लायंस क्लब की आर. सी. विजिट एवं आम बैठक संपन्न
भीलवाड़ा हलचल।लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा आजाद नगर स्थित एक होटल में आम बैठक एवं रिजनल अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा का आयोजन किया गया । प्रेसिडेंट लायन एस. पी. आनंद ने बताया कि कार्यक्रम में लायंस क्लब के रीजनल चेयरमैन लायन पीरेश जैन मुख्य अतिथि थे एवं उन्होंने आर. सी. विजिट करी 7 एवं कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस अंतरराष्ट्रीय संस्थापक मेलविन जोंस की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ। लायन पिरेश जैन ने लायंस क्लब के उद्धेश्य एवं कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी एवं लायन्स क्लब भीलवाडा के सेवा एवं सामाजिक कार्यों एवं लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा एल.सी.आई.ऐफ. को दिये गए १२ हजार डॉलर के लिए सराहना की । लायंस क्लब भीलवाड़ा प्रेसिडेंट लायन एस. पी. आनंद ने अपने कार्यकाल के दौरान आयोजित की गयी सामाजिक एवं सेवा गतिविधियों को प्रोजेक्टर एवं त्रैमासिक पुस्तिकाओं के माध्यम से अवगत करवाया । टीम लायंस क्लब भीलवाड़ा ने आर.सी. और जेड.सी. को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, साथ ही एमओसी लायन मधु काबरा को भी सर्वश्रेष्ठ एमओसी पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया। पीएमजेएफ लायन जे. के. बागडोदिया को एलसीआईएफ मे