रामधाम गौशाला में गो भक्तों ने डलवाया दो गाड़ी खाखला

 


भीलवाड़ा। श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम के पीछे संचालित गौशाला में गो भक्तों की ओर से दो गाड़ी खाखला डलवाया गया। ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि  भवानी शंकर शर्मा, नवल झँवर , भगवान करणानी , विमल गांग ,  दिलीप बाहेती के सहयोग से  55 हजार की राशि से 2 खाकला की गाड़ी  डलवायी गयी । इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी ने गोवर्धन धारी प्रभु के दर्शन तो किए ही है जिसमें हमारे कान्हा जी ने गोवर्धन उठा रखा है , आप हम सभी का ध्यान तो प्रभु के ऊपर ही जाता है जिन्होंने गोवर्धन पर्वत को अपनी तर्जनी अंगुली से उठाया , परंतु उन असंख्य ग्वाल बालो पर शायद ही दृष्टि गयी जिन्होंने अपनी अपनी लकड़ी उस पर्वत को उठाने के लिए लगा कर अपने प्रभु के उस महतीं कार्य में सहयोग किया ।ऐसे ही आज के युग में लगभग 350 से अधिक  ग़ौ वंश वाली गौ शाला को चलाना भी किसी गोवर्धन पहाड़ को उठाने से कम नहीं पर हमारे गोवर्धन धारी प्रभु आप सभी के ह्रदय में बैठ कर गौ सेवा की प्रेरणा देते है जिससे ये महती कार्य निर्बाध रूप से चल पा रहा है । रामधाम गौ शाला  सभी गोभक्तों का ह्रदय से आभार व्यक्त करती है जो किसी ना किसी प्रकार से प्रकार से गौ सेवा करते आए है ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना