संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नई दिल्ली का शिक्षक शाहपुरा आकर शिक्षिका को शादी का झांसा देकर करता रहा रेप, अब किया शादी से इनकार, केस दर्ज

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन।  नई दिल्ली के एक शिक्षक ने शाहपुरा इलाके की एक शिक्षिका के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने आरोपित के शादी से इनकार करने पर गुरुवार को शाहपुरा थाने के एफआईआर दर्ज करवाई।  शाहपुरा थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बीएचएन को बताया कि एक अन्य जिले की रहने वाली और शाहपुरा थाना इलाके में तृतीय श्रेणी अध्यापिका ने सवाई माधोपुर निवासी हाल अध्यापक नई दिल्ली राजकेश मीणा के खिलाफ रिपोर्ट दी।  शिक्षिका का आरोप है कि उसकी मोबाइल पर राजकेश से दोस्ती हो गई । इसके बाद वे मोबाइल पर आपस में बात करने लगे। राजकेश, उससे मिलने शाहपुरा थाना इलाके में आया। उसने शिक्षिका को शादी का आश्वासन दिया। शिक्षिका ने राजकेश पर विश्वास कर लिया ।आरोपी ने शादी का झांसा देकर शिक्षिका से शारीरिक संबंध बनाये। वह तीन-चार बार शाहपुरा इलाके में आया और हर बार शादी का झांसा देकर शिक्षिका से रेप करता रहा। अब आरोपित ने  शादी से मना कर दिया। इतना ही नहीं आरोपित  दूसरी जगह पर शादी  करना चाहता  है । उसने शिक्षका क़ो धमकाया की दो लाख रुपए नहीं दिए तो वह उसकी फोटो वायरल कर देगा। पुलिस ने

एक करोड़ हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब पकड़ी, एक गिरफ्तार

चित्र
    पाली  जिले की ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर से हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 985 कार्टून बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक डा गगनदीप सिंगला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कंटेनर चालक की पहचान जम्मू में थाना आरएसपुरा (नया शहर) निवासी तस्कर गुरुचरण सिंह जट सिख (60) के रूप में हुई है। बरामद की गई शराब की बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां बेटे की मौत

चित्र
    अलवर अलवर के भिवाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में कहरानी के पास आज ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई तथा एक अन्य युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले नितिन, उसकी मां एवं एक अन्य युवक एक ही बाइक पर बैठ कर फैक्ट्री जा रहे थे। इसी दौरान आई ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद डाला। जिससे बाइक पर सवार दो मां बेटे की मौके पर मौत हो गई। तीसरा युवक गंभीर घायल है। जिसका अलवर जिला अस्पताल में उपचार जारी है। यहां से उसे जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया।

मुख्यमंत्री गहलोत की जोधपुर में तबीयत बिगड़ी, चक्कर आने की सूचना पर पहुंची डॉक्टरों की टीम

चित्र
   मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अचानक चक्कर आने लगे। जिसके बाद अधिकारियों ने डॉक्टरों की टीम को बुलाया। डॉक्टरों ने कुछ दवा देकर उन्हें आराम करने की सलाह दी।दरअसल, सीएम अशोक गहलोत तीन दिन से जोधपुर दौरे पर हैं। बुधवार को वह सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर रहे थे। इस दौरान सीएम गहलोत को अचानक चक्कर आने लगे। उनकी सुरक्षा में तैनात अधिकारियों की सूचना पर एसएन मेडिकल कॉलेज के कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. पवन सारड़ा और उनकी टीम को सर्किट हाउस पहुंची।  जहां सीएम के बीपी सहित अन्य जांच की गई। बताया जा रहा है कि ज्यादा गर्मी होने के कारण सीएम की तबीयत खराब हुई थी। डॉक्टरों ने दवा देकर उन्हें आराम करने की सलाह दी। कुछ देर आराम करने के बाद सीएम गहलोत की तबीयत में सुधार हुआ, जिसके बाद वह पाली के जैतारण की निमाज पंचायत समिति के कार्यक्रम में शामिल हुए।   बता दें कि सीएम अशोक गहलोत की जनसुनवाई में 600 से ज्यादा लोग पहुंचे थे। वह सर्किट हाउस में लोगों की शिकायत सुन रहे थे, इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इस कारण कुछ देर के लिए जनसुनवाई भी रोकनी पड़ गई। इसके बाद प्रभारी मंत्री सुभाष गर

मैना की मौत मामले की नये सिरे से शुरु हुई जांच, एफएसएल ने जुटाये साक्ष्य

चित्र
   बनेड़ा सीपी शर्मा।  बनेड़ा की मासूम मैना की मौत का मामला हत्या में दर्ज होकर जांच उच्चाधिकारियों के जिम्मे किये जाने के बाद मामले की नये सिरे से जांच शुरु हो गई।   सूत्रों के अनुसार, एएसपी शाहपुरा चंचल मिश्रा के निर्देशन मे गठित विशेष टीम में सीओ मांडल सुरेन्द्र कुमार ने मैना की मौत के मामले की पुन: जांच नये सिर से शुरू की। इसी के तहत अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही परिवार के लोगों के बयान दर्ज किए ।  जिला मुख्यालय से  एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किये।  सूत्रों का कहना है कि पुलिस अब परिवार के लोगों के साथ ही संदिग्धों की मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा  रही है, ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके। साथ ही मृतका का बताया जा रहा सुसाइड नोट भी हैंडराइटिंग मिलाने के लिए एफएसएल भिजवाने की कार्रवाई चल रही है। 

आसीन्‍द में गाजे-बाजे के साथ भगवान गणेश प्रतिमा की स्‍थापना

चित्र
  आसीन्‍द (जसवंत पारीक)।  धर्म महोत्सव समिति के तत्वाधान में नगर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर के शीतला माता चौक में गणेश प्रतिमा का स्थापना की गई । धर्म उत्सव समिति के संयोजक दुर्गा सिंह चौहान एवं सुरेश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में गाजे-बाजे के साथ भगवान गणेश प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा नगर के पंचायत समिति शिव मंदिर से शुरू होकर उपरली हवेली ,नृसिंह द्वारा मार्ग ,बड़ा मंदिर चौराहा होते हुए शीतला माता चौक पहुंची। जहां मंत्रोचार पूर्वक पंडित राघवेंद्र शास्त्री एवं शेष करण शास्त्री ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर गणेश प्रतिमा की स्थापना की  तथा उपस्थित भक्तजनों में प्रसाद वितरण किया गया। संयोजक दुर्गा सिंह चौहान ने बताया कि प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कलाकार मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इस अवसर पर अनिल कुमार वैष्णव ,रमेश चंद्र टेलर, फूलचंद जीनगर ,भरत जीनगर ,हीरालाल सेनप सूरज महावीर सेन प्रदीप कुमार छिपा आशीष कुमार छिपा आदि मौजूद थे।  

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न

चित्र
   भीलवाड़ा BHN.  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के  निर्देशानुसार राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 के अन्तर्गत आज जिला न्यायाधीश के अवकाशागार में नियुक्त सदस्यगण की मीटिंग अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश श्रीमाली, जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  प्राधिकरण के सचिव अपर सेशन न्यायाधीश राज पाल सिंह ने बताया कि  बैठक में पीड़ित प्रतिकर के लम्बित कुल 20 आवेदन पत्रों का सर्व सम्मति से निस्तारण किया गया। बैठक में 18 आवेदन पत्रों में प्रतिकर के रूप में 31 लाख 60 हजार रूपये पीड़ित प्रतिकर राशि स्वीकृत की गई।   बैठक में न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय भीलवाड़ा हरिवल्लभ खत्री, न्यायाधीश मोटर दुर्घटना एवं दावा अधिकरण सं. 02 श्रीमती बीना जैन, श्रम न्यायाधीश श्री सुशील कुमार भार्मा, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिद्ध, आशीष बिजारनिया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, विक्रम सिंह राठौड़ अध्यक्ष बार संघ एवं राजकीय अधिवक्ता कुणाल औझा सम्मिलित थे

कारोई में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन

चित्र
  गुरला ।  नेशनल हाईवे 758 उप तहसील करोई में आज राजीव गांधी युवा मित्र कन्हैया लाल सुवालका द्वारा अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के द्वारा कराये जा रहे ग्रामीण ओलंपिक खेलों में सभी ग्राम वासियों व जनप्रतिनिधियों को राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजना की जानकारी देते हुए प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए प्रेरित किया व चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी का स्वास्थ्य बीमा योजना कराने के लिए कहा गया और विधवा पेंशन योजना, अनुप्रीत कोचिंग, खाद्य सुरक्षा योजना में भी बताया। खेलों के महाकुंभ के इस मौके कारोई उच्च माध्यमिक विद्यालय में समाजसेवी रामचन्द्र सुवालका, सरपंच भगवती लाल टेलर, अनिरुद्ध सिंह , सत्यनारायण बहेड़िया, प्रभु कुमावत, बालकिशन जोशी, रामनारायण त्रिपाठी, पवन तिवाड़ी, व समस्त विद्यालय स्टाप शिक्षकगण,युवा खिलाड़ी व ग्रामवासियों ने सम्मलित होकर खेल प्रतियोगिता का लुप्त लिया।

नेत्रदान किया

चित्र
     भीलवाड़ा बीएचएन। भारत विकास परिषद विवेकानन्द की प्रेरणा से लाहोटी परिवार के सदस्यों ने मानव सेवा की भावना से श्रीमती रत्ना देवी लाहोटी प्रत्नी डाॅ़ अनिल लाहोटी के निधन पर अभिषा व डाॅ़ अभिषेक लाहोटी द्वारा अपनी माता के स्वर्गवास के बाद रामस्नेही आई बैंक में नैत्र उत्सर्जन कर नेत्रदान का कार्य संपन्न किया गया। इस पुनीत कार्य में भारत विकास परिषद विवेकानन्द भीलवाड़ा नेत्रदान प्रभारी लवकुश काबरा का सहयोग रहा। काबरा ने बताया कि नेत्रदान संसार का सबसे बड़ा दान होता है। नेत्रदान से दुनिया में दो नेत्रहीन को रोशनी मिलती है।  शाखा अध्यक्ष रजनीकान्त आचार्य, सचिव बालमुकन्द डाड, कैलाश चंद्र अजमेरा व लव कुश काबरा द्वारा परिवारजन को नेत्रदान के इस पुनीत कार्य में योगदान के लिए साधुवाद व आभार प्रकट कर मुमेन्टो प्रदान किया गया।

डायन का आरोप लगा पीटने के सदमें से पति की मौत, अब समझौते लिए दबाव, कार्रवाई नहीं करने का आरोप, जान देने की दी चेतावनी

चित्र
भीलवाड़ा (हलचल)।  जिले के रायपुर थानान्तर्गत खेडिय़ा (झड़ोल) में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की। इस सदमें से एक सप्ताह के अन्तराल में ही उसके पति की मौत हो गई। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। यह आरोप लगाते हुए महिला ने कहा कि अब उस पर समझौते के लिए दबाव डाला जा रहा है। पीडि़ता ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह अपनी जान दे देगी। पुलिस अधीक्षक को बुधवार को दो पेजीय शिकायत में पीडि़त महिला ने आरोप लगाया कि गांव के नरसिंह दास, वेणीदास, मीरा, शारदा,राधा, सुगना, प्रहलाददास ने 22 अगस्त को उसके घर पर आकर मारपीट की और डायन होने का आरोप लगाते हुए प्रताडि़त किया। यही नहीं मेरे कपड़े भी खींचे। इस संबंध में मैंने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।  मारपीट और डायन होने के सदमें से उसके पति की 24 अगस्त को मौत हो गई। 25 अगस्त को मेरे पुत्र नटवर ने पुलिस थाना रायपुर में रिपोर्ट दी लेकिन इस संबंध में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और पति की मौत के तीसरे दिन आरोपियों ने मेरे पर राजीन

युवाओं ने पंच तीर्थ पावटा में कि‍या श्रमदान

चित्र
  राजसमन्द( राव दिलीप सिंह) .नेहरू युवा केंद्र के निर्देशन पर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद युवा मंडल स्वच्छ केलवा हरीत केलवा एवं शिव दल मेवाड़ केलवा के संयुक्त तत्वावधान में पंचतीर्थ पावटा को साफ किया ! मंडल अध्यक्ष लालू राम सिंधल ने बताया कि युवाओं ने 2 घंटे श्रमदान करके स्थान को स्वच्छ किया ! यहां पर पड़े कूड़ा करकट मिट्टी पत्थर आदि को हटाकर साफ-सफाई करी ! इस दौरान मंडल संरक्षक महेंद्र कोठारी रमेश देवड़ा अध्यक्ष लालू राम उपाध्यक्ष संजय सांवरिया आनंद पालीवाल राजेश सांवरिया भवानी शंकर जितेंद्र महात्मा विपुल चंदेल कल्याण सिंह सोनू सिंह धर्मेश सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे !

खो खो में केसरपुरा की गर्ल्स टीम वि‍जयी

चित्र
  भीलवाडा । राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में पारोली पंचायत के अंदर खो खो के अंदर केसरपुरा की गर्ल्स टीम ने बाजी मार ली 6 मिनट रहते रहते हुए ही पारोली पंचायत टीम को हरा दिया सुदामा गुर्जर केसरपुरा श्री राम जी सर सांवरमल गुर्जर नारायण लाल गुर्जर और केसरपुरा के सभी ग्रामवासी एंड पारोली के सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।

पीपलूंद में मनाया गणपति जन्मोत्सव , घर-घर विराजेंगे नन्हे गणपति

चित्र
  पीपलूंद ( दुर्गेश रेगर )  जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे में गणेश जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास से मनाया गया | गणेश जी के मंदिर पर सुबह ग्राम वासियों ने गणेश जी की प्रतिमा  को नया वाका चढ़ाकर श्रृंगार किया गया | इसके बाद दोपहर में महाआरती कर के लड्डू, और मोदक, का भोग लगाकर गणेश चतुर्थी के दिन को गणपति  के रूप में मनाया जाता है | मान्यता है, कि गणपति का जन्म भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि बुधवार को दोपहर के समय हुआ था | दोपहर 12:00 बजे पूजा अर्चना कर महाआरती करके गणपति का जन्मोत्सव मनाया | आज से 10 दिन तक गणपति उत्सव का शुभारंभ हो चुका है | श्रद्धालु अपने अपने घरों में संपूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद प्रथम पूज्य गणपति को विराजमान कर रहे हैं | अगले 10 दिन तक आराधना के बाद अनंत चतुर्दशी को गणेश प्रतिमाओं का ढोल नगाड़ों और गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के  साथ विधिपूर्वक विसर्जन किया जाएगा | गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या से ही गणेश मंदिरों में भक्तों का आने-जाने का तांता लगा रहा | पीपलूंद गणेश मंदिर के पुजारी राजेंद्र जोशी, ने बताया कि इस वर्ष गणेश चतु

VIDEO दो साल बाद भगवान गणेश के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़, लड्डुओं का लगाया भोग, मेला भरा

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  दो साल बाद फिर बुधवार को गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा है। लोगों ने बप्पा के दर्शन कर मेले का लुत्फ उठाया है। वहीं दस दिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज हो गया। रंग बिरंगी रोशनी सजे पांडालों में डांडिया की खनक सुनाई देने लगी है।  गणेश महोत्सव का शुभारंभ आज सुबह सात सौ गणपति प्रतिमाओं के वितरण के साथ हुआ। गणेश महोत्सव समिति द्वारा वितरित ये प्रतिमाएं भीलवाड़ा, चित्तौड़, राजसमंद और राजसमंद जिले में स्थापित की गई है। वहंीं गांधीनगर स्थित गणेश मंदिर में आज सुबह 51 हजार काजू के लड्डुओं का भगवान गणेश को भोग गया गया। दोपहर में महाआरती के साथ ही मेले की शुरूआत हो गई। दो साल बाद एक बार फिर कोरोना काल को भुलाकर लोग मेले में उमड़े है। डोलर,चकरी, झूलों का लुफ्त उठाया। वहीं महिलाओं ने भगवान के दर्शन करने के साथ साथ फुटपाथी दुकानों से मणिहारी और घरेलू सामानों की खरीददारी की है। घीया परिवार ने बताया कि मंदिर में सुबह से ही भगवान गणेश के दर्शन के लिए लोग उमड़े है। उन्हें नुगती का प्रसाद वितरित किया गया।  रोडवेज बस स्टेण्ड के निकट और संजय कॉलोनी में भी गणेश मंदिरों पर श्रद्धालु

नहाती हुई युवती के अश्लील फोटो-वीडियो बनाये, वायरल करने की धमकी देकर किया रेप, पीडि़ता हुई गर्भवती, केस दर्ज

चित्र
    भीलवाड़ा बीएचएन।  खेत पर नहाते समय एक युवती के युवक द्वारा अश्लील फोटो-वीडियो बना लेने व वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। गुलाबपुरा थाना सर्किल की इस घटना को लेकर पीडि़ता ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।  गुलाबपुरा पुलिस ने बीएचएन को बताया कि एक 19 साल की युवती ने  जहांगीर मोहम्मद के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि युवती तीन-चार माह पहले खेत पर बने बाथरुमनुमा स्थान पर नहा रही थी। इस दौरान आरोपित ने चुपके से उसके अश्लील फोटो- वीडियो बना लिये और वायरल करने की धमकी दी। आरोप है कि पीडि़ता जब शौच के लिए गई तो आरोपित ने उसे फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी ओर उसके साथ रेप किया।  बाद में आरोपित के इस कृत्य से पीडि़ता गर्भवती हो गई। इसे लेकर जहांगीर ने उस पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गर्भपात कराने का दबाव बनाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

आमेट की पहली बेटी आयुषी 23वीं रैंक लाकर बनी आरजेएस

चित्र
  राजसमन्द( राव दिलीप सिंह )  निर्धारित शेड्यूल में दो साल तक पढ़ाई की, परिवार का साथ मिला और आरजेएस का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। पहले ही प्रयास मे सफल होने मे कामयाब रही । यह कहना है आमेट निवासी आयुषी देवपुरा का राजस्थान ज्युडिश्यरी सर्विस में 23वीं रैंक लाने पर। आमेट निवासी एडवोकेट पिता मुकेश देवपुरा ने बताया कि परिवार में पहले से कोई आरजेएस नही हैं। हमारी इच्छा थी कि बेटी आरजेएस बने। इसके लिए लॉ इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिल दिलाया। वहां से बीबीए के साथ ही एलएलएबी की। फिर आरजेएस की तैयारी में जुट गई। आयुषी बताती हैं कि मेरे पास अगले दिन का शेड्यूल तैयार होता । इस तरह मेरा सिलेबस पूरा हो गया। इसके साथ ही रिवीजन भी होता चला गया। ऐसे करते-करते इतनी जबरदस्त तैयारी हो गई कि परीक्षा में सिर्फ तनाव प्रबंधन पर ही काम करना पड़ा। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान परिवार के साथ रही। इससे हौसला मिलता रहा। पहले ही प्रयास में शानदार सफलता अर्जित कर सकी।

11 फीट ऊंची विशालकाय शुद्ध मिट्टी से निर्मित शेषनाग पर विराजित गणेश जी की प्रतिमा मुख्य आकर्षण

चित्र
      भीलवाड़ा । श्री गणपति बाल मंडल द्वारा भव्य गणेश महोत्सव का कार्यक्रम आज से 9 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा  श्री गणपति बाल मंडल के संरक्षक कैलाश सोनी एवं अध्यक्ष बादल सिंह राठौड ने बताया कि श्री गणपति बाल मंडल द्वारा इस वर्ष 10 दिवसीय गणेश महोत्सव  का  आज विधि विधान से पूजा अर्चना कर पटेल नगर के मीरा सर्कल के पास बालाजी मंदिर प्रांगण में गणेश जी की विशालकाय प्रतिमा  स्थापित की। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए 11फीट विशालकाय गणेश जी की प्रतिमा को शुद्ध लाल एवं काली मिट्टी से निर्मित किया गया है , गणेश जी की विशालकाय प्रतिमा को बनाने के लिए जबलपुर के सुप्रसिद्ध कारीगरों द्वारा निर्माण किया गया इस कार्यक्रम में भव्य स्वागत द्वार विशाल पंडाल सहित आकर्षक रंग बिरंगी एलइडी लाइटिंग की गई है साथ ही प्रत्येक दिन आकर्षक उपहार दिए जाएंगे  श्री गणपति बाल मंडल के उपाध्यक्ष सोनू यादव महामंत्री संजय शर्मा ने बताया की आज विशाल गणपति जी की प्रतिमा कार्यक्रम स्थल पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभ मूहर्त मे स्थापित की  साथ ही 3 सितंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ,7 सितंबर को वि

रोकडिया गणेश मंदिर में कथा की पूर्णाहुति, लगाया सवा लाख लड्डुओं का भोग

चित्र
  भीलवाड़ा ।  श्री शिव बालाजी एवं रोकडिय़ा गणेश मंदिर सेवा समिति की ओर से संजय कॉलोनी स्थित रोकडिय़ा गणेश मंदिर  में श्री गणेश महापुराण कथा का बुधवार को समापन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भगवान के दिव्य अवतारों की कथा ने श्रद्धालुओं को अंतिम समय तक बांधे रखा।  कथा में आचार्य महेंद्र कुमार शुक्ल वृंदावन वालों ने कहा कि   भगवान गणेश की कथा को सुनने मात्र से भक्त पर उनकी कृपा हो जाती है। अन्न, धन, संतान सबकी प्राप्ति होती है। बुद्धि तेज होती है सभी संकट दूर होते है।  श्री शिव बालाजी एवं रोकडिय़ा गणेश मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश शाह ने बताया कि कथा के दौरान प्रस्तुत भजनों पर माताओं बहनों ने नृत्य किया। संयोजक रणछोड़ त्रिपाठी एवं सहसंयोजक रामचंद्र मूंदड़ा ने बताया कि कथा के दौरान भगवान गणेश का महा अभिषेक किया गया। दो दिवसीय  गणपति यज्ञ की भी पूर्णाहुति हुई।  गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में बुधवार को भगवान को विशेष पूजा अर्चना के बाद सवा लाख लड्डूओ का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। समिति के सचिव प्रहलाद गर्ग ने बताया की गुरुवार को भंडारे का आयोजन होगा। 

सब जेल में कल बेनकाब होकर प्रदीप सिंह, एसडीएम की मौजूदगी में होगी शिनाख्त परेड

चित्र
 भीलवाड़ा बीएचएन।  भीलवाड़ा-कोटा हाइवे पर स्थित मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन के एक कर्मचारी पर मिर्च पाउडर फैंककर दो लाख 8 हजार रुपये की लूट के मामले में बापर्दा गिरफ्तार होकर न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे आरोपित प्रदीप सिंह के चेहरे से गुरुवार को नकाब हट जायेगा। इससे पहले उसकी सब जेल मांडलगढ़ में शिनाख्त परेड करवाई जायेगी। यह कार्रवाई एसडीएम की मौजूदगी में संपन्न होगी।     कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि 12 मई 22 को मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन ढेलाना (सवाईपुर) से सेल्समैन दलपत सिंह एसबीआई सवाईपुर में जमा कराने के लिए 2 लाख 8000 रुपये लेकर निकला। पम्प से 500 मीटर दूर कोटा रोड पर बाइक से आये दो बदमाश , पंप कर्मचारी दलपत सिंह पर मिर्च पाउडर फैंक कर उक्त राशि लूटकर फरार हो गये। वहीं अनबैलेंस होकर दलपत सिंह गिर गया। जिससे उसे चोटें आई। बड़लियास पुलिस ने  ढेलाणा निवासी पंप मैनेजर भैंरूसिंह पुरावत की रिपोर्ट पर लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरु की।लूट के एक अन्य मामले की जांच कर रही कोटड़ी पुलिस को क्लू मिला कि पंपकर्मी से लूट उम्मेद सिंह का खेड़़ा निवासी देवराज सिंह व जयपुर के रा

हनुमान नगर थाना प्रभारी सांखला का नागौर तबादला

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल।  अजमेर रेंज आईजी रूपिंद्र सिंह ने एक आदेश जारी कर भीलवाड़ा के हनुमान नगर थाना प्रभारी हरीश सांखला का प्रशासकीय आधार पर नागौर तबादला किया है। सांखला रिलीव हो चुके हैं, उनकी जगह अभी किसी को नियुक्ति नहीं दी गई। बता दें कि सीआई सांखला बतौर सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर के रूप में कोतवाली, मांडल, बनेड़ा, गंगापुर, जहाजपुर, कोटड़ी, आसींद व हनुमान नगर थाने में सेवायें दे चुके हैं।   

अब रविंद्र को साथ लेकर जौधपुर जायेगी पुलिस टीम, दबोचेगी हथियार तस्कर को

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन।   कोटड़ी के सर्राफा कारोबारी से लूट में काम ली गई पिस्टल और कारतूस की सप्लाई करने वाले जौधपुर के हथियार तस्कर की तलाश में पुलिस टीम जौधपुर जायेगी। इस बीच रविंद्र को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। बता दें कि तस्कर से हथियारों की खरीद गणेश तेली ने की थी, जबकि बतोर कूरियर रविंद्र सिंह ये हथियार वहां से यहां लाया था।   कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि कोटड़ी निवासी सर्राफा व्यापारी उच्छब सोनी से नौ अगस्त को  पिस्टल की नोक पर 90 ग्राम सोने की चेन लूट ली गई थी। लूट के वक्त वे, फार्म हाउस से कोटड़ी बुलेट बाइक से लौट रहे थे। लूट के इस मामले में रीठ निवासी रविंद्र सिंह उर्फ  गुड्डू पुत्र कानसिंह को गिरफ्तार किया था।   लूट के इसी मामले में पुलिस ने जेल से गणेश साहू, जबकि हथियार सप्लाई के मामले में देवराज सिंह को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया था।  इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि लूट में काम ली गई पिस्टल सहित तीन हथियार व कारतूस गणेश तेली ने जौधपुर के फलौदी से  30-30 हजार में खरीदे थे। ये हथियार फलौदी से गणेश खुद यहां नहीं लाया, बल्कि उसने देवराज के जर

शाहपुरा अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत ,परिजनों का आरोप

चित्र
  भीलवाड़ा 31 अगस्त(वार्ता)। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा सेटेलाइट चिकित्सालय के कर्मचारियों की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई ,यह आरोप सिहाणा ग्राम के रहने वाले प्रहलाद बैरवा ने लगाएं ।बेरवा ने यहां महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में बताया कि उसकी पत्नी लीला देवी को पेट दर्द और सांस की तकलीफ के कारण शाहपुरा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक और स्टाफ ने लीला के इलाज में लापरवाही बरती। बेरवा ने आरोप लगाया कि लीला को सांस की तकलीफ के बावजूद ऑक्सीजन नहीं दी गई और एक टेबलेट देख कर कह दिया गया कि सुबह फिर चेक किया जाएगा। लेकिन लीला की बिगड़ती हालत को लेकर परिजनों ने उसे भीलवाड़ा के लिए रेफर करवा लिया और लीला को भीलवाड़ा लेकर पहुंचे तब तक उसकी मृत्यु हो गई। इस पर परिजन या बिफ़र गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया बाद में शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया और आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में चिकित्सा सूत्रों का कहना है कि महिला की तबीयत नार्मल थी वही परिजनो इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।

वकील आत्महत्या मामले में सात पुलिसकर्मी निलंबित, अब एसओजी करेगी जांच

चित्र
  श्रीगंगानगर में घड़साना में बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह झोरड़ की आत्महत्या के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। वकील के परिवार के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद दो पुलिस इंस्पेक्टर सहित सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। एसपी आनंद शर्मा ने कहा कि यह फैसला मंगलवार देर रात लिया गया।। बता दें कि श्रीगंगानगर घड़साना तहसील में सोमवार को घड़साना बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह झोरड़ ने आत्महत्या कर ली। विजय ने अपने घर की तीसरी मंजिल पर लगी लोहे की सीढ़ी पर फंदा बांधकर फांसी लगा ली थी। इससे पहले उन्होंने अपने एक वकील दोस्त को फोन कर इसकी जानकारी दी थी।  विजय के परिवार वालों ने उसकी मौत का जिम्मेदार घड़साना थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई समेत थाने के अन्य छह पुलिसकर्मियों को ठहराया। उन्होंने कहा कि इलाके में बढ़ नशे के कोरोबार के खिलाफ विजय ने कुछ समय पहले आंदोलन शुरू किया था। इसके बाद से ही पुलिस उसे प्रताड़ित कर रही थी। अप्रैल में विजय के साथ मारपीट भी की गई थी। इसके बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। घटना से आक्रोशित परिजनों ने

हमीरगढ़ ग्रामीण ओलंपिक खेल में पिता-पुत्र एक साथ, कल होगा समापन

चित्र
  हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी)।  कस्बे में सोमवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल हमीरगढ़ में  हुआ। पीईओ उषा हल्दानिया ने कहा कि राज्य सरकार पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन कर रही है। आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभागी हैं, उनको आगे बढ़ाने के लिए इन खेलों की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जिन टीमों द्वारा भाग लिया जा रहा है, उन सभी प्रतिभागियों को खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होने से आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देशबंधु भट्ट व अभिषेक भट्ट पिता-पुत्र एक साथ खेलते नज़र आये ! जिसमे रोहित खटीक, अर्जुन कुमार सोलंकी, भूपेंद्र सालवी, विष्णु खटीक, सूरज खटीक, सूरज कुमार, हमीरगढ़ A टीम विजेता रही, कल सांय 4 बजे समापन समारोह आयोजित किया जाएगा । प्रतियोगिता में ग्राम स्तर पर प्रधानाचार्य, सदस्य सचिव व शारीरिक शिक्षक सीखा पाठक आदि उपस्थित रहे !

1 से 10 सितंबर तक जिला कलेक्टर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

चित्र
   बनेड़ा सीपी शर्मा.   राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ  उपशाखा के द्वारा "नया नहीं न्याय चाहिए"  सरकार के वादाखिलाफी आक्रोश आंदोलन के पांचवे दिन पंचायत समिति  में धरना प्रदर्शन जारी रहा।        ब्लॉक अध्यक्ष गिरधर सिंह राणावत ने बताया कि संघ की दो प्रमुख मांगे अंतर जिला स्थानांतरण नीति और वेतन विसंगति ग्रेड पे 3600 प्रमुख मांगे हैं जिन पर पूर्व में सरकार द्वारा लिखित समझौता हो चुका है परंतु आज तक मांगे नहीं मानी गई है अतः विवश होकर अब 1 से 10 सितंबर तक जिला कलेक्टर कार्यालय पर जिले के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा सरकार की वादाखिलाफी  आंदोलन के तहत धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष राणावत , भँवर सिंह शेखावत, हरी सिंह, बजरंग लाल बुरडक, सुभाष गोस्वामी , अंकित शर्मा, सोराज मीणा, बुद्धि प्रकाश त्रिपाठी, दुर्गा प्रसाद ख़टीक आदि ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे 

पीडब्लूडी के पूर्व कैशियर को 4 साल की कैद, 12 साल पहले मिली थी 1 लाख 35 हजार की अवैध राशि

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन।  एसीबी कोर्ट भीलवाड़ा ने पीडब्लूडी के पूर्व कैशियर रमेश शर्मा को चार साल के साधारण कारावास और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। बता दें कि एसीबी ने 12 साल पहले इसके कार्यालय से 1 लाख 35 हजार 500 रुपये की अवैध राशि जब्त की थी।  एसीबी कोर्ट के अपर लोक अभियोजक कृष्णकांत शर्मा ने बीएचएन को बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 15 सितंबर 2010 को पीडब्लूडी अधीक्षण अभियंता ऑफिस के कैशियर रमेश शर्मा के कार्यालय कक्ष की आकस्मिक चैकिंग की थी। इस दौरान कार्यालय कक्ष में उत्तर-पश्चिम दिशा के कौने में दीवार में बनी रैक में रखे पीले बस्ते में 500-500 के नोट मिले थे। ये नोट 1 लाख 35 हजार 500 रुपये थे। राशि को अवैध मानकर एसीबी ने जब्त कर लिया था। इस मामले में कैशियर रमेश शर्मा को दोषी मानते हुये उसके खिलाफ केस दर्ज कर चार्जशीट न्यायालय में पेश की थी। कोर्ट ने सुनवाई पूरी करने के बाद आज आरोपित पूर्व कैशियर रमेश शर्मा को चार सारल के साधारण कारावास और 25 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया है।    

शांतिभवन में सम्पन्न 49 दिवसीय चौमुखी नवकार महामंत्र जाप, बोले एक करोड़ से अधिक जाप

चित्र
    भीलवाड़ा BHN धर्मनगरी भीलवाड़ा के शांतिभवन में पर्वाधिराज पर्युषण के अंतिम दिवस संवत्सरी महापर्व की पूर्व संध्या पर मंगलवार रात नवकार महामंत्र भक्ति का नया इतिहास रच गया। भीलवाड़ावासियों की आस्था एवं भक्ति की ऐसी धारा बह निकली की नवकार भक्ति के पुराने सारे कीर्तिमान ध्वस्त होते नजर आए। जप-तप-साधना से परिपूर्ण एतिहासिक चातुर्मास कर वस्त्रनगरी भीलवाड़ा को धर्मनगरी बना रहे आगमज्ञाता, वाणी के जादूगर, प्रज्ञामहर्षि पूज्य समकितमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 3 के सानिध्य में 49 दिवसीय चौमुखी नवकार महामंत्र जाप के समापन अवसर पर रात 8.30 से 9.30 बजे के मध्य उमड़े छह हजार से अधिक भक्तों के सैलाब में कुछ दिन पहले कायम हुए कीर्तिमान भी तार-तार हो गए। गत 13 जुलाई से रात में प्रतिदिन एक घंटे हो रहे नवकार महामंत्र जाप में पर्युषण के अंतिम दिवस की पूर्व संध्या पर भक्ति एवं आस्था का अनुपम एवं अद्भुत नजारा पेश हुआ तो भक्तों की संख्या के पुराने सब रिकॉर्ड टूट गए। जाप में 49 दिवस में हजारों भक्तों द्वारा करीब एक करोड़ बार नवकार महामंत्र को बोला गया।    अंतिम दिवस के जाप के लाभार्थी के रूप में श्रीमहावीर युवक मंडल से

भगवान देव नारायण जयंती पर वाहन रैली दो सितंबर को

चित्र
  कोटड़ी BHN ।भगवान देवनारायण जयंती भादवी छठ पर गुजर समाज आम चोखला कोटड़ी की और से वाहन रैली 2 सितंबर को सुबह 10 बजे निकाली जायेगी.  रैली में सभी देव भक्त भाग लेंगे।रैली को भगनवान चारभुजा मंदिर से उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुजर और समाज के गणमान्य लोग और मंहत हरी झंडी दिखा कर के रवाना करेंगे।महावीर गुजर कोदी या ने बताया कि रैली चारभुजा मंदिर से होते हुए बाजार बस स्टेंड कोटड़ी नेहरू नगर से मान सिंह जी का खेड़ा लसाडिया से सतोला खेड़ा से हाथी भाठा चौराया होते हुए कोदिया से रीट भोजपुर से कांगसा का खेड़ा देव नारायण के  समापन होगा।समापन में समाज के प्रबुधगन समाज सेवी सरपंच और जन प्रति निधि शामिल होंगे।रैली के उद्देश्य भाईचारा और समाज में एकता और जागरूकता पैदा करना है।रैली के आयोजन बाबत देव नारायण के मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया और भव्य बनाने पर चर्चा की गई। रैली के आयोजन में भोजन प्रशादी का आयोजन किया जाएगा।बैठक में भोजपुर सरपंच शंकर लाल गुजर किसन लाल गुजर महेंद्र गुजर सहित सभी देव भक्तो ने भाग लिया।

छात्रों व मजदूरों के हितों की सुरक्षा की मांग को लेकर एन.एस.यू.आई. ने सौंपा ज्ञापन

चित्र
  भीलवाड़ा।  एन.एस.यू.आई. शहर पश्चिम ब्लॉक भीलवाड़ा अध्यक्ष आदित्य यादव एवं उपाध्यक्ष विशाल गवारिया के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक को छात्रों व मजदूरों के हितों की सुरक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि प्रताप नगर थाना क्षैत्र में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। असामाजिक तत्व बढ़ते अपराध से थाना क्षैत्र में स्कूल कॉलेज एवं फैक्ट्रियों में कार्यरत् मजदूरों पर अकारण हमले हो रहे हैं जिससे एन.एस.यू.आई. छात्र संगठन आप ज्ञापन पेश कर निवेदन करता है कि थाना क्षैत्र में आई.टी.आई., एम.एल.वी. टैक्सटाईल कॉलेज एवं निजी शिक्षण संस्थान होने से छात्रों को क्षैत्र में हो रही लगातार चाकूबाजी, मारपीट एवं बढ़ते हमलों से लोग भयभीत एवं आक्रोशित हैं। क्षैत्र में छात्रों एवं मजदूरों से अभद्र व्यवहार एवं बेवजह मारपीट की घटनायें भी बढ़ रही है जिसमें टैक्सटाईल कॉलेज सहित सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में अपराधी किस्म के लोग मन्डराते रहते हैं। हाल ही में पिछले दिनों फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर पर अचानक हमला कर मारपीट की गई जिससे क्षैत्र में तनाव पैदा हुआ। पुलिस द्वारा इस पर पुख्ता कार्यवाही नह

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सिंगोली पुलिस थाना परिसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित

चित्र
   सिंगोली BHN. ।बैठक में धार्मिक, सामाजिक  संगठनों से गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस तक होने वाले विभिन्न धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण तरीके से मनाए जाने हेतु चर्चा की गई। तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी और थानाधिकारी आर सी दांगी को दस दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि नगर में सार्वजनिक तौर पर 8 जगह गणपति स्थापना की जाएगी जिसमें 6 स्थानों पर गरबा आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन धूमधाम से किया जाएगा।  शांति समिति की बैठक के दौरान  सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी ने   गणपति विसर्जन के दिन नदी घाट की सफाई, यातायात नियंत्रण एवं नगर में बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाए जाने का सुझाव दिया। नव निर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया ने परिषद में प्रस्ताव लेकर नगर में सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही। बैठक के दौरान तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी, थानाधिकारी आरसी दांगी  , सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी ,भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया, पार्षद सुनील , भाजपा नेता

भीलवाड़ा में अब बच्चों पर भी कहर बरपाने लगा कोरोना, आठ-नौ साल के बालक-बालिका सहित 11 और मिले पॉजिटिव

चित्र
    भीलवाड़ा बीएचएन।  जिले में युवाओं व बुजुर्गों के बाद बच्चों को भी कोरोना संक्रमित करने लगा है। हर दिन बच्चों में संक्रमण के नये केस सामने आ रहे हैं। आज भी आठ साल का एक बालक और नौ साल की बालिका कोरोना पॉजिटिव मिली है। इनके साथ ही चार कस्बों में कुल 11 लोग संक्रमित पाये गये। एक्टिव केस भी बढ़कर 64 तक पहुंच गये।  आरआरटी टीम प्रभारी डॉक्टर घनश्याम चावला ने बीएचएन को बताया कि बुधवार को जारी चिकित्सा विभाग की सूचि में जिले के चार कस्बो में 11 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें गुलाबपुरा में आठ साल का बालक व नौ साल की बालिका, मांडलगढ़ में 30 व 59 साल की दो महिलायें, 14 साल का किशोर, 31 साल का युवक, आसींद में 25 व 45 साल की दो महिलायें, 15 की किशोरी, 34 साल की महिला और 42 साल का युवक शामिल हैं। डॉक्टर चावला ने बताया कि इन संक्रमितों के सामने आने के बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 64 तक पहुंच गई। 

गंगापुर पुलिस की गश्त फैल, चोरों ने एक ही रात में चार घरों व एक दुकान में दिखाये हाथ

चित्र
   गंगापुर सुरेश शर्मा।  गंगापुर पुलिस की गश्त व्यवस्था चोरों के आगे फैल साबित हुई है। चोरों ने बीती रात सहाड़ा में एक साथ चार घरों व एक दुकान पर धावा बोलकर नकदी व गहनों सहित लाखों का माल चुरा लिया। चोरी की इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ पुलिस के प्रति रोष है। ग्रामीणों का कहना था कि सहाड़ा क्षेत्र में चोरी की लगातार वारदातें हो रही है। इसे लेकर आमजन की रातों की नींद और दिन का चैन छीन गया।  सहाड़ा विधायक प्रतिनिधि इसराइल अली ने बीएचएन को बताया कि बीती रात  सहाड़ा में चोरों ने चार मकानों  में धावा बोला। इनमें अल्ताफ मोहम्मद के मकान से चोरों ने सोने का नेकलेस, चांदी के पायजेब, कैलाश खारोल के मकान से सोने के मोती, सोहन तेली के मकान से नगदी व चांदी के जेवर चुरा लिए । लोहे की  पेेटियों को तोड़ दिया। वही रईस मोहम्मद की दुकान के ताले तोड़कर कॉस्मेटिक आइटम चुरा कर ले गए।   एक ही रात में चोरों ने पांच वारदातों को अंजाम दिया। इसे लेकर ग्रामीण सहमे हुये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार क्षेत्र में चोरी की वारदातों से ग्रामीणों की रातों की नींद व दिन का चेन खो चुका है। पुलिस इस

गणेश मंदिर में वारदात- दर्शन को गई बुजुर्ग महिला के गले से उड़ाई सोने की चेन

चित्र
 भीलवाड़ा संपत माली।  गणेश चतुर्थी के पर्व के चलते आज शहर के साथ ही मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है।सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के अभाव में चोर-उचक्के भीड़ का फायदा उड़ाने से नहीं चुक रहे हैं। ऐसे ही उचक्कों ने गांधीनगर गणेश मंदिर में दर्शन को आई एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन उड़ा ली। इसकी भनक जब महिला को लगी तो वह सकते में आ गई। पुलिस अब सीसी टीवी फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्धों की तलाश में जुटी है।  जानकारी के अनुसार, बापूनगर में बीमा अस्पताल के पास रहने वाली 65 वर्षीया भगवती देवी व्यास बुधवार को गणेश चतुर्थी पर्व के चलते भगवान गणेशजी के दर्शन करने गांधीनगर स्थित गणेश मंदिर गई। जहां वह गणेशजी दरबार में भीड़ खड़ी होकर दर्शन कर रही थी, तभी किसी ने मौका पाकर भगवती के गले से सवा दो तोला वजनी सोने की चेन उड़ा ली। इसकी भनक लगते ही भगवती सकते में आ गई। उसने तुरंत ही मंदिर पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सूचना दी। पुलिस ने महिला से वारदात की जानकारी लेते हुये मंदिर परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाले। वहीं संदिग्धों की भी मंदिर व आस-पास में तलाश की जा रही है। उधर, चेन चोरी की इस वारदात से मं

खुलासा- जौधपुर से भीलवाड़ा आ रहे हैं अवैध हथियार, कारोबारी से लूट में काम ली पिस्टल और कारतूस भी वहीं से खरीदे, कूरियर गिरफ्तार, दो कारतूस बरामद

चित्र
    भीलवाड़ा बीएचएन।  कोटड़ी के सर्राफा कारोबारी से लूट में काम ली गई पिस्टल और कारतूस जौधपुर जिले के फलौदी से खरीदकर लाये गये थे। यह खुलासा मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित रविंद्र सिंह व गणेश तेली से हुई पूछताछ में हुआ है। यह पिस्टल  गणेश ने खरीदी और यहां तक कूरियर के रुप में रविंद्र लेकर आया था। इतना ही नहीं ये आरोपित तीन पिस्टल वहां से खरीद चुका है। इनमें से दो बरामद हो चुकी है, जबकि एक पिस्टल डिफेक्टिव होने से उसे वापस भिजवा दिया गया।   कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने  बीएचएन को बताया कि कोटड़ी निवासी व मेढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष सर्राफा व्यापारी उच्छब सोनी से नौ अगस्त को फार्म हाउस से लौटते समय  बदमाश ने पिस्टल की नोक पर 90 ग्राम सोने की चेन लूट ली थी। इस मामले में रीठ निवासी रविंद्र सिंह उर्फ  गुड्डू पुत्र कानसिंह को गिरफ्तार किया था। उसे शिनाख्त परेड़ के बाद पुन: रिमांड पर लिया गया।  गुर्जर ने बताया कि लूट के इसी मामले में पुलिस ने जेल से गणेश साहू, जबकि हथियार सप्लाई के मामले में देवराज सिंह को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बता

खेत पर हालत बिगडऩे के बाद किसान ने अस्पताल में दम तोड़ा

चित्र
 भीलवाड़ा हलचल। जिले के बड़लियास थाना सर्किल में एक किसान की खेत पर अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।  एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार  नारायण गुर्जर 51 की खेत पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। किसान नारायण को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।   

चोर गिरोह का खुलासा, 6 गिरफ्तार, 15 बाइक और पार्ट्स बरामद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच से चोरी करना किया स्वीकार

चित्र
  चित्तौड़गढ़.  जिले की बस्सी थाना पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा करते हुये 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने 15 बाइक और उनके पार्ट्स बरामद किये हैं। बता दें कि पुलिस ने शुरुआत में दो चोरों को गिरफ्तार कर तीन बाइक जब्त की, लेकिन इनसे जब गहन पूछताछ हुई तो उन्होने अपने चार बाकी साथियों के नाम उगल दिये, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर 12 और बाइक बरामद कर ली। एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि बस्सी थाना पर दो मामले पिछले दिनों दर्ज किए गए थे।  मामलों की जांच के लिए टीमों को चित्तौड़गढ़ से अलग-अलग जगहों पर भेजा गया।  बस्सी के ही दो आरोपियों के खिलाफ क्लू मिला। पुलिस ने बस्सी निवासी मुकेश उर्फ पप्पू 23 पुत्र मदनलाल रेगर और प्रह्लाद उर्फ गीटु 20 पुत्र डालचंद रेगर को डिटेन कर पूछताछ की इस दौरान उसने बाइक चोरी करना स्वीकार किया।  तीनों बाइक जब्त की गई।   कड़ी पूछताछ  में  उन्होंने अपने चार अन्य साथियों के बारे में बताया। पुलिस  ने बस्सी के तीन आरोपी और कपासन के एक आरोपी को डिटेन किया। बस्सी निवासी अनिल  18  पुत्र मदन लाल रेगर, गोवर्धन उर्फ बल्लू 20  पुत्र बंशीलाल रेगर देवराज 23 पुत्र पन्न

अब पुलिस महानिदेशक के नाम पर ठगी का प्रयास

चित्र
  जयपुर/ पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर के नाम से सोमवार रात 25 से ज्यादा आईपीएस अफसरों के वॉट्सऐप पर  मैसेज आने का एक मामला सामने आया है, मैसेज में गिफ्ट और कैश की डिमांड की जाने की बात भी सामने आई है। एक बार तो अफसर चौंक गए लेकिन बाद में पता चलता है कि ठगों की ओर से ये मैसेज किए गए हैं। खास बात यह कि 2018 बैच के आईपीएस ऑफिसर के पास ही यह मैसेज गए हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने पूर्व में हुई घटनाओं को देखते हुए इन मोबाइल नंबरों की लोकेशन निकाली तो पता चला कि यह नंबर कीपैड वाले फोन में चल रहे थे। साथ ही जिन लोगों को पास से यह मोबाइल पकड़े गए। वह लोग सामान्य लोगों की श्रेणी में थे। कुछ लोग ऑटो ड्राइवर तो कुछ लोग रेडी चलाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। इन लोगों को भी पता नहीं था कि इनके मोबाइल का इस्तेमाल साइबर ठग कैसे कर रहे हैं।

पायलट को सीएम बनाने के बयान पर मंत्री आंजना का पलटवार, बोले- बैरवा ने किया पार्टी का नुकसान

चित्र
  राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा के सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के बयान पर गहलोत के मंत्री उदय लाल आंजना ने पलटवार किया है।  सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि विधायक बैरवा ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए बयान देकर पार्टी का नुकसान किया है। मंत्री आंजना ने आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज जनसुनवाई के बाद आंजना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खिलाड़ी लाल बैरवा की मंशा इसमें कुछ भी रही हो, लेकिन इससे पार्टी को नुकसान होगा। आंजना ने कहा कि यह पार्टी के हित में नहीं है। खिलाड़ी को अगर कोई बात रखनी थी तो वह सचिन पायलट से अलग से बात कर लेते, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर लेते। यहां तक कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलकर भी अपनी बात रख सकते थे, लेकिन मीडिया में बोलकर इस तरह का माहौल बनाना पार्टी के हित में नहीं है।  बंद कमरे में करनी चाहिए थी बात  सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि सोनिया गांधी देश की अग्रिम पंक्ति के नेताओं में से एक हैं। अशोक गहलोत सबसे वरिष्ठ नेताओं में से किसे अध्यक्ष बनाना है, यह निर्णय सभी बड़े नेता मिलकर आप

झोरड़ खुदकुशी प्रकरण- अभिभाषक संस्थान ने दोषियों को गिरफ्तारी की मांग की, कलेक्टर सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन।  श्रीगंगानगर जिले के घड़साना बार संघ के पूर्व अध्यक्ष  विजय सिंह झोरड़ खुदकुशी मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला अभिभाषक संस्था ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिला अभिभाषक संस्था के महासचिव चंद्रशेखर चतुर्वेदी ने बताया कि   श्रीगंगानगर जिले के घड़साना बार संघ के पूर्व अध्यक्ष  विजय सिंह  झोरड़ नेे पुलिस अधिकारियों द्वारा झूंठे मुकदमों में फंसाने व मारपीट की धमकियों से शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त होकर 29 अगस्त 2022 को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।  इसे लेकर आज संस्था  के अध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में  जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। इसमें ऐसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जिनकी प्रताडऩा से त्रस्त होकर अधिवक्ता झोरड़ ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, उनके विरुद्ध जिला संस्था भीलवाड़ा ने कानूनी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर दोषियों को अविलंब गिरफ्तार नहीं किया गया तो संस्था द्वारा आंदोलन को उग्र किया जाएगा । ज्ञापन देने वालों में संस्था के महासचिव चंद्रशेखर चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष

फैक्ट्री मजदूर पर लोहे के पाइप से हमला, घर जाकर मकान मालकिन से भी की अभद्रता, दो पर केस दर्ज

चित्र
    भीलवाड़ा हलचल।  रीको फोर्थ फेज में रहने वाले एक फैक्ट्री मजदूर को बाइक से आये दो युवकों ने लोहे के पाइप से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, जान बचाकर घर भागे मजदूर को पीछा कर दोनों ने घर के बाहर ही दबोच  लिया और दुबारा मारपीट कर दी। इतना ही नहीं, बचाव में आई मकान मालकीन से भी आरोपितों ने अभद्रता कर मारपीट कर दी। इन आरोपों को लेकर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ पीडि़त युवक की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली।  पुलिस ने बीएचएन को बताया कि रीको फोर्थ फेज में किराये से रहने वाले 32 वर्षीय पंकज पुत्र राधेश्याम आमेटा ने थाने में रिपोर्ट दी कि 30 अगस्त को सुबह 11 बजे वह फैक्ट्री से घर खाना खाने के लिए आया।  स्वागत फैक्ट्री के सामने शेरु भांबी निवासी जवाहरनगर व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति था जिसको परिवादी शक्ल से जानता  है। वह बाइक चला रहा था। परिवादी को आड़े फिर कर रोका। गाली-गलौच करने लगे। कारण पूछा तो शेरु के हाथ में लोहे का पाइप था, जिससे हमला कर दिया। इससे परिवादी नीचे गिर गया। दोनों आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। पैर की हड्डी टूट गई। व खून बहने लगा। परिवादी वहां से अपनी जान बचाकर भागा और घर पहुंचा

आज घरों और पंडालों में विराजेंगे गणपति, खरीदी प्रतिमाएं; इस साल बन रहा दुर्लभ संयोग

चित्र
  भीलवाड़ा(हलचल) आज से दस दिवसीय गणपति उत्सव का शुभारंभ हो चुका है। अपने-अपने घरों में लोग संपूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद प्रथम पूज्य गणपति को विराजमान कर रहे है। दस दिन तक अराधना के बाद अनंत चतुर्दशी को गणेश प्रतिमाओं का विधिपूर्वक विसर्जन किया जाएगा।बाजारों में मंगलवार यानी गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या से ही भक्तों व पूजा कमेटियों की ओर से गणपति जी की मूर्तियों को खरीदकर ले जाने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए लोगों ने मिट्टी से बनी मूर्तियों को खरीदना अधिक पसंद किया।बाजार में उपलब्ध दो फीट से लेकर 6 फीट तक की मूर्तियों की कीमत 250 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक थी।  अभिषेक ने बताया कि हम लोग प्रतिवर्ष सात दिनों तक अपने घर में गणपति जी की स्थापना करते हैं। इन दिनों में परिवार के लोग नियमित रूप से गणेश जी की अराधना करते हैं। आरती के बाद हम भगवान को मोदक का भोग लगाते हैं।बाद ढोल-नगाड़ों, गणपति बप्पा मोरया के नारों के साथ प्रतिमा का विसर्जन करते हैं। इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर एक ऐसा दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है, जैसा भगवान गणेश के जन्मोत