संदेश

खेल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मैराडोना की जर्सी 67 करोड़ में नीलाम:स्पोर्ट्स में अब तक की सबसे बड़ी बोली, इसे पहनकर 1986 वर्ल्ड कप में दागा था हैंड ऑफ

चित्र
  दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी में शामिल डिएगो माराडोना की 1986 वर्ल्डकप में क्वार्टर फाइनल में पहनी गई जर्सी नीलामी में 67.58 करोड़ रुपये (7.1 मिलियन पाउंड) मिले हैं। अब वह नीलाम में अधिक रकम हासिल करने वाली चीज बन गई है। जर्सी के साथ जुड़ा है विवाद इस मैच में माराडोना के साथ एक विवाद भी जुड़ा है और इसे 'हैंड ऑफ गॉड गोल' के लिए भी जाना जाता है। दरअसल इस मैच में माराडोना के एक गोल को लेकर विवाद था। माराडोना हेडर से गोल करना चाहते थे, लेकिन गेंद कथित तौर पर उनके हाथ से टकराकर गोल पोस्ट में चली गई थी और मैच रेफरी इसे नहीं देख पाए और गोल को मान्यता दे दी। इस मैच में माराडोना ने इंग्लैंड की लगभग पूरी टीम को अपनी शानदार ड्रिबलिंग से छकाते हुए गोलकर टीम को यादगार जीत दिलाई थी। मेक्सिको सिटी में 22 जून 1986, को खेले गये इस मैच का महत्व और भी अधिक था, क्योंकि चार साल पहले ब्रिटेन और अर्जेंटीना के बीच फॉकलैंड द्वीप को लेकर संघर्ष हुआ था। साल 2002 में उनके दूसरे गोल को चुना गया सदी का सर्वश्रेष्ठ गोल माराडोना के इस मैच में किए गए दूसरे गोल को 2002 में फीफा ने सदी का सर्वश्रेष्ठ गोल ...

विराट कोहली T20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बने

चित्र
  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से मात देकर सीजन की अपनी छठी जीत दर्ज की। बैंगलोर की इस जीत में विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसी, महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। किंग कोहली ने इस मुकाबले में 33 गेंदों पर 30 रनों की पारी की खेली। ओपनिंग करने आए कोहली ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और एक छक्का लगाया। इसी एक छक्के के दम पर किंग कोहली अब भारत के दूसरे सिक्सर किंग बन गए हैं। कोहली टी20 क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले अब दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले रैना टी20 क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी थे। कोहली ने 2007 से अब तक 336 मैचों की 319 पारियों में 325 छक्के लगाए हैं। RCB और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट T20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के 23वें खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित इस मामले में दुनिया के सातवें बल्लेबाज हैं। रैना के भी इतने ही मैचों में 325 छक्के हैं, लेकिन...

कुलदीप सेन ने आखिरी ओवर में बचाए 15 रन, राजस्थान ने लखनऊ को रोमांचक मैच में हराया

चित्र
    आईपीएल 2022 के 20वें मुकाबले में रा़जस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को तीन रनों से हराकर सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। राजस्थान के 165 रन के जवाब में लखनऊ की टीम 162 रन ही बना पाई। राजस्थान की टीम जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।  राजस्थान ने लखनऊ को तीन रन से हराया आईपीएल 2022 के 20वें मुकाबले में रा़जस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को तीन रनों से हराकर सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। राजस्थान के 165 रन के जवाब में लखनऊ की टीम 162 रन ही बना पाई। राजस्थान की टीम जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। आखिरी छह गेंदों में 15 रन की जरूरत लखनऊ को जीत के लिए आखिरी छह गेंदों में 15 रन की जरूरत।   चहल के 150 आईपीएल विकेट युजवेंद्र चहल ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने चार विकेट लेकर आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं।

रोहित अब तीनों फॉर्मेट के कप्तान:पुजारा और रहाणे टेस्ट टीम से ड्रॉप, बुमराह बने वाइस कैप्टन; टी-20 टीम में सैमसन की वापसी

चित्र
  भारतीय टीम को टेस्ट टीम में नया कप्तान मिल गया है। अब तीनों फॉर्मेट की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी। भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया। साथ ही श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। पुजारा-रहाणे समेत 4 सीनियर खिलाड़ी टेस्ट टीम से ड्रॉप टेस्ट टीम से लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप कर दिया गया है। दोनों के पहले से ही टीम से ड्ऱॉप किए जाने की बाते चल रही थी। हालांकि टेस्ट टीम का ऐलान होने से पहले रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ शतक लगाया था, जबकि इसी मैच में पुजारा शून्य पर आउट हो गए थे। चेतन शर्मा ने कहा- दोनों को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की छूट दी गई है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को भी टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ईशांत पिछले कुछ समय से खराब फॉ...

फास्ट बालर स्काट बोलैंड ने डेब्यू टेस्ट मैच में ही इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी कर नया वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया

चित्र
  नई दिल्ली।  एशेज टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच यानी बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को आस्ट्रेलिया के हाथों पारी और 14 रन से हार मिली। आस्ट्रेलिया की इस जीत में टीम के तेज गेंदबाज स्काट बोलैंड ने अहम भूमिका निभाई। स्काट बोलैंड का ये कंगारू टीम के लिए डेब्यू टेस्ट मैच था और अपने प्रदर्शन के वो प्लेयर आफ द मैच भी बने। यही नहीं अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया।  स्काट बोलैंड ने रचा इतिहास बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 185 रन बनाए और इसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 267 रन बनाए और इस टीम को 82 रन की बढ़त मिली। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में पूरी तरह से धराशाई हो गई और महज 68 रन के स्कोर पर आलआउट हो गई और मेजबान टीम को पारी और 14 रन से जीत मिली। इंग्लैंड की टीम को दूसरी पारी में धराशाई करने में सबसे बड़ी भूमिका आस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज स्काट ने निभाई और दूसरी पारी में उन्होंने महज 4 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट लिए। इस...

बारिश की भेंट चढ़ा दूसरे दिन का खेल, जानें तीसरे दिन कैसा रहेगा मौसम ?

चित्र
  भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs India 1st Test )   के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल सोमवार को सुबह से तेज और लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया. सुबह से ही हल्की बारिश हो रही थी लेकिन दोपहर तक तेज बारिश होने लगी. दिन के 90 ओवर का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद विराट कोहली (virat kohli) की टीम अब बाकी बचे तीन दिन में जीत हासिल करने के लिए अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करेगी. कैसा रहेगा तीसरे दिन का मौसम खेल का दूसरा दिन बारिश में धुल जाने के बाद मौसम विभाग का अनुमान है कि तीसरे दिन मौसम साफ रहेगा. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मुकाबला अपनी टीम से शुरू हो जाएगा. हालांकि दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द होने की वजह से तीसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू कराये जाने की संभावना है.

पाक ऑलराउंडर शादाब खान ने बताया, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर के सामने बॉलिंग करना है मुश्किल

चित्र
  नई दिल्ली  पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य शादाब खान ने उस भारतीय बल्लेबाज का नाम बताया है, जिसके सामने गेंदबाजी करना मुश्किल है। सोशल मीडिया पर उनके फैन्स ने सबसे मुश्किल बल्लेबाज का नाम पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने रोहित शर्मा का नाम लिया। उन्होंने रोहित के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बताया। वॉर्नर को हाल ही में यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया था। शादाब से उनसे फैन्स ने कई और भी सवाल किए। उनसे कहा गया कि अपने कप्तान बाबर आजम के बारे में एक शब्द में कहें। यहां शादाब ने उन्हें एक नंबर बताया। शादाब ने हाल ही बाबर की तारीफ करते हुए कहा था कि टीम के खिलाड़ी उनके लिए जान तक देने के लिए तैयार हैं। शादाब ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नजर दौड़ाई जाए तो इस पाक ऑलराउंडर ने अब तक 6 टेस्ट और 48 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें कुल मिलाकर 76 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने 64 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 73 विकेट अपने नाम किए हैं। दुनिया का नंबर वन गेंदबाज बनना चाहते हैं शादाब इस सवाल-जवाब के सेशन में ...

सचिन तेंदुलकर बने दुनिया के सबसे चहेते भारतीय खिलाड़ी, सेलेब्रिटीज की सूची में अमिताभ और शाहरुख से भी ऊपर

  नई दिल्ली।  सचिन तेंदुलकर को सबसे प्रशंसित व्यक्ति की सूची में मिला है 12वां स्थान (सोर्स- ट्विटर) क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर मैदान से दूर जरूर हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी किसी से कम नहीं है। इसका अंदाजा इससे ही आप लगा सकते हैं कि 2021 के Most Admired Man की सूची में वे सबसे चहेते भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं वे इस लिस्ट में बिग बी और SRK जैसे स्टार्स से भी ऊपर हैं। हर साल जारी होने वाली इस सूची में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अभी भी टॉप पर बने हुए हैं। साथ ही बिल गेट्स दूसरे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीसरे स्थान पर काबिज हैं। सचिन तेंदुलकर इस सूची में 12वें स्थान पर हैं। वे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी इस लिस्ट में ऊपर हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सूची में 8वें स्थान पर हैं। पिछले साल वे इस सूची में चौथे स्थान पर थे लेकिन इस साल उन्हें चार स्थानों का नुकसान हुआ है। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी इस सूची के टॉप 20 में शामिल हैं। उन्हें इस सूची में 18वां स्थान मिला है। YouGov द्वारा जारी इस सूची म...

IPL में बिजी हुए पति तो पीठ पीछे से क्या रही हैं उनकी पत्नियां

चित्र
  आईपीएल 2021 (IPL 2021) में हर दिन शानादर मैच हो रहे हैं। हर टीम एक दूसरे को हराकर प्लेऑफ (Play off) की रेस में आगे बढ़ना चाहती है। 15 दिन में आईपीएल अपने अंजाम तक पहुंच जाएगा। ऐसे में क्रिकेटर्स तो खेलने में बिजी हैं, लेकिन उनकी पीठ पीछे से उनकी पत्नियां (Cricketers wives) क्या कर रही हैं यह बड़ा सवाल है ?  तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बुमराह से लेकर चहर की वाइफ उनके मैच खेलने के दौरान क्या करती हैं.. . मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बीवी इन दिनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए ही एंकरिंग रही हैं और इस दौरान उनकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की बीवी उनके साथ इस बार आईपीएल के दूसरे चरण के लिए यूएई में नहीं है। अनुष्का इस समय मुंबई में रहकर अपनी शूटिंग में बिजी हैं।   पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल अपनी कथित गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उनकी गर्लफ्रेंड अथिया ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है। आरसीबी के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ अपने पति को चीयर ...

कोहली कप्तानी से देंगे इस्तीफा? T20 WC के बाद लिमिटेड ओवरों के लिए रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के कप्तान: रिपोर्ट

चित्र
  भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए अगले कुछ समय में एक बड़ा बदलाव होने की संभाना है। टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी20 के कप्तानी से हटने की उम्मीद है और उसके बाद रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवरों में टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की संभावना है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को इसकी जानकारी दी है। 

लंदन में बजा भारत का डंका, पीएम मोदी ने अपने अंदाज में दी टीम इंडिया को जीत की बधाई

चित्र
  भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर चौथे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 157 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है. उमेश (तीन विकेट), बुमराह, शार्दुल और जडेजा (दो-दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम ‘द ओवल' पर 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 210 रन पर ढेर हो गयी. टीम इंडिया के इस शानदार जीत पर पूरे देश में खुशी की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत को लेकर टीम इंडिया को सोशल मीडिया पर बधाई दी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत को लेकर टीम इंडिया की सराहना की और उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी. पीएम मोदी ने इसे भारत के लिए टीकाकरण के मोर्चे और क्रिकेट के मैदान दोनों के लिए एक महान दिन करार दिया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि फिर से महान दिन टीकाकरण के मोर्चे पर और क्रिकेट पिच पर. हमेशा की तरह टीम इंडिया जीती. 

मनीष और सिंहराज का धमाका, एक साथ दिलाया गोल्ड और सिल्वर मेडल

चित्र
  जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे पैरालंपिक खेलों में शनिवार का दिन भारत के लिए बेहद खास रहा। यहां भारत के मनीष नरवाल और सिंहराज ने शूटिंग के P4 मिक्सड 50 मीटर पिस्टल SH1 में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर मेडल पर निशाना साधा। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा बैडमिंटन में प्रमोद भगत और सुहास यथिराज ने फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। बैडमिंटन मेन्स सिंगल्स के SL3 क्लास के सेमीफाइनल में प्रमोद ने जापान के दाइसूके फुजिहारा को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं सुहास ने SL4 क्लास के सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के सेतियावान फ्रेडी को सीधे गेमों में हराया।  पैरालंपिक खेलों में शनिवार को भारत के मनीष नरवाल ने शूटिंग के P4 मिक्सड 50 मीटर पिस्टल SH1 में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा, वही इसी इवेंट में सिंहराज ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। इसी के साथ इन खेलों में भारत के कुल मेडलों की संख्या 15 हो गई है। 

वॉलीबॉल टीम तेहरान के लिए रवाना राजस्थान के दुष्यंत जाखड़ एवं सन्दीप भारतीय टीम में चयनित

चित्र
  शाहपुरा भीलवाड़ा अंर्तराष्ट्रीय वॉलीबॉल अंडर-19 बालक चैम्पियनशिप तेहरान, ईरान में 24 अगस्त से 02 सितम्बर, 2021 तक आयोजित होगी। इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम आज रात तेहरान के लिए दिल्ली से रवाना हुई। टीम में राजस्थान के दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।  भारतीय वालीबॉल संघ के महासचिव एवं शाहपुरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आज शाहपुरा में बताया कि भारतीय वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) अच्युता सामंत (संसद सदस्य) ने आज भारतीय बॉयज टीम की घोषणा की जो कि अंर्तराष्ट्रीय वॉलीबॉल अंडर-19 बालक चैम्पियनशिप तेहरान में दिनांक 24 अगस्त से 02 सितंबर 2021 तक तेहरान, ईरान में भाग लेगी। इस चौम्पीयनशीप के लिए घोषित बारह सदस्यीय भारतीय टीम में राजस्थान के दुष्यंत सिंह एवं सन्दीप का चयन हुआ है।  भारतीय टीम में राजस्थान के दुष्यंत सिंह एवं सन्दीप के अलावा दिल्ली से समीर चौधरी(कप्तान), हरियाणा से अमन कुमार, चंडीगढ से हर्षित गिरी, हरियाणा से अजयकुमार, दिल्ली से तनिष चौधरी, पंजाब से जोशनूर ढिंढसा, जिबिन जोब केरल से, तमिलनाडु से श्रीनाथ सेल्वाकुमार, उत्तर प्रदेश...

पैरालंपिक का आगाज: मशाल रिले के लिए फ्लेम लाइटिंग इवेंट जापान में शुरू

चित्र
   टोक्यो में ओलंपिक खेलों (Olympics 2020) के बाद अब पैरालंपिक्स खेलों की शुरुआत होने वाली है। जापान ने गुरुवार को अपना पहला पैरालंपिक फ्लेम-लाइटिंग समारोह आयोजित किया। पैरालंपिक खेलों में पैरा एथलीट यानी दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बता दें कि ये खेल समारोह 24 अगस्त से 5 सितंबर के बीच होने वाला है। जापान में कोविड -19 का प्रकोप देखा जा रहा है। लगभग 15,300 मौतों के साथ, डेल्टा वैरिएंट के कई मामले सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए दर्शकों के आने पर संशय बना हुआ है। जापानी मीडिया ने कहा कि पैरालंपिक 24 अगस्त से शुरू होने पर इसी तरह की परिस्थितियों में होने की उम्मीद है, अगले सप्ताह की शुरुआत में दर्शकों पर एक आधिकारिक निर्णय की उम्मीद है। भारत का अबतक का सबसे बड़ा दल पैरालंपिक्स खेलों में भारत ने इस साल अपनी अब तक की सबसे बड़ी टुकड़ी भेजी है। जिसमें 54 पैरालंपिक एथलीट नौ खेलों में भाग लेंगे। भारतीय एथलीट सुमित अंतिल और जेवलिन थ्रो में संदीप चौधरी होंगे। शूटिंग में मनीष नरवाल (10 मीटर एयर पिस्टल), सिंहराज (10 मीटर एयर पिस्टल), और अवनि लेखारा (10 मीटर एयर राइफल, 50 मीटर एयर रा...

बजरंग पूनिया ने रेसलिंग में जीता ब्रॉन्ज, कजाकिस्तान के पहलवान को 8-0 से हराया

चित्र
          नई दिल्ली,  ।  भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक में हॉकी में जहां महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया तो वहीं तीरंदाजी और निशानेबाजी में निराशा हुई। आज ओलिंपिक के 16वें दिन भारत को पदक की उम्मीद है। भालाफेंक में नीरज चोपड़ा गोल्ड की तलाश में उतरेंगे तो वहीं बजरंज पुनिया कांस्य पदक मुकाबला जीत कर रेसलिंग में देश के लिए दूसरा मेडल हासिल किया। गोल्फ के चौथा और फाइनल राउंड में भारतीय गोल्फर अदिति अशोक चौथे स्थान रहीं। नीरज चोपड़ा का मुकाबला शुरू पहली थ्रो में भारतीय स्टार ने शानदार स्कोर करते हुए भाला को 87.03 मीटर तक फेंका।  बजरंग ने भारत को दिलाया कांस्य पदक भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने देश को रेसरिंग में टोक्यो ओलंपिक में दूसरा मेडल दिलाया। रवि दहिया के सिल्वर मेडल के बाद भारत ने कांस्य पदक हासिल किया।       दूसरे हाफ में भी बजरंग ने शानदार खेल दिखाया और पहले कुछ मिनट में 2 अंक हासिल कर स्कोर को 4-0 किया इसके तुरंत बाद 2 अंक और हासिल करते हुए इसे 6-0 कर लिया। इसके बाद कजाकिस्तान के पहलवान के पास...

राजीव गांधी नहीं, अब मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा खेल रत्न अवॉर्ड

चित्र
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज घोषणा की है कि राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड होगा। पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों के आग्रह के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया है। पीएम ने ट्विटर के जरिए यह ऐलान किया। यह अवॉर्ड देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान है। पहली बार यह पुरस्कार 1991-92 में दिया गया था।पीएम ने ट्विटर पर लिखा, 'ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रयासों से हम सभी अभिभूत हैं। विशेषकर हॉकी में हमारे बेटे-बेटियों ने जो इच्छाशक्ति दिखाई है, जीत के प्रति जो ललक दिखाई है, वो वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह भी सामने आया है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाए। लोगों की भावनाओं को देखते हुए, इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है। जय हिंद!'  था अमेरिका हॉकी टीम के लिए टोक्यो ओलंपिक यादगार रहा है। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय मेंस हॉकी टीम ने 41 साल बाद कोई मेडल ...

बाजीगरी दिखाई है भारतीय महिला हॉकी टीम ने

चित्र
  : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का एक बहुत फेमस डायलॉग है- 'हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं।' कुछ ऐसी ही बाजीगरी दिखाई है भारतीय महिला हॉकी टीम ने। भले ही शुक्रवार को देश की बेटियां ग्रेट ब्रिटेन से मुकाबला हार गई है, लेकिन पूरी दुनिया में इन खिलाड़ियों के नाम का डंका बजा है। कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम (India) ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया, लेकिन आखिरी क्वार्टर में ब्रिटेन (Great Britain) के गोल के बाद भारत बढ़त नहीं बना पाई और 4-3 से ये मुकाबला गवां दिया। इसके साथ उनके ब्रॉन्ज जीतने का सपना भी अधूरा रह गया। लेकिन मैच के दौरान कई ऐसे मोमेंट आए, जहां इन बेटियों ने दिल जीत लिया। आइए आपको दिखाते हैं,  भारतीय महिला हॉकी टीम  (Indian Women’s Hockey Team)की दिल को छू लेने वाली 10 बेहतरीन तस्वीरें.... भारत की महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में पहली बार पदक जीतने का सपना भले ही टूट गया हो, लेकिन ब्रॉन्ज मुकाबले तक पहुंचकर देश की बेटियों ने इतिहास रच दिया। आज से पहले भारतीय महिला हॉकी टीम इस मुकाम तक नहीं पहुंची थी। पूरा देश इनकी मेहनत और लगन पर गर्व कर रहा है। ...

भारतीय महिला हॉकी टीम को 4-3 से मिली हार, ग्रेट ब्रिटेन ने जीता कांस्य

चित्र
  दिल्ली ।गुरुवार को जिस तरह भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। उसी तरह आज यानी शुक्रवार 6 अगस्त को भारतीय महिला हॉकी टीम के पास भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका था, जिसे महिला टीम भुना नहीं पाई। कांस्य पदक मैच में भारत को 3-4 से हार मिली।  भारत अब तक टोक्यो में जारी ओलिंपिक में पांच पदक जीत चुका है, जिसमें से दो पदक सिल्वर मेडल के रूप में आए हैं, जबकि तीन पदक कांस्य के रूप में आए हैं। चार व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धाओं में भारत ने पदक जीते हैं, जबकि एक पदक टीम के रूप में आया है, जिसे हॉकी पुरुष टीम ने जीता है। महिला हॉकी टीम हारी रियो ओलिंपिक की गोल्ड मेडल विजेता ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम ने कांस्य पदक के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन भारत को हार झेलनी पड़ी। ग्रेट ब्रिटेन ने 4-3 से जीत दर्ज कर टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की।  भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहले क्वार्टर में अच्छा खेल दिखाया। हालांकि, दोनों ही टीमें पहले हाफ के पहले क्वार्टर में एक भी गोल नहीं कर पाईं। कुछ मौके दोनों टीमों को गोल के लिए मिले थे, लेकिन कोई भी गेंद ...

मनप्रीत एंड कंपनी को हार्दिक बधाई, 41 साल का सूखा खत्म कर जीता हॉकी में ओलंपिक मेडल

चित्र
  नई दिल्ली। : टोक्यो ओलिंपिक में आज भारतीय दल के लिए कई पदक दांव पर लगे हैं। कुश्ती में एक पदक पक्का है। वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है। टोक्यो में जारी ओलिंपिक खेलों में ये भारत का चौथा पदक है। भारत ने 1980 के बाद हॉकी के खेल में ओलिंपिक में पदक जीतने में सफलता प्राप्त की है। रेसलिंग में बड़ा उलटफेर रेसलिंग में बड़ा उलटफेर हुआ है। वर्ल्ड नंबर 1 विनेश फोगाट (53 किग्रा) क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गई हैं। उन्हें बेलारुस की वेनेसा कलादजिंस्काया ने 9-3 से हरा दिया है। भारत ने जीता कांस्य पदक  भारतीय पुरुष हॉकी टीम जर्मनी जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ कांस्य पदक के लिए लड़ाई लड़ी। दोनों टीमों को सेमीफाइनल में हार मिली थी और इस तरह भारत और जर्मनी के पास कांस्य पदक जीतने का मौका था, क्योंकि दोनों टीमें गोल्ड और सिल्वर मेडल की रेस से बाहर चुकी थीं। इस मौके को भारतीय टीम ने भुनाया और जर्मनी को 5-4 से रोमांचक मैच में मात देकर कांस्य पदक अपने नाम किया।  इस मुकाबले में जर्मनी की तरफ से पहले क्वार्टर में ओरुज टिमूर ने गोल किया और 1-0 की ब...

बॉक्सिंग में लवलीना ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, वर्ल्ड चैंपियन से हारकर सिल्वर से चूकीं

चित्र
  टोक्यो ओलंपिक के 12वें यानि के बुधवार का दिन भारतीय फैन्स के लिए खुशियों भरा साबित हो सकता है, क्योंकि इस दिन कई खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद रहेगी। इसमें सबसे आगे बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन और भारतीय महिला हॉकी टीम के मैच हैं। अपने पहले ही ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल सुनिश्चित कर चुकीं लवलीना अब सिल्वर या गोल्ड पक्का करना चाहेंगी। टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का करने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन हार गई हैं। लवलीना को महिलाओं की 69 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ हार मिली। भाला फेंक एथलीट नीरज चोप