संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

VIDEO महिला अत्याचार को रोकने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध- अध्यक्ष राज्य महिला आयोग

चित्र
  भीलवाड़ा।  राज्य महिला आयोग अध्यक्ष (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त)  रेहाना रियाज चिश्ती सोमवार को भीलवाड़ा दौरे पर रही। इस दौरान सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग (अति0 पुलिस अधीक्षक) सत्येन्द्रपाल सिंह, जिला कलक्टर आशीष मोदी, उपखंड अधिकारी डॉ पूजा सक्सेना सर्किट हाउस में मौजूद थे। सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान चिश्ती ने कहा कि‍ महिला अत्याचार के खिलाफ राज्य सरकार संवेदनशील होकर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसके लिए जनसुनवाई भी की जा रही है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा समझाइश भी की जाती है। अधिकारी भी संवेदनशील होकर कार्य कर रहे है। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है तथा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कहीं। साथ ही उन्होंने राज्य महिला आयोग के संज्ञान में आई पुरानी घटनाओं जिन पर कारवाई हो चुकी है के बारे में वर्तमान में भ्रमित कर राजकीय समय व संशाधनो की बर्बादी पर नाराजगी जाहिर की। समाज में चल रही विभिन्न कुरीतियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि अज्ञानता के कारण कुरीतियां चलती है। इसके लिए महिला आयोग ने महिला ए

जेल रसोईघर का निरीक्षण, बंदियो को दिये जा रहे भोजन की गुणवता की जांच की

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज  जिला एवं सेशन न्यायाधीश चन्द्रप्रकाश श्रीमाली एवं  अपर जिला न्यायाधीश  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  राजपाल सिंह ने जिला कारागृह  का आकस्मिक निरीक्षण किया । जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक   भैरू सिंह राठोड एवं जेल चिकित्सक अभिषेक शर्मा से बंदियो के स्वास्थय तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली । मेडिकल स्टाफ को बंदियो की स्वास्थय संबधी शिकायत के त्वरीत समाधान हेतु निर्देशित किया  एवं जेल परिसर में स्थित रसोईघर का भी निरीक्षण कर बंदियो को दिये जा रहे भोजन की गुणवता की भी जांच की गई । बंदियो से उनकी समस्याओं के बारे मे जाना और किसी बंदी के अधिवक्ता नहीं होने पर वह विधिक सहायता हेतु निशुल्क अधिवक्ता हेतु आवेदन करने के बारे में बताया गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने महिला बंदियों के बैरक का निरीक्षण कर महिला बंदियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली । जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने साफ सफाई रखने व एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश जेल अधीक्षक श्री भैरू सिंह राठोड को द

राष्ट्रीय लोक अदालत 12 नवम्बर को, सेशन न्यायाधीश ने ली बैठक, दिये निर्देश

चित्र
    भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार 12 नवम्बर  को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल बनाने के लिए सोमवार को अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सेशन न्यायाधीश चन्द्र प्रकाश श्रीमाली ने   मुख्यालय के सभी न्यायिक अधिकारियों, बार अध्यक्ष, अधिकवक्ता , लोक अभियोजक के साथ बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला एवं सेशन न्यायाधीश चन्द्र प्रकाश श्रीमाली ने बैठक में भाग लेने वाले समस्त न्यायिक अधिकारियों को न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को वरियता के आधार पर निस्तारण करने एवं इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी पीठासीन अधिकारियों को योजनाबद्व तरीके से प्रकरणों में प्रत्येक तारीख पेशी पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। न्यायिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व प्री-काउंसलिंग के माध्यम से एवं अधिवक्तागण एवं पक्षकारों में राजीनामे के प्रयास के निर्देश दिए। जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमाली ने उपस्थित सभी अधिवक्ताओं  से भी प्रकरणों को राजीनामे से निस्तारण के लिए पक्षकारान से प्री-काउ

गायत्री महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकली, भक्तों की उमड़ी भीड़

चित्र
  गंगापुर (सुरेश शर्मा)  अखिल विश्व गायत्री परिवार तत्वाधान शांतिकुण हरिद्वार के तहत आयोज्य तीन दिवसीय 21 कुण्डीय गायत्रीयस के दौरान दि. 31 अक्टूबर को  सैंकड़ों परिजनों द्वारा योग, प्राणायाम किया गया। स्वास्थ्य लाभ के सूत्र बताकर जीवन जीने की कला यहां के युग बताये गये। परिजनों ने भागीदारी कर योग शिविर का लाभ लिया। कस्बे में गायत्री महायज्ञ को लेकर गंगा बाईसा महारानी के मंदिर से विशाल कलश यात्रा शुरू हुई। 251 कलशों की भव्य यात्रा में बहिनों द्वारा 51 तुलसी के पौधे,  51 सद्साहित्य सिर पर रख कर, महाराणा प्रताप, देवी देवताओं की झांकी, गायत्री गुरुदेव की झांकी सहित कई झांकियों के साथ भव्य कलश यात्रा गंगाबाई के मंदिर से प्रारंभ हुई। कलश यात्रा  गंगापुर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए यज्ञ शाला में प्रविष्ट हुई। कलश यात्रा का कस्बे वासियों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। यज्ञशाला में पहुंचने के बाद कलशों की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कार्यकत्ता - शंकरलाल सोमाणी, महेश दाधीच, प्रकाश सेन, नारायण अहीर सहित गायत्री शक्तिपीठ के पदाधिकारी उपस्थित थे। सांय कालीन भव्य दीप यज्ञ ए

झूमपुरा में बिजली के तारों में हुए शार्ट सर्किट से खेत में लगी आग, ग्वार व घास जली

चित्र
  गंगापुर (सुरेश शर्मा)  निकटवर्ती ग्राम झूमपुरा में खेत के ऊपर से निकल रही 11 हजार केवी की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से खेत में आग लगी। खेत में खड़ी गवार की फसल व घास जली। झूमपुरा खेत मालिक संतोंक देवी पत्नी नानूराम जाट ने बताया कि दोपहर में खेत के ऊपर से निकल रही 11हजार केवी की लाइन में अचानक शार्ट सर्किट हुआ। चिंगारियां निकली और खेत में गिरी। खेत में सुखी घास में आग लग गई। आग खेत में फैल गई। जिसके कारण खेत में खड़ी गवार की फसल भी आग की चपेट में आ गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तेज हवाओं के चलते आग खेत में फैल गई। आग के कारण खेत में खड़ी हुई गवार की फसल व घास जल गई। आग लगने की सूचना नांदसा सरपंच प्रतिनिधि किशन लाल जाट ने गंगापुर नगर पालिका व गंगापुर पुलिस थाने में दी। मौके पर पहुंची गंगापुर नगर पालिका की दमकल ने ग्रामीणों के सहयोग से 1 घंटे के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण खेत में खड़ी हुई गवार की फसल व घास जलकर राख हो गई। पूर्व में भी खेत के ऊपर से निकल रही 11हजार केवी विद्युत लाइन से दो बार खेत में आग लगी थी। कई बार विभाग के अधिकारियों को खेत के ऊपर से नि

ABVP की MLV कॉलेज इकाई बैठक की सम्पन्न

चित्र
     भीलवाड़ा बीएचएन।   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाड़ा महानगर की MLV कॉलेज इकाई की बैठक महाविध्यालय परिसर में सम्पन्न हुई इकाई अध्यक्ष अभिषेक जोशी ने बताया कि ABVP महाविध्यालय इकाई की बेठक में महानगर विस्तारक अमित जी का प्रवास रहा जहा उन्होंने विद्यार्थी परिषद द्वारा इकाई में होने वाले आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की व महाविध्यालय में विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर होकर कार्य के करने की रचना बनाई गई  इकाई अध्यक्ष अभिषेक जोशी ने बताया कि एक सक्षम इकाई बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की सामुहिकता का होना अति आवश्यक होता है एवं महाविद्यालय में पुस्तकालय की अनियमितता , गर्ल्ज़ कामन रूम की अनियमितता , आगामी खेल गतिविधियों के लिए बाहर खेलने जाने वाली छात्राओं की अभ्यास हेतु बास्केटबॉल कोर्ट की आवश्यकता के अनुरूप महाविद्यालय का कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है इन सभी समस्याओं को लेकर ABVP ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा कर समाधान किया जाएगा व आने वाले वह विद्यार्थी जिन्हें कॉलेज के बारे में नहीं पता होता है उन्हें कॉलेज की रूपरेखा बताएं और छात्राओं पर आने वाला हर संकट का

जिन्दल साॅ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
  भीलवाड़ा।   रक्तदान से मानव जीवन की रक्षा के पुनीत उद्देश्य से हर वर्ष की भांति इस बार भी जिन्दल साॅ लि. द्वारा रामस्नेही ब्लड एवं कम्पोनेन्टस् बैंक के सौजन्य् से अपने पुर स्थित प्लांट में आज एक वृहत् रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिन्दल साॅ लिमिटेड के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह 10.30 बजे से आरम्भ होकर सायं 4.30 बजे तक चले रक्तदान शिविर में लगभग 261 यूनिट रक्तदान किया गया।          रक्तदान शिविर के शुभारम्भ में कम्पनी के यूनिट हैड एवं प्रेसीडेन्ट डाॅ॰ धर्मेन्द्र गुप्ता ने रक्तदान के महत्व बताते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है, रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा कोई दान नहीं है, क्योंकि रक्तदान से किसी के जीवन को बचाया जा सकता हैं। उन्होंने कम्पनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का आग्रह किया।  इस अवसर पर जिन्दल साॅ लि. के एच.आर. एण्ड एडमिन हैड डाॅ॰ एस.बी. सिन्हा, वाइस प्रेसिडेंट (आॅपरेशन एण्ड प्रोजेक्ट) श्री आर. के. सिंह के साथ ही कम्पनी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण

चित्र
  भीलवाड़ा  ।   राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज चन्द्रप्रकाश श्रीमाली (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), एवं राजपाल सिंह (अपर जिला न्यायाधीश) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागृह ,भीलवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया । जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक भैरू सिंह राठोड एवं जेल चिकित्सक अभिषेक शर्मा से बंदियो के स्वास्थय तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली । मेडिकल स्टाफ को बंदियो की स्वास्थय संबधी शिकायत के त्वरीत समाधान हेतु निर्देशित किया  एवं जेल परिसर में स्थित रसोईघर का भी निरीक्षण कर बंदियो को दिये जा रहे भोजन की गुणवता की भी जांच की गई । बंदियो से उनकी समस्याओं के बारे मे जाना और किसी बंदी के अधिवक्ता नहीं होने पर वह विधिक सहायता हेतु निशुल्क अधिवक्ता हेतु आवेदन करने के बारे में बताया गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने महिला बंदियों के बैरक का निरीक्षण कर महिला बंदियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली । जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने साफ सफाई रखने व एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश जेल अधीक्षक श्री भैरू सिंह राठोड क

भीमगंज एसएचओ लाइन हाजिर

चित्र
   भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। भीमगंज थाना प्रभारी  को लाइन हाजिर कर दिया गया। कारण अभी सामने नहीं आये हैं।  एसपी ऑफिस सूत्रों के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक ने भीमगंज थाना प्रभारी विक्रम सेवावत को लाइन हाजिर कर दिया। इसके पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस अधीक्षक, अजमेर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में व्यस्त हैं। वहीं डीएसपी सिटी नरेंद्र दायमा ने सेवावत को लाइन हाजिर करने की पुष्टि की है।

सुवालका समाज द्वारा 104 यूनिट रक्तदान

चित्र
  भीलवाड़ा ।  अखिल राजस्थान सुवालका संघ ट्रस्ट भीलवाड़ा, चित्तौड़, राजसमंद के तत्वावधान में राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन की जन्म जयंती आज बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई।                  कार्यक्रम संयोजक मुकेश सुवालका (दुदला) व सांवरमल सुवालका (ककरोलिया घाटी) ने बताया कि सर्वप्रथम आज प्रातः पुराना बस स्टेण्ड स्थित सहस्त्रबाहु सर्किल पर समाजजनों द्वारा  भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की मूर्ति पर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर, माल्यार्पण किया गया।  तत्पश्चात सुवालका छात्रावास में भगवान सहस्त्रबाहु की महाआरती का आयोजन व दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। रक्तदान शिविर में युवाओं द्वारा 104 यूनिट रक्तदान किया गया। भीलवाड़ा बल्ड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहित किया। समाज के युवाओं व महिलाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। किसी ने पहली बार, तो किसी ने 20वीं बार रक्तदान किया।                  शाम को सुवालका महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा सहस्त्रबाहु सर्कल पर 251 दिए प्रज्वलित कर दीपदान व रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल ते

कपड़ा व्यापारी से बाइकर्स झपट ले गये नोट रखा बैग

चित्र
  बूंदी .  केशवरायपाटन के सुवासा तीरथ मार्ग पर कपड़ा व्यापारी के साथ अज्ञात बाइक सवार 4 बदमाशों ने रविवार रात लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश व्यापारी से 30 हजार रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। सेदडी गांव निवासी सोहनलाल शर्मा ने बताया कि वह रविवार रात को 8 बजे दुकान बंद कर अपने गांव जा रहा था। उसी दौरान चांदनहेली गांव के पास एक बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने उसे रोक लिया। लुटेरे 30 हजार रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। एएसआई नंदसिंह ने बताया कि घटना के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी कराई गई है। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पटेल ने रियासतों का एकीकरण कर देश को अखण्ड बनाया- पूर्व मंत्री गुर्जर

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  राजस्थान गुर्जर महासभा भीलवाड़ा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई । समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केबिनेट मंत्री कालूलाल गुर्जर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल ने की। विशिष्ट अतिथि जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा एवं पूर्व प्रधान सुवाणा सरोज गुर्जर उपस्थित रहे।  इस अवसर पर कालूलाल ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। गुर्जर ने बताया कि सरकार पटेल ने देश की रियासतों का एकीकरण करा देश को अखण्ड बनाया। आज देशभर ऐसे महापुरूष  पर गर्व करता है। हमें पटेल के बताए मार्ग पर चलकर देश को मजबूत बनाना है। विधायक खण्डेलवाल एवं मीणा ने भी पटेल के आदर्शों पर चलने का आव्हान किया। इस अवसर पर जिला उप प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, युवा गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष मोहन लाल सराधना, संगठन महामंत्री रामस्वरूप गुर्जर, तहसील अध्यक्ष बनेड़ा गोपाल गुर्जर, रामलाल गुर्जर एवं गुर्जर महासभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन लक्ष्मण गुर्जन ने किया। 

सभापति पाठक बने अपने वाहन चालक के सारथी

चित्र
  भीलवाड़ा ।  नगर परिषद सभापति राकेश पाठक अपने वाहन चालक श्रीराम शर्मा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर वाहन चालक को अपनी सीट पर बिठाकर स्वयं वाहन चलाते हुए उन्हें  उनके घर तक छोड़ने गए अपने सभापति पाठक ने बताया कि वाहन चालक श्रीराम शर्मा अत्यंत ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्मिक है । उन्होंने हमेशा पूर्ण जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाया है । अतः मेरा भी फर्ज बनता है कि उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर मैं उन्हें उनके घर तक विदा करूं।

युवक की हत्या के बाद आरोपियों के घरों में लगाई आग , परिवार घर छोड़ भागे

चित्र
  उदयपुर जिले के बाघपुरा थाना क्षेत्र के मादड़ी में दिनदहाड़े युवक की हत्या के मामले में दूसरे दिन ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी। बलोलिया में रहने वाले आरोपी के परिवार के करीब दो दर्जन से अधिक लोग अपने घर छोड़ कर पहले से फरार हो गए है। इधर, भारी संख्या में गांव में पुलिस तैनात की गई है और पुलिस के अधिकारी समझाइश का प्रयास कर रहे है, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत ने बताया कि बाघपुरा थाना क्षेत्र के बेडनपाड़ा में डागोल निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू पुत्र बंशीलाल पादरिया की मादड़ी बस स्टेंड से कुछ ही दूरी पर गुर्जर बस्ती के समीप बदमाशों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंचे तब तक घायल युवक की धडक़नें चल रही थी। जिसे मादड़ी अस्पताल ले गए, जहां से झाड़ोल रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय युवक के रास्ते में दम तोड़ दिया । परिजन मृतक का शव लेकर बाघपुरा थाने पहुंचे, जहां से पुलिस ने शव को झाड़ोल मोर्चरी रखवाया। सोमवार सुबह मृतक के गांव डागोल के दर्जन की संख्या में ग्रामीण इकट‌्ठा होकर आरोपियों के गांव बलोलिया चले गए। जहां पर

ईमानदार और काम करने वाले को मिलेगी न्यास की कुर्सी ! दिल्ली की है मंशा

चित्र
  भीलवाड़ा (राजकुमार माली)।  नगर विकास न्यास के अध्यक्ष पद की कुर्सी किसे मिलेगी, अभी यह तो नेताओं की आपसी खींताचन में उलझी हुई है। लेकिन इस बार यह जरूर तय है कि जिसे भी यह कुर्सी नसीब होगी वह ईमानदार और काम करने वाला व्यक्ति होगा। ऐसी मंशा दिल्ली के दरबार ने जताई बताते है ताकि कांग्रेस की छवि में निखार आ सके। भीलवाड़ा नगर विकास न्यास दूधारी गाय कही जाती है और इस बात से इन्कार भी नहीं किया जा सकता। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष पद की कुर्सी पर अब तक किसी के आसीन नहीं हो पाने के कारण भी इसे ही माना जा रहा है। बड़े नेताओं ने इस कुर्सी को लेकर जबरदश्त खींताचन है। अब तक कई नाम अध्यक्ष पद के लिए चर्चा में आए है जिनमें दो दिन पहले तक ओमप्रकाश नराणीवाल के कभी भी कार्यभार संभालने की बात कही जा रही थी और न्यास के कई कर्मचारी अपने अपने जुगाड़ में लग गये थे लेकिन नाम की घोषणा अब तक नहीं हो पाई। वैसे पूर्व चेयरमेन रामपाल शर्मा की पत्नी मोना शर्मा, मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव के निकटवर्ती माने जाने वाले महेन्द्र नाहर, मुख्यमंत्री के नजदीकी माने वाले पूर्व न्यास अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, जिला कांग्रेस कमेट

पूर्व प्रधानमंत्री गांधी व सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित

चित्र
  शाहपुरा (किशन वैष्णव)  देश के प्रथम गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती अक्टूबर माह का आखिरी दिन इतिहास में दर्ज है।राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने वाले दिवस पर वरिष्ठ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य संदीप जीनगर के नेतृत्व में इंदिरा गाँधी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल का पुण्य स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल ने कहा कि एक तरफ जहां लौह पुरुष माने जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इस देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए आजादी के बाद रियासतों में बंटी हुई आबादी को एकजुट किया वहीं दूसरी ओर आयरन लेडी के नाम से जानी जाने वाली इंदिरा गांधी ने अपने दूरदर्शी फैसलों से राष्ट्र की तरक्की का मार्ग प्रशस्त किया। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने कहा कि 17 वर्षों के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान उन्होंने बैंकों के राष्ट्रीयकरण, कोयला नीति में परिवर्तन, परिवार नियोजन जैसी कई नीतियों को देश के विकास का आधार बनाया। पड़ोसी मुल्क के हमले का जवाब उन्होंने पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटकर दिया हमेशा से ही इंदिरा जी देश की सबसे मजबूत प्रधान

नौगांवा सांवरिया सेठ को लगाया 125 किलो मिठाई का भोग, 121 दीपकों से हुई महाआरती

चित्र
   , भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में भगवान को आये दिन छपन्न भोग लग रहे है। बीती शाम मंदिर में छगन मगन सांवलिया मण्डल पुर की ओर से हलवाईयों द्वारा तैयार करवा 125 किलो मिठाई की झांकी सजाई गई।  121 दीपक से महा आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इससे पूर्व मंदिर में मंडल की ओर से भजनों की गंगा बहती रही। श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम, सांवरिया सेठ दे दे, मीठे रस से भरो री राधा रानी लागे, राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी सहित सांवरिया सेठ पर आधारित एक से बढ़कर एक भजन पेश कर उन्हें रिझाया गया। भजनों पर सभी श्रद्धालु भावविभोर हो गए। मंदिर के पुजारी दीपक पाराशर एवं आनंद पाराशर ने भगवान सांवरिया सेठ का भव्य श्रृंगार किया। मंदिर प्रबंध समिति के संयोजक गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि श्यामसुंदर आशीष छीपा पुर के सहयोग से लगाए गए छप्पन भोग के दौरान प्रस्तुत भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। व्यवस्थाओं में हेमंत, आशीष, अभिषेक, विपिन, तुषार, गणपत लाल सहित पुर के छिपा परिवार का पूरा सहयोग रहा। विनोद सो

विशेष स्वच्छता अभियान सम्पन्न

  भीलवाड़ा ।  कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा एवं अरणिया घोड़ा शाहपुरा द्वारा आयोजित विशेष स्वच्छता अभियान का आज समापन किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. सी. एम. यादव ने बताया कि 30 दिन तक चले स्वच्छता अभियान में चावण्ड़ियाँ, धूमड़ास, पोण्डरास, अगरपुरा, सुवाणा, भगवानपुरा, सज्जनपुरा, आलमास, काशीराम जी की खेड़ी, मीणों की धाकड़खेडी सहित जिले के अन्य क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छता का महत्त्व एवं जीवन में आवश्यकता, सैनिटाईजेशन, सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार, जागरूकता कार्यशाला, जनचेतना रैली, जल संरक्षण एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। डाॅ. यादव ने बताया कि स्वच्छता केवल हमारे घर एवं सड़क तक के लिए ही जरूरी नहीं होती है। यह राष्ट्र की आवश्यकता है। स्वच्छता अभियान का प्रमुख उद्देश्य देश के प्रत्येक गाँव को स्वच्छ बनाकर बुनियादी ढाँचे को बदलना है।  प्रोफेसर के. सी. नागर ने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान स्वच्छता की शपथ ली गई साथ ही बताया कि स्वच्छता का सीधा सम्बन्ध हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। अतः स्व

लौहपुरुष सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल का जीवन अनुकरणीय- जिला कलक्टर

चित्र
    भीलवाडा BHN  सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस सोमवार को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर कार्यालय से एकता दौड़ का आयोजन किया गया। एकता दौड रेल्वे स्टेशन, गोल प्याऊ चौराहा होते हुए चित्रकूट धाम में संपन्न हुई। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले के सभी कार्यालयों में प्रातः 11 बजे शपथ ग्रहण का कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। एकता रन में विद्यालयी छात्र, स्काउट गाइड हाथों में एकता का संदेश देती तख्तियां लेकर निकले।   जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई शपथ जिला कलक्टर ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी प्रयत्न करने की शपथ दिलाई।  शपथ अपने देश की एकता की भावना से ली गई जिसे सरदार श्री वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। जिला कलक्टर ने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करवाया। जिला कलक्टर ने कहा कि सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल के जन्मद

अपराध- दबंगों ने भंगार खरीदने गये प्रौढ़ को पेड़ से बांधकर पीटा, 10 हजार रुपये व टेंपो की छीनी चॉबी

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन। खटीक समाज के एक प्रौढ़ को जोधा का खेड़ा (बोरेला) में दो-तीन लोगों ने रस्से से पेड़ के बांधकर न केवल लाठियों व लात-घुसों से मारपीट की, बल्कि उससे 10 हजार रुपये और टेंपो की चॉबी तक छीन ली। पीडि़त जैसे-तैसे जान बचाकर वहां से निकला और घर पहुंच कर आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई।  पुलिस सूत्रों के अनुसार, खातोला निवासी 45 वषर््ीय महावीर प्रसाद पुत्र प्यारचंद खटीक ने  थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसके मुताबिक, महावीर रविवार सुबह साढ़े नौ बजे भंगार खरीदने के लिए गांव जोधा का खेड़ा (बोरेला) गया था। गांव में जाकर वह होटल पर चाय पीने रुका और होटल वाले को चाय देने के लिए कहा। इतने में छगनलाल गुर्जर सहित दो-तीन लोग आये और महावीर प्रसाद को जातिगत गालियां देते हुये वहां से चुपचार चले जाने को कहा। साथ ही यह भी इन लोगों ने कहा कि तू देवसेना को नहीं जानता क्या? यहां देवसेना का राज चलता है। तू यहां भंगार खरीदने क्यूं आया। इस पर परिवादी ने आरोपितों से कहा कि यह तो उसका धंधा है। इसे लेकर तहस में आकर छगन लाल गुर्जश्र सहित दो-तीन लोगों ने महावीर प्रसाद क

सरपंच ने की पुलिया बनाने की मांग

चित्र
  आकोला (रमेश चन्द्र ड़ाड)  बरुन्दनी सरपँच गजेन्द्र कुमार साहू ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल मण्डल कोटा को पत्र लिख कर बरुन्दनी रेलवे स्टेशन यार्ड में माइनर पर पुलिया बनाने की मांग की है। साहू ने पत्र में लिखा कि बरुन्दनी रेलवे स्टेशन यार्ड में ओराई नहर के माइनर का पुलिया टूट जाने से पानी की निकासी बन्द हो गई है। किसानों की लगभग 3 सौ बीघा भूमि की सिंचाई होती है। पुलिया के अभाव में किसानों की भूमि सिंचाई से वंचित हो जाएगी अतः अतिशीघ्र पुलिया बनाई जाये।

महिला आयोग अध्यक्ष ने कलेक्टर से की अस्पताल में बच्चों की मौत पर चर्चा

चित्र
भीलवाड़ा (हलचल)।  महात्मा गांधी अस्पताल में दो मासूम बच्चों की मौत के मामले को लेकर आज राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती सर्किट पहुंची जहां जिला कलक्टर आशीष मोदी व एसडीएम डॉ.पूजा सक्सेना ने उनकी अगवानी की। बाद में चिश्ती ने इस घटना और अन्य मामलों पर जिला कलक्टर से बातचीत की है। संभावना है कि चिश्ती महात्मा गांधी अस्पताल का दौरान भी करेगी। सर्कि‍ट हाउस पहुंचने पर चि‍श्‍ती का रजनीश वर्मा, इन्‍द्रा सोनी आदि‍ ने उनकी अगवानी करते हुए पगड़ी पहनाकर स्‍वागत कि‍या । 

क्रिकेट मैचे खेलने गया था युवक, विपक्षी टीम के खिलाडिय़ों ने किया हमला, केस दर्ज

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन। सांगानेर क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेलने गये युवकों में से एक युवक के सिर पर विपक्षी टीम के कुछ युवकों ने हमला कर दिया। इससे युवक चोटिल हो गया। सुभाषनगर पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है।  पुलिस के अनुसार,कांवाखेड़ा कच्ची बस्ती, बीज गोदाम निवासी रामदेव मालावत 20 पुत्र रविशंकर मालावत ने रिपोर्ट दी कि वह, अपने साथी  किशन मालावत के साथ क्रिकेट मैच खेलने सांगानेर कर्बला शरीफ के पीछे स्थित क्रिकेट ग्राउण्ड में गया था। वंहा पर विपक्षी रेलमगरा टीम के लक्की दहियावत, शम्भु दहियावत, गांछी दहियावत,  सचिन मालावत, सागर मालावत ने मिलकर रामदेव मालावत के साथ मारपीट की । शम्भु ने अपने हाथ मे पहने कडे (लोहे) से वार किया, जिससे परिवादी रामदेव के सिर में चोट आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुुरु कर दी। 

मृत महिला को जिन्दा बता करा दी जमीन की रजिस्ट्री

चित्र
भीलवाड़ा (हलचल)।  जिले के माल का खेड़ा निवासी एक महिला की मौत के एक साल बाद एक अन्य महिला ने लाडूदेवी बनकर उसकी जमीन की रजिस्ट्री कैलाश जाट के नाम रजिस्ट्री करा दी। इस संबंध में एक मामला रायला थाने में दर्ज कराया गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।  पुलिस अधीक्षक को आज दिए गए एक ज्ञापन में मृतक लाडूदेवी के भतीजे प्रभुलाल सुथार ने आरोप लगाया है कि उसकी बड़ी मां का देहान्त 28 मई 2020 को हो गया था। लेकिन उसके आधार कार्ड में हेरफेर कर 5 मई 2021 को एक महिला का फोटो बदलकर जमीन की रजिस्ट्री कैलाश चन्द्र जाट निवासी माल का खेड़ा के नाम करवा दी। करीब डेढ बीघा जमीन की यह रजिस्ट्री करवाई गई है। इस संबंध में पता लगाने पर 14 जुलाई को एक मामला रायला थाने में भी दर्ज करवाया गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रभुलाल ने आरोप लगाया कि प्रभावशाली लोगों के चलते उन्हें डराया धमकाया जा रहा है और उनके मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। 

चाकूबाजी के आरोपी नहीं पकड़े गये, अब दे रहे है बंदूक से मारने की धमकी, ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  स्वरूपगंज में दीपावली के दिन चारभुजा मंदिर के निकट बाइक सवार आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। यह हमला पूजा कर रहे लोगों और महिलाओं पर पटाखे फैंकने पर विरोध किया गया लेकिन अब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आज ग्रामीणों ने कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। स्वरूपगंज के दर्जनों लोग आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और वहां प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। एसपी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि दीपावली के दिन सायं 7.30 बजे के लगभग चारभुजा मंदिर प्रांगण में महिलाएं, पुरूष और बच्चे वाहनों की पूजा कर रहे है और महिलाएं दीपक लगाने आ रही थी इसी दौरान हरिसिंह, लक्की, कुलदीप, विनोद, प्रहलाद नायक, रामेश्वर, भैरू तेली, कुलदीप प्रजापत आदि मोटर साईकिलों पर पहुंचे और चलती मोटर साईकिलों पर आतिशबाजी करने लगे। इसका लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। तब तो आरोपी वहां से चले गये लेकिन कुछ देर बाद वापस आये और चारभुजा नाथ मंदिर के बाहर खड़े दुर्गाशंकर स

रूपा खेड़ा चौराहे पर दो मोटरसाइकिल में भिड़ंत, तीन घायल

चित्र
    गंगापुर Suresh Sharma  रूपा खेड़ा चौराहे के निकट  भीलवाड़ा - राजसमंद राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने हुई भिड़ंत में 3 लोग गंभीर घायल हो गए। गंगापुर पुलिस  के अनुसार रूपा खेड़ा चौराहे पर सोमवार को दो मोटरसाइकिल में आमने सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में असलम पिता कासम मुसलमान निवासी भीलवाड़ा व हरलाल पिता प्यार चंद सालवी, नारायणी पत्नी हरलाल सालवी निवासी ढोसर गंभीर घायल हो गए। तीनों घायलों को गंगापुर चिकित्सालय पहुंचाया गया। सूचना पर गंगापुर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर घायल नारायण सालवी व हर लाल सालवी को भीलवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। गंगापुर पुलिस ने मुख्य राजमार्ग से दोनों मोटरसाइकिल को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

फंदे से लटककर बच्चे की मौत, भगत सिंह को फांसी के सीन का कर रहा था रिहर्सल

चित्र
   कर्नाटक  ।  कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां 12 साल के एक बच्चे की नाटक के रिहर्सल के दौरान मौत हो गई है। बच्चे की मौत के बाद उसके परिवार में मातम पसर गया है। बच्चे की अचानक मौत से आसपास के लोग भी स्तब्ध है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्चे का नाम संजय गौड़ा था। संजय एसएलवी स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था। पुलिस ने मामले में अधिक जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि संजय के स्कूल में भगत सिंह की फांसी के एक सीन का प्ले किया जाना था। संजय को स्कूल में भगत सिंह का रोल करना था।    प्रैक्टिस के दौरान गई बच्चे की जान जानकारी में आगे पता चला कि संजय घर में भगत सिंह को फांसी की प्रैक्टिस करता था। प्रैक्टिस के दौरान उसने स्टूल लगाकर फांसी का फंदा गले में डाल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के वक्त बच्चा घर में अकेला था। संजय के परिजन जब घर लौटे तो हैरान रह गए। उन्होंने अपने बेटे संजय को पंखे से लटका पाया। पुलिस कर रही मामले की जांच पुलिस ने बताया कि बच्चे का शव पंखे से उतारकर उसके माता-प

पुलिस वाहन को देख तेज चलने लगा युवक, पकड़ कर तलाशी ली तो मिली स्मैक, किया गिरफ्तार

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा बाइपास पर गश्त कर रही पुर थाना पुलिस के वाहन को देखकर पुर चौराहे से एक युवक ने चलने की गति बढ़ा दी। शंका के दायरे में आये युवक की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास दो ग्राम स्मैक मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।  पुर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मय पुलिस टीम के थाने से सुबह दस बजे  गश्त, नाकाबंदी व एमवी एक्ट की कार्रवाई के लिए टीम के साथ रवाना हुये। थाना सर्किल में गश्त करते हुये थाना प्रभारी मय जाब्ता नौगांवा चौराहा से पुर ओवरब्रिज की ओर आ रहे थे, तभी पुर चौराहे पर एक युवक पुलिस वाहन को देखकर तेज गति से पुर की ओर तेज गति से जाने लगा। शंका होने पर पुलिस ने उसे रोका। पूछताछ की तो वह घबरा गया। पुलिस से भागने की कोशिश भी उसने की। बाद में युवक ने खुद को पुर के माली मोहल्ला, मोतीबाजार निवासी शांतिलाल 33 पुत्र भोनीराम माली बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो पेंट की बांयी जेब में पॉलिथिन थैली में स्मैक मिली। पुलिस ने स्मैक का वजन करवाया, जो थैली सहित दो ग्राम पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित शांतिलाल माली को गिरफ्तार कर लि

चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर बांकि‍या ग्रामीण बैठे धरने पर

चित्र
  भीलवाड़ा ।  अतिक्रमण हटाओ गायों को बचाओ , चारागाह भूमि बचानी है अतिक्रमण हटवाना है जैसे नारे लगाते हुए ग्रामीण बीती रात्रि से ही धरने पर बैठ गए है, ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम के  दबंगो द्वारा 100 बीघा से अधिक चारागाह भूमि के साथ साथ खेल मैदान , सरकारी गैर खातेदारी भूमि , आंगनबाड़ी केन्द्र की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई , जबकि मौके पर अतिक्रमण कर रहे लोगो की सूचना दी गई तो प्रशासनिक कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन को रूकवाया और मौके से भगा दिया लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई , वही कर्मचारियों के जाने के साथ ही पुनः अतिक्रमण करना शुरू कर दिया था जिस कारण बीती रात्रि से ही मांडल पंचायत समिति क्षेत्र की धुवाला ग्राम पंचायत के बांकिया ग्राम के लोग धरने पर बैठ गए है और चेतावनी देते हुए बताया की जब तक अतिक्रमण हटाया नही जायेगा तब तक धरना दिया जायेगा और पंचायत मुख्यालय पर भी प्रदर्शन किया जाएगा और उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर शाहपुरा में एकता दौड़ आयोजित

चित्र
  शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी  देश की एकता और अखण्डता और सुरक्षा को अक्षुण बनाए रखने के लिए आमजन अपनी भागीदारी निभाऐं। यह बात आज उपखंड प्रशासन के सहयोग से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता जागरूकता कार्यक्रम एवं एकता दौड़ के उदघाटन समारोह में उपखंड अधिकारी सुनिता यादव ने कही । शाहपुरा में महलों का चोक से एकता दौड़ को रवाना किया गया जो काॅलेज में संपन्न हुई।  सुनिता यादव ने कहा की वर्तमान समय में देश की एकता को बनाए रखने के लिए देश के हर नागरिक को समर्पित होकर कार्य करने आवश्यकता है। उन्होने कहा की देश में एकता के स्वर को सबसे ज्यादा बुलंद स्वतंत्रता सेनानी लोह पुरूष बल्लभ भाई पटेल ने किया था, वे उस सदी में आज के युवा जैसी नई सोच के व्यक्ति थे। वे सदैच  देश की एकता का संदेश देते थे ,उन्हे सच्ची श्रद्वांजलि देने हेतु उनके जन्म दिवस को राष्टीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।  इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुनिता यादव एवं यंग स्पोस्र्टस क्लब के सचिव राजेंद्र सिंह धाबाई ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उपखंड अधिकारी सुनिता यादव, एसीबीईओ द्वारका प्रसाद प

पिस्टल, तलवार व स्टिक से लैस लोगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, मौसा से मारपीट का उलाहना देने पर दिया हमले को अंजाम

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन। मौसा के साथ मारपीट का उलाहना देने पर करीब दो दर्जन लोगों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर, पिस्टल, तलवार व स्टिक से लैस थे। घटना सुभाषनगर थाने के मोती बावजी चौराहा क्षेत्र में रविवार को हुई। इसे लेकर पीडि़त ने एफआईआर दर्ज करवाई है।  पुलिस के अनुसार, कोटड़ी थाने के चतरपुरा निवासी श्यामलाल 31 पुत्र रामेश्वर गाडरी ने सुभाषनगर थाने में भैंरूलाल गाडरी  व 20-30 अन्य लोगों के खिलाफ  रिपोर्ट दी। श्यामलाल ने रिपोर्ट में बताया कि 30 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे उसके मौसा शंकर गाडरी छापरी व भैंरूलाल गाडरी सालरा चाय पी रहे थे। भैंरू  20-30 आदमी और साथ लेकर आया हुआ था।  परिवादी का कहना है कि उसने भैंरू को उलाहना दिया कि कल उसके मौसा शंकर गाडरी के साथ मारपीट क्यूं की। इतना कहते ही भैंरू के हाथ में लाठी स्टिक व उसके साथियों के पास तलवार, पिस्टल थी, जिससे भैंरू व उसके साथियों ने परिवादी श्यामलाल पर जानलेवा हमला कर सिर फोड़ दिया। खून बहने लगे। मौसा शंकर ने छुड़ाने का प्रयास किया। आरोपित मौके से भाग गये। पुलिस ने श्यामलाल की रिपोर्ट पर भैंरू व उसके साथियों के खिलाफ  अपराध धारा 143

सड़क हादसे में साधु महाराज का निधन, अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद महिला की मौत

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर हाइवे पर बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे साधु महाराज का निधन हो गया। वहीं चैनुपरा की एक महिला की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाये गये हैं।  सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बीएचएन को बताया कि 70 वर्षीय साधु महाराज पैदल ही कहीं जा रहे थे। जौधड़ास चौराहे पर अज्ञात वाहन ने साधु महाराज को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक अज्ञात वाहन को भगा ले गया।  उधर, सूचना पर सदर थाने से दीवान रामसिंह मौके पर पहुंचे, जिन्होंने साधु महाराज को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत बताया। शव को पहचान के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। अभी यह पता नहीं चल पाया कि साधु महाराज स्थानीय है या बाहर के। पुलिस पहचान के प्रयास कर रही है।  उधर, एक अन्य घटना बदनौर थाने के चैनपुरा में हुई। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार चैनपुरा निवासी पांचूलाल रैगर की 25 साल की पत्नी पुष्पा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे पहले आसींद व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरा

खाना खाकर कमरे में सोने गये प्रौढ़ ने फांसी लगाकर दी जान, खुदकुशी के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन। खाना खाकर बीती रात कमरे में सोने गये प्रौढ़ ने वायर का फंदा बनाकर गले में डाला और पंखे से झूल गया। इससे प्रौढ़ की मौत हो गई। घटना हनुमान कॉलोनी की है। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।  हैडकांस्टेबल डी.लाल ने बीएचएन को बताया कि हनुमान कॉलोनी निवासी कैलाशचंद्र 46 पुत्र कन्हैयालाल सुथार व परिवार के सदस्यों ने रविवार रात घर पर खाना खाया। इसके बाद कैलशचंद्र अपने कमरे में चला गया। वहीं अन्य परिजन भी अपने-अपने कमरे में सो गये। कैलाशचंद्र ने कमरे में जाने के बाद रात में ही गले में वायर का फंदा डाला और पंखे से झूल गया। इसके चलते कैलाशंचद्र की मौत हो गई।  सोमवार सुबह कैलाशचंद्र को उसके बेटे पंकज उर्फ प्रिंस ने आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा भी अंदर से बंद था। पंकज ने पिता के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल भी नौ रिप्लाई था। ऐसे में पंकज ने कमरे की खिड़की तोड़ी और अंदर जाकर देखा तो पिता कैलाशचंद्र वायर के सहारे पंखे से लटके मिले। यह देखकर पुत्र सहित परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। बाद में पुलिस को सूचना दी गई।  पुलिस मौके पर पहुंची और

आसींद पुलिस की कार्रवाई- 72 साल का बुजुर्ग पकड़ा गया गांजे के साथ

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद थाना पुलिस ने गश्त के दौरान किशना नगर के सामने एक 72 साल के बुजुर्ग को 1 किलो700 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है।   पुलिस के अनुसार, आसींद थाना प्रभारी पूरणमल मीणा, रात को गश्त करते हुये  प्रतापपुरा रोड़ होकर किशना नगर के सामने पहुंचे, जहां एक व्यक्तिसामने से हाथ में सफेद कट्टा लेकर आता नजर आया। वह, पुलिस वाहन को देखकर पीछे मुडकर प्रतापपुरा की ओर भागने लगा। पुलिस ने शंका के आधार पर उसे रोका और पूछताछ की तो उसने खुद को वार्ड नंबर 14 किशना नगर, आसींद निवासी धन्नालाल 72 पुत्र किशना कुमावत बताया।  धन्नालाल को पुलिस वाहन देखकर भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया।  कटटे में भरे सामान के बारे में पूछा तो सकपकाने लगा । थाना अधिकारी ने कट्टे की जांच की तो उसमें गांजा मिला। वजन करवाने पर बारदाने सहित गांजा का वजन 1 किलो 700 ग्राम पाया गया। पुलिस ने गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित धन्नालाल को गिरफ्तार कर लिया।

गुजरात मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से 77 की मौत, घटनास्थल पर कल पहुंचेंगे PM मोदी!

चित्र
  गुजरात के मोरबी में रविवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज के टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या 77 पहुंच गई है. गुजरात के पंचायत मंत्री बृजेश मेरजा के मुताबिक, इतने ही लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी के कल घटनास्थल पर पहुंचने की खबर सामने आ रही है. साथ ही बताया जा रहा है कि हादसे की जांच पांच सदस्यीय कमेटी करेगी. वहीं, गुजरात सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मदद देने की घोषणा की है. इसके साथ ही गुजरात के गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री मोरबी के लिए रवाना हो गए है.   गुजरात के मोरबी में रविवार शाम करीब 6.30 बजे केबल सस्पेंशन ब्रिज टूटने से करीब 400 लोग मच्छु नदी में गिर गए। मोरबी के पूर्व भाजपा विधायक कांति अमृतिया ने दावा किया है कि हादसे में अब तक 60 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। इनमें 10 से ज्यादा बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने सात लोगों की मौत और 70 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने

सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत

चित्र
  भीलवाड़ा (अरुण) जोधडास चौराहे के निकट रिंग रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया गया है कि जोधड़ास चौराहे के निकट रिंग रोड पर पैदल जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को वाहन ने टक्कर मार दी उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया लाश को मोर्चरी में रखवाया गया है। सदर थाना पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी है

लादुवास में एक ही रात में चोरी की तीन वारदात, लाखों का माल पार, चोरों ने महिला से की मारपीट, दहशत में ग्रामीण

चित्र
  करेड़ा Ashok Shotriya. करेड़ा पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था की पोल खोलते हुए बीती रात चोरों ने लादवास गांव में जमकर उत्पात मचाते हुए तीन मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर लिया उधर खून पसीने की कमाई चोरों के हाथ गंवाने के बाद ग्रामीण आंसू बहाने को मजबूर है एक ही रात में तीन वारदातों को लेकर पूरा गांव दहशत में है।                जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि को लादुवास के निकट काली कांकरा का भैरु जी के स्थान पर भजन संध्या होने से लादुवास गांव के लोग वहां गये हुए थे। लादुवास गांव में करीब सभी घरों से परिवारजन भजन संध्या में होने के कारण घरों में कोई नहीं होने का फायदा उठाते हुए सुने मकानों पर चोरों ने ताले तोड़कर लाखों का माल समेट कर फरार हो गए। --::तीन घरों के ताले तोड़े चौथे मकान पर महिला के साथ मारपीटकर चोर भागे ::-- मिली जानकारी में ग्रामीणों के अनुसार लादुवास निवासी भाउ नाथ पिता गेना नाथ के यहां डेढ लाख रुपए नकद व सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए ।  नरेंद्र पिता शंकर लाल शर्मा के यहां से नकदी सहित सोने चांदी के आभूषण व लच्छू पिता जवाना गुर्जर के घर से नकदी व सोन

अफीम की तस्करी में BSF इंस्पेटर समेत तीन गिरफ्तार, 1 किलो 385 ग्राम अफीम और 70 हजार कैश बरामद_

चित्र
  जयपुर। राजस्थान में जयपुर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने रविवार को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एक बीएसएफ इंस्पेक्टर और दो अन्य को गिरफ्तार किया है. तीनों से 1 किलो 385 ग्राम अफीम, 70,300 रुपए और तस्करी में प्रयुक्त एक लग्जरी वाहन व हथियार बरामद किया गया. नॉर्थ वेस्ट मणिपुर में तैनात इंस्पेक्टर असम से अफीम की तस्करी कर अपनी कार से जयपुर लाता था. दो अन्य आरोपी इसे जयपुर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करते थे.

सचिवालय स्पोर्ट्स ऑफिसर मालती चौहान ने हॉकी खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

चित्र
   सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के मेजर ध्यानचंद हॉकी खेल मैदान में आ सचिवालय स्पोर्ट्स ऑफिसर व पूर्व वॉलीबॉल इंटरनेशनल प्लेयर रही मालती चौहान ने हॉकी खेल रहे खिलाड़ियों से मिलकर खेल के बारे में जानकारी लेते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया, वह निरंतर मेहनत करने पर जोर दिया |सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक जगदीश चंद्र श्रोत्रिय ने बताया कि साय काल के समय सवाईपुर व बड़ला की छात्र छात्राओं का मैत्री मैच चल रहा था, इसी दौरान हाइवे से गुजर रही सचिवालय स्पोर्ट्स ऑफिसर मालती चौहान अपने आप को ना रोक पाए और खेल मैदान में आई, अपना परिचय देते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल के बारे में जानकारी ली तथा कहा निरंतर अभ्यास अभ्यास करने से सफलता मिलती है | वही खिलाड़ियों से खेत उपकरणों की कमी के बारे में जानकारी ली, जिस पर खिलाड़ियों ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुई, राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली सवाईपुर की टीम उपविजेता रही, वह खिलाड़ियों ने ग्राउंड में ट्रफ की मांग की, जिस पर मालती चौहान ने कहा कि मैं पूरा प्रयास करोगी कि आपको ट्रफ मिल जाए | इस