बंद फैक्ट्री पर बदमाशों ने बोला धावा, तीन चौकीदारों को बांधकर उड़ाया लाखों का माल

 


  भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। अजमेर हाईवे पर मयूर मिल के सामने लंबे समय से बंद फैक्टरी पर आधी रात को बदमाशों ने धावा बोल दिया ।इन बदमाशों ने फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात तीन चौकीदारों को मारपीट कर रस्सी से बांधने के बाद कमरे में बंद कर दिया और फैक्ट्री से लाखों रुपए के उपकरण आदि लूट कर फरार हो गए। इस वारदात को लेकर अब तक कोई मामला पुलिस में दर्ज नहीं हुआ है। वही इस वारदात को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है। गुलाबपुरा पुलिस ने बीएचएन को बताया कि अजमेर हाईवे पर मयूर मिल के सामने सुजुकी नमक फैक्ट्री करीब 10 साल से बंद पड़ी है ।यह फैक्ट्री बैंक के अधीन है ।बैंक ने इस फैक्ट्री की सुरक्षा एक सिक्योरिटी कंपनी के जिम में की हुई है। सिक्योरिटी कंपनी ने गुलाबपुरा क्षेत्र के ही आदर्श नगर निवासी मेवाराम रावत गाडा निवासी लेहरु सिंह राजपूत खारी का लांबा निवासी जगदीश प्रसाद रेगर को चौकीदार नियुक्त कर रखा है। पुलिस का कहना है कि यह तीनों चौकीदार सोमवार की रात तीनों ही चौकीदार फैक्ट्री परिसर में सोए हुए थे । इसी दौरान बदमाश रात करीब 1 बजे फैक्ट्री में घुस आए। इन बदमाशों ने तीनों ही चौकीदारों को पहले पीटा ।इसके बाद इनके मोबाइल अपने कब्जे में ले लिये। बाद में तीनों ही चौकीदारों को यह बदमाश फैक्ट्री परिसर में स्थित कमरे में ले गए और रस्सी से बांधकर वही पटक दिया। इसके बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम देते हुए फैक्ट्री मशीनरी पार्ट्स, तांबा आदि लाखों रुपए का माल लूट लिया और वहां से फरार हो गए। इससे पहले बदमाश चौकीदारों से छीने गए मोबाइल भी फैक्ट्री परिसर मे फेंक गए। बदमाशों के जाने के बाद सुबह करीब 4:30 बजे एक चौकीदार मेवाराम ने जैसे तैसे अपने पैरों को खोला और फैक्ट्री से बाहर जाकर पास ही स्थित एक गोदाम पर मौजूद लोगों को वारदात की जानकारी दी । बाद में पुलिस को वारदात से अवगत करवाया। बताया गया है कि सहायक उपनिरीक्षक सुंडा राम पुलिस जाब्ते के साथ सुजुकी फैक्ट्री पहुंचे और तीनों चौकीदारों से वारदात की जानकारी लेते हुए मौका मुआयना किया । बाद में पुलिस ने इलाके में संदिग्धों की तलाश भी की लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया ।पुलिस का कहना है कि अभी तक वारदात को लेकर कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है । वही अभी यह भी पता नहीं चल पाया कि बदमाश इस फैक्ट्री से कितना और क्या-क्या माल ले गए। पुलिस ने बताया कि सर्वे के बाद ही लूटे गए माल का खुलासा हो पाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना