बेखौफ बदमाश-बेपरवाह पुलिस-दारू की दुकान से 13 लाख रुपये के सभी महंगे ब्रांड चोरी, सबूत भी ले गये साथ
भीलवाड़ा बीएचएन। हर दिन हो रहे चोरी, लूट, चेन स्नेचिंग, रेप जैसे संगीन अपराध से जाहिर है कि भीलवाड़ा में बदमाश बेखौफ और पुलिस बेपरवाह है और वह अपने कर्तव्य आमजन के जान माल की सुरक्षा का कर्तव्य पूरा नहीं कर पा रही है। ये ही वजह है जिससे कि वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसी ही एक और बड़ी वारदात सुभाषनगर थाने से सामने आई है, जहां चोरों एक दारू की दुकान से रात में सभी महंगे ब्रांड चोरी कर लिये। ठेका संचालक ने चोरी गई शराब की कीमत 13 लाख रुपये बताई है। खास बात यह है कि शातिर बदमाश चोरी के सबूत (सीसी टीवी का डीवीआर) भी साथ ले गये। ठेका संचालक ने चोरी की रिपोर्ट सुभाषनगर थाने में दर्ज करवाई है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें