संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निजी अस्पताल की महिलाकर्मी से ज्यादती की कोशिश व मारपीट के मामले में तीन आरोपितों को 5-5 साल की सजा

चित्र
     भीलवाड़ा विजय गढ़वाल।  एक निजी अस्पताल की महिलाकर्मी के साथ मारपीट और दुष्कर्म की कोशिश करने के मामले में शनिवार को तीन आरोपितों राजू जाट, धन्ना उर्फ कमलेश जाट व जमना लाल जाट को 5-5 साल की सजा और तीन-तीन हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया गया। फैसला शनिवार को विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो (एक) बन्नालाल जाट ने सुनाया।  विशिष्ट लोक अभियोजक हर्ष रांका ने हलचल को बताया कि निजी हॉस्पीटल में कार्यरत महिलाकर्मी ने 11 अक्टूबर 2011 को सदर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला ने बताया कि आज उसकी निजी हॉस्पीटल में ड्यूटी थी। वह घर से रवाना होकर चौराहे पर टेंपो का इंतजार कर रही थी। शाम सात बजे एक व्यक्ति, जिसे वह नहीं जानती। उसने आकर वहां खड़े रहने का कारण पूछा। इस पर महिलाकर्मी ने उसे कहा कि आपको क्या मतलब है। उसकी मोटर साइकिल पर एक और था। उसने परिवादिया को खाई में गिरा दिया और जबरदस्ती करने लगा। चिल्लाने पर दो आदमी जो सड़क से गुजर रहे थे, उन्होंने सदर थाने में फोन किया । मौके पर आकर उसे बचाया और आरोपित को मौके पर ही पकड़ लिया। उसने खुद को राजू बताया। दूसरा मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। अंधेरा होन

स्कूली बच्चों को हैप्पीनेस किट वितरण

चित्र
  भीलवाड़ा। अक्षय पात्र फाउंडेशन की तरफ से सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को हैप्पीनेस किट वितरित किए जा रहे हैं । इसमें बच्चों के स्वच्छता पोटीन, वह ऊर्जा अभ्यास पुस्तिका वे लेखक सामग्री शामिल है । यह प्रोग्राम शहर के स्थानीय मदरसा, मदरसा फयजे गरीब़ नवाज हलेड रोड भीलवाडा मे किया गया।  प्रोग्राम में कमेटी के सदर मोहम्मद सलीम मेव, वार्ड पार्षद उस्मान पठान वार्ड न. 53 के पार्षद प्रतिनिधि हकीम पठान, सद्दीक भाई नीलगर, साबिर भाई नीलगर, अन्य कमेटी मेम्बर व अक्षय पात्र फाउण्डेशन भीलवाडा की टीम की उपस्थिति में हैप्पी नैस किट का वितरण किया गया ।

पूर्बिया गाडरी समाज द्वारा रक्तदान शिविर 1 को

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  समस्त गाडरी पूर्बिया भीलवाड़ा समाज द्वारा 1 अगस्त को महात्मा गांधी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है।

घर-घर औषधी पौधा वितरण 1 से

चित्र
  भीलवाड़ा (प्रकाश चपलोत)।  मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की महत्‍वाकांशी योजना घर-घर औषधी पौधा वितरण को लेकर भीलवाड़ा में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। राज्‍य सरकार के आदेशानुसार 1 अगस्‍त से जिले में यह पौधे वितरण का शुभारम्‍भ किया जायेगा। शुभारम्‍भ का जिला स्‍तरीय वन महोत्‍सव अजमेर रोड स्थित आरजिया पौधशाला में आयोजित किया जायेगा। जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्‍य नागरिक भी मौजूद रहेगें। घर-घर औषधी पौधा वितरण के लिए जिले में कुल 21 लाख पौधों को तैयार कर लिया गया है। इसमें हर परिवार को 4 तरह के 2-2 पौधे कुल 8 पौधे वितरण किये जायेगें।              उपवन संरक्षक देवेन्‍द्र प्रताप जागावत ने कहा कि कोरोना काल में इम्‍यूनिटी बढाने के लिए मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने हर घर दो-दो औषधी पौधे वितरण की महत्‍वकांशी योजना बनायी है। जिसमें हमने जिले की नर्सरियों में 4 प्रजातियों के कुल 21 लाख पौधे तैयार किये जा रहे है। हमने कालमेघ, अश्‍वगंधा, गिलोय और तुलसी के पौधे लगाये है। इस वर्ष जिले के कुल ढाई लाख परिवारों को पौधे वितरण किये जायेगें। पौधे वितरण के लिए राज्‍य सरकार ने हमें स

मां ही अपनी नाबालिग बेटी के दुष्‍कर्मी की कर रही थी मदद

  चित्तौड़गढ़ ।जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मां पिछले पांच साल से अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ हो रहे दुष्कर्म में आरोपियों को मदद कर रही थी। पीड़िता ने जब कपासन थाना पुलिस को यह शिकायत की तो मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने ना केवल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं नाबालिग किशोरी को बाल कल्याण समिति के संरक्षण में सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीया किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसके साथ पिछले पांच साल से पांडोली निवासी मदन पुत्र रूपा तेली दुष्कर्म करता आ रहा है और इस वारदात में उसकी मां की रजामंदी शामिल है। उसने बताया कि अब उसे अपनी मां से खतरा है। जिसके बाद पुलिस ने बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जिसके अध्यक्ष रमेश दशोरा ने पांडोली गांव की पीड़िता के पिता की नौ साल पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद आरोपी और उसकी मां के बीच अवैध संबंध बन गए थे। आरोपी ने पहले उसकी पढ़ाई छुड़वा दी और उसके साथ भी शारीरिक शोषण करने लगा। जिसमें उसकी मां का हाथ था। पांच साल से वह यह पीड़ा भुगत रही है। पीड़िता ने कहा कि उसकी मां उसे ही नहीं, बल्कि उसकी

भगवान का स्मरण करने से ही हमारे अंत:करण की शुद्धि: महामंडलेश्वर अनंतदेव

चित्र
  भीलवाड़ा । वामदेव ज्योतिरमठ वृंदावन के संस्थापक, रामधाम के संरक्षक एवं अखिल भारतीय संत समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर अनंत देव गिरी महाराज (वृंदावन) ने कहा की भगवान का स्मरण करने से ही हमारे अंत:करण की शुद्धि होगी। परमात्मा की कूपा से जब हमारा विवेक जागृत होगा तभी हम इस संसार सागर को पार कर पाएंगे। हमें आचरण के अनुरूप साधु संतों के संग ढलना होगा तभी हम तर पाएंगे। धर्म का पालन करना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है। स्वधर्म का पालन करते हुए अगर हमने मोक्ष पा लिया तो हमारा कल्याण निश्चित है। कर्मयोगी व्यक्ति अपने कर्म भगवान को अर्पित करता है तभी सिद्धी प्राप्त करता है। श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दीपक मानसिंहका व सचिव अभिषेक अग्रवाल ने बताया की प्रवचन के बाद अष्ट मित्र मंडल एवं भारत विकास परिषद की ओर से अमृत गंगा पुस्तिका एवं कपड़े के थैले बांटे गए। प्रवचन में महामंडलेश्वर के साथ काशी, बनारस के दंडी स्वामी सर्वेश्वरानंद तीर्थ, स्वामी अवधेश आश्रम,  वामदेव आश्रम के नारायण चेतन स्वामी,  स्वामी लक्ष्मण चेतन महाराज, परमहंस वामदेव ज्योर्तिमठ वृन्दावन के स्वामी मितानंद महा

हस्तनिर्मित राखियों की प्रदर्शनी 6 को

  भीलवाड़ा । राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद की ओर से 6 अगस्त गुरुवार को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक भारत विकास भवन शास्त्री नगर में राखियों की विशाल प्रदर्शनी एवं विक्रय कार्यक्रम रखा गया है। अध्यक्ष मनीषा जाजू, उपाध्यक्ष अनीता काबरा व सचिव अल्का सोनी ने बताया कि यह राखियां वनवासी महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित है। पदाधिकारियों ने वनवासियों के कल्याण के लिए आम जनता इस विशाल प्रदर्शनी में भाग लेने का आग्रह किया है।  प्रदर्शनी को लेकर राखियों का निर्माण जोरों पर है।

युवती के साथ छेड़छाड़ करने पर साधु गिरफ्तार

चित्र
  उदयपुर ।दवाई लेने आई एक युवती को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ के मामले में उदयपुर पुलिस ने एक साधु को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच धानमंडी थाना पुलिस कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार देहलीगेट के समीप बाईराजजी का कुंडा स्थित मंदिर के साधु पुष्कर आनंद महाराज को एक युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ एक युवती ने धानमंडी थाने में शिकायत की थी कि वह अपनी मां के साथ शुक्रवार देर शाम साधु के पास दवाई लेने आई थी। तब साधु ने उनकी मां को फूल लेने के बहाने बाहर भेज दिया था और उसे अकेला पाकर साधु ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जिसकी शिकायत उसने अपनी मां से की। देर रात साधु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और पुलिस ने साधु को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर साधु को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि साधु का कहना है कि उस पर लगाए आरोप निराधार हैं।

कल से भारत करेगा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अगुआई, आतंकवाद के खात्मे पर रहेगा जोर

चित्र
  नई दि‍ल्‍ली । एक अगस्त से भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करने जा रहा है। यानी एक महीने तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान भारत के हाथों में होगी। भारत अपनी अध्यक्षता के दौरान समुद्री सुरक्षा, शांति रक्षा और आतंकवाद खत्म करने जैसे विषयों पर ध्यान देगा एवं इन मुद्दों पर उच्च स्तरीय कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेगा। साथ ही ठोस रणनीति बनाने पर जोर देगा। संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने यूएन महासभा प्रमुख को भारत की अध्यक्षता के दौरान होने वाली मुख्य गतिविधियों से अवगत कराया है। 

जाको राखे साइयां..! हमीरपुर में टाइटेनिक का सीन, 14 घंटे तक नदी में लकड़ी के सहारे बहती रही महिला

चित्र
  हमीरपुर, ।  दुनिया में टाइटेनिक जहाज और उसपर फिल्म बनी फिल्म की कहानी का दृश्य हमीरपुर में बारिश के बाद हकीकत के पर्दे पर उतरा दिखाई दिया। टाइटेनिक फिल्म की नायिका रोज जहाज डूबने के बाद समुद्र में एक लकड़ी के टुकड़े के सहारे टिकी रहती है और बाद में बचाव दल उसे बाहर निकाल कर जान बचाता है, कुछ ऐसा ही हमीरपुर में देखने को मिला। यहां 14 घंटे तक एक महिला लकड़ी के तख्ते के सहारे नदी में बहती रही और मछुआरों ने उसकी जान बचाई। इसके बाद अब ये घटना जनपद ही नहीं बुंदेलखंड के जिलों में चर्चा का विषय बन गई है और लोग कह रहे हैं- जाको राखे साइयां मार सके न कोय...। यमुना में बह रही थी महिला दरअसल, हमीरपुर के कुरारा के मनकी गांव में गुरुवार की सुबह यमुना नदी किनारे ग्रामीण पहुंचे तो नदी में लकड़ी पर किसी को बहते देखा। ग्रामीणों का शोर सुनकर मछुआरे नाव लेकर पास पहंचे तो नजारा देखकर सन्न रह गए। लकड़ी के तख्ते के सहारे एक महिला बहती चली जा रही थी, मछुआरे उसके पास नाव ले गए और नदी से उसे बाहर निकालकर नाव पर लिटाया। इसके बाद नाव से उसे किनारे पर लेकर आए, सूचन पर आई पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। होश

बृजेश बांगड़ हॉस्पिटल में नेफ्रोलॉजी परामर्श सुविधा

  भीलवाड़ा।  भीलवाड़ा के बृजेश बांगड़ मेमोरियल हॉस्पिटल में 1 अगस्त रविवार को नेफ्रोलॉजिस्ट चिकित्सा परामर्श सेवाएं देंगे। जानकारी देते हुए हॉस्पिटल केे सीईओ डॉ. मोहित जैथलिया ने बताया कि गुजरात (नडिय़ाद) से प्रशिक्षित अनुभवी नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अनुराग जैन जैसे कि चेहरे में सूजन, भूख में कमी, मितली, उल्टी, हाई ब्लड प्रेशर एवं शुगर जनित किडनी रोग, पेशाब संबंधित शिकायतें, पेशाब का मात्रा में कमी व अधिकता, पेशाब में झाग आना, ब्लड लॉस, कमजोरी, पीठ के निचले हिस्से में दर्द, शरीर में दर्द, उच्च रक्ïतचाप में गड़बड़ी होना, पैरों में ऐंठन, डायलिसीस एवं किडनी ट्रांसप्लांट से संबंधित बीमारी के मरीजों को चिकित्सा परामर्श देंगे।  परामर्श समय प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इसके अलावा चिकित्सालय में अत्याधुनिक मशीनों से डायलिसीस की सुविधा भी उपलब्ध है।  शहरी व जिले के आसपास क्षैत्रों के मरीजों की किडनी से संबंधित सभी बीमारियां एवं अन्य बीमारियों के इलाज के लिए अब उन्हें गुजरात और राजस्थान के बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी। चिकित्सालय में ही विश्वस्तरीय अत्याधुनिक तकनीक एवं बेहतर स

नाभी में तेल लगाने से कब्ज से लेकर स्किन और बालों तक का उपचार होता है, जानिए, इसके फायदे

चित्र
  लाइफस्टाइल डेस्क।  घी हमारे खाने का अहम हिस्सा है। हम मिठाइयों से लेकर खाने तक में घी का सेवन करना पसंद करते हैं। घी का सेवन करने से पाचन दुरुस्त रहता है, साथ ही पाचन भी कंट्रोल रहता है। घी का सेवन करने से स्किन मॉइश्चराइज और ग्लोइंग भी बनती है। क्या कभी आपने सुना है कि सेहत के लिए बेहद फायदेमंद घी का इस्तेमाल नाभी में करके कई बीमारियों का उपचार किया जा सकता है। जी हां, रात को सोते समय घी का इस्तेमाल नाभी में करने से शरीर डिटॉक्सिफाई होता है, साथ ही स्किन हेल्दी और चमकदार रहती है। जिन महिलाओं को पीरियड में अधिक क्रैंप होते हैं ऐसी महिलाएं नाभी में घी का सेवन करें। आइए जानते हैं कि नाभी में घी लगाने के कौन-कौन से फायदे हैं। कब्ज की समस्या से मिलती है निजात: यदि आप ज्यादा समय तक टॉयलेट में बैठते हैं फिर भी पेट साफ नहीं होता तो रात को नाभी में घी लगाकर सोएं। नाभि में घी लगाकर छोड़ने से घी रातभर नाभि के जरिए शरीर के अंदर अवशोषित होता है, जिससे कब्ज दूर होने के साथ ही पेट की कई समस्याएं जड़ से दूर होती हैं। होंठ फटने का इलाज छुपा है नाभी के तेल में: नाभि में घी लगाने से होंठ नर्म-मुलायम र

पति का पैर टूटा, अस्पताल में की हेल्प, अब महिला को मारा चाकू

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल।  शहर के प्रताप नगर थाना सर्किल में रहने वाली एक महिला पर शुकवार रात एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महिला का कहना है कि पति का पैर टूटने के दौरान निजी अस्पताल में इस व्यक्ति ने काफी मदद की थी। इसके बाद वह आधे खर्च पर उसके व पति के साथ ही रह रहा था। रात में नशे की हालत में इस व्यक्ति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।  प्रताप नगर थाने के हैडकांस्टेबल अर्जुन सिंह ने हलचल को बताया कि100 फीट स्थित मालोला रोड़ गौशाला के नजदीक रहने वाली गायत्री रावल राजपूत (30) शुक्रवार रात चाकू लगने से जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। इस सूचना पर हैडकांस्टेबल सिंह अस्पताल पहुंचे, जहां महिला ने मौखिक रूप से सिंह को बताया कि आठ माह पहले उसके पति का पांसल चौराहे पर एक्सीडेंट हो गया था। इस घटना में पति का पैर टूट गया था। पति को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।  अस्पताल में उन्हें धाकड़ समाज के एक व्यक्ति मिला, जिसने उसके पति को टेंपो से उतारने से लेकर उपचार के दौरान उनकी मदद की थी। इसके बाद यह व्यक्ति आधा मकान किराया और खाने के खर्च

नाकाबंदी में पकड़े गये दो तस्कर, बिना नंबरी बाइक पर ले जा रहे थे 20 किलो डोडा-चूरा

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल। जिले की फूलिया थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अजमेर के दो तस्करों को गिरफ्तार कर 20 किलो 300 ग्राम डोडा-चूरा सहित बिना नंबरी बाइक जब्त की है।  फूलियाकलां  थाना पुलिस ने हलचल को बताया कि एएसआई भीमराज, दीवान महावीर, कांस्टेबल पवन, सुनील व हजारी लाल धनोप मोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान फूलिया से धनोप की ओर जा रही एक बिना नंबरी बाइक को पुलिस ने रोका। उस पर दो व्यक्ति सवार थे। इनके पास गुटखा कंपनी के दो बैग थे। बैग में मादक पदार्थ होने की संभावना के चलते पुलिस ने अधिकारियों को सूचना दी।   थाना प्रभारी मांडल कानून व्यवस्था ड्यूटी में गये होने से उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शहपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे और दोनों बैगों की तलाशी ली तो उनमें डोडा-चूरा था। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को डिटेन कर डोडा-चूरा का वजन करवाया, जो 20 किलो 300 ग्राम पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।  इस मामल में अंबालाल पुत्र सुवालाल खारोल व बोराड़ा, अजमेर निवासी लादू पुत्र रामनारायण खटीक को गिरफ्तार कर लिया।  

खान सुरक्षा अभियान के तहत हुए कई कार्यक्रम, मजदूरों को दी जानकारियां

चित्र
  बिजौलिया (मंजू पाराशर) खनिज विभाग बिजौलिया -भीलवाड़ा व विंध्यावली स्टोन के तत्वाधान में खान सुरक्षा अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित हुए।  सिलिकोसिस कैंप, खान सुरक्षा के तहत विभिन्न जानकारियां मजदूरों को दी गई । इस मौके पर  कार्यक्रम मे 500  पोधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।  कार्यक्रम में भीलवाड़ा एस एम ई अरविंद कुमार नंदवाना ,  माइनिंग ईजनियर लक्ष्मी नारायण कुमावत ,  फोरमैन गंगाधर मीणा , पूर्व प्रधान कैलाश मीणा  के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर सरकार द्वारा खान सुरक्षा अभियान के तहत क्वारी लाइसेंस व खनन  पट्टटो में व्यवस्थित ,  सुरक्षित एवं वैज्ञानिक विधि से खनन ,  पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पर्यावरण मित्र खनन ,  वृक्षारोपण व रास्तों पर पानी छिड़काव ,   डस्ट कलक्टर तथा वैट   ड्रीलिंग का उपयोग  , खनन कार्य करते समय मास्क  , हेलमेट सेफ्टी जूतों का उपयोग  ,   ड्रीलिंग  करते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग ,  खनिको के स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित खनन  , खनन पटटो  पर खनिको के लिए पेयजल व्यवस्था  , शौचालय ,  चिकित्सक उपकरण की उपलब्धता, खनन कार्य के दौरान भारत सरकार व र

आगरा में हाईवे पर सुबह से ही भीषण जाम, पुलिस चौकी भी जिम्‍मेदार, रेंगकर चल रहे वाहन

चित्र
आगरा।  कहने को आगरा में शनिवार को वीकली लॉकडाउन है लेकिन अगर आगरा दिल्‍ली हाईवे पर निकलेंगे तो कहीं से भी लगेगा कि लॉकडाउन नाम की कोई चीज बाकी रह गई है। भगवान टॉकीज से लेकर आइएसबीटी तक हाईवे वाहनों से पैक है। फ्लाईओवर के ऊपर और नीचे, दोनों तरफ वाहन फंसे पड़े हैं और इस अव्‍यवस्‍था से पुलिस को कोई सरोकार नहीं। क्‍योंकि जिम्‍मेदार वह खुद भी है। दरअसल खंदारी चौराहा पर फ्लाईओवर के नीचे बनाई गई पुलिस चौकी के स्‍टाफ ने महीनों से सड़क पर कब्‍जा जमा रखा है। एक तरफ से दूसरी सर्विस रोड पर आने के लिए वाहनों को घूमकर आना पड़ रहा है। इसी वजह से खंदारी बाईपास चौराहा पर जाम के हालात हैं। वहीं बारिश के बाद हाईवे पर हुए गड्ढाें से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। आगरा में आइएसबीटी के सामने हाईवे पर निर्माणाधीन फ्लाइओवर के कारण पहले से ही जाम लग रहा था। अब गड्ढों से हालात और खराब हो गए। शनिवार को सुबह से ही हाईवे पर जाम लग गया। हाईवे की दोनों लेन पर वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। आइएबीटी के सामने फ्लाइओवर के निर्माण के चलते हाईवे की मुख्य लेन बंद हैं। वाहनों को गुजारने के लिए वैकल्पिक मार्ग

सावन में हर किसी के मन को भाए घेवर मिठाई का स्वाद, इसकी विधि है एकदम इजी

चित्र
  सावन का महीना हो और घेवर की मिठास उसमें न घुले, घेवर की खुशबू से घर आंगन न महके तो सावन अधूरा समझो। सावन में रिमझिम फुहारों के साथ ही मिठाई की दुकानों में घेवर सजने लगते हैं। यह इस मौसम की सबसे खास मिठाई जो है। इस समय बाजार में सादे घेवर से लेकर ड्राईफ्रूट्स वाले घेवर उपलब्ध हैं, लेकिन इस कोरोना काल में अगर बाजार से घेवर खरीदने से हिचकिचा रहे हैं तो परेशान न हों। आप घर पर भी आसानी से तैयार कर सकते हैं। मलाई वाला घेवर रेड वाइन के साथ दिल्ली के सीनियर शेफ दिवस वधेरा कहते हैं कि सावन में घेवर का स्वाद दिल को खुश कर देता है। इन दिनों लोग मलाई घेवर विद रेड वाइन को खूब पसंद कर रहे हैं। जिसे देखने भर से ही मुंह में पानी आ जाता है। इसे बनाने के लिए बस मैदा, घी, बर्फ, चीनी की चाशनी, खोया, मलाई, पिस्ता, बादाम, इलायची पाउडर, पुदीने के पत्ते, रेड वाइन की जरूरत होती है। विधि एकदम इजी सबसे पहले एक गहरे बर्तन में घी गर्म करें। फिर इसमें बर्फ डालकर घी को ठंडाकर दें। अब मैदे में घी को अच्छी तरह से मिलाएं और फिर पानी डालकर बैटर तैयार कर लें। फिर से घी गर्म करें और एक गोल मोल्ड को घी के बर्तन में बीचों

सरगम सुरों का महासंग्राम ऑनलाइन आयोजित

चित्र
  भीलवाड़ा (प्रकाश चपलोत) ।  अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित सरगम सुरों का महासंग्राम के तृतीय क्वार्टर फाइनल का आयोजन वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में श्रीलोक में ऑनलाइन आयोजित हुआ। संस्था के आईटी मीडिया प्रभारी अजय नौलखा ने बताया कि कार्यक्रम के आगाज की विधिवत घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप  कोठारी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से मंत्री पीयूष रांका ने किया उसके पश्चात विजयगीत का गान भिक्षु भजन मंडली द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन युवक परिषद भीलवाडा के अध्यक्ष संदीप चोरड़िया ने दिया और सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभातेयुप अध्यक्ष संदीप कोठारी और आचार्य महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति भीलवाडा के अध्यक्ष प्रकाश सुतरिया, महामंत्री निर्मल  गोखरू ने की। कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति अभतेयूप महामंत्री मनीष दफ्तरी, अभिनेता अर्पित रांका,  तेरापंथी सभा अध्यक्ष भेरूलाल चोरड़िया, टीपीएफ अध्यक्ष राकेश सुतरिया, अखिल भारतीय महिला मंडल सहमन्त्री नीतू ओस्तवाल, तेरापंथी समाज की सुप्रसिद्ध गायिका सोनल पीपाड़ा , राष्ट्रीय संयोजक लक्की कोठारी, स्थानीय संयोजक वरुण

आज है सावन माह की कालाष्टमी का पर्व, जानिए पूजा का मुहूर्त और महत्व

चित्र
  सावन माह की कालाष्टमी का पर्व आज, 31 जुलाई को मनाया जाएगा। हिंदी माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कलाष्टमी के रूप में मनाते हैं। सावन की कालाष्टमी के व्रत का महत्व और बढ़ जाता है। क्योकि इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव का पूजन और व्रत रखा जाता है। इसी कारण कालाष्टमी को भैरवाष्टमी भी कहते हैं। शंकर जी के भैरव अवतार का पूजन करने से व्यक्ति निडर और अभय हो जाता है। उसे मृत्यु भय भी नहीं रहता। इस दिन विधि-विधान से काल भैरव का पूजन और व्रत करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। कालाष्टमी की तिथि और पूजा मुहूर्त हिंदी पंचाग के अनुसार सावन माह की कालाष्टमी तिथि आज 31 जुलाई, दिन शनिवार को है। अष्टमी की तिथि सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू हो कर कल सुबह 7 बजकर 56 मिनट तक रहेगी। सावन की कालाष्टमी होने के कारण इसका महत्व और बढ़ जाता है। हालांकि सबसे महत्वपूर्ण कालाष्टमी मार्गशीर्ष महीने की मानी जाती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन ही भगवान शिव ने काल भैरव का रूप धारण किया था। इस कालाष्टमी को भैरव जयंति के रूप में भी मनाते हैं।   कालाष्टमी की पूजा विधि और महत्व काल भैरव की पू

डायबिटीज के मरीज शुगर कंट्रोल करने के लिए रोजाना करें धनुरासन, जानें करने का तरीका

चित्र
  लाइफस्टाइल डेस्क।  डायबिटीज रोग में शुगर कंट्रोल करना आसान नहीं होता है। इसके लिए डायबिटीज के मरीजों को रहन-सहन और खानपान पर विशेष देना चाहिए। साथ ही रोजाना योग और एक्सरसाइज अनिवार्य है। विशेषज्ञों की मानें तो योग के कई ऐसे आसन हैं, जिन्हें करने से शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इनमें एक आसन धनुरासन है। इस आसन को करने से कई रोगों में आराम मिलता है। खासकर डायबिटीज के लिए धनुरासन किसी वरदान से कम नहीं है। अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं और शुगर कंट्रोल करना चाहते हैं, तो रोजाना धनुरासन जरूर करें। आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं- धनुरासन के फायदे जानकारों की मानें तो धनुरासन करने से अग्नाशय और आंतों के कार्यों में सुधार होता है। आसान शब्दों में कहें तो धनुरासन योग करने से अग्नाशय और आंत सुचारू रूप से कार्य करने लगता है। डायबिटीज रोग में अग्नाशय से इंसुलिन निकलना बंद हो जाता है। इंसुलिन एक प्रकार हार्मोन है, जो रक्त में शुगर के स्तर को सामान्य रखता है। धनुरासन करने से शुगर कंट्रोल में रहता है। साथ ही लिवर, अग्नाशय और एंजाइम पैदा करने वाले अंग एक्टिव हो जाते हैं। इसके लिए ड

डॉ शर्मा बने उपनिदेशक

चित्र
  भीलवाड़ा। आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा के उपनिदेशक पद पर डॉ सत्य नारायण शर्मा ने कार्यभार संभाल लि‍या । आयुष प्रकोष्ठ, राजस्थान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति अधिकारी महासंघ  आयुष प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ राम नरेश मीणा ने बताया कि आयुष प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ जलदीप पथिक के‌ नेतृत्व में डॉ डॉ सत्य नारायण शर्मा उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग को साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया ।,इस अवसर आयुष प्रकोष्ठ संगठन सचिव  डॉ अवधेश नागरवाल ने बताया ‌कि डॉ भेरूलाल उपाध्याय उपनिदेशक के पदोन्नति पर अतिरिक्त निदेशक संभाग अजमेर में हो जाने से‌ यह पद रिक्त हुआ है इस अवसर  पर प्रदेश संगठन सचिव डॉ ओ पी नागर, एवं जिला संयोजक डॉ  हेमलता ‌मीणा, शाहपुरा  नोडल प्रभारी डॉ ललिता वर्मा एवं संयुक्त महासंघ के प्रदेश प्रतिनिधि कम्पाउन्डर  नवल किशोर मीणा,सहायक निदेशक डॉ जी एल शर्मा कार्यालय अध्यक्ष अशोक शर्मा एवं कार्यालय सहायक रामप्रसाद खटिक उपस्थित रहे इस अवसर पर संगठन आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान ने आयुर्वेद के विकास  में प्रगति एवं  अभाव अभियोग मीटिंग आयोजित करने की मांग की।

अच्छी बारिश की कामना को लेकर भगवान शिवजी का अभिषेक

चित्र
    भीलवाड़ा । अच्छी  बारिश की कामना को लेकर पवन पवि‍त्र श्रावण मास मैं जुनावास पुराना भीलवाड़ा स्‍थि‍त महामृत्युंजय महादेव मंदिर पर प.  कमलेश व्यास , प. कृष्ण कुमार शर्मा , प.दिनेश शर्मा, प.पवन तिवाड़ी ,प.गोपाल जोशी ,प.गजानंद के द्वारा अच्छी बारिश की कामना को लेकर रोज शिव जी का अभिषेक किया जाता है l

आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

चित्र
  शाहपुरा ।  अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति पिछङी जाति अधिकारी कर्मचारी सयुंक्त महासंघ आयुष प्रकोष्ठ ने लम्बित मांग मान कर विभागीय रोस्टर रजिस्टर संधारण प्रावधान को लागू करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही मुख्य सचिव निरञ्जन आर्य, कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमन्त कुमार गेरा, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग के शासन सचिव सुरेश गुप्ता एवं आयुर्वेद विभाग की निदेशक सीमा शर्मा को आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जलदीप पथिक ने पत्र लिखकर आभार जताया है  । डॉ पथिक ने बताया कि रोस्टर रजिस्टर में बारी बारी से काम करने वालो की सूची पंजिका तैयार की गई है जिससे विभाग में  अनुसूचित जाति, जनजाति के सदस्यों को लाभ मिल सकेगा । प्रदेश महासचिव डॉ राम नरेश मीणा ने बताया कि  आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जलदीप पथिक के नेतृत्व में प्रदेश संगठन सचिव डॉ अवधेश नागर वाल सहित एक शिष्टमंडल 26 जुलाई को अजमेर स्थित आयुर्वेद निदेशालय में निदेशक महोदया से भेंट कर ज्ञापन सौंपा था और तीन दिन में रोस्टर रजिस्ट्रर संधारण कर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड नहीं होने की स्थिति में 2 अगस

Maruti Suzuki की इस धांसू MPV को जमकर खरीद रहे लोग, बिक्री के मामले में है सबसे आगे

चित्र
  नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  भारत में किफायती 7 सीटर कारों की डिमांड काफी ज्यादा है। एक बड़ी फैमिली के लिए ये सस्ती थ्री-रो सीटिंग वाली कारें बेस्ट होती हैं, जिसमें आपकी फैमिली तो आसानी से फिट हो ही जाती है, साथ ही इनका माइलेज भी बढ़िया होता है। भारत में इस रेंज में काफी ऑप्शन अवेलेबल हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं। इस सेग्मेंट की सबसे पॉपुलर कार के बारे में जिसे देश में ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और जो बिक्री के मामले में अपने सेग्मेंट में अव्वल है। भारत की पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी की बात करें तो यह कोई और नहीं बल्कि मारुति सुजुकी की तरफ से आने वाली अर्टिगा है। जानकारी के अनुसार बीते महीने यानी जून में मारुति सुजुकी ने अर्टिगा के कुल 9,920 यूनिट्स को बेचा था, जो कि पिछले साल जून महीने के मुकाबले 200 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल के जून में कंपनी ने इस कार के महज 3,306 यूनिट्स की ही बिक्री की थी। हालांकि 2020 जून की बात करें तो उस वक्त देशभर में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ था। जिस वजह से भी ना सिर्फ इस एमपीवी की बल्कि सभी वाहनों की बि

एक लीटर पेट्रोल में जबरदस्त माइलेज देगी मोटरसाइकिल, बस हर हफ्ते करें इन पार्ट्स की सफाई

चित्र
  नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  मोटरसाइकिल का माइलेज कम होना बेहद आम बात है। ज्यादातर मौकों पर मोटरसाइकिल राइडर की गलतियों की वजह से माइलेज पर असर पड़ता है और धीरे-धीरे करके माइलेज अपने निचले स्तर पर आ जाता है। हालांकि कई बार रख-रखाव और सर्विसिंग के अभाव में भी माइलेज कम हो जाता है। आज हम आपको मोटरसाइकिल का माइलेज बढ़ाने के आसान से टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप माइलेज को मेनटेन कर सकते हैं। एयर फ़िल्टर अगर आप अपनी मोटरसाइकिल के पार्ट्स के बारे में जानते हो तो इनमें एयर फ़िल्टर एक बेहद जरूरी पार्ट है। अगर ये गंदा हो जाए तो इंजन तक साफ़ एयर नहीं पहुंचती है जिसकी वजह से इंजन अपनी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर पाता है। ऐसे में हफ्ते में एक बार इसकी क्लीनिंग बेहद जरूरी है। इससे बाइक का माइलेज काफी हद तक बढ़ जाता है। स्पार्क प्लग स्पार्क प्लग में अगर गंदगी आ जाए तो आपको बाइक स्टार्ट करने में दिक्कत होती है। अगर इसमें गंदगी ज्यादा हो तो मोटरसाइकिल का माइलेज भी कम होने लगता है। ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही सैंड पेपर की मदद से इसपर लगी हुई गंदगी को साफ़ कर सकते हैं जिससे बाइक का माइलेज

शुगर के मरीज डायबिटीज कंट्रोल करना चाहते हैं तो इन 5 चीज़ों का भूलकर भी नहीं करें सेवन

चित्र
   लाइफस्टाइल डेस्क।  डायबिटीज एक ऐसी खतरनाक बीमारी है, जो कई बीमारियों की वजह बन सकती है। शुगर के मरीजों के लिए ब्लड में शुगर का स्तर कंट्रोल करना बेहद जरूरी है। शुगर कंट्रोल करने के लिए जितनी दवाइयां जरूरी हैं, उतना ही बैलेंस डाइट भी जरूरी है। शुगर बढ़ने और घटने का सीधा संबंध आपकी डाइट से है। अगर आप शुगर कंट्रोल करने के लिए दवाइयों का सेवन करते हैं तो सबसे पहले अपनी डाइट को बैलेंस करें। डाइट से उन चीज़ों को स्किप करें जो आपकी शुगर को बढ़ा सकती हैं। डायबिटीज रोगियों को शुगर का स्तर बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों से दूर रहना चाहिए। इस तरह के फूड डायबिटीज के लक्षणों को बदतर कर सकते हैं। कुछ ऐसे फूड हैं, जिनका शुगर के मरीज अनजाने में ही सेवन करते रहते हैं। ऐसे फूड से बचना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि कौन से ऐसे फूड हैं, जो शुगर बढ़ाने में जिम्मेदार हैं। किशमिश से करें परहेज़: डायबिटीज के मरीजों को किशमिश खाने से परहेज करना चाहिए। किशमिश में मिठास होती है जिसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। किशमिश में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है जो शुगर के मरीजों की परेशानी बढ़ा सकती है। शु

मध्यप्रदेश के भिंड में 150 साल पुरानी जेल में दीवार ढही, 21 कैदी घायल

चित्र
  भोपाल । मध्य प्रदेश के भिंड में 150 साल पुरानी जेल में दीवार ढहने से 21 कैदी घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया, "आज सुबह जेल की दीवारें गिरने लगी। बैरक नंबर 6 ध्वस्त हो गया, इसमें 64 कैदी थे। पूरी जेल में 255 कैदी थे और 22 कैदी घायल हैं। अब तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।"

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर

चित्र
  श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के नागबेरन-तरसर वन क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल इलाके में तलाश की जा रही है। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।  

खत्म नही हो रहीं कांग्रेस और अशोक गहलोत की मुश्किलें, दिल्ली जाने के मूड में नहीं सचिन पायलट

चित्र
  राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का संकट फिलहाल कम होता नहीं दिख रहा है। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने दिल्ली जाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने यह बात पार्टी आलाकमान को बता दी है। आपको बता दें कि हाल ही में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और राहुल गांधी के करीबी केसी वेणुगोपाल ने जयपुर का दौरा किया था और विधायकों से बात की थी। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे पायलट को दिल्ली चलने के लिए मना लिया गया है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन पायलट के दिल्ली में एआईसीसी के साथ केंद्रीय भूमिका स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।  राजस्थान की सियासी फिजाओं में इन दिनों अफवाहें तेज हो गई हैं कि सचिन पायलट को पार्टी के आलाकमान द्वारा दिल्ली में केंद्रीय स्तर पर कांग्रेस में शीर्ष पदाधिकारी के रूप में काम करने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है। वहीं, अशोक गहलोत आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। वहीं, सचिन पायलट 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान में रहने और पार्टी के लिए काम करने के

शनि ग्रह के दुष्प्रभावों से बचने के लिए, सावन के शनिवार को करें ये उपाय

चित्र
  हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। इस माह में भगवान शिव के पूजन का विधान है। जो भी भक्त पूरे मनोयोग से इस माह में शंकर जी का पूजन-अर्चन करता है उसे सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं।लेकिन जो लोंग शनि की साढ़े साती या ढैय्या से परेशान हैं उन्हें भी सावन के माह में भगवान शिव का पूजन करना चाहिए। शनिदेव स्वयं भगवान शिव की आराधना और तपस्या करते हैं। शिव जी ने ही शनिदेव की तपस्या से प्रसन्न हो कर उन्हें देवताओं के दण्डाधिकारी का पद प्रदान किया था। सावन के महीने में प्रत्येक शनिवार को भगवान शिव के इन उपायों को अपनाने से शनि के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है। आइए जानते है इसके बारे में.... 1-सावन माह के हर शनिवार को तांबे के लोटे में जल और काला तिल डाल कर भगवान शिव का अभिषेक करें। ऐसा करने से शनि की महादशा से मुक्ति मिलती है। 2-सावन के प्रत्येक शनिवार को सरसों के तेल का दिया जाला कर, रुद्राक्ष की माला से शनि देव के मंत्रों का जाप करना चाहिए। 3-सावन के शनिवार को कच्चे चावल शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऐसा करने से शनि ग्रह के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है। 4-सावन के हर शनिवा

जानिये हनुमान जी को इतना प्रिय क्यों है सिंदूर, श्रीराम से क्या है इसका संबंध

चित्र
  हम जब किसी हनुमान मंदिर जाते हैं तो हनुमान की मू्र्ति सिंदूर से रंगी हुई दिखाई देती है। प्रत्येक मंगलवार को लड्डू के साथ हनुमान जी को सिंदूर भी अर्पित किया जाता है। इसके अलावा हनुमान जी को सिंदूर का चोला भी चढ़ाया जाता है। हनुमान जी को सिंदूर बहुत प्रिय है। इसे अर्पित करने से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। जिसकी वजह से भक्तों के जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है। इसी कृपा की वजह से हनुमान जी को सिंदूर लगाया जाता है। आइये जानते हैं कि हनुमान जी के पूरे शरीर पर सिंदूर का लेप क्यों लगाया जाता है। हनुमान जी को प्रिय है सिंदूर पौराणिक कथा के अनुसार, लंका से लौटने के बाद एक दिन माता सीता मांग में सिंदूर भर रही थी। तभी हनुमान जी ने माता को सिंदूर लगाते हुए देखकर पूछा कि हे माता आप सिंदूर क्यों लगाती हैं। हनुमान के इस प्रश्न का जवाब देते हुए माता सीता ने कहा कि स्वामी श्रीराम की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए मांग में सिंदूर लगाती हैं। माता सीता की बात सुनकर हनुमान ने सोचा कि अगर थोड़ा सा सिंदूर लगाने से प्रभु को इतना लाभ है तो पूरे शरीर पर सिंदूर लगाने से प्रभु श्रीरा

गडबड़ी की परते उखड़ी

चित्र
  भीलवाड़ा। शहर में लोकडाउन के दौरान विभिन्न जगहों पर सड़के बनाई गई जो घटिया सामग्री के चलते जल्द ही उखड़ गई। सबसे व्यस्तम मार्ग छीपा बिल्डिंग के पीछे सीताराम जी की बावडी रोड पर पिछले कुछ माह पूर्व सड़क बनाई गई जो हल्की बारिश के बीच ही उखडती नजर आई वहीं अजमेर चौराहा से लेकर सुवाणा रोड तक अनगिनत सडकों पर बडे बडे गड्ढे आमजन के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। बरसात के दौरान वाहन चालक इन गड्ढ़ो में अनियंत्रित होकर गिर पडते है और चोटिल होकर अस्पताल का रूख कर लेते है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने नगर परिषद को बारिश से पूर्व चेताया और निर्देश दियें थे कि शहर की सड़कों को दुरूस्त कर आमजन को राहत प्रदान करें परन्तु कागजी कार्यवाही की पूर्ति करते हुए परिषद ने अभी तक शहर को गड्ढो से निजात नही दिलाया वरन बारिश के दिनों में गड्ढ़ों की संख्या में इजाफा हुआ।  छीपा बिल्डिंग के पीछे वाली रोड पर बडे बडे गड्ढे वहीं रोडवेज बस स्टेण्ड चौराह पर सड़क के बीच गड्ढे का दृश्य। 

कमलप्रीत कौर फाइनल में पहुंचीं, भारतीय महिला हॉकी टीम 1-0 से आगे

चित्र
दिल्ली। जापानी की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के 9वें दिन भारत की शुरुआत निराशाजनक रही है। तीरंदाजी में भारत की आखिरी उम्मीद माने जा रहे अतनु दास प्री क्वार्टर फाइनल मैच में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं, स्टार बॉक्सर अमित पंघाल को अपने पहले ही मैच में युबेर्जेन रिवास के हाथों हार झेलनी पड़ी है और उनका टोक्यो ओलंपिक में सफर समाप्त हो गया है। एथलेटिक्स में कमलप्रीत कौर ने डिस्क्स थ्रो के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है।इसके अलावा आज पीवी सिंधु देश के लिए तीसरा मेडल पक्का करने के इरादे से अपना सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेंगी। बॉक्सिंग में पूजा रानी 75 किग्रा कैटेगरी में अपने प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी। भारत महिला हॉकी टीम अपने पूल एक के मैच में आज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी।

WHO ने चेताया, और घातक होने से पहले करें कोरोना को कंट्रोल, वरना डेल्टा वेरिएंट मचाएगा तबाही

चित्र
  विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को कहा कि कोविड -19 का डेल्टा वैरिएंट दुनिया के लिए एक चेतावनी है। इससे पहले कि यह और भी बदतर हो जाए, इसे कम करना होगा। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि पहले ही भारत में पाया गया तेजी से फैलने वाला ये वैरिएंट अब 132 देशों और क्षेत्रों में सामने आया है। कॉल टू एक्शन है डेल्टा वैरिएंट डब्ल्यूएचओ के आपात निदेशक माइकल रयान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "डेल्टा एक चेतावनी है: यह एक चेतावनी है कि वायरस विकसित हो रहा है, लेकिन यह एक कॉल टू एक्शन है जिसे हमें और अधिक खतरनाक वैरिएंट के सामने आने से पहले समझना होगा''। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा: "अब तक, चिंता देने वाले कोरोना के चार वैरिएंट सामने आए हैं - और जब तक वायरस फैलता रहेगा तब तक और भी आते रहेंगे।" टेड्रोस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के छह क्षेत्रों में से पांच में पिछले चार हफ्तों में एवरेज संक्रमण 80 प्रतिशत बढ़ा है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अब भी कारगर रयान ने कहा कि , हालांकि डेल्टा ने कई देशों को हिला दिया है लेकिन ट्रांसमिशन को नियंत्रण में लाने के लिए स

राशिफल 31 जुलाई: वृषभ वालों को सताएगा अज्ञात डर, मेष वाले सितारों की तरह चमकेंगे, जानें अन्य राशियों का हाल

चित्र
मेष-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्धता है। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। प्रेम की स्थिति भी पहले से बेहतर है। व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। सूर्यदेव को जल दें।  वृषभ-मन थोड़ा चिंतित रहेगा। ज्ञात भय परेशान करेगा। खर्च से परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, मानसिक चिंता बनी रहेगी। प्रेम अच्‍छी स्थिति में है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें। मिथुन-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। यात्रा में लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार अच्‍छा है। मां काली की वंदना करें कर्क-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय, राजनीतिक लाभ, स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। भगवान शिव की अराधना करते रहें। सिंह-भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक तौर पर आप सही चल रहे हैं। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। बजरंग बली

जय श्री कोटड़ी श्याम दरबार आज मंगला श्रृंगार आरती के दर्शन

चित्र
  जय श्री कोटड़ी श्याम दरबार आज मंगला श्रृंगार आरती के दर्शन दिनांक  31-07-2021*

भट्ट ने थर्ड वेव को लेकर अलर्ट रहने एवं आवश्यक तैयारियां रखने के दिये निर्देश

चित्र
  चित्तौडग़ढ. सम्भागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। बैठक में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल एवं डीएफओ सुगनाराम जाट आदि अधिकारी मौजूद रहे। संभागीय आयुक्त ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को लेकर प्रभावी ढंग से कार्य करते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले लोगों के खिलाफ प्रभावी ढंग से कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा थर्ड वेव को लेकर अलर्ट रहने एवं आवश्यक तैयारियां रखने के लिए निर्देशित किया। खनन विभाग से कहा कि अवैध खनन पर कार्रवाई को प्राथमिकता से लें एवं सख्त कार्रवाई करें। घर-घर औषधि योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि अश्वगंधा, गिलोय, कालमेघ और तुलसी के फायदों के प्रति लोगों को जागरूक करें एवं हर घर तक पौधे पहुंचाने के लिए सभी समन्वय से कार्य करें। इसके साथ ही बाढ़ नियंत्रण कक्ष को लेकर भी जानकारी ली। भट्ट ने एसपी से कानून व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले स्थाई मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा केन्द्र एवं राज्य फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश