राणा सांगा को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

 

चित्तौड़गढ़ (हलचल)। एकल अभियान द्वारा मेवाड़ कुलभूषण महाराणा सांगा की पुण्यतिथि के अवसर पर मेवाड़ के वीर राणा  सांगा नाम से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया यह जानकारी देते हुए एकल अभियान के लक्ष्मण शर्मा ने बताया की चित्तौड़ वीर प्रसूता बनी है और हम सबका दायित्व है की चित्तौड़ के महापुरुषों के जीवन को आम जनता के सामने लाया जाए इसी क्रम में मेवाड़ के वीर शिरोमणि महाराणा सांगा की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्मपाल गोयल के विशिष्ट आतिथ्य में तथा एकल अभियान के जिलाध्यक्ष पहलाद प्रजापत तथा मुकेश नाहटा बजरंग दल जिला संयोजक के मुख्य अतिथि में आयोजित हुई इसमें पूर्व बजरंग दल संयोजक नाहटा ने महाराणा सांगा के शौर्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने उनकी जय गाथा सुनाई तथा साथ ही कहा महाराणा सांगा एक अजय योद्धा थे उन्होंने कोई युद्ध नहीं हारा बाबर से संघर्ष के उपरांत उन्होंने पुनः विजय की चेष्टा में सैन्य अभियान प्रारंभ कर दिया परंतु उन्हीं के सामंतों ने षडयंत्र पूर्वक उनकी हत्या कर दी ऐसा इतिहास में कहा जाता है हमें इतिहास से सबक लेना होगा वहीं विशिष्ट अतिथि धर्मपाल गोयल ने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने हेतु एक गीत प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि किस प्रकार हमारे महापुरुषों ने अपने समाज देश और धर्म के लिए अपने प्राण आहूत किए आज जो हम इस धरती पर हैं इसके पीछे हमारे महापुरुषों के बलिदान हैं हैं उन्होंने कहा कि चित्तौड़ वीर प्रसूता भूमि है यहां भक्ति शक्ति शस्त्र और शास्त्र एक साथ काम करते हैं उन्होंने मेरा पन्ना आदि के उदाहरण दें जीवन में राष्ट्रभक्ति का आह्वान किया अध्यक्ष प्रहलाद प्रजापत ने एकल विद्यालयों में इस प्रकार के प्रेरणादायक प्रसंगों का वाचन पठन कर बच्चों को हमारे गौरवशाली इतिहास से परिचय कराने की आवश्यकता बताएं आभार अभियान प्रमुख प्रहलाद उपाध्याय ने किया कार्यक्रम में धर्मपाल गोयल पहलाद प्रजापत मुकेश नाहटा लक्ष्मण शर्मा पहलाद उपाध्याय राजेंद्र गिल कुलदीप पारीक सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना