सस्ती कार खरीदने का आज आखिरी मौका, 1 जनवरी से बढ़ जाएगी फोर-व्हीलर्स की कीमत
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में 31 दिसंबर यानी आज का दिन बेहद ख़ास है, ऐसा इसलिए है क्योंकि 1 जनवरी से दिग्गज कार निर्माता कंपनियां अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने जा रही हैं। कल से आपको कार खरीदने के लिए पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी हालांकि वाहनों की कीमत में कंपनियां कुछ ही फीसद का इजाफा करने जा रही हैं, इसके बावजूद ग्राहकों की जेब पर बोझ पड़ना तय है। साल 2020 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा है, जहां एक तरफ सेक्टर मंदी की मार झेल रहा था वहीं कोविड-19 की वजह से हालात और भी खराब हो गए। हालत तो ये थी कि वाहनों की बिक्री का स्तर काफी नीचे आ गया जिसके चलते कंपनियों को काफी नुकसान झेला पड़ा है। क्या हैं कीमत बढ़ने के कारण भारत में 1 अप्रैल 2020 से नये BS6 नॉर्म्स को लागू कर दिए गये हैं जिसके बाद देश भर में पुराने BS4 वाहनों को रिप्लेस करके उनकी जगह पर BS6 वाहनों की बिक्री शुरू कर दी गई है। इस नियम के चलते कंपनियों के पास भारी संख्या में पुराने नॉर्म्स वाला वाहनों का स्टॉक बचा रह गया। नतीजतन कंपनियों को इससे काफी नुकसान झेलना पड़ा है। इसके साथ ही नये नॉर्म्स वाले इंजन और इसके इक्विपम