मोड़ का निम्बाहेड़ा में उपद्रव-एक पक्ष ने सिर कलम करने की धमकी देने तो दूसरे ने मारपीट कर आगजनी के लगाये आरोप, क्रॉस केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा P.K. GADWAL।  मोड का निम्बाहेड़ा में जमीन पर कब्जे के मामले को लेकर शुकव्रार रात उपद्रव के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज किये हैं। एक पक्ष ने मारपीट कर सिर कलम करने की धमकी देने के तो दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर तोडफ़ोड़, मारपीट व आगजनी के आरोप लगाये हैं। आसींद पुलिस ने मामले दर्ज कर दोनों पक्षों के आठ लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उधर, दूसरी और गांव में दूसरे दिन भी पुलिस गश्त जारी रही। अधिकारी स्थिति पर निगाह रखे हुये है। 
पुलिस सूत्रों ने बीएचएन को बताया कि मोड का निम्बाहेड़ा में इस्माइल व राजू माली के बीच सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर बीती रात झगड़ा व मारपीट हो गई। इस दौरान दो बाइक भी फूंक दी गई। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। माहौल गरमा गया था। एएसपी गोवर्धनलाल, डीएसपी लक्ष्मणराम भाखर व आसींद, करेड़ा, रायला, शंभुगढ़ व बागौर थाने से जाब्ता, पुलिस लाइन व कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने गांव में चौकसी बढ़ा दी थी। इस घटनाक्रम को लेकर दोनों पक्षों ने परस्पर केस दर्ज करवाये हैं। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुये आठ लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 

केस-1. पंचायत करवा रही थी तारबंदी, मारपीट कर दी सिर कलम करने की धमकी
मोड का निम्बाहेड़ा के भैंरूलाल पुत्र हजारी माली ने रिपोर्ट दी कि 30 सितंबर को दिन में 11 बजे ग्राम पंचायत पीरसाब के पास व फोरलेन के टच 6-7 बीघा जमीन जो बिलानाम है, उस पर तारबंदी करवा रही थी। इस्माइल पुत्र छोटू पठान, मुराद पुत्र इस्माइव याकूब पुत्र सितार पठान वहां आये और परिवादी से मारपीट कर गाली-गलौच की। सरपंचाई को लेकर अभद्रता कर लाठियों से मारपीट की। परिवादी ने भाई राजू व सुरेंद्र सिंह को फोन किया। दोनों ने आकर बीच-बचाव किया। मुराद व याकूब ने बाला कि तेरा और तेरे साथ वालों का सिर कलम कर देंगे। यह कहकर वहां से चले गये। बाद में परिवादी का भाई व सुरेंद्र सिंह पोल फैक्ट्री गये जहां उन्होंने कल काम बंद रखने के लिए कहा। फैक्ट्री के पास मुराद पुत्र इस्माइल, याकूब पुत्र सत्तार पठान वहां आये और राजू व सुरेंद्र सिंह के साथ गाली-गलौच करने गले। याकूब ने लाठी से हमला किया। मुराद पास के नोहरे से छूर्रा लेकर आया तो हमने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने भैंरू की इस रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की है।  

केस 2. घर में घुसकर मारपीट, तोडफ़ोड़, तीन लाख, कागजात व दो बाइक फूंकी
उपद्रव को लेकर दूसरे पक्ष के मुराद पुत्र इस्माइल पठान ने एफआईआर दर्ज करवाई है। मुराद ने राजू उर्फ राजमल माली, भैंरू माली, बालु माली, सुरेंद्र सिंह, राहुल सिंहराजपूत, राजवीर सिंह, भंवर सिंह, राजपाल सिंह, रमेश खाती, मनोहर माली व दस-बारह अन्य लोगों को आरोपित बनाया है।  परिवादी ेन रिपोर्ट में बताया कि मोड का निम्बाहेडा में हमारी 3 बीघा जमीन  कब्जेशुदा हैं।  पिछले करीब 30 साल से इस जमीन की 91 की रसीद कटवा रहे हैं।  इस जमीन के बीच से नेशनल हाईवे 158 निकल रहा हैं। इसलिये राजु माली आये दिन इस जमीन को छोडऩे की धमकिया दे रहा था।  30 सितंबर .2022 को परिवादी खेत पर भैसे चरा रहा था कि राजु माली दोपहर के 1-2 बजे  खेत पर  कुछ मजदुर साथ लेकर आया तथा खेत की सीमा पर तार बंदी के लिये खडडे खुदवाने लग गया।  मना किया तो राजु माली ने कहा कि अब यह खेत मेरा हैं। आज के बाद खेत पर आये तो तुझे व तेरे घरवालो को जान से मार दूंगा। शाम को 8-9 बजे आरोपित लाठियों लेकर घर पर आयें तथा बाहर खड़ी  बड़े पिता  की बाइक को  आग लगा दी तथा पानी की छोटी मोटर को भी जला दिया। परिवादी व पिता इस्माईल ने विरोध किया तो  मारपीट करने लगे।  घर का दरवाजा तोड़ कर  अन्दर चले गयें।  सामान तोड फोड दिया तथा  आलमारी में रखी प्लास्टिक की थैली को जला दिया। इस थैली में 3 लाख रूपये तथा  जमीन की रजिस्ट्री के कागज थें जला दिये । ये लोग परिवादी, भाई याकुब व  बहिन पारू को मोबाईल लुट कर ले गयें। उसके बाद  नोहरे पर गयें जहां पर एक और बाइक को  आग लगा दी तथा पंखे को भी जला दिया । नोहरे में घुस कर भैंसो को खोल दिया। उक्त सभी लोग  परिवादी के घर पर वापस आये तथा  वापस मारपीट करने लगें । पुलिस की गाडी आ गई थी। पुलिस ने बीच बचाव कर हमें छुडवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। 

ये हुये शांतिभंग करने पर गिरफ्तार 
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात मोड का निम्बाहेड़ा में हुये उपद्रव के बाद पुलिस ने एक पक्ष के राजू उर्फ राजमल माली पुत्र हजारी माली, भैंरू पुत्र हजारी माली, बालु पुत्र छगना माली, सुरेंद्र सिंह पुत्र भगवानसिंह राजपूत व नवल सिंह पुत्र जुझार सिंह राजपूत, जबकि दूसरे पक्ष के मुराद पुत्र इस्माइल पठान, याकूब पुत्र सत्तार खां व इस्माइल पुत्र छोटू खां पठान को शांतिभंग के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना