भैंरू कुंड में मिले शव की पहचान
भीलवाड़ा हलचल। मेनाल के भैंरू कुंड के पास मिले शव की पहचान कर ली गई। मृतक बेगूं के कंथारिया का निवासी बताया गया है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई गई है। परिजनों ने किसी तरह के शक से इनकार किया है। बेगूं थाने के महिपाल सिंह ने हलचल को बताया कि बेगूं के मैनाल में स्थित भैंरूकुंड के पास बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने अथक प्रयास कर शव की पहचान कंथारिया,बेगूं निवासी लाभचंद (36) पुत्र रामलाल गाडरी के रूप में कर ली। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि लाभचंद की दीमागी हालत ठीक नहीं है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने लाभचंद की मौत पर किसी तरह की शंका नहीं जताई है। उधर, परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि लाभचंद मंगलवार शाम को घर से जोगणियां माताजी के दर्शन के लिए निकला था। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।