संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लगातार तीसरे दिन 16 हजार से अधिक आए नए मामले

चित्र
    नई दिल्ली।  भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के कुल 16,488 नए मामले आए वहीं 113 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके अलावा संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 12,771 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय  ने शनिवार सुबह 8 बजे इस आंकड़े को जारी किया है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो अब तक देश में कुल संक्रमण का आंकड़ा 1,10,79,979 हो गया है। बता दें कि देश में संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 1,07,63,451 है और अब तक 1,56,938 संक्रमितों की मौत हो गई। मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल 1,59,590 सक्रिय मामले हैं। इस साल के 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई और अब तक कुल 1,42,42,547 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।   भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,54,35,383 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,73,918 सैंपल का टेस्ट शुक्रवार को किया गया। देश में संक्रमितों स्वस्थ होने का दर  97.14 फीसद है और मृत्यु दर 1.42 फीसद। भारत मे 7 अगस्त को संक्रमण का आंकड़ा 20 लाख की दर को पार कर गया, 23 अगस्त को 30

नाथद्वारा मैं मिठाई की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

नाथद्वारा । अहिल्या कुंड के सामने एक मिठाई की दुकान में शुक्रवार रात शार्ट सर्किट होने से आग लग गई जिसमें दुकान के सामान, फर्नीचर और फ्रिज आदि जलकर खाक हो गए, जिससे लाखों नुकसान होनेे की बात सामनेेे आई है ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार दस बजे के करीब अहिल्या कुंड के कॉर्नर पर स्थित नाकोड़ा स्वीट्स से धुआं निकलता दिखाई दिया जिस पर दुकान मालिक व फायरब्रिगेड को सूचित किया गया, दुकानदार के आने तक मौके पर काफी लोग जमा हो गए थे जिन्होंने पानी डाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की वहीं मौके पर पहुँची दमकल ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । दमकल सूत्रों के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई थी जिसे वक्त रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी  से काबू पा लिया गया।  आग से दुकान में रखा हजारों रुपए के समान के साथ ही फर्नीचर, मिठाई काउंटर व फ्रिज आदि जल जाने से लाखो का नुकसान हुआ है ।

प्रेम प्रसंग का मामला:नाबालिग लड़के और लड़की ने फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी

  *बाड़मेर.. रामसर: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला चचेरे भाई-बहन का शव..!!* सरहदी जिले बाड़मेर के रामसर थाना क्षेत्र के ग्राम चाडी के एक प्रेमी युगल गुरुवार अलसुबह गांव से थोड़ा दूर रेत के टीले के पीसे एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान।  इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद दोनों के शवों को पेड़ के नीचे से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।  जानकारी अनुसार, एक ही गांव के भील समाज के संगे चचेरे भाई-बहन नाबालिग कविता 16  लड़की और लड़का हरीश 21 प्रेम प्रसंग में थे।  दोनों ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली!पुलिस ने कर्यवाई कर शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को किया सुपुर्द ।  गौरतलब है कि बाड़मेर में पिछले काफी समय से आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं।

लहसुन खाएंगे तो कम होगा ऐसी गंभीर बीमारियों का जोखिम, ऐसे हैं इसके फायदे

चित्र
लाइफस्टाइल डेस्क।  भारतीय पकवानों को तैयार करने में आमतौर पर जिन चीज़ों का इस्तेमाल किया जाता है, वे खाने का सवाद तो बढ़ाती ही हैं, लेकिन साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होती हैं। जिनकी मदद से हम कई तरह की बीमारियों से दूर रहते हैं। इन्हीं में से एक है लहसुन। भारत में लहसुन दो तरह से इस्तेमाल किए जाते हैं। पहला दाल में तड़का लगाते वक्त और दूसरा सब्ज़ी बनाने वक्त। इसके साथ ही कुछ लोग लहसुन की चटनी भी बनाकर खाते हैं, तो कुछ लोग सुबह-सुबह खाली पेट इसे खाते हैं। वहीं, कुछ लोग सेहतमंद रहने के लिए इसे भून कर भी खाना पसंद करते हैं। अगर आपको लहसुन  उसके स्वाद या सुगंध की वजह से नापसंद है, तो ये आर्टिकल ज़रूर पढ़ें। लहसुन में होते हैं ज़रूरू खनिज पदार्थ  लहसुन में विटामिन-सी, विटामिन-बी 6, फॉस्फोरस, मैंगनीज, जस्ता, कैल्शियम और लोहा जैसी बेहद ज़रूरी खनिज पाए जाते हैं। साथ ही इसमें थोड़ी मात्रा में प्रोटीन, थायमिन और पैंटोथेनिक एसिड भी होते हैं। ये सभी चीज़ें सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती हैं।  ख़ून को साफ करता है आयुर्वेद लहसुन की चटनी खाने की सलाह देता है। इसके सेवन से ख़ून साफ होता है। लहसुन

फिर बढ़ गई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए कहां पहुंच गया है भाव

चित्र
  नई दिल्ली, ।  कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार रात क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 3.01 फीसद या 1.91 डॉलर की गिरावट के साथ 61.62 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 2.54 फीसद 1.68 डॉलर की गिरावट के साथ 64.43 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। ओपेक प्लस देशों की चार मार्च को एक बैठक आयोजित हो रही है। माना जा रहा है कि इस बैक में कच्चे तेल के उत्पादन को बढ़ाने से जुड़ा फैसला हो सकता है। इस खबर के बाद ही कच्चे तेल के भाव में यह गिरावट दर्ज की गई। क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें शनिवार को बढ़ी हैं। आइए देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, जिससे यह बढ़कर 91.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली में डीजल का भाव 15 पैसे बढ़कर 81.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसी तरह मुंबई में शनिवार को पेट्रोल की कीमत बढ़त के साथ 97.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, यहां डीजल का भ

जैन मुनि सुधा सागर जी महाराज का मांडलगढ़ में मंगल प्रवेश

चित्र
  मांडलगढ़ हलचल। जैन मुनि सुधा सागर जी महाराज का मांडलगढ़ में हो रहा है मंगल प्रवेश। जैन समाज के हजारों श्रावक श्राविकाए चल रहे हैं महामुनि के साथ । कस्बे के सर्किट हाउस चौराहा, स्टेचू सर्किल सहित विभिन्न स्थानों पर किया जैन मुनि का महा स्वागत। शोभायात्रा में विधायक गोपाल खंडेलवाल पूर्व विधायक विवेक धाकड़ सहित कई लोग है मौजूद। मांडलगढ़ सर्किट हाउस चौराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी के नेतृत्व में नगरवासीयो ने किया महामुनी का आगवानी के साथ स्वागत लगभग 2 किलोमीटर लंबी है शोभायात्रा। हजारों की तादाद में श्रावक श्राविकाए नाचते गाते झूमते हुए चल रहे हैं शोभायात्रा में । मांडलगढ़ श्री शिवचरण राजकीय महाविद्यालय में  महा मुनि सुधासागर जी महाराज देंगे प्रवचन। प्रवचन समारोह के पश्चात महामुनी करेंगे  शोभा यात्रा के साथ विहार , ग्राम पंचायत मुकनपुरिया में करेंगे रात्रि विश्राम ।

सरकार ने दी बड़ी राहत, विवाद से विश्वास योजना अपनाने की अंतिम तारीख बढ़ी

चित्र
भीलवाड़ा हलचल आयकर विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्रत्यक्ष कर से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए लागू विवाद से विश्वास योजना की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है। सीए अमित मेहता ने हलचल को बताया कि इसके अलावा योजना के अंतर्गत फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 30 मार्च कर दी गई है। इससे पहले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी रखी थी।

अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले ड्राइवरों की खैर नहीं, भ्रष्ट अधिकारी भी नपेंगे, मोदी सरकार करने जा रही यह काम

चित्र
केंद्र सरकार देश के हाईवे और शहरी दिल्ली ।ट्रैफिक की दुनिया में डिजिटल युग की शुरुआत करने जा रही है। राज्यों की पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को हाईटेक बनाने का खाका खींचा गया है। इसके तहत पुलिस-ट्रैफिक व परिवहन अधिकारियों के शरीर पर बॉडी कैमरा लगेंगे। सरकार के इस कदम से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले ड्राइवरों पर शिकंजा कसेगा। राज्यों की पुलिस व परिवहन अधिकारियों को हाईटेक बनाने के लिए उनके वाहनों के डैशबोर्ड पर सीसीटीवी कैमरे, हाईवे-जंक्शन पर स्पीड कैमरे आदि डिजिटल उपकरणों को लगाने की योजना है। बॉडी कैमरे की वीडियो-ऑडियो रिकॉर्डिंग अदालत में बतौर सबूत पेश किए जाएंगे। इससे चौराहे और हाईवे पर उगाही करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर लगाम लगेगी। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने 25 फरवरी को सड़क सुरक्षा, प्रबंधन की निगरानी व प्रवर्तन संबंधी मसौदा नियम हितधारों से सुझाव-आपत्ति के लिए जारी कर दिए हैं। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निगरानी व प्रवर्तन व्यवस्था की खास बात यह होगी कि लाल बत्ती पार करना, ओवर स्पीड, गलत पार्किंग, सीट बैल्ट, हेलमेट, मोबाइल पर बात करने जैसे ट्रैफिक नियमों को

जय श्री कोटड़ी श्याम दरबार आज मंगला श्रृंगार आरती के दर्शन

चित्र
  जय श्री कोटड़ी श्याम दरबार आज मंगला श्रृंगार आरती के दर्शन दिनांक  27-02-2021*

डाबला कचरा में बाड़े में आग लगने से 10 लाख का नुकसान, बडा हादसा टला

चित्र
  डाबला कचरा में बाड़े में आग लगने से 10 लाख का नुकसान, बडा हादसा टला शाहपुरा - भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा तहसील के डाबला कचरा गांव में देर रात को एक बाड़े में अचानक आग लग गई। गांव के रहने वाले मोहनलाल के बाडे में अचानक लगी आग से वहां रखा 150 ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि आबादी क्षेत्र में यह बाड़ा होने से आग पर समय रहते काबू पा लिया नहीं तो कोई बडा हादसा हो सकता था। नुकसान की कीमत 10लाख.रू आंकी गई है। ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस व प्रशासन को सूचना देने के बावजूद भी समय पर प्रशासन का कोई भी कारिंदा मौके पर नहीं पहुंचा जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही आग को काबू में करने का प्रयास किया। करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। सूचना के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पंहुची। शाहपुरा नगरपालिका में दमकल गाडी होने के बावजूद भी वह मौके पर नहीं आई। इस दौरान आंगूचा माईन्स से एक दमकल गाडी व भीलवाडा से दमकल भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास भी शुरू किया। आग लगने के 10 घंटे बावजूद भी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के अभी तक भी मौके पर ना पहुंचने से ग्

बड़ा हादसा, गुलाबपुरा में टपरी में आग लगने से दादा पोते की मौत, महिला गम्भीर

चित्र
  भीलवाड़ा( विजय गढ़वाल)। जिले के गुलाबपुरा थाना अंतर्गत मादेडा ग्राम में बीती रात को खेत पर बनी टपरी में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि मादेडा ग्राम में खेत पर बनी टपरी में शंभू भील उसकी पत्नी नानुडी और पोत्र दिलखुश सोया हुआ था अचानक रात में आग लग गई जिससे शंभू भील की मौके पर ही मौत हो गई वही नानूडी को गुलाबपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि दिलकुश की हालत गंभीर होने पर उसे अजमेर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई गुलाबपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है

उपचार के दौरान बालक की मौत ,चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज

चित्र
   देवली ।शहर के एक निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ शनिवार सुबह स्थानीय पुलिस थाने मेें हत्या का मामला दर्ज हुआ। इसमें पीडि़त ने अपने पौत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई ।दर्ज रिपोर्ट में पीडि़त राजपाल रैगर निवासी वार्ड नं 10 तेली मोहल्ला ने बताया कि वह गत 25 फरवरी को अपने 6 माह के पौत्र रुद्राक्ष को लेकर राजकीय अस्पताल के सामने स्थित णमोकार अस्पताल में गया। जहां चिकित्सक राजेश जैन ने रुद्राक्ष को दिन व रात भर्ती रखकर उपचार किया। वहीं बीते शुक्रवार सुबह 10 बजे छुट्टी दे दी। इसी दिन शाम 7 बजे पुन: अपने पुत्र व वधु सहित रुद्राक्ष को उपचार के लिए उसी चिकित्सक के पास लेकर गए। जहां चिकित्सक ने लापरवाहीपूर्वक रोगी को चैक किया। पीडि़त ने आरोप लगाया कि आनन-फानन में चिकित्सक द्वारा लगाए इन्जेक्शन से रुद्राक्ष की महज दो मिनट में मौत हो गई। पीडि़त ने बताया कि पौत्र की मौत के बाद चिकित्सक राजेश माफी मांगने लगा। इधर, पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई सियाराम को सौंपी गई है। 

