भूमाफियाओं ने तोड़ा शिवलिंग का चबूतरा, ग्रामीणों में रोष
मांडल (सुरेन्द्र सागर)। मांडल में बीएसएनएल ऑफिस के पीछे मीणा की ढाणियों में स्थित वर्षों पुराने बने शिवलिंग के चबूतरे को तोड़ दिया जिससे लोगों में रोष व्याप्त हो गया। चबूतरा तोड़ने की शिकायत पर मांडल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि यह चबूतरा 1200 वर्ष पहले बनाया हुआ था। यहां लोग शिवलिंग पर अगरबत्ती और जल चढ़ाते है। इस चबूतरे पर शिव लिंग के साथ धूनी भी बनी हुई थी । | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें