भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ टीसी व कांस्टेबल उलझे, एक ने मारपीट, दूसरे ने धक्का-मुक्की का लगाया आरोप, क्रॉस केस दर्ज
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आधी रात को वरिष्ट टीसी व पुलिस लाइन के कांस्टेबल के बीच मारपीट व धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर जीआरपी चित्तौडग़ढ़ ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। जीआरपी सूत्रों के अनुसार, अलवर जिले के कुमावत मोहल्ला सिटाहेड़ा निवासी व रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल सीताराम 28 पुत्र रामधन मीना ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दी कि 28 फरवरी की शाम 7.35 बजे न्यू जलपाईगुडी विकली ट्रेन से अलवर से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ। ट्रेन 3.41 बजे भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। मीना ने कहा कि वह ट्रेन से उतर कर पुलिस लाइन के लिए रवाना हुआ तो प्लेटफार्म एक पर टीसी ने टिकिट चेक किया, जो अपनी वास्तविक ड्रेस में नहीं थे। वे जींस और सफेद टीशर्ट पहने थे। उन्होंने टिकट मांगा तो जो उन्हें दे दिया । फिर भी कॉलर पकड ली और बोला मेरे साथ चलो । उन्हें कॉलर छोडऩे के लिए कहा तो फोन कर एक लड़के को बुलवा लिया। फिर जबरन पूछताछ कक्ष में ले गये और मारपीट कर धमकी दी कि बाहर जाकर बोलेगा तो दुबारा मारेंगे। जबकि परिवादी ने खुद को स्टॉफ से होने की बात