संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

 जिले के 11 ब्लॉक में 40 क्वारैंटाइन सेंटर, 430 मरिज पहुंचे, 118 को मिली छुट्टी

 भीलवाड़ा । कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने जिले के 11 ब्लॉक में 2369 बैड के 40 क्वारैंटाइन सेंटर तैयार किये हैं, जिनमें 430 संदिग्ध मरिजों को भर्ती किया गया। इनमें से 118 को छुट्टी दी जा चुकी है।  जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में फंसे लोगों के लौटने के साथ ही जिला मुख्यालय पर स्थित क्वारेंटाइन सेंटर्स में बड़ती संख्या के चलते प्रशासन ने ब्लॉक स्तर पर क्वारेंटाइन सेंटर खोले हैं। 11 ब्लॉक में 40 क्वारैंटाइन सेंटर बनाये गये। इनकी क्षमता 2369 बैड की है। इन सेंटर्स में गुरुवार तक 430 संदिग्ध मरिजों को भर्ती किया जा चुका है। वहीं 118 लोगों को छुट्टी भी मिल चुकी है। यह स्थिति गुरुवार सुबह तक की है।   किस ब्लॉक में कितने सेंटर आसींद 9, बनेड़ा, शाहपुरा, गुलाबपुरा, जहाजपुर और सुवाणा में एक-एक, रायपुर 3, कोटड़ी 8, गंगापुर 4, मांडल 4, मांडलगढ़ में 7 क्वारैंटीन सेंटर बनाये गये हैं।  कहां कितने आये मरिज आसींद ब्लॉक  के 9 में से पांच सेंटर्स में 74, बनेड़ा में 13, शाहपुरा 56,रायपुर 17, गुलाबपुरा 26, कोटड़ी 45, गंगापुर 50, मांडल 122, मांडलगढ़ 17, जहाजपुर...

बंद फैक्ट्रियां, कैसे करेंगे अप्रैल माह का मजदूरों को भुगतान, व्यापारी चिंतित

   भीलवाड़ा हलचल। वस्त्रनगरी भीलवाड़ा के उद्योगपति सरकार की नीतियों से अब परेशान नजर आने लगे हैं और कई यह कहते हुये सुनाई दे रहे हैं कि आने वाले दिन उनके लिये और दुखदायी होंगे। सरकार एक और तो बंद उद्योगों के बिजली के बिल माफ नहीं कर पा रही है और दूसरी और मजदूरों को पुरा वेतन दिलवाने के लिए दबाव बना रही है। अब कई फैक्ट्री मालिकों की स्थिति अप्रैल माह का भुगतान करने की नहीं है। ऐसी स्थिति में सरकार को कोई नीति बनानी चाहिये जिससे फैक्ट्री मालिक भी परेशान न हो और मजदूर भी।  सूत्रों के अनुसार, भीलवाड़ा में करीब 400 कपड़ा फैक्ट्रियां है। इनमें हजारों मजदूर कार्यरत है। इन मजदूरों को मार्च का वेतन तो कार्यनुसार फैक्ट्री मालिकों ने चुका दिया और मजदूरों ने भी इस राशि से अपना गुजारा कर लिया, लेकिन आने वाले दिनों में स्थिति बिगडऩे वाली बताई जा रही है। फैक्ट्री मालिक ऐसी स्थिति में नहीं है कि मजदूरों को बिना काम के घर बैठे अप्रैल माह का भुगतान कर सके। ऐसे में मजदूरों के सामने खाने-पीने के लाले पड़ सकते हैं, जिससे वे विरोध के तैवर दिखा सकते हैं। इस तरह की आवाज उठने लगी है। कपड़ा कारोबा...

  खेत पर सोये दंपती पर चाकू से हमला, अज्ञात लोगों ने दिया वारदात को अंजाम

   भीलवाड़ा हलचल। जिले के सांई पीपला गांव में खेत पर खाखले की रखवाली करने सोये दंपती पर बीती देर रात अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमले में दंपती घायल हो गया, जिसे बिजौलियां में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। उधर, दंपती पर हमले की इस वारदात से ग्रामीण सहमे हैं।  पुलिस सूत्रों के अनुसार, सांई पीपला निवासी शैतान (21) पुत्र शंभु भील, उसकी पत्नी रेखा (19) बीती रात खेत पर गये। जहां खाखला पड़ा था। दंपती, खाखले की रखवाली करने खेत पर ही सो गया। देर रात दो अज्ञात लोग वहां पहुंचे और सोये हुये दंपती पर चाकू से हमला कर दिया। शैतान ने बचने के लिए संघर्ष भी किया। हमले में शैतान के सिर, आंख, गाल पर चोटें आई। वहीं रेखा भी घायल हो गई। उधर, हमले के बाद दोनों हमलावर मौके से भाग छूटे।  वहीं घायल दंपती चिल्लाया तो पास में सोये रेखा के देवर और जेठ वहां पहुंचे। इन लोगों ने परिजनों को भी वहां बुलवा लिया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी को परिजन बिजौलियां अस्पताल ले गये, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार कर भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया।  पुलिस का कहना है कि हमला लूट के इरादे से नहीं...

 खेतों के रास्ते से शराब तस्करी करते तस्कर पकड़ा, थैलियों में भरी 30 लीटर शराब जब्त

 भीलवाड़ा हलचल। लॉक डाउन के बीच शराब तस्करी से तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक तस्कर को आज फूलियाकलां पुलिस ने खेतों के रास्ते से तस्करी करते गिरफ्तार कर प्लास्टिक थैलियों में भरी 30 लीटर शराब व बाइक जब्त की है।  फूलिया थाने के नवरतन ने बताया कि गुरुवार को गश्त पर निकली पुलिस को हुकमपुरा से कनेछन की ओर खेतों के रास्ते से आता बाइक सवार मिला। बाइक पर प्लास्टिक का कट्टा रखा था। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे रोका। पूछताछ में उसने खुद को कनेछनकलां निवासी सुरेश खटीक बताया। पुलिस ने बाइक पर रखे कट्टे की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक की 30 थैलियां मिली, जिनमें प्रत्येक में एक-एक लीटर शराब थी। पुलिस ने इस 30 लीटर शराब के साथ ही बाइक जब्त कर सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

 कोरोना फाइटर टीम सदस्या से अभद्रता, पत्थर से हमले की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार

 भीलवाड़ा हलचल। नोवल कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए तैनात चांदरास कोरोना फाइटर्स टीम की महिला सदस्या के साथ एक गैराज संचालक ने न केवल अभद्रता की, बल्कि पत्थर से हमले का प्रयास भी किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर बागौर पुलिस ने मामला दर्ज कर गैराज संचालक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।  बागौर थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने बताया कि चांदरास निवासी ग्रामसाथिन सोनिया पत्नी मिश्रीलाल सोनी कोरोना फाइटर्स टीम में शामिल होकर चांदरास में ड्यूटी कर रही है। गुरुवार को चांदरास के वार्ड नंबर 6 में कोरोना संबंधित सर्वे किया जा रहा था। इस दौरान राजू उर्फ राजकुमार पुत्र लादूलाल सरगरा जो कि वाहन रिपेयरिंग का काम करता है। अपने घर के बाहर वाहर ठीक कर रहा था। वहां 4-5 और बाइक खड़ी कर भीड़ जमा कर रखी थी। सरगरा को कोरोना फाइटर्स टीम की सदस्या सोनिया सोनी ने समझाने का प्रयास किया तो वह अभद्रता करने लगा।   सोनिया का आरोप है कि सरगरा पूर्व में भी कई बार लॉक डाउन का उल्लंघन कर चुका है। सरगरा, कोरोना फाइटर्स सोनिया के पीछे पत्थर लेकर दौड़ा और हमले की कोशिश की। आरोपित ने सोनिया को धमकी दी कि...

भीलवाड़ा में जारी रहेगा लॉक डाउन, छूट की संभावना भी कम!

 भीलवाड़ा हलचल। कोरोना वायरस का कम्यूनिटी में फैलाव रोकने के लिए भीलवाड़ा में अभी 3 मई बाद भी लॉकडाउन नहीं खुलेगा। वहीं छूट की संभावना भी कम ही है। इस पर प्रशासन मंथन कर रहा है।  भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार, भीलवाड़ा में एक के बाद एक लगातार कहीं न कहीं कोरोना पॉजिटिव मिलने से संक्रमण फैलने की संभावना  पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाई है। ऐसे में बाहर से आ रहे छात्र, मजदूर और अन्य लोगों से भी संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुये किसी तरह की कोई रिस्क न तो सरकार लेना चाहती है और न प्रशासन। अब तक रॉल मॉडल के रूप में देश-विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुका भीलवाड़ा आगे भी एहतियातन सावधानी बरतने की तैयारी में है।  भीलवाड़ा में अब तक 36 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आ चुके हैं। इनमें से दो की मौत हो गई, जबकि 30 नेगेटिव हो चुके हैं। अब दो   सगे भाई पॉजिटिव है, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं बिना लक्षणों के मिल रहे कोरोना पॉजिटिव को लेकर भी चिकित्सा महकमा सतर्क है और इसी के चलते संदिग्धों की रेंडम जांच कर रहा है। इन दो लोगों के पॉजिटिव आने के अब 14 और दिनों क...

कोरोना जांच के लिए तीन और एनटी पीसीआर मशीनें इंस्टॉल, जल्द होगी चालू  

 भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज में एक मशीन से जांचे शुरू होने के बाद अब तीन और मशीनों का इंस्टालेशन का काम पूरा कर लिया गया। ये मशीनें भी जल्द ही चालू हो जायेगी और इसके बाद प्रतिदिन एक हजार सैंपल्स की जांच होने लगेगी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजन नंदा ने हलचल को बताया कि गुरुवार को भेंट में आई दो और एक सरकारी एनटी पीसीआर मशीनों को इंस्टॉल कर दिया गया है। संभावना है कि अगले सप्ताह तक इन मशीनों से जांच का काम शुरू हो जायेगा। वहीं एक ऑटोमेटिक मशीन और स्थापित की गई है, जिससे इन मशीनों की गति बढ़ेगी और जांच में समय कम लगेगा। इस बीच आज एक अन्य चालू मशीन से 92 सैंपल की जांच की गई है।       

पान मसाला व्यवसायी के तीन ठिकानों पर छापा, गोदाम सीज 

   भीलवाड़ा हलचल। वाणिज्य कर विभाग की टीम ने आज शहर के एक पान मसाला व्यवसायी के तीन ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई करते हुये दो गोदामों को सीज कर लिया। वहीं एक गोदाम से रजनीगंधा के 366 कटर््न जब्त  किया है, जबकि व्यापारी मौके पर नहीं मिला है।  वाणिज्यकर विभाग के अधिकारी रामलाल चौधरी के नेतृत्व में आज विभाग के कानाराम, कुलभान, सुरेश, नीरज शर्मा, मुकेश चौधरी, मुकेश दुदवाल, विजय लक्ष्मी आदि की अलग-अलग टीमें गठित की। इसके बाद शहर के एक पान मसाला व्यापारी के सुखाडिय़ा सर्किल स्थित दो व मंगल पाण्डेय सर्किल स्थित एक गोदाम पर एक साथ छापा मार कार्रवाई की।  सुखाडिय़ा सर्किल स्थित दोनों गोदाम बंद मिले,ऐसे में इन गोदामों को सीज कर दिया गया। वहीं मंगल पाण्डेय सर्किल स्थित एक किराये मकान में स्थित इस व्यापारी के गोदाम में रजनीगंधा पान मसाला के 366 कटर््न मिले। इन कटर््न को टीम ने जब्त कर लिया। यह कार्रवाई जयपुर मुख्यालय के निर्देश पर की गई। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई है।   

सेलागुडा मे पैंथर का आंतक, एक माह में 6 मवेशियों का किया शिकार

 राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)जिले मेंआमेट पंचायत समिति क्षेत्र के  ग्राम सेलागुडा में पैंथर द्रारा विगत एक माह मे क्षेत्र मे 5 मवेशियों तथा बीती रात्रि को एक मवेशियों का शिकार कर देने से ग्रामीणों में भय पैदा हो गया है। प्राप्तजानकारी अनुसार ग्राम सेलागुडा निवासी रामलाल कुमावत के बाडे में बीती रात्रि को कुछ मवेशी बंधे हुए थे। कि अचानक पैंथर ने बाडे की दिवार लांग कर बाडे मे बंधे मवेशियों पर हमला कर दिया। जिससे मवेशीयो ने शोर मचाना शुरु कर दिया। तथा मौका देखकर पैंथर ने एक मवेशी पर हमला कर लहूलुहान कर जख्मी कर दिया। तथा उसे खिंच कर अपने साथ बाहर लाकर मारकर जंगल मे भाग खडा हुआ। बताया गया की पैथर कुछ दिन पूर्व भी इसी बाडे मे मवेशी को मारकर फरार हो गया था। ग्रामीणों ने बताया की पैंथर विगत एक माह में करीब आधा दर्जन मवेशियों का शिकार कर चुका है। तथा ग्रामीणों ने पैंथर को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाने की मांग भी की है। परन्तु प्रशासन द्रारा अभी तक पिंजरा नही लगाया गया है। पैथर के आये दिन मवेशियों के शिकार करने की घटनाओ से ग्रामीणों भय व्याप्त हो गया है। तथा ग्रामीणों ने पिंजरा लगवाकर पैथर को ...

एक मई को श्रम दिवस पर नरेगा श्रमिकों का अवकाश

  डूंगरपुर (विवेक पाराशर)/ उप मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की अध्यक्षता में 17 अप्रैल को समस्त जिलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई थी। विडियों कॉन्फ्रेंस में  दिए गए दिशा निर्देशानुसार 1 मई 2020 को श्रम दिवस को नरेगा श्रमिकों का अवकाश रहेगा । एक मई 2020 के अवकाश का कार्य आगामी गुरुवार को पूर्ण किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डूंगरपुर दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने दी।  

भारत को जानो प्रतियोगिता का परिणाम घोषित-अरोड़ा प्रथम

 भीलवाड़ा हलचल। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत द्वारा 576 सदस्यों द्वारा लोक डाउन पीरियड का सकारात्मक ऊर्जा के रूप में प्रयोग करने के लिए राजस्थान मध्य प्रांत ने भीलवाड़ा अजमेर और राजसमंद जिले की सभी शाखाओं के सदस्यों के मध्य प्रांत स्तरीय ऑनलाइन भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 30 अप्रैल के मध्य किया गया। प्रांतीय संयोजक भारत को जानो मुकेश राठी ने बताया कि प्रतियोगिता में कंचन देवी अरोड़ा भीलवाड़ा ने प्रथम स्थान, शिवदयाल अरोड़ा भीलवाड़ा ने द्वितीय और दुर्गा प्रसाद जोशी शाहपुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रांतीय महासचिव संदीप बाल्दी ने बताया कि यह प्रतियोगिता मध्य प्रांत की भारत को जानो मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से तीन चरणों में आयोजित की गई। भारत विकास परिषद आज़ाद शाखा के संस्थापक अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि प्रथम चरण शाखा स्तर की प्रतियोगिता रही जिसमें 576 सदस्यों ने भाग लिया। इस चरण में भारत को जानो पुस्तक व समसामयिक आधार पर 50 प्रश्न पूछे गए और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक रखे गए थे। प्रत्येक प्रश्न के लिए समय सीमा 20 सेकंड की थी।विभिन्न शाखाओं से 30 प्रति...

मौसम की मार झेल रहे धरती पुत्रों को राहत प्रदान करें केंद्र सरकार- सांसद दीया

राजसमन्द( राव दिलीप सिंह) रबी फसल की बिक्री में आ रही समस्याओं को लेकर सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजिनक वितरण मंत्री रामविलास पासवान को पत्र भेजकर समस्या के समाधान हेतु उचित दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है। पत्र में सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राजसमन्द संसदीय क्षेत्र में कोरोना महामारी के दौरान तैयार फसल की कटाई में हुई देरी और इस दौरान हुई वर्षा और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की चमक में आई कमी के कारण किसानों को गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य केन्द्र पर बेचान करने में अत्यन्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि जब वे फसल के बेचान के लिए संबंधित केन्द्रों पर जाते हैं तो उसकी फसल को खरीदने से यह कहकर मना कर दिया जाता है कि गेहू की चमक कम है, ऐसे गेहू की खरीद के लिए स्पष्ट निर्देशों के अभाव में इन्हें नहीं खरीदा जा सकता । सांसद ने कहा कि मेहनतकश किसानों की फसल पर प्रकृति ने पहले ही कहर ढा दिया है, सरकार को मरहम का कार्य करते हुए उचित दिशा निर्देश देने चाहिए ताकि मौसम की मार झेल रहे धरती पुत्रों को राहत मिल सके। किसानों को अपनी फसल बेचान में हो रही परेशा...

शहर काजी ने दी रमजान के पहले जुमे की मुबारकबाद, कहा- घरों में रहकर करें लॉकडाउन की पालना

 भीलवाड़ा (हलचल)। रमज़ान शरीफ का महीना बहुत मुबारक महीना है, जिसका इंतजार हर मुसलमान को पूरे साल रहता है। इस मुबारक महीने का हर पल चाहे सहरी हो या इफ़्तार बहुत कीमती है। इस महीने में हर पल दुआएं कबूल होती हैं। जन्नत के दरवाजे खुल जाते हैं और जहन्नुम के दरवाजे बंद हो जाते हैं। इस मुबारक महीने मे एक रात ऐसी भी है जो अफजल है और जो इस रात में जागकर इबादत करता हे तो उसका बहुत बड़ा अजर अता किया जाता है और उसकी हर दुआ कबूल होती है। यह बात शहर काजी मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी ने कही। रमजान के पहले जुमे की मुबारक देते हुए शहर काजी ने कहा कि कोरोना के देखते हुए लागू लॉकडाउन की हम सबको पालना करनी चाहिए। शहर काजी ने कहा कि इस मुबारक महीने में गरीबों और मोहताजों की मदद करना और उनके लिए सहरी और इफ्तारी का इंतजाम करना बहुत सवाब का काम है। हदीस ए पाक में लिखा है कि जो शख्स इस मुबारक महीने में किसी को रोजा इफ्तार कराए तो उसके गुनाहों से मुक्ति मिलती है। 

जीजा जुबेर के साथ एक ही थाली में खाना खाने से संक्रमित हुये दोनों साले

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल। कोरोना पॉजिटिव आये जयपुर के ई-रिक्शा चालक जुबेर के साथ दोनों सालों ने एक ही थाली में खाना खाया था, इसी के चलते ये दोनों साले भी संक्रमित हो गये। यह बात चिकित्सा विभाग की टीम ने संक्रमितों से जुटाई जानकारी में सामने आई है। इस बीच, इनमें से एक संक्रमित गुलाबपुरा कृषि मंडी में हम्माली करता है, ऐसे में उसके साथी 4-5 और हम्मालों को चिकित्सा विभाग ने कोरेंटाइन किया है।   चिकित्सा विभाग व पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली बायपास, इदगाह जयपुर निवासी जुबेर खां पिछले दिनों जयपुर से अंगूर के ट्रक में बैठक र अपने ससुराल गुलाबपुरा आया था। जयपुर में  जुबेर ई-रिक्शा चलाता था और करीब डेढ़ महीने से वह जयपुर-कोटा के बीच सब्जी लाने -ले जाने में लगे ट्रक में चालक के साथ चल रहा था।  जुबेर की गुलाबपुरा आने के दूसरे दिन जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ऐसे में उसे जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया। साथ ही उसकी पत्नी, बच्चों, दो सालों आदि के सैंपल भी लिये थे। जुबेर की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव आ चुकी है। वहीं कोरेंटाइन सेंटर में रखी गई उसकी पत्नी, दो बच्चे और द...

मेयो कॉलेज में पढ़े थे ऋषि कपूर, कई बार आए थे अजमेर

 अजमेर (हलचल)। आज चिरनिंद्रा में सोने वाले अभिनेता ऋषि कपूर की अजमेर से भी यादें जुड़ी हैं। उपनाम चिंटू से पहचाने जाने वाले ऋषि कई बार अजमेर आए थे। उनकी यादें आज भी लोगों से जुड़ी हैं। दरगाह के खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने बताया कि ऋषि 2006-07 में नमस्ते लंदन की फिल्म की श्ूाटिंग के दौरान अजमेर आए थे। फिल्म निर्देशक विपुल शाह और अभिनेत्री कैटरीना कैफ  भी उनके साथ आई थीं। दरगाह में जियारत के दौरान प्रशंसकों की भीड़ जुटने के बाद भी ऋषि ने सहजता से प्रशंसकों का अभिवादन किया और हाथ मिलाया। हालांकि कैटरीना के मिनी स्कर्ट पहनने और दरगाह में शूटिंग करने पर काफी विवाद हुआ था। कुछ दिन पढ़े थे मेयो कॉलेज में मेयो के पूर्व उपाचार्य रमेश शाह ने बताया कि ऋषि कपूर 1961-62 में मेयो में भी पढ़े थे। लेखक इंदरराज मल्होत्रा के कहने पर उनके पिता और मशहूर अभिनेता-निर्माता राज कपूर ने यहां उनका दाखिला करवाया था। ऋषि कॉल्विन हाउस के छात्र थे, लेकिन छह महीने में तबीयत खराब होने पर वे वापस मुंबई लौट गए। बाद में उनका दाखिला मुंबई के कैम्पियन स्कूल में कराया गया। उस वक्त मेयो कॉलेज में जेटीएम गिब्सन प्राचार...

शाहपुरा में समर्थन मूल्य पर गेहूं की तुलाई एक से, टोकन लेने पर ही होगी तुलाई

 भीलवाड़ा (हलचल)। शाहपुरा की कृषि उपज मंडी परिसर में रबी वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेहंू खरीद का काम ऐ मई से शुरू होगा। इसके लिए वहां सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। लॉकडाउन के दौरान वहां काश्तकारों की भीड़ एकत्र न हो, इसके लिए टोकन व्यवस्था बनाई गई है। टोकन देने के लिए कृषि विभाग के दो अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। एसडीएम श्वेता चौहान ने बताया कि कृषि मंडी में टोकन जारी करने के लिए सहायक कृषि अधिकारी शाहपुरा केदार जाट (मोबाइल नंबर 7976657776) व कृषि पर्यवेक्षक तहनाल कैलाश कहार (मोबाइल नंबर 9636096954) को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि मंडी परिसर में क्रय विक्रय सहकारी समिति को समर्थन मूल्य पर क्रय करने के लिए अधिकृत किया गया है। सहायक निदेशक कृषि विस्तार उषा चितारा ने बताया कि शाहपुरा में गेहंू खरीद केंद्र क्रय विक्रय सहकारी समिति के सेंटर प्वॉइंट पर गुणवत्ता मापदंडों की जानकारी देने, व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने के लिए लगाए गए दोनों कार्मिकों को मौके पर रहकर सभी व्यवस्थाएं करने को कहा गया है।

लायनेस क्लब की ऑनलाइन अवार्ड सेरेमनी, वागरानी डिस्ट्रिक्ट में थर्ड बेस्ट प्रेसीडेंट

 भीलवाड़ा (हलचल)। लायनेस क्लब की डिस्ट्रिक्ट 32332 की प्रेसीडेंट लायनेस उषा गर्ग ने ऑनलाइन अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया। सेरेमनी में श्रेष्ठ सेवा कार्यों के लिए पदाधिकारियों को अवार्ड दिए गए। इसमें लायनेस क्लब भीलवाड़ा संजीवनी की प्रेसीडेंट लायनेस नीलू वागरानी को डिस्ट्रिक्ट की थर्ड बेस्ट प्रेसिडेंट और संजीवनी सेक्रेट्री लायनेस सुमन अग्रवाल को सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया। लायनेस मल्टीपल प्रेसीडेंट मृदुला रोजिंदर ने भिलाई से उन्हें बधाई भेजी। लायनेस क्लब भीलवाड़ा संजीवनी द्वारा कोरोना की महामारी के चलते हुए जरूरतमंद परिवारों को राशन की सामग्री पहुंचाने की यथासंभव व्यवस्था की जा रही है। इसमें सपना अग्रवाल, ममता चलाना, अभिलाषा कामलिया, मधु पटेल, दीपिका रहेजा, पूजा  भगतानी व प्रियंका बोहरा का विशेष योगदान रहा।

मेंज रोग से 700 ऊंटों की मौत चिंताजनक: जाजू

 भीलवाड़ा (हलचल)। लॉकडाउन के चलते पशु चिकित्सालय बंद होने, अस्पतालों व बाजार में दवा उपलब्ध न होने से करीब 700 ऊंटों की मौत मौत को गंभीर चिंताजनक बताते हुए पीपल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि 700 ऊंटों की इलाज व दवा के अभाव में मौत सरकार की घोर लापरवाही है। जाजू ने कहा कि 12 साल पहले ऊंटों की संख्या 10 लाख थी जो सरकार की अनदेखी से 2019 की गणना में मात्र 2 लाख 12 हजार रह गई, जो अत्यधिक चिंताजनक है। जाजू ने बताया कि ऊंटों में इस बीमारी के लिए इवेरमेक्टिन नाम का टीका लगता है। यह टीका सरकारी अस्पतालों व दवा विक्रेताओं के पास भी नहीं है व पशु चिकित्सालयों में डॉक्टर नहीं हैं। जाजू ने बताया कि ऊंटों की घटती संख्या बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने 2016 में उष्ट्र विकास योजना बनाई थी, जिसके तहत ऊंट पालकों को 10000 रुपए मिलते थे। इसे वर्ष 2019 से बंद कर दिया गया है। जाजू ने बताया कि सरकार की अनदेखी से ऊंटों की तस्करी खाड़ी देशों में इसके मांस की मांग बढऩे से पिछले कई सालों से हो रही है। जाजू ने पशुपालन मंत्री व मुख्यमंत...

जिले के 11 ब्लॉक में 40 क्वारैंटाइन सेंटर, 430 मरिज पहुंचे, 118 को मिली छुट्टी

  भीलवाड़ा हलचल। कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने जिले के 11 ब्लॉक में 2369 बैड के 40 क्वारैंटाइन सेंटर तैयार किये हैं, जिनमें 430 संदिग्ध मरिजों को भर्ती किया गया। इनमें से 118 को छुट्टी दी जा चुकी है।  जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में फंसे लोगों के लौटने के साथ ही जिला मुख्यालय पर स्थित क्वारेंटाइन सेंटर्स में बड़ती संख्या के चलते प्रशासन ने ब्लॉक स्तर पर क्वारेंटाइन सेंटर खोले हैं। 11 ब्लॉक में 40 क्वारैंटाइन सेंटर बनाये गये। इनकी क्षमता 2369 बैड की है। इन सेंटर्स में गुरुवार तक 430 संदिग्ध मरिजों को भर्ती किया जा चुका है। वहीं 118 लोगों को छुट्टी भी मिल चुकी है। यह स्थिति गुरुवार सुबह तक की है।  किस ब्लॉक में कितने सेंटर आसींद 9, बनेड़ा, शाहपुरा, गुलाबपुरा, जहाजपुर और सुवाणा में एक-एक, रायपुर 3, कोटड़ी 8, गंगापुर 4, मांडल 4, मांडलगढ़ में 7 क्वारैंटीन सेंटर बनाये गये हैं।  कहां कितने आये मरिज आसींद ब्लॉक  के 9 में से पांच सेंटर्स में 74, बनेड़ा में 13, शाहपुरा 56,रायपुर 17, गुलाबपुरा 26, कोटड़ी 45, गंगापुर 50, मांडल 122, मांडलगढ़ 17, जहा...

एमजीएच सहित सभी अस्पतालों का कल से बदलेगा समय

 भीलवाड़ा (हलचल)। प्रतिवर्ष 1 अप्रैल से अस्पतालों का समय बदल जाता है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते 1 मई से अस्पतालों का समय बदला गया है। जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी चिकित्सालय अब सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खुलेगा। इसी तरह राजकीय डिस्पेंसरी व आयुर्वेदिक औषधालय दो पारी के चलते सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक व शाम 5 से 7 बजे तक खुलेंगे। गौरतलब है कि अस्पताल प्रशासन को गत 31 मार्च को आदेश मिले थे कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए एक अप्रैल से समय परिवर्तित नहीं किया जाए और 30 अप्रैल तक पुराना समय यथावत रखा जाए। इसी के चलते इस बार 1 मई से समय परिवर्तित हो रहा है।

आज शाम से होलसेल सब्जी मंडी शुरू, कल पूरे शहर में सप्लाई

 भीलवाड़ा (हलचल)। जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में होलसेल सब्जी मंडी में गुरुवार शाम सात बजे कारोबार शुरू होगा। दो दिन बंद के बाद सब्जी मंडी में फिर से रौनक लौटेगी। फल, सब्जी व आलू आढ़तिया संघ के महामंत्री मथुरालाल माली ने बताया कि गुरुवार शाम सात बजे से मंडी में बाहर से आने वाले खरीदारों को सब्जियां बेची जाएंगी। स्थानीय रिटेल सब्जी विक्रेताओं को शुक्रवार सुबह 4 से 8 बजे तक सब्जियां मिलेंगीं। शहर में एक साथ सब्जियां सप्लाई की जाएंगी। गौरतलब है कि किसानों के सब्जियां अधिक मात्रा में लाने और कम बिकने के कारण फल, सब्जी व आलू आढ़तिया संघ ने दो दिन कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया था। इसकी वजह से मंडी में रिटेल सब्जी विक्रेताओं को माल लेने के लिए अंदर भी नहीं आने दिया जा रहा। इनका कहना है... होलसेल सब्जी मंडी शुक्रवार से पूर्व की भांति नियमित शुरू हो जाएगी। शहर के सभी 55 वार्डों में कल सब्जियों की एक साथ गाडिय़ों से सप्लाई की जाएगी ताकि जहां सब्जियां नहीं पहुंच पाई, वहां एक बार तो सब्जियां पहुंच जाए। इसके बाद पहले की तरह अलग-अगल वार्डों में सब्जी सप्लाई जारी रहेगी। - महिपाल सिंह, सचि...

अवैध शराब,50 लीटर वाश व उपकरण नष्ट कर दो व्यक्तियों किया गिरफ्तार

 राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह)जिले मेंआमेट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झोर में गुरूवार को पुलिस विभाग द्वारा लॉकडाउन के दौरान एक व्यक्ति के द्वारा अवैध हथकड़ी शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक अन्य व्यक्ति को शराब परिवहन करते गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।थानाधिकारी मुकेश कुमार खटीक ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता द्वारा जिलेभर में कच्ची हथकड़ी शराब की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत पुलिस उपअधीक्षक नरपत सिंह कुंभलगढ़ के निर्देश पर थाना अधिकारी मुकेश कुमार खटीक के नेतृत्व में गठित  टीम ने मुखबीर की सूचना पर आमेट पुलिस ने हेड कांस्टेबल लालाराम, मदनलाल,जगदीश चंद्र, राम सहाय,कांस्टेबल श्रवण कुमार ,कृष्णकांत,हंसराज,करण सिंह,गणपत सिंह और रामनारायण को टीम में शामिल करते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर हथकढ़ शराब निकालते ग्राम पंचायत झोर गांव में कुआ नामी हैजा के पास आरोपी  बालू सिंह पिता मान सिंह राजपूत उम्र 75 वर्ष,मवेशियों के पानी के प्याऊ पास में ही भट्टी लगाकर  गुड व महुए के ...

विश्व मजदूर दिवस पर विशेष -मजदूर हुआ मजबूर , पापी पेट का है कसूर

 राजसमन्द( राव दिलीप सिंह) कोरोना रूपी अदृश्य वैश्विक  महामारी से जारी मानव संघर्ष के बीच , विश्व का असंख्य  मजदूर अपने व अपने  अपनों के पापी पेट  की भूख मिटाने के लिए, मजबूर होकर बीच मझधार में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 134 वां व  देश में 72 वां विश्व मजदूर दिवस मना रहा है ! जहां आज मजदूर वर्ग के सम्मान ,श्रमनिष्ठा व स्वाभिमान का दिवस है ! वही लाइलाज बहुरूपी लक्षणों वाले कोविड -19 वायरस की अघोषित व अनिर्णायक  लड़ाई के चक्रव्यूह के बीच, अपनी कर्मस्थली व जन्मस्थली को छोड़ बीच रास्ते में, शासन-प्रशासन के नियमों  में फंसा व मजबूर खड़ा नजर आ रहा है !  स्वास्थ्य जांच की परीक्षा में पैदल ही चल कर अथवा आश्रय स्थलों व क्वॉरेंटाइन  सेंटरों पर ठहरने व  बेचैनी के बीच अपना समय व्यतीत कर रहा है ! इस उम्मीद में कि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचा दिया जाएगा !  संपूर्ण देश में घोषित  लॉक डाउन के बीच कंपनियों , फैक्ट्रियों व निजी क्षेत्र के संस्थानों में काम कर रहे मजदूरों  को निकाले जाने पर , अपने अपनों  तक पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं ...

गढ़बोर की अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन मामला- एडीएम करेंगे जांच

   राजसमन्द( राव दिलीप सिंह) जिले के गढ़बोर स्थित श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन के अध्यक्ष द्वारा चारभुजा तहसीलदार के विरूद्ध जिला कलक्टर के समक्ष शिकायत की गई कि उनके द्वारा सदन के कार्मिक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार को इस प्रकरण की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए।     जिला कलक्टर अतिरिक्त जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि इस घटना से सम्बद्ध प्रत्येक साक्ष्य का बारिकी से परीक्षण करें तथा विस्तृत जांच तय स्पष्ट तथ्यों के एक सप्ताह में प्रस्तुत करें।

राज्य सरकार बाजार से नहीं, किसानों से खरीदें गेहूँ : किरण माहेश्वरी

  राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)इस बार अच्छी वर्षा एवं उन्नत भूजल स्तर के कारण गेहूँ की बंपर पैदावार हुई है। किन्तु किसानों से उनकी कूल उपज का 25% गेहूँ ही समर्थन मूल्यों पर खरीदा जा रहा है। पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने बताया कि गरीबों को निःशुल्क वितरण के लिए मुख्यमंत्री ने खाद्य निगम से 21 रू किलों की दर से गेहूँ खरदीने की घोषणा की थी। सरकार खाद्य निगम से नहीं, किसानों से ही समर्थन मूल्यों पर गेहूँ खरीदे, तो इससे किसानों का भी भला होगा और राज्य सरकार को भी अच्छी खासी बचत होगी। किरण माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना संकट के कारण किसान मंडियों में भी गेहूँ नहीं बेच पा रहे है। उनके सामने गेहूँ को सहेजकर रख पाना बड़ी चुनौती है। असमय वर्षा के कारण उनकी कठिनाईयाँ बहुत बढ़ गई है। यदि गेहूँ भीग गया तो सरकारी अधिकरण खरीदेंगे नहीं और बाजार में सही मूल्य नहीं मिलेगा। किसान शहरों में मजदूरी करने भी नहीं जा पा रहे है। ऐसी स्थिति में उनके सामने आर्थिक संकट हो जाएगा।   किरण नें राज्य सरकार से समर्थन मूल्यों पर शत प्रतिशत खरीदी करने, खरीदी की ...

चारभुजा तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग ,कलेक्टर को लिखा पत्र

  राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) जिला माहेश्वरी संस्थान सभा द्वारा चारभुजा तहसीलदार पर्वत सिंह द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए मारपीट व अभद्रता करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर राजसमन्द जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को पत्र लिखा गया। जिला माहेश्वरी संस्थान सभा के अध्यक्ष अर्जुन लाल चेचानी, संरक्षक इंद्र लाल छापरवाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदलाल चेचानी ,महासचिव खूबचंद झंवर ने  जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है।की अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन गढ़बोर/ चारभुजा/ भवन में 27 अप्रेल- सोमवार को चारभुजा तहसीलदार पर्वत सिंह द्वारा सेवा सदन में कार्यरत कार्मिकों के साथ में मारपीट एवं अभद्रता की गई। यह अत्यंत निंदनीय एवं अशोभनीय है। समाज द्वारा इस भवन को इस महामारी में कोरोटाइन सेंटर के लिए समाज द्वारा उपयोग के लिए दिया हुआ है। इस समय माहेश्वरी समाज तन मन एवं धन से इस कोरोना बिमारी मैं अपना सहयोग प्रदान कर रहा है। ऐसे समय में एक प्रशासनिक स्तर के अधिकारी द्वारा संस्थान कर्मचारियों से मारपीट कर उनको धमकाया जा रहा है। तहसीलदार द्वारा कार्मिक के साथ की गई मारपीट के  सीसीटीवी कैमरे म...

राशन किट वितरण

 राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) जिले मेंआमेट तहसील के सेलागुडा ग्राम पंचायत में समाजसेवी एवं भामाशाह दिलीप सिंह राव की और से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के किट वितरण किए गए। ताकि उनको महामारी में किसी प्रकार की खाद्य सामग्री की परेशानी का सामना ना करना पड़े ।किट वितरण गाइड सिंह राठौड़ समाजसेवी एवं राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह चुंडावत, संरक्षक राजाराम यादव एवं  सरपंच गंगा सिंह चुंडावत, उप सरपंच गोकुलराम, ग्राम विकास अधिकारी जगदीशचंद्र,पटवारी किशन सिंह आदि के सानिध्य में 40 किट वितरण किए। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज संघ सदस्यों द्वारा राशन  सेलागुडा पंचायत के ग्राम खारा शिवनाल एवं काजीगुड़ा के जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया। इससे पूर्व  विकावास आईडाणा के गाँव में राशन पहुँचाया।

जून के पहले सप्ताह में हो सकती है विवि की परीक्षाएं , जल्द आएगा टाइम टेबल

जयपुर।  प्रदेश की सबसे बड़ी राजस्थान यूनिवर्सिटी ने भी अब एग्जाम को जल्द करवाने के संकेत दिए है। यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान यूनिवर्सिटी जून में सभी शेष एग्जाम को करवा सकती है। इसे लेकर योजना तैयारी की जा रही है। राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आर.के. कोठारी के अनुसार राजस्थान यूनिवर्सिटी ने कोरोना संक्रमण के कारण कुछ परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। अब इन बची हुई परीक्षाओं को जून के पहले सप्ताह तक आयोजित करवाने की योजना तैयार की जा रही है। यह है बची हुई परीक्षाएं आपको बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों ही लेवल की परीक्षाएं बची हुई है। लिहाजा विवि ने यूजी फर्स्ट ईयर और सेंकड ईयर और पीजी फर्स्ट ईयर और सेमेस्टर परीक्षाओं को तीन जून से शुरू करने का फैसला लिया है। लेकिन एग्जाम किस तरह कंडेक्ट करवाए जाएंगे, इसके लिए अभी असमंजस ही है। विवि के अनुसार एग्जाम शुरू करने से सप्ताह भऱ पहले इसे लेकर टाइमटेबल जारी कर दिया जाएगा।   प्रेक्टिकल एग्जाम होंगे बाद में विवि से मिली जानकारी के अनुसार ड्यू पेपर में सबसे पहले मुख्य पर...

लॉकडाउन में देशी शराब पीना पड़ा महंगा, दो लोगों ने जान गंवाई

भरतपुर कोरोना वायरस  के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर पूरा राजस्थान लॉकडाउन  है। लॉकडाउन के कारण प्रदेश में सभी सरकारी ठेके बंद है। जिसके चलते अब प्रदेश में चोरी-छिपे अवैध शराब का कारोबार तेजी से फैल रहा है।  देशी शराब  पीने से लोगों की जान भी जा रही है। ऐसा ही एक मामला भरतपुर जिले के एक गांव से सामने आया है। यहां अवैध रूप से घरों में बनाई जा रही देशी शराब पीने से दो लोगोंं की मौत हो गई है। गांव वाले शराब को जहरीली बता रहे हैं। जानकारी के अनुसार, घटना वैर थाना इलाके के गांव खरबेरा की है। यहां बीते 27 अप्रैल को गांव के दो युवक चंद्रशेखर व विश्वेन्द्र सिंह की जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी | लॉक डाउन के दौरान जब सरकार ने शराब के ठेके बंद कर शराब की बिक्री को रोक रखा है। तब भी गांव में अवैध शराब बनाकर बिक्री की जा रही है। बताया जा रहा है कि उसके सेवन से दो युवकों की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक, दोनों युवकों ने गांव के ही एक व्यक्ति से देशी शराब खरीदकर पी थी। जिसके बाद पेट में तेज जलन व दर्द होने से चंद्रशेखर को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।  वहीं...

लॉकडाउन में दिल्ली से फतेहपुर पैदल घर जा रहे तीन लोगों की सडक हादसे में दर्दनाक मौत

चित्र
अलीगढ़। देश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढते जा रहें हैं । लॉकडाउन में दिल्ली से पैदल घर जाने के लिए निकले फतेहपुर जिले के तीन मजदूर गुरुवार तड़के सड़क दुर्घटना का हादसे के शिकार हो गए। घटना अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र में हाईवे बाईपास पर हुई है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन मजदूरों की मौत हो गई। इसमें एक महिला भी शामिल है। इसके अलावा एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। किशोरी का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फतेहपुर जनपद के भोज थाना क्षेत्र के ऐराया निवासी रंजीत सिंह अपने छोटे भाई दिनेश व उसकी पत्नी संत कुमारी के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। लॉकडाउन के कारण तीनों दिल्ली में ही फंस गए । दो दिन पहले किसी तरह तीनों दिल्ली से पैदल ही घर के लिए निकल पड़े। बुधवार रात करीब ढाई बजे उन्होंने अलीगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश कर गए। उनके साथ एटा का भी एक परिवार पैदल चल रहा था। रास्ते में उन्हें गेहूं से भरा ट्रैक्टर मिल गया, जिसमें सभी लोग सवार हो गए। जैसे ही ट्रैक्टर पड़िवाली के पास रेलवे पुल के निकट पहुंचा, तो पीछे से आ रहे कंटेनर ने इसे टक्कर मार दी।

मांडल में दो घंटे मिली छूट, रौनक लौटी

मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा लगाये गये लोकडाऊन की वजह से कस्बे के बाजार लम्बे समय से बंद थे। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय उपखंड प्रशासन ने आज दो घंटों के लिए कुछ दुकानें खोलने की छूट दी। दोपहर बारह से दो बजे तक किराणा, खाद्य, कूलर पंखे विक्रेताओं ने दुकानें खोली । आज दुकानें खुलने का पहला दिन था और दोपहर का समय होने के कारण बाजार में  चहल पहल नहीं दिखाई दी तो पुलिस भी दुकान खोलने की छूट समाप्त होने के साथ ही पुलिस भी दुकानें बंद करवाने और लोकडाऊन पालना करवाने में सक्रिय दिखी। स्वयं थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा व उपनिरीक्षक कानसिंह बाजार में दुकानदारों को छूट की अवधि में गाइडलाइन अनुसार निर्देशों का पालन करने की व्यापारियों से अपील करते देखे गये।

होटल व्यवसायी की कुवैत में संक्रमण से मौत

डूंगरपुर /कोरोना के कहर के बीच एक झकझोर देने वाला मामला  डूंगरपुर के सीमलवाड़ा कस्बे में सामने आया। यहां के रहने वाले होटल व्यवसायी दिलीप कलाल (56) की कुवैत में संक्रमण से मौत हो गई। वह पिछले 15 दिनों से वहां के हॉस्पिटल में भर्ती थे। डूंगरपुर में मृतक की पत्नी, बेटे-बहू समेत परिजन फंसे हुए हैं। अंतिम संस्कार की रस्म पूरी नहीं होने से सबको बड़ा दुख था। इस पर घर के बुजुर्गों ने सांकेतिक अंतिम संस्कार करने का सुझाव दिया। परिवार और रिश्तेदारों ने अंतिम संस्कार के बाद आगे की रस्मों के लिए पुराने कपड़ों से शव बनाकर दाह संस्कार किया। फिर इसकी राख इकट्ठी की।

प्रदेश सहित देशभर से भीलवाड़ा पहुंचे 542 लोग, स्क्रीनिंग के बाद क्वारैंटाइन और होमआइसोलेट किया गया

चित्र
 भीलवाड़ा हलचल। कोविड 19 के चलते देशभर में लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न इलाकों में फंसे भीलवाड़ा के 542 लोग अब तक भीलवाड़ा पहुंच चुके हैं। इन सभी को चेकपोस्ट पर स्क्रीनिंग के बाद संबंधित इलाकों के  क्वारैंटाइन और होमआइसोलेट किया गया है।  जानकारी के अनुसार, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न प्रदेशों में फंसे राजस्थानियों को लाने के प्रयास शुरू किये थे। इसी के चलते गुरुवार सुबह दस बजे तक 542 लोगों को भीलवाड़ा लाया जा चुका है। इनमें पुरुष, महिलायें और बच्चे भी शामिल हैं। सभी को बसों से भीलवाड़ा लाया गया। जहां चेक पोस्ट पर इन लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद सभी को उनके इलाके के क्वारैंटाइन सेंटर और होमआइसोलेट करवा दिया गया।  सूत्रों का कहना है कि ये 542 लोग मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, हैदराबाद, कर्नाटक, दिल्ली के साथ ही राजस्थान के विभिन्न जिलों से यहां लाये गये। बताया गया है कि यहां आये सभी लोगों की जहां थे, वहां से कोरोना जांच की जा चुकी है। साथ ही इन लोगों ने भीलवाड़ा लौटने के लिए प्रशासन क...

कोरोना से जयपुर में दो और मृत्यु, 86 नए मामले सामने आए

जयपुर,  राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मरीजों की मृत्यु बृहस्पतिवार को दर्ज की गयी। इस बीच 86 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,438 हो गयी है।राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को जयपुर में दो और मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या 57 से अधिक हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।सुबह नौ बजे तक राज्य में 86 नए मामले आए। इनमें से जयपुर में 14, जोधपुर में 59, अजमेर में चार, टोंक में दो, चित्तौड़गढ़ में तीन और कोटा, बारां, धौलपुर तथा अलवर में एक एक नया मामला आया।राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया।राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा है।

कोरोना से जयपुर में दो और मृत्यु, 86 नए मामले सामने आए

जयपुर,  राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मरीजों की मृत्यु बृहस्पतिवार को दर्ज की गयी। इस बीच 86 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,438 हो गयी है।राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को जयपुर में दो और मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या 57 से अधिक हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।सुबह नौ बजे तक राज्य में 86 नए मामले आए। इनमें से जयपुर में 14, जोधपुर में 59, अजमेर में चार, टोंक में दो, चित्तौड़गढ़ में तीन और कोटा, बारां, धौलपुर तथा अलवर में एक एक नया मामला आया।राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया।राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा है।

माथुर राज्य स्तरीय निरीक्षण समिति में सदस्य मनोनीत

चित्र
 भीलवाड़ा (हलचल)। बाल अधिकारिता विभाग की राज्य स्तरीय निरीक्षण समिति में भीलवाड़ा की सामाजिक कार्यकर्ता वंदना माथुर को 3 वर्ष के लिए सदस्य मनोनीत किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शिवचरण माथुर की पुत्रवधु वंदना माथुर प्रदेश सचिव कांग्रेस, मेंबर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व महिला आश्रम स्कूल भीलवाड़ा की सचिव भी है।  

बाहर से आने वालों पर निगरानी रख रहा नेहरू युवा मंडल

चित्र
 बनेड़ा (हलचल)। कोरोना महामारी से बचाव के लिए बनेड़ा ब्लॉक के बामणिया ग्राम पंचायत के युवाओं ने उदाहरण प्रस्तुत किया है। पीईईओ डॉ महावीर कुमार शर्मा ने बताया कि 6 अप्रैल से निरंतर 24 घंटे नियंत्रण कक्ष राउमावि बामणिया में मुकेश कुमावत, तरुण सिंह, ललित सोडाणी, भवानी शंकर, फैयाज खान, मुकेश चेचाणी, प्रभुलाल कुमावत के सहयोग से संचालित हो रहा है। पंचायत क्षेत्र में अब तक 51 व्यक्ति होम क्वारंटाइन किए जा चुके हैं। इनमें से 49 व्यक्तियों की क्वारंटाइन अवधि पूरी हो चुकी है। 4 कोरोना ईगल लॉकडाउन की पालना करवाने के साथ ही सामाजिक समारोह, देवस्थान ,सार्वजनिक स्थान, नरेगा आदि पर निगरानी करके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहे हैं। कोरोना फाइटर लगातार बाहर से आने वाले लोगों की समय पर सूचना दे रहे हैं। नेहरू युवा मंडल के महावीर जाट, नेपाल सिंह सहित कई युवा मदद के लिए सरकारी कर्मचारियों के साथ लगे हुए हैं। गांव में सर्वे ,सैनेटाइजेशन में योगदान कर रहे हैं और बाहर से आने वाले व्यक्तियों की तुरंत सूचना नियंत्रण कक्ष में देते हैं। बाहर से आने वालों के लिए विद्यालय में कैलाश चंद्र तिवारी के निर्देशन म...

बारां में मिला कोरोना का पहला मरीज, अब तक 29 जिलों में पहुंचा संक्रमण

 बारां (हलचल)। अब तक कोरोना के संक्रमण से अछूता चल रहा बारां जिला भी कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद प्रदेश के कोरोना प्रभावित जिलों में शामिल हो गया है। राजस्थान में 86 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद यह संख्या बढ़कर 2524 हो गई है। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में 14, जोधपुर में 59, अजमेर में चार, चित्तौडगढ़ में तीन तथा कोटा, बारां, धौलपुर व अलवर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। बारां जिले में कोरोना वायरस का पहला केस सामने आया है। जिले के भंवरगढ़ निवासी एक 13 वर्षीय बालिका कोरोना पॉजीटिव मिली है। यह बालिका 25 अप्रैल को परिवार के साथ मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के बड़ौदा कस्बे से अपनी मां व भाई के साथ बारां लौटी थी। उसी दिन तबीयत खराब होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर उसे नाहरगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया था। जांच में उसका शुगर लेवल काफी बढ़ा हुआ मिला था। चिकित्सकों ने उसे बारां और यहां से उसे कोटा रैफर किया गया था। बालिका का पिता अभी बड़ौदा में ही उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन...

हलचल की खबर का असर- कलेक्टर ने शराब तस्करी रोकने के जिला आबकारी अधिकारी को दिये निर्देश

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा हलचल में प्रकाशित -कफ्र्यू में दुग्ध सप्लाई के समय बिक रही है शराब, तस्कर वसूल रहे हैं दो से तीन गुना कीमत- समाचार को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुये जिला आबकारी अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।  उल्लेखनीय है कि शहर में लॉक डाउन और कफ्र्यू के बीच शराब तस्करी को लेकर हलचल ने समाचार प्रकाशित किये। इस समाचार के जरिये खुलासा किया गया है कि शहर में कहां-कहां शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है और तस्कर किस तरह शराब अपने ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं। इस समाचार को कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने गंभीरता से लेते हुये जिला अबकारी अधिकारी को शराब तस्करों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

पक्षियों के दाना-पानी के लिए बांधे परिंडे, कॉलोनी के बाशिंदों को किया प्रेरित

  भीलवाड़ा हलचल।  गायत्री नगर, अपना संस्थान के  कार्यकर्ताओं ने शिवम ग्रीन कॉलोनी,  पर पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए परिंडे बांधकर कॉलोनी वासियों को प्रेरित किया।   अपना संस्थान के अध्यक्ष भंवरलाल माली, उपाध्यक्ष हंसराज यादव, सचिव पार्षद घनश्याम सिंगीवाल, पर्यावरण प्रमुख रोहित साहू, एवं अपना संस्थान के कर्मठ कार्यकर्ता मुकेश सेन, शोभा लाल सुथार आदि मौजूद रहे/ गर्मी में लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए कई तरह के जतन करते हैं। विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थों का सेवन धड़ल्ले से कर रहे हैं। ऐसे में हमें उन बेजुबान और लाचार परिंदों की हालत पर भी गौर करना चाहिए/ भाजपा ने दिया सेवा का संदेश  भीषण गर्मी में गो माता के लिये चार पानी एवम  पक्षियों के लिए परिंडा लगाकर दाना पानी की व्यवस्था अपने-अपने घरों के बाहर अवश्य करें यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि आज सवाई भोज टॉवर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल  तेली व पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल के हाथो  से गो माता के लिए  पान...

सनाढ्य समाज सेवा समिति ने एडीएम को सौंपा 51 हजार रुपए का चेक

 भीलवाड़ा (हलचल)। कोरोना के संक्रमण के चलते जहां लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं वहीं सनाढ्य समाज सेवा समिति की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51 हजार रुपए का चेक दिया गया। आज कलेक्टे्रट पहुंचे सनाढ्य समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार पुरोहित व महामंत्री कैलाशचंद्र शर्मा ने समाज की ओर से एडीएम (प्रशासन) राकेश कुमार को सहायता राशि का चेक सौंपा।

करंट से मोर झुलसा, उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा

 बिजौलियां (हलचल)। कस्बे के मैन मार्केट में बिजली के पोल पर बैठे मोर के करंट लगने से वह झुलस गया। करंट लगने के बाद मोर नीचे गिर गया जिसे संजय सिंधी, रामस्वरूप सोनी और कुशल पुंगलिया पशु चिकित्सालय ले गए। पशु चिकित्सक ने मोर के पैर में लगभग 8-9 टांके लगाए। सूचना मिलने पर बिजौलियां बीट प्रभारी थान सिंह व अन्य मौके पर पहुंचे और मोर को वन विभाग को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि मोर पूरी तरह स्वस्थ है।    

ईंट भट्टा मजदूरों को भुगतान करवा घर भिजवाने की मांग

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल। राजस्थान प्रदेश ईंट भट्टा मजदूर यूनियन जिले के ईंट भट्टों पर कार्यरत मजदूरों को भुगतान दिलवाकर उन्हें घर भिजवाने की मांग उप श्रम आयुक्त को पत्र लिखकर की है।  यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य शैतान रैगर ने उप श्रम आयुक्त को लिखे पत्र में बताया कि जिले में करीब 200 से अधिक ईंट भट्टे हैं, जिनमें उत्तरप्रदेश, बिहार के करीब 2 हजार प्रवासी मजदूर काम करते हैं। सरकार प्रवासी मजदूरों को घर भिजवा रही है, लेकिन ईंट भट्टों में कार्य कर रहे मजदूरों को सीजन के अंत में हिसाब किया जाता है। कई मजदूर घर जाना चाहते हैं, लेकिन भट्टा मालिक मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहे हैं। सरकारी आदेश के बावजूद ईंट भट्टों पर लॉकडाउन की मजदूरी नहीं दी गई। यूनियन ने ईंट भट्टा मजदूरों को मजदूरी का भुगतान करवाकर घर भिजवाने की मांग की है।

किसानों ने लिया जरुरतमंदों की मदद का निर्णय

 भीलवाड़ा हलचल। कोरोना माहमारी के बीच स्वयं सेवी संगठन और सरकार तो जरुरतमंदों की मदद कर ही रही है। अब किसानों ने भी ऐसे जरुरतमंदों की मदद का निर्णय लिया है। ये किसान खेतों से निकले गेहूं को पिसा कर आटा जरुरतमंदों को वितरण करेंगे।    माणिक्य नगर माली खेड़ा निवासी बद्री लाल माली के पुत्र किशन लाल माली और सत्यनारायण माली ने अपने खेत से गेहूं की फसल निकलने के बाद फैसला लिया कि वो भी अपनी ओर से जन सेवा करेगे।   अपने खेत से निकले हुए गेहू को पिसा कर 5-5 किलो के करीब 51 पैकेट आटा जरूरत मंदो को बांटेंगे। 

सब्जी की आड में टेंपो में ले जाई जा रही थी 520 लीटर शराब, पुलिस ने पकड़ी, चालक फरार

 भीलवाड़ा (हलचल)। कोरोना महामारी के बीच शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है। लॉकडाउन में सरकार ने शराब की बिक्री पर रोक लगा रखी है, इसके बावजूद शराब बिक्री का अवैध कारोबार नहीं रुक रहा है और शराब बनाने व बेचने वाले मुंहमांगे दामों पर शराब बेचकर चांदी कूट रहे हैं। इस धंधे से जुड़े लोग सफेदपोश धंधों की आड में ऐसे काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। सब्जी बेचने की आड में एक टेंपों को शराब ले जाते कोटड़ी पुलिस ने पकड़ा है जबकि चालक मौका पाकर वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। कोटडी थाना प्रभारी अशोक सांवरिया ने बताया कि वे बुधवार रात पुलिस दल के साथ पपलाज के आगे नाकाबंदी कर बिना अनुमति के इधर-उधर घूमने वाले लोगों व वाहनों की धरपकड़ कर रहे थे उसी समय एक टेंपो वहां आया, जिसके आगे माइक लगा था। प्रथमदृष्टया टेंपो सब्जी बेचने वाले टेंपो जैसा नजर आया क्योंकि उसमें प्लास्टिक के कैरेट में सब्जियां भी रखी हुई थीं। टेंपो को रुकवाकर पूछताछ की तो चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। शंका होने पर तलाशी लेने के लिए पुलिस जैसे ही टेंपो के पास पहुंची तो चालक मौका पाकर फरार हो गया। टेंपो पर लगे तिरपाल ...

कोरोना शोध मे शरीर देने का पत्र लिखा

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )!देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी से हमारा देश सकंट से जूझ रहा है | इसे लेकर  बी-32 विद्युत नगर भीलवाड़ा निवासी मयंक वैष्णव एन.एस.यू.आई छात्र नेता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र ई-मेल किया जिसमे बताया की प्रदेश के चिकित्सकों को मानव शरीर की आवश्यकता हो जिस पर वैक्सीन का प्रयोग करना चाहते हो तो मे इस प्रयोग के लिए शरीर समर्पित करता हूँ | ||

लोजप का अध्यक्ष बताकर एसपी, एसडीएम और सीआई के नाम से व्यापारी से मांगी बंधी, गिरफ्तार

 भीलवाड़ा हलचल। अपने आप को लोकजन शक्ति पार्टी का अध्यक्ष बताकर एक व्यक्ति ने एसपी, एसडीएम व प्रताप नगर थाना प्रभारी के नाम से आजाद नगर के एक नमकीन व्यापारी से मासिक बंधी की डिमांड करने का मामला सामने आया है। पीडि़त व्यापारी की रिपोर्ट पर प्रतापनगर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।  प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि  मिट्ठालाल पुत्र हस्तीमल शर्मा आजाद नगर में रहते हैं। उनके नमकीन का कारोबार है। शर्मा ने उनके पड़ौसी मुरलीधर पुत्र सीताराम तिवाड़ी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। शर्मा का आरोप है कि मुरलीधर तिवाड़ी खुद को लोकजनशक्ति पार्टी का अध्यक्ष बताकर पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान के नाम से डराता धमकाता है। तिवाड़ी कभी प्रताप नगर थाना प्रभारी, एसपी तो कभी एसडीएम के नाम से मासिक बंधी की मांग करता है। व्यापारी का आरोप है कि मुरलीधर 16 अप्रैल को उनकी रीको एरिया स्थित कारखाने से 22 सौ रुपये भी चोरी कर ले गया। इसके बाद भी वह लगातार ब्लैकमेल कर व्यापारी को प्रताडि़त करता चला आ रहा है। मुरलीधर, व्यापारी शर्मा से यह कहकर की प्रताप नगर में सीआई साहब मेर...

जहरीले जंतु के काटने से बुजुर्ग किसान की मौत

  भीलवाड़ा हलचल। जिले के चौहानों की कमेरी गांव के एक बुजुर्ग किसान की खेत पर जहरीले जंतू के काटने से मौत हो गई।  रायपुर थाने के दीवान हनुमान सिंह ने बताया कि चौहानों की कमेरी निवासी श्रीराम (75) पुत्र माना रैगर बुधवार को खेत पर गेहूं का खाखला और चारा एकत्रित कर रहे थे। जहां उन्हें बायें हाथ की अंगुली पर जहरीले जंतू ने काट लिया। परिजन उन्हें रायपुर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद किसान का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना की रिपोर्ट मृतक के छोटे भाई तेजा रैगर ने पुलिस को दी। 

भामाशाहो द्वारा जरूरतमंदों को बांटे गए भोजन पैकेट

बिजोलिया /दीपक  राठौर- प्रशासन ग्राम पंचायत एवं भामाशाह के सहयोग से भोजन समिति के माध्यम से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरालाल गुर्जर द्वारा 400 भोजन पैकेट ओर    संजय पाराशर पटवारी  द्वारा अपने  पिता स्व: दुर्गाशंकर पाराशर की  पुण्यतिथि पर  समिति को टोटल 800 भोजन पैकेट उपलब्ध कराया गए  समिति द्वारा इन भोजन  पैकेट को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में जागरूक वार्ड पंच अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

राष्ट्रीय पक्षी मोर- करंट लगने से हुआ घायल

चित्र
 बिजोलिया/ दीपक  राठौर- बिजोलिया कस्बे के मेन मार्केट में विद्युत पोल पर बैठे मोर को अचानक करंट लगने से वह बेसुध होकर नीचे गिर गया  करंट लगने के कारण  मोर का एक पैर काफी हद तक झुलस गया इसकी सूचना प्रशासन को देने पर तुरंत लाइट बंद करवाई गई और  मौके पर खड़े संजय सिंधी रामस्वरूप सोनी और कुशल पुंगलिया मोर को पशु चिकित्सालय ले गए  पशु चिकित्सक ने मोर के पैर में लगभग 8-9 टांके  के लगाएं इसके पश्चात बिजोलिया बीट प्रभारी थान सिंह, आशीष राठौर जगदीश मेहर राहुल माली aने मोर को फॉरेस्ट विभाग को सौंप दिया बताया जा रहा है कि मोर पूरी तरह स्वस्थ हैं।

करेड़ा के शिवपुर में पैंथर की दस्तक बछड़े का किया शिकार गांव में दहशत

चित्र
करेड़ा (यश वैष्णव) उपखंड क्षेत्र के शिवपुर ग्राम पंचायत में गोपाल सेवक के खेत में एक पैंथर ने बुधवार दोपहर को एक गाय के बछड़े को मार डाला। इससे वहां बंदे अन्य  मवेशी में भी खलबली मच गई। आबादी क्षेत्र में वन्यजीवों के आने से लोगों में भय बना हुआ है। गर्मी के मौसम में ज्यादा खतरा बढ़ गया है। यह वन्यजीव वन क्षेत्र के आसपास के गांव में दहशत पैदा कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से वन क्षेत्र छोड़कर आबादी की ओर रुख करने की करीब आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों के पास शिवाय खौफजदा होने के अलावा अन्य कोई उपाय नहीं है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जिसमें रेंजर शिवनाथ सिंह, वनरक्षक राधेश्याम मौके पर पहुंचे। और डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलाकर पोस्टमार्टम करवाया। ग्रामीणों का कहना है कि पैंथर ने गाय का शिकार किया तब ग्रामीणों को भनक लगते ही ग्रामीणों में शोर मच गया। जिससे पैंथर जंगल की और भाग गया। ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी है। ग्रामीणों ने बताया कि 2 दिन पहले भी कस्बे में पैंथर ने दशक दी जो शिवपुर के ऐनिकट के रास्ते निकला था।

अहमदाबाद से आये लोगो की आज होगी जांच

चित्र
करेड़ा(यश वैष्णव)/ उपखण्ड क्षेत्र के पंचायत मुख्यालय चावण्डिया गांव में बुधवार को दोपहर एक ही परिवार के पांच आदमी पिकप में अहमदाबाद से अपने गांव चावण्डिया आ गए। जिसकी प्रशासन को भनक लगते ही नायब तहसील दार, करेड़ा गिरदावर पुष्पकान्त टेलर समेत कोरोना फाइटर टीम मौके पर पहुची। व पूछताछ की तो बताया कि में ओर मेरा परिवार अहमदाबाद में भंगार का काम करते है।कोरोना के चलते लोकडाउन हो  गया जिसके चलते हम वही पर थे।पर जब अहमदाबाद सहित पूरे गुजरात मे कोरोना संक्रिमत केस बढ़ने से हम परिवार सहित पिकप में चावंडिया आ गए।प्रशासन ने सभी को होम क्वेरेटाइन किया गया। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ प्रभाकर अवताडे ने बताया कि गुरुवार को सभी की जांच कर क्वेरेटाइन सेन्टर लेजाया जाएगा।

आग से घास जलकर राख

चित्र
करेड़ा(यश वैष्णव)/कस्बे में बुधवार को दोपहर अचानक आग लगने से घास व लकडिया जल कर राख हो गई। जानकारी के अनुसार करेड़ा थाना क्षेत्र के कालाजी देव स्थान के निकट अजीतपुरा रोड पर मोहन सिंह पिता कल्याण सिंह रावणा राजपूत के बाड़े में बुधवार दोपहर दो बजे को अचानक बाड़े में आग लग गई। जिससे 10 गाड़ी घास, 2  गाड़ी लकड़ी जलकर राख हो गई। सूचना पर  करेड़ा पुलिस  मौके पर पहुचकर  ग्रामीणों की मदद से टैंकर मंगवा कर आग पर काबू पाया गया।

लॉकडाउन : राजस्थान के 12 मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत

उज्जैन। लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को मध्यप्रदेश की सरकार वापस ला रही हैं। राजस्थान से लौटे मध्यप्रदेश 12 मजदूर  उज्जैन  में दर्दनाक सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं। सड़क किनारे सो रहे इन 12 मजदूरों को ट्रक ने रौंद दिया है, जिनमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार घटना भोर 3 बजे की है। सभी मजदूर भेरूगढ़ थाना क्षेत्र के साड़ू माता मंदिर के पास सड़क किनारे सोए थे। तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने इन सभी को रौंद दिया। 3 मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई है। वहीं, बाकी के 9 लोगों के नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए पुलिस ने भर्ती करवाया है। ये सभी लोग मंगलवार को ही राजस्थान से बस के जरिए लौटे हैं। कॉलोनी के लोगों ने घुसने नहीं दिया ये सभी लोग राजस्थान के जैसलमेर में काम करते थे। बस से उज्जैन लौटे थे। मोहनपुरा निवासी मजदूरों को कॉलोनी के लोगों ने बिना चेकअप के घुसने नहीं दिया। जांच के लिए ये लोग वहां से पैदल ही निकले थे। थके होने की वजह से सड़क किनारे ही सो गए। इस दौरान इंदौर से मैदा लेकर आ रहे ट्रक ने संतुलन बिगड़ने के बा...

सात कंटेनर हवा में उडकऱ रेलवे ट्रेक के पास गिरे

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में बुधवार शाम अचानक आए तेज तुफान में एक मालगाड़ी के सात कंटेनर हवा में उडकऱ रेलवे ट्रेक के पास गिर गए। तेज धमाके के साथ हुए हादसे में रेलवे ट्रेक की बिजली लाइन के करीब आधा दर्जन पोल क्षतिग्रस्त हो गए। वही, आसपास के इलाके में दहशत हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान ट्रेक के आसपास कोई नहीं था। वरना यह एक बड़ा हादसा हो सकता था। रींगस स्टेशन अधीक्षक एसएस महला ने बताया कि एक खाली मालगाड़ी रेवाड़ी से फुलेरा की ओर जा रही थी। रींगस स्टेशन के करीब डेढ किमी आगे आंधी के झोंके में खाली कंटेनर उडकऱ नीचे गिर गए। हादसे में फुलेरा रेवाड़ी रेलवे ट्रेक की विधुत लाइन के भी करीब आधा दर्जन पोल को नुकसान हुआ। हादसे की सुचना पर रेलवे के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। इसके बाद क्रेन बुलाकर कंटेनर को हटवाने का कार्य शुरू करवाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अंधड़ में एक तेज धमाके की आवाज आई। घरों से बाहर निकलकर देखा तो कंटेनर गिरते हुए नजर आए। जिससे एकबारगी क्षेत्र में दहशत दौड़ गई।

शादी बाद में पहले सेवा बोले डाक्टर

बड़लियास। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. व्योमपुत्र शर्मा कोरोना फ ाइटर के रूप में जनता की सेवा कर रहे है। जनसेवा के प्रति समर्पित भाव के कारण ही उन्होंने अपनी 18 मई को होने वाली शादी स्थगित कर दी है। शर्मा बताते है कि इस वक्त मेरे लिए कोरोना संक्रमण में लोगों की सेवा करने से बढ़कर कुछ नहीं है। शादी तो बाद में भी हो सकती हैए लेकिन सेवा का मौका फिर नहीं मिलेगा।

उदयपुर से डिस्चार्ज होकर लौट रहे युवक की रास्ते में बिगड़ी हालत, अस्पताल में बताया मृत

चित्र
 भीलवाड़ा हलचल। पिछले दिनों प्रदेश के सिरोही जिले में कार की टक्कर से घायल युवक की आज उदयपुर से डिस्चार्ज होकर घर लौटने के दौरान रास्ते में हालत बिगड़ गई जिसे जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। युवक पंडेर थाना इलाके का निवासी बताया गया है।  एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, पंडेर थाना सर्किल के भरणी गांव का रामलाल (32) पुत्र लालू रैगर 21 अप्रैल को सिरोही कोतवाली थाना सर्किल में पैदल ही कहीं जा रहा था। तब उसे एक कार ने चपेट में ले लिया था। इससे वह घायल हो गया। रामलाल को उपचार के लिए उदयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां बुधवार को रामलाल को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहां से गांव लौटते समय रास्ते में रामलाल की फिर से तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में उसे यहां जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह किया जायेगा।

बालिका ने दिया चित्र के माध्यम से कोरोना से लड़ने का सन्देश

चित्र
शाहपुरा: नगर के सदर बाज़ार स्थित उर्वशी निर्वाण पुत्री श्री सुभाष निर्वाण जो की स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की छात्रा है। उर्वशी निर्वाण ने अपने नन्हे नन्हे हाथो से कोरोना से जंग में जागरुक रहने व लड़ने का सन्देश दिया। चित्र के अनुसार लॉकडाउन का पालन करना, पुलिस , चिकित्सकों व सफाई कर्मियों का आदर करना, लगातार हाथ धोने का, सोशल डिस्टेंसींग व कई सारे नियम का पालन करने का सन्देश दिया।

देश में अब तक 32,523 संक्रमित, 1065 की मौत, 7796 हुए स्‍वस्‍थ

देश में कोरोना कहर बरपा रहा है। संक्रमितों व मृतकों की संख्‍या में रोज इजाफा हो रहा है। बुधवार को करीब 13 सौ नए मामले सामने आए हैं और 60 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 32 हजार से ज्यादा हो गई है और एक हजार 50 से ज्यादा की जान जा चुकी है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस महामारी से अब तक 1008 लोगों की मौत हुई है और 31,787 लोग संक्रमित हैं। अब तक 7,796 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं और एक्टिव मामले 22,982 ही रह गए हैं। 1299 नए केस सामने आए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से मिले आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को 1,299 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 32,523 पर पहुंच गई। अब तक 1065 लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को 60 लोगों की मौत हुई, जिसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 32, गुजरात में 16, उत्तर प्रदेश में पांच, राजस्थान में तीन, तमिलनाडु में दो और मध्य प्रदेश व कर्नाटक में एक-एक मौत शामिल है। महाराष्ट्र में एक दिन में मरने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले मंगलवार को इस महामारी से 31 लोगों की जान गई थी। महाराष्‍ट्र और गुजरात को काबू म...

पंडित नहीं मिला तो महिला एसआइ ने पढ़े मंत्र, दीया जलाकर कराए सात फेरे

चित्र
नरसिंहपुर।   पुलिस को अब तक आपने कानून का पालन कराते, सख्ती दिखाते या फिर समाजसेवा करते ही देखा होगा, लेकिन किसी महिला पुलिसकर्मी को शादी के मंत्र पढ़ते हुए फेरे करवाते नहीं देखा होगा। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में लॉकडाउन के बीच एक ऐसी शादी हुई, जिसमें वर-वधु पक्ष को फेरे कराने के लिए कोई पंडित नहीं मिला तो गश्त पर निकलीं महिला एसआइ ने शादी के मंत्र पढ़े और दीया जलवाकर परिणय के सात फेरे लगवाए। एसआइ ने वर-वधु को सात वचनों के साथ कानून की जानकारी भी दी। लॉकडाउन के बीच रोचक किस्से भी लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा किस्सा नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील के ग्राम झोतेश्वर में एसआइ की पंडिताई में हुई शादी का है। जिले के श्रीनगर के लक्ष्मण पुत्र टीकाराम चौधरी का अक्षय तृृतीया पर इतवारा बाजार निवासी ऋ तु पुत्री राजाराम चौधरी से विवाह तय था। इसके लिए दोनों पक्षों के आठ सदस्य झोतेश्वर के शिव पार्वती मंदिर की परिक्रमा में मौजूद थे। लेकिन, विवाह कराने के लिए उन्हें कोई पंडित ही नहीं मिला। अब फेरे हों तो कैसे। इसी बीच झोतेश्वर चौकी प्रभारी एसआइ अंजली अग्निहोत्री गश्त करती हुईं, जब मंदिर पहुंच...

नई गाइडलाइन पर बोले अशोक गहलोत, बिना ट्रेन चलाए लाखों लोगों को लाना संभव नहीं

चित्र
जयपुर ।केन्द्र सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन जारी करते हुए मंगलवार को उन लोगों को राहत दी गई है जो छात्र, प्रवासी और पर्यटक दूसरे राज्यो में कोरोना लॉकडाउन के चलते हुए फंसे हुए हैं। इसके लिए राज्यों के बीच बसों को चलाने का अनुमति दी गई है। लेकिन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र से विशेष ट्रेन चलाने की मांग करते हुए पीएम मोदी से आग्रह किया है कि लाखों प्रवासियों और एवं श्रमिकों को सुरक्षित लाना बस से संभव नहीं है। गहलोत ने कहा कि आने वाले समय में और भी श्रमिक अपना पंजीयन करा सकते हैं। ऐसे में कामगारों की इतनी बड़ी संख्या तथा लंबी दूरी को देखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाना कामगारों के सुरक्षित घर लौटने का व्यावहारिक समाधान होगा। हालांकि, गहलोत ने गृह मंत्रालय की तरफ से अंतरराज्यीय श्रमिकों और प्रवासियों के आवागमन के बारे में बुधवार को जारी आदेश का स्वागत किया है।

जय श्री कोटड़ी श्याम दरबार मंगला श्रृंगार आरती दर्शन

चित्र

दुनिया भर में जून तक 30 करोड़ से अधिक लोगों की नौकरियां जाने की आशंकाv

चित्र
दिल्ली । संयुक्तराष्ट्र की श्रम इकाई अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों की जाने वाली नौकरियों का पूर्वानुमान एक बार फिर से बढ़ा दिया है। संगठन के अनुसार अप्रैल से जून के दौरान महज तीन महीने में ही करीब 30.5 करोड़ लोगों की पूर्णकालिक नौकरियां समाप्त हो सकती हैं। संगठन ने पिछले पूर्वानुमान में कहा था कि इस महामारी के कारण जून तिमाही में हर सप्ताह औसतन 48 घंटे की कार्यअवधि वाले 19.5 करोड़ पूर्णकालिक नौकरियों का नुकसान हो सकता है। संगठन ने कहा कि महामारी पर काबू पाने के लिये दुनिया भर में लॉकडाउन के बढ़ाये जाने से उसे अनुमान में संशोधन करना पड़ा है। संगठन ने कहा कि इस महामारी के कारण अनौपचारिक क्षेत्र के 1.6 अरब कामगारों के समक्ष जीवनयापन का खतरा उत्पन्न हो चुका है क्योंकि महामारी के कारण उनके रोजी-रोटी के साधन बंद हो चुके हैं।  यह पूरी दुनिया के 3.3 अरब कार्यबल का करीब आधा है। वहीं अगर भारत की बात करें तो देशभर में फैले कोरोना महामारी और उसके चलते लॉकडाउन से बेरोजगारी दर बढ़कर 23.4% पर पहुंच गई है। सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार, लॉकडाउन से भारत की शहरी बेरो...

कोरोना लॉकडाउन पर राज्यों के सामने दुविधा ही दुविधा, 3 मई के बाद पूरी छूट दें या नहीं? जानें रियायत

चित्र
दिल्ली ।तीन मई के बाद लॉकडाउन खुलेगा या नहीं ये तय होना है, लेकिन राज्यों की चिंता संसाधनों को लेकर बढ़ रही है। राज्य एक तरफ पूरी छूट देने को लेकर खुद हिचकिचाहट में हैं। वहीं उनकी चिंता ये भी है कि लॉकडाउन की वजह से प्रभावित बड़ी आबादी को राहत कैसे पहुंचाए। राज्य केंद्र से हजारों करोड़ का पैकेज मांग रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, कई राज्य एग्जिट प्लान पर काम कर रहे हैं। पंजाब ने एग्जिट प्लान के लिए एक कमेटी बनाई थी। कमेटी ने कई तरह के सुझाव सरकार को दिए हैं। राज्य सरकार की कमेटी ने कहा है कि पीडीएस सिस्टम को छह महीने के लिए यूनिवर्सल बना दिया जाए, जिनके पास राशन कार्ड नही है उन्हें भी राशन की सुविधा मिले। इसके लिए केंद्र से सहायता की मांग की गई है। ये भी मांग की गई है कि पीडीएस के तहत प्रति व्यक्ति आवंटन 50 फीसदी बढ़ाते हुए गर्भवती महिलाओं व बच्चो के पोषाहार को इसमें शामिल किया जाना चाहिए। कई तरह के सुझाव : कुछ राज्यों में मिड डे मील बच्चो के घर पर उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया है। जिन्हें मनरेगा में काम नहीं मिल रहा है, बेरोजगारी भत्ता देने की मांग भी सामने आई है। आंध्र व तेलंगाना में केंद...

हमारी दिनचर्या से स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है। जानिये....

चित्र
रात्रि 11 से 3 के दौरान आपके रक्त संचरण का अधिक भाग लीवर की ओर केन्द्रित होता है। जब लीवर अधिक खून प्राप्त करता है तब उसका आकार बढ़ जाता है। यह महत्त्वपूर्ण समय होता है जब आपका शरीर विष हरण की प्रक्रिया से गुजरता है। आपका लीवर, शरीर द्वारा दिन भर में एकत्रित विषाक्त पदार्थों को निष्क्रिय करता है और खत्म भी करता है।

निम्बाहेड़ा में कोरोना से पहली मोत,4 ओर पॉजिटिव

चित्र
 चित्तौड़गढ़( हलचल) जिले के निम्बाहेड़ा कस्बे में   कोरोनावायरस पीड़ित एक व्यक्ति की उपचार के दौरान उदयपुर में मौत हो गई है, जबकि चार और पॉजिटिव सामने आने के बाद अब इनकी संख्या 20 तक पहुंच गई है।  एक निजी टीवी चैनल के अनुसार सूत्रों के अनुसार निंबाहेड़ा निवासी मनीष सबसे पहला संक्रमित व्यक्ति निकला था जिसे उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया जहां उसकी बीती रात को मौत हो गई इसके बाद  जांच का दायरा बढ़ाया तो अब तक 20 लोग संक्रमित सामने आ चुके हैं वहीं कस्बे में इसका दायरा भी बढ़ता जा रहा है। कल आठ संक्रमित व्यक्ति सामने आए थे और 84 और व्यक्ति संक्रमित निकले हैं।

कोरोना का जोधपुर में टूटा कहर 59 मरीज आये सामने

चित्र
 भीलवाड़ा (हलचल) प्रदेश में आज फिर एक बार कोरोना वायरस  का कहर देखने को मिला है, जोधपुर में 59 संक्रमित मरीज सामने आए ,प्रदेश में इनकी संख्या बढ़कर  2524 हो गई है, जबकि जयपुर में 2 लोगों की मौत की खबर है ,भीलवाड़ा में आज कोई नया पॉजिटिव नहीं आया।  आज सुबह जारी रिपोर्ट में प्रदेश में 86 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जोधपुर  में 59 ,जयपुर में 14 ,अजमेर में 4, चित्तौड़गढ़ में 3 टोंक व कोटा में 2-2 धौलपुर और अलवर में एक-एक मरीज पॉजिटिव आया है जबकि भीलवाड़ा में आज कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं आया है ।जयपुर में 2 लोगों की मौत की खबर है मौतों का आंकड़ा बढ़कर 57 तक पहुंच गया है।

नालियों को लेकर विवाद राह में खोद खड्डे

चित्र
भीलवाड़ा( हलचल) शिवनगर में गली नंबर 5 में नालियों के विवाद को लेकर लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर खड्डे को दिए हैं जिससे गंदा पानी जमा होने का संकट खड़ा हो गया है लोगों का आरोप है कि नगर परिषद इस ओर ध्यान नहीं दे रही जिससे पड़ोसियों में ही झगड़े हो रहे हैं

विस्फोट में तीसरी मौत, बालिका ने भी दम तोड़ा

चित्र
 भीलवाड़ा (हलचल राजेश )कावाखेड़ा कच्ची बस्ती में पिछले दिनों गैस सिलेंडर विस्फोट में  घायल एक और बालिका ने दम तोड़ दिया है इस घटना में अब मृतकों की संख्या 3 तक पहुंच गई है जबकि दो का भी उपचार जारी है । जानकारी के अनुसार कावा खेड़ा निवासी मनोज पंवार के मकान में पिछले दिनों गैस सिलेंडर में धमाका हुआ था जिससे मनोज सहित परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए थे इनमें से मनोज और उसके बेटे की मौत पिछले दिनो हो गई  जबकि  आज बेटी पायल ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है  झुलसे एक ही परिवार  के 5 लोगो मेे से अब माँ बेटी का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है ।

साई बाबा के आज के दर्शन

चित्र

चंगुल से निकली तो महिला ने बयां की आपबीती, बोली- पति धकेलना चाहता है 9 माह की बेटी को देह व्यापार

चित्र
 पंडेर प्रहलाद भाट। एक महिला ने अपने ही पति, ननद और भतीजी पर सनसनीखेज आरोप लगाये हैं। महिला का कहना है कि ये लोग उसकी नौ साल की बेटी को देहव्यापार में धकेलने के लिये बैचना चाहते हैं और करीब दो महीने तक बच्ची को उससे अलग छूपा कर भी रखा। महिला ने पंडेर पुलिस पर भी तीन-चार दफा गुहार लगाने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। इससे पहले यह महिला आरोपित पति के चंगुल से निकलकर अपने चार बच्चों के साथ भूखे-प्यासी भागती हुई नजर आई, जिसे भगवानपुरा के ग्रामीणों ने विश्वास में लिया तो उसने यह आपबीती बताई। ग्रामीणों ने महिला व उसके बच्चों को भोजन कराने के साथ ही पुलिस को सूचना दी, लेकिन एक घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।  हुआ यूं कि गुरुवार को भगवानपुरा में एक महिला अपने चार छोटे-बच्चों के साथ रोती-बिलखती भागती नजर आई। महिला पर जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने महिला को रोका और तसल्ली देकर बातचीत की। इस पर महिला ने आपबीती ग्रामीणों के सामने बयां करते हुये बताया कि वह उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली है।   इस महिला ने अपने पति प्रकाश, ननद  और भतीजी पर आरोप...

एक्टर ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन, परिवार ने कहा- आखिर तक मुस्कुराते रहे

चित्र
  मुम्बई ।बॉलीवुड एक्टर इरफान के निधन की खबर से लोग अभी उभरे भी नहीं थे कि बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल  ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर के इस बारे में जानकारी दी है। बिग बी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वो चले गए... ऋषि कपूर चले गए...मैं खत्म हो गया हूं!' परिवार का बयान ऋषि कपूर के परिवार की ओर से इसकी आधिकारिक सूचना भी दे दी गई है। ऑफ़िशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, ऋषि कपूर ने गुरुवार को सुबह 8:45 मिनट पर इस दुनिया को अलविदा कहा। इसमें बताया गया कि ऋषि कपूर पिछले दो साल से leukemia से पीड़ित थे। वह हंंसते हुए और लोगों को हंसाते हुए इस दुनिया का साथ छोड़ा। इस बयान में लॉकडाउन की वजह से भीड़ इकठ्ठा ना होने की भी बात कही गई है। लोग से अपील की गई है कि वह नियम का पालन करें, जो इस वक्त लागू है।  बुधवार को एक्टर की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया  गया है। उनका इलाज़ मुंबई के एच.एन रिलायंस हॉस्पिटल में चल रहा था। भाई रणधीर कपूर ने इस खबर को कन्फर्म किया था कि ऋषि कपूर की त...

गो माता के लिए भाजपा नेताओं ने रखी पानी की टँकी

चित्र
 भीलवाड़ा(हलचल) भीषण गर्मी में गो माता के लिये चार पानी एवम  पक्षियों के लिए परिंडा लगाकर दाना पानी की व्यवस्था अपने-अपने घरों के बाहर अवश्य करें यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि आज सवाई भोज टॉवर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल  तेली व पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल के हाथो  से गो माता के लिए  पानी की टंकी रखवाकर उसमें पानी भरवाया चारा की व्यवस्था कर साथ ही पक्षियों के लिए परिंडे लगवाए गए  इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री नंदलाल गुर्जर ,युवा मोर्चा पूर्व महांमत्री सुरेंद्र  मोटरास गौतम शर्मा सुरेंद्र सिंह पवार व राजू वर्मा  उपस्थित थे

ट्रक पलटा, चालक चोटिल

चित्र
 भीलवाड़ा (हलचल)। जिले से सटे मेनाल पर्यटन स्थल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक को हल्की चोट आई जबकि खलासी सुरक्षित बच गया। लाडपुरा चौकी पर तैनात भंवरलाल जाट ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ की ओर से आया ट्रक जो कोटा की ओर जा रहा था, मेनाल के पास अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। हादसे में चालक मुकेश पुत्र रामजीलाल ओझा निवासी गणेश चेकली फतनपुर शिवपुरी मध्यप्रदेश को हल्की चोट आई जबकि खलासी केशव ओझा शिवपुरी मध्यप्रदेश सुरक्षित बच गया। घायल को हाइवे एम्बुलेंस की मदद से बेगूं अस्पताल ले जाया गया।

जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों से जीरो मोबिलिटी एरिया के आदेश को किया प्रत्याहरित अ

  भीलवाड़ा, 29 अप्रैल/ नोबल कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के कारण जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर श्री राजेंद्र भट्ट ने जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में सख्त निषेधाज्ञा लागू करते हुए जीरो मोबिलिटी एरिया (जनसाधारण का सख्ती से आगमन निर्गमन निषेध क्षेत्रा) घोषित किए थे। 23 मार्च से 4 अप्रैल तक जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू किए जाने के उपरांत आज दिनांक तक कोई भी नोवल कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित नहीं होने तथा स्थिति सामान्य एवं नियंत्राण में होने से जिला कलेक्टर श्री राजेंद्र भट्ट ने 23 मार्च से 4 अप्रैल तक घोषित जीरो मोबिलिटी एरिया के आदेशों को तत्काल प्रभाव से प्रत्याहरित किया है।             आदेशानुसार, 23 मार्च को बनेड़ा उपखंड के राजस्व ग्राम बालेसरिया में, 23 मार्च को ही उपखंड मुख्यालय मांडल के कुछ क्षेत्रा राजकीय चिकित्सालय परिसर, पश्चिमी दिशा में स्टेडियम, उत्तर दिशा में मांडल बाईपास तक एवं दक्षिण दिशा में ब्यावर रोड तक के क्षेत्रा में, 23 मार्च को ही भीलवाड़ा उपखंड एवं कोटडी के 8 ग्रामों कोदूकोटा श्रीनगर, गोक...

कोरोना पॉजिटिव की पत्नी ने की क्वारेंटाइन सेंटर की छत से कूदने की कोशिश, रिपोर्ट नेगेटिव