बेखौफ बदमाश-बेपरवाह पुलिस-दारू की दुकान से 13 लाख रुपये के सभी महंगे ब्रांड चोरी, सबूत भी ले गये साथ

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। हर दिन हो रहे चोरी, लूट, चेन स्नेचिंग, रेप जैसे संगीन अपराध से जाहिर है कि भीलवाड़ा में बदमाश बेखौफ और पुलिस बेपरवाह है और वह अपने कर्तव्य आमजन के जान माल की सुरक्षा का कर्तव्य पूरा नहीं कर पा रही है। ये ही वजह है जिससे कि वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसी ही एक और बड़ी वारदात सुभाषनगर थाने से सामने आई है, जहां चोरों एक दारू की दुकान से रात में सभी महंगे ब्रांड चोरी कर लिये। ठेका संचालक ने चोरी गई शराब की कीमत 13 लाख रुपये बताई है। खास बात यह है कि शातिर बदमाश चोरी के सबूत (सीसी टीवी का डीवीआर) भी साथ ले गये। ठेका संचालक ने चोरी की रिपोर्ट सुभाषनगर थाने में दर्ज करवाई है। 
पुलिस ने बताया कि दादाबाडी शीतला माता मंदिर के पास रहने वाले सागर पुत्र किशोर कुमार कोली ने रिपोर्ट दी कि उसकी  शराब की दुकान नारयणी माता कॉलोनी वार्ड नं 55 में दुकान नंबर  39 है । इस दुकान में रात में चोरी हो गई। कोली का कहना है कि रात  8 बजे दुकान मंगल कर के घर चले गये थे, लेकिन सुबह दुकान आये, तब दुकान की गेट की कुंदी खुली मिली। अंदर देखा तो शराब की पेटियां रखी थी, उनमें से लगभग सभी महंगे ब्रांड की पेटियां थी जो चोरी हो गई। कोली का कहना है कि स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया तो लगभग 13 लाख रुपये की शराब चोरी हुई है। 
कोली ने रिपोर्ट में बताया कि सीसी टीवी फुटेज देखना चाहा तो सीसी टीवी डीवीआर भी चोर निकाल कर ले गये। सुभाषनगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि कोली की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि इस तरह शराब ठेकों में चोरी की वारदातें पहले भी जहाजपुर व हनुमानगर थाना इलाके में हो चुकी है, लेकिन पुलिस अब तक इनमें से किसी एक वारदात का भी खुलासा नहीं कर पाई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत