भीलवाड़ा में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने लगाया जाम, चंबल के नाम पर वाही वाही पर कॉलोनियो में पाइपलाइन तक नहीं

 


भीलवाड़ा (संपत माली) बगता बाबा के निकट पानी की समस्या को लेकर आज लोगों ने जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पुलिस व जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर 5 दिन में पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। तिलक नगर की गली नंबर 4 व 5 में पिछले डेढ़ माह से नलों में पानी नहीं आने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां की रहने वाली लक्ष्मी ने बताएगी पीने के पानी के लिए बिना सड़क क्रॉस करके दूसरी कॉलोनी से पानी लाना पड़ रहा है ऐसे ही बात रमजान अंसारी ने भी कही है और उन्हें चेतावनी दी है कि अगर आश्वासन के बाद में 5 दिन में पानी नहीं मिल पाया तो क्षेत्र के लोग जाम लगाएंगे ।

पार्षद पति और कांग्रेस नेता  शिवराज खटीक ने कहा कि पीने के पानी की समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगों द्वारा लगाया गया जाम अधिकारियों के आश्वासन पर खुलवा दिया गया है जलदाय महकमे के अधिकारी ने 5 दिन में इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है उल्लेखनीय है कि कांग्रेस राज में चंबल के पानी को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं परंतु शहर की कई उपनगरीय कॉलोनी और गली मोहल्लों में आज भी पानी की गंभीर समस्या है कई इलाकों में तो अभी भी पाइपलाइन नहीं डाली गई है और लोगों को एक डेढ़ किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है 100 और 200 पिक रिंग रोड के बीच बसी कई कॉलोनी का यही हाल है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना