डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की कलेक्‍€ट्रेट में हुई बैठक, गुणवत्‍तापूर्ण समय पर हो कार्य - राजस्‍व मंत्री जाट


भीलवाड़ा । प्रदेश के सबसे अमीर डिस्ट्रि€ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक शनिवार सुबह कलेक्‍€ट्रेट में हुई। इसमें सभी हायर सैकंडरी गल्र्स में सेनेटरी पेड इंसीनेटर तथा डिस्पेंसर मशीनें लगाने, फ्लोराइड प्रभावित गांवों में आरओ सिस्टम लगाने, हायर सैकंडरी स्कूलों में स्मार्ट €लासरूम, मुर्दाघर विहीन सीएचसी में मुर्दाघर बनाने जैसे निर्णय लिए गए।

जिला कले€क्‍टर एवं ट्रस्ट अध्यक्ष आशीष मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि सारे कार्यों को गुणवत्‍तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय से पूर्ण कराएं। डीएमएफटी की राशि को उच्च प्रथिमकता व अन्य प्राथमिकता वाले दो भागों में बांटते हुए खर्च किया जाए। अब तक कितनी योजनाओं का चयन हुआ है, साथ ही उनकी कार्य प्रगति €या है, इसकी भी समीक्षा की गई। राजस्व मंत्री जाट ने डीएमएफटी के सभी कार्यकारी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगली बैठक से पूर्व सारी रणनीतियों को तैयार कर लें, ताकि योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। इन योजनाओं का सफल क्रियान्वयन जि‍म्‍मेदारी व बेहतर समन्वय के साथ करें ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल ने भी अधिकारियों से पूर्व में निरस्त कार्यों की जानकारी मांगी। साथ ही उन्होंने कहा कि निरस्त कार्यों के प्रस्ताव मंगवाकर डीएमएफटी से पहले स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृत किया जाए। 
बैठक में सांसद सुभाष चंद्र बहेडिय़ा, भीलवाड़ा विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी, सहाड़ा विधायक गायत्री देवी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, आसींद विधायक जब्‍Žबर सिंह सांखला, पूर्व विधायक विवेक धाकड़ आदि ने भी सुझाव रखे। विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज