संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लायंस क्लब की आर. सी. विजिट एवं आम बैठक संपन्न

चित्र
 भीलवाड़ा हलचल।लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा आजाद नगर स्थित एक होटल में आम बैठक एवं रिजनल अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा का आयोजन किया गया ।  प्रेसिडेंट लायन एस. पी. आनंद ने बताया कि कार्यक्रम में लायंस क्लब के रीजनल चेयरमैन लायन पीरेश जैन मुख्य अतिथि थे एवं उन्होंने आर. सी. विजिट करी  7 एवं कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस अंतरराष्ट्रीय संस्थापक मेलविन जोंस की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ।   लायन पिरेश जैन ने लायंस क्लब के उद्धेश्य एवं कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी एवं लायन्स क्लब भीलवाडा के सेवा एवं सामाजिक कार्यों एवं लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा एल.सी.आई.ऐफ. को दिये गए १२ हजार डॉलर के लिए सराहना की । लायंस क्लब भीलवाड़ा प्रेसिडेंट लायन एस. पी. आनंद ने अपने कार्यकाल के दौरान आयोजित की गयी सामाजिक एवं सेवा गतिविधियों को प्रोजेक्टर एवं त्रैमासिक पुस्तिकाओं के माध्यम से अवगत करवाया । टीम लायंस क्लब भीलवाड़ा ने आर.सी. और जेड.सी. को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, साथ ही एमओसी लायन मधु  काबरा को भी सर्वश्रेष्ठ एमओसी पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया।  पीएमजेएफ लायन जे. के. बागडोदिया को एलसीआईएफ मे

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पुस्तकें निशुल्क वितरित की

चित्र
   शककरगढ़ हलचल। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में  किशनपुरा में प्रकाश राज मेघवंशी के पुत्र सुशांत मेघवंशी के जन्मोत्सव पर 60 छात्रो को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की किताबें वितरण की गई।  समारोह में अतिथियों ने कहा कि विद्यार्थी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी को जानकर अपने जीवन में उतारेंगे तथा जीवन में संघर्ष की कहानी लिखेंगे। भीमराव ने देश और समाज के उत्थान के लिए हर तरह के संघर्ष में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी थी। इसलिए पूरा देश अंबेडकर  को याद करते हैं और उनके बताए गए आदर्श का पालन कर हम आगे बढ़ने का संकल्प लेते हैं विद्यार्थियों को पत्रकार सांवरिया सालवी,  सरपंच प्रतिनिधि कल्याण  बलाई द्वारा विद्यार्थियों को किताबे वितरण की गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टॉप और नंदराज मेघवंशी, फोरू मेघवंशी , गोपाल  गुर्जर, धर्मराज  मीणा, कैलाश  गुर्जर, मुकेश बलाई तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

बड़लेश्वर महादेव शिवलिंग का रुद्राभिषेक

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल।कोली समाज द्वारा शहर के प्रसिद्ध शिवलिंग बड़लेश्वर महादेव मंदिर पर आज साल की पहली सोमवती अमावश्या पर रुद्राभिषेक करके विशेष श्रंगार करके महाआरती की गई । सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया कि आगामी 8 मई 2022 को समाज के पन्चो में बड़लेश्वर शिखर कलश स्थापना एव सामूहिक विवाह सम्मेलन का कार्यक्रम तय किया हुवा है उसी क्रम में आज अभिषेक किया गया । और महाआरती करके प्रसाद का वितरण किया गया ।

जायसवाल का कि‍या सम्‍मान

चित्र
  भगवानपुरा  ( कैलाश शर्मा )  व्यक्ति के राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति के उपरांत कई ऐसी सामाजिक ,पारिवारिक एवं अन्य जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं जिसका निर्वहन उसे अपनी सेवानिवृत्ति के पश्चात शेष जीवन में करना चाहिए, ऐसे बहुत ही कम व्यक्ति मिलते हैं जिन्हें सेवानिवृत्ति के उपरांत याद किया जाए ।  उक्त विचार सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक जगजीवन राम जायसवाल के 30 वर्षीय गौरवमयी राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह गहलोत ने व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि व्यक्ति को राजकीय सेवा काल के पश्चात भी निरंतर क्रियाशील कार्यशील एवं किसी न किसी प्रकार के कार्यों में व्यस्त रहना चाहिए ताकि शेष जीवन भी सुखमय व्यतीत हो सके ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापक जगजीवन राम जायसवाल ने कहा कि मेरा मैं जहां भी राजकीय सेवा में रहा मेरा समय सभी सहयोगी साथियों के सानिध्य में सादगी पूर्ण एवं अत्यंत मधुर संबंधों के साथ व्यतीत हुआ है यह सबसे बड़ी उपलब्धि है साथ ही सेवाका

ग्राम विकास अधिकारी ,जारी हुई राजस्थान वीडीओ आंसर-की, यह रहा Direct Link

चित्र
   जयपुर । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 3896 ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकता है। परीक्षा 27 व 28 दिसंबर को दो-दो पारियों में आयोजित की गई थी। परीक्षार्थियों के लिए चारों शिफ्ट के एग्जाम की आंसर-की जारी कर दी गई है। अगर किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह उस पर 2 फरवरी से ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकेगा। ऑब्जेक्शन दर्ज करवाने की अंतिम तिथि 4 फरवरी (रात 11.59 बजे तक) है। प्रति आपत्ति के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा।  आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि आपत्तियां केवल एक ही बार ली जाएगा। आपत्ति वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आईडी के माध्यम से दर्ज करवाई जा सकेगी। आपत्तियों के लिए पोर्टल पर स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाइन अटैच करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पेज पर अपना रोल नंबर व संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। संदर्भ में पुस्तक का नाम लेखक, लेखकों का नाम प्रकाशक का नाम,

यूजर्स की टेंशन बढ़ा सकता है Google, कर रहा बड़े बदलाव की तैयारी

चित्र
  गूगल (Google) वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स की टेंशन बढ़ाने वाला है। हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप चैट बैकअप कि लिए मिलने वाले फ्री स्टोरेज को गूगल आने वाले दिनों में बंद कर सकता है। WABetaInfo की मानें तो गूगल आजकल वॉट्सऐप चैट्स को स्टोर करने के लिए मिलने वाले फ्री अनलिमिटेड प्लान को बंद करने की प्लानिंग कर रहा है। अनलिमिटेड प्लान को बंद करने के साथ ही गूगल वॉट्सऐप चैट बैकअप के लिए एक नए लिमिटेड प्लान को भी इंट्रोड्यूस कर सकता है। आइए जानते हैं डीटेल। वॉट्सऐप बैकअप अभी भी रह सकता है फ्री WABetaInfo ने रिपोर्ट में कहा कि गूगल ड्राइव पर वॉट्सऐप बैकअप फ्री ही रहेगा, लेकिन इसके लिए अब यूजर्स को लिमिटेड प्लान मिलेगा। इस रिपोर्ट में नए स्टोरेज प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हो सकता है कि लिमिटेड प्लान का स्टोरेज खत्म होने के बाद यूजर्स को एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं। हालांकि, इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।  बैकअप को मैनेज करने के लिए आ सकता है नया फीचर कुछ दिन पहले आई WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया था कि वॉट्सऐप अपने यूजर्

अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद युवक की मौत

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। पुर थाना इलाके के एक युवक की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल में मौत हो गई। शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।  पुर थाने के दीवान हनुमानराम जाखड़ ने बताया कि मेजा-कोटड़़ी निवासी हनुमान शर्मा उर्फ भगतवीलाल 25 पुत्र शंकर ब्राह्मण की अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। मृतक के भाई को सूचना दे दी गई। उसके कोटा से आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। 

बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक, सेंसेक्स ने लगाई 800 अंकों की छलांग

चित्र
  कल बजट पेश होना है उससे पहले आज शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। सेंसेक्स-निफ्टी में आज जोरदार तेजी रही। सेंसेक्स 813 अंक यानी 1.42% उछल कर 58,014.17 बंद हुआ तो निफ्टी 237 अंक यानी 1.39% की तेजी के साथ 17,339 के पर बंद हुआ। आज रियल्टी और IT कंपनियों के शेयर्स में ज्यादा तेजी नजर आई। रियल्टी सेक्टर के शेयरों में आज 3.17 फीसदी की बढ़त देखने को मिली उसके बाद आईटी सेक्टर के स्टॉक्स में  2.70%, हेल्थकेयर सेक्टर में 2.70%, और इंफ्रा स्टॉक्स में 1.42% और टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में 1.32% की तेजी रही। संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश होने के बाद बाजार में भारी तेजी दिखी, जिससे निवेशकों की खूब कमाई हुई। बता दें कि बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 264.45 लाख करोड़ रुपए है। शुक्रवार को यह 261.23 लाख करोड़ रुपए था। सुबह का कारोबार आर्थिक सर्वे से पहले शेयर बाजार की शुरुआत आज शानदार रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 645 अंकों की उछाल के साथ 57,845.91 के स्तर पर खुला तो निफ्टी ने 200  अंक ऊपर 17301 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती

रीट पेपर लीक मामले में भाजपा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, डीपी जारौली की हो सकती है गिरफ्तारी

चित्र
   जयपुर। राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट) का पेपर लीक होने के मामले को लेकर भाजपा लगातार गहलोत सरकार पर निशाना साध रही है। विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया और भाजपा के राज्यसभा सदस्य डा. किरोड़ी लाल मीणा ने  सीबीआइ  से जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि इस घोटाले के तार सरकार में उच्च स्तर से जुड़े हुए हैं। घोटाले में शामिल सभी आरोपित  राजीव गांधी  स्टडी सर्किल में पदाधिकारी हैं, जिसके संरक्षक मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत  और अध्यक्ष आयुर्वेद राज्यमंत्री सुभाष गर्ग हैं। पेपर लीक मामले में स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने परीक्षा के को-आर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को गिरफ्तार किया है।  डीपी जारौली की हो सकती है गिरफ्तारी परीक्षा के आयोग माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डीपी जारौली की गिरफ्तार किसी भी समय हो सकती है। जारौली को सरकार ने एक दिन पहले ही पद से बर्खास्त किया है। एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ ने कहा कि रीट को जिन अभ्यर्थियों ने नकल के सहारे पास किया है, उनका बोर्ड से विवरण लेकर  परीक्षा परिणाम  रद करवाया जाएगा। इस मामले में अब तक 35 लोगों की गिरफ्तारी हो च

Facebook twitter wp Email affiliates खाद की आड़ में शराब की तस्करी, गुजरात ले जाई जा रही तीस लाख की शराब उदयपुर में पकड़ी

चित्र
  उदयपुर,। जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने गुजरात से जुड़े रतनपुर बार्डर पर नाकाबंदी के दौरान तीस लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। यह शराब जैविक खाद के कट्टों के नीचे छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बिछीवाड़ा पुलिस ने शराब की तस्करी के लिए पंजाब नंबर की ट्रक को जब्त किया है। इस ट्रक में हरियाणा के गोहाना क्षेत्र से अंग्रेजी शराब भरी गई थी। जिसे गुजरात के अमरेली ले जाया जा रहा था। बताया गया कि इस ट्रक को उसी का मालिक खुद ही चलाकर ले जा रहा था। पुसिल ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ट्रक मालिक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिये मिली सूचना के आधार पर रतनपुर चाैकी के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। उदयपुर से आने वाले हर वाहन की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर के बताए अनुसार नंबर का ट्रक आत नजर आया। पुलिस ने उसे रुकवाया। उसके चालक हरदीप सिंह व उसके साथ बैठे व्यक्ति ने बताय कि ट्रक में जैविक खाद है। पुलिस ने ट्रक पर लगा तिरपाल हटाकर जांच की तो जैविक खाद के कट्टों के

टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

चित्र
  ब्यावर। माली सेना ब्यावर के तत्वावधान में आयोजित माली समाज के युवाओ की टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन फाइनल मैच में रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ। माली सेना संस्थापक ओर एमपीएल संयोजक सूरज चौहान ने बताया कि विगत 6 दिन से ब्यावर के बलाड़ रोड आम बाग में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में ब्यावर ,अजमेर,रायपुर मारवाड़,बर, बलुन्दा  सहित कुल 14 टीमो ने भाग लिया जिसमे फाइनल मुकाबला बाबा रामदेव क्लब ब्यावर ओर जैतारण के मध्य खेला गया । पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबा रामदेव क्लब ने राज दगदी ओर लक्की मालाकार की धुंआधार बल्लेबाजी के चलते 15 ओवर में 135 रनों का लक्ष्य दिया । जैतारण की टीम जबाब में  हितेन सांखला ओर लक्की की खतरनाक गेंदबाजी के चलते मात्र 107 रन ही बना पाई और 27 रनों से बाबा रामदेव क्लब ब्यावर ने एमपीएल का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में मेन ऑफ सीरीज लक्की मालाकार को बेस्ट बल्लेबाज राज दगदी को ओर बेस्ट गेंदबाज हितेन सांखला को दिया गया विजेता टीम को 4 फिट की ट्रॉफी ओर ग्यारह हजार दिए गए उपविजेता टीम को ट्रॉफी ओर पांच हजार दिए गए। समापन समारोह में माली सेना जिलाध्यक्ष किशन देवड़ा, अध्

भांजी का कन्यादान कर लौट रहे मामा को कार में आया हार्ट अटैक, मौत

चित्र
   चित्तौड़गढ़ /जिले में सोमवार को भांजी का कन्यादान कर लौट रहे मामा की चलती कार में मौत हार्ट अटैक से हो गई। उस समय वह खुद कार चला रहा था, जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे भी कार में सवार थे। हार्ट अटैक के चलते वह कार संभाल नहीं पाया और कार सड़क किनारे दीवार से जा भिड़ी। हादसे में उसकी पत्नी और बच्चों को भी चोटें आई हैं। हादसा सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले के धुलई गांव के समीप दीपपुरा घाटे में हुआ। तब राजस्थान परमाणु बिजलीघर रावतभाटा के कर्मचारी राजेंद्र पुरी अपने भांजा और भांजी की शादी के बाद अपने घर लौट रहा था। कार चलाते-चलाते दीपपुरा घाटे पर अचानक राजेंद्र को हार्ट अटैक आ गया। पत्नी कुछ समझ पाती उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। कार अनियंत्रित होकर सामने दीवार से जा टकराई। ग्रामीणों ने कार में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां राजेंद्र को आए हार्ट अटैक और उनकी मौत उसी दौरान होने की जानकारी मिली। डा. अनिल जाटव के मुताबिक मौत का कारण हार्ट अटैक है, जबकि दुर्घटना से अंदरूनी चोट को लेकर इन्कार नहीं किया जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका पता लगेगा।  पुलिस ने बताया राजेंद्र पुरी ने ही

सीएम अशोक गहलोत के सलाहकारों की संख्या हुई नौ, सभी को दी गईं सरकारी सुविधाएं

चित्र
   राजस्थान में सोमवार को सेवानिवृत हुए मुख्य सचिव निरंजन आर्य को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सलाहकार बनाया गया है। आर्य की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। राज्य में अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकारों की संख्या नौ हो गई है। इनमें छह विधायक और दो सेवानिवृत आइएएस अधिकारियों को पहले से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना सलाहकार नियुक्त किया था। अब सोमवार को निरंजन आर्य को भी सलाहकार बनाया गया है। सभी को सरकारी सुविधाएं दी गईं हैं। उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत ने पिछले साल नवंबर में कांग्रेस विधायक दानिश अबरार, राजकुमार शर्मा और जितेंद्र सिंह के साथ ही सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा व बाबूलाल नागर को सलाहकार नियुक्त किया था। इससे पहले सत्ता संभालने के तत्काल बाद साल, 2019 में पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव अरविंद मायाराम और राज्य के पूर्व वित्त सचिव गोविंद शर्मा को भी सलाहकार बनाया था। इस तरह से सीएम अशोक गहलोत के सलाहकारों में तीन सेवानिवृत अधिकारी और छह विधायक हो गए हैं। सभी को सरकारी सुविधाएं दी गई हैं। विधायकों को सलाहकार बनाने पर भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ

रेलवे के बजट में हो सकता है 15 से 20 फीसदी का इजाफा, जानिए किस पर होगा सरकार का फोकस

चित्र
  रेल बजट में इस साल लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाने और चुनावी राज्यों व मेट्रो सिटी के साथ-साथ पूर्वोत्तर को रेल नेटवर्क से जोड़ने पर जोर रहेगा। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अपना चौथा बजट पेश करेंगी, जोकि 2017 में केंद्रीय बजट में रेल बजट के विलय के बाद से छठा संयुक्त बजट होगा। जानकारी के मुताबिक केंद्र इस बार रेलवे बजट में बढ़ोतरी करने जा रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार रेलवे के बजट में 15 से 20 फीसदी का इजाफा करेगी। करीब ढ़ाई करोड़ रुपये का हो सकता है रेल बजट पांच राज्यों के चुनाव से पहले पेश होने वाले इस रेल बजट में केंद्र सरकार आम यात्रियों से जुड़ी नई रेल सुविधाओं का ऐलान कर सकती है। हालांकि रेलवे को पिछले एक साल में 26 हजार 338 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल केंद्र सरकार ने रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। इस बार का रेल बजट करीब ढ़ाई लाख करोड़ रुपये के रहने की उम्मीद है। केंद्र अगले साल के अंत तक ब्रॉड-गेज रेलवे लाइनों के पूर्ण विद्युतीकरण को प्राप्त करने के अपने प्रयासों के तहत इस बार रेल बजट में रिकॉर्ड 7,

वैन-कार में टक्कर, पिता की मौत, बेटे सहित 3 घायल

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। जिले के फूलियाकलां थाना इलाके में सोमवार को कार -वैन की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। मृतक का बेटा सहित तीन जने घायल हो गये। दो घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  फूलियाकलां थाने के सहायक उप निरीक्षक मांगीलाल  ने हलचल को बताया कि मनोज 28,  बाली  व तीन साल के बेटे मोहित के साथ  फूलिया की ओर गये थे। ये तीनों वैन से सोमवार दोपहर लौट रहे थे, तभी सरसुंदा चौराहा-अरवड़ रोड के बीच अरवड़ की ओर से आई स्विफ्ट कार ने वैन को टक्कर मार दी। हादसे में इन तीनों के साथ ही कार चालक पुने खां घायल हो गया। इन सभी को उपचार के लिए पहले शाहपुरा ले जाया गया, जहां से इन्हें भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। मनोज को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन साल के मोहित व बाली देवी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  

रीट परिक्षा की CBI जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

चित्र
  शाहपुरा ।  रीट परीक्षा में हुई कथित धांधली के विरोध में भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा उपखंड में रीट परीक्षा में शामिल हुए छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर रीट परीक्षा की सीबीआई जांच व परीक्षा निरस्त करने के हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया व प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया ।

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बीच टूटे COVID नियम! PM नरेंद्र मोदी की पीठ पीछे बगैर मास्क के दिखे MPs

चित्र
  संसद के बजट सत्र (Budget Session) के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के दौरान सोमवार (31 जनवरी, 2022) को कई दलों के सांसद वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) से जुड़े जरूरी नियमों का उल्लंघन करते देखे गए।  रिपोर्ट में बताया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, शीर्ष केन्द्रीय मंत्री और विभिन्न दलों के पहली दो पंक्तियों में बैठे सांसदों ने सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया, पर उनके पीछे की पंक्तियों में बैठे कई सदस्यों ने ऐसा नहीं किया। तीसरी कतार में कई केंद्रीय मंत्री भी थे। संसद के सेंट्रल हॉल (केंद्रीय कक्ष) की कुछ बेंच में जहां पांच लोगों के बैठने की जगह थी, वहां पर सात सांसद बैठे नजर आए। इस दौरान कई सांसद बात करते समय मास्क उतारे हुए नजर आए।  वैश्विक महामारी कोविड-19 की तीसरी लहर के दौरान इस संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद सांसदों के केंद्रीय कक्ष गैलरी के साथ लोकसभा और राज्यसभा कक्षों में बैठने की व्यवस्था की गई। बजट सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही दो पालियों में होगी। सुबह राज्यसभा की, जबक

प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव मनाया

चित्र
  भीलवाड़ा ।  दिगम्बर जैन समाज की ओर से सोमवार को प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर शहर के 17 मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ निर्वाण लड्डु चढाये गये। तरणताल के सामने स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मे प्रातः 6 बजे से बैंड वादन एवं ढोल की गूंज के साथ श्रावक-श्राविकाओं के समूह भक्ति एवं श्रद्धा के साथ एकत्रित हुए। ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ हुए अभिषेक में बडी संख्या में श्रावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि अशोक एवं शकुंतला गंगवाल ने सौधर्म इन्द्र और शची इन्द्राणी के रूप में नाचते एवं रत्न वृष्टि करते हुए मंदिर में प्रवेश कर मूलनायक प्रतिमा का 108 रिद्धी मंत्रों से अभिषेक एवं स्वर्ण झारी से शांतिधारा की। महेन्द्र विपिन सेठी ने विधिनायक एवं राजेन्द्र सेठी ने प्राचीन प्रतिमा पर शांतिधारा की। कैलाश झांझरी, आत्म प्रकाश लुहाडिया, कैलाश सोनी, राजेन्द्र अजमेरा, महावीर पहाडिया, निलेश छाबड़ा, दिलीप गंगवाल ने अन्य प्रतिमाओं पर शांतिधारा की। पूनम कोठारी, सु

गंगापुर चिकित्सालय में किया गया नन्‍ही परियों का स्वागत

चित्र
  गंगापुर (सुरेश शर्मा)  भारत विकास परिषद शाखा गंगापुर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मासिक कार्यक्रम नन्ही परियों का स्वागत का आयोजन किया गया। महिला प्रमुख दीपिका सोनी ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय मे बालिका को जन्म देने वाली 13 प्रसूताओं को  ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया एवं उन्हें कंबल, गुड, गोला,  बिस्किट,  मास्क, सैनिटाइजर तथा उनके शिशुओ के लिए पोशाक  महिला सदस्यों की और से उपहार में दिए गए। प्रसूताओ के साथ आए हुए परिजनों को बेडशीट से बने हुए कपड़े के थैले एवं बच्चों को स्टेशनरी का सामान  एवं बिस्किट वितरण किए गए। भाविप अध्यक्ष चमन लोसर ने बताया कि इस कार्यक्रम  में परिषद परिवार के   चैनसुख जीनगर, प्रदीप दाधीच, विजय श्री दाधीच (सह प्रमुख),  ममता जीनगर, वंदना बाल्दी सही तो भारत विकास परिषद के पदाधिकारी उपस्थित थे।

लोकसभा अध्यक्ष ने की सर्वदलीय बैठक, बोले- सदन की कार्यवाही में सभी दल करेंगे सहयोग

चित्र
   बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सभी दलों के नेताओं ने आश्वस्त किया है कि बजट सत्र में सब सदन की कार्यवाही चलाने में सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने सब दलों से आग्रह किया कि राष्ट्रपति अभिभाषण और बजट पर व्यापकता के साथ संवाद किया जा सकता है. इन मुद्दों पर हुई चर्चा बताया जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई बैठक में संसद सत्र के सुचारू संचालन पर चर्चा हुई. बता दें कि बजट सत्र 31 जनवरी को सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जिसमें भारत के राष्ट्रपति दोनों सदनों को संयुक्त सत्र में संबोधित करेंगे, जिसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. बता दें कोरोना संक्रमण के कारण बजट सत्र दो पालियों में संपन्न कराया जाएगा. बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक, जबकि दूसरा भाग 14 मार्च से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगा. इधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आर्थिक समीक्षा की प्रति राज्यसभा के पटल पर रखे जाने

फरवरी में 12 दिन बैंक से नहीं निकल पाएगा पैसा, जानिए मार्च में कितने दिन की होगी बंदी

चित्र
  नई दिल्‍ली, ।  इस बार फरवरी में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। ग्राहकों को किसी भी परेशानी से बचने के लिए इन तारीखों को याद रखना चाहिए। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 3 ब्रैकेट में छुट्टियों को अधिसूचित किया है। इनमें नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलिडे, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के तहत हॉलिडे और बैंक अकाउंट क्‍लोजिंग करने के लिए हॉलिडे। PSU बैंकों, सहकारी बैंकों और देशभर के क्षेत्रीय बैंकों सहित सभी बैंक इन लिस्‍टेड छुट्टियों पर बंद रहेंगे। लिस्‍टेड छुट्टियों के अलावा बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को भी बंद रहते हैं। हालांकि, बैंक की छुट्टियां एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग होती हैं। इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक 2 फरवरी: सोनम लोचर (गंगटोक) 5 फरवरी: सरस्वती पूजा (श्री पंचमी) / बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता) 15 फरवरी : Birthday of Md. Hazrat Ali/लुई-नगई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनऊ) 16 फरवरी: गुरु रवि दास जी की जयंती (चंडीगढ़) 18 फरवरी: डोलजात्रा (कोलकाता) 19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती

दुबई से आए यात्री से आधा किलो सोना बरामद

चित्र
  जयपुर/ दुबई से आए एक यात्री से करीब आधा किलो ग्राम सोना बरामद किया गया है। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने यह कार्रवाई की। सोना उसने अपने प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) में छुपाकर लाया था। विभाग को पहले ही सूचना मिल गई थी। पकड़े जाने के बाद युवक ने कुछ नहीं कबूला। टीम ने करीब एक घंटे तक युवक को बैठाए रखा। ज्यादा देर बैठे रहने के बाद उसे परेशानी होने लगी और उसने खुद ही कबूल कर लिया। प्रोसेस करने के बाद उसका वजन 512.700 ग्राम निकला। इसकी मार्केट वैल्यू 25 लाख 37,865 रुपए आंकी गई।   असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल के नेतृत्व में सोमवार को यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि युवक दुबई से आई स्पाइस जेट की फ्लाइट में आया था। वह दिल्ली का रहने वाला है। दुबई में टैक्सी चलाता है। जांच में पता चला कि युवक को दुबई एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करों ने उसे 20 हजार रुपए कैश और एयर टिकट का लालच दिया था। गोल्ड को जयपुर पहुंचाने के लिए कहा। कैश और एयर टिकट के लालच में आकर युवक राजी हो गया। उसने पेस्ट फॉर्म में बने गोल्ड के दो कैप्सूल अपने प्राइवेट पार्ट में छुपा लिए।   असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण ने बताया कि गोल्

सड़क हादसे में सरपंच के देवर और उसके दोस्त की मौत

चित्र
  उदयपुर / एक सड़क हादसे में बेदला सरपंच के देवर और उसके दोस्त की मौत हो गई। हादसा सुखेर थाना क्षेत्र में चीरवा टनल के पास नाथद्वारा हाइवे पर हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे में बेदला सरपंच निर्मला प्रजापत का देवर गौरव (32) पुत्र बंशीलाल प्रजापत और चिकलवास निवासी संपत (27) पुत्र मोहनलाल लौहार की मौत हो गई। दोनों युवक कार से नाथद्वारा रोड पर जा रहे थे। अचानक गौरव ने कार पर नियंत्रण खो दिया। जो आगे चल रहे एक डंपर में घुस गई। कार के आगे वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों लोगों के मुह, सिर और छाती में गंभीर चोटें आई।  सूचना पर सुखेर थाने से जाब्ता मौके पर पहुंचा। दोनों गंभीर घायलों को कार से निकालकर एम्बुलेंस से एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचाने तक दोनों घायलों के बारे में जानकारी नहीं थी। इसी दौरान संपत के मोबाइल पर आए कॉल से बात होने पर परिजनों तक जानकारी पहुंची। दोनों युवकों के परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया है।

अमृत महोत्सव के तहत रामधाम में योगाचार्य उमाशंकर ने कराये सूर्य नमस्कार के अभ्यास

चित्र
  भीलवाड़ा। समूचे भारत में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के तहत आयुष मंत्रालय, पतंजलि योग व गीता परिवार के आह्वान पर हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में  केशव स्मृति सेवा प्रन्यास एवं रामधाम रामायण मंडल की तरफ से सूर्यनमस्कार के अभ्यास कराए जा रहे हैं। सोमवार  को भी योगाचार्य उमाशंकर भाई के सानिध्य में सूर्य नमस्कार के अभ्यास किए गए। स्वामी देव दत्त वृंदावन, स्वामी नित्यानंद बाबा, राजेन्द्र बियानी, सुरेश अजमेरा,  बंशीलाल विश्नोई,  गोविंद प्रसाद सोडानी, रामेश्वरलाल काबरा, ऊषा गर्ग,  कैलाश डाड, अंकित अजमेरा, आस्था जैन, रवि जैन, अनिता अजमेरा, अंजू भंडारी सहित अनेक प्रशिक्षार्थी अमृत महोत्सव में सहभागी हुए। योग निंद्रा का भी अभ्यास कराया गया। इससे तनाव मुक्ति, हृदय रोग और जिन्हें नींद नहीं आती है उनके लिए योग निद्रा लाभकारी है।

मंगरोप कस्तूरबा गांधी की 11 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव,छात्रावास में ही चल रहा ईलाज

चित्र
  मंगरोप (मुकेश खटीक) कस्बा क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय टाइप 3 rd में कुछ छात्राओ को खाँसी झुकाम की शिकायत होने पर कोविड जांच टीम को बुलवाकर छात्राओ के नमूने लिए गए जिनमे 11 छात्राओ की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।फिलहाल छात्राओ को छात्रावास में ही अलग अलग कमरों में कोरेन्टीन कर रखा है।वार्डन विनीता खोईवाल ने बताया कि 11 छात्राओ की कोरोना जांच में पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद से ही सभी छात्राओ को सर्व सुविधाओं से युक्त कमरों में रखा गया है।कोविड उपचार में उपयोगी सभी दवाइयां व उपचार सामग्री मुहैय्या करवाई गई है।साथ ही सभी पॉजिटिव छात्राओं को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार तय दूरी पर बैठाकर पढ़ाई भी जारी है।एक साथ 11 बालिकाओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कस्बा क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। 

ये हैं भारत की टॉप-5 दमदार सस्ती एसयूवी, 8 लाख में घर लाएं गाड़ी

चित्र
  नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों का झुकाव पहले से ज्यादा एसयूवी की तरफ है। लोग कम दाम में अच्छे लुक और फीचर्स वाली एसयूवी खरीदना चाहते हैं। आप भी अगर कम दाम में अच्छी एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए ये काम की खबर है, क्योंकि आज हम आपको ऐसी टॉप-5 सस्ती एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका दाम 8 लाख रुपये से कम है, तो आइए जानें...   Maruti Suzuki Ertiga इसमें सबसे पहले नंबर पर हमने रखा है मारुति सुजुकी एर्टिगा को, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7,96,500 रुपये से शुरू हो जाती है। इसका 45 लीटर का फ्यूल टैंक है. कार में 1462 cc, K15B SMART HYBRID BS6 इंजन लगा है, जो 77 kW @ 6000 RPM पावर और 138 Nm @ 4400 RPM टॉर्क जनरेट करता है। यह 7 सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है। Tata Nexon दूसरे पर हमने लिया है टाटा मोटर्स की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन को, जो 8 लाख रुपये तक के बजट में एक जबरदस्त ऑप्शन है। Tata Nexon XE Manual Petrol वेरिएंट की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये है। Tata Nexon XE, XM, XZ, X

राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को मिले ज्यादा से ज्यादा लाभ - गोयल

चित्र
  भीलवाडा । जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशानुसार एडीएम (प्रशासन) राजेश गोयल ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । उन्होंने अधिकारियों से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्रता रखने वाले आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने के निर्देश दिए । गोयल ने संपर्क व लाइंस पोर्टल के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण कर रिपोर्ट भिजवाने को कहा । बैठक में मेडिकल विभाग से संबंधित विभिन्न विषयो जिनमे प्रमुख वैक्सीनेशन कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्थिति, सैंपलिंग, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रजन्टेशन के माध्यम से सीएमएचओ ने जानकारी दी । गोयल ने जलजीवन मिशन व चम्बल परियोजना के कार्यो की समीक्षा भी की। उन्होने जलजीवन मिशन के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे नल कनेक्शन की प्रगति की जानकारी लेते हुए प्रोजेक्ट में गति लाने के निर्देश दिए।  बैठक में समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे ।

राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग की बड़ी राहत, ‘कैंपेन कर्फ्यू’ में ढील

चित्र
   पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में जारी कैंपेन कर्फ्यू में निर्वाचन आयोग ने छूट का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग की चुनावी राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने जनसभा करने की छूट दे दी है. डोर-टू-डोर यानी घर-घर जाकर प्रचार करने वालों की संख्या भी बढ़ा दी है. हालांकि, बड़ी रैलियों पर 11 फरवरी तक प्रतिबंध जारी रहेगा. जनसभा में शामिल हो सकेंगे 1000 लोग सोमवार को चुनाव आयोग की बैठक के बाद जो फैसला किया गया, उसमें कहा गया है कि अब छोटी-छोटी जनसभाएं की जा सकेंगी. हालांकि, इसमें सिर्फ 1,000 लोग ही शामिल हो पायेंगे. इनडोर मीटिंग में 500 लोगों को शामिल होने की छूट दी गयी है. वहीं, घर-घर जाकर प्रचार करने वालों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है. पहले 5 लोगों को घर-घर जाकर प्रचार करने की अनुमति थी, इसे बढ़ाकर अब 20 कर दिया गया है.  चुनाव पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक इलेक्शन कमीशन ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ब

किसान वाटिका फायरिंग मामला- पार्षद डालचंद जाट पर डेविड ने की थी फायरिंग, करीब से निकल गई गोली, एफआईआर दर्ज, चार को किया नामजद

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल।  आजाद नगर में स्थित किसान वाटिका पर फायरिंग को लेकर  प्रताप नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने वाटिका संचालक और कांग्रेस पार्षद डालचंद जाट पर गोली चलाई, जो उनके करीब से निकल गई।  इस रिपोर्ट में रवि उर्फ डेविड सहित चार लोगों को नामजद किया गया है। बताया गया है कि इन लोगों ने शराब मांगी, लेकिन ड्राई डे के चलते इन्हें शराब नहीं दी गई। इसी के चलते उन्होंने फायरिंग कर दी।  प्रताप नगर पुलिस के अनुसार, मोखमपुरा निवासी डालचंद पुत्र नंदा जाट ने सोमवार को रिपोर्ट दी कि आजाद नगर में उनकी किसान वाटिका है। 30 जनवरी की रात नौ बजे वे, किसान वाटिका पर बैठे थे। वाहन अंदर खड़े थे। वाटिका का मेनगेट बंद और छोटा गेट खुला था। इसी दौरान रात करीब नौ बजे अचानक तीन गाडिय़ां आकर रुकी। वे, चिल्लाये। इस पर परिवादी बाहर गेट पर गया। इन वाहनों में रवि खटीक उर्फ  डेविड, उसका भाई गोविंद खटीक, डेविड का मामला मनोज खटीक व भगवतीलाल जाट व इनके साथ आठ-दस जने थे। जिन्हें परिवादी नहीं जानता है। इन लोगों ने मास्क लगा रखे थे। इन लोगों ने शराब मांगी। इस पर परिवादी ने कहा कि आज ड्राई-डे

राह चलती बुजुर्ग महिला को बदमाशों ने पता पूछने के बहाने रोका, फिर चाकू से काटे गहने

चित्र
 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। शहर के नजदीक हलेड़-दांथल मार्ग पर सोमवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने राहगीर महिला पर चाकू से हमला कर सोने के गहने लूट लिये। लूट के बाद बदमाश फरार हो गये। उधर, घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं दूसरी और दिनदहाड़े वारदात से क्षेत्रीय बाशिंदों में दहशत फैल गई।  पुलिस सूत्रों के अनुसार, हलेड़ में बड़ा मंदिर के पास रहने वाली शांति देवी 60 पत्नी कालूराम जाट सोमवार दोपहर  पैदल ही दांथल से हलेड़ की ओर जा रही थी। पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंची शांति को बाइक से आये दो बदमाशों ने रोका। इन बदमाशों ने शांति से किसी का पता पूछा। शांति ने उक्त पत्ते के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की, तभी बाइक से आये बदमाशों ने महिला को घेर लिया और चाकू से उसके गले में पहनी रामनामी व मांदलिया काट लिया। छीना झपटी में शांति की ठोडी पर चोट आई। उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद दोनोंं बदमाश बाइक लेकर फरार हो गये।  उधर, महिला की चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोग वहां पहुंचे, जिन्होंने शांति को जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी औ

जयप्रदा ने पुष्कर ब्रह्मा मंदिर के किए दर्शन

चित्र
  अजमेर ।  अभिनेत्री से भाजपा नेत्री बनी जयप्रदा ने पुष्कर ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना कर दर्शन किए और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। साथ ही कोरोना से बचकर रहने का आ्हवान किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। जयप्रदा ने कहा कि अखिलेश के लिए पांच साल कुछ सूझा ही नहीं और भाजपा ने जो अच्छे काम किए, वो रास नहीं आ रहे। आज लोग उनसे दूर जा रहे है और ऐसे में वे जातीय समीकरण में उलझे है। योगी जी और मोदी जी के राज में देश में जो सुधार हुआ, जनता समझ चुकी है। जयप्रदा ने कहा कि उनके घर की बहु भाजपा में आई तो लोग समझ सकते है। भाजपा में ही महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा है। बिना अनुशासन के जीवन में कुछ नहीं। महिला सुरक्षा, पुख्ता कानून व्यवस्था और भय मुक्त वातावरण के लिए भाजपा सरकार जरूरी है और यह जनता समझ चुकी है। जयप्रदा यहां एक निजी शादी समारोह में शिरकत करने के लिए आईं। ब्रह्मा मंदिर में कृष्णगोपाल वशिष्ट ने पूजा कराई और चुनरी ओढा़कर स्वागत किया। प्रशंसकों की भीड़ लगी और इस दौरान अपने फेन के साथ फोटो भी खिंचवाई।

बकरा चोर गिरोह सक्रिय, आकोला से 3 बकरे चोरी

चित्र
   सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बकरा चोर लगातार सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन के हाथ अभी खाली हैं | यहां तक की बकरा चोर गिरोह ने गत दिनों थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी के घर से भी बकरे चुरा लिए, लेकिन अब तक पुलिस प्रशासन के हाथ खाली हैं |बीती रात चोरों ने आकोला गांव में 3 बकरे चुरा लिए, जिसकी कीमत करीब 1 लाख बताई जा रही है | बकरा चोर गिरोह ने बड़लियास थाना कस्बे में तीन-चार बार बकरा चोरी की घटना को अंजाम दिया और बकरा चोर हर बार दो बकरे चुरा के ले जाते हैं | जिसमें एक बार तो थाने में तैनात पुलिसकर्मी के घर से भी के बकरे भी चुरा लिया | ग्रामीणों द्वारा एक बार पुलिस को चोरी के फुटेज भी उपलब्ध करवाए, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस इन बकरा चोर गिरोह तक नहीं पहुंच पाई और बकरा चोर गिरोह लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे | जिसको लेकर ग्रामीणों में चोरों का भय हैं वही लोगों में चर्चा है कि बड़लियास पुलिस आखिरकार क्यों बकरा चोरों तक नहीं पहुंच पा रही हैं | चोरों में पुलिस का काई खौफ नहीं है | बीती रात आकोला निवासी उदय लाल गाडरी के 3

युवक की हत्या, शव को हत्यारे ने पत्थर से कुचला

चित्र
  राजसमंद / जिले के अमरतिया गांव में  एक युवक की लाश मिली।   मृतक के सिर और शरीर पर चोटों के निशान थे।  पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चारभुजा थानाधिकारी भवानीशंकर ने बताया कि मृतक की पहचान केलवा थाना क्षेत्र के मादड़ी निवासी लक्ष्मण (28) पुत्र भैरुलाल प्रजापत के रूप में हुई है। उसका शव रोड से करीब आधा किलोमीटर दूर सुनसान खेतों में पड़ा था। खेत पर काम करने गए किसानों ने लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचना दी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान होने के कारण प्रथम दृष्टया मर्डर मानते हुए जांच की जा रही है। पुलिस ने रात होने पर शव को मोर्चरी में रखवाया और सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाने के लिए डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया है। युवक माइंस पर मजदूरी का कार्य करता था। मृतक के शव को हत्यारे ने पत्थर से कुचल दिया। उसके सिर और पेट पर बड़े पत्थर से वार किया गया है। 

भील समाज की बैठक कल मातृकुंडिया में

चित्र
  राशमी। (कैलाश चन्द्र सेरसिया)  आम मेवाड़ भील समाज सबरी आश्रम मंदिर विकास समिति मातृकुंडिया की बैठक कल मंगलवार को मंदिर परिसर में रखी गई है 

जहरीले जीव के काटने से युवक की मौत

चित्र
  सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )  निकटवर्ती सालरिया गांव में खेत की रखवाली करते समय जहरीले जीव के काटने से युवक की मौत हो गई | कोटड़ी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा | कोटड़ी थाना हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह ने बताया कि सालरिया निवासी राजू पिता कुका बैरवा उम्र 35 साल बीती रात खेत की रखवाली कर रहा था, इसी दौरान उसे जहरीले जीव ने काट लिया | उसके बाद परिजन उसे सवाईपुर चिकित्सालय लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई |सूचना पर पहुंची कोटड़ी थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया, जहा आज सुबह कोटड़ी चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सुपुर्द किया ।

नेवरिया में 700 जन समुदाय को अमृतादि क्वाथ वितरण

चित्र
  राशमी। (कैलाश चन्द्र सेरसिया)  वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु सोमवार को क्षेत्र के राजकीय आयुर्वेद औषधालय नेवरिया द्वारा अमृतादि क्वाथ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा.नितिन कुमार के निर्देशन मे बनाया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, महाराजा स्कूल नेवरिया के विद्यार्थियों व समस्त स्टाफ  एवं ग्रामवासियों को अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु अमृतादि क्वाथ का  वितरण किया गया । अमृतादि क्वाथ वातश्लैष्मिक क्वाथ, अडूसा,  गुड, अदरक, हल्दी ,तुलसी पत्र आदि जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार किया गया। इस कार्यक्रम में  राजकीय आयुर्वेद औषधालय पहुंना कंपाउंडर रतनलाल स्वर्णकार व योगेश शर्मा नेवरिया  ने क्वाथ वितरण में अपना सहयोग दिया।

इन उपायों से पा सकते हैं सर्दियों में बदन में हो रही खुजली की समस्या से राहत

चित्र
  1 नीम की पत्तियों को उबालकर उस पानी से स्नान करने से शरीर ओर त्वचा में मौजूद कीटाणु समाप्त हो जाते हैं और खुजली की समस्या से निजात भी मिल जाती है। 2 तिल का तेल तिल या फिर सरसों के तेल को गर्म करके ठंडा करें और फिर उस तेल से खुजली वाली जगह मालिश करें। खुजली की समस्या दूर करने में ये तेल है बेहद प्रभावी। 3 सरसों का तेल सरसों के तेल में आक के पत्तों का रस और हल्दी की लुगदी बनाकर डालें। इसे गर्म कर ठंडा करें और खुजली होने पर इस्तेमाल करें। 4 लहसुन लहसुन की कुछ कलियां लेकर उसे सरसों के तेल में डालकर गर्म करें। जब वे कलियां पूरी तरह से जल जाए तो उस तेल को छानकर, पूरे शरीर में उसकी मालिश करें। खुजली दूर करेने में फायदा होगा। 5 सेंधा नमक, सरसों और नींबू सेंधा नमक, पंबार के बीज, सरसों और पिपली को नींबू में महीन पीसकर, खुजली वाली जगह पर इसका लेप करने से खुजली ठीक हो जाती है।