आर एस एस का पथ संचलन कल

 


मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी)  आर एस एस का खण्ड द्वारा पथ संचलन रविवार को निकलेगा। मांंडल खण्ड संघचालक लक्ष्मी लाल चौबे ने बताया कि माण्डल खण्ड का विजयादशमी उत्सव एवं संचलन रविवार को खेल मैदान पँचायत समिति के सामने से निकलेगा। यह संचलन स्टेडियम से बसस्टैंड, प्रताप नगर भूमि विकास बैंक तक एक साथ चलेगा उसके बाद दो धाराओं में विभक्त हो कर संचलन क्रमांक एक नई नगरी, बालाजी, संजीवनी स्कूल, शिवजी आचार्य का मकान, तेली गली, उदयशंकर सोनी का मकान, गाडरी मोहल्ला, भीम रोड़, चौपा, रामदेव जी का मंदिर, मीनारे की सीढ़ियां, एकलिंग जी तिवाड़ी का मकान, उन्मत्त भैरव, छीपा गली, रतन चौधरी की दुकान, टण्डन चौराया, राम मोहल्ला, बड़ा मंदिर, सुमतिनाथ जैन मंदिर, झंवर मोहल्ला, मालियों की हथाई, सूखा माली की होटल, उखाड़ पछाड़ हनुमान जी, लखारा चौक, मोचियों की चक्की, नृसिंह द्वारा रोड़ से बसस्टैंड। संचलन क्रमांक दो प्रतापनगर सब्जीमंडी, देवनारायण मंदिर, टण्डन चौराया,  लखारा चौक उखाड़ पछाड़ हनुमान जी, मालियों का मंदिर, चौपा, खटिकों का मोहल्ला, जाटों का मोहल्ला, भाटोंं का मोहल्ला, बड़ा मंदिर, मंडोवरी बाजार, गोपालद्वारा रोड़, रोडिया का भैरू जी, बलाई चौक, प्रेमशंकर जी कुम्भया का मकान, एकलिंग जी तिवाड़ी का मकान, उन्मत्त भैरव, छिपा मोहल्ला, रतन जी चौधरी की दुकान, मूलचंद काबरा का मकान, वीर मोहल्ला, नई नगरी बालाजी, दशहरा चौक नीलकण्ठ महादेव मंदिर बस स्टैंड से दोनों संचलन का संगम होकर पुनः खेल मैदान स्टेडियम पर समापन होगा जहां विजया दशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन किया जाएगा। मुख्यवक्ता सन्त श्री दयानन्द सरस्वती सदस्य विहिप मार्गदर्शक मंडल, नीलकण्ठ मंदिर महंत दीपकपुरी, सत्यनारायण प्रान्त बौद्धिक प्रमुख का पाथेय मिलेगा। संचलन में भाग लेने वाले के लिए संघ की पूर्ण गणवेश में रहने की अनिवार्यता रहेगी। संचलन की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गयी है। कोरोना के दो वर्ष बाद होने वाले संचलन को लेकर नगर में उत्सुकता है। विभिन्न समाजन  संचलन स्वागत की तैयारियों मैं जुट गए है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना