संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

GDP ग्रोथ में तीसरी तिमाही में मामूली सुधार, दिसंबर तिमाही में 4.7 फीसद रहा आंकड़ा

चित्र
नई दिल्ली।  सुस्ती से लगातार जूझ रही अर्थव्यवस्था के लिए शुक्रवार को थोड़ी राहत भरी खबर आई है। पिछले छह तिमाहियों में लगातार गिरावट के बाद 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 4.7 फीसद रहा है, शुक्रवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने आंकड़े जारी किए। इससे पहले, दूसरी तिमाही में जीडीपी विकास दर महज 4.5% रही थी, जो साढ़े छह सालों का निचला स्तर था।इस महीने के शुरू में पेश किए गए वार्षिक बजट में सरकार का अनुमान है कि मार्च में समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास 5 फीसद रहेगा, जो 11 वर्षों में सबसे कम है। जबकि सरकार का लक्ष्य 2020-21 के लिए 6% की वृद्धि का है।  नौ महीने की अवधि (अप्रैल-दिसंबर 2019) के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था एक साल पहले की समान अवधि में 6.3 फीसद के मुकाबले 5.1 फीसद रही है। 2019-20 की पहली तिमाही के लिए जीडीपी की वृद्धि दर संशोधित कर 5.6 फीसद और दूसरी तिमाही के लिए 5.1 फीसद हो गई। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2019-20 के लिए 5 फीसद जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाया था। अक्टूबर-दिसंबर 2019 में चीन की आर्थिक वृद्धि 6 फीसद थी, जो 27 वर्षों

चंद्रमा पर पावर हाउस बना तो 10 पैसे प्रति यूनिट मिलेगी बिजली

चित्र
इंदौर।  इसरो के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक और चंद्रयान-2 अभियान से जुड़े रहे डॉ. राजमल जैन ने कहा कि आज पूरी दुनिया सौर ऊर्जा के उपयोग की दिशा में काम कर रही है पर इसरो का अगला प्रयास चंद्रमा को इलेक्ट्रि‍क हाउस (पावर हाउस) बनाने का है। चंद्रमा का 54 प्रतिशत भाग रोशनी से भरा है। यदि हम वहां से बिजली लाने में सफल हुए तो वह 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से हमें मिलेगी। पर वहां से बिजली धरती पर लाना किसी एक देश के बस की बात नहीं है। इसके लिए सभी देशों को कहा जा रहा है, ताकि मिलकर यह काम किया जा सके। डॉ. जैन शुक्रवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में थे। चंद्रमा के काफी करीब पहुंच गया था चंद्रयान विज्ञान दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इसरो चंद्रमा की तत्व संरचना का पता करने का प्रयास कर रहा है। यदि तत्व संरचना के बारे में वस्तुस्थिति पता लग जाती है तो इस रहस्य से पर्दा हट जाएगा कि चंद्रमा धरती का हिस्सा था या ये दोनों साथ-साथ बने थे। चंद्रयान की असफलता को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इसे असफल प्रयोग नहीं मानता क्योंकि यान चंद्रमा के बहुत नजदीक पहुंच गया था। चंद्रयान को जब चंद्रमा पर

नृत्य गोपाल दास ने कहा- छह माह में शुरू होगा अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण

चित्र
नई दिल्ली।  श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य छह माह में शुरू हो जाएगा। तिथि की घोषणा एक हफ्ते में कर दी जाएगी। दो-तीन वर्षो में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। नृत्य गोपाल दास ने कहा- अयोध्या में बनेगा भव्य राममंदिर महंत नृत्य गोपाल दास इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आइजीएनसीए) में आयोजित अयोध्या पर्व के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर बनेगा। इसके नक्शे को व्यापक आकार दिया जाएगा। दिल्ली ने हमेशा अयोध्या को दबाने का प्रयास किया: दत्तात्रेय होसबले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि 'दिल्ली' की एक विवादित प्रकृति रही है। इसने हमेशा अयोध्या को दबाने का प्रयास किया। इस कारण जैसा देश होना चाहिए था, वैसा नहीं बनने दिया। अब वह प्रतीक्षा खत्म हो गई है और दिल्ली में अयोध्या लाने का प्रयास हो रहा है और जिस दिन दिल्ली पर अयोध्या का वर्चस्व होगा, वहां से भारत के पुनरोदय का स्वर्णिम द्वार खुलेगा। राम के

गर्भवती के पेट पर भीड़ ने मारी थी लात, बच्‍चे का जन्‍म हुआ तो मां ने यह कहा

चित्र
दिल्‍ली से पूरे सप्‍ताह मौत, बरबादी, खूनखराबा, मारपीट, लूटपाट, आगजनी की खबरें सामने आती रही हैं लेकिन इन सब मायूस कर देने वाली और मानवता को झकझोर देने वाली घटनाओं के बीच एक अच्‍छी और राहत भरी खबर भी आई है। मौतों के तांडव के बीच एक नई जिंदगी ने आकार लिया है। उन्‍मादी भीड़ से घिर जाने और पीटे जाने के बाद एक महिला ने सफलतापूर्वक नवजात शिशु को जन्‍म दिया है। भीड़ ने उसके पेट पर लात मारी थी। लेकिन इतनी वीभत्‍स वारदात पर जिंदगी के जज्‍बे की जीत हुई। राजधानी में अराजकता की तपिश के बीच यह खबर ठंडी हवा के झोंके की तरह सामने आई है। यह घटना northeast Delhi में Karawal Nagar की है। 30 वर्षीय इस महिला के लिए यह किसी चमत्‍कार से कम नहीं है। राजधानी में फैले दंगों के बीच वह और उसका पति घिर गए थे। उन पर हिंसक भीड़ टूट पड़ी थी। दोनों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। जुल्‍म की इंतेहा तब हो गई जब उन्‍मादी भीड़ ने गर्भवती महिला के पेट पर लातें मारीं। उनका घर जला दिया गया। ऐसे में इस दंपती के पास कोई उम्‍मीद नहीं बची थी। आखिर महिला ने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया है और दोनों पति-पत्‍नी इसे miracle baby यानी चमत्‍क

पांच माह की मासूम को माता-पिता ने गर्म सलाख से दागा

चित्र
उमरिया। उमरिया जिले में एक बार फिर एक मासूम बच्ची को लोहे की गर्म सलाख से दागने का मामला सामने आया है। इस मामले में कलेक्टर ने स्वजनों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं उमरिया जिले में इस तरह की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। इसके बाद जिले में बच्चों को दागने की कुप्रथा पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने उमरिया जिले की राजस्व सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए थे। मानपुर में हुई घटना जिले के मानपुर रोहनिया गांव में 5 माह की बच्ची महक के बीमार होने पर उसकी मां सरिता व पिता दशरथ चौधरी ने उसके पेट में गर्म सलाख दाग दी। इससे बच्ची की हालत और भी बिगड़ गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली लेकर पहुंचे तो हुआ खुलासा नवजात महक को संक्रमण होने पर स्वजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली लेकर पहुंचे। जब मासूम को अस्पताल में दाखिल किया गया तब यह बात सामने आई कि उसे दागा गया था। यह जानकारी सामने आते ही प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हो गए और उन्होंने इस बात की सूचना कलेक्टर को दी। कलेक्टर ने मामले में अपराध दर्ज कराने के निर्देश दे दिए   जानकारी

मध्‍य प्रदेश में गेहूं बेचने के लिए अब दो मार्च तक कराया जा सकता है पंजीयन

चित्र
भोपाल।  न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी उपार्जन केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए प्रदेश में अब तक 18 लाख से ज्यादा किसान पंजीयन करा चुके हैं। किसानों की मांग को देखते हुए सरकार ने पंजीयन की अंतिम तारीख 28 फरवरी से बढ़ाकर दो मार्च कर दी है। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन होगा। गेहूं की बंपर पैदावार की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खरीदी की अधिकतम तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 18 लाख 22 हजार से ज्यादा किसानों का पंजीयन हो चुका है। इसमें 11 लाख 80 हजार 597 किसानों का पंजीयन पुराना है। वहीं, इस साल छह लाख 41 हजार 648 किसानों के नए पंजीयन हुए हैं। ई-उपार्जन पोर्टल में दर्ज किसानों की गेहूं फसल का रकबा 48 लाख 54 हजार 442 हेक्टेयर है। इसके और बढ़ने की संभावना है। उधर, गेहूं खरीदी के साथ उसके सुरक्षित भंडारण का इंतजाम करने के लिए 35-40 लाख मीट्रिक टन क्षमता के ओपन कैप (खुले में प्लेटफार्म) बनाने की तैयारी चल रही है।

हवाला और शैल कंपनियों में मिला करोड़ों का लेनदेन, टैक्स चोरी की छानबीन

चित्र
भोपाल।  नर्मदांचल के प्रसिद्ध शुगर मिल संचालक विनीत माहेश्वरी समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग की छानबीन में हवाला और शैल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये के लेनदेन का ब्योरा मिला है। विभाग ने 75 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। करीब 800 करोड़ रुपये के कारोबार वाले इस समूह के ठिकानों पर दस्तावेजों के ढेर मिले हैं। टैक्स चोरी और अघोषित संपत्ति का खुलासा होना अभी बाकी है। आयकर विभाग ने गुरुवार को होशंगाबाद-नरसिंहपुर जिले में शुगर मिल संचालक माहेश्वरी समूह के 15 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शुरू की थी। शुक्रवार की रात तक ज्यादातर ठिकानों पर कार्रवाई समापन पर थी। इनमें संचालकों के आवास और कार्यालय भी शामिल हैं। शनिवार सुबह तक सभी ठिकानों पर कार्रवाई पूरी होने की उम्मीद है। छानबीन के दौरान हवाला से जुडे लेनदेन और कोलकाता की फर्जी (शैल) कंपनियों में करोड़ों रुपये के लेनदेन का ब्योरा मिलने का समाचार है। करोड़ों रुपये की नकदी के संदर्भ में संचालकों ने आयकर अधिकारियों को बैंक के दस्तावेज दिखाए, लेकिन 75 लाख रुपये की रकम का हिसाब-किताब नहीं मिला, जिससे वह राशि जब्त कर ली गई। बड़ी संख्या में किसानों से नकद खरीद-

आईएएस डाबी की फर्जी फेसबुक आईडी मामला- पुलिस की तीन टीमें गुडग़ांव, बरेली और जालोर रवाना 

चित्र
भीलवाड़ा।  भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी के नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक प्रोफाइल पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के संदर्भ में कथित नकारात्मक एवं विरोधाभासी टिप्पणी किए जाने को लेकर कोतवाली में दर्ज मामले की जांच में एक बार फिर तेजी आई है। पुलिस ने जिस आईपी एड्रेस से डाबी के नाम से फेसबुक एकांउंट बनाये हैं, उनकी तलाश में शनिवार को पुलिस की तीन टीमें प्रदेश और प्रदेश के बाहर रवाना की गई है। यह तेजी तब आई जब प्रदेश भाजपा ने शुक्रवार को मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। कोतवाली पुलिस के अनुसार, भीलवाड़ा की उपखंड अधिकारी (एसडीएम) टीना डाबी के नाम पर बनाए गए फेसबुक प्रोफाइल पर पिछले माह सीएए के संदर्भ में यह टिप्पणी की गई थी। आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने दावा किया कि उनके नाम से बनाया गया फेसबुक खाता फर्जी था । इसी को लेकर उन्होंने 17 दिसंबर 19 को कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज करवाया था। इस मुकदमे को लेकर शुक्रवार को  प्रदेश बीजपी ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस बीच, आज एक बार फिर सुस्त पड़ी मामले की जांच में तेजी आ गई और पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें बनाकर जालोर, गुडग़ांव और

आज का युवा रोजगार देने वाला उद्यमी बने, गांवों एवं कस्बों में कार्य करे- राज्यपाल

चित्तौडग़ढ़ हलचल। 28 फरवरी/ मेवाड़ विश्वविद्यालय के 5वें  दीक्षांत समारोह का शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने शिक्षा की देवी सरस्वती की  मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर विधिवत शुभारंभ किया।  राज्यपाल ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के बारे में कई लोगों ने बताया कि विदेश से भी छात्र-छात्राएं यहां अध्ययन के लिए आते हैं, संसाधनों की यहाँ कमी नहीं है, शिक्षा के लिए जो भी सुविधाएं हैं विश्वविद्यालय उन्हें प्रदान कर रहा है। उन्होंने सभी उपाधिधारकों जिन्होंने पीएचडी या स्नातकोत्तर की परीक्षा पास की है, को बधाई दी एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।  राज्यपाल ने सम्भागियों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाईं। सर्वप्रथम शैक्षणिक उत्कृष्टता में अव्वल रहे विद्यार्थीयों को पुरुस्कृत किया गया, जिसमे बी.टेक की छात्रा दीक्षा कुलश्रेष्ठा, बी.एस.सी. एग्रीकल्चर के छात्र उज्जवल सरकार, फार्मेसी की छात्रा संगीता सिंकू, मैनेजमेंट के सुहैल हमीद एवं बी.एस.सी. मैथमेटिक्स की छात्रा नवेक्षा को सम्मानित किया। मंच पर मुख्यत: पी.एच.डी. के छात्र-छात्राओं को डिग्री वितरण की गयी ,जिसमे नेशनल एंटी प्रोफिटेरिंग अथ

संस्कार जैन यूथ सेवा संस्थान की कार्यकारिणी का गठन

भीलवाड़ा हलचल। संस्कार जैन यूथ सेवा संस्थान के नव निर्वाचित अध्यक्ष भैरुलाल बोहरा ने कार्यकारिणी का गठन करते हुए मंत्री पद पर संजय माण्डोत, उपाध्यक्ष पद पर जेठमल पोखरणा, प्रमोद पीतलिया, कोषाध्यक्ष पद पर देवेन्द्र कुमार डूंगरवाल, सहमंत्री पर विजय पीतलिया, संगठन मंत्री पद पर प्रकाष कोठारी, सांस्कृतिक मंत्री पद दीपक पीतलिया, सूचना मंत्री पद पर वरुण पीतलिया, सेवा प्रकल मंत्री पद पर पवन बोहरा व सेवा प्रकल सहमंत्री पद पर नवीन नंगावत को नियुक्त किया है।

हवाला और शैल कंपनियों में मिला करोड़ों का लेनदेन, टैक्स चोरी की छानबीन

चित्र
" alt="" aria-hidden="true" /> भोपाल।  नर्मदांचल के प्रसिद्ध शुगर मिल संचालक विनीत माहेश्वरी समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग की छानबीन में हवाला और शैल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये के लेनदेन का ब्योरा मिला है। विभाग ने 75 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। करीब 800 करोड़ रुपये के कारोबार वाले इस समूह के ठिकानों पर दस्तावेजों के ढेर मिले हैं। टैक्स चोरी और अघोषित संपत्ति का खुलासा होना अभी बाकी है। आयकर विभाग ने गुरुवार को होशंगाबाद-नरसिंहपुर जिले में शुगर मिल संचालक माहेश्वरी समूह के 15 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शुरू की थी। शुक्रवार की रात तक ज्यादातर ठिकानों पर कार्रवाई समापन पर थी। इनमें संचालकों के आवास और कार्यालय भी शामिल हैं। शनिवार सुबह तक सभी ठिकानों पर कार्रवाई पूरी होने की उम्मीद है। छानबीन के दौरान हवाला से जुडे लेनदेन और कोलकाता की फर्जी (शैल) कंपनियों में करोड़ों रुपये के लेनदेन का ब्योरा मिलने का समाचार है। करोड़ों रुपये की नकदी के संदर्भ में संचालकों ने आयकर अधिकारियों को बैंक के दस्तावेज दिखाए, लेकिन 75 लाख रुपये की रकम का हिसाब-किताब नहीं मिला, जिससे

मध्‍य प्रदेश में गेहूं बेचने के लिए अब दो मार्च तक कराया जा सकता है पंजीयन

चित्र
" alt="" aria-hidden="true" /> भोपाल।  न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी उपार्जन केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए प्रदेश में अब तक 18 लाख से ज्यादा किसान पंजीयन करा चुके हैं। किसानों की मांग को देखते हुए सरकार ने पंजीयन की अंतिम तारीख 28 फरवरी से बढ़ाकर दो मार्च कर दी है। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन होगा। गेहूं की बंपर पैदावार की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खरीदी की अधिकतम तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 18 लाख 22 हजार से ज्यादा किसानों का पंजीयन हो चुका है। इसमें 11 लाख 80 हजार 597 किसानों का पंजीयन पुराना है। वहीं, इस साल छह लाख 41 हजार 648 किसानों के नए पंजीयन हुए हैं। ई-उपार्जन पोर्टल में दर्ज किसानों की गेहूं फसल का रकबा 48 लाख 54 हजार 442 हेक्टेयर है। इसके और बढ़ने की संभावना है। उधर, गेहूं खरीदी के साथ उसके सुरक्षित भंडारण का इंतजाम करने के लिए 35-40 लाख मीट्रिक टन क्षमता के ओपन कैप (खुले में प्लेटफार्म) बनाने की तैयारी चल रही है।

पांच माह की मासूम को माता-पिता ने गर्म सलाख से दागा

चित्र
" alt="" aria-hidden="true" /> उमरिया।  उमरिया जिले में एक बार फिर एक मासूम बच्ची को लोहे की गर्म सलाख से दागने का मामला सामने आया है। इस मामले में कलेक्टर ने स्वजनों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं उमरिया जिले में इस तरह की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। इसके बाद जिले में बच्चों को दागने की कुप्रथा पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने उमरिया जिले की राजस्व सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए थे। मानपुर में हुई घटना जिले के मानपुर रोहनिया गांव में 5 माह की बच्ची महक के बीमार होने पर उसकी मां सरिता व पिता दशरथ चौधरी ने उसके पेट में गर्म सलाख दाग दी। इससे बच्ची की हालत और भी बिगड़ गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली लेकर पहुंचे तो हुआ खुलासा नवजात महक को संक्रमण होने पर स्वजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली लेकर पहुंचे। जब मासूम को अस्पताल में दाखिल किया गया तब यह बात सामने आई कि उसे दागा गया था। यह जानकारी सामने आते ही प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हो गए और उन्होंने इस बात की सूचना कलेक्टर को दी। कलेक्

गर्भवती के पेट पर भीड़ ने मारी थी लात, बच्‍चे का जन्‍म हुआ तो मां ने यह कहा

चित्र
" alt="" aria-hidden="true" /> दिल्‍ली से पूरे सप्‍ताह मौत, बरबादी, खूनखराबा, मारपीट, लूटपाट, आगजनी की खबरें सामने आती रही हैं लेकिन इन सब मायूस कर देने वाली और मानवता को झकझोर देने वाली घटनाओं के बीच एक अच्‍छी और राहत भरी खबर भी आई है। मौतों के तांडव के बीच एक नई जिंदगी ने आकार लिया है। उन्‍मादी भीड़ से घिर जाने और पीटे जाने के बाद एक महिला ने सफलतापूर्वक नवजात शिशु को जन्‍म दिया है। भीड़ ने उसके पेट पर लात मारी थी। लेकिन इतनी वीभत्‍स वारदात पर जिंदगी के जज्‍बे की जीत हुई। राजधानी में अराजकता की तपिश के बीच यह खबर ठंडी हवा के झोंके की तरह सामने आई है। यह घटना northeast Delhi में Karawal Nagar की है। 30 वर्षीय इस महिला के लिए यह किसी चमत्‍कार से कम नहीं है। राजधानी में फैले दंगों के बीच वह और उसका पति घिर गए थे। उन पर हिंसक भीड़ टूट पड़ी थी। दोनों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। जुल्‍म की इंतेहा तब हो गई जब उन्‍मादी भीड़ ने गर्भवती महिला के पेट पर लातें मारीं। उनका घर जला दिया गया। ऐसे में इस दंपती के पास कोई उम्‍मीद नहीं बची थी। आखिर महिला ने एक बच्‍चे को जन्

नृत्य गोपाल दास ने कहा- छह माह में शुरू होगा अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण

चित्र
" alt="" aria-hidden="true" /> नई दिल्ली।  श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य छह माह में शुरू हो जाएगा। तिथि की घोषणा एक हफ्ते में कर दी जाएगी। दो-तीन वर्षो में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। नृत्य गोपाल दास ने कहा- अयोध्या में बनेगा भव्य राममंदिर महंत नृत्य गोपाल दास इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आइजीएनसीए) में आयोजित अयोध्या पर्व के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर बनेगा। इसके नक्शे को व्यापक आकार दिया जाएगा। दिल्ली ने हमेशा अयोध्या को दबाने का प्रयास किया: दत्तात्रेय होसबले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि 'दिल्ली' की एक विवादित प्रकृति रही है। इसने हमेशा अयोध्या को दबाने का प्रयास किया। इस कारण जैसा देश होना चाहिए था, वैसा नहीं बनने दिया। अब वह प्रतीक्षा खत्म हो गई है और दिल्ली में अयोध्या लाने का प्रयास हो रहा है और जिस दिन दिल्ली पर अयोध्या का वर्चस्व होग

चंद्रमा पर पावर हाउस बना तो 10 पैसे प्रति यूनिट मिलेगी बिजली

चित्र
" alt="" aria-hidden="true" /> इंदौर।  इसरो के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक और चंद्रयान-2 अभियान से जुड़े रहे डॉ. राजमल जैन ने कहा कि आज पूरी दुनिया सौर ऊर्जा के उपयोग की दिशा में काम कर रही है पर इसरो का अगला प्रयास चंद्रमा को इलेक्ट्रि‍क हाउस (पावर हाउस) बनाने का है। चंद्रमा का 54 प्रतिशत भाग रोशनी से भरा है। यदि हम वहां से बिजली लाने में सफल हुए तो वह 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से हमें मिलेगी। पर वहां से बिजली धरती पर लाना किसी एक देश के बस की बात नहीं है। इसके लिए सभी देशों को कहा जा रहा है, ताकि मिलकर यह काम किया जा सके। डॉ. जैन शुक्रवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में थे। चंद्रमा के काफी करीब पहुंच गया था चंद्रयान विज्ञान दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इसरो चंद्रमा की तत्व संरचना का पता करने का प्रयास कर रहा है। यदि तत्व संरचना के बारे में वस्तुस्थिति पता लग जाती है तो इस रहस्य से पर्दा हट जाएगा कि चंद्रमा धरती का हिस्सा था या ये दोनों साथ-साथ बने थे। चंद्रयान की असफलता को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इसे असफल प्रयोग नहीं मानता क्योंकि यान चं

GDP ग्रोथ में तीसरी तिमाही में मामूली सुधार, दिसंबर तिमाही में 4.7 फीसद रहा आंकड़ा

नई दिल्ली।  सुस्ती से लगातार जूझ रही अर्थव्यवस्था के लिए शुक्रवार को थोड़ी राहत भरी खबर आई है। पिछले छह तिमाहियों में लगातार गिरावट के बाद 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 4.7 फीसद रहा है, शुक्रवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने आंकड़े जारी किए। इससे पहले, दूसरी तिमाही में जीडीपी विकास दर महज 4.5% रही थी, जो साढ़े छह सालों का निचला स्तर था।इस महीने के शुरू में पेश किए गए वार्षिक बजट में सरकार का अनुमान है कि मार्च में समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास 5 फीसद रहेगा, जो 11 वर्षों में सबसे कम है। जबकि सरकार का लक्ष्य 2020-21 के लिए 6% की वृद्धि का है।  नौ महीने की अवधि (अप्रैल-दिसंबर 2019) के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था एक साल पहले की समान अवधि में 6.3 फीसद के मुकाबले 5.1 फीसद रही है। 2019-20 की पहली तिमाही के लिए जीडीपी की वृद्धि दर संशोधित कर 5.6 फीसद और दूसरी तिमाही के लिए 5.1 फीसद हो गई। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2019-20 के लिए 5 फीसद जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाया था। अक्टूबर-दिसंबर 2019 में चीन की आर्थिक वृद्धि 6 फीसद थी, जो 27 वर्षों

जिला कारागृह का किया साप्ताहिक निरीक्षण

भीलवाड़ा।  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज  राजीव चौधरी (अपर जिला न्यायाधीश) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,भीलवाडा, एवं पैनल अधिवक्ता कुन्दन लाल शर्मा ने जिला कारागृह भीलवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । जेल अधीक्षक  भैरू सिंह राठौड से बंदियो के स्वास्थय तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं बाबत् विस्तृत जानकारी ली गई । कारागृह अधीक्षक ने बताया कि कारागृह में आंख ,दांत ,स्कीन ,मनोरोगी ,फिजीशीयन के विशेषज्ञ डाक्टर नियमित रूप से आते हैं । साथ ही जेल परिसर में साफ सफाई,पानी एवं पंखे,कम्बल आदि की व्यवस्थाओं को भी देखा गया। जेल परिसर में स्थित रसाोईघर का भी निरीक्षण कर बंदियो को दिये जा रहे भोजन की गुणवता की भी जांच की गई । बंदियों से भी बातचीत की गई एवं उनको दी जा रही सुविधाओं बाबत् भी जेल प्रशासन से जानकारी प्राप्त की गई । बंदियों को निःशुल्क पैरवी की जानकारी दी ताकि उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता मिल सके । राजीव चैधरी ने आवश्यक दिशा निर्देश जिला अधीक्षक को दिए । 

हत्या के बाद महिला के पेट में भर दिए थे कपड़े, आरोपित को फांसी

चित्र
" alt="" aria-hidden="true" /> कोटा।  विज्ञान नगर पुलिस थाना इलाके में एक महिला की हत्या करने के बाद उसके पेट को चीरकर कपड़े भरने की वारदात को अंजाम देने के आरोपित को पोक्सो कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। सजा के साथ आरोपित पर 20 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश कैलाशचंद मिश्रा ने सेवानिवृति के एक दिन पहले शुक्रवार को यह फैसला सुनाया है। विशिष्ट लोक अभियोजक सुरेश वर्मा ने बताया की महिला का अर्द्धनग्न शव 24 मई, 2019 को विज्ञान नगर थाना इलाके में सरकारी स्कूल में मिला था। शव को बोरी में बंद किया हुआ था। शव को देखने के बाद प्रथम दूष्टया महिला के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई गई थी । इस पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच के बाद हत्या के इस मामले में मोहन सिंह उर्फ महावीर सिंह को गिरफ्तार किया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि मोहन सिंह ने महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास किया था । लेकिन उसमें सफल नहीं होने पर महिला की हत्या कर दी । आरोपित ने महिला का पेट चीरकर उसमें उसके कपड़े भर दिए और फ

मल्लीनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व मनाया

चित्र
चित्तौडग़ढ़  (हलचल) ।  दि‍गंबर जैन धर्म के 19वें तीर्थंकर 1008 श्री मल्लीनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व  चित्तौडग़ढ़ में धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर दुर्ग किला स्थित भगवान मल्लिनाथ दिगंबर जैन कीर्ति स्तंभ मंदिरजी पर भगवान मल्लिनाथ की प्राचीन मूर्ति पर शांति धारा विशेष पूजन पाठ कार्यक्रम एवं निर्वाण लाडू  चढ़ाया गया । कार्यक्रम में  महेंद्र कुमार हेमंत कुमार टोंगिया ओमप्रकाश गदिया एवं ओमप्रकाश बज परिवार द्वारा श्रीजी की शांति धारा प्रथम अभिषेक का पुण्य अर्जन किया । शहर के अन्य दिगंबर जैन मंदिर जी सहित जिले के अन्य दिगंबर जैन मंदिरजी में भी भगवान मल्लिनाथ  स्वामी के  निर्वाण महोत्सव पर विशेष पूजन कार्यक्रम एवं निर्वाण लाडू चढ़ाया गया । किला स्थित मंदिर पर राजस्थान के अलावा आचार्य विद्यासागर महाराज के गृह प्रांत कर्नाटक एवं उनके गृह जिले के श्रावक गढवी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। " alt="" aria-hidden="true" />

फार्मासिस्टो ने काली पट्टी बांध किया काम

चित्र
भीलवाड़ा (हलचल) ।  मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत वर्ष 2012 में लगे जिले के 42 सरकारी फार्मासिस्टो का 8 साल में केडर नहीं बढ़ने व  सेवा नियम नहीं बनाने के विरोध में आंदोलन के प्रथम चरण में जिला प्रशासन को पिछले दिनों ज्ञापन देने के बाद शनिवार को सभी ने काली पट्टी बांध विरोध जताते हुए कार्य किया। " alt="" aria-hidden="true" />   राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) के जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह मीणा ने बताया कि  उनके साथ ही दवा वितरण केंद्रों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य सहयोगियों ने भी काली पट्टी बांध कार्य करते हुए उन्हें समर्थन दिया।   उपाध्यक्ष नरेश मीणा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप धाकड़ ने बताया कि सरकार का यही रवैया रहा और  ऐसा ही चलता रहा तो फार्मासिस्ट के पद पर लगने वाले उसी पद पर सेवानिवृत्त हो जाएंगे। फार्मासिस्ट के पदों पर  अन्य विभाग के अधिकारियों को लगाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।  अगर सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो मजबूरन निशुल्क दवा वितरण केंद्रों पर कार्यरत फार्मासिस्टो को सामूहिक अवकाश पर जाना पड़े

आदर्श महिला सत्संग मण्डल द्वारा फागोत्सव 1 मार्च को

भीलवाडा (हलचल)।   आदर्श महिला सत्संग मण्डल, आदर्श नगर की संयोजिका पार्षद इन्द्रा छीपा ने बताया कि‍ आदर्श महिला सत्संग मण्डल द्वारा भव्य फागोत्सव मनाया जायेगा। मण्डल की सत्संग प्रमुख - पार्वती पांचाल व कौशल्या पारीक ने कहा कि‍ फागोत्सव एक मार्च को दोपहर 2 बजे, गायत्री माता मंदिर, अहिंसा सर्किल, कोटा रोड पर मनाया जायेगा। महिला प्रमुखा - नीतू तोमर व संजू पारीक ने बताया फागोत्सव में पाॅच महिला मण्डल को आमन्त्रित किया गया - चारभुजानाथ महिला मण्डल, आदर्शनगर, तिलकनगर महिला मण्डल, चित्रकूट बालाजी महिला मण्डल, शिवनगर महिला मण्डल, गायत्री महिला सत्संग मण्डल विशेष रूप से भाग लेगें । फाग के भजन हेतु साज-बाज की उत्तम व्यवस्था की । पार्षद इन्द्रा छीपा ने बताया भक्त व भगवान के मध्य विशेष गुलाब के फूलों की होली खेलकर सरोबर किया जायेगा।

महिला लापता

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )  सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती सालरिया गांव की एक बुजुर्ग महिला लापता हो गई | जिसकी तलाश पुलिस व परिजन कर रहे हैं | कोटड़ी पुलिस के अनुसार सालरिया निवासी देबी लाल ने रिपोर्ट दी की सालरिया निवासी उनकी काकी व रामलाल की माता मगनी देवी बलाई उम्र 62 वर्ष दिनांक 27 फरवरी को मध्य रात्री को 1 बजे बाद से लापता हो गई | महिला बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी | परिजन महिला की तलाश कर रहे  |

सत्यापन करने गई टीम के साथ की मारपीट और अभद्रता

  भीलवाड़ा हलचल।  नेशनल हाइवे 79 पर अवाप्त भूमि का थ्री डी सत्यापन करने गई तहसीलदार के नेतृत्व वाली टीम के साथ बिना नंबरी कार से आये कुछ लोगों ने न केवल अभद्रता, बल्कि मारपीट की। इसे लेकर पटवारी ने गुलाबपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है।  गुलाबपुरा पुलिस ने बताया कि रूपाहेली प्रथम के पटवारी कमलेश नायक ने रिपोर्ट दी कि तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम नेशनल हाइवे में अवाप्त भूमि का सत्यापन करने मौके पर गये थे। जहां बिना नंबरी गाडी, उनकी गाड़ी के आगे आकर रुकी। इसमें विष्णु, धर्मा, सुरेश, भागचंद आदि लोग थे। इन लोगों ने उसके व टीम के साथ मारपीट कर अभद्रता कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने पटवारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

दिल्ली में हिंसा के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दो को

भीलवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व बजरंग दल की ओर से दिल्ली में हुई हिंसा के विरोध में दो मार्च को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ  राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी।

रखवाली करने खेत जा रहे थे पिता-पुत्र, वैन ने पुत्र को लिया चपेट में, मौके पर मौत

भीलवाड़ा हलचल। अजमेर-कोटा हाइवे पर हनुमान नगर थाने के नजदीक बीती रात एक वैन ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि यह युवक अपने पिता के साथ फसल की रखवाली करने अलग-अलग साइकिलों से खेत पर जा रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।  हनुमान नगर थाना पुलिस ने बताया कि कुचलवाड़ा कलां निवासी मनोज उर्फ दीपू दरोगा (25), अपने पिता महावीरसिंह दरोगा के साथ बीती रात घर से अलग-अलग साइकिलों से निकले। इन्हें फसल की रखवाली करने खेत पर जाना था। पिता आगे, जबकि बेटा पीछे चल रहा था। हनुमान नगर थाने से आगे निकलते ही जिंदल मोटर्स के पास पीछे से आई वैन ने मनोज को टक्कर मार दी। हादसे में मनोज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, जिसका शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

नील गाय ने ली किसान की जान

 भीलवाड़ा हलचल। जिले के रायपुर कस्बे के एक किसान की नील गाय की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।  रायपुर थाने के दीवान हनुमान सिंह ने हलचल को बताया कि रायपुर निवासी बाबूदास वैष्णव (46) घर से फसल की रखवाली करने खेत पर गया। जहां खेत में नीलगाय घुस आई, जिसे भगाने के दौरान नीलगाय ने हमला कर दिया। इससे बाबूदास गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रायपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। घटना की रिपोर्ट सत्यनारायण वैष्णव ने दी है। 

Video सनमून स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, सीनियर विद्यार्थियों को दी विदाई

चित्र
सरवाड़ (हलचल)। सनमून स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह में विद्यालय की वर्षभर की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही प्रगति की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के बाद जूनियर्स ने सीनियर्स को तिलक लगाकर विदाई दी। इस दौरान विद्यालय स्टाफ की ज्ञान कंवर, वंदना कंवर आदि मौजूद थे।  

युवक को अगवा कर जंगल में बंधक बना बेरहमी से पीटा, कार से कुचलने की कोशिश

चित्र
भीलवाड़ा हलचल। शहर के विवेकानंद नगर के एक युवक को कोर्ट रोड पर कार व दो बाइक से आये आधा दर्जन लोगों ने अगवा कर कोदूकोटा के जंगल में ले जाने के बाद बंधक बनाकर न केवल हाथ-पैर तोड़ दिये, बल्कि कार से कुचलने की कोशिश भी की। गनीमत रही कि मौके पर कुछ लोग पहुंच गये, जिन्हें देखकर हमलावर भाग छूटे। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।  विवेकानंद नगर निवासी पीडि़त विष्णु गुर्जर (20) ने बताया कि वह इंद्रा मार्केट स्थित एक शॉप पर कार्यरत है। शुक्रवार रात आठ बजे वह दुकान से बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकला। स्टेशन चौराहा से कोर्ट चौराहे के बीच पीछे से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह नीचे गिर पड़ा। इसके बाद मुरली पुरी व राजू पुरी उसके पास आये और उसे जबरन कार में डाल दिया। इनके साथ 4 अन्य लोग भी थे। इनमें से कुछ लोग बाइक से आये थे।  विष्णु का कहना है कि ये आरोपित उसे पीटते हुये कोदूकोटा के जंगल में ले गये। जहां उसके हाथ बांध दिये। आंखों पर पट्टी बांधकर मुहं में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद लोहे के सरिये से हाथ व पैरों पर हमला किया। क

सत्यापन करने गई टीम के साथ की मारपीट और अभद्रता

  भीलवाड़ा हलचल। नेशनल हाइवे 79 पर अवाप्त भूमि का थ्री डी सत्यापन करने गई तहसीलदार के नेतृत्व वाली टीम के साथ बिना नंबरी कार से आये कुछ लोगों ने न केवल अभद्रता, बल्कि मारपीट की। इसे लेकर पटवारी ने गुलाबपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है।  गुलाबपुरा पुलिस ने बताया कि रूपाहेली प्रथम के पटवारी कमलेश नायक ने रिपोर्ट दी कि तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम नेशनल हाइवे में अवाप्त भूमि का सत्यापन करने मौके पर गये थे। जहां बिना नंबरी गाडी, उनकी गाड़ी के आगे आकर रुकी। इसमें विष्णु, धर्मा, सुरेश, भागचंद आदि लोग थे। इन लोगों ने उसके व टीम के साथ मारपीट कर अभद्रता कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने पटवारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

महिला लापता

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती सालरिया गांव की एक बुजुर्ग महिला लापता हो गई | जिसकी तलाश पुलिस व परिजन कर रहे हैं | कोटड़ी पुलिस के अनुसार सालरिया निवासी देबी लाल ने रिपोर्ट दी की सालरिया निवासी उनकी काकी व रामलाल की माता मगनी देवी बलाई उम्र 62 वर्ष दिनांक 27 फरवरी को मध्य रात्री को 1 बजे बाद से लापता हो गई | महिला बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी | परिजन महिला की तलाश कर रहे  |

आदर्श महिला सत्संग मण्डल द्वारा फागोत्सव 1 मार्च को

भीलवाडा (हलचल)।   आदर्श महिला सत्संग मण्डल, आदर्श नगर की संयोजिका पार्षद इन्द्रा छीपा ने बताया कि‍ आदर्श महिला सत्संग मण्डल द्वारा भव्य फागोत्सव मनाया जायेगा। मण्डल की सत्संग प्रमुख - पार्वती पांचाल व कौशल्या पारीक ने कहा कि‍ फागोत्सव एक मार्च को दोपहर 2 बजे, गायत्री माता मंदिर, अहिंसा सर्किल, कोटा रोड पर मनाया जायेगा। महिला प्रमुखा - नीतू तोमर व संजू पारीक ने बताया फागोत्सव में पाॅच महिला मण्डल को आमन्त्रित किया गया - चारभुजानाथ महिला मण्डल, आदर्शनगर, तिलकनगर महिला मण्डल, चित्रकूट बालाजी महिला मण्डल, शिवनगर महिला मण्डल, गायत्री महिला सत्संग मण्डल विशेष रूप से भाग लेगें । फाग के भजन हेतु साज-बाज की उत्तम व्यवस्था की । पार्षद इन्द्रा छीपा ने बताया भक्त व भगवान के मध्य विशेष गुलाब के फूलों की होली खेलकर सरोबर किया जायेगा।

फार्मासिस्टो ने काली पट्टी बांध किया काम

चित्र
भीलवाड़ा (हलचल) । मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत वर्ष 2012 में लगे जिले के 42 सरकारी फार्मासिस्टो का 8 साल में केडर नहीं बढ़ने व  सेवा नियम नहीं बनाने के विरोध में आंदोलन के प्रथम चरण में जिला प्रशासन को पिछले दिनों ज्ञापन देने के बाद शनिवार को सभी ने काली पट्टी बांध विरोध जताते हुए कार्य किया।   राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) के जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह मीणा ने बताया कि  उनके साथ ही दवा वितरण केंद्रों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य सहयोगियों ने भी काली पट्टी बांध कार्य करते हुए उन्हें समर्थन दिया।   उपाध्यक्ष नरेश मीणा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप धाकड़ ने बताया कि सरकार का यही रवैया रहा और  ऐसा ही चलता रहा तो फार्मासिस्ट के पद पर लगने वाले उसी पद पर सेवानिवृत्त हो जाएंगे। फार्मासिस्ट के पदों पर  अन्य विभाग के अधिकारियों को लगाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।  अगर सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो मजबूरन निशुल्क दवा वितरण केंद्रों पर कार्यरत फार्मासिस्टो को सामूहिक अवकाश पर जाना पड़ेगा।  उपाध्यक्ष प्रह्लाद चंदेल,कोषाध्यक्ष सागरमल भामू , सह क

मल्लीनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व मनाया

चित्र
चित्तौडग़ढ़  (हलचल) । दि‍गंबर जैन धर्म के 19वें तीर्थंकर 1008 श्री मल्लीनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व  चित्तौडग़ढ़ में धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर दुर्ग किला स्थित भगवान मल्लिनाथ दिगंबर जैन कीर्ति स्तंभ मंदिरजी पर भगवान मल्लिनाथ की प्राचीन मूर्ति पर शांति धारा विशेष पूजन पाठ कार्यक्रम एवं निर्वाण लाडू  चढ़ाया गया । कार्यक्रम में  महेंद्र कुमार हेमंत कुमार टोंगिया ओमप्रकाश गदिया एवं ओमप्रकाश बज परिवार द्वारा श्रीजी की शांति धारा प्रथम अभिषेक का पुण्य अर्जन किया । शहर के अन्य दिगंबर जैन मंदिर जी सहित जिले के अन्य दिगंबर जैन मंदिरजी में भी भगवान मल्लिनाथ  स्वामी के  निर्वाण महोत्सव पर विशेष पूजन कार्यक्रम एवं निर्वाण लाडू चढ़ाया गया । किला स्थित मंदिर पर राजस्थान के अलावा आचार्य विद्यासागर महाराज के गृह प्रांत कर्नाटक एवं उनके गृह जिले के श्रावक गढवी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हत्या के बाद महिला के पेट में भर दिए थे कपड़े, आरोपित को फांसी

चित्र
कोटा। विज्ञान नगर पुलिस थाना इलाके में एक महिला की हत्या करने के बाद उसके पेट को चीरकर कपड़े भरने की वारदात को अंजाम देने के आरोपित को पोक्सो कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। सजा के साथ आरोपित पर 20 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश कैलाशचंद मिश्रा ने सेवानिवृति के एक दिन पहले शुक्रवार को यह फैसला सुनाया है। विशिष्ट लोक अभियोजक सुरेश वर्मा ने बताया की महिला का अर्द्धनग्न शव 24 मई, 2019 को विज्ञान नगर थाना इलाके में सरकारी स्कूल में मिला था। शव को बोरी में बंद किया हुआ था। शव को देखने के बाद प्रथम दूष्टया महिला के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई गई थी । इस पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच के बाद हत्या के इस मामले में मोहन सिंह उर्फ महावीर सिंह को गिरफ्तार किया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि मोहन सिंह ने महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास किया था । लेकिन उसमें सफल नहीं होने पर महिला की हत्या कर दी । आरोपित ने महिला का पेट चीरकर उसमें उसके कपड़े भर दिए और फिर उसे तारों से बांध दिया था । उसने शव बोरी में बांधकर सरका

फार्मासिस्टो ने काली पट्टी बांध किया काम

चित्र
भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत वर्ष 2012 में लगे जिले के 42 सरकारी फार्मासिस्टो का 8 साल में केडर नहीं बढ़ने व  सेवा नियम नहीं बनाने के विरोध में आंदोलन के प्रथम चरण में जिला प्रशासन को पिछले दिनों ज्ञापन देने के बाद शनिवार को सभी ने काली पट्टी बांध विरोध जताते हुए कार्य किया।  राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) के जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह मीणा ने बताया कि  उनके साथ ही दवा वितरण केंद्रों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य सहयोगियों ने भी काली पट्टी बांध कार्य करते हुए उन्हें समर्थन दिया।   उपाध्यक्ष नरेश मीणा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप धाकड़ ने बताया कि सरकार का यही रवैया रहा और  ऐसा ही चलता रहा तो फार्मासिस्ट के पद पर लगने वाले उसी पद पर सेवानिवृत्त हो जाएंगे। फार्मासिस्ट के पदों पर  अन्य विभाग के अधिकारियों को लगाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।  अगर सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो मजबूरन निशुल्क दवा वितरण केंद्रों पर कार्यरत फार्मासिस्टो को सामूहिक अवकाश पर जाना पड़ेगा।  उपाध्यक्ष प्रह्लाद चंदेल,कोषाध्यक्ष सागरमल भामू , सह कोषाध्यक्ष

जिला कारागृह का किया साप्ताहिक निरीक्षण

भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज  राजीव चौधरी (अपर जिला न्यायाधीश) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,भीलवाडा, एवं पैनल अधिवक्ता कुन्दन लाल शर्मा ने जिला कारागृह भीलवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । जेल अधीक्षक  भैरू सिंह राठौड से बंदियो के स्वास्थय तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं बाबत् विस्तृत जानकारी ली गई । कारागृह अधीक्षक ने बताया कि कारागृह में आंख ,दांत ,स्कीन ,मनोरोगी ,फिजीशीयन के विशेषज्ञ डाक्टर नियमित रूप से आते हैं । साथ ही जेल परिसर में साफ सफाई,पानी एवं पंखे,कम्बल आदि की व्यवस्थाओं को भी देखा गया। जेल परिसर में स्थित रसाोईघर का भी निरीक्षण कर बंदियो को दिये जा रहे भोजन की गुणवता की भी जांच की गई । बंदियों से भी बातचीत की गई एवं उनको दी जा रही सुविधाओं बाबत् भी जेल प्रशासन से जानकारी प्राप्त की गई । बंदियों को निःशुल्क पैरवी की जानकारी दी ताकि उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता मिल सके । राजीव चैधरी ने आवश्यक दिशा निर्देश जिला अधीक्षक को दिए । 

सरकारी जमीन पर अवैध खनन, पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

चित्र
भीलवाड़ा (हलचल)। बिजौलियां तहसील के नया नगर गांव के लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध खनन रोकने व ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि नया नगर में सरकारी जमीन पर भूमाफिया करीब पांच साल से अवैध रूप से पत्थर का खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में पुलिस, माइनिंग, पटवारी, तहसीलदार, एसडीएम सहित उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके उलट भूमाफिया ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस को सूचना देने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से उनके हौसलें बुलंद हैं। ग्रामीणों ने कहा कि करीब एक साल पहले माइनिंग विभाग व तहसीलदार को शिकायत करने पर पंचनामा बनाकर अवैध खनन कर्ताओं पर एक से डेढ़ करोड़ रुपए का जुर्माना किया गया, जो भी आज तक जमा नहीं हुआ और अवैध खनन कार्य बदस्तूर जारी है। ज्ञापन में तीन दिन में मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देते समय महावीरसिंह, सूरजमल, सोवनी, कालू, मोहन, बबलू सिंह, नरें

माण्डल की 9 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्डपंचों का चुनाव 15 को

भीलवाडा हलचल  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम चुनाव-2020 के तहत जिले की माण्डल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आलमास, अमरगढ, बावलास, भावलास, जोरावरपुरा, लेसवा, सिडियास, सुरास एवं टहुंका के लिए सरपंच एवं वार्डपंचों के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।  निर्धारित कार्यक्रमानुसार सरपंच एवं वार्डपंचों के चुनाव 15 मार्च को कराये जायेंगे, 16 मार्च को उपसरपंच का चुनाव होगा। इसी के साथ संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र भट्ट द्वारा जारी कलेण्डर के अनुसार 3 मार्च को संशोधित लोकसूचना जारी की जायेगी।  14 मार्च को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात् चुनाव हेतु रवाना किया जायेगा।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की कडाई से पालना कराने के निर्देश प्रदान किये हैं। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी स्थगन आदेश को दृष्टिगत रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर के आदेशानुसार पंचायत समिति माण्डल की ग्राम पंचायत बागोर, भादू, भगवानपुरा, भीमडियास, चाखेड, घोडास, केरिया, लुहारिया, मेजा एवं पीथास के सरपंच एवं वार्डपं

विस में गूंजा सीएए पर आईएएस टीना के एफबी अकाउंट पर विरोधात्मक टिप्पणी का मामला

भीलवाड़ा हलचल। आईएएस टीना डाबी के फेसबुक अकाउण्ट द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ की गई विरोधात्मक टिप्पणीयोंं का मामला राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने उठाते हुये दुर्भाग्यपूर्ण बताया।  भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि भीलवाडा उपखण्ड अधिकारी आईएएस टीना डाबी के फेसबुक अकाउण्ट से नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ 17 दिसम्बर 2019 को की गई विरोधात्मक टिप्पणीयो के मामले में कोतवाली में दर्ज प्रकरण में पुलिस द्वारा कार्यवाही नही किये जाने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक एंव जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही नही कर दोषीयो को बचाया जा रहा हैं। जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला भीलवाडा द्वारा उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ से बात कर मामले में कार्यवाही की मांग की थी।  भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री व केन्द्रीय गृहमंत्री को भी ज्ञापन भेजकर अवगत कराते हुये आईएएस टीना डाबी के फेसबुक अकाउण्ट से नागरिकता संशोधन विधेयक के बारे में की गई विरो

शेयर बाजार में साल की सबसे बड़ी गिरावट निवेशकों के 5 लाख करोड़ डूबे

वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को जहां अमेरिका का डाऊ जोंस औ एसएंडपी धड़ा हुआ वहां शुक्रवार को यूरोप और एशिया समेत भारतीय स्टॉक मार्केट में हाहाकार मच गया। हजारों लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस के कहर का असर अब बाजार में भी दिखने लगा है। फरवरी के अंतिम कारोबारी दिन को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1,448.37 अंक टूटकर 38,297.29 के  स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 431.55 अंक टूटकर 11,201.75 के स्तर पर बंद हुआ। यह इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है।

 शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का आरोपित गिरफ्तार

भीलवाड़ा हलचल। एक बेरोजगार महिला को शिक्षा विभाग में चतुर्थश्रेणी की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोपित योगेश जांगिड को भीमगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत के आदेश से दो दिन रिमांड पर लिया है।  पुलिस सूत्रों के अनुसार, रेणू नामक एक महिला ने 17 फरवरी को आर्य समाज रोड निवासी योगेश जांगिड़ व इसके साथी निक्की सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस का कहना है कि रेणू व उसका पति बेरोजगार थे। रेणू सरकारी नौकरी की तलाश कर रही थी। इस दौरान योगेश उसे मिला। योगेश ने रेणू से कहा, उसका भाई अजय, सचिवालय में उच्च पद पर है। सरकारी विभागों में अच्छी पहुंच है। योगेश ने कहते हुये कि उसने कई लोगों को नौकरी दिलवाई है, तुम्हे भी शिक्षा विभाग में चतुर्थश्रेणी पद पर नौकरी दिलवा दूंगा। उसने दसवीं कक्षा की अंकतालिका भी रेणू से मांगी। इसके बदले योगेश ने रेणू से दस लाख रुपये की मांग की। रेणू ने खुद के बेरोजगार और गरीब होने की बात कही तो योगेश ने उसे 8 लाख देने के लिए कहा।  इसके बाद रेणू ने योगेश से दो लाख रुपये की व्यवस्था होने और यह राशि भी उधार लाने की बात कही। योगेश और उसके साथी निक्की

मनस्थिति बदलने पर विश्व में परिस्थितियां बदलेंगींं- स्‍वामी प्रज्ञानंद

शाहपुरा मूलचन्द पेसवानी  विश्व आयुर्वेद संघ के अध्यक्ष व महामण्डलेश्वर विश्वसंत प्रज्ञापीठाधीश्वर जगतगुरू स्वामी प्रज्ञानंद महाराज (पीठाधीश्वर, प्रज्ञा पीठ, प्रज्ञाधाम कटंगी जबलपुर व सांई प्रज्ञाधाम साकेत नईदिल्ली) आज जिले के मोतीबोर का खेड़ा स्थित श्रीनवग्रह आश्रम पहुंचे। उन्होंने यहां आश्रम की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आश्रम की हर्बल वाटिका, श्रीनवग्रह आयुष विज्ञान मंदिर, गौदर्शन गौशाला, कबूतर खाना, पक्षियों के लिए तैयार हो रहे विशेष प्रकार के भवन का अवलोकन किया। उन्होंने यहां केंसर सहित अन्य प्रकार के रोगियों को दी जाने वाली दवाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा रोगियों की काउंसलिंग सभा को संबोधित किया। पत्रकारों से बात करते हुए विश्व आयुर्वेद संघ के अध्यक्ष स्वामी प्रज्ञानंद ने कहा कि आज विश्व में 99 फीसदी लोग परिस्थिति को बदलने के लिए बैचेन हैंं। हम सब हमारी सनातन संस्कृति से दूर हो गये है और बैचेनी बढ़ रही है। हिन्दुुस्तान भी इससे अछूूता नहीं है। पहले व्यक्ति को अपनी स्वयं की मनस्थिति को बदलना होगा तभी परिस्थिति बदलेगी। देश में जो स्थितियां अभी बन रही हैंं वो सब इसी

बीमार युवक को जीआरपी ने पहुंचाया अस्पताल, मौत

भीलवाड़ा (हलचल)। रेलवे स्टेशन पर बीमार मिले युवक को जीआरपी ने महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह किसी गाड़ी से उतरा करीब 30-35 वर्षीय युवक रेलवे स्टेशन पर हनुमान मंदिर के पास बैठा था। दिनभर वह मंदिर के बाहर बैठा रहा और शाम को फुटपाथ पर बैठ गया। लोगों ने जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। युवक के पास दवाइयां भी मिली हैं। पुलिस ने उसे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया। थोड़ी देर बाद ही युवक ने दम तोड़ दिया। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

कार पिकअप भिड़ंत में 2 की माैैत

चित्र
जहाजपुर थानांर्गत के श्रंगार चवरी के मोड़ के समीप देर रात को कार और पिकअप में आमने सामने की भिड़ंत हो जाने से 2 कार सवार जनो की मोत हो गई जबकि 6 घायल हो गए देर रात को मोके पर पहुची जहाजपुर पुलिस ने घायलों को जहाजपुर हॉस्पीटल भर्ती कराया जहा से उन्हें उपचार के लिए रेफर कर दिया जबकि दोनो मृतको का शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया जहाजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थाना प्रभारी हरीश सांखला ने बताया कि बीती रात को सिवफ्ट कार और पिकअप की भिड़ंत में नीलेश जेन निवासी रावतभाटा व भेरूू धाकड़ निवासी ठुकराई की मौत हो गई जबकि रामलाल धाकड़,कालू लुहार,योगेश गुर्जर,कालू लाल बालू पंचोली व सुनील कुमार निवासी ठुकराई बेगू घायल हो गए बताया कि पिकअप सवार केटरींग का काम करते थे और वे किसी विवाह समारोह में जा रहे थे जबकि कर सवार भी केकड़ी से अपने गाँव जा रहे थे  " alt="" aria-hidden="true" /> " alt="" aria-hidden="true" /> " alt="" aria-hidden="true" />   सूचना पर जहाजपुर थाना पुलिस  मौके पर पहुंची वह सभी घायलो को जहा

प्रयागराज में हुआ लेटे हनुमान व सांवरिया बालाजी की प्रतिमाओं का ऐतिहासिक मिलन

भीलवाड़ा/ इलाहाबाद  देश के इतिहास में पहली बार किसी मूर्ति को गंगा स्नान के लिए ले जाया गया है और बीस दिन में जब प्रयागराज मूर्ति वहां लेटे हनुमान मंदिर पर भीलवाड़ा से पहुंची 28 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का मिलन देखते ही बन रहा था। इस मौके पर वहां महंत निरंजन गिरी ने आरती कर प्रतिमा को गंगा स्नान भी कराया।  भीलवाड़ा से गत 9 फरवरी को संकट मोचन हनुमान मंदिर से 64 टन वजनी और 28 फीट ऊंची प्रतिमा को एक विशाल ट्रोले से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया था। इस यात्रा का नेतृत्व मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज संभाले हुए है। प्रदेश के इतिहास में इस तरह मूर्ति को गंगा स्नान के लिए पहली बार ले जाया गया है। महंत बाबूगिरी का सपना था कि इस प्रतिमा की स्थापना से पहले देश के प्रसिद्ध प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान से मिलन और गंगा स्नान करवायेंगे। आज उनका यह सपना बड़े तड़के आठ बजे बाद पूरा हुआ। कल देर रात कानपुर होते हुए बीस दिन की यात्रा के बाद प्रतिमा प्रयागराज पहुंची थी।  अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी के सानिध्य में आज भीलवाड़ा से गये बालाजी की प्रतिमा को गंगा स्नान कराया गया। इस प

ऋण में खेल: एक और फैक्ट्री दिवालिया, होगी नीलाम February 28, 2020 • Raj Kumar Mali • भीलवाड़ा हलचल

चित्र
भीलवाड़ा।  देश के सबसे बड़े बैंक द्वारा दिए गए करोड़ों रुपए का ऋण नहीं चुका पाने के चलते एक और औद्योगिक इकाई की नीलामी 30 मार्च को होगी। नीलामी से पहले इस फैक्ट्री में चोरी की वारदात में लाखों रुपए का माल चोरी हो चुका है, जिसे लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हैं। जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक ने स्वरूपगंज में कॉरपोरेशन फैशन प्राइवेट लिमिटेड पर 10 करोड़ 54 लाख 86 हजार 790 रुपए की बकाया ऋण राशि नहीं चुकाने के चलते नीलामी की घोषणा की जा चुकी है। बार-बार के तकाजे के बावजूद कॉरपोरेट फैशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतीक शर्मा, प्रकाश जाट और सुमित्रा जाट ने ऋण राशि नहीं चुकाई। इस पर बैंक ने फैक्ट्री को सीज किया। अब इस फैक्ट्री की जमीन, भवन और मशीनरी की 30 मार्च को नीलामी की जाएगी। बैंक द्वारा फैक्ट्री परिसर सीज किए जाने के बाद वहां चोरों ने भी हाथ साफ किए हैं और वहां से लाखों रुपए का माल भी चुरा ले गए। इस सबंध में एक मामला हमीरगढ़ थाने में भी दर्ज कराया गया। चर्चा है कि भीलवाड़ा में यह एक परिपाटी बन चुकी है कि ऋण लेते वक्त जमीन और मशीनरी की कीमत कागजों में अधिक दिखाई जाती है और इसके पीछे आंकड़ों क

15 मार्च को होंगे 707 ग्राम पंचायतों के चुनाव

चित्र
जयपुर:  पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. प्रथम चरण में सुरक्षित रखे नामांकन वाली 707 ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को चुनाव होंगे. मतदान के तुरंत बाद ही मतगणना होगी. वहीं मतदान सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे होगा.  बता दें कि राजस्थान में पंचायत चुनाव में अब तक ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषदों के चुनाव एक साथ होते आए हैं. ऐसे में हर पांच वर्ष में ग्राम पंचायत से लेकर जिला परिषद तक नए लोग कमान संभालते रहे हैं.  इस बार पंचायतों के पुनर्गठन में हुई देरी और बाद में इसके चलते हुए कोर्ट केसेज के चलते सिर्फ ग्राम पंचायतों के चुनाव हुए. यानी सिर्फ पंच और सरपंच चुने गए और यह चुनाव भी चार हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में नहीं हो पाया. ऐसे में अब प्रथम चरण में सुरक्षित रखे नामांकन वाली 707 ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे. 

ऋण में खेल: एक और फैक्ट्री दिवालिया, होगी नीलाम

चित्र
  भीलवाड़ा। देश के सबसे बड़े बैंक द्वारा दिए गए करोड़ों रुपए का ऋण नहीं चुका पाने के चलते एक और औद्योगिक इकाई की नीलामी 30 मार्च को होगी। नीलामी से पहले इस फैक्ट्री में चोरी की वारदात में लाखों रुपए का माल चोरी हो चुका है, जिसे लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हैं। जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक ने स्वरूपगंज में कॉरपोरेशन फैशन प्राइवेट लिमिटेड पर 10 करोड़ 54 लाख 86 हजार 790 रुपए की बकाया ऋण राशि नहीं चुकाने के चलते नीलामी की घोषणा की जा चुकी है। बार-बार के तकाजे के बावजूद कॉरपोरेट फैशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतीक शर्मा, प्रकाश जाट और सुमित्रा जाट ने ऋण राशि नहीं चुकाई। इस पर बैंक ने फैक्ट्री को सीज किया। अब इस फैक्ट्री की जमीन, भवन और मशीनरी की 30 मार्च को नीलामी की जाएगी। बैंक द्वारा फैक्ट्री परिसर सीज किए जाने के बाद वहां चोरों ने भी हाथ साफ किए हैं और वहां से लाखों रुपए का माल भी चुरा ले गए। इस सबंध में एक मामला हमीरगढ़ थाने में भी दर्ज कराया गया। चर्चा है कि भीलवाड़ा में यह एक परिपाटी बन चुकी है कि ऋण लेते वक्त जमीन और मशीनरी की कीमत कागजों में अधिक दिखाई जाती है और इसके पीछे आंकड़ों

प्रयागराज में हुआ लेटे हनुमान व सांवरिया बालाजी की प्रतिमाओं का ऐतिहासिक मिलन

भीलवाड़ा/ इलाहाबाद  देश के इतिहास में पहली बार किसी मूर्ति को गंगा स्नान के लिए ले जाया गया है और बीस दिन में जब प्रयागराज मूर्ति वहां लेटे हनुमान मंदिर पर भीलवाड़ा से पहुंची 28 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का मिलन देखते ही बन रहा था। इस मौके पर वहां महंत निरंजन गिरी ने आरती कर प्रतिमा को गंगा स्नान भी कराया।  भीलवाड़ा से गत 9 फरवरी को संकट मोचन हनुमान मंदिर से 64 टन वजनी और 28 फीट ऊंची प्रतिमा को एक विशाल ट्रोले से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया था। इस यात्रा का नेतृत्व मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज संभाले हुए है। प्रदेश के इतिहास में इस तरह मूर्ति को गंगा स्नान के लिए पहली बार ले जाया गया है। महंत बाबूगिरी का सपना था कि इस प्रतिमा की स्थापना से पहले देश के प्रसिद्ध प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान से मिलन और गंगा स्नान करवायेंगे। आज उनका यह सपना बड़े तड़के आठ बजे बाद पूरा हुआ। कल देर रात कानपुर होते हुए बीस दिन की यात्रा के बाद प्रतिमा प्रयागराज पहुंची थी।  अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी के सानिध्य में आज भीलवाड़ा से गये बालाजी की प्रतिमा को गंगा स्नान कराया गया। इस प

कार पिकअप भिड़ंत में 2 की माैैत

चित्र
" alt="" aria-hidden="true" /> जहाजपुर थानांर्गत के श्रंगार चवरी के मोड़ के समीप देर रात को कार और पिकअप में आमने सामने की भिड़ंत हो जाने से 2 कार सवार जनो की मोत हो गई जबकि 6 घायल हो गए देर रात को मोके पर पहुची जहाजपुर पुलिस ने घायलों को जहाजपुर हॉस्पीटल भर्ती कराया जहा से उन्हें उपचार के लिए रेफर कर दिया जबकि दोनो मृतको का शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया जहाजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थाना प्रभारी हरीश सांखला ने बताया कि बीती रात को सिवफ्ट कार और पिकअप की भिड़ंत में नीलेश जेन निवासी रावतभाटा व भेरूू धाकड़ निवासी ठुकराई की मौत हो गई जबकि रामलाल धाकड़,कालू लुहार,योगेश गुर्जर,कालू लाल बालू पंचोली व सुनील कुमार निवासी ठुकराई बेगू घायल हो गए बताया कि पिकअप सवार केटरींग का काम करते थे और वे किसी विवाह समारोह में जा रहे थे जबकि कर सवार भी केकड़ी से अपने गाँव जा रहे थे  " alt="" aria-hidden="true" />   सूचना पर जहाजपुर थाना पुलिस  मौके पर पहुंची वह सभी घायलो को जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और मृतकों क

कार पिकअप भिड़ंत में 2 की माैैत

चित्र
जहाजपुर थानांर्गत के श्रंगार चवरी के मोड़ के समीप देर रात को कार और पिकअप में आमने सामने की भिड़ंत हो जाने से 2 कार सवार जनो की मोत हो गई जबकि 6 घायल हो गए देर रात को मोके पर पहुची जहाजपुर पुलिस ने घायलों को जहाजपुर हॉस्पीटल भर्ती कराया जहा से उन्हें उपचार के लिए रेफर कर दिया जबकि दोनो मृतको का शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया जहाजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थाना प्रभारी हरीश सांखला ने बताया कि बीती रात को सिवफ्ट कार और पिकअप की भिड़ंत में नीलेश जेन निवासी रावतभाटा व भेरूू धाकड़ निवासी ठुकराई की मौत हो गई जबकि रामलाल धाकड़,कालू लुहार,योगेश गुर्जर,कालू लाल बालू पंचोली व सुनील कुमार निवासी ठुकराई बेगू घायल हो गए बताया कि पिकअप सवार केटरींग का काम करते थे और वे किसी विवाह समारोह में जा रहे थे जबकि कर सवार भी केकड़ी से अपने गाँव जा रहे थे   सूचना पर जहाजपुर थाना पुलिस  मौके पर पहुंची वह सभी घायलो को जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाये है जिनका शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

प्रयागराज में हुआ लेटे हनुमान व सांवरिया बालाजी की प्रतिमाओं का ऐतिहासिक मिलन

चित्र
भीलवाड़ा/ इलाहाबाद देश के इतिहास में पहली बार किसी मूर्ति को गंगा स्नान के लिए ले जाया गया है और बीस दिन में जब प्रयागराज मूर्ति वहां लेटे हनुमान मंदिर पर भीलवाड़ा से पहुंची 28 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का मिलन देखते ही बन रहा था। इस मौके पर वहां महंत निरंजन गिरी ने आरती कर प्रतिमा को गंगा स्नान भी कराया।  भीलवाड़ा से गत 9 फरवरी को संकट मोचन हनुमान मंदिर से 64 टन वजनी और 28 फीट ऊंची प्रतिमा को एक विशाल ट्रोले से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया था। इस यात्रा का नेतृत्व मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज संभाले हुए है। प्रदेश के इतिहास में इस तरह मूर्ति को गंगा स्नान के लिए पहली बार ले जाया गया है। महंत बाबूगिरी का सपना था कि इस प्रतिमा की स्थापना से पहले देश के प्रसिद्ध प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान से मिलन और गंगा स्नान करवायेंगे। आज उनका यह सपना बड़े तड़के आठ बजे बाद पूरा हुआ। कल देर रात कानपुर होते हुए बीस दिन की यात्रा के बाद प्रतिमा प्रयागराज पहुंची थी।  अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी के सानिध्य में आज भीलवाड़ा से गये बालाजी की प्रतिमा को गंगा स्नान कराया गया। इस प्

राष्ट्रीय लोक अदालत 9 मई को, बैठक आयोजि‍त

भीलवाड़ा हलचल  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार 9 मई 2020 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत काेे सफल बनाने केे लि‍‍‍ए आज राजीव चौधरी, अपर जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बैठक का आयोजन किया । बैठक में भीलवाड़ा जिले में उपस्थित विभिन्न बैंक अधिकारीयों को न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य बैंक के प्रकरणों का निस्तारण करना तय किया गया  तथा प्रिलिटिगेशन स्टेज पर ज्यादा से ज्यादा मुकदमे लोक अदालत में रखने एवं अन्य निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में लोक अभीयोजक कुणाल ओझा, बार उपाध्यक्ष, एसबीआई बैंक, आईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बडोदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक, बीएसएनएल व अन्य बैंक के अधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित थे । प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में पक्षकार लोक अदालत में उपस्थित होवें ताकि ब्याज माफ के साथ मुल राशि में भी कम करके मामलो का निपटाया जायेगा जिससे आम लोगो को लोक अदालत में फायदा होगा। सचिव चाैैधरी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दाण्डिक शमनीय अपराध, धारा 138 एन.आई एक्ट के अपराध, बैंक रिकवरी मामलें, एमएसीटी, श्रम विवाद के मामले, नल व बिजली के बका

राष्ट्रीय लोक अदालत 9 मई को, बैठक आयोजि‍त

भीलवाड़ा हलचल  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार 9 मई 2020 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत काेे सफल बनाने केे लि‍‍‍ए आज राजीव चौधरी, अपर जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बैठक का आयोजन किया । बैठक में भीलवाड़ा जिले में उपस्थित विभिन्न बैंक अधिकारीयों को न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य बैंक के प्रकरणों का निस्तारण करना तय किया गया  तथा प्रिलिटिगेशन स्टेज पर ज्यादा से ज्यादा मुकदमे लोक अदालत में रखने एवं अन्य निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में लोक अभीयोजक कुणाल ओझा, बार उपाध्यक्ष, एसबीआई बैंक, आईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बडोदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक, बीएसएनएल व अन्य बैंक के अधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित थे । प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में पक्षकार लोक अदालत में उपस्थित होवें ताकि ब्याज माफ के साथ मुल राशि में भी कम करके मामलो का निपटाया जायेगा जिससे आम लोगो को लोक अदालत में फायदा होगा। सचिव चाैैधरी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दाण्डिक शमनीय अपराध, धारा 138 एन.आई एक्ट के अपराध, बैंक रिकवरी मामलें, एमएसीटी, श्रम विवाद के मामले, नल व बिजली के बका

राज्यपाल मिश्र 29 को चित्तौडग़ढ़ में

चित्तौडग़ढ़ हलचल  राज्यपाल कलराज मिश्र 29 फरवरी को हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 10.50 बजे मेवाड़ विश्वविद्यालय, गंगरार स्थित हैलीपेड पर पहुंचेंगे। राज्यपाल हैलीपेड से राजकीय वाहन द्वारा समारोह स्थल के लिए प्रस्थान कर मेवाड़ विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले 5वें दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे। वे इसके पश्चात् समारोह स्थल से दोपहर 12.10 बजे कार द्वारा हैलीपेड के लिए प्रस्थान कर दोपहर 12.20 बजे हैलीकॉप्टर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल ने दी।

लाइन से सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार

 भीलवाड़ा हलचल। बिजली लाइन से सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी करने के आरोपित को बिजली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  थाना प्रभारी ने बताया कि बिजली निगम के सहायक अभियंता (सतर्कता) मांडल ने 9 जून 19 को गुला का खेड़ा के मकान पर आकस्मिक जांच की। इस दौरान छगना गुर्जर बिजली लाइन से सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी करता मिला था। इस संबंधित बिजली थाने में मामला दर्ज करवाया गया। मामले में आज छगना गुर्जर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। 

डॉक्टरों के अभाव में सूना पड़ा बिजयनगर अस्पताल, प्राइवेट क्लिनिक वालों की चांदी

बिजयनगर (रणजीतसि‍ंह राजपूत)।  अजमेर जिले के बिजयनगर में राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों के पद खाली होने से जहां लोगों को सरकारी चिकित्सा उपलब्ध नहीं हो पा रही है वहीं निजी क्लिनिक चलाने वाले चिकित्सक चांदी कूट रहे हैं। कस्बेवासियों ने बताया कि अस्पताल में लंबे समय से चिकित्सकों की कमी है। आसपास के गांवों से यहां आने वाले लोगों को इलाज कराने के लिए यहां आने पर चिकित्सक नहीं होने से निराशा का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते उन्हें निजी क्लिनिकों में जाकर इलाज कराना पड़ रहा है।

Video अब महिलाओं को आया भाव, इलाज के लिए ले जाया गया देवरे पर, चिकित्सा टीम भी पहुंची

चित्र
भीलवाड़ा (हलचल)।  जिले के सालरियाखेड़ी ग्राम में स्कूली छात्राओं के बाद अब कुछ महिलाओं की हालत भी बिगड़ गई है। इस बीच 11 में से 7 छात्राओं को आज महात्मा गांधी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई लेकिन दो की हालत फिर बिगड़ गई। कल जहां अस्पताल में तमाशा हुआ, वैसा ही तमाशा आज गांव में देखा गया। गांव में चिकित्सा टीम के साथ ही पुलिस भी पहुंची है। " alt="" aria-hidden="true" /> जानकारी के अनुसार शाहपुरा क्षेत्र के सालरियाखेड़ी में कुछ दिन पहले एक के बाद एक छात्र-छात्राओं की हालत बिगडऩे लगी। पहले ऊपरी हवा मानकर देवरे पर इलाज कराने का प्रयास किया लेकिन हालत नहीं सुधरी तो उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया जहां उन्हें भाव आया जिससे वहां तमाशा हो गया। पूरी रात इलाज के बाद सुबह 11 में से 7 छात्राओं को डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन इनमें से दो की हालत फिर बिगड़ गई। देखरेख कर रही पंचायत समिति सदस्य शुचि पांचाल ने हलचल को बताया कि आज सुबह छुट्टी करने के बाद दो छात्राओं को फिर दौरे पड़े।  उन्होंने बताया कि गांव में भी कुछ और महिलाओं को इस तरह की शिकायत होने की बात सामने आई है। इस

जांच उच्चाधिकारी से कराने की मांग, एएसपी को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा हलचल।  बनेड़ा थाने में दर्ज मारपीट के एक मामले की जांच अन्य थाने के उच्चाधिकारी से जांच कराने की मांग को लेकर पीडि़त पक्ष ने पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।  सरदार नगर निवासी समता पत्नी राजेश जाट ने ज्ञापन में बताया कि 22 फरवरी को वह घर के बाहर खड़ी थी। तभी तेजू गाडरी, प्रभु उर्फ बाबूलाल  व भूरा गाडरी ने उसके साथ मारपीट कर नीचे गिरा दिया। पति राजेश के साथ भी मारपीट की। इस संबंध में बनेड़ा थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन जांच अधिकारी ने आरोपितों से मिलीभगत कर ली और कोई कार्रवाई नहीं की। न ही उसके 164 के बयान करवाये। परिवादिया ने ज्ञापन में बताया कि उसे अनुसंधान अधिकारी से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं रही है। ऐसे में मामले की जांच किसी अन्य थाने के उच्चाधिकारी से करवाई जाकर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाये। 

गढ़बोर चारभुजा की पदयात्रा 7 को

भीलवाड़ा (हलचल)।   अध्यक्ष दिनेश कुमार जागेटिया के नेतृत्व में 13वीं श्री गढ़बोर चारभुजा की फाग यात्रा 7 मार्च प्रातः 4 बजे रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर के यहां से प्रारंभ होगी । सचिव राजेंद्र कचोलिया ने बताया कि  शाम को भारतीय स्पिनर्स गणेशपुरा में रात्रि विश्राम करेगी। 8 को मादडीं चौराहा रात्रि विश्राम करेगी एवं 9 मार्च सायं गढ़बोर पहुंचकर  भगवान चारभुजा के दर्शन करेंगे।

हादसे में प्रौढ़ की मौत

भीलवाड़ा (हलचल)।  गंगापुर में गत रात हुए हादसे में प्रौढ़ की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किशोर (50) पुत्र शंकर माली गंगापुर में हादसे में घायल हो गया। उसे उपचार के लिए बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम करवा पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

251 कलशों की यात्रा निकाली, शिव मंदिर पर कलश स्थापना कल

चित्र
" alt="" aria-hidden="true" /> सवाईपुर (सांवर वैष्णव)  सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती दांथल गांव में आज 251 कलशों की यात्रा निकाली गई | कल शिव मंदिर पर कलश स्थापित किया जाएगा | ग्रामीण लखन चौधरी ने बताया कि रतनलाल व नारायणलाल खाती की ओर से आयोजि‍त कार्यक्रम में शिव मंदिर पर कलश स्थापना की जाएगी | आज सुबह 201 महिलाएं सिर पर कलश  धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुई | कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए शिव मंदिर पहुंची | पंडित कल्याणमल नेेवैदिक मंत्रोचार के साथ हवन कुंड में आहुतियां दी गई| कल सुबह 8 बजे शिव मंदिर पर कलश स्थापित किया जाएगा |