GDP ग्रोथ में तीसरी तिमाही में मामूली सुधार, दिसंबर तिमाही में 4.7 फीसद रहा आंकड़ा
नई दिल्ली। सुस्ती से लगातार जूझ रही अर्थव्यवस्था के लिए शुक्रवार को थोड़ी राहत भरी खबर आई है। पिछले छह तिमाहियों में लगातार गिरावट के बाद 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 4.7 फीसद रहा है, शुक्रवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने आंकड़े जारी किए। इससे पहले, दूसरी तिमाही में जीडीपी विकास दर महज 4.5% रही थी, जो साढ़े छह सालों का निचला स्तर था।इस महीने के शुरू में पेश किए गए वार्षिक बजट में सरकार का अनुमान है कि मार्च में समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास 5 फीसद रहेगा, जो 11 वर्षों में सबसे कम है। जबकि सरकार का लक्ष्य 2020-21 के लिए 6% की वृद्धि का है। नौ महीने की अवधि (अप्रैल-दिसंबर 2019) के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था एक साल पहले की समान अवधि में 6.3 फीसद के मुकाबले 5.1 फीसद रही है। 2019-20 की पहली तिमाही के लिए जीडीपी की वृद्धि दर संशोधित कर 5.6 फीसद और दूसरी तिमाही के लिए 5.1 फीसद हो गई। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2019-20 के लिए 5 फीसद जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाया था। अक्टूबर-दिसंबर 2019 में चीन की आर्थिक वृद्धि 6 फीसद थी, जो 27 वर्षों