राशिफल 27 फरवरी: वृषभ वालों के लिए भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग, जानें कैसा रहेगाअन्य राशियों का हाल

चित्र
  मेष-स्‍वास्‍थ्‍य और मन पर ध्‍यान दें। भावुक होकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर भी ध्‍यान दें। व्‍यापार सही चलता रहेगा। प्रेम भी ठीक है लेकिन तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। सूर्यदेव को जल दें। वृषभ-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग है। गृहकलह की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम, व्‍यापार भी सही चलेगा। गणेश जी की वंदना करें। मिथुन-पराक्रम रंग लाएगा। किसी नए उपक्रम की शुरुआत हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम, व्‍यापार आपका सही चल रहा है। सूर्यदेव को जल दें। कर्क-वाणी पर नियंत्रण रखें। पूंजी निवेश अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। रुपए-पैसे का आवक बना रहेगा। प्रेम, व्‍यापार पर थोड़ा ध्‍यान दें। कोई नई शुरुआत न करें। सूर्यदेव को जल देते रहें। सिंह-सकारात्‍मक उर्जा बनी रहेगी। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी जीवन में। बिल्‍कुल चमकते सितारे की तरह रहेंगे जीवन में। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार आपका सही चलेगा। भगवान शिव की अराधना करें। कन्‍या-मन चिंतित बना रहेगा। खर्च को लेकर या किसी अज्ञात भय को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम, व्‍यापार सही है। शनिदेव की अराधना

पुलिस कंट्रोल रूम के पास झगड़ा, दंपति सहित तीन गंभीर घायल

चित्र
   भीलवाड़ा अंशुल। शहर में पुलिस कंट्रोल रूम के नजदीक शुक्रवार देर रात दंपति सहित 3 लोगों में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया ।इस झगड़े में 3 लोग घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।  महात्मा गांधी अस्पताल चौकी सूत्रों के अनुसार बड़ला चौराहा निवासी श्रीमती राजू  व किसका पति देवीलाल पुत्र नारायण भील का पुर निवासी बरदीचंद पुत्र गोकुल माली से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट होने से तीनों ही लोग घायल हो गए,जिन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है ।झगड़ा पुलिस कंट्रोल रूम के नजदीक होने की बात सामने आई है।

कपड़ा एजेंट की वाहन की टक्कर से मौत

   भीलवाड़ा हलचल। रीको एरिया में गुरुवार को वाहन की टक्कर से कपड़ा एजेंट की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।  प्रताप नगर थाने के हैडकांस्टेबल विजय सिंह ने हलचल को बताया कि बड़ा महुआ निवासी शिवकुमार (47) पुत्र  रामकुमार विजयवर्गीय कपड़ा एजेंट थे। वे, गुरुवार को व्यवसाय के सिलसिले में रीको एरिया स्थित बरखा इंडिया लिमिटेड गये थे। जहां वे, बाहर खड़े थे, तभी एक वाहन ने शिव कुमार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल शिवकुमार को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।   

विधानसभा में उठा निवेशकों से करोड़ों रुपए ठगने वाली क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों का मामला

चित्र
  जयपुर। निवेशकों को मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाली क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का मामला गुरुवार को सदन में उठा। प्रश्नकाल के दौरान विधायक धर्म नारायण जोशी के सवाल पर हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस मामले से लाखों लोग जुड़े हुए हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत का पैसा इन सोसाइटी में जमा करवाया, लेकिन उनके साथ धोखाधड़ी हो गई। ऐसे में सरकार की भी मंशा साफ है कि निवेशकों को पैसा वापस लौटाया जाए। इसके लिए सदन चाहे तो आधा घंटे की अलग से चर्चा कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह मामला केंद्र से भी जुड़ा हुआ है इसके लिए केंद्र सरकार को भी राज्य सरकार की ओर से पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अगर सदन चाहे तो राज्य सरकार भी कानून को लेकर अलग से चर्चा कर सकती है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस मामले में कहा कि बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति के बाद राशि इन सोसाइटी में जमा करवा दी, लेकिन उनके साथ धोखाधड़ी हो गई। अब इन धोखाधड़ी करने वाले सोसायटियों के संचालकों को जेल में डालने से उनको कोई राहत नहीं मिलने वाली है, आरोपियों की संपत्ति जप्त कर उनको पै

बडला में हरिबोल प्रभात फेरी का आयोजन

चित्र
    भीलवाड़ा । सभी ग्राम वासियों की ओर से बाहर से आई सभी प्रभात फेरीयो का स्वागत किया व पुष्प वर्षा की जगह-जगह प्रसाद और फल फ्रूट वितरण किया गया । सभी ग्राम वासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया। हरि बोल प्रभात प्रभारियों को संबोधित करते हुए महंत श्री 1008 श्री निर्मल  महाराज संबोधित करते हुए कहां कि‍ राम राम सुमिरन करने से ईश्वर की प्राप्ति होती है । जो राम रस पीता है उसको भगवान जरूर मिलता है ।इसलिए इसी प्रकार है गांव गांव गली गली मोहल्ले मोहल्ले में प्रभात फेरी का आयोजन होने लगा। धुन में राम नाम की माला सुमिरन करते हैं इसी प्रकार गौ माता की सेवा के लिए सबसे बड़ा धर्म गौ माता की सेवा करें बतलाया। ग्राम वासियों की ओर से सभी बार से पधारे हुए हैं प्रभात फेरी के भक्तगण उनको प्रसाद वितरण किया।

जयपुर में युवती की हत्या कर चेहरा किया क्षत-विक्षत, बोरे में लाश बांधकर फैंकी

चित्र
  जयपुर।  बगरु थाना इलाके में गुरुवार सुबह बोरे में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की कहीं ओर हत्या करने के बाद पहचान छिपाने के लिए चेहरे को क्षत-विक्षत किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। मृतका की शिनाख्त के साथ ही वारिसान की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 7 बजे बगरू के धानक्या गांव में सडक़ किनारे एक पेड़ के नीचे बोरा बंधा पड़ा था। जिसमें से तीव्र मानवगंध आने पर राहगीरों ने स्थानीय लोगों को बताया। बोरे को खोलकर देखने पर उसमें एक युवती की लाश मिली। जिसका चेहरा क्षत-विक्षत हालत में था। हत्या कर बोरे में लाश फैंकने का पता चलने पर लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाए गए। दो दिन पुराना है शव -  पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि युवती की उम्र करीब 30 वर्ष है। मौका-ए-अलामत से लग रहा है कि शव दो दिन पुराना है। दो दिन पूर्व सांस रोककर युवती की कहीं ओर हत्या की

जयपुर में मोबाइल स्नेचिंग गिरोह पकड़ा, 3 बदमाशों से 5 बाइक व 19 मोबाइल बरामद

  जयपुर।  गांधी नगर थाना पुलिस ने मोबाइलन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफास कर गुरुवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक व उन्नीस मोबाइल बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी (ईस्ट) अभिजीत सिंह ने बताया कि मोबाइल स्नेचिंग गिरोह के बदमाश छोटू सैनी उर्फ अविनाश निवासी मुरैना मध्यप्रदेश हाल बगरू वालों का रास्ता नाहरगढ, राजा सैनी निवासी मुरैना मध्यप्रदेश हाल बगरू वालों का रास्ता नाहरगढ और सावन कंजर निवासी ब्यावर अजमेर हाल बाईस गोदाम पुलिया के नीचे अशोक नगर को गिरफ्तार किया गया है। 18 फरवरी को गिरोह के बदमाशों ने राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के पास साइकलिंग कर रहे रिटायर्ड वरिष्ठ आईएस राजीव महर्षि के मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेजों व मुखबिर की सूचना पर तीनों बदमाशों को पकड़ा गया है। जिनके कब्जे से चोरी की 5 बाइक व छीने गए 19 मोबाइल बरामद किए है।  

महाराष्ट्र-केरल से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

चित्र
  जयपुर। महाराष्ट्र व केरल से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएम निवास पर हुई कोरोना स्थिति, वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में यह निर्णय किया गया है। बैठक में तय किया कि महाराष्ट्र व केरल से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना अनिवार्य होