भांजी का कन्यादान कर लौट रहे मामा को कार में आया हार्ट अटैक, मौत

 


 चित्तौड़गढ़ /जिले में सोमवार को भांजी का कन्यादान कर लौट रहे मामा की चलती कार में मौत हार्ट अटैक से हो गई। उस समय वह खुद कार चला रहा था, जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे भी कार में सवार थे। हार्ट अटैक के चलते वह कार संभाल नहीं पाया और कार सड़क किनारे दीवार से जा भिड़ी। हादसे में उसकी पत्नी और बच्चों को भी चोटें आई हैं। हादसा सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले के धुलई गांव के समीप दीपपुरा घाटे में हुआ। तब राजस्थान परमाणु बिजलीघर रावतभाटा के कर्मचारी राजेंद्र पुरी अपने भांजा और भांजी की शादी के बाद अपने घर लौट रहा था। कार चलाते-चलाते दीपपुरा घाटे पर अचानक राजेंद्र को हार्ट अटैक आ गया। पत्नी कुछ समझ पाती उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। कार अनियंत्रित होकर सामने दीवार से जा टकराई। ग्रामीणों ने कार में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां राजेंद्र को आए हार्ट अटैक और उनकी मौत उसी दौरान होने की जानकारी मिली। डा. अनिल जाटव के मुताबिक मौत का कारण हार्ट अटैक है, जबकि दुर्घटना से अंदरूनी चोट को लेकर इन्कार नहीं किया जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका पता लगेगा।

 पुलिस ने बताया राजेंद्र पुरी ने ही अपनी भांजी का कन्यादान किया था। उनकी बहन की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उनका अपनी भांजी से बड़ा लगावा था, इसलिए वह उसकी विदाई नहीं कर पा रहे थे। भांजी ने विदाई से पहले मामा को कहा था कि वह अभी रावतभाटा नहीं जाएं, किन्तु वह उसकी विदाई नहीं देख पाने की स्थिति के चलते वहां से निकल लिए थे। सोमवार को दुल्हन की धुलई गांव से विदाई होनी थी। किन्तु अब उसके मामा राजेन्द्र की मौत से विदाई भी रुक गई। पूरा परिवार रावतभाटा आ गया था। परिजनों के मुताबिक राजेंद्र की दोनो किडनी फैल हो चुकी थी, तब उनकी मां ने एक किडनी देकर उनकी जान बचाई थी। राजेंद्र हर महीने डायलिसिस ले रहे थे।  

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज