संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऑटो चालक ने फोन लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  एक ऑटो चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सवारी का भूला हुआ मोबाईल उसे सुरक्षित लौटा दिया।  विजयसिंह पथिक नगर में रहने वाला नंदलाल ऑटो रिक्शा चलाता है। सोमवार रात गायत्री नगर में रहने वाली आरती बांगड़ हॉस्पीटल से घर जाने के लिए लव गार्डन से नंदलाल के ऑटो रिक्शा में सवार हुई। घर पहुंच कर वह किराया देकर चली गई लेकिन ऑटो रिक्शा में अपना मोबाईल भूल गई। काफी समय बाद उसे मोबाईल याद आया तो उसने घंटी की। फोन ऑटो चालक ने उठाया और कहा कि आपका मोबाईल सुरक्षित है, सुबह लौटा दूंगा। नंदलाल ने आज सुबह फोन सुरक्षित लौटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया। 

प्रधानमंत्री मोदी के 28 जनवरी को प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर, एडीजीपी, आईजी, कलेक्टर, एसपी ने लिया जायजा

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित मालासेरी दौरे को लेकर आज एडीजीपी एस सैंगाथिर, आईजी रूपिंद्र सिंह सहित जिला कलेक्टर आशीष मोदी व पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने तैयारियों का जायजा लेते हुये सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि सभी तैयारियां पुख्ता की जा रही है और पीएम के दौरे में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।  जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत सरकार से यहां पहुंचे अधिकारियों से भी बातचीत की गई है और उनके बताये अनुसार तैयारियां चल रही है। मोदी ने कहा कि हैलीपेड, पनोरमा और सभास्थल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न मार्गों से यहां पहुंचने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थान भी देखे गये हैं। उन्होंने कहा कि राह में रोडा बने अतिक्रमणों को भी हटाते हुये आवागमन सुव्यवस्थित किया गया है।  पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 28 जनवरी के प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा के जो कदम उठाये जाने है, वे

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर, एडीएम ने ली परेड की सलामी

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर यहां पुलिस लाइन ग्राउंड में तैयारियां चल रही है। इसी के तहत मंगलवार को पीटी, परेड की एडीएम ने सलामी ली।  जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को शहर की पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसी के तहत छात्र-छात्रायें पीटी परेड की रिहर्सल कर रहे हैं, ताकि कार्यक्रम को भव्य बनाया जा सके। उधर, एडीएम सिटी ब्रह्मालाल जाट ने आज परेड की सलामी ली। वहीं दूसरी और परेड ग्राउंड की सुरक्षा व्यवस्था भी पुलिस ने की है। ग्राउंड को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है। 

कीटनाशक दवा के प्रभाव से अधेड़ किसान और सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, दो बहनें घायल

चित्र
    भीलवाड़ा हलचल। जिले में एक किसान की कीटनाशक दवा के प्रभाव से और दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं दो बहनें भी एक अन्य हादसे में घायल हो गई। संबंधित पुलिस इन घटनाओं की जांच कर रही है।  आसींद थाना पुलिस ने बीएचएन को बताया कि लाछूड़ा निवासी श्यामलाल 48 पुत्र मोहनलाल लुहार मंगलवार सुबह खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था।  कीटनाशक दवा से निकली विषैली गैस श्वांस के जरिये श्यामलाल के शरीर में प्रवेश कर गई। इससे वह अचेत हो गया। श्यामलाल को परिजन आसींद अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।  आसींद थाना सर्किल में ही मोखमपुरा व देवपुरा चौराहों के बीच भीलवाड़ा की ओर से आई ईको कार ने गलत दिशा में जाकर बाइक सवार देवपुरा निवासी मुकेश 20 पुत्र लादू रैगर को टक्कर मार दी। हादसे में मुकेश रैगर की मौत हो गई। इसी थाना सर्किल में बामणी चौराहे के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार कमलेश गुर्जर की मौत हो गई। उधर, बदनौर थाने के चोटियास क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में जगपुरा निवासी माधु बैरवा की दो बेटियां कृष्णा व लक्ष्मी घायल हो गई। दोनों को राजकीय अस्पताल ले जाया गया। आस

1 घंटे में 2 थाना इलाकों में लूट की 2 वारदात करने वाले 2 शातिर गिरफ्तार

चित्र
    भीलवाड़ा BHN.    भीलवाड़ा के दो थाना इलाकों में एक घंटे के अंतराल में दो महिलाओं के नाक से नथें छीनने वाले दो शातिरों को शंभुगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों पर बिजय नगर में चार और आसींद व शंभुगढ़ थाना इलाके में एक-एक वारदात को अंजाम देने का आरोप है।   शंभुगढ़ थाने के एएसआई रज्जाक मोहम्मद ने बीएचएन को बताया कि अंटाली निवासी जेठी देवी पत्नी सुखदेव भांबी 4 जनवरी 23 को दोपहर करीब दो बजे खेत से पैदल ही घर लौट रही थी। नेशनल हाइवे 148 डी पर अंटाली के पास ही एक बाइक से आये दो बदमाशों ने बाइक आगे लगाकर जेठी को रोक लिया। सुनसान इलाका होने से दोनों बदमाशों ने जेठी के नाक में पहनी नथ छीन ली ओर भाग छूटे थे। इस मामले में शंभुगढ़ पुलिस ने तारों का खेड़ा, सिकराणी रोड निवासी नवीन मारु 20 पुत्र कैलाश मारु व आदिल मोहम्मद  23 पुत्र शकूर मोहम्मद मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को बापर्दा रखा है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपित इसी तरह की बिजय नगर थाना इलाके में चार वारदातों को अंजाम दे चुके ये आरोपित अभी जेल में थे। जहां से प्रोडक्शन वारंट के तहत पुलिस इन्हें गिरफ्त

फुलियागेट वेणी मोहन धाम के पास 11 हजार केवी की विद्युत लाइन हटाने के निर्देश दिये

चित्र
   शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी  शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में फूलियागेट बाहर आबादी क्षेत्र में निकल रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन के निकलने के कारण लोगों को अपने मकान बनाने में दिक्कत आ रही है। जीव दया सेवा समिति के संयेाजक अत्तू खां कायमखानी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष राज्यमंत्री धीरज गुर्जर को एक ज्ञापन देकर 11 हजार केवी लाइन को अविलंब हटाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने जनसुनवाई के दौरान राज्यमंत्री गुर्जर को दिये ज्ञापन में कहा कि फुलियागेट के बाहर वेणीमोहन गुरूधाम के आस पास आबादी क्षेत्र के खाली भूखंडों के उपर से विद्युत निगम की लाइन निकल रही है। यह लाइन 11 हजार केवी की होने के कारण वहां पर लोगों द्वारा मकान का निर्माण कराकर रहना मुश्किल हो रहा है। मकान का निर्माण कराने के लिए स्वीकृति भी नहीं मिल रही है। कई भूखंड धारकों के काम ही अधुरे पड़े है। आम जनता की कोई सुनवाई न होने के कारण प्रतिनिधिमंडल ने राज्यमंत्री को ज्ञापन देकर लाइन को हटाने की मांग की। इस पर राज्य मंत्री गुर्जर ने निगम के अधिशाषी अभियंता ओपी मीणा को कार्रवाई के निर्देश दिये है। आज प्रत

बस पलटने से 18 लोग घायल

चित्र
  उदयपुर . कुराबड़ थाना इलाके में बस पलटने से 18 लोग घायल हो गए। इसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। पुठापाना के पास जामरी नदी के पास घाटे के पास खाई में गिरी। खाई करीब 20 फीट गहरी थी। हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। एबुलेंस की मदद सभी को जगत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घायलों में ड्राइवर और कंटेक्टर भी शामिल हैं। कोहरे के चलते अचानक बस नियंत्रित होकर पलट गई। दरअसल, सोमवार से जारी तेज सर्दी के बीच मंगलवार सुबह कोहरे के कारण विजिबिलटी बेहद कम थी। करीब 11 बजे निजी बस उदयपुर से सेमाल ओर से जा रही थी। इसी दौरान बस घाटे के पास खाई में जा गिरी। बस तीन पलटते हुए खाई में जा गिरी। सूचना पर कुराबड़ थानाधिकारी उमेश कुमार सनाढ़य भी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों को जगत सीएचसी मे भर्ती करवाया गया। हालांकि तीन-चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट‌्टी दे दी गई। घायलों को एबुलेंस के साथ ही निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया।

वरिष्ठ सहायक 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप

चित्र
  जयपुर नगर निगम हैरिटेज के आदर्श नगर कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक को एसीबी ने 25हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया। आरोपी वरिष्ठ सहायक मेघराज चावरिया पेंशन पास करने की एवज में पीड़ित से पैसा मांग रहा था। पीडित परेशान होकर एसीबी मुख्यालय पहुंचा जहां पर एडीजी दिनेश एमएन को पीड़ित ने सारी बात बताई। जिस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापान कराया फिर आज ट्रेप की की कार्रवाई की गई। एडीजी एसीबी दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी मेघराज निगम में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। वह पीड़ित की पेंशन पास करने की एवज में पैसा मांग रहा था। पीड़ित कई बार आरोपी से गुहार लगा चुका लेकिन उसके बाद भी वह डिमांड कर रहा था। इस सम्बंध में पीडित की ओर से निगम सीईओ को भी लिखित में जानकारी दी गई लेकिन निगम सीईओ ने इस सम्बंध में कोई एक्शन नहीं लिया। पीड़ित परेशान होकर एसीबी मुख्यालय आया और अपने साथ हो रही घटना की जानकारी दी। रिश्वत की डिमांड और मांग को लेकर एसीबी मुख्यालय ने पहले सत्यापान कराई फिर आज एएसपी हिमांशु कुलदीप को ट्रैप के आदेश दिए। जिस पर आज आरोपी को कार्यालय में ट्रेप किया गया। आरोपी के पास से रिश्वत की राशि

पांच महीने की बच्ची को नहर में फेंका, आरोपी पिता और मां गिरफ्तार

चित्र
    बीकानेर . पांच महीने की बच्ची को नहर में फेंकने का मामला सामने आया है। मासूम को किसी और ने नहीं, बल्कि उसके मां-बाप ने फेंका था। ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि यह जघन्य अपराध उसके पिता ने अपनी सरकारी नौकरी को बचाने के लिए किया। संविदा पर मिली सरकारी नौकरी में परेशानी से बचने के लिए पिता झंवरलाल ​​​​​​ने बेटी अंशिका उर्फ अंशु को मार दिया। पुलिस ने आरोपी पिता और मां दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।   घटना बीकानेर के छत्तरगढ़ थाना इलाके की है। झंवरलाल चांडासर गांव में विद्यालय सहायक के पद पर संविदा पर काम करता है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि झंवरलाल ने इस घटना में अपनी पत्नी को भी शामिल कर लिया था। वो दो दिन पहले ही छत्तरगढ़ स्थित अपने साले के घर गया था। रविवार शाम को चार सीएचडी स्थित साले के घर से वापस दियातरा जाते समय रास्ते में बच्ची को नहर में फेंक दिया। फिर यहां से दियातरा के लिए रवाना हो गया। झंवरलाल बाइक पर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ था। रविवार शाम 5 बजे दंपती ने 5 महीने की बच्ची को इंदिरा गांधी नहर प्रोजेक्ट  में फेंक दिया। मासूम को फेंकते देख कुछ लोग चिल्लाए तो

बागेश्वर धाम सरकार को जान का खतरा! ‘धीरेंद्र शास्त्री तेरहवीं की तैयारी करो

चित्र
छतरपुर।  बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों विवादों के घेरे में हैं। हाल ही में उन्हें नागपुर में एक व्यक्ति ने चुनौती दे दी थी। उन पर आरोप लग रहा है कि वे अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं और खुद को चमत्कारी कहते हैं। जिसके बाद लगातार कई साधु संत और नेता उनके समर्थन में आ गए हैं। अब धीरेंद्र शास्त्री के एक रिश्तेदार लोकेश गर्ग को धमकी मिली है। लोकेश गर्ग ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि लोकेश गर्ग रिश्ते में धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई लगते हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग को अमर सिंह नाम के एक शख्स ने फोन पर धमकी दी है। अज्ञात शख्स ने लोकेश को फोन पर कहा कि अपने परिवार के लोगों की तेरहवीं की तैयारी कर लो। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री को भी जान से मारने की धमकी दी गई।जान से मारने की धमकी मिलने के बाद लोकेश गर्ग ने पुलिस से संपर्क किया और FIR दर्ज करवाई। जानकारी के मुताबिक, छतरपुर की बमीठा पुलिस ने इस मामले में धारा 506 और 507 के तहत FIR दर्ज कर ली है।

किसानो के हित मे एकमुश्त समझौता योजना लागू

चित्र
  भीलवाड़ा।  राज्य सरकार द्वारा किसानो के हित मे एकमुश्त समझौता योजना स्वीकृत की गई, जिसके अनुसार सहकारी भूमि विकास बैंक के 1 जुलाई 2022 को अवधिपार कृषि व अकृषि ऋणों पर ब्याज राहत प्रदान की गई है। सहकारी भूमि विकास बैंक लि. के सचिव भंवर सिंह चौहान ने बताया कि जो कृषक 1 जुलाई 2022 को ऋण अवधिपार हो चुके है एवं वर्तमान में ऋण अवधिपार बकाया है उनको एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज व दण्डनीय ब्याज तथा वसूली व्यय मे 50 प्रतिशत का लाभ दिया जा सकेगा। मृतक ऋणी सदस्यों का शत प्रतिशत ब्याज माफ एकमुश्त योजनान्तर्गत ऐसे ऋणी कृषक जिनकी मृत्यु हो गयी है एवं योजनान्तर्गत पात्रता की श्रेणी में आ रहे है, उन्हें शत् प्रतिशत ब्याज, दण्डनीय ब्याज एवं वसूली व्यय की राहत दी जाएगी केवल मृतक सदस्य के वारिसो से समस्त बकाया मूल राशि ही जमा की जायेगी। जो भी 15 वर्ष से अधिक अवधिपार ऋणी सदस्य है उनका जितना मूल बकाया है उतना ही ब्याज वसूल किया जाएगा शेष समस्त ब्याज की राहत प्रदान की जायेगी, योजनान्तर्गत ऋणी द्वारा समझौता राशि का 25 प्रतिशत जमा करवाने पर ऋणी के विरुद्ध समझौता अवधि क्रियान्वयन तक सहकारी अधिनियमान्तर्गत कार

भूकंप से राजस्थान हिला:अलवर, जयपुर में हल्के झटके

चित्र
  जयपुर   भूकंप से राजस्थान का पूर्वी हिस्सा हिल गया। जयपुर, अलवर और दौसा के आसपास के इलाकों में मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे हल्के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- भूकंप का केन्द्र नेपाल का पहाड़ी इलाका रहा। वहां 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप जमीन से 10 किलोमीटर नीचे आया। इसके कारण झटकों का असर भारत के कई राज्यों में हुआ। राजस्थान के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा में भी धरती हिली है। राजस्थान में भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर से लगे अलवर, भिवाड़ी, जयपुर और दौसा के कुछ हिस्सों में हुआ। उन्होंने बताया कि भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 28 मिनट 31 सेकेंड पर आया।भूकंप के झटके महसूस होते ही जयपुर में ऊंची बिल्डिंग में रहने वाले लोग सहम गए। जयपुर के सी-स्कीम, सचिवालय परिसर के आसपास लोग घरों से बाहर आ गए। सचिवालय के आस-पास बने तमाम सरकारी और निजी ऑफिस की बिल्डिंग से लोग झटका महसूस करते ही बाहर की ओर भागे। किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

जमीन के नाम पर लाखों की ठगी दो पुलिसकर्मी निलंबित

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल) जिले के पारोली और काछोला थाने में तैनात दो कांस्टेबलों को जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक मैं आज निलंबित कर दिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मांडलगढ़ थाने में देवनारायण शिक्षा समिति के अध्यक्ष नंदलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि पुलिस में तैनात सोजीराम और पांचू राम ने पिछले साल उन्हें मांडलगढ़ में छात्रावास के लिए तीन भूखंड दिखाए थे। इन तीनों भूखंड के दोनों को 15 लाख रुपए दे दिए थे। इसके बाद उन्होंने 23 फरवरी को इसका रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया। सात जुलाई को छात्रावास का शिलान्यास करने के लिए भूखंडों पर खुदाई शुरू की गई। इस दौरान तहसीलदार व पटवारी सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए और उन भूखंडों को चारागाह भूमि बताया। जब दोनों से रुपए वापस मांगे तो मना कर दिया। छात्रावास गुर्जर समाज का बन रहा था। इसलिए गुर्जर समाज के लोगों ने मांडलगढ़ सीओ से भी इस मामले की शिकायत की थी। इसके बाद सोमवार को एसपी आदर्श सिद्धू ने दोनों को निलंबित कर दिया है

भीलवाडा में छाई कोहरे की चादर, हाईवे पर रेंगते रहे वाहन

चित्र
भीलवाडा(आकाश-संपत) । सर्दी के सीजन में मंगलवार को पहली बार घना कोहरा दिखाई दिया। शहर से लेकर गांव तक पूरे क्षेत्र को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया। कोहरे के चलते दृष्यता शून्य हो गई। सुबह 10 बजे तक भी कोहरा छाया रहा। कोहरे के साथ ही सर्दी भी बढ़ गई है। मौसम में चल रहे उतार चढ़ाव के बीच मंगलवार की सुबह अब तक का सबसे ज्यादा घना कोहरा रहा। कोहरा आधी रात से ही पड़ना शुरू हो गया, जो सुबह होने तक बढ़ता चला गया। सुबह 9 बजे तक भी हाईवे पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिस कारण  हाईवे पर वाहन चालको को लाइट जलाकर चलना पड़ा। घने कोहरे के कारण 10 मीटर तक दिखना मुश्किल हो गया। कोहरे के चलते सुबह के समय सर्दी का असर बढ़ा हुआ दिखा। कोहरे में संभलकर चलाएं वाहन - कोहरे में अपने वाहन की गति मध्यम रखें। - वाहन का दोनों ओर का शीशा थोड़ा खोलकर रखें। - हेड लाइट को ली बीम मोड पर रखें। - वाहन चलाते समय वाइपर का अवश्य प्रयोग करें। - यातायात निर्देश पट्टियों का विशेष ध्यान रखें। - फॉग लाइट का इस्तेमाल करें। - डिफॉगर का अवश्य इस्तेमाल करें। - वाहन रोकते समय सड़क किनारे का ध्यान रखें, हजार्ड लाइट्स ऑन रखें। - कोहरे में

दामाद को बनाया बेटा, उठा रहे सालो से योजनाओं का अवैध लाभ

चित्र
  जहाजपुर दिनेश पत्रिया। राज्य की अशोक गहलोत की संवेदनशील सरकार जहा पुलिस के हर किसी के मुकदमे दर्ज कर राज्य में काम अपराध होने का दावा कर रही है मगर शक्करगढ़ पुलिस इन्हो दावों की पोल खोलती नजर आ रही है तीन माह पूर्व शक्करगढ़ पुलिस की चौखट पर पहुंचा एक युवक पुलिस से हीन प्रताड़ित होकर अब अदालत का दरवाजा खटखटाने पर इसीलिए मजबूर हो गया कि उसकी पत्नी और ससुर ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर रिश्तों को तार तार करते हुए युवक को पति को जगह अपना भाई और दामाद की जगह अपना बेटा बनाकर सरकारी योजनाओं का पिछले 5 साल से लाभ उठा रहे है  ये दर्द भरी कहानी किशनगढ़ पंचायत के मेलवा गाव के युवक रोहित मीणा की है  रोहित ने शक्करगढ़ पुलिस के सामने अपनी आप बीती सुनाई मगर पुलिस ने रोहित की याचना को नजर अंदाज कर उसे थाने से रुखसत कर दिया बतौर रोहित ने कहा कि साब में इस घर का दामाद हूं इस घर को बेटी सरिता के साथ मेरा 7 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था मगर मेरे ससुर और सास ने सारे रिश्तों को कलंकित करते हुए मुझे सरकारी कागजों के इस घर का दामाद के बजाय बेटा बना डाला  मै शकरगढ़ पुलिस थाने में दीवाली के दिन पुलिस थाने में इस गु

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल हुए स्थगित

चित्र
  हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी)|  प्रदेश में 26 जनवरी से होने वाले प्रथम राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों को स्थगित कर दिया गया है। युवा मामलात और खेल मंत्री अशोक चांदना ने सोमवार को बताया कि फरवरी में बच्चों की परीक्षाओं के कारण अब मई-जून में होंगे  प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की सफलता को देखते हुए 26 जनवरी से राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन की घोषणा की थी। इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 जनवरी रखी गई थी। लेकिन सोमवार तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू थी। ग्रामीण खेलों में 30 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था। इनमें फरवरी माह की परीक्षाओं को देखते हुए राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों को स्थगित कर दिया गया है। अब इनका आयोजन गर्मियों की छुट्टियों के दौरान मई-जून माह में किया जाएगा। इसकी तिथियों की घोषणा बाद में घोषित की जाएगी। युवाओं, महिलाओं और बुजुगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। सरकार चाहती है कि शहरों में भी स्कूल-कॉलेज, सोसायटी, यूनिवर्सिटी की टीमों के साथ- साथ एकेडमी और स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों को भी प्लेटफॉर्म

ग्रामीण क्षेत्रों में छाया घना कोहरा, जनजीवन प्रभावित

चित्र
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):-  सवाईपुर कस्बे सहित आसपास का ग्रामीण क्षेत्र सर्द भरी हवाएं के चलते से ठिठुरन बढ़ गई, वही दो दिनों से घना कोहरा छाने से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ, आमजन सर्दी से बचने के लिए घरों में दुबके रहने के साथ ही अलाव तापते नजर आएं, घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे 758 पर वाहनों की आवाजाही कम रही, वाहन चालक हाईवे पर हैंड लाइट जलाकर गुजर रहे, सामने से आ रहे वाहन कुछ दुरी पर भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहे | चाय की थडियों पर ग्रामीण चाय की चुस्कियां ले रहे | बच्चे व बुजुर्ग गर्म कपड़ों में दुबके हुए हैं, स्कूली बच्चे घने कोहरे व सर्दी में गर्म कपड़ों में लिपटे हुए स्कूल गये ||

हाडकपा देने वाली सर्द हवा और गलन से छुटी धुजणी

चित्र
  पीपलूंद (दुर्गेश रेगर) पीपलूंद कस्बे सहित मंगलवार को आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नए साल के शुरुआती जनवरी महीने के शुरु और आखिरी सप्ताह में हाडकपा देने वाली सर्द हवा एवं गलन से कड़ाके की ठंड से ठिठुरते लोगों को छुटी धुजणी और छाया घना कोहरा जिससे वन्य प्राणी, पशु पक्षी, एवं आम आदमी लोगों का जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है | नए साल के शुरुआती दौर में ठंड का आतंक जारी है | बीच के कुछ दिनों में ठंड से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन मंगलवार को पीपलूंद सहित जहाजपुर, धौड, खजूरी, शक्करगढ़, इत्यादि कस्बों और गांव कोहरे के आगोश में लिपटे हुए हैं | हाडकपा देने वाली ठंड का प्रकोप एक बार फिर बढ़ जाने से लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म और ऊनी कपड़ों में अपने घरों में दुबके हुए हैं | आमजन सर्दी एवं ठंड भरी हवाओं से बचने के लिए जगह-जगह पर हाईवे और सड़क किनारे, गली मोहल्लों, चाय की थड़ीयों, होटलों, चाट, पकौड़ी, की दुकानों पर लोग अलाव का सहारा लेकर अलाव तापते हुए नजर आ रहे हैं | घने कोहरे के चलते पीपलूंद एमडीआर 7 सड़क और हाईवे पर वाहन धीमी गति से चलाते हुए वाहन चालकों को हेड लाइट और वाहनों के हाॅर्न

मांडल में निकला पथ संचलन

चित्र
  मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी)   नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष में बाल विद्या मंदिर विद्यालय द्वारा मंगलवार को निकाले गये पथ संचलन में घने कोहरे और सर्दी के बावजूद विद्यार्थियों में पथ संचलन के प्रति उत्साह दिखाई दिया।  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मांडल कस्बे में विद्यालय के नन्हे मुने बच्चो द्वारा पथ संचलन ब्यावर मार्ग पर स्थित बाल विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर महेश कॉलोनी, बस स्टैंड, प्रताप नगर, नई नगरी, वीर मोहल्ला ,सदर बाजार, लखारा चौक, माली मंदिर, चोपा, गणगौर घाट, बड़ा मंदिर, तड़बो का मोहल्ला, गोपाल द्वारा रेगर मोहल्ला, मिनारा, तिवारी मोहल्ला, हस्ती माता का मंदिर, तीज की बावड़ी, गाडरी मोहल्ला, नई नगरी, बाल विनय मंदिर, बस स्टैंड से होता हुआ विद्यालय पहुंचा। जगह जगह इस बालगोपाल के संचलन का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। संचलन मे भारत माता की जय वन्देमातरम के नारे लगाते पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया। 

आर्टिस्ट माली ने देवनारायण भगवान के जन्मोत्सव के लिए पेंटिंग बनाई

चित्र
  भीलवाड़ा ।   28 जनवरी को देव नारायण भगवान का जन्मोत्सव आ रहा है  पूरे राजस्थान में ओर सभी जगह पर जोरो शोरो से तैयारी चल रही हे और खास बात तो ये है कि राजस्थान की धरती भीलवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालासेरी आ रहे है ।  देवनारायण के  1111 वे जन्मदिन के अवसर पर ढिकोला गांव के शिव माली ने देवनारायण की पेंटिंग बनाई जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो फोटो के स्टेटस लगाकर सभी भगवान देवनारायण का जन्मदिन मनाएंगे शिव ने ये बताया कि‍ इस पेंटिंग को इंदौर से फ्रेम करवा कर देव जन्मभूमि मालासेरी डूंगरी या सवाईभोज में शिव स्वयं पेंटिंग लगाकर आएंगे।

राज्यमंत्री गुर्जर ने की बिशनिया और बोरड़ा में जनसुनवाई:

चित्र
  पारोली। राज्यमंत्री  धीरज गुर्जर ने  बिशनिया और बोरड़ा पंचायत  के तख्तपुरा मे   आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इनका नियम सम्मत समाधान करते हुए अवगत करवाने के निर्देश दिए। राज्य मंत्री धीरज गुर्जर का जगह जगह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया । बिशनिया में बैलगाड़ी में बिठाकर सभा स्थल तक लाया गया। राज्यमंत्री गुर्जर नेसभी का अभिवादन स्वीकार किया। जनसुनवाई के दौरान कार्यकर्ता अजीब समस्या लेकर राज्य मंत्री के समक्ष पहुंचे बिशनिया निवासी लाड देवी धाकड़ ने जन सुनवाई के दौरान राज्यमंत्री गुर्जर को समस्या सुनाते हुए कहा कि पथवारी के रास्ते में म्हाको गे्लो साफ करवाओ, सफाई के अभाव में अभी कुछ दिनों पहले एक जने को सांप ने काट खाया --। लाड धाकड़  की बात सुनते हुए राज्यमंत्री गुर्जर तनिक मुस्कुराए और जल्द सफाई का भरोसा दिलाया। कुछ महिलाओं ने गांव के भंडारिया का रास्ता मैं सड़क बनवाई जाने की मांग की इस पर जल्द गुजरने डीएमएफटी मद से  सड़क बनवाई जाने की घोषणा की। देवखेड़ी के ग्रामीणों  ने गांव में सड़क नहीं होने की समस्या बताई इस पर मंत्री गुर्जर

सिरोही के गांव में कुएं में मिला लापता युवती का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, खुदकुशी की आशंका

चित्र
  स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के मांडवाड़ा खालसा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां मांडवाड़ा खालसा गांव में खेत में बने एक कुएं में मंगलवार सुबह एक युवती का शव मिला है। मामले की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। लोगों ने बताया कि युवती बीती शाम से ही गांव से लापता थी। स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के मांडवाड़ा खालसा गांव में लोगों ने मंगलवार सुबह खेत में बने कुएं में एक युवती का शव देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी जैसे ही गांव में पहुंची घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। कुएं में किसी युवक के होने की आशंका जानकारी के अनुसार पुलिस को जांच के दौरान मौके से किसी पुरुष के भी कपड़े और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुरुष के कपड़े कुएं के ऊपर किनारे पर पड़े हुए मिले हैं। किसी युवक के भी कुएं में पड़े होने की आशंका जताई जा रही है। प्र

फिल्म पठान के विरोध में विहिप ने निकाली वाहन रैली, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन और नारेबाजी, प्रसारण पर रोक की मांग

चित्र
   भीलवाड़ा संपत माली ।शाहरुख खान और दीपिका पादूकोण निर्मित फिल्म पठान के देशभर में विरोध प्रदर्शन के तहत भीलवाड़ा में भी विश्व हिंदू परिषद ने विरोध शुरु कर दिया। इसी के तहत मंगलवार को शहर में वाहन रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन और नारेबाजी की। विहिप ने इसे दाऊद इब्राहिम के इशारे पर बनी फिल्म बताया है। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री गणेश प्रजापत ने कहा कि आज देश एक विकट परिस्थि से जूझ रहा है। देश में जिहीदी तत्व घृणा और आतंक का वातावरण निर्माणकर रहे हैं। कभी सर तन से जुदा गैंग सक्रिय होता है तो कभी लव जिहाद या जिहाद के अन्य प्रकारों से हिंदू समाज को आंतकित करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। इसी के तहत शाहरुख खान और दीपिका पादूकोण द्वारा हिंदुओं को और सनातन वैदिक हिंदू धर्म को आघात पहुंचाने जैसे कृत्य अन्य फिल्म और फिल्म पठान बनाकर किये जा रहे हैं। प्रजापत ने कहा कि शाहरुख खान व दीपिका की मूवी पठान का संपूर्ण भारत वर्ष में विरोध है। विहिप व बजरंग दल इसका पूर्ण रूप से विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पठान फिल्म पाकिस्तान की शरण में बैठे भारत देश के अपराधी-आतंकवादी दाऊद इब्राहिम क

प्रधानमंत्री मोदी के मालासेरी डूंगरी पर आगमन को लेकर कलक्‍टर व एसपी ने लिया जायजा

चित्र
  भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)  अंतर्राष्ट्रीय स्थल भगवान श्री देवनारायण जन्म मालासेरी डूंगरी पर 28 जनवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी व जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू सहित आला अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा लिया।

श्री सर्वेश्वर धाम में त्रिदिवसीय त्रिदिवसीय पाटोत्सव प्रारंभ

चित्र
    भीलवाड़ा   सांगानेर रोड गोकुलधाम सोसाइटी  स्थित श्री सर्वेश्वर धाम मंदिर में प्रथम पाटोत्सव के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय कार्यक्रमआज प्रारंभ हुए । पाटोत्सव आयोजन की इस श्रृंखला के पहले दिन भगवान गणपति एवं भगवती दुर्गा का पूजन , अभिषेक ,  अष्टोत्तरशतना मार्चन एवं हवन इत्यादि कार्यक्रम हुए । कल दूसरे दिन प्रातःकाल भगवान सर्वेश्वर महादेव एवं श्री हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन होगा तथा सायंकाल 7.00बजे से श्री नवल जी भारद्वाज द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा । तीसरे दिन मां सरस्वती के वरद पुत्र सुनील गंधर्व द्वारा शाम 7:00 बजे से भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी                        श्री सर्वेश्वर धाम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद सारस्वत ने बताया ट्रस्ट के संरक्षक पंडित दीनदयाल जोशी के सानिध्य में वेदाचार्य पंडित मुकेश शास्त्री के नेतृत्व में पांच वैदिक विद्वानों द्वारा संपूर्ण अनुष्ठान किए जा रहे हैं ।सारस्वत ने सभी भक्तजनों से निवेदन किया कि अधिक अधिक संख्या में पधार कर संपूर्ण कार्यक्रमों का लाभ लें ।

हनुमान बेनीवाल की पार्टी के तीन MLA सदन से निलंबित

चित्र
    जयपुर   राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज हंगामेदार रही और पेपर लीक मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग को लेकर सदन में हंगामा करने पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के विधायक पुखराज गर्ग, नारायण बेनीवाल और इंद्रा बावरी को सोमवार की कार्यवाही तक सदन से निष्कासित कर दिया गया। बजट सत्र में राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण पढ़ना शुरु करते ही ये तीनों सदस्य वेल में आ गए और हाथों में पेपरलीक मामले की सीबीआई जांच लिखी तख्तियां दिखाते हुए नारेबाजी करने लगे। इस दौरान भाजपा के सदस्य भी वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे और सदन में हंगामा हुआ। बाद में राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ा हुआ मान लिया गया और सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। हनुमान बेनीवाल ने बताया लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान RLP प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पार्टी के विधायकों का विधानसभा से निष्कासन पर बयान आया है। उन्होंने कहा है कि 'आरएलपी विधायकों ने आज पेपर लीक मामलों की सीबीआई से जांच करवाने की मांग उठाई। राजस्थान विधानसभा में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़

जिंदल सॉ लिमिटेड के क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, आठ टीमें ले रही है भाग

चित्र
  भीलवाड़ा़ (हलचल)।     जिंदल सॉ लिमिटेड ने खेलों को आगे बढ़ाने के लिए  कंपनी के सदस्यों के लिए आज से 28 जनवरी तक क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है।  जिंदल सॉ लिमिटेड के लाइजन हेड राजेंद्र गौड़ , एचआर हेड डॉ. शशि भूषण सिन्हा , जीएम एच आर एंड एडमिन विनोद माथुर ने दीप प्रज्वलन कर टूर्नामेंट की  शुभारंभ हुआ। जिंदल सॉ लिमिटेड के  लाइजन हैड राजेंद्र गौड़ ने बताया कि जैसा कि आप जानते हैं कि जिंदल सॉ लिमिटेड खेलों के प्रति रुचि रखता है, इनहाउस टूर्नामेंट चलते रहते हैं, इस बार क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हो रही है जो आज से लेकर 28 जनवरी तक टूर्नामेंट चलेगा जिसमें कंपनी की 8 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट में सभी डिपार्टमेंट के लोग शामिल होकर टूर्नामेंट में खेलते हैं , यह क्रिकेट टूर्नामेंट  एचआर हेड डॉ.शशि भूषण सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित हो रहा है। जिंदल सॉ लिमिटेड के एचआर हेड डॉ.शशि भूषण सिन्हा ने कहा कि जिंदल की टीम है जो हर साल टूर्नामेंट के कार्यक्रम आयोजित करती है । टूर्नामेंट कराने का मुख्य उद्देश्य मोटिवेट साक्षी टीम भावना बढ़ाता है। जिंदल सॉ लिमिटेड के लाइजन हेड राजेंद्र गौड़ का बह

चारभुजा बड़ा मंदिर पर विशेष आयोजन के तहत पीत वस्त्र धारण कर छप्पन भोग लगेगा 25 को

चित्र
  भीलवाड़ा ।  श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर चारभुजा नाथ के बसंत ऋतु आगमन के अवसर पर माघ सुदी चौथ बुधवार के अवसर पर  विशेष आयोजन होंगे जिसमें चारभुजा नाथ के छप्पन भोग लगाया जाएगा , पीत वस्त्र धारण कराए जाएंगे, वाद्य यंत्रों व भजन गायक द्वारा भजन गंगा का विशेष आयोजन होगा मंदिर के शिखर पर ध्वजा अर्पण की जाएगी  ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस बार छप्पन भोग का विशेष आयोजन छीतर मल, राकेश ,सुरेश ,सुनील सोनी की ओर से आयोजित होगा बसंत पंचमी के आगमन के अवसर पर चारभुजा नाथ को विशेष तौर पर नये बनवाए गए पीली पोशाक धारण कराई जाएंगी जिसमें प्रातः 9 बजे से 12: बजे तक छप्पन भोग दर्शन ,भजन गंगा का विशेष आयोजन रखा गया है भजन गंगा मे गायिका मधु काबरा व सुनीता खटोड़ द्वारा चारभुजा के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी प्रातः 11 बजे ट्रस्टीयों की उपस्थिति में शिखर पर ध्वजा अर्पण का आयोजन रहेगा 12:15 बजे छप्पन के बाद महाआरती के तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा

1965 भारत-पाक जंग के योद्धा राठौड़ का निधन

चित्र
   शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी  सन् 1965 की भारत-पाक जंग के योद्धा युवराज सिंह राठौड़ का विगत रात्रि 82 वर्ष की उम्र में बीमारी के बाद निधन हो गया। सोमवार प्रातः रामद्वारा में उनके जेष्ठ पुत्र प्रताप सिंह राठौड़ ने मुखाग्नि दी। इस दौरान शाहपुरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे हैं। राठौड़ के पुत्र रघुवीर सिंह ने बताया कि 1965 की जंग में योद्धा रहे तथा अपनी वीरता के दम पर उन्होंने कई सेना मेडल हासिल किए। भारतीय थल सेना में आर्म्ड बटालियन में सेकंड लांसर में तैनात रहे। भारतीय थल सेना ज्वाइन करने के कुछ वर्ष पर्यंत ही भारत-पाकिस्तान युद्ध छिड़ गया। इस दौरान अपनी बटालियन के साथ वीरता पूर्वक लड़ते हुए पाकिस्तान के अंदर तक घुस गये। जहां उन्होंने सियालकोट में जाकर तिरंगा लहरा दिया। बाद मे भारतीय कमांडरों के आदेश के बाद अपनी बटालियन के साथ वापस भारत में प्रवेश किया। सियालकोट में उन्होंने वीरता का प्रदर्शन करते हुए आमने सामने की लड़ाई मे गोला बारूद खत्म होने के उपरांत गुत्थम गुत्था हाथों के युद्ध में कई पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारा। जिसके बाद भारतीय सेना द्

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण

चित्र
  भीलवाड़ा  ।  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान के अनुसार आज श्री अजय शर्मा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), एवं श्री राजपाल सिंह (अपर जिला न्यायाधीश) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागृह ,भीलवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया । जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री अजय शर्मा ने जेल अधीक्षक श्री भैरू सिंह राठोड एवं चिकित्सक श्री अभीषेक शर्मा से बंदियो के स्वास्थय तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली । मेडिकल स्टाफ को बंदियो की स्वास्थय संबधी शिकायत के त्वरीत समाधान हेतु निर्देशित किया  एवं जेल परिसर में स्थित रसोईघर का भी निरीक्षण कर बंदियो को दिये जा रहे भोजन की गुणवता की भी जांच की गई । बंदियो से उनकी समस्याओं के बारे मे जाना और किसी बंदी के अधिवक्ता नहीं होने पर वह विधिक सहायता हेतु निशुल्क अधिवक्ता हेतु आवेदन करने के बारे में बताया गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने महिला बंदियों के बैरक का निरीक्षण कर महिला बंदियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली । जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने साफ सफाई रखने व एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश जेल अधीक

रूपाहेली जीएसएस में निष्पक्ष चुनाव कराने की जिला कलेक्टर से मांग

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  ग्राम पंचायत रूपाहेली में सहकारी समिति के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव नहीं होने देने की मांग को लेकर आज लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रूपाहेली में सहकारी समिति के चुनाव में निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मनमानी, जालसाजी और पद का दुरूपयोग कर 30 नवम्बर को चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी चाही लेकिन विरोध के चलते चुनाव नहीं हो पाये और चुनाव निरस्त कर दिये परन्तु एक बार फिर चुनावी प्रक्रिया शुरू की गई है। ज्ञापन में उम्मीदवारों द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाये गये जिनकी जांच कराने की मांग की गई है। इसमें वार्ड नम्बर 7 से आवेदक रामलाल भील की मार्कशीट में जन्म दिनांक 9-4-1973 अंकित है जो मार्कशीट में फर्जी लगती है। इसी तरह वार्ड 6 में सुरिता देवी गाडरी आठवीं क्लास की अंक तालिक श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल कांलसास की लगाई है। उसमें भी गड़बड़ी की आशंका है। ज्ञापन में कृष्णा पब्लिक स्कूल की मार्कशीट पर ही आशंका जताई है। वार्ड एक से बंशीलाल प्रजापत ने भी चुनाव लडऩे के आवेदन किया है लेकिन उसके दो से अधिक संताने है। ज्ञापन

आधा दर्जन कारों के तोड़े शीशे, बदमाशों की हुई पहचान

चित्र
  भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। प टेल नगर विस्तार में बीती रात को बाइक सवार कुछ बदमाशों ने आधा दर्जन कारों के शीशे तोड़ दिये। तीन कारों के मालिक फरियाद लेकर थाने पहुंचे है। पुलिस ने सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से बदमाशों की पहचान कर ली। उनकी गिरफ्तारी जल्दी ही होगी। यह जानकारी देते हुए प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदारा ने बताया कि बीती रात को दो दिन मोटर साईकिलों पर कुछ बदमाश पटेल नगर विस्तार पहुंचे और वहां कारों के शीशे तोड़ डाले। इनमें से तीन कारों के मालिक प्रतापनगर थाने पहुंचे और उन्होंने रिपोर्ट दी है। गोदारा ने कहा कि अन्य लोग भी पहुंचेंगे तो उनकी रिपोर्ट भी दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि कारों के शीशे तोडऩे वालों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी।  इनकी कारों के तोड़े शीशे : पटेल नगर विस्तार में रहने वाले शंकर गुर्जर, भूपेन्द्र धाकड़, अर्जुन कुमार, कन्हैयालाल और शंातिलाल और यशवीर की कारों के शीशे तोड़े गये।

मुआवजे की मांग को लेकर शव को फैक्ट्री के बाहर रखा, 7 लाख में हुआ समझौता

चित्र
  भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)।  रिको विस्तार स्थित एक सिंथेटिक्स फैक्ट्री में डेढ माह पहले गिरकर घायल हुए श्रमिक की आज मौत हो जाने पर परिजन शव लेकर फैक्ट्री पहुंचे और मुआवजे की मांग की। बाद में 7 लाख रुपए पर सहमति बनने पर शव उठाया गया। प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदारा ने बताया कि डेढ माह पहले औद्योगिक क्षेत्र रिको स्थित सुख सागर सिंथेटिक्स में कार्यरत श्रमिक मनोज कुमार गिरने से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। मनोज की पत्नी सुनिता देवी ने बताया कि इसके बाद फैक्ट्री का कोई भी व्यक्ति अस्पताल तक नहीं आया। कम्पनी से बात करनी चाही लेकिन किसी ने कोई बात नहीं की। आज उपचार के दौरान मनोज की मृत्यु हो गई। पत्नी का कहना है कि 17-18 सालों से वे इसी फैक्ट्री में काम कर रहे थे और 28 नवम्बर 2022 को रात्रि में 11 बजे गिरने से उनके सिर में चोट लगी। श्रमिक मनोज की मौत के बाद परिजन और कुछ श्रमिक अर्थी को लेकर श्रमिक के शव को फैक्ट्री ले गये और वहां रखकर मुआवजे की मांग की। यह जानकारी मिलने पर प्रतापनगर थाने से पुलिस जाब्ता और प्रभारी राजेन्द्र गोदारा मौके पर पहुंचे। फैक

शहीदों के बलिदान एवं परिश्रम से मिली आजादी की रक्षा करना हमारा कर्तव्य - डाॅ. पंवार

चित्र
  भीलवाड़ा ।  कृषि महाविद्यालय, भीलवाड़ा में आज ‘‘तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा‘‘ का नारा बुलन्द करने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ति धुम-धाम से मनाई गयी। श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. एल.एल. पंवार ने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के उर्जावान उद्बोधनों से भारत के हर नागरिक के खून मे विषेष ऊर्जा का संचार होता है। उनके विचार देष के शहीदों, उनके बलिदान की गाथाओं से ओत-प्रोत होते थे। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि स्वतंत्रता आन्दोलन में शहीदों के बलिदान एवं परिश्रम से मिली आजादी को सहेज कर रखे। कार्यक्रम के दौरान चर्चा करते हुए डाॅ. पंवार ने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बचपन से विलक्षण प्रतिभा के धनी थे आजादी के संग्राम में शामिल होने से पूर्व उन्होने भारतीय सिविल सेवा की नौकरी की थी। भारत माॅ को स्वतंत्रता दिलाने के लिए नेताजी ने जो अभुतपूर्व प्रयास किये उन्हे न सिर्फ सदियों तक याद रखा जाएगा, बल्कि देष के नागरिक हमेषा के लिए उनके कृतज्ञ रहेंगे। आजादी के दौरान उन्होने कई मौको पर देष मे और देष के बाहर अनेको सभाओं को सम्बोधित किया। इन्ही सम्बोधनों

सुभाष चन्द्र बोस की जयंति पर निकाला पथ संचलन

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंति के मौके पर आज शहर में तीन अलग-अलग स्थानों से पथ संचलन निकाला गया। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया।  नेताजी की जयंति के मौके पर आज चित्रकूट धाम, न्यूलुक स्कूल और जूनावास क्षेत्र से पथ संचलन निकाला गया। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ शास्त्रीनगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुआ।  मांडल  नगर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष में  पथ संचलन का आयोजन किया जा रहा है। पथ संचलन बाल विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर महेश कॉलोनी, बस स्टैंड, प्रताप नगर, नई नगरी, वीर मोहल्ला ,सदर बाजार, लखारा चौक, माली मंदिर, चोपा, गणगौर घाट, बड़ा मंदिर, तड़बो का मोहल्ला, गोपाल द्वारा रेगर मोहल्ला, मिनारा, तिवारी मोहल्ला, हस्ती माता का मंदिर, तीज की बावड़ी, गाडरी मोहल्ला, नई नगरी, बाल विनय मंदिर, बस स्टैंड से होता हुआ विद्यालय पहुंचेगा।

पुलिस उपाधीक्षक की अनूठी पहल, बच्चों को जर्सियां वितरण

चित्र
  सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )  आमजन में विश्वास अपराधियों में भंय का मुहावरा आते ही लोगों कि जुबान पर पुलिस का नाम आ जाता है, लेकिन पुलिस ने आज इस मुहावरे के साथ ही एक अनूठी पहल करते हुए बच्चों को जर्सियां वितरण की | बड़लियास कस्बे के निकटवर्ती धाकड़ो की झोपड़िया गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैं आज कोटड़ी पुलिस उपाधीक्षक पवन भदोरिया के द्वारा 75 नन्हे-मुन्ने बच्चों को जर्सियां वितरण की, जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे | प्रधानाध्यापिका गायत्री व्यास ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा बच्चों को जर्सियां वितरण की गई, जर्सियां पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा गई | इस दौरान बड़लियास थाना प्रभारी शिवचरण, बड़लियास सरपंच प्रकाश चंद्र रेगर, एएसआई राम सिंह मीणा, उप सरपंच सत्यनारायण सोनी, पूर्व उप सरपंच मगन धाकड़, एसडीएमसी अध्यक्ष भेरूलाल धाकड़, कैलाश चंद्र व्यास आदि मौजूद रहे ||

पांच माह की बच्ची को नहर में फेंक साथी संग फरार हुई महिला

चित्र
  छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र से ममला को शर्मसार और दिल दहला देने वाला सामने आया। बीती शाम छतरगढ़ थाना क्षेत्र में मुख्य इंदिरा गांधी नहर की आरडी 585 हेड भारतमाला ओवरब्रिज पर एक अज्ञात बाइक सवार दंपती पांच माह की बच्ची को नहर में फेंककर चला गया। नहर किनारे वीडियो बना रहे कुछ युवकों ने इस घटना को मोबाइल फोन में कैद कर लिया था। मामले में गंभीरता दिखाते हुए दंपती को पुलिस ने राउंड अप कर लिया है।युवकों के अनुसार बाइक पर पुरुष और महिला सवार थी। व्यक्ति ने जैसी ही पुल पर बाइक रोकी तभी पीछे शॉल ओढ़कर बैठी महिला ने गोद में ले रखी बच्ची को ओवरब्रिज से नीचे नहर में फेंक दिया। घटना के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। बच्ची को बचाने के लिए कुछ लोगों ने नहर में छलांग भी लगाई लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने नाकाबंदी भी कर दी थी।  लोगों ने बच्ची को पानी से बाहर निकाला बच्ची को बचाने के लिए उसको औंधे मुंह लिटा कर पेट का पानी निकाला गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस बच्ची को स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की ग

ओस्तवाल ग्रुप डीएपी का दुगूना करेगा उत्पादन, अच्छे रहे तिमाही नतीजे

चित्र
भीलवाड़ा (हलचल)।  राजस्थान व मध्यप्रदेश में खाद उत्पादन में प्रमुख स्थान रखने वाले भीलवाड़ा ओस्तवाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की मध्य भारत एग्रो प्रोडक्टर्स लि. ने अपनी खाद उत्पादन क्षमता को दुगूना करते हुए 2.40 टन क्षमता की करने की योजना बनाई है। इसके लिए संयंत्र तैयार है और मार्च 2013 तक उत्पादन शुरू होने की संभावना है। यह बात आज कंपनी के प्रबंध निदेशक पंकज ओस्तवाल ने कम्पनी के 31 दिसम्बर 2022 के समाप्त हुए 3 मई और 9 मई अनअंकेक्षित वित्तीय परिणामों को घोषित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि आज हुई बोर्ड की बैठक में वित्तीय परिणामों को स्वीकृति दी गई है। 

अब प्रोपर्टी व्यवसायी का वाट्सअप हैंक कर मांगे रुपए

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  शहर के एक बड़े प्रोपर्टी कारोबारी के वाट्सअप का दुरूपयोग कर मित्रों से रुपए मांगने की बात सामने आई है। कारोबारी ने अपने परिचितों को सावधान रहने की भी अपील की है।  जानकारी के अनुसार चित्तौड़ वालों की हवेली के निकट स्थित प्रोपर्टी कारोबारी मनीष भदादा के नाम से वाट्सअप ग्रुप बनाकर मित्रों और परिचितों से दस-दस हजार रुपए मांगने की बात सामने आई है। जब भदादा को इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने अपने परिचितों को सावधान तो किया ही साथ ही फर्जी वाट्सअप ग्रुप बनाने वाले के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा में इस तरह की कई शिकायतें मिल रही है। 

पठान फिल्म को लेकर हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन कल

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  पठान फिल्म को लेकर हिंदू संगठन 24 जनवरी को विरोध प्रदर्शन करेंगे। पठान फिल्म के विरोध के चलते पुलिस ने आज सुरक्षा बढ़ा दी है। बजरंग दल के गणेश प्रजापत ने हलचल को बताया कि पठान फिल्म के भीलवाड़ा में प्रदर्शन नहीं करने की मांग हिंदू संगठन कर चुके है इसके बावजूद भीलवाड़ा में इस फिल्म का प्रदर्शन का प्रस्तावित है। इसे लेकर आज प्रजापत, विनीत ओझा के साथ ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक से मिले और मांग की कि फिल्म पठान का प्रदर्शन भीलवाड़ा में न हो। एसपी से बातचीत के बाद प्रजापत ने कहा कि कल सूचना केन्द्र पर हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन करेंगे।