संदेश

मध्य प्रदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कर्मचारी ने कर ली परिवार समेत खुदकुशी

चित्र
   पिपरिया. सोमवार को एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने परिवार समेत खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम मकरंद विश्वकर्मा (45) है, जो कि शासकीय भगत सिंह पीजी कॉलेज दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी था। उसने पत्नी शशि विश्वकर्मा और बेटी निक्की विश्कर्मा के साथ घर के सीलिंग फैन से फांसी लगाकर जान दे दी। दोपहर करीब 12:00 बजे मकरंद का भतीजा घर पहुंचा तब घटना का पता चला। उसने घर का दरवाजा खटखटाया तो किसी ने नहीं खोला, जिसके बाद पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा तो तीनों के शव फंदे से लटकते नजर आए। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। मृतक की बेटी ने बोर्ड परीक्षा उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण की थी, उसे 15 अगस्त पर पुरस्कृत भी किया गया था। वह कॉलेज के प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी।

मंदिर के सामने डीजे, बजाने पर दो समुदायों के लोगों में पथराव, 4 घायल

चित्र
रतलाम. मंदिर के सामने डीजे, बजाने पर दो समुदायों के लोगों में पत्थर चल गए। घटना खारवा कला पुलिस चौकी के कोठड़ी गांव की है। रविवार रात यहां निकाह के बाद जुलूस निकाला जा रहा था। आरोप है कि जुलूस में लोग मंदिर के सामने फूहड़ गानों पर नाच रहे थे। पथराव में 4 लोग घायल हो गए।   घायलों को ताल और आलोट के अस्पताल लाया गया। इनमें से 1 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव में तनाव को देखते हुए आसपास के थानों से भी पुलिस फोर्स बुलाया गया। पुलिस के मुताबिक फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। ताल थाना पुलिस ने 7 नामजद और 2 अज्ञात पर केस किया है। ग्रामीणों ने बताया की जाकिर मेव के बेटे की शादी पिछले साल लॉकडाउन में हुई थी। उसी की शादी का जुलूस निकाला जा रहा था।  डीजे पर आपत्तिजनक गाने बजाने पर विवाद हुआ।  कोठड़ी गांव में रात में ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर और एसपी ने दोनों पक्षों के लोगों से चर्चा की और समझाइश दी। कलेक्टर ने कहा कि गांव में अब स्थिति सामान्य है। एसपी ने कहा कि दोषी लोगों पर कार्रवाई की गई है।

अंतिम संस्कार के 24 घंटे बाद लौट आया युवक, परिवार वाले खुश भी हैं और हैरान भी

चित्र
    मध्य प्रदेश में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक परिवार ने अपने घर के एक बेटे का अंतिम संस्कार किया था, पर 24 घंटे बाद ही वही बेटा उनके सामने आ गया। अब पुलिस पड़ताल कर रही है कि जिसका अंतिम संस्कार किया गया, वो कौन था। ये हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले का है। यहां के इंदर गंज थाना इलाके के नौगजा रोड से गायब एक युवक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में एक अज्ञात शव को अपने बेटे के रूप में पहचान कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया और दूसरे दिन बेटा सकुशल घरवालों के सामने आ गया। दरअसल इंदरगंज थाना इलाके की नौगजा रोड पर रहने वाला रोहित कुशवाह अपने घर से 10 दिन से गायब था। तलाश करने के बावजूद भी वह कहीं नहीं मिला, लेकिन गुरुवार सुबह परिजनों को सूचना मिली थी कि ग्वालियर के महाराज बाड़ा के पास स्थित छतरी पार्क में एक युवक का शव मिला है, क्योंकि रोहित भी पैरालाइसिस था और जिस युवक का शव मिला था वह भी पैरालाइसिस था। ऐसे में परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में अज्ञात शव की पहचान अपने बेटे रोहित के रूप में कर दी। पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौंप दिया गया और परिजनों ने विध...

डीजे पर चल रहे गाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद- फायरिंग- आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

चित्र
  मध्यप्रदेश के भिंड जिले में डीजे पर खूनी डांस का मामला सामने आया है, दरअसल डीजे पर चल रहे गाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसने चंद मिनटों में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, लात-घूसों से शुरू हुआ विवाद दनादन फायरिंग तक जा पहुंचा, ऐसे में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनके हाथ पैरों से भी खून निकलने लगा, इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्रकरण दर्ज कराया गया है।  जानकारी के अनुसार भिंड जिले के नयागांव थाना क्षेत्र स्थित गांव सरसई में एक लड़की की शादी थी, यहां डीजे पर डांस का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें अपनी पसंद का गाना चलाने की बात पर दो पक्ष अड़ गए, बताया जा रहा है कि इन दोनों पक्षों में पुरानी आपसी रंजिश थी, जिसे ही यहां बढ़ावा दिया जा रहा था, पहले तो गाने को लेकर काफी देर तक विवाद हुआ, इसके बाद जैसे ही डीजे पर गाना बदला तो तुरंत लात घूंसे चलने लगे, इसी बीच बंदूक से भी हवाई फायर कर शक्ति प्रदर्शन किया गया, मारपीट में भी कोई कसर नहीं छोड़ी, इस दौरान करीब ६ लोग घायल हो गए, जिनके नाक मुहं में से भी खून आने लगा था, घायलों को तुरंत उपचार के लिए सरकारी अ...

तेलंगाना सड़क हादसे में 4 मजदूरों की मौत

चित्र
    हैदराबाद ।  तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में 4 मजदूरों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। ये हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक ने मजदूरों को ले जा रहे ऑटो ट्राली को टक्कर मार दी। टक्कर जिले के श्यामपेट मंडल के मंदिरापेटा गांव के पास हुई। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे ने वारंगल के एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मजदूर खेत में काम करने के लिए जा रहे थे। मरने वालों में सभी महिलाएं थीं। इनमें से 3 की पहचान मंजुला (48), विमला (50) और रेणुका (48) के रूप में हुई है। घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय विधायक जी. वेंकटरमना रेड्डी ने अस्पताल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवारों के लिए 75,000 रुपये और व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक को 25,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने घायलों को दस-दस हजार रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की।

मोबाइल नहीं मिलने से 12 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

चित्र
छिंदवाड़ा में मोबाइल नहीं मिलने से 12 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बच्चे की बड़ी बहन मोबाइल पर गेम खेल रही थी। उसने गेम खेलने के लिए मोबाइल मांगा, लेकिन बहन ने इनकार कर दिया। बच्चा नाराज होकर दूसरे कमरे में गया और फांसी पर झूल गया। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए साइकोलॉजिस्ट की राय है कि बच्चे के व्यवहार में काफी समय से परिवर्तन रहता है। ऐसे में पेरेंट्स को नजर रखनी होगी। बच्चा अगर कभी गुस्सा हो जाता है बहुत खुश हो रहा है तो साइकोलॉजिस्ट को दिखाएं। घटना बुधवार दोपहर जिले के परासिया में कोहका दमुआ गांव की है। पुलिस के मुताबिक 12 साल का मासूम रूकमनशा पुत्र दशरथ काकोडिया अपनी बड़ी बहन के साथ घर में मोबाइल देख रहा था। बहन मोबाइल पर गेम खेलने लगी। तभी रूकमनशा ने बहन से मोबाइल मांगा। उसने इनकार कर दिया। नाराज होकर वह दूसरे कमरे में गया। कमरे में फांसी पर झूल गया। काफी देर तक वह बाहर नहीं आया, तो उसके पिता दशरथ काकोडिया ने अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। फंदे से नीचे उतारा तब तक तोड़ दिया था दम जब तक उसे फंदे से उतारते तब तक बच्चा दम तोड़ चुका था। पुलिस भी घटना की सूचना मिलते ही मौके प...

निर्माणाधीन पुल गिरा, 13 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चित्र
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में निर्माणाधीन फ्लाईओवर ढह गया जिसके कारण वहां काम करने वाले 13 मजदूर जख्मी हो गए हैं। पुलिए और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। ये घटना सुबह 4.40 बजे हुई हैफायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के मुताबिक शुरुआती बचाव कार्य में 13 लोगों को वहां से निकाल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। इन सभी को मामूली चोटें आई हैं। बचाव कार्य जारी है और हादसे के पूरे ब्योरे की प्रतीक्षा की जा रही है।

दिल को छूकर निकली मौत: सीने के आर-पार हुआ 10 इंच का खंजर, लोग चीखते रहे...उसे दर्द भी नहीं

चित्र
  भोपाल (मध्य प्रदेश). राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला। जहां एक युवक के सीने में करीब 10 इंच का खंजर आर-पार हो गया। चाकू उसके दिल को छूते हुए छाती चीरते निकल गया। डॉक्टरों ने अपनी सूझबूझ से 30 मिनट के ऑपरेशन के बाद चाकू बाहर निकालकर युवक की जान बचा ली।  पढ़िए कैसे युवक सीने में घुसे 10 इंच लंबे चाकू के साथ पहुंचा हॉस्पिटल... दरअसल, यह मामला मंगलवार देर रात का बताया जाता है, जहां योगेश नाम का युवक अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था। इसी दौरान उसका किसी से विवाद हो गया। जहां आरोपी ने हत्या करने के इरादे से उसे चाकू मार दिया। यह खंचर उसके सीने को चीरता हुआ निकल गया। इसके बाद आसपास और परिवार के लोग योगेश को जख्मी हालत में लेकर अस्पातल पहुंचे। युवक के सीने से खून लगातार बहे जा रहा था। लेकिन उसके चेहर कोई सिकन तक नहीं थी, जबिक उसकी हालत देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। यहां तक कि एम्स अस्पताल के डॉक्टर भी यह सीन देख हैरान थे।    सीने में आर-पार होने वाला चाकू। युवक की भयावह हालत देख एम्स डॉक्टरों ने उसका बिना देरी किए हुए ऑपरेशन करने का फैसला लिया। इस त...

सिंगोली नगर पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी बिगाड़ सकती है समीकरण

चित्र
   सिंगोली दिनेश जोशी।  आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सिंगोली में राजनीतिक दलों ने कमर कसना शुरू कर दिया है।  गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिंगोली कस्बे के राजीव नगर स्थित 120 कालोनी में घर घर जाकर लोगों से चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को सूचीबद्ध किया। आगामी नगरीय निकाय चुनाव  को लेकर भले सरकार अभी तक निर्णय नहीं ले पाई हो लेकिन प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है। हालांकि राजनीतिक दल अब भी धीरे धीरे मैदानी तैयारियां करने में लग गये है। कस्बे में इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों से अपनी समस्याएं पूंछ रहे थे, इस संबंध में आम आदमी पार्टी के सिंगोली तहसील प्रभारी सुधीर गांधी ने बताया कि वे लोगों की  समस्याओं के आधार पर अपनी रणनीति तैयार करेंगे। लोगों से वे बुनियादी जरूरतों से जुड़ी समस्याओं की जानकारी के साथ प्रत्येक परिवार से उनके वाट्सअप नंबर भी ले है, ताकि  जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो सके। हालांकि घर घर जाकर वे लोगों को अपनी पार्टी से जोड़ने का प्रयास भ...

मध्यप्रदेश के भिंड में 150 साल पुरानी जेल में दीवार ढही, 21 कैदी घायल

चित्र
  भोपाल । मध्य प्रदेश के भिंड में 150 साल पुरानी जेल में दीवार ढहने से 21 कैदी घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया, "आज सुबह जेल की दीवारें गिरने लगी। बैरक नंबर 6 ध्वस्त हो गया, इसमें 64 कैदी थे। पूरी जेल में 255 कैदी थे और 22 कैदी घायल हैं। अब तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।"

मध्य प्रदेश में 2 लाख 41 हजार करोड़ का बजट पेश, कोई नया कर नहीं

चित्र
भोपाल।  मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2021-22 का बजट पेश कर दिया है। यह बजट दो लाख 41 हजार 27 करोड़ रुपए का है। इस बजट में न तो नया कर लगाया गया है और न ही किसी कर मे बढ़ोत्तरी की गई है। इस बजट को आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने की दिशा में उठाया हुआ कदम बताया जा रहा है। विधानसभा में मंगलवार को वित्त मंत्री देवड़ा ने बजट पेश करते हुए आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि यह बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, रोजगार, पेयजल आदि पर जोर दिया गया है। इस बजट में आगामी समय का रोडमेप सरकार की ओर से पेश किया गया है। यह बजट दो लाख 41 हजार 275 करोड़ का है। देवड़ा ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस बजट में न तो नया कर लगाया गया है और न ही कर में किसी तरह की बढ़ोत्तरी की जा रही है।  

मुख्यमंत्री की किसान सभा को लेकर केबिनेट मंत्री आंजना व अन्य मंत्रियों ने की बैठक, लिया सभा स्थल का जायजा

चित्र
निम्बाहेड़ा !  राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आगामी 27 फरवरी शनिवार को मातृकुंडिया में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारीयों को लेकर सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने गुरूवार को कपासनए भोपाल सागर व मातृकुंडिया में कांग्रेस पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की एवं मुख्यमंत्री की होने वाली किसान सभा स्थल का जायजा लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरीएजनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुनलाल बामनियाएपूर्व मंत्री रामलाल जाटएचित्तौड़गढ़ पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावतएकपासन पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवाएजिला कलेक्टर केण्केण् शर्माए एसपी दीपक भार्गवएकपासन प्रधान भैरूलाल जाट सहित ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।सभी ने मातृकुंडिया स्थित मंगलेश्वर महादेव के दर्शन भी किए।  

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी का आज का भस्मआरती श्रृंगार दर्शन

चित्र
  श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी का आज का भस्मआरती श्रृंगार दर्शन

एमआईएम नेता की फायरिंग में घायल शख्स की हुई मौत

चित्र
  हैदराबाद।  तेलंगाना के आदिलाबाद शहर में 18 दिसंबर को मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के एक नेता द्वारा की गई गोलीबारी में घायल हुए एक व्यक्ति ने शनिवार को अपना दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। आदिलाबाद के टाटीगुडा के पूर्व पार्षद 52 वर्षीय सैयद जमीर ने हैदराबाद में निजाम के आयुर्विज्ञान संस्थान (एनआईएमएस) में अंतिम सांस ली। आदिलाबाद के टाटीगुडा इलाके में जब एमआईएम के नेता मोहम्मद फारूक अहमद ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग शुरू कर दी, तो सैयद जमीर इस हमले में अपने भाई सैयद मन्नान और भतीजे सैयद मोहतेसिन के साथ घायल हो गए थे। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इन पर चाकू से भी हमला किया गया। जहां जमीर और मोहतेसिन को गोलियां लगी हैं, वहीं मन्नान को चाकू के घाव लगे हैं। चूंकि जमीर की हालत सबसे ज्यादा गंभीर थी, तो उसे उपचार के लिए हैदराबाद में ले जाया गया। आदिलाबाद नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद फारूक ने टाटीगुडा इलाके में क्रिकेट खेल रहे दो समूहों के बीच हुई झड़प में अपने प्रतिद्वंद्वियों पर हमला किया। इस हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें फारूक अपन...

दो समुदायों के बीच पथराव के बाद तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

  उज्जैन एमपी के उज्जैन में शुक्रवार देर शाम दो समुदायों के बीच पथराव के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। पथराव में कई लोग घायल भी हुए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के कलेक्टर और एसपी ने खुद मोर्चा संभाला और शहर के अधिकांश थानों के पुलिस बल को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया। पुलिस ने कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।  अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए धन संग्रह कार्यक्रम को लेकर उज्जैन में हिंदूवादी संगठनों द्वारा शुक्रवार को निकाली गई रैली में शहर के बेगमबाग इलाके में अचानक पथराव कर दिया गया। विवाद की शुरुआत सड़क पर एक टक्कर से शुरू हुई और फिर जम कर पथराव हुआ। वायरल वीडियो में छतों से महिलाएं और बच्चे भी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं।

हैंडपंप से पानी भर रही थी लड़की, अचानक चली गोली और सीने में जा धंसी

  एमपी के छतरपुर में गुरुवार शाम दो पक्षों के बीच विवाद में अचानक चली गोली एक 12 साल की बच्ची को लग गई। बच्ची को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। बच्ची अपने घर के पास हैंडपंप से परिवार के लिए पानी भरने गई थी। इसी बीच गोली चली और उसके सीने में जा धंसी। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ब्राउन शुगर के साथ 6 ड्रग पैडलर गिरफ्तार, लाखों में है जप्त माल की कीमत

  इंदौर ड्रग्स रैकेट की कमर तोड़ने के लिए इंदौर में लगातार कार्रवाई जारी है। आंटी और उनके गुर्गों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को 6 और ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ड्रग पैडलरों के पास से 35 ग्राम ब्राउन शुगर भी मिला है, जिसकी लाखों में कीमत है। वहीं, गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इंदौर के कनाड़िया पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग उज्जैन से इंदौर में ब्राउन शुगर सप्लाई करने पहुंचे हैं। पुलिस ने अपनी टीम के साथ बायपास थाना क्षेत्र से 6 आरोपियों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से 10 लाख रुपये का माल मिला है। पकड़े गए आरोपियों में 2 उज्जैन और 4 इंदौर के हैं।  एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली थी कि बाहर से लोग ब्राउन शुगर बेचने आए हैं। इसके बाद कनाड़िया पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी इंदौर में माल सप्लाई करने आए थे। अब गिरफ्तार लोगों से उनके ग्राहकों के बारे में जानकारी ली जा रही है। जल्द ही कुछ अहम खुलासे होंगे।

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी का आज का भस्मआरती श्रृंगार दर्शन

चित्र
  श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी का आज का भस्मआरती श्रृंगार दर्शन

जूतों के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

  इंदौर शनिवार की सुबह इंदौर में कनाडिया रोड स्थित संविद नगर सब्जी मंडी के पास एक जूते के शो रूम की तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में करीब 10 लाख के नुक़सान की बात सामने आई है।  घटना तिलक नगर थाना क्षेत्र की है जहां कनाडिया रोड संविद नगर सब्जी मंडी के पास स्थित जूता जंक्शन नामक दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीन मंजिला दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों को उठता देख क्षेत्र के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। प्रत्यक्षदर्शी राजा कोठारी ने बताया कि व्यवसायिक क्षेत्र होने से तत्काल लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आसपास के दुकानदारों को सचेत किया और उनके दुकान में रखे सामान को बाहर निकाला। जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। कई टैंकर पानी की मदद से आग को बुझाया गया। दुकान में आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की बात सामने आई है। फायर एसपी आर एस निगवाल ने बताया प्रारम्भिक...

ट्रेन से उतरे युवक के पास मिली 22 किलो चांदी, हवाला कारोबार से तार जुड़े होने का संदेह

जबलपुर शनिवार सुबह एमपी में जबलपुर के रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने एक युवक के पास से 22 किलो चांदी बरामद की है। चांदी की अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रुपए है, लेकिन पुलिस की पूछताछ में युवक केवल 9 लाख रुपए की रसीद दिखा सका। पुलिस को संदेह है कि चांदी की इतनी बड़ी मात्रा का संबंध  हवाला कारोबार  से हो सकता है। दरअसल, जबलपुर आरपीएफ को सूचना मिली थी कि मुम्बई-हावड़ा ट्रेन से एक युवक मुम्बई से चांदी लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही प्लेटफार्म पर आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया। ट्रेन से उतरते ही आरपीएफ ने युवक को रोक कर उसका नाम पूछा तो वह हड़बड़ा गया। आरपीएफ ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 22 किलो चांदी रखी हुई थी। युवक ने आरपीएफ को जो बिल दिखाया वह नौ लाख का था जबकि चांदी की कीमत करीब 14 लाख आंकी गई। इतना ही नहीं, आरोपी युवक काफी देर तक आरपीएफ को गुमराह करता रहा और अपना नाम भी बार-बार बदल रहा था। जबलपुर में वह किस व्यापारी को यह चांदी देने आया था, यह भी नहीं बता पाया। एक महीने में तीसरी बड़ी कार्रवाई बीते एक महीने में जबलपुर में आरपीएफ ने इस तरह की तीसरी बड़ी कार्रवाई की है। इससे प...