संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भरोसा करने के लिए शुक्रिया, PM मोदी की बात सुनते ही मुस्कुराने लगे गहलोत,

चित्र
  नई दि‍ल्‍ली ।  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज यानी गुरुवार को राजस्थान के जयपुर स्थित पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईपीईटी) का उद्घाटन किया और राज्य के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखी। इस मौके पर पीम मोदी ने एक संबोधन दिया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने कहा कि अलग-अलग विचारधारा और पार्टी होने के बावजूद उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया, इसके लिए उनका धन्यवाद और यही लोकतंत्र की ताकत है।  पीएम मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज्य में कुछ विकास कार्यों के अनुरोध का जवाब दिया और कहा, 'जब मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री जी को सुन रहा था तो उन्होंने लंबी सूची कामों की बता दी। मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं कि उनका मुझ पर इतना भरोसा है। लोकतंत्र में यही बड़ी ताकत है कि उनकी राजनीतिक विचारधारा और पार्टी अलग, मेरी विचारधारा और पार्टी अलग है। लेकिन अशोक जी का मुझ पर जो भरोसा है, इसी कारण आज उन्होंने दिल खोलकर बहुत सी बातें रखी हैं। यह दोस्ती, यह विश्वास और भरोसा लोकत

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा- कांग्रेस छोड़ देंगे, अभी भाजपा में शामिल होने की बात से किया इन्‍कार

चित्र
  नई दिल्‍ली, । पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पिछले तीन दिनों से दिल्‍ली में सक्रिय हैं। इससे पंजाब की सियासत में हलचल बढ़ गई है। कैप्‍टन अमरिंदर ने बृहस्‍पतिवार को राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। कैप्‍टन की दिल्‍ली में सक्रियता से पंजाब में उनके अगले कदम को लेकर कयासबाजी तेज हो गई है। उधर, कुछ टीवी चैनलों के अनुसार, कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस छोड़ देंगे। एक टीवी चैनल से बातचीत में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्‍होंने (कांग्रेस नेतृत्‍व) ने मुझ़े अपमानित किया। मैं कांग्रेस छोड़ दूंगा। उन्‍होंने कहा कि अब अपमान सहन नहीं होता है। इसके साथ ही उन्‍होंने अभी भाजपा सहित किसी भी पार्टी में शामिल होने से इन्‍कार किया। उन्‍होंने साफ काि कि वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं। इस तरह कैप्‍टन अम‍रिंदर सिं‍ह के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर एक तरह से मुहर लगती दिख रही है। इससे पहले कैप्‍टन अमरिंदर सिंह बृहस्‍पतिवार को दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आवास पर पहुंचे। दोनों के बीच बातचीत के बाद कयासबाजी का बाजार गर्म हो गया। बता

IPL में बिजी हुए पति तो पीठ पीछे से क्या रही हैं उनकी पत्नियां

चित्र
  आईपीएल 2021 (IPL 2021) में हर दिन शानादर मैच हो रहे हैं। हर टीम एक दूसरे को हराकर प्लेऑफ (Play off) की रेस में आगे बढ़ना चाहती है। 15 दिन में आईपीएल अपने अंजाम तक पहुंच जाएगा। ऐसे में क्रिकेटर्स तो खेलने में बिजी हैं, लेकिन उनकी पीठ पीछे से उनकी पत्नियां (Cricketers wives) क्या कर रही हैं यह बड़ा सवाल है ?  तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बुमराह से लेकर चहर की वाइफ उनके मैच खेलने के दौरान क्या करती हैं.. . मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बीवी इन दिनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए ही एंकरिंग रही हैं और इस दौरान उनकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की बीवी उनके साथ इस बार आईपीएल के दूसरे चरण के लिए यूएई में नहीं है। अनुष्का इस समय मुंबई में रहकर अपनी शूटिंग में बिजी हैं।   पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल अपनी कथित गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उनकी गर्लफ्रेंड अथिया ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है। आरसीबी के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ अपने पति को चीयर करने के साथ ही

आईपीएस के चालक व गनमैन को कार से कुचलने का प्रयास करने वाले बजरी माफियाओं का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग, दो जिलों की पुलिस जुटी तलाश में

चित्र
    भीलवाड़ा विजय गढ़वाल।  भीलवाड़ा के सहायक पुलिस अधीक्षक (आरपीएस पी) हरिशंकर के चालक व गनमैन को कार से कुचलने का प्रयास करने वाले वाले क्रिएटा कार में बजरी माफियाओं का दूसरे दिन भी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। गंगरार थाने में दर्ज इस मामले में नामजद माफियाओं की तलाश में भीलवाड़ा व चित्तौडग़ढ़ जिले की पुलिस लगी है और लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया।  बता दें कि भीलवाड़ा के सहायक पुलिस अधीक्षक (आरपीएस पी) हरिशंकर यादव ने चित्तौडग़ढ़ जिले के गंगरार थाने में बुधवार को रिपोर्ट दी कि वे, डीएसपी भंवर रणधीर सिंह, हैडकांस्टेबल नरसिंह, चालक नारायण सिंह, नरेंद्र सिंह, ताराचंद, कुलदीप, मुकेश व दिनेश के साथ सरकारी बोलेरो से जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से पुलिस लाइन भीलवाड़ा से अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोथाम गश्त के लिए भीलवाड़ा से मंगरोप, हमीरगढ़ के लिए रवाना हुये। मंगरोप थाना क्षेत्र में गश्त करते हुये हमीरगढ़ क्षेत्र में कस्बा हमीरगढ़ के अंडरब्रिज से होकर हाइवे पर आये तभी दो डंपर बजरी के भरे हुये चित्तौडग़ढ़ की ओर जाते नजर आये। इन डंपर का उन्होंने पीछा कर होटल ग

छत के रास्ते गोदाम में चोरी, 55 हजार का माल किया चोरी, पि‍छले तीन सप्‍ताह में चोरी की चौथी घटना;

चित्र
  भीलवाड़ा ।  जिले के शकरगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले खजूरी गांव में बीती रात को चोरों ने एक कपड़े के गोदाम को अपना निशाना बनाया। मकान में ही बने गोदाम में चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश किया और गेट उखाड़कर गोदाम में रखा करीब 55 हजार का माल पार कर लिया। गुरुवार सुबह गोदाम मालिक के उठने पर चोरी के घटना के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।  शकरगढ़ पुलिस से  के अनुसार बुधवार रात को खजूरी गांव में रहने वाले मधुसूदन पारीख के मकान में बने गोदाम में चोरों ने अपनी वारदात को अंजाम दिया है। चोर मधुसूदन के मकान की छत से अंदर घुसे और सीढ़ियों का दरवाजा उखाड़ कर गोदाम में रखे महंगे त्रिपाल व अन्य सामान चोरी के लिया। पुलिस ने बताया कि मधुसूदन के दो मकान है। एक मकान में वह परिवार के साथ रहता है। और दूसरे मकान में उसने अपना गोदाम बना रखा है। पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कर दिया है। और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ भी की जा रही है। खजूरी गांव में पिछले 20 दिनों में चोरी की यह चौथी वारदात है। कस्बे में चोरी की वारदात नहीं थमने से लोगों में आक्रोश

वज़न कम करने के साथ ही शुगर भी कंट्रोल करती है रागी, जानिए 5 फायदे

चित्र
  लाइफस्टाइल डेस्क।  रागी पोषक तत्वों से भरपूर ऐसा अनाज है जिसमें कैल्शियम, विटामिन्स, फाइबर और कार्बोहाइड्रेड मौजूद होता है जो अच्छी सेहत के लिए जरूरी है। फाइबर से भरपूर यह अनाज ना सिर्फ आपका वज़न कंट्रोल करता है, बल्कि पाचन को भी दुरुस्त रखता है। रागी का इस्तेमाल इडली बनाने में और आंटे के साथ मिलाकर रोटी बनाने में भी किया जाता है। सुबह नाश्ते में इसका सेवन किया जाए तो आप पूरा दिन एनर्जेटिक महसूस करते हैं। इतने उपयोगी अनाज के बॉडी को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं आइए जानते हैं। रागी के फायदे कैल्शियम की कमी पूरा करता रागी का आटा: किसी भी अनाज की तुलना में रागी के आटे में कैल्शियम सबसे ज्यादा पाया जाता है, जो हड्डियों और दांतों को मज़बूत करता है। इसके अलावा ऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम में भी यह बहुत ही उपयोगी है।   शुगर कंट्रोल करता है: अगर आप शुगर के पेशेंट है और आपकी शुगर कंट्रोल नहीं रहती तो आप रागी के आटे का सेवन करें। रागी में हाई पॉलीफेनोल और डायटरी फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं जिससे बॉडी में शुगर के स्तर को कंट्रोल किया जा सकता है। इसका सेवन नाश्ते से लेकर डिनर तक में करना

गोरखपुर मनीष गुप्ता हत्याकांड: Viral वीडियो के बाद एक्शन में योगी-बर्खास्त होंगे हैवान पुलिसवाले

चित्र
  गोरखपुर मनीष गुप्ता हत्याकांड: Viral वीडियो के बाद एक्शन में योगी-बर्खास्त होंगे हैवान पुलिसवाले गोरखपुर .  कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने पुलिस पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। जिसके मुतबाबिक, पुलिस की मारपीट से ही मनीष की मौत हुई है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर कड़ा रुख जताते हुए कहा कि दोषी कोई भी हो छोड़ा नहीं जाएगा। एडीजी  लॉ एंड ऑर्डर के अधीन 2 कमेटियां बनाने के निर्देश दिए हैं। जो कि पूरे मामले की जांच करेंगी। इसी बीच एक हैरान करने वाला वीडिया सामने आया है। जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी पीड़िता को धमकी भरे अंदाज में केस दर्ज न कराने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन पीड़िता का कहना है कि वह इंसाफ लेकर रहेगी। जानिए क्या है पूरा मामला क्यों मौत के बादले मौत मांग रही पीड़िता... केस वापसी के लिए नौकरी और पैसे का दिया प्रलोभन दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह गोरखपुर का है। जिसमें डीएम विजय किरण आनंद और एसएसपी डॉ. विपिन टाडा एक पुलसि चौकी में मनीष के परिवार से बात करते दिख रहे हैं। जिसमें अ

केजरीवाल ने किया ऐलान कि अगर बनी AAP की सरकार, ताे मिलेगा मुफ्त में इलाज और अनाज

चित्र
  लुधियाना.  पंजाब Congress में मची कलह के बीच AAP राज्य में धांसू एंट्री की योजनाओं पर काम कर रही है। अरविंद केजरीवाल ने दो दिवसीय पंजाब यात्रा के आखिरी दिन कई बड़ी घोषणाएं कर दीं। मीडिया से चर्चा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में AAP की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर गरीबों को मुफ्त अनाज और अच्छा इलाज दिलवाया जाएगा। हालांकि अभी उन्होंने पंजाब में CM कैंडिडेट का नाम उजागर करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि समय आने पर बताया जाएगा। बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। केजरीवाल के साथ आप सांसद भगवंत सिंह मान भी मौजूद थे। 16000 पिंड क्लीनिक खोले जाएंगे केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर ही पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। पंजाब में 16000 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे, इन्हें यहां पिंड क्लीनिक कहा जाएगा। पंजाब के लोगों को हेल्थ कार्ड भी जारी किए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में AAP की सरकार बनने पर जितने भी सरकारी अस्पताल हैं, सभी एयर कंडीशन कराए जाएंगे। साथ ही बड़े स्तर पर और भी सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि सभी सड़क दुर्घटना पीड़ितों का

काशीपुरी : पुराने कचरा स्टैण्ड से तीस मीटर दूर नया बनाया जा रहा है स्टैण्ड, सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)  काशीपुरी रोड पर पहले बने हुए कचरा स्टैण्ड को हटाकर कुछ ही दूरी पर नया बनाने को लेकर लोगों में खासी चर्चा है कि आखिर नगर परिषद को क्यों आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है और इससे किसको फायदा मिलेगा।  काशीपुरी में पूषा निवास के निकट तिराहे पर पहले से ही कचरा स्टैण्ड बना हुआ है जहां कचरा स्टैण्ड में नहीं डालकर कचरा बाहर रोड पर डाल देते है। सफाई कर्मी भी स्टैण्ड के भीतर कचरा नहीं डालते जिससे आने जाने वालों को दिक्कतें होती है। तेरापंथ जाने के लिए भी यही मार्ग मुख्य है। वहां से गुजरने वाले लोगों को दो चार होना पड़ता है। सड़क पर गंदगी डालने के कारण दिन भर सुअर और आवारा जानवर वहां जमा रहते है। कॉलोनी के लोगों की मांग है कि इस स्टैण्ड को कहीं और स्थापित किया जाय। लेकिन नगर परिषद इस स्टैण्ड को वहां से हटाकर पूषा निवास के मुख्य द्वार से तीस मीटर की दूरी पर बना रही है जिससे रास्ता और संकीर्ण हो जाएगा। वहीं दिन भर इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को गंदगी से परेशान होना पड़ेगा। कॉलोनी वासियों की मांग है कि नगर परिषद निर्माणाधीन कचरा स्टैण्ड का निर्माण रूकवाकर कहीं और स्थापित करें और

सिद्धू संभालेंगे पंजाब कांग्रेस की कमान! नरम पड़े तल्ख तेवर, सीएम चन्नी से आज मुलाकात

चित्र
  ,जयपुर!   राजस्थान हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई है। जयपुर नगर निगम क्षेत्र सफाई करने वाली बीवीजी कंपनी के 276 करोड़ के भुगतान के बदले 20 करोड़ की रिश्वत से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने बुधवार को निंबाराम की याचिका पर सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाने के आदेश दिए हैं। जस्टिस सतीश शर्मा ने निंबाराम को सात दिन में अनुसंधान अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा है। जस्टिस शर्मा ने कहा कि राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस मामले में बाहरी दबाव के बिना जांच की जाए । निंबाराम ने हाईकोर्ट में याचिका दायर स्वयं के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर और ब्यूरो की कार्रवाई को रद्द करने की गुहार लगाई थी । निंबाराम की याचिका में कहा गया कि प्रकरण में याचिकाकर्ता का नाम राजनीतिक द्वेषता के चलते शामिल किया गया है । सत्तरूढ़ पार्टी के नेता सार्वजनिक मंच पर बयानबाजी कर रहे हैं। बैठकों में प्रस्ताव पारित किए जा रहे हैं गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। याचिका में कहा गया कि बीवीजी मामले में बकाया भुगतान को ले

पीएम मोदी ने राजस्थान के 4 मेडिकल कालेजों का शिलान्यास किया, बोले- मैं सीएम रहा हूं राज्यों की दिक्कत जानता हूं

चित्र
  जयपुर ।  प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी बृहस्पतिवार को राजस्थन के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए मेडिकल कालेजों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। मोदी ने सीपेट पेट्रो रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईपीईटी) का उद्धाटन भी किया। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद थे।राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े । इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पहले मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया पर कैसे-कैसे आरोप लगते थे । इसका बहुत बड़ा प्रभाव मेडिकल शिक्षा की क्वालिटी पर पड़ा। हर सरकार इसमें बदलाव के बारे में सोचती थी, लेकिन कर नहीं पाई। मुझे भी इसमें सुधार करने में दिक्कत आई थी। इसे ठीक करने के अब नेशनल मेडिकल एजुकेशन कमिशन बना दिया गया । उन्होंने कहा कि मेडिकल सुविधाओं की हालत में सुधार करना बहुत चुनौतीपूर्ण था। हमने इस चुनौती को स्वीकारा और मिलकर हालात बदलने की कोशिश की। दो दशक के प्रयास से गुजरात ने मेडिकल सीटों में छह गुना बढ़ोतरी की है। मुख्यमंत्री के रूप में मुझे र्मेडिकल की जो कमियां दिखी थी, उन्हे पिछले छह साल म

खेल-खेल में कुएं में गिरा मासूम बेटा, बचाने के लिए 11 माह के बेटे सहित मां ने भी लगाई छलांग, तलाश जारी

चित्र
    भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल।  जिले के रतनपुरा गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई हैं, जहां खेल-खेले में साढ़े तीन साल का एक बच्चा कुएं में जा गिरा। उसे बचाने के लिए मां भी अपने 11 माह के बेटे सहित कुएं में कूद गई। अस्सी फीट गहरे इस कुएं में 40 फीट से ज्यादा पानी होने से फिल्हाल कुएं का पानी तुड़वाया जा रहा है। ऐसे में तीनों मां-बेटों में से कोई एक भी अब तक नहीं मिला है। उधर, इस घटना से रतनपुरा व आस-पास के गांवों में सनसनी फैल गई। पुलिस व ग्रामीण घटनास्थल पर जुटे हुये हैं।  रायपुर थाना प्रभारी भागीरथ सिंह ने हलचल को बताया कि रतनपुरा निवासी किशन रैगर गुरुवार सुबह नौ बजे मजदूरी पर चला गया। इसके आधा घंटे बाद उसकी पत्नी सुखी भी साढ़े तीन साल के बेटे सांवरमल व 11 माह के बेटे गौतम के साथ खेत पर चली गई।  पुलिस का कहना है कि खेत पर सुखी का ससुर भी था, जो कुछ दूर था। बुजुर्ग होने से उसे कम दिखाई देता है। सुखी खेत पर पहुंच कर कुएं पर कपड़े धोने लगी। उसका बेटा सांवरमल पास ही खेल रहा था, जबकि 11 माह का बेटा गौतम उसकी गोद में था। खेल-खेल में सांवरमल कुएं में जा गिरा। यह देखकर सुखी, बिना कुछ सोचे

बेहद फायदेमंद होता है टी-ट्री ऑयल, इन 6 समस्याओं के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

चित्र
  लाइफस्टाइल डेस्क।    जब बात त्वचा की आती है, तो तेल मालिश से स्किन को नमी तो मिलती ही है, साथ ही वह मुलायम और चमकने लगती है। विशेष तौर पर अगर आपकी स्किन रूखी है, तो आपको इससे काफी फायदा पहुंचेगा। नारियल हो, ज़ैतून, बादाम, नीम या फिर सरसों का ही तेल क्यों न हो, इन सभी के उपयोग के अपने कई फायदे हैं। आप चाहे इनका मिश्रण बालों पर लगाएं, चेहरे या फिर शरीर पर ही इससे मसाज क्यों न करें, आपको इनके फायदे खुद दिख जाएंगे। इनके अलावा एक तेल और है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर कम किया जाता है, लेकिन इसके फायदे कई हैं। आज हम बात करेंगे टी-ट्री ऑयल की, इसके फायदे और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं। टी-ट्री ऑयल Melaleuca Alternifolia के पेड़ की पत्तियों से भाप की मदद से निकाला जाता है। ये तेल  एंटीसेप्टिक होने के साथ एंटी- बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-माइक्रोबियल भी होता है। इसलिए इसे त्वचा पर लगाने से आपको कई तरह से फायदे पहुंचते हैं। 6 तरह से फायदा पहुंचा है टी-ट्री ऑयल 1. मुहांसों के लिए अगर आप अक्सर मुहांसों से परेशान रहते हैं, तो टी-ट्री ऑयल इसमें आपकी मदद कर सकता है। साथ ही यह मुहांसों, चेचक और

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस फिर उतरी सड़क पर, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। केंद्र सरकार के तानाशाह व उदासीन रवैये के चलते देश व प्रदेश में महंगाई, किसानों के अधिकार व निरंतर बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस व आवश्यक वस्तुओं की दरों को कम करवा राहत की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहृवान पर आज जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।  जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के तानाशाही नीतियों व उदासीन रवैये से देश और प्रदेश के आमजन महंगाई की मार से प्रभावित होकर अपने जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।  शर्मा ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपानीत सरकार स्थापित हुई तभी से महंगाई, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ौत्तरी हुई है। रोजगार के अभाव में बढ़ती बेरोजगारी, तीनों कृषि विरोधी कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर लंबे समय से देश और प्रदेश का किसान अपने हक के लिए जान की आहुती दे रहा है, फिर भी देश की बहरी सरकार किसानों को उनका हक व ऐसे काले कानून वापस लेने में हठधर्मिता पर अड़ी है।  शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया कि वे सार्व

रक्तदान शिविर 3 को

चित्र
  भीलवाड़ा  । समस्त गाडरी पुर्बिया, भीलवाड़ा समाज द्वारा 3 अक्टूबर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कि‍या रहा है। राधेश्‍याम गाडरी ने बताया कि‍ इस शिवि‍र में कई समाजजनों द्वारा रक्‍तदान कि‍या जाएगा।   

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यादव का किया स्वागत

चित्र
  भीलवाड़ा । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रवण चौधरी व चोमू विधानसभा प्रत्याशी छुट्टन यादव का स्वागत किया। रालोपा के पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार रहे जमना लाल खटीक ने  बताया कि विगत दिनों सहाड़ा प्रत्याशी बद्रीलाल जाट की माता जी का देहांत हो जाने की वजह से उनको सांत्वना देने जाते समय कार्यकारिणी सदस्य श्रवण चौधरी व छुटन यादव का कार्यकर्ताओं ने 29 मिल गुलाबपुरा में अजमेर महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष के पति हरिशंकर चौधरी, युवा मोर्चा हुरड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष अमरचन्द गुर्जर, अशोक कुड़ी, रणजीत जाट सहित कई कार्यकर्ताओं ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया वहीं सरेरी चौराया पर रालोपा कार्यकर्ताओं ने माला एवं साफा पहना कर हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद के नारों के साथ शानदार स्वागत किया, तथा भीलवाड़ा जिले में कार्यकर्ताओं ने जनहित से संबंधित व अन्य अहम किये गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड डॉक्टर श्रवण चौधरी व छुटन यादव को सौंपा। इस मौके पर राष्ट्रीय तेजवीर सेना के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जी लामरोड,महामंत्री शंकर  खाकल, हुरडा ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश गोरा हुरडा म

क्रिकेट प्रतियोगिता से हुआ भाविप खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

चित्र
  भीलवाड़ा ।  भारत विकास परिषद, भीलवाड़ा की पांचों शाखाओं द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेलकूद सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।  आयोजक शाखा चंद्रशेखर आजाद के खेलकूद प्रभारी शेखर जाजू और इंजीनियर दिलीप ढाँचा और महिला खेलकूद प्रभारी उषा कचोलिया ने बताया कि 3 अक्टूबर तक चलने वाले इस खेलकूद सप्ताह में क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज कैरम सहित महिलाओं हेतु विशेष बॉक्स क्रिकेट सहित 5 तरह के खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में क्रिकेट का प्रथम मैच वीर शेखर और ए.यू. बैंकर्स क्लब के मध्य स्थानीय महावीर स्कूल ग्राउंड , शास्त्री नगर में खेला गया। शाखा अध्यक्ष अनुज मुछाल और सचिव दीपेश खण्डेलवाल ने बताया कि आयोजन का विधिवत शुभारंभ भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष  पारस मल बोहरा, भाविप के शहर समन्वयक किशोर गौतम, भाविप आज़ाद शाखा के मुख्य संरक्षक कैलाश सोनी के आथित्य मे हुआ   इस कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक अमित सोनी, शिवाजी शाखा अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, लाभांकुर सोनी, विनीत शर्मा , आदित्य मुछाल, कुणाल जाजू, अरुण काबरा, दीपक चंडालिया, साहिल मेहता, विजय बत्रा, अभिषेक बाहेती, संजय अजमेरा, सहित भाविप के कई

खेत पर जा रहे किसान को लूटा, लुटेरे बाइक छोड़ गए

चित्र
  बडलियास (रोशन वैष्णव)  बेगू  के निकटवर्ती धामंचा गांव में आज सुबह खेत पर जा रहे कि‍सान को छह लुटेरों ने रास्ते में रोक लिया और रामनवमी छीनकर  अफरा-तफरी में अपने दोस्त की एक बाइक भी वही छोड़ गये। बताया गया है कि किसान भगवान लाल कुमावत अपने खेत पर मवेशियों का दूध निकालने के लिए जा रहा था तो गांव के बाहर  पहुंचा  तभी पीछे से तीन बाइक पर आए 6 व्यक्तियों ने  कुमावत के साथ मे धक्का-मुक्की कर  गले में पहनी रामनामी छीन कर फरार हो गए ।अफरा तफरी में चोर  बाइक वहीं छोड़ करके फरार हो गए जिसको लेकर के आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। बेगू पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है

महंत नरेंद्र गिरि केस: सीबीआई ने जब्त किया आनंद गिरि का लैपटॉप और आईफोन

चित्र
  अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच कर रही सीबीआई ने आरोपी शिष्य आनंद गिरी का लैपटॉप, आईपैड समेत कई और सामान बरामद कर लिया है. इससे पहले सीबीआई आनंद गिरि को प्रयागराज पुलिस लाइन से लेकर हरिद्वार पहुंची. जहां आनंद गिरि की निशानदेही पर सीबीआई ने तलाशी ली. हरिद्वार आश्रम में तलाशी के दौरान सीबीआई को लैपटॉप आइपैड समेत कई सामान मिले हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने 8 घंटे तक ली तलाशी. बता दें, आनंद गिरि हरिद्वार में आश्रम बनवा रहे हैं. जिसे खुलवाकर सीबीआई ने सुबूत जुटाए. आश्रम में टीम ने कंप्यूटर से डाटा भी कलेक्ट किया. हालांकि सीबीआई को आनंद गिरि के आश्रम से डीवीआर नहीं मिला है. लेकिन चोरी के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने डीवीआर भी बरामद कर लिया है. ऐसे में सीबीआई उस शख्स से पूछताछ कर सकती है. गौरतलब है कि, महंत नरेंद्र गिरी की आत्महत्या मामले में उनके शिष्य संत आनंद गिरि भी आरोपी हैं. खुद महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में उनका जिक्र किया है. सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने संत आनंद गिरि के बारे में ये भी कहा था कि आनं

जिउतिया पर्व के स्नान के दौरान नदी में डूबने से छह की मौत

चित्र
  पटना. बिहार में जिउतिया पर्व में स्नान करने के दौरान दो अलग अलग घटनाओं में डूबने से छह की मौत हो गई. पहली घटना अरवल जिले की है. यहां पर सोन नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हैं. पुलिस के अनुसार जिउतिया पर्व को लेकर सोन नदी में महिलाएं स्नान करने गई थी. उनके साथ बच्चे भी गए थे. बालू निकासी के कारण सोन नदी के घाटों पर काफी गहराई है, बच्चों को स्नान करने के दौरान इसका अंदाजा नहीं हुआ और वे स्नान करने वहां ही चले गए. जिसके कारण यह हादसा हुआ. यह हादसा अरवल जिले के आगानूर चौकी कामता मठिया और अरवल घाट पर घटित हुई है. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया जबकि ग्रामीणों के प्रयास से दो बच्चों को बचा लिया गया है. लोक पर्व के दिन इस प्रकार का हादसा होने के बाद पूरे जिले में शोक का माहौल कायम हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक महानंद सिंह भी पीड़ित परिजनों से मिले, विधायक ने पीड़ति परिवारों के लिए मुआवजे की राशि की मांग भी की है. इधर, सीवान में भी जिउतिया के दौरान न

चलो चले उस बस्ती में जहाँ इंसान बसते हो...

चित्र
  शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी. अणुव्रत समिति शाहपुरा के तत्वावधान में आयोजित अणुव्रत सप्ताह के अर्न्तगत माताश्रय भवन में साम्प्रद्रायिक सौहार्द विषय पर काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ।  अणुव्रत समिति के सचिव गोपाल पंचोली ने  ‘जहां धर्म की रोशनी नहीं वहां अधर्म का धुआं पसर जाता है इस धुंए में गिरे आदमी को कुछ भी स्पष्ट दिखता नहीं देता, सुनाई जिसे भरपूर दाद मिली।  गोष्ठी का संचालन कर रहे कवि दिनेश बंटी ने जब आरती और अजान ‘‘अ’’ से बनते है, जब मंदिर और मस्जिद ‘‘म’’ से बनते हैं, जब ईश्वर और इलाही दोनों एक ही है मेरे भाई तो किस बात का फसाद, किस बात की लड़ाई तथा गली-गली गद्धार मिलेंगे, ढूंढों एक हजार मिलेंगे, कुछ सरहद के अंदर है तो कुछ सरहद के पार मिलेंगे सुनाकर जिसे खूब सराहा गया। गोष्ठी के समापन पर कवि डॉ0 कैलाश मण्डेला ने - ये तुम्हारा वतन, वो तुम्हारा वतन, कौनसा फिर कहो, है हमारा वतन सुनाकर कार्यक्रम को उंचाईयां प्रदान की। गीतकार सत्येन्द्र मण्डेला ने भारत माता कुणनै कहवे बेटो आपणों, देख रही है धर्म की लकड़ियां सूं लोगां को तापणों। देश हितां री जल री होळी हाथ सभी के सोठी है, कुछ लम्बी डाड्यां है तो

100 का हुआ डीजल,108.79 रुपये लीटर पहुँचा पेट्रोल

चित्र
   भीलवाड़ा(हलचल)।तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को फिर बढ़ोतरी की। इस बार पेट्रोल में 25 पैसे तो डीजल में 31 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। आज की बढ़ोतरी से भीलवाड़ा में अब पेट्रोल की कीमत (Petrol Price in bhilwara) 108.79 रुपए हो गई है जबकि डीजल की कीमत (Diesel Price in bhilwara) 99.28 रुपए प्रति लीटर हो गई है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन बाद डीजल की कीमत ₹100  हो सकती है।  बचमार्क कच्चे तेल की कीमतें इस सप्ताह की शुरुआत में 3 साल के उच्च स्तर 80 डॉलर प्रति बैरल की शूटिंग के बाद अब 78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं। पेट्रोल की कीमतों में 5 सितंबर से स्थिरता बनी हुई थी, लेकिन तेल कंपनियों ने हाल ही में उत्पाद की कीमतों में तेजी को देखते हुए मंगलवार को अपने पंप की कीमतें बढ़ा दीं।

हिन्दुस्तान जिंक ने विश्व हृदय दिवस पर आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

   भीलवाड़ा(हलचल) हिन्दुस्तान   जिंक   अपनी   इकाईयों   के   आसपास   समुदाय   को   जागरूक   करने   के   लिए   स्वास्थ्य   सेवा   परियोजना   के   तहत   विश्व   हृदय   दिवस   पर   इकाईयों   में   विभिन्न   स्थानों   पर   स्वास्थ्य   के   लिए   जागरूकता   कार्यक्रमों   का   आयोजन   किया   गया।   जिसके   तहत   हृदय   रोग  ( सीवीडी )  सभी   एनसीडी   मौतों   में   से   लगभग   आधी   के   लिए   जिम्मेदार   है।   आगुचा ,  कायड ,  जावर   और   चंदेरिया   लोकेसन्स   पर   मोबाइल   हेल्थ   वैन   की   टीम   ने   आसपास   के   गांवों   में   सत्र   की   व्यवस्था   की।   इन   आयोजनों   में   शामिल   लाभार्थी   सभी   आयु   वर्ग   के   थे।   ज्ञातव्य   रहे   कि   आयोजनों   में   स्वस्थ   हृदय   का   महत्व ,  फिट   और   स्वस्थ   रहने   के   लिए   सही   आहार   के   बारे   में ,  नियमित   व्यायाम   और   स्वस्थ   हृदय   का   संबंध ,  हृदय   पर   तंबाकू   के   दुष्प्रभाव ,  हृदय   रोग   से   बचने   के   लिए  30  साल   बाद   रक्तचाप   की   निगरानी   करना ,  विभिन्न   प्रकार   के   हृदय   रोग   और   उन्हें   कैस

राशिफल 30 सितबंर: केतु, वृश्चिक राशि में, वृषभ और सिंह समेत इन राशि वालों को होगा धन लाभ, ये पास रखें हरी वस्तु

चित्र
  मेष- पराक्रम रंग लाएगा। भाई-बहन-मित्रों का साथ होगा। उर्जा का संचार होगा। व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। हरी वस्‍तु का दान करें। वृषभ- धनागमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य सुधार की ओर है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। निवेश अभी न करें। गणेश जी की वंदना करें। मिथुन- ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थिति बनी रहेगी। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से बहुत अच्‍छी स्थिति है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें। कर्क- मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम महसूस करेंगे आप। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति लगभग ठीक रहेगी। हरी वस्‍तु का दान करें। बजरंग बली की अराधना करें। सिंह- मन प्रसन्‍न रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। यात्रा की स्थिति लाभप्रद रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार बहत बढ़िया है। हरी वस्‍तु का दान करें। कन्‍या- शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यापार में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य

जय श्री कोटड़ी श्याम दरबार आज मंगला श्रृंगार आरती के दर्शन

चित्र
  जय श्री कोटड़ी श्याम दरबार आज मंगला श्रृंगार आरती के दर्शन दिनांक  30-09-2021*

इन्टेक हैरिटेज क्विज के लिए ऐश्वर्या एवं रिदित का चयन

चित्र
  भीलवाड़ा।  भारतीय सांस्कृतिक निधि (इन्टेक) की विरासत शिक्षा एंव संचार सेवा, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए भीलवाड़ा से दो छात्रों का चयन हुआ है। चेप्टर कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने बताया कि दो चरणों में आयोजित चेप्टर स्तर की क्विज प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले सेंट ऐंस्लम विद्यालय की सुश्री ऐश्वर्या चतुर्वेदी और रिदित बसेर का चयन हुआ है। विद्यालय प्रतियोगिता प्रभारी गुमानसिंह पीपाड़ा ने बताया कि राज्य स्तर पर जयपुर में आयोजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इन दोनों छात्राओं को भीलवाड़ा चेप्टर द्वारा जयपुर भेजा जायेगा। क्विज प्रभारी राजीव दाधीच के निर्देशन में चेप्टर स्तर पर  प्रतियोगिता दो चरणों मे ऑन लाइन आयोजित की गई। चैप्टर कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने बताया कि प्रथम चरण में जिले की आठ स्कूलों से 99 छात्रों ने हिस्सा लिया। अंक के आधार पर जिन 12 छात्रों का चयन दूसरे राउंड के लिए हुआ उनमें सेंट ऐंसलम स्कूल की ऐश्वर्या चतुर्वेदी, परी पगारिया, रिदित बसेर, प्रियंवदा आशिया, सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल से खुशबू कपूर, पृथ्वी सोनी ,सृष्