घरों पर लटक गए ताले, हत्या आरोपी के रिश्तेदार, एनआईए की जांच के दायरे में आएगा भीलवाड़ा
भीलवाड़ा/आसींद/उदयपुर BHN केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा उदयपुर में नृशंस तरीके से कन्हैयालाल तेली का कत्ल करने के मामले की जांच के दायरे में अब भीलवाड़ा भी आएगा। वहीं मूलत: आसींद के एक आरोपी के निकट रिश्तेदार कस्बे से पलायन कर गए हैं। इस बीच जिला कलेक्टर और एसपी ने आसींद का दौरा कर हालातों का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। दोनों आरोपी 45 दिन तक पाकिस्तान के कराची शहर में रहे हैं जिससे उनके तार कट्टरपंथियों से जुड़े होने की बात सामने आई है और अब एनआईए की जांच इसी पर आधारित होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आसींद कस्बे के रहने वाले रियाज ने कई सालों पहले कस्बा छोड़ दिया था और उदयपुर जाकर बस गया। उसने शादी भी वहीं की। उसके रिश्तेदारों को भी इस बात का इल्म नहीं है कि वह क्या काम करता है। कल जब उदयपुर में रियाज ने तालिबानी तरीके से आतंक फैलाने के लिए कन्हैयालाल का कत्ल किया तो आसींद में रहने वाले उसके रिश्तेदार दहशत में आ गए। कल रात तक तो रिश्तेदार आसींद में अपने मकानों में ही थे लेकिन बुधवार को उनके घरों पर ताले लगे मिले और उस क्षेत्र में कुछ पुलिसकर्मी तैनात थे त