66वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच कल , राजस्थान का गोल्डमैन व समाजसेवी कन्हैया लाल खटीक आएंगे
भीलवाड़ा | 66वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता17 एवं 19 वर्ष की राजेंद्र मार्ग विद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है। 17 नवंबर को टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे। राजेंद्र मार्ग के प्रिंसिपल डॉ.श्याम लाल खटीक ने बताया कि राजस्थान का गोल्डमैन व समाजसेवी कन्हैया लाल खटीक सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि होंगे। कन्हैया लाल सोने के प्रति इतना लगाव रखते हैं कि वो हर समय अपने शरीर पर लगभग साढ़े तीन किलो सोना धारण किए रहते हैं. उनके गले में हर समय दर्जनों सोने की चेन, हाथों की सभी उंगलियों में सोने की अंगूठी, कलाई में बड़ा ब्रेसलेट होता है. यहां तक कि उनके चप्पल और मोबाइल में भी कई तोला सोना लगा है। सड़क पर सब्जी का ठेला लगाने वाला एक शख्स राजस्थान का गोल्डमैन बन गया है. चित्तौड़गढ़ के रहने वाले कन्हैया लाल खटीक रोजाना करीब साढ़े तीन किलो सोना अपने शरीर पर पहनते हैं. कन्हैया लाल खटीक को इतने गहनों के साथ जब भी कोई सड़क पर चलता हुआ देखता है तो उसकी आखें फटी की फटी रह जाती है। कन्हैया लाल सोने के आभूषण पहनने के ही शौकीन नहीं हैं. बल्कि उनके मोबाइल और चप्पल में भी सोना है. सोने के शौकीन कन्हैया लाल का दिल भी सोने का है. वे समाजसेवा के कार्यों में आगे रहते हैं. वे कहते हैं कि वे लगातार समाजसेवा के काम में जुटे रहते हैं. उनके पास कोई मदद की फरियाद लेकर आता है तो वे 100 प्रतिशत उनकी मदद करते हैं. उनके यहां से कोई भी निराश होकर नहीं लौटता |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें