सिवरेज द्वारा खोदी गई लाइन से व्यापारियोंं में आक्रोश
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली ) गांधी बाजार सूचना केंद्र से महात्मा गांधी हॉस्पिटल तक सीवरेज द्वारा खोदी गई लाइन से व्यापारी परेशान है। दिनभर धूल मिट्टी गांधी बाजार सूचना केंद्र से महात्मा गांधी हॉस्पिटल तक सीवरेज की खोदी लाइन से परेशान क्षेत्रवासी व्यापारी दिनभर उड़ती है धूल मिट्टी उड़ती है जिससे वे अपने ग्राहकों को कपड़े और अन्य सामान नहीं दिखा पा रहे है। व्यापारियों में आक्रोश है कि दीपावली आने में मात्र एक सप्ताह शेष रह गया है इसके बावजूद भी रोड सही नहीं हुआ है। सिवरेज द्वारा खोदी गई लााइन खड़डे और मिट्टी उड़ने से ग्राहक इधर आना पसंद ही नहीं करते है जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें