संदेश

भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ टीसी व कांस्टेबल उलझे, एक ने मारपीट, दूसरे ने धक्का-मुक्की का लगाया आरोप, क्रॉस केस दर्ज

चित्र
   भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आधी रात को वरिष्ट टीसी व पुलिस लाइन के कांस्टेबल के बीच मारपीट व धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर जीआरपी चित्तौडग़ढ़ ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। जीआरपी सूत्रों के अनुसार, अलवर जिले के कुमावत मोहल्ला सिटाहेड़ा निवासी व रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल सीताराम 28 पुत्र रामधन मीना ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दी कि 28 फरवरी की शाम 7.35 बजे न्यू जलपाईगुडी विकली ट्रेन से अलवर से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ। ट्रेन 3.41 बजे भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। मीना ने कहा कि वह ट्रेन से उतर कर पुलिस लाइन के लिए रवाना हुआ तो प्लेटफार्म एक पर टीसी ने टिकिट चेक किया, जो अपनी वास्तविक ड्रेस में नहीं थे। वे जींस और सफेद टीशर्ट पहने थे।   उन्होंने  टिकट मांगा तो जो उन्हें दे दिया । फिर भी कॉलर पकड ली और बोला मेरे साथ चलो । उन्हें कॉलर छोडऩे के लिए कहा तो फोन कर एक लड़के को बुलवा लिया। फिर जबरन पूछताछ कक्ष में ले गये और मारपीट कर धमकी दी कि बाहर जाकर बोलेगा  तो दुबारा मारेंगे। जबकि परिवादी ने खुद को स्टॉफ से होने की बात

ट्रांसपोर्ट कंपनी के वेयरहाउस की खिड़की तोड़ चोर ले गये यार्न के 207 कटर््न, केस दर्ज

चित्र
   भीलवाड़ा विजय गढ़वाल।  राजश्री ट्रांसपोर्ट कंपनी के रीको एरिया स्थित वेयर हाउस की खिड़की तोड़कर घुसे चोर यार्न के 207 कटर््न चुरा ले गये। खास बात यह है कि वेयर हाउस में 700 कटर््न रखे थे। इस वारदात को लेकर मैनेजर ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है।  प्रताप नगर पुलिस ने हलचल को बताया कि राजश्री ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर हरिसिंह राठौड़ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी का एक वेयर हाउस रीको एरिया पुर रोड़ पर स्थित है। यहां नवकार यार्न एजेंसी, सूरज मार्केटिंग व जैन स्पीनर्स के यार्न के 700 कटर््न राजश्री ट्रांसपोर्ट के माध्यम से वेयर हाउस भेजे गये थे। आठ मार्च की रात को चोरों ने वेयर हाउस के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने वेयर हाउस में रखे 700 में से 207 यार्न के कटर््न चुरा लिये। इसका पता अगले दिन मैनेजर को चला। इसके बाद से कंपनी  अपनेस्तर पर चोरों की तलाश कर रही थी, लेकिन पता नहीं चलने पर अब  यह रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

नगर विकास न्यास के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी से फाइल छीन भागा आरोपित गिरफ्तार, फाइल बरामद

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल । नगर विकास न्यास के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी से झगड़ा कर फाइल छीन ले जाने के आरोपित युवक को सुभाषनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर फाइल बरामद कर ली। आरोपित को न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया।  सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक साबिर मोहम्मद ने  हलचल को बताया कि नगर विकास न्यास के वरिष्ठ लिपिक गोपाललाल तोतला ने राजेश खोईवाल तिलकनगर के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि तिलकनगर आवासीय योजना की आराजी संख्या 1205-06 के कृषि भूखंड संख्या 50 के नियमन के लिए राजेश ने नगर विकास न्यास में आवेदन किया था। उक्त पत्रावली में नियमन स्वीकृति होकर राशि भी जमा हो चुकी थी। इसके बाद फ्री होल्ड पट्टा विलेख तैयार करवा प्रभारी अधिकारी के हस्ताक्षर के लिए फाइल प्रेषित की। लेकिन राजेश खोईवाल ने नियमन शाखा में कार्यरत चतुर्थश्रेणी कर्मचारी कल्याण माली से जबरन लड़ाई झगड़ा कर पत्रावली यह कहकर ले गया कि मैं, स्वयं ही प्रभारी अधिकारी से हस्ताक्षर करवा लूंगा, लेकिन राजेश, इस पत्रावली पर हस्ताक्षर न करवा कर मूल पत्रावली न्यास कार्यालय से जबरन छीन कर ले गया। पुलिस ने अपराध धारा 353 व 3

चार दिन से नहीं आया नजर, कमरे में फंदे से लटकी मिली लाश, फैली सनसनी

चित्र
    पारोली बबलु पाराशर। पारोली के मीरां नगर में एक प्रौढ़ की चार दिन पुरानी लाश उसी के मकान के कमरे में फंदे से लटकी मिलने से सनसनी फैल गई। यह व्यक्ति चार दिन से नजर नहीं आया था। सुबह परिवार के लोगों ने तलाश की तो उसका शव फंदे से लटका मिला।  पुलिस ने लाश सड़-गल जाने से मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया है।   पारोली थाने के दीवान कैलाश चंद्र ने हलचल को बताया कि मीरां नगर निवासी छोटू 48 पुत्र रामनाथ कीर मकान में अकेला ही रहता था। आस-पास उसके भाई परिवार सहित रहते हैं। छोटू चार दिन से नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में उसका बड़ा भाई सुवालाल सहित अन्य परिजन तलाश करते हुये घर पहुंचे तो उन्हें मकान से बदबु आई। इसके चलते पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाया। लाश सड़-गल चुकी थी। ऐसे में चिकित्सक को मौके पर बुलवाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस का कहना है कि छोटूलाल ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।  

चेटीचंड महोत्सव सप्तदिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ, सिंधु ध्वज चढ़ाया

चित्र
  गुलाबपुरा (सीपी जोशी)   आज चेटीचंड महोत्सव सप्त दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ विविध उपक्रमों द्वारा किया गया । सर्वप्रथम सिंधु भवन गणपति स्थापना ,महिला मंडल द्वारा झूलेलाल को चोला चढ़ा, सर्वे भवन्तु सुखिन हितार्थ यज्ञ किया गया। तत्पश्चात सिंधु ध्वज का विधी विधान से पूजन कर शहनाई ढोल से नाचते गाते हुए पूज्य झूलेलाल मंदिर पर स्थापित किया गया ।  पंचायत अध्यक्ष लीलाराम चांदवानी द्वारा ज्योत प्रज्वलित कर भगवान झूलेलाल की आराधना की गई । सचिव किशोर राजपाल के संचालन में घनश्याम जेठवानी जमनालाल मेठानी ,सुगन जेसवानी, प्रेमचंद दीनवानी , हरीश गन वानी, गोविंद राम चांदवानी, टेकचंद जेसवानीं हरीश छतवानी नवयुवक मण्डल अध्यक्ष प्रकाश किशनानी, गुलशन हेमनानी ,दिनेश छतवानी , भरत चांदवानी, सुनील मेठानी, मुकेश मेठानी,अमित तीर्थवानी, नरेश छतवानी,प्रकाश छतवानी, भरत गवलानी, पीयूष लखवानी, महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति दिनवानी, मीना मेठानी,विद्या चांदवानी, ऊषा गनवानी ,दिव्या झमटानी , ज्योति तीर्थवानी आदि ने यज्ञ में आहुतियां डाल सक्रिय योगदान दिया।

