अखंड क्षत्रिय कुमावत समाज मेवाड़ द्वारा निकाली जा रही अखंड ज्योत भीलवाड़ा पहुंची

 


भीलवाड़ा(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) 

अखंड क्षत्रिय कुमावत समाज मेवाड़ के द्वारा विशाल अखंड ज्योत यात्रा पूरे मेवाड़ में शांति अमन चैन भाईचारा बना रहे एवं सामाजिक एकता अखंडता कायम रहे इसी उद्देश्य से 25 सितंबर से शुरू होकर 5अक्टूबर तक पूरे मेवाड़ क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए एकलिंग नाथ से रवाना हुई जो पूरे मेवाड़ में भ्रमण करती हुई आज भीलवाड़ा पहुंची जहां पर कुमावत समाज विकास एवं शोध संस्थान के जिला अध्यक्ष शंकर लाल कुमावत प्रधान मांडल के साथ ही सभी समाज बंधुओं ने ज्योति यात्रा का सम्मान किया। यात्रा के साथ चल रहे घनश्याम पटवा, भरत बबेरीवाल, बाबूलाल कुंडवाल, भंवरलाल देवाल, मुरलीधर बातरा, गणेश लाल नाराणीया, गोपाल लाल ओस्तवाल का माला व साफा पहनाकर भीलवाड़ा समाज की ओर से सम्मान किया गया साथ में चल रहे सभी वक्ताओं ने समाज की एकता अखंडता एवं शिक्षा पर अपने विचार रखे।

इस मौके पर भीलवाड़ा से प्रतिनिधित्व के रूप में कुमावत समाज विकास एवं शोध संस्थान के जिला अध्यक्ष मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत, सचिव समर्थ कुमावत, कोषाध्यक्ष श्रवण लाल कुमावत, नगर अध्यक्ष रामलाल कुमावत, पार्षद सत्यनारायण कुमावत, जगदीश कुमावत, बजरंग कुमावत,एडवोकेट शोभागमल कुमावत, सीताराम कुमावत, छोटू लाल कुमावत के साथ ही कई समाज बंधु उपस्थित थे जो प्रातः कालीन समय में अखंड ज्योति को समाज के छात्रावास हेतु खरीदी गई जमीन पर ले जा कर पूजा अर्चना करते हुए सभी ने मिलकर के अति शीघ्र ही भवन निर्माण कि भगवान से प्रार्थना की मंत्रोपचार के साथ सभी देवी देवताओं का पूजा पाठ किया गया इसके बाद यात्रा आगे चित्तौड़ के लिए रवाना हो गई। साथ में चल रहे संयोजक भरत कुमावत ने बताया कि यात्रा का समापन मातृकुंडिया पर होगा जहां 8 और 9 तारीख को समाज का विशाल सम्मेलन भी होगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना