विधायक ने सुनाई खरी-खरी वीडियो वायरल नजर झुकाते नजर आए RTO कर्मी

 

चित्तौड़गढ़ हलचल ओसीडी टोल नाके के पास आरटीओ द्वारा जांच के नाम पर चौथ वसूली करने को लेकर वहां से गुजर रहे विधायक चंद्रभान आख्या ने ट्रक चालकों  का दर्द समझते हुए आरटीओ कर्मचारियों को खरी-खरी सुनाई और उनसे चौथ वसूली बंद करने को कहा। बात को लेकर वह काफी समय तक हंगामा भी हुआ और परिवहन कर्मी नजर चुरा कर इधर-उधर बचने का प्रयास करता नजर आया इस आशय का एक वीडियो वायरल हुआ है

 

विधायक चन्द्रभान आक्या सोमवार दोपहर को खौर से वापस चित्तौडग़ढ़ लौट रहे थे। इसी बीच ओछड़ी टोल एवं पुलिया के बीच में ट्रकों की कतार लगी हुई थी। जब पता किया तो परिवहन विभाग के दस्ता वहां पर ट्रक चालकों को रोकर उनसे वसूली कर रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही विधायक आक्या भी दस्ते के पास पहुंच गए। उन्होंने वहां जाकर पता किया तो ट्रक चालकों का आरोप था कि परिवहन विभाग की निरीक्षक शकिला बानू अधिकारी एवं गार्ड कागजात जांच के नाम पर उन्हें परेशान कर रहे है तथा अवैध वसूली कर रहे है। जिस पर आक्या ने परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई।

लेते है अवैध राशि
विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने आरोप लगाया कि मौके पर जब वे पहुंचे तो परिवहन विभाग के गाडऱ् ट्रक चालकों से २०० से ५०० रुपए की राशि अवैध रुप से वसूल रहे थे। उन्होंने बताया कि इस में कई ट्रक चालकों ने विभाग के निरीक्षक के सामने ही इस बात की शिकायत भी दर्ज करवाई है।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बंद किए फोन
विधायक ने बताया कि जब उन्होंने परिवहन विभाग के आला अधिकारियों को इसको लेकर फोन किए तो अधिकारियों ने अपने फोन बंद कर लिए इसके बाद उन्होंने इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर को इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

आए दिन होती है परेशानी
हाइवे पर भीलवाड़ा रोड़ स्थित गंगरार टोल एवं निम्बाहेड़ा रोड़ पर ओछड़ी टोल पर परिवहन विभाग के दस्ते आए दिन इस तरह से खड़े हो ट्रकों को रोक लेते है। ऐसे में कई बार तो ट्रक चालक के एकदम ब्रेक लगाने से पीछे आ रहा वाहन भी असंतुलित हो जाता है। वहीं कई बार जाम के हालात बन जाते है।

मांगा है जवाब, करेंगे कार्रवाई
इस सम्बन्ध में विधायक ने मुझे एक वीडिय़ों भेजा है। मैने निरीक्षक से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा