संदेश

ब्रांडपोस्ट लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एस.के. इंडस्ट्रीज में गो कास्ट की मशीनें, कांटेदार तार बनाने की मशीनों सहि‍त कई प्रकार की मशीनें उपलब्‍ध

चित्र
  भीलवाड़ा ।  एस.के. इंडस्ट्रीज पिछले 20 सालों से कई प्रकार की मशीनें निर्माण कर रही है छोटी से बड़ी किसी भी प्रकार की आप मशीन लगाकर गृह उद्योग स्टार्ट कर सकते हैं। यहां गो कास्ट की मशीनें गोबर की लकड़ी बनाने की मशीन जो सिंगल फेस लाइट से भी ऑपरेट हो जाती है और थ्री फेस लाइट से भी ऑपरेट हो जाती है । इसमें गिले गोबर की आवश्यकता होती है । आप अलग-अलग साइज की गोबर की लकड़ियां बनाकर तैयार कर सकते हैं । इसमें गोल लकड़ी चौकोर लकड़ी छोटी साइज की गोल लकड़ी आसानी से बना कर तैयार कर सकते हैं । केवल आपको डाई चेंज करने की आवश्यकता होती है लकड़ियों का यूज़ कई जगह होता है । श्मशान घाट में,  भोजन पकाने में, हवन पूजा पाठ में इस लकड़ी का उपयोग कि‍या जाता है। यहां कांटेदार तार बनाने की मशीन है।  इन तारों का यूज़ बाउंड्री करने के लिए किया जाता है खेतों में आवारा पशुओं को रोकने के लिए किया जाता है किसी भी गार्डन के चारों तरफ बाउंड्री करने में भी इनका यूज किया जाता है । इसका रा मटेरियल केवल  वायर आता है जो आसपास के क्षेत्र में आसानी से मिल जाता है अलग-अलग लोकेशन के...

इस बैंक में बचत खाते पर घट गई ब्याज दर

चित्र
    इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक  के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। बैंक ने अपने बचत खातों (Savings Account) पर ब्याज दरों (Interest Rate) में कटौती कर दी है। यह कटौती 0.25 फीसदी की है और 1 फरवरी 2022 से प्रभावी हो चुकी है। बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक   ने पांच करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, 1 फरवरी 2022 से बैंक बचत खाते में 1 लाख रुपये तक के बैलेंस के लिए 2.25 फीसदी सालाना की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। पहले यह दर 2.50 फीसदी सालाना थी। 1 लाख रुपये से अधिक और 2 लाख रुपये तक के बैलेंस के लिए ब्याज दर घटाकर 2.50 फीसदी सालाना कर दी गई है। पहले यह दर 2.75 फीसदी सालाना थी। तीसरा सबसे बड़ा पेमेंट्स बैंक है IPPB आईपीपीबी, Paytm Payments Bank एवं एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) के बाद तीसरा बड़ा भुगतान बैंक (Payments Bank) बन गया है।  आईपीपीबी  ने हाल ही में बयान जारी कर बताया था कि देश में 1.36 लाख डाकघरों (Post Office) के नेटवर्क की मदद से पांच करोड़ खाते ...

वरिष्ठ नागरिकों को FD पर मोटा ब्याज देते हैं SBI, HDFC और ICICI बैंक, जानें किसकी योजना बेहतर

चित्र
    बाजार में अलग-अलग ब्याज दरों की पेशकश करने वाली कई वित्तीय योजनाएं हैं लेकिन जब सबसे सुरक्षित रिटर्न हासिल करने वाली योजना की बात आती है तो सभी के मन में सबसे पहले  सावधि जमा (FD)  योजना का नाम आता है। इसमें ग्राहक को पता होता है कि उसे कब और कितना रिटर्न मिलेगा। हालांकि, FD पर मिलने वाले रिटर्न की ब्याज दर कम होती है। लेकिन, सामान्य नागरिकों के मुकाबले आम तौर पर वरिष्ठ नागरिकों को FD पर कुछ ज्यादा ब्याज दर के साथ रिटर्न मिलता है। इसके अतिरिक्त मौजूदा कोविड -19 महामारी के कारण अधिकांश लोगों को अपनी बचत और निवेश को भुनाने के लिए मजबूर होना पड़ा। ऐसे में ग्राहकों को कुछ राहत देने के मद्देनजर कई सार्वजनिक और निजी बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले) के लिए विशेष एफडी योजनाएं भी शुरू कीं, जो अभी जारी हैं। इन विशेष एफडी योजनाओं में वरिष्ठ नागरिकों को पहले से मौजूद योजनाओं की तुलना में बेहतर ब्याज दर मिलता है। ऐसा करने वाले बैंकों में  SBI, HDFC  और  ICICI  बैंक भी शामिल हैं। इनकी योजनाओं को जानते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI...

डी. पी. ज्वेलर्स द्वारा आयोजित 7 दिवसीय परिणय - वैवाहिक ज्वेलरी एग्जीबिशन को ग्राहकों का मिल रहा शानदार प्रतिसाद

चित्र
      भीलवाड़ा (हलचल)। विवाह का उत्सव किसी भी परिवार के हर सदस्यों के लिए बहुत ख़ास होता है। हर एक सदस्य विवाह के पलों को संजोना चाहता है। इन्हीं पलों को स्वर्णिम बनाने के लिए मध्य भारत के प्रसिद्ध व विश्वसनीय डी. पी. ज्वेलर्स द्वारा 'परिणय - वैवाहिक ज्वेलरी एग्जीबिशन' का भव्य आयोजन किया गया है। भीलवाड़ा में 56 नगर परिषद, राजेंद्र नगर पर स्थित डी. पी. ज्वेलर्स शोरूम में आयोजित 7 दिवसीय इस एग्जीबिशन में डी.पी. की अद्भुत डिज़ाइन्स और शुद्धता के पैमाने पर पूर्णतया खरा उतरने वाले गोल्ड व डायमंड के खूबसूरत गहनों की विशाल रेंज प्रस्तुत की गयी है। इस एग्जीबिशन की सबसे ख़ास बात है कि इसमें जड़ाऊ, पोल्की, फ्यूज़न, फिलिगिरि, एंटीक और डायमंड के ट्रेडिशनल से लेकर डिजाइनर गहनों की विस्तृत श्रंखला मौजूद है और ये सब कस्टमर्स के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस एग्जीबिशन को ग्राहकों का बहुत ही शानदार प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है।     परिणय एग्जीबिशन के बारे में अधिक जानकारी देते हुए डी. पी. ज्वेलर्स के  अनिल कटारिया ने बताया, "हम सदैव अपने कस्टमर्स के लिए एक नया अनुभव प्रस...