यूडीएल प्रशिक्षण शिविर का दूसरे दिन हुरड़ा में आयोजन हुआ,

चित्र
गुलाबपुरा,सी पी जोशी  तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय यूनिवर्सल डिजाइन फॉर लर्निंग यू डी एल प्रशिक्षण के द्वितीय चरण के द्वितीय दिवस का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरड़ा में शुभारंभ किया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व बीईईओ  मूलचंद रेगर,  विशिष्ठ अतिथि आरपी राम किशन कुमावत, आरपी देवेंद्र जोशी आसींद सीडब्ल्यूएसएन प्रभारी हेमराज जाट व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने की। अतिथियों ने मां शारदे के दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रशिक्षण में एमटी  पवन कुमार जोशी एवं हेमराज जाट ने प्रशिक्षण की निशक्तता के प्रकार भूमिका के बारे में जानकारी दी । बीईईओ मूलचंद रेगर  ने सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों को विद्यालय से जोड़ना ,उनको विद्यालय के वातावरण में समायोजित करना और स्नेह से अध्यापन कार्य करवाना हमारा कर्तव्य है।  विशिष्ट अतिथि आरपी राम किशन कुमावत  ने शिक्षक बच्चों में संस्कारित शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ संस्कारवान समाज का निर्माण करने की शिक्षा प्रदान करावे। विशिष्ट अतिथि

कलेक्टर और चिकित्सा विभाग ने दी स्व. राठौड़ को भावभिनी श्रद्धांजलि

चित्र
     भीलवाडा (हलचल) । महात्मा गांधी अस्पताल  के उप नर्सिंग अधीक्षक महेंद्र सिंह राठौड़ का आज  आकस्मिक निधन  हो  गया । उनके निधन से चिकित्सा विभाग में शोक छा गया। राठौड़  के निधन पर चिकित्सा विभाग ने जिला अस्पताल में श्रद्धांजलि सभा रखी। कलेक्टर आशीष मोदी सहित चिकित्सा विभाग ने स्व. राठौड़ के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।  इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि आज दु:ख भरी खबर है कि  जिला अस्पताल के नर्सिंग उप अधीक्षक महेंद्र सिंह राठौड़ का स्र्वगवास हो गया।  उन्हें कोविड भी हुआ था।  इससे जाहिर है कि कोविड से जो खतरा है, वो अभी खत्म नहीं हुआ है।  खतरा अभी बना हुआ है, जो कभी भी रिवॉउंड कर सकता है।  इस खतरे को लेकर जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुये कहा कि आप लोगों ने कोविड का जो दौर देखा है, उसे याद करते हुये    कोविड नियमों को फोलो करें। मोदी ने कहा कि हाथ नियतित रूप से साबुन से धोयें। सेनेटाइजर और मास्क का यूज करें। भीड़ को अवोइड करें। ताकि संक्रमण की दर को कम रखा जा सके और रोका जा सके। मोदी ने जिले के चिकित्सकों व नृर्सिंग स्टॉफ की सर्विस की सराहना की।  जिला अस्पताल के पीएम

सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण कल

चित्र
  मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- चिकित्सा के क्षेत्र में उन्नति करते हुए कस्बे कज उप जिला चिकित्सालय में शनिवार सुबह राजस्थान  सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण करेंगे। चिकित्सालय के पीएमओ मनोज बसेर ने बताया कि राजस्व मंत्री रामलाल जाट की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा करीब सत्रह लाख रु की लागत वाली सोनोग्राफी मशीन आवंटित की गई है। जिसका लोकार्पण मंत्री जाट शनिवार सुबह दस बजे करेंगे। रेडियोलाजिस्ट डा. चन्द्रशेखर पारीक ने बताया कि इस मशीन के लोकार्पण के पश्चात मांडल कस्बे सहित आस पास के ग्रामीणों को तथा गर्यभवती महिलाओं को विशेष फायदा मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार डा. पारीक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को मांडल के चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देंगे।

सरेरी चौराहा में एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन

चित्र
  बनेड़ा (कमलेश चौधरी)  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक अध्यक्ष मनफूल चौधरी द्वारा सरेरी चौराहा में एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि युवाओं के जीवन में सफलता हासिल करने के लिए सही समय पर लिया गया निर्णय आपको हमेशा जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति प्रदान करेगा ।अध्ययन काल में हमेशा सकारात्मक रहने , सोशल मीडिया का सदैव सदुपयोग करने, नशे से दूर रहने सहित युवाओं को बेहतर भविष्य निर्माण के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। गढवालो का खेडा सरपंच हेमराज चौधरी, सरेरी सरपंच प्रतिनिधि छोटू गुर्जर, टैलेंट हब कोचिंग के निदेशक सीएस राजू जाट, मेवाड आई टी आई  के निदेशक सुरेंद्र चौधरी, पीईईओ  सूरज मल जैन, परडोदास संस्थाप्रधान सुरेश चंद्र, एसएस प्वाइंट से हेमराज प्रजापत, शंकर खाखल, सोनू रेगर,चौथमल नायक आदि ने युवाओं को अपने जीवन में सफल होने के लिए प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए प्रेरित किया। अतिथियों द्वारा खेल क्षेत्र एवं शिक्षा में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले प्रतिभावान छ

वैश्य एकता दिवस मनाया, विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

चित्र
  भीलवाड़ा  l  अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन भीलवाड़ा एवं महिला शाखा के संयुक्त तत्वावधान में फेडरेशन के संस्थापक स्व. रामदास अग्रवाल की जयंती वैश्य एकता दिवस के रूप में संभागीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल के दिशा निर्देशन में मनाई गई l   प्रचार प्रसार प्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि इस अवसर पर हरणी महादेव रोड स्थित ओम शांति सेवा संस्था वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में स्व. रामदास अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई l तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमे महिला शाखा संभागीय अध्यक्ष मधु जाजू ने कहा कि स्व. अग्रवाल ने देशभर के वैश्य समाज को एकजुट करने एवं एक मंच पर लाने के उद्देश्य से अन्तर्रष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की स्थापना की थी l इसी उद्देश्य के साथ फेडरेशन आज देश विदेश में कार्य कर रहा है l फेडरेशन के जिलाध्यक्ष रामेश्वर काबरा ने कहा कि फेडरेशन द्वारा देशभर में 17 मार्च का दिन वैश्य एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है l जिसके तहत शाखाओं द्वारा अनेक सेवा कार्य संपन्न किये जाते हैं l    गोष्ठी के पश्चात् सेवा कार्य के रूप में महिला शाखा की वरिष्ठ सद

कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन

चित्र
  बनेड़ा (कमलेश चौधरी) : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक अध्यक्ष मनफूल चौधरी द्वारा सरेरी चौराहा में एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि युवाओं के जीवन में सफलता हासिल करने के लिए सही समय पर लिया गया निर्णय आपको हमेशा जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति प्रदान करेगा ।अध्ययन काल में हमेशा सकारात्मक रहने , सोशल मीडिया का सदैव सदुपयोग करने, नशे से दूर रहने सहित युवाओं को बेहतर भविष्य निर्माण के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। गढवालो का खेडा सरपंच हेमराज चौधरी, सरेरी सरपंच प्रतिनिधि छोटू गुर्जर, टैलेंट हब कोचिंग के निदेशक सीएस राजू जाट, मेवाड आई टी आई  के निदेशक सुरेंद्र चौधरी, पीईईओ  सूरज मल जैन, परडोदास संस्थाप्रधान सुरेश चंद्र, एसएस प्वाइंट से हेमराज प्रजापत, शंकर खाखल, सोनू रेगर,चौथमल नायक आदि ने युवाओं को अपने जीवन में सफल होने के लिए प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए प्रेरित किया। अतिथियों द्वारा खेल क्षेत्र एवं शिक्षा में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले प्रतिभावान

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन

चित्र
  गुलाबपुरा (सीपी जोशी)।  पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरेरी  में श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में  पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक अध्यक्ष मनफूल चौधरी द्वारा एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया।  प्रधान राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि युवाओं के जीवन में सफलता हासिल करने के लिए सही समय पर लिया गया निर्णय आपको हमेशा जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति प्रदान करेगा ।  अध्ययन काल में हमेशा सकारात्मक रहने , सोशल मीडिया का सदैव सदुपयोग करने, नशे से दूर रहने सहित युवाओं को बेहतर भविष्य निर्माण के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। सरेरी सरपंच प्रतिनिधि छोटु लाल गुर्जर,गढवालो का खेडा सरपंच हेमराज चौधरी सीएस राजू जाट मेवाड आई टी आई  के निदेशक सुरेंद्र चौधरी, पीईईओ  सूरज मल जैन, संस्थाप्रधान सुरेश चोधरी, हेमराज प्रजापत शंकर खाखल सोनू रेगर,चौथमल नायक आदि ने युवाओं को अपने जीवन में सफल होने के लिए प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए प्रेरित किया। अतिथियों द्वारा

कॉमेडी क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम गंगापुर, द्वितीय जहाजपुर, तृतीय गुलाबपुरा से रहे

चित्र
  भीलवाड़ा ।  जिला माहेश्वरी महिला संगठन भीलवाड़ा की नवीन कार्यकारिणी का पदस्थापना एवं दायित्व ग्रहण समारोह पहली बार ग्रामीण अंचल में माहेश्वरी सेवा संस्थान गंगापुर में हुआ। जिला अध्यक्ष सीमा कोगटा एवं जिला सचिव प्रीति लोहिया ने बताया कि मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं पदस्थापना अधिकारी ममता मोदानी ने इस समारोह में संगठन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष सीमा कोगटा,जिला सचिव प्रीति लोहिया,कोषाध्यक्ष वंदना बाल्दी, गंगापुर ,संगठन मंत्री दिव्या कालिया गुलाबपुरा ,उपाध्यक्ष इंदिरा झंवर,उपाध्यक्ष शीतल काबरा शाहपुरा, उपाध्यक्ष भारती बाहेती भीलवाड़ा ,संयुक्त मंत्री हेमा मूंदड़ा जहाजपुर, आशा पटवारी मांडल मधु लट्ठा भीलवाड़ा, कार्यसमिति के रूप में राधा न्याति ,मंजू मंडोवरा, शारदा माहेश्वरी , सुनीता बल्दवा, निशा काकानी, सुशीला अजमेरा ,आशा माहेश्वरी, मधु काबरा, उषा पटवारी, मधु डाड़ , ज्योति  देवपुरा, मधु मारु ,विमला   चेचानी,मंजू पटवारी विष्णु माहेश्वरी, अर्चना  बिरला, इंदिरा अजमेरा, गीता लाठी को शपथ दिला कर कार्यभार सौंपा।   जिला मीडिया प्रभारी उषा समदानी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारं

परिवार व अटल सुहाग की कामना को लेकर किया दशा माता का पूजन

चित्र
  भीलवाड़ा (सम्पत माली)  दशा माता के पर्व पर आज महिलाओं ने सुख-समृद्धि के साथ पारिवारिक दशा सुधारने की कामना दशा माता से की। माता पार्वती की स्वरूप दशा माता के पूजन का यह अवसर कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर शुक्रवार को मिला। सोलह शृंगार कर सुहागिन महिलाएं सुबह से जुट गई थी, जहां पीपल का पेड़ है। सामूहिक रूप से राजा नल और रानी दमियंती की कथा भी सुनी।  महिलाएं दशा माता के लिए आटा व बेसन के गहने भी बनाती हैं। दशमी पर व्रतधारी सुबह पूजा का संकल्प लेकर पीपल को भगवान विष्णु का स्वरूप मानकर पूजन करती हैं। कच्चे सूत का 10 तार का डोरा (बेल) बनाकर उसमें 10 गांठ लगाई जाती हैं। फिर महिलाएं पीपल के पेड़ के चारों ओर दस बार घूमती हैं और उसके तने पर पवित्र सूती धागे को घुमाती हैं। भीलवाड़ा की कलकीपुरा निवासी सोनू सोनी ने बताया कि दशा माता पर्व पर सभी महिलाओं ने व्रत रख दशा माता का पूजन किया। पिछले दस दिनों से दशा माता की कहानियां सुनी गई। सोनी ने बताया कि दशा माता का पूजन कर परिवार व अटल सुहाग की कामना की। यमुना सोनी ने बताया कि आज महिलाएं परिवार की सुख शांति की कामना को लेकर दशा माता का व्रत रखती है। इस

कोरोना से इस साल की पहली मौत, चिकित्सा विभाग के उप नर्सिंग अधीक्षक की गई जान, मचा हड़कंप

चित्र
    भीलवाडा(हलचल)। कोरोना से इस साल की पहली मौत शुक्रवार को हुई। कोरोना से दम तोडऩे वाले महेंद्र सिंह राठौड़ चिकित्सा विभाग में नर्सिंग उप अधीक्षक पद पर तैनात थे। कोरोना से मौत की खबर से न केवल चिकित्सा विभाग बल्कि आमजन में भी हड़कंप मच गया।  चिकित्सा विभाग के सूत्रों के अनुसार, शास्त्रीनगर निवासी महेंद्र सिंह राठौड़ की 15 मार्च की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां एक दिन बाद चिकित्सा विभाग ने कोरोना जांच के लिए राठौड़ के सैंपल लिये थे। अगले दिन आई जांच रिपोर्ट में राठौड़ कोरोना पॉजिटिव आये थे। इसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था, जो जिंदगी से लड़ रहे थे। शुक्रवार सुबह यह संघर्ष हारते हुये राठौड़ ने आखिरी सांस ली। वहीं दूसरी और चिकित्सा विभाग ने राठौड़ को बचाने के भरसक प्रयास किये थे, लेकिन ये प्रयास भी सफल नहीं हो पाये। उनके निधन से चिकित्सा महकमा ही नहीं, बल्कि शहर में शोक छा गया। साथ ही कोरोना से इस साल की इस पहली मौत से हड़कंप मचा हुआ है।  बता दें कि बीते तीन दिन से कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते इन तीन दिनों में

दो किशोरियों व एक किशोर की मौत

चित्र
   भीलवाडा(हलचल)। जिले में दो किशोरियों व एक किशोर की मौत हो गई। इनमें एक किशोरी की पेट दर्द से तो दूसरी की अचानक तबीयत बिगडऩे और किशोर की जहरीले जंतू के काटने से मौत हुई है।  एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, बिजौलियां थाने के देरोली गांव के 13 साल के बालक अरविंद पुत्र शिवलाल को जहरीले जंतू ने काट लिया। इससे वह अचेत हो गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया , जहां उसने दम तोड़ दिया। इसी तरह कोदूकोटा निवासी सुखा कीर की 13 साल कीे बेटी पूजा को घर पर अचानक चक्कर आये। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एक अन्य घटना शक्करगढ़ थाने के बखेरा गांव की है। शक्करगढ़ थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि बखेरा गांव की 15 साल की दीक्षा पुत्री विनोद मीणा को अचानक पेट दर्द होने पर परिजन जहाजपुर ले गये, जहां से उसे रैफर कर दिया गया। भीलवाड़ा में दीक्षा ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। इसके चलते पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया।   

भीलवाड़ा में चेटीचण्ड पर महामंडलेश्वर हँसराम करेंगे ध्वजारोहण

चित्र
  भीलवाड़ा मूलचन्द पेसवानी सिंधी समुदाय के आराध्यदेव भगवान झूलेलाल के प्राकट्य दिवस के आगामी चेटीचण्ड महापर्व पर गुरूवार 23 मार्च को स्थानीय नई शाम की सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल साहेब मंदिर में सुबह 10.15 बजे हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हँसराम उदासी संत-महात्माओं के साथ ध्वजारोहण करेंगे। सिंधी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि इससे पूर्व मंदिर में बुधवार 22 मार्च को सुबह सवा 9 बजे शक्तिस्वरूपा माता दुर्गा के चेत्र नवरात्र के उपलक्ष में विभिन्न समाजजनों द्वारा सपत्नीक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच घट स्थापना की जाएगी। संस्थाध्यक्ष चेलाराम लखवानी के अनुसार गुरूवार 23 मार्च को सुबह से ही भगवान झूलेलाल की प्रतिमा का अभिषेक किया जाएगा। झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के शेवाधारी अध्यक्ष हेमनदास भोजवानी के अनुसार ध्वजारोहण से पूर्व संत-महात्माओं के सानिध्य में समाजजनों द्वारा विधिवत पूजार्चना की जाएगी व ध्वजारोहण के पश्चात बहराणा साहब की स्थापना व ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी। इसी दौरान महाआरती  शेवाधारी सुरेश भोजवानी ने बताया कि मंदिर में स्थित भगवान झूलेलाल एवं मह

महेन्द्र सिंह राठौड़ नही रहे ,2 बजे श्रदांजलि सभा

चित्र
   भीलवाडा (हलचल) ।  महात्मा गांधी अस्पताल  के उप नर्सिंग अधीक्षक महेंद्र सिंह राठौड़ का आज  आकस्मिक निधन  हो गया । उनके निधन से  ह्रदय को गहरा आघात लगा है ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में उत्तम स्थान प्रदान कर सभी परिजनों को इस असामयिक वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे ॐ शान्ति शान्ति शान्ति

शहर में महिलाओं ने दशा माता के इतिहास की बातें सुन की पूजा अर्चना

चित्र
   भीलवाड़ा l शहर में तिलक नगर स्थित तेली समाज नोहर में दशा माता पर्व पर बड़े उत्साह के साथ महिलाओं ने गुरुवार को रात्रि जागरण रखा तत्पश्चात दशा माता के फूल बाट जो कर दशा माता के गीत गाए तथा शुक्रवार को  व्रत रखा दशा माता के इतिहास की बातें सुन 21 परिक्रमा लगाई तत्पश्चात अखिल भारतीय तेली महिला महासभा जिला प्रवक्ता आशा जादम ने बताया कि दशा माता का व्रत खोलने से पहले गले बेल मैं धारण कर माता रानी से की शहर में खुशहाली की प्रार्थना मौके पर गीता देवी नंदू तेली पूजा  भैरी मान्दरिया आशा देऊ निरमा सोनिया तारा देवी तेली मंजू गाडरी सहित सैकड़ों महिलाएं बढ़-चढ़कर पूजा अर्चना में सम्मिलित हुई

दवा व्यापारी से बेटे का अच्छे कॉलेज में एडमिशन के नाम पर सात लाख हड़पे, 5 लाख की अब भी कर रहे हैं मांग, मुकदमें में फंसाने की दी धमकी, तीन पर केस

चित्र
भीलवाड़ा हलचल। साउथ अफ्रीका में खुद की गोल्ड माइंस होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने भीलवाड़ा के दवा कारोबारी से सात लाख रुपये हड़प लिये। आरोप है कि इस व्यक्ति ने दवा कारोबारी को उसके बेटे का अच्छे कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर यह राशि हड़पी है। पीडि़त की रिपोर्ट पर सुभाषनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  सुभाषनगर पुलिस ने हलचल को बताया कि वर्धमान कॉलोनी निवासी व दवा व्यापारी सुनील पुत्र सत्यनारायण भारद्वाज ने तिरूपती राज नगर, गायत्री मंदिर के पास, पालमपुर, (गुजरात) निवासी विजयकुमार 48 पुत्र प्रकाशचंद्र जैन, उसकी पत्नी सीमा 44 व इनके बेटे ऋषभ जैन 20 के खिलाफ रिपोर्ट दी। सुनील भारद्वाज ने रिपोर्ट में बताया कि उनका मेडिकल दवा का व्यापार है। उनका बेटा देवांश कोटा में आईआईटी की पढ़ाई कर रहा था, जहां उसका एक सहपाठी आरोपित ऋषभ  जैन भी पढ़ाई कर रहा था। ऋषभ, अपने पिता विजय जैन और मां सीमा जैन को लेकर परिवादी के घर भीलवाड़ा आया। इन लोगों ने परिवादी को विश्वास में लेकर कहा कि उसके बेटे देवांश का एडमिशन डोनेशन के आधार पर अच्छे कॉलेज में करवा देंगे, जिस पर पहले तो परिवादी ने मना क

22 मार्च को होगी विशाल भजन संध्या

चित्र
  भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी   सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल के प्राकट्य दिवस चेटीचण्ड महापर्व के अंतर्गत स्थानीय नाथद्वारा सराय झूलेलाल चौक परिसर में बुधवार 22 मार्च को शाम को अजमेर के सुप्रसिद्ध गायक अशोक भगत एण्ड पार्टी द्वारा भगवान झूलेलाल को समर्पित भजन संध्या का आयोजन होगा। सिंधी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि 3 दिवसीय चेटीचण्ड महापर्व के अंतर्गत मंगलवार 21 मार्च को सुबह 9.15 बजे से स्थानीय बापू नगर स्थित सिंधु धाम से सकल सिंधी समाज द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी सिंधु एकता यात्रा निकाली जाएगी वहीं बुधवार को ही दोपहर 12.15 बजे से नाथद्वारा सराय झूलेलाल मंदिर में संत-महात्माओं द्वारा ध्वज की विधिवत पूजार्चना कर ध्वजारोहण किया जाएगा। युवा समाजसेवी हरीश मानवानी के अनुसार गुरूवार 23 मार्च को चेटीचण्ड के उपलक्ष में नाथद्वारा सराय झूलेलाल मंदिर में सुबह से ही समाज के नन्हें-मुन्नों बच्चों के सामूहिक यग्योपवीत व मुण्डन संस्कार सम्पन्न होंगे। यहीं से शाम 4 बजे से शहर के शाम की सब्जी मंडी, बापूनगर, शास्त्रीनगर, सिंधुनगर, चंद्रशेखर आजादनगर, पंचवटी सहित सभी झूले

भारतीय नव संवत्सर के उपलक्ष्य में वन्देमातरम गीत के फोल्डर का विमोचन

चित्र
  भीलवाड़ा ।   शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए वन्देमातरम गीत को भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से भारतीय नव संवत्सर के उपलक्ष्य में सदस्यों को परिषद के प्रति समर्पित करने के भाव से गीत के भावार्थ युक्त एवं भारत माता के सचित्र फोल्डर का विमोचन परिषद के राष्ट्रीय मंत्री मुकुन सिंह राठौड़ ने न्यू क्लॉथ मार्केट में आयोजित कोर समिति की बैठक में किया। यह फोल्डर प्रत्येक सदस्य को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वह वंदे मातरम गीत को कण्ठस्थ कर सके और इस फोल्डर को अपने घर में चस्पा कर सके। परिषद सदस्य अपने संबोधन में वंदे मातरम शब्द का अधिक से अधिक उपयोग करें। कार्यक्रम में परिषद के मुकुन सिंह राठौड़, कैलाश अजमेरा, रामेश्वर काबरा, राधेश्याम सोमानी, अभिषेक सोमानी, राजकुमार बंब, गोविंद प्रसाद सोडाणी आदि मौजूद थे।  

आगरा से आई महिला के ट्रेन में छूटे नकदी व गहने, आरपीएफ ने लौटाये

चित्र
    भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल (#BHILWARA HALCHAL NEWS)।  आगरा से भीलवाड़ा आई एक महिला यात्री के गहने व नकदी ट्रेन में सीट पर छूट गई। महिला को जब इसकी भनक लगी तो उसने रेलवे सुरक्षा बल (RPF)को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन के चित्तौडग़ढ़ पहुंचने पर उक्त नकदी व गहने रेलवे सुरक्षाबल ने कब्जे में ले लिये, जिन्हें बाद में महिला यात्री को लौटा दिये।  रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट (RPF) भीलवाड़ा के प्रभारी महावीर प्रसाद खोईवाल ने हलचल को बताया कि 15 मार्च को रेलवे स्टेशन भीलवाडा पर ट्रेन संख्या 19665 के भीलवाड़ा से रवाना होने के बाद एक महिला यात्री ज्योति नर्सिंग होम के पास आवास विकास कॉलोनी बोदला, आगरा निवासी कविता पत्नी राजकुमार  ने भीलवाडा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ  के प्रधान आरक्षी रामनिवास मीणा को सूचना दी कि वह ट्रेन में  कोच एस-3 में सीट नं. 09 पर आगरा कैंट से भीलवाडा तक यात्रा की है। भीलवाडा स्टेशन पर उतरने के बाद  इस सीट पर उनकी सोने की चैन मय पेंडल व दो अंगूठी और  3450 रूपये एक छोटे रूमाल की पोटली में बंधे हुए है जो छुट गये।  खोईवाल ने बताया कि प्रधान आरक्षी ने सील चैकिंग डयूटी चितौडगढ में तैनात प्

युवा एकता मंच द्वारा पुनित कॉलेज प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  पुनित कॉलेज द्वारा पूर्व में बी.एड. की छात्राओं से निजी कार्य करवाये जाने, निजी कार्य में रूप में स्कूल के बाहर पेम्पलेट बटवाये जाने, मना करने पर फेल करने, नम्बर कम करने, उपस्थिति कम करने, विरोध करने पर धमकिया देने आदि को लेकर पूर्व में ज्ञापन देने के बावजूद पुनित कॉलेज के उच्चे रसोकात होने से कोई कार्यवाही नहीं हुई। विरोध स्वरूप जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर व विधानसभा अध्यक्ष बनवारी गाडरी के नेतृत्व में सूचना केन्द्र चौराहे पर पुनित कॉलेज प्रशासन के लिए सद्बुद्धि यज्ञ कर छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने की भगवान से प्रार्थना की। मंच के पदाधिकारियों द्वारा कॉलेज प्रशासन के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करके भगवान से प्रार्थना की गई कि कॉलेज प्रशासन को सद्बुद्धि प्रदान करें ताकि कॉलेज द्वारा भविष्य में छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ऐसा अशोभनीय कार्य नहीं किया जावें।                  इस दौरान शहर अध्यक्ष पूरण गाडरी, मुरली लक्षकार, अभिषेक, धर्मराज, राहुल, बाबू, संजय, विशाल, राहुल, बबलू, अभिषेक, चेतन, सूरज, तरूण, साहिल, अल्ताफ, रघुवीर, मोहन, रूद्र, बिट्टू, गोविन्द, किशन, का

सहारा से बेसहारा हुए लोग अब आन्दोलन की राह पर

चित्र
  भीलवाड़ा (विजय/सम्पत)।  सहारा का भरोसा कर भीलवाड़ा ही नहीं देश भर के लोगों ने अपने भविष्य के सहारे के लिए अरबों रुपए सहारा इण्डिया में जमा करवाया है लेकिन वह सहारा नहीं बन पाई। लोगों को अपनी जमा राशि लेने के लिए भी न केवल भटकना पड़ रहा है बल्कि उनके कई सपने चकनाचूर हो गए है।  सहारा इण्डिया में भीलवाड़ा के करीब 80 हजार लोगों ने अपने परिवार के भविष्य के लिए रुपए जमा कराए थे। किसी का सपना था कि उनके बेटे-बेटी की शादी अच्छे तरीक से होगी, किसी ने व्यापार के लिए दुकान का सपना संजोया था तो किसी ने अपने बच्चों की पढ़ाई की उम्मीद को लेकर सहारा का हाथ पकड़ा था लेकिन सहारा ने लोगों के सपनों को चकनाचूर कर दिया। वे अपनी जमा रकम के लिए सालों से भटक रहे है।  संजय कॉलोनी में रहने वाली मंजू देवी माली ने अपने परिवार पर आने वाले संकट के लिए सब्जी बेचकर छोटी-छोटी पूंजी जमा की थी उसके करीब 25 हजार रुपए सहारा में जमा हुए है लेकिन 2016 में ही वह पैसों के लिए तरसती हुई इस दुनिया को अलविदा कह गई। माणिक्य नगर में रहने वाली देऊ जजावरा ने भी इसी तरह रुपए बचाए और सहारा में 75 हजार रुपए जमा किये। करीब दस साल पहले

समस्या सुनने वाले पार्षद ही पहुंचे समस्याएं लेकर जनसुनवाई में, बोले-हमारी नहीं सुनते...

चित्र
  भीलवाड़ा (विजय/सम्पत)।  लोगों की समस्या का निराकरण करने वाले पार्षद खुद ही अपने इलाकों की समस्या लेकर जिला स्तरीय जन सुनवाई में पहुंचे और संभागीय आयुक्त के सामने पानी, बिजली, सड़क जैसी समस्याएं रखी। इस मौके पर जिलाधिकारियों के साथ ही नगर परिषद सभापति भी बैठक में मौजूद थे। जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में आज संभागीय आयुक्त बी.एल.मेहरा ने जन सुनवाई की। जन सुनवाई में शहर की टूटी सड़कें, गन्दगी और सफाई के साथ ही पानी के मुद्दे सामने आये है। नगर परिषद द्वारा जगह-जगह कचरा डालने की शिकायतें भी उठी। वार्ड 8 की पार्षदा संतोष कंवर के पति गजेन्द्र सिंह ने बताया कि उनका पूरा वार्ड मूलभूत समस्याओं से वंचित है। वार्ड की पटेल नगर योजना में आंतरिक सड़कें काफी समय से क्षतिग्रस्त है। उनका आरोप है कि यहां सड़कों पर आम लोगों का पैदल चलना भी मुश्किलों भरा है। पार्क के नाम पर चारदीवारी है और वह विकसित नहीं है। पार्क में आवाश मवेशियों व सुअरों का जमावड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि सड़क के बीच तीन जगह पर विद्युत पोल लगे हुए है। एक पोल तो वाहन के टकराने से टूट भी  चुका है लेकिन उसे व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है

कोटड़ी श्याम के दर्शन कर लौट रहे सेनेट्री व्यवसायी पर हमला, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। शाहपुरा के नृसिंग बाजार के सेनेट्री व्यवसायी पर  कोटड़ी श्याम के दर्शन कर लौटते समय कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। शाहपुरा पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुुरु कर दी।  शाहपुरा पुलिस ने हलचल को बताया कि गणपतिया खेड़ा हाल शाहपुरा निवासी दीपेन्द्र सिंह पुत्र रतनसिंह खंगारोत ने रिपोर्ट दी कि नृसिंह बाजार में उनकी कोशल सेनेट्री नाम से दुकान है। 14 मार्च को शाम चार बजे वह अपनी दुकान पर थे, तभी रामपुरा बस्ती निवासी रामस्वरुप तेली आया और  पुरानी बात को लेकर गाली गलोच व धक्का- मुक्की करता हुआ दुकान में प्रवेश किया। चिल्लाने पर पड़ोसी दुकानदार परमजीत चौधरी ने आकर बीच बचाव किया। रामस्वरुप तेली देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया। इसके बाद लगभग 2.30 बजे कोटडी श्याम के दर्शन कर परिवादी परमजीत चौधरी और यशंवन्त जाट शाहपुरा आ रहे थे, तभी उम्मेेदसागर की पाल पर रामस्वरुप तेली मिल गया, जिसने परिवादी को रोकने का प्रयास किया तो वहां से बचकर निकल गये । इसके बाद दाल फैक्ट्री के पास ओवर टेककर के आडे फिर गये और लाठियों व  लोहे के पाईप से परिवादी दीपेंद्

बिजौलियां एसडीओ व बीडीओ जनसुनवाई में अनुपस्थित, संभागीय आयुक्त ने जताई नाराजगी

चित्र
  भीलवाड़ा ।  जनसुनवाई में बिजौलिया उपखंड अधिकारी तथा ब्‍Žलॉक विकास अधिकारी अनुपस्थित रहे। अजमेर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने दोनोंं को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए अतिरिक्त जिला कले€क्‍टर प्रशासन डॉ.राजेश गोयल को निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा क‍ि जिला स्तरीय, उपखंड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में अधिकारी अनिवार्य रूप उपस्थित रहें। जनसुनवाई गुरुवार को कले€क्‍ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में हुई। संभागीय आयुक्त मेहरा ने जनसुनवाई के दौरान निशुल्क टाइपिंग की उपयुक्त व्यवस्था नहीं मिलने पर भीलवाड़ा उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार के प्रति नाराजगी व्यक्त की। उन्हें निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाले सभी परिवादियों के लिए जनसुनवाई परिसर में ही नि:शुल्क प्रार्थना पत्र टाइप कराने की सुविधा उपलŽध करवाई जाए। साथ ही बैनर लगाकर इसकी सूचना परिवादियों को दी जाए। जिला कले€क्‍टर आशीष मोदी ने भी विभिन्न प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।  जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू, राज्‍य स्तरीय सदस्य जगदीश नारायण शर्मा, नगर परिषद चेयरमैन राकेश पा

युवक पर तलवार से किया जानलेवा हमला

चित्र
    भीलवाड़ा हलचल। शहर की आरके कॉलोनी में भगवानपुरा के एक राह चलते युवक पर तीन-चार युवकों ने तलवार से हमला कर दिया। हमले में युवक घायल हो गया। सुभाषनगर पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  भगवानपुरा निवासी किशन 22 पुत्र भंवर सेन ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दी कि वह भीलवाड़ा आया। यहां आरके कॉलोनी में पारस पान वाले के पीछे की गली से  साथी राहुल यादव व  प्रीतम निकल रहे थे तभी अचानक तीन चार लड़कों ने किशन पर  तलवार से जानलेवा हमला किया।  ये युवक किशन के गर्दन पर वार करने लगे तो उसने मुश्किल से जान बचाई। इसके बाद उसके पैर पर वार किया, जिससे उसे चोट आई। किशन को उसके साथियों ने बचाया। किशन ने रिपोर्ट में बताया कि उस पर तलवार से हमला करने वाले युवकों में  राहुल प्रजापत, कृष सुवालका, दीपक नायक व पवन प्रजापत शामिल थे , जिन्हें वह शक्ल से पहचानता है।  पुलिस ने मारपीट व जानलेवा हमले के आरोप में केस दर्ज कर लिया। जांच एएसआई कमलेश कुमार कर रहे हैं।   

कांग्रेस नेता की कार फूंकी, परिवार को खत्म करने की साजिश की आशंका, पुलिस जुटी जांच में

चित्र
   भीलवाड़ा  (#BHILWARA HALCHAL NEWS)।।  गाडरमाला इकाई कांग्रेस अध्यक्ष की घर के बाहर खड़ी कार आधी रात को अज्ञात लोगों ने फूंक दी। पीडि़त का कहना है कि किसी ने जान बुझकर कार में आग लगाकर उसके परिवार को खत्म करने की साजिश रची है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  कारोई पुलिस के अनुसार, गाडरमाला निवासी शंकर सिंह पुत्र रामसिंह राठौड़ ने कारोई थाने में रिपोर्ट दी कि वह गाङरमाला इकाई का कांग्रेस अध्यक्ष है। 14 मार्च को उसे  कांग्रेस पार्टी ने पदोन्नत कर ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी थी। इसी रात को ग्रामीणों ने सम्मान समरोह किया था। इसके बाद रात  11 बजे के लगभग वह घर जाकर सो गया था । इसके बाद रात करीब 2 बजे के लगभग  घर के बाहर खङी एलपीजी गैस चलित अल्टो कार को  किसी अज्ञात व्यक्ति ने  आग लगा दी, जिससे कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। राठौड़ ने रिपोर्ट में बताया कि  किसी ने जानबुझ कर उनकी गैस चलित कार में आग लगाई। उन्होंने आशंका जताई कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके परिवार को नष्ट करने के लिए साजिश रची और इसी के तहत इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने राठौड़ की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर वारदातस्थल क

10वीं बोर्ड परीक्षा शुरू, दो केंद्रों पर कैमरों से नजर

चित्र
  भीलवाड़ा।  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्‍डरी स्तर की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। भीलवाड़ा जिले में 178 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां आज सुबह 8:30 बजे से परीक्षा शुरू हुई जो 11:45 बजे तक चली। जिले में कुल 29 हजार 888 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं जो परीक्षा दे रहे हैं। इनमें 257 प्रवेशिका के विद्यार्थी शामिल हैं। दसवीं कक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी विषय का हुआ। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ भी नजर आई। परीक्षा के लिए छह उडऩदस्तों का गठन किया गया है। करेड़ा ब्‍Žलॉक के शिवपुर एवं जहाजपुर Žब्‍लॉक के इटूंदा केंद्र पर बोर्ड ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। बोर्ड कार्यालय से सीधे ही इन केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। बोर्ड ने प्रदेशभर में 6 हजार 81 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इस बार सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 628 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. इसी प्रकार सैकण्‍डरी समकक्ष संस्कृत परीक्षा प्रवेशिका के लिए 7 हजार 127 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। परीक्षा आयोजन को लेकर बोर्ड ने व्यापक स्तर पर इंतजाम किए हैं। मसलन संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटी

घर के बाहर खड़ा लोडिंग टेंपो चुरा ले गये चोर

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। आमली पुरावतान गांव में एक मकान के बाहर खड़ा लोडिंग टेंपो रात्रि में चोर चुरा ले गये। हमीरगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  पुलिस ने हलचल को बताया कि आमली पुरावतान निवासी राजू शर्मा का लोडिंग टेंपो रात्रि में घर के बाहर खड़ा था, जिसे रात में चोर चुरा ले गये। तीन बजे करीब शर्मा नींद से उठे तब तक टेंपा वहां खड़ा था। इसके बाद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

इंदौर के यात्री का भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के कीमती सामान चोरी की वारदातें थम नहीं रही है। इसी के तहत एक और वारदात सामने आई है। यहां ट्रेन में सफर कर रहे इंदौर के यात्री का मोबाइल चोर चुरा ले गये। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  जीआरपी सूत्रों के अनुसार, जूना तुकोगंज, इंदौर निवासी नौरतमल छाजेड़ 54  गाडी संख्या 19334 इन्दौर महामना एक्सप्रेस में रतनगढ़ से इन्दौर की यात्रा कर रहा था । यात्रा के दौरान छाजेड़ ने अपना मोबाइल फोन  सीट पर रख दिया और सो गये। भ्ट्रेन के भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन से चलने के दस मिनिट बाद छाजेड़ की नींद खुली तो सीट पर रखा मोबाइल फोन नहीं मिला। वारदात रात करीब 1.5 बजे की है। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।   

10वीं बोर्ड परीक्षा शुरू, दो केंद्रों पर कैमरों से नजर

चित्र
  भीलवाड़ा।  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्‍डरी स्तर की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। भीलवाड़ा जिले में 178 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां आज सुबह 8:30 बजे से परीक्षा शुरू हुई जो 11:45 बजे तक चली। जिले में कुल 29 हजार 888 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं जो परीक्षा दे रहे हैं। इनमें 257 प्रवेशिका के विद्यार्थी शामिल हैं। दसवीं कक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी विषय का हुआ। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ भी नजर आई। परीक्षा के लिए छह उडऩदस्तों का गठन किया गया है। करेड़ा ब्‍Žलॉक के शिवपुर एवं जहाजपुर Žब्‍लॉक के इटूंदा केंद्र पर बोर्ड ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। बोर्ड कार्यालय से सीधे ही इन केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। बोर्ड ने प्रदेशभर में 6 हजार 81 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इस बार सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 628 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. इसी प्रकार सैकण्‍डरी समकक्ष संस्कृत परीक्षा प्रवेशिका के लिए 7 हजार 127 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। परीक्षा आयोजन को लेकर बोर्ड ने व्यापक स्तर पर इंतजाम किए हैं। मसलन संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटी

बदनौर में चाकूबाजी- राह चलते दो युवकों से गाली-गलौच कर किया हमला

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। जिले के बदनौर कस्बे में दो युवकों को राह चलते रोकने के बाद उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने पीडि़त युवकों को जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया। इसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।  बदनौर पुलिस के अनुसार, कस्बा निवासी रवि पुत्र पूरण व पंकज पुत्र महावीर ने वीरेंद्र सिंह पुत्र गोपाल दरोगा, शिवराज पुत्र घीसू माली निवासी बदनौर व ओझियाणा निवासी दिनेश सिंह रावत के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिवादी युवकों का कहना है कि वे  केसर बाग बाजार बदनोर से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान उक्त तीनों आरोपित व इनके 20-25 अन्य साथी डीजे पर नाज रहे थे।  परिवादी रवि व पंकज को आरोपितों ने जातिगत गालियां और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद चाकू से रवि व पंकज पर  ताबड़तोड़  हमला कर दिया। रवि के दाहिने हाथ व पंकज के सिर पर वार किया, जिससे दोनों घायल हो गये। इसके बाद आरोपितों ने उन्हें लात-घूंसों से पीटा। फिर हमलावर चाकू से वार कर फरार हो गये।   किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया। परिवादी का आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें धमकी दी कि  जितना हो सके जल्दी से कस्बा छोड़कर भाग जा

दो सड़क हादसे, एक की मौत, चार घायल

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। जिले में घटित दो सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, मांडल थाना क्षेत्र में धूलखेड़ा ब्रिज के पास सड़क हादसे में धूलखेड़ा निवासी नारायण 41 पुत्र लेहरु भील गंभीर रूप से घायल हो गया। नारायण ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।  इसी तरह एक अन्य हादसा मोड़ का निम्बाहेड़ा क्षेत्र में हुआ, जहां दो बाइक को वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार छाजवों का खेड़ा निवासी रामसिंह 30 पुत्र लालसिंह रावत, इसकी पत्नी नारायणी 28, मोगर निवासी डाउसिंह 45 पुत्र दुर्गासिंह रावत और इसकी पत्नी पूनी देवी 40 घायल हो गई। इन चारों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। संबंधित थानों की पुलिस हादसों के कारणों की जांच कर रही है। 

दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी श्रंखला का आयोजन

चित्र
  भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में स्कूल आफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में "ऑटोमेशन तकनीक और उद्योगों पर इसका प्रभाव" विषय पर दो दिवसीय नेशनल सेमिनार श्रंखला का आयोजन  किया गया। 16 ,17 मार्च को आयोजित सेमिनार संयोजक प्रो अर्चना अग्रवाल ने बताया की दो दिवसीय सेमिनार के प्रथम दिन कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा कौशल विकास एवं दो दिवसीय सेमिनार की रूपरेखा को बताया ।विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने इंजीनियरिंग विभाग को बधाई देते हुए बताया कि 2003 में आईटीएम की शुरुआत इंजीनियरिंग से ही हुई थी तथा निश्चित ही यह दो दिवसीय सेमिनार अपनी ऑब्जेक्टिव को पूरा करेगी। इसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़ कर बताया कि ऑटोमेशन तकनीक की यह सेमिनार सभी छात्र-छात्राओं को एक दिशा देगा एवं नए-नए स्किल को सीख कर निश्चित ही उद्योग एवं बिजनेस में अपने कौशल को रूपांतरित करेंगे। राष्ट्रीय सेमिनार के मुख्य अतिथि प्रणल मोदानी, मुख्य बिजनेस  रणनीतिकार, संगम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भीलवाड़ा ने अपने उद्बोधन में बताय

पारिवारिक कार्य से भीलवाड़ा गया था परिवार, चोरों ने सूने घर में दिखाये हाथ, जहाजपुर में हुई वारदात

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। जहाजपुर में देवली रोड़ स्थित एक सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने  एक लाख साठ हजार रुपये की नकदी के साथ ही सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये। वारदात के वक्त गृहस्वामी परिवार सहित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने भीलवाड़ा गया हुआ था। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  पुलिस ने हलचल को बताया कि एम.एम. कोर्ट के आगे, देवली रोड़, जहाजपुर निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल अपने आवासीय मकान पर ताला लगाकर परिवार सहित  पारिवारिक कार्य से भीलवाड़ा गया था। अग्रवाल परिवार के सदस्य भीलवाड़ा से पुन: जहाजपुर स्थित अपने  मकान पर लौटकर आये तो मेनगेट के ताले टूटे मिले। मकान में रखा सामान बिखरा पड़ा था। मकान में रात में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर आलमारी के ताले तोड़ दिये और उसमें रखे 1 लाख 60 हजार रुपये के साथ ही सोने के दो कड़े, मंगलसूत्र, कान के सोने के टोप्स दो नग, सोने की लटकन एक नग, चांदी के पायजैब चुरा लिये। इस संबंध में परिवादी राजेंद्र ने जहाजपुर थाने में रिपोर्ट दी। 

भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर फिर वारदात- एक और महिला यात्री का नकदी व मोबाइल रखा पर्स ट्रेन से चोरी

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। आये दिन चोर, उचक्के यात्रियों के कीमती सामान पर हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसी ही एक और महिला यात्री के साथ दिल्ली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस में वारदात हुई। चोरों ने इस महिला का नकदी व मोबाइल रखा पर्स चुरा लिया। इसे लेकर जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया।  जीआरपी सूत्रों ने हलचल को बताया कि वार्ड नंबर 1, 228 गांधीनगर, रतलाम निवासी अचिंत पुत्र अशोक माली ने जीआरपी को रिपोर्ट दी कि वह, अपनी मां के साथ दिल्ली से रतलाम की यात्रा दिल्ली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस में कर रहा था। रात दस बजे वह सो गया था। इसके बाद 12.45 बजे ट्रेन भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तब उसकी मां अपना लेडिज पर्स सीट पर रखकर वॉशरूम चली गई। कुछ समय बाद लौटकर आई तो पर्स गायब मिला। आस-पास काफी तलाश की, लेकिन पर्स नहीं मिला। पर्स में 3 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल रखा था। वारदात भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर हुई। अंचित की रिपोर्ट पर जीआरपी ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।    पुलिंग क्रेन ले उड़े चोर भीलवाड़ा हलचल। गंगापुर थाना सर्किल में घाटी का भैंरूजी के सामने स्थ

ट्रैक्टर खरीदने के मामले में गिरफ्तार आरोपी को भेजा जेल

चित्र
  सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ट्रैक्टर खरीदने के मामले में गुरुवार को एक युवक को प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से गिरफ्तार किया, उसको तीन दिन पुलिस रिमांड के बाद आज न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया | एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि गेता पारोली निवासी भंवरलाल गुर्जर ने करीब चार माह पूर्व मामला दर्ज करवाया था कि उनके पिता ने सीताराम पिता रामेश्वर शर्मा निवासी करजालिया को ट्रैक्टर चलाने को दिया था, इसके कुछ दिनों बाद भंवरलाल के पिता का निधन हो गया, इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने सीताराम से जब ट्रैक्टर का हिसाब मांगा तो, उसने ट्रैक्टर का हिसाब देने से मना कर दिया | इस मामले में पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व सीताराम को गिरफ्तार किया, तो उसने बताया कि उसने वह ट्रैक्टर मुराद खां पिता शब्बीर मौहम्मद उम्र 40 साल निवासी गोविंद नगर, थाना उद्योग नगर कोटा शहर को बेच दिया, इस पर बड़लियास पुलिस गुरुवार को मुराद खां को प्रोडक्शन वारंट के तहत मावली, उदयपुर जेल में गिरफ्तार कर शुक्रवार को भीलवाड़ा न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने 3 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा, रिमांड अवधि समाप्त