आरयूआईडीपी ने शुरू किए घरेलू सीवर कनेक्शन
भीलवाड़ा हलचल न्यूज राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना द्वारा भीलवाड़ा शहर में सीवरेज प्रणाली के विकास का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत शहर में सीवर लाइन डाली जा रही है व घरेलू सीवर कनेक्शन का कार्य भी परियोजना द्वारा ही किया जाना है। अधीक्षण अभियन्ता आरयूआईडीपी, पीआईयू सूर्यप्रकाश संचेती ने बताया कि भीलवाड़ा शहर की आरसी व्यास कॉलोनी के कुछ चिन्हित क्षेत्रों में घरेलू सीवर कनेक्शन का कार्य आरम्भ कर दिया गया है। सीवर कनेक्शन के लिये उपभोक्ताओं को आधार कार्ड और पेयजल के नवीनतम बिल की कापी देनी होगी। उपभोक्ता को सीवर कनेक्शन कार्य में कार्यरत प्लम्बर को अपने सेप्टिक टैंक के इन्लेट व अन्य आउटलेट्स की सही जानकारी देनी है। सीवर कनेक्शन कार्य पूर्णतया नि:शुल्क है। इस कार्य में घर के बाहर बने रोड साइड इंस्पेक्शन चेम्बर (आईसी) द्वारा घरों को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। सीवर लाइन में घर के टॉयलेट, रसोई घर और बाथरूम को जोड़ा जाएगा, वर्षा जल को इसमें नहीं जोड़ा जाना है। घरों से निकलने वाले व्यर्थ जल को सीवर लाइन के माध्यम से कुवाड़ा स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाकर इसका शोधन किया जाएगा। शोधित