संदेश

मध्यप्रदेश हलचल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अखिल भारतीय पालीवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन

चित्र
  भीलवाड़ा भारतीय पालीवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर आज शनिवार को पालीवाल समाज वह अखिल पालीवाल सामूहिक विवाह समिति की बैठक यशोदा विहार धर्मशाला सांवलिया सेठ मंडफिया में रात्रि 8:00 बजे होगी | भारत पालीवाल सामूहिक विवाह आयोजन समिति के सूचना वह प्रचार प्रसार प्रभारी हरिद्वार पालीवाल ने बताया कि सांवलिया सेठ मंडफिया में  आखा तीज पर होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर आज होने वाली  बैठक में समाज वह समिति के पदाधिकारी सामूहिक विवाह स्थल पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने वह समाज सुधार बिंदु पर विचार-विमर्श होगा वह विवाह योग्य युवक व युवतियों के जोड़ों के पंजीयन की अंतिम तारीख की घोषणा की जाएगी अध्यक्षता गुलाबचंद पालीवाल के सानिध्य में होगी

रेल यात्री कृपया ध्यान दें! भीलवाड़ा-रतलाम रेल मार्ग पर अनुरक्षण कार्य के चलते प्रभावित रहेगा रेल यातायात

चित्र
    भीलवाड़ा हलचल। पश्चिम रेलवे के चंदेरिया-रतलाम रेलखंड पर चंदेरिया व बासी बेरी सब स्टेशनों पर अनुरक्षण कार्य तथा चंदेरिया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे सूत्रों के अनुसार अनुरक्षण कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित  गाड़ी संख्या 19327, रतलाम- उदयपुर रेलसेवा 5 अप्रैल 23 को रद्द रहेगी, जबकि 6 अप्रैल 23 को गाड़ी संख्या 19328, उदयपुर- रतलाम रेलसेवा , गाड़ी संख्या 05835, मंदसौर- उदयपुर रेलसेवा और गाड़ी संख्या 05836, उदयपुर- मंदसौर रेलसेवा प्रांरभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।   ये गाडिय़ां रहेंगी आंशिक रद्द  गाड़ी संख्या 19345, रतलाम-भीलवाड़ा रेलसेवा 5 अप्रैल को चित्तौडग़ढ़ तक संचालित होगी अर्थात रेलसेवा चित्तौडग़ढ़- भीलवाड़ा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं  गाड़ी संख्या 19346, भीलवाड़ा-रतलाम रेलसेवा 6 23 को चित्तौडग़ढ़ से संचालित होगी अर्थात रेलसेवा भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

रंगों से सराबोर हुआ बाबा का दरबार, भस्मारती में भगवान महाकाल को लगाया गया हर्बल गुलाल

चित्र
  दुनिया भर में मनाए जाने वाले होली के त्यौहार की शुरूआत धार्मिक नगरी उज्जैन से हो गई है। यहां सबसे पहले होली के त्यौहार की शुरूआत विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर से हुई। बाबा महाकाल के दरबार में होली का उत्सव आज (मंगलवार) धूमधाम से मनाया गया। सुबह चार बजे भस्मारती में पण्डे पुजारियों ने बाबा महाकाल के साथ होली खेली। यहां सभी ने बाबा की भक्ति में लीन होकर अबीर, हर्बल गुलाल और फूलों के साथ होली मनाई। इस दौरान बाबा महाकाल का दरबार रंगों से सराबोर नजर आया।  रंगो के त्यौहार होली की शुरूआत सबसे पहले बाबा महाकाल के दरबार से हो गई है। यहां परंपरा अनुसार भस्मारती में बाबा महाकाल को रंग लगाया गया। पण्डे पुजारियों ने आरती के दौरान बाबा की भक्ति में लीन होकर अबीर, हर्बल गुलाल और फूलों के साथ होली खेली। बाबा महाकाल के दरबार में मनाई जाने वाली होली देश भर में प्रसिद्ध है इसीलिए आज देश के कोने-कोने से कई भक्त उज्जैन में मनाई जाने वाली इस होली को देखने के लिए मंदिर पहुंचे थे।   महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरू ने बताया कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर...

रीवा में मंदिर की गुंबद से टकराकर क्रैश हुआ ट्रेनी प्लेन, पायलट की मौत

चित्र
  मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मंदिर की गुंबद से टकरा कर एक ट्रेनी प्लेन हादसे का शिकार हो गया है। प्लेन क्रैश में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि इंटर्न घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि ये प्लेन हादसा चोरहटा   मध्य प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त प्लेन थाना इलाके के उमरी गांव में हुआ है। खबर के मुताबिक, ट्रेनी प्लेन एक मंदिर की गुंबद से टकरा गया, जिस वजह से ये हादसा हो गया। प्लेन टकराते ही इसमें आग लग गई। हादसे में सीनियर पायलट की मौत हो गई है। वहीं, घायल इंटर्न का इलाज जारी है। 

आज से महाकाल मंदिर में नहीं ले जा पाएंगे मोबाइल, तीन स्थानों पर बनाए गए 10 हजार लॉकर

चित्र
  उज्जैन |   उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में आज से मोबाइल प्रतिबंधित है। मंदिर परिसर में मोबाइल फोन रखने के लिए विशेष प्रकार के लाकर बनाए गए है। मंदिर परिसर में मोबाइल का उपयोग करने पर 200 रु का जुर्माना लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि तीन स्थानों पर 10 हजार लाकर बनाए गए है। इस मामले में उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर परिसर में मोबाइल का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। महाकालेश्वर मंदिर जाने वाले सभी तीनों द्वार पर मोबाइल रखने की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु यदि बिना मोबाइल के मंदिर पहुंचेंगे तो उन्हें मोबाइल लॉकर में रखने की औपचारिकता से निजात मिलेगी। इसके बाद भी जो श्रद्धालु मोबाइल के साथ पहुंचेंगे उन्हें मंदिर समिति द्वारा बनाए गए लॉकर में मोबाइल रखने पड़ेंगे जिसके बाद मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाकाल लोक में मोबाइल प्रतिबंधित नहीं रहेगा।

अज्ञात वाहन की टक्कर से विदिशा के तीन पत्रकारों की मौत, सीएम शिवराज ने जताया दुख

चित्र
  मध्यप्रदेश के विदिशा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिले के तीन पत्रकारों की सलामतपुर के पास भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना सलामतपुर रामाखेड़ा जोड़ पर सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे हुई। तीनों पत्रकार भोपाल में साप्ताहिक अखबार प्रकाशित करने के लिए गए थे, वापस विदिशा लौटते समय ये हादसा हुआ। मरने वालों में विदिशा प्रेस क्लब संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा भी शामिल हैं। जिले में पिछले कई वर्षों से साप्ताहिक अखबार का प्रकाशन करने वाले पत्रकार सुनील शर्मा, नरेंद्र दीक्षित और प्रेस क्लब संघ अध्यक्ष राजेश शर्मा सोमवार को सुबह के समय बाइक से भोपाल गए थे। वे अक्सर अखबार छपवाने के लिए हफ्ते में एक बार भोपाल प्रिंटिंग प्रेस जाया करते थे। सोमवार को वे छपाई का आर्डर देने के लिए गए थे। रात में भोपाल से विदिशा लौटते वक्त सलामतपुर लांबाखेड़ा जोड़ पर एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चकनाचूर हो गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। दो के शव आसपास ही मिले जबकि एक शव सड़क से करीब 20 फीट दूर मिला। मृतक राजेश शर्मा के तीन बच्चे हैं सबसे छोटा बेटा एक साल का है वह अरिहंत विहार में रहते थे...

इंदौर से उज्जैन की ओर बढ़ी भारत जोड़ो यात्रा, साइकिल की सवारी करते दिखे राहुल गांधी

चित्र
  मध्य प्रदेश  में सोमवार को यात्रा का छठा दिन है। रविवार रात को चिमनबाग मैदान पर म्यूजिक शो के दौरान मौजूद रहने के बाद भी राहुल सुबह पांच बजे उठ गए। ठीक छह बजे बड़ा गणपति से यात्रा उज्जैन के लिए रवाना हुई। राहुल गांधी का इंदौर में पड़ाव दो दिन का रहा। बीच में राहुल ने साइकिल भी चलाई और इसका वीडियो वायरल हो गया है। इस दौरान विधायक जीतू पटवारी समेत अन्य नेता दौड़ लगाते दिखाई दिए।  राहुल गांधी सोमवार सुबह कार में बैठकर चिमनबाग मैदान से बड़ा गणपति पहुंचे। स्थानीय नेता व पार्षद पहले से ही राहुल के इंतजार में खड़े थे। तिरंगे झंडे यहां लहरा रहे थे। राहुल के पहुंचते ही यात्रा शुरू हो गई। राहुल ने यात्रा के दौरान साइकिल भी चलाई। बाणगंगा में एक मंच पर बच्चे मलखंब करते दिखे। कुछ देर राहुल मंंच पर रुके और बच्चों के सिर पर हाथ फेर आगे बढ़ गए। यात्रा के दौरान कुछ युवकों के समूह ने मोदी समर्थन में नारे लगाए। राहुल ने उन्हें पास बुलाने का इशारा किया तो वे भाग गए।     राहत इंदौरी की जीवनी भेंट की यात्रा के दौरान ख्यात शायर राहत इंदौरी के बेटे सतलज राहत ने भी राहुल से ...

राहुल गाँधी को बम से उड़ाने की धमकी भरा खत

चित्र
  इंदौर  कांग्रेस पार्टी के महासचिव और सांसद राहुल गाँधी को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक खत इंदौर में मिला है। जानकारी के अनुसार यह धमकी भरा खत इंदौर में स्थित एक मिठाई की दुकान से मिला है, जोकि इंदौर के जूनी इंदौर क्षेत्र में स्थित है। ये धमकी भरा खत मिलने के बाद इंदौर का पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है और साथ ही अब इंदौर पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। जिसके लिए उक्त मिठाई की दुकान के आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं और इस धमकी भरे खत को भेजने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश पूरी सरगर्मी के साथ की जा रही है ।  

एक क्विंटल से अधिक अफीम के साथ जयपुर में 3 गिरफ्तार. तस्करों ने ट्रक को सरकारी वाहन पर चढ़ाकर भागने की कोशिश

चित्र
  नीमच  ।  नारकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक क्विंटल से अधिक अफीम के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान तस्करों ने ट्रक को सीबीएन के सरकारी वाहन पर चढ़ाकर भागने की कोशिश की। इसके चलते शासकीय वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाईयां की जा रही है। इस दौरान सीबीएन द्वारा बड़ी मात्र में अवैध मादक पदार्थ जब्त किया जा रहा है। इस प्रकार की कार्रवाई के चलते तस्कर अब तस्करी के नए-नए रास्ते तलाश रहे है। डीएनसी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना पर उनके नेतृत्व में गठित एक टीम 14 नवंबर को राजस्थान रवाना हुई। इसके बाद मौके पर पहुंचकर टीम में शामिल अधिकारियों ने संदिग्ध मार्ग पर निगरानी रखी और राजाधोक टोल प्लाजा जयपुर-आगरा राजमार्ग जयपुर राजस्थान पर सफलतापूर्वक ट्रक की पहचान की और उसे रोका। इस दौरान नशे के तस्करों ने ट्रक को सरकारी वाहन पर चढ़ाकर भागने की कोशिश की। इसके चलते शासकीय वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। टीम ने हाईवे पर जांच करना उचित ना समझत...

तेज रफ्तार कार खंभे से भिड़ी, चार की मौके पर मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

चित्र
मध्य प्रदेश में बीती रात हादसे की खबरों भरी रही। रीवा हादसे के बाद अब शाजापुर जिले में कार खंभे से भिड़ने की जानकारी सामने आई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं। इन्हें शुजालपुर के अस्पताल में भेजा गया है। जानकारी के अनुसार दुर्घटना शुक्रवार-शनिवार तड़के तीन बजे बोलाई रोड पलसावद के समीप की बताई जा रही है। अकोदिया थाना प्रभारी नरेंद्र कुशवाह ने बताया कि देर रात करीब तीन बजे हादसे की सूचना मिली थी। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकाराई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तीन एंबुलेंस की मदद से शुजालपुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है।    मध्य प्रदेश में बीती रात हादसे की खबरों भरी रही। रीवा हादसे के बाद अब शाजापुर जिले में कार खंभे से भिड़ने की जानकारी सामने आई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं। इन्हें शुजालपुर के अस्पताल में भेजा गया है।  जानकारी के अनुसार दुर्घटना शुक्रवार-शनिवार तड़के तीन बजे बोलाई रोड पलसावद के समीप की बताई जा रही है। अको...

मध्‍य प्रदेश के सागर में स्‍कूल बस पलटने से 10वीं के छात्र की मौत, 50 बच्‍चे थे सवार

चित्र
  मध्‍य प्रदेश  के सागर में मंगलवार सुबह राहतगढ़ थाना क्षेत्र के राहतगढ़-चंद्रापुर गांव के बीच एक स्‍कूल बस के पलट जाने से 10वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई जबकि कई बच्‍चों के घायल होने की भी सूचना है। 50 से अधिक बच्‍चे थे सवार  घायल बच्‍चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राहतगढ़ भेज दिया गया है। बस हादसे की खबर सुनते ही अस्‍पताल में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सागर से कलेक्टर दीपक आर्य एवं एसपी तरुण नायक राहतगढ़ पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार बस के अनियंत्रित होने के कारण ये हादसा हुआ। बस में 50 से अधिक बच्‍चे सवार थे। आठ से दस गांव के बच्‍चों को स्‍कूल पहुंचाती थी बस मिली जानकारी के अनुसार ये बस राहतगढ़ इलाके के बटयावदा, झिला गढ़ाघाट, रमपुरा, चंद्रपुर व पचमा समेत आठ से दस गांवों के बच्‍चों को लाती है। इन इलाकों से आ रहे ये बच्‍चे स्कालर इंटरनेशनल, सेंट थामस, लक्ष्य समेत अन्य स्कूलों में पढ़ते हैं। आज सुबह भी ये बस ग्रामीण इलाके से लगभग 50 से 60 बच्‍चों को ला रही थी। राहतगढ़ व चंद्रापुर के बीच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। ...

डॉक्टर राधाकृष्णन जयंती समारोह संपन्न

चित्र
  भीलवाड़ा BHN.  देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राधा कृष्णन जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई आर के कॉलोनी में स्थित डॉ राधाकृष्णन जी की मूर्ति स्थल पर आर के कॉलोनी सी सेक्टर विकास समिति द्वारा समारोह रखकर डॉ राधा कृष्णन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया क्षेत्र के पूर्व पार्षद गुडविन मसीह ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा मूर्ति स्थल पर एक सुंदर फवारा लगवाया गया जिसका लोकार्पण व 7 शिक्षक काशी लाल पारीक, गोपाल सिंह राठौड़,रतन लाल सिंघवी, ओम प्रकाश शर्मा, भैरू शंकर व्यास, तेज सिंह नाहर, शशिकला उपाध्याय का सम्मान भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, सभापति राकेश पाठक ,दामोदर अग्रवाल विकास समिति के अध्यक्ष गोपाल अजमेरा ओमप्रकाश पाराशर धर्मेंद्र पारीक के सानिध्य में शिक्षकों द्वारा उनके क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया समारोह में नगर विकास न्यास के उद्यान अधीक्षक रफीक मोहम्मद को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया इस मौके पर विनोद शर्मा, बद्रीनारायण लड्ढा मनीष चचानी, गौतम शर्मा ओम प्रकाश शर्मा पंकज पारीक, आर.पी. झवर, कमलेश सोडाणी, पवित्र शर्मा, दिनेश विजयवर्ग...

मीट काटने के छुरे से काट दिया किन्नर के शरीर को, रिलेशन बनाने से मना करने और पैसों के लिए हुआ था झगड़ा

चित्र
  इंदौर.  दो हिस्सों में मिली लाश के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नूर मोहम्मद ने बताया कि उसने रिलेशन बनाने के लिए किन्नर मोहसिन उर्फ जोया को घर बुलाया था। जोया ने रिलेशन बनाने से मना कर दिया और पैसों के लिए कहा। दोनों में झगड़ा हुआ, इस पर आरोपी ने उसका गला घोंट दिया। फिर मीट काटने के छुरे से शरीर को दो हिस्सों में काट दिया। आरोपी के घर की पेटी से धड़ भी बरामद हुआ है। बता दें, मंगलवार को खजराना क्षेत्र में कमर के नीचे का हिस्सा मिला था। इसी के बाद से पुलिस मामले में छानबीन कर रही थी। एसीपी जयंत सिंह राठौर ने बताया कि किन्नर मोहसिन उर्फ जोया रविवार से लापता था। उसके परिवार ने खजराना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर उसके पास से जोया के शरीर का बाकी हिस्सा भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने रिलेशन बनाने से इनकार करने पर जोया को मौत के घाट उतार दिया था। किन्नर मोहसिन उर्फ जोया। बिना धड़ का शव देख हैरान रह गए थे लोग मंगलवार सुबह स्टार चौराहे के पास शहीद पेट्रोल पंप के पास पुलिस को एक शव होने की सूचना मिली थी। पु...

घर में मिले एक परिवार के चार सदस्यों के शव

चित्र
  इंदौर.   इंदौर के बाणगंगा थाना इलाके में भागीरथपुरा चौकी के पास रहने वाले एक परिवार के चारों सदस्यों के शव उनके ही घर से मिले हैं। मृतकों में पति-पत्नी व दो मासूम बच्चे शामिल हैं। घटना का पता चलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल की जांच की। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिलने की खबर भी सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक बाणगंगा थाना इलाके के भागीरथपुरा चौकी के पास रहने वाले अमित यादव उनकी पत्नी टीना यादव, डेढ़ साल का बेटा दिव्यांश और तीन साल की बेटी याना के शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिस मकान में मृतक परिवार रहता था उसके मालिक ने बताया कि अमित मूलत सागर का रहने वाला था वो लॉकडाउन के पहले से उनके मकान में किराए से रह रहा था। पास ही उसकी ससुराल भी है जहां ज्यादातर वक्त परिवार बिताता था। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों ने अमित को फोन किया था लेकिन जब फोन नहीं उठा तो उन्होंने पत्नी टीना के परिवार को सूचना दी। जिसके बाद पत्नी टीना के परिजन घर पर पहुंचे लेकिन काफी देर तक खटखटाने के बाद ...

रेप के आरोप में मिर्ची बाबा गिरफ्तार

चित्र
  मध्यप्रदेश में कांग्रेस से जुड़े मिर्ची बाबा को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। एक महिला ने भोपाल में उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसे संतान नहीं हो रही थी। जब वह अपनी समस्या लेकर बाबा के पास गई तो उसे दवा पिलाकर बेहोश किया गया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया।   कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मिर्ची बाबा को मंत्री का दर्जा प्राप्त था। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि मिर्ची ने बच्चे पैदा होने का झांसा देकर नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसी को लेकर आरोपी मिर्ची बाबा को पकड़ने के लिए भोपाल की पुलिस टीम बीती रात ग्वालियर पहुंची, जहां सुबह बाबा को एक होटल से गिरफ्तार कर ले गई है। पीड़िता रायसेन की रहने वाली है। 28 वर्ष की महिला ने शिकायत में पुलिस को बताया है कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। बच्चे नहीं हैं। वह निसंतान है। इस वजह से मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी। बाबा ने 17 जुलाई को भोपाल के मीनाल रेसीडेंसी' स्थित अपने कथित आश्रम में दुष्कर्म किया था। बाबा ने पूजा-पाठ कर संतान होने का दाव...

MP के निजी अस्पताल में आग लगने से कई लोगों की मौत

चित्र
मध्यप्रदेश के जबलपुर में चंडाल भाटा क्षेत्र में न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सोमवार दोपहर को आग लग गई। थोड़ी ही देर में उसने विकराल रूप ले लिया। इसमें कई मरीज झुलस गए। चार लोगों की मौत की खबर आ रही है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। फायर ब्रिगेड आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है। पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौके पर हैं। जबलपुर के कलेक्टर इलैया राजा ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। साथ ही उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने जबलपुर की घटना पर दुख प्रकट किया है। मध्यप्रदेश सरकार ने मरने वालों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।    कई मरीज भी झुलसे सूत्रों के मुताबिक नौ से अधिक मरीज गंभीर रूप से झुलसे हैं। कम से कम चार लोगों की मौत हुई है। आग लगने के बाद मरीजों और अस्पताल के स्टाफ में चीख-पुकार मच गई। अस्पताल में फंसे मरीज और उनके परिजनों को निकालने के लिए बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद कलेक्टर इलैया राजा ने चार मौतों की...

युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने निकाली कावड़ यात्रा

चित्र
  निंबाहेड़ा BHN सावन के तीसरे सोमवार को आज युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई की ओर से सुबह 7.15 बजे कावड़ यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, श्रद्धालु व ग्रामीणों ने भाग लिया। कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले मंत्री आंजना ने दशहरा मैदान स्थित श्री ढ़ाबेश्वर महादेव मन्दिर में भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया व क्षेत्रवासियों के लिए खुशहाली एवं अमनो चेन की कामना की। तत्पश्चात श्री ढ़ाबेश्वर स्थान से प्रारम्भ हुई कावड़ यात्रा में सहकारिता मंत्री आंजना ने भाग लेकर शामिल सभी भक्तजन, कांग्रेस कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधिगण, नगर के गणमान्यजनों, श्रद्वालुओं एवं ग्रामीणों ने कतारबद्ध होकर केसरिया वस्त्र पहने हुए हाथों में भगवा झंडा एवं कावड़ लिए डीजे की धुन पर भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए भगवान भोलेनाथ की आकर्षक झांकियों के साथ कल्याणपुरा, गादोला, केली, तुम्बा एवं अठाना इत्यादि मार्गो से होते हुए कावड़ यात्रा क्षेत्र के निकटवर्ती अठाना के समीप प्रसिद्व स्थान सुखानंदजी पहुंची जहा यात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर कांग्रेसजन, पार्टी पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, समस्त ...

एमबीबीएस सेकंड ईयर की छात्रा ने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर कर ली खुदकुशी

चित्र
   भोपाल. एमबीबीएस सेकंड ईयर की छात्रा ने AIIMS के गर्ल्स पीजी हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह डिप्रेशन में थी। उसका इलाज भी चल रहा था। आशंका है कि डिप्रेशन की वजह से उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन के बयान और छात्रा के मोबाइल की जांच के बाद ही पूरी तरह खुलासा हो सकेगा। बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे के मुताबिक, एर्नाकुलम (केरल) निवासी 20 वर्षीय मारिया मथाई AIIMS में  एमबीबीएस सेकंड ईयर की छात्रा थी। वह पीजी हॉस्टल में रहती थी। रविवार शाम 6.30 बजे वह हॉस्टल की तीसरी मंजिल स्थित कॉमन बाथरूम की खिड़की से कूद गई। आवाज सुनकर गार्ड दौड़कर वहां पहुंचा तो जमीन पर मारिया पड़ी हुई थी। गंभीर रूप से घायल मारिया को AIIMS ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। परिजन को घटना की सूचना दी गई है। साथ पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया कि मारिया डिप्रेशन में थी। वह दवा भी खा रही थी। पुलिस मारिया के इलाज के पर्चे भी तलाश रही है।

तीन बाल अपचारियों ने मिलकर युवक की चाकू मारकर कर दी हत्या

चित्र
भोपाल भोपाल में तीन नाबालिग ने मिलकर 30 साल के युवक की हत्या कर दी। युवक ने एक नाबालिग को थप्पड़ मार दिया था। इससे गुस्साए नाबालिगों ने उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मामले की चश्मदीद एक लड़की ने बताया कि दो लड़कों ने युवक के हाथ-पैर पकड़े और तीसरे ने उसे छुरी मार दी। अरेरा हिल्स में रहने वाला 30 साल का भूरा राठौर मूलत: विदिशा का रहने वाला था। वह एमपी नगर स्थित एक हॉस्टल में जॉब करता था। अरेरा पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात 12 बजे की है। भूरा ने एक नाबालिग को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद वह परिचितों के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था, तभी तीनों वहां पहुंचे और उन्होंने भूरा को पकड़ लिया। एक ने भूरा को गले से पकड़ा और दूसरे ने उसके हाथ पकड़ लिए। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता एक आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। भूरा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

खंडवा में पेड़ से लटके मिले तीन बहनों के शव, पुलिस पता लगा रही आत्महत्या है या मामला कुछ और

चित्र
  मध्यप्रदेश के खंडवा में तीन सगी बहनों के शव पेड़ से लटके मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रथमदृष्टया पुलिस और फॉरेंसिक टीम का मानना है कि तीनों ने आत्महत्या की है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और उनकी मौत की असली वजह का पता लगाया जा रहा है।  जानकारी के अनुसार मामला खंडवा के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटघट का है। खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि सोनू (23), उसकी छोटी बहनें सावित्री (21) और ललिता (19) के शव पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटके मिले। सोनू कॉलेज में पढ़ती थी। सावित्री की शादी हो गई थी और ललिता सबसे छोटी थी। सिंह ने बताया कि उनके पिता का देहांत करीब चार साल पहले हो चुका है। वे भामगढ़ गांव के कोटा फाल्या में अपनी मां के साथ ही रहती थीं। परिवार में मां के अलावा कुल 8 लोग थे। इनमें 5 बहनें और तीन भाई हैं।जानकारी के अनुसार, सभी लोगों ने रात को खाना खाया और सो गए। इसी बीच तीनों बहन रात को घर से निकलीं और दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सूचना मिलने पर जावर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शवों को पेड़ से उतारा। सिंह ने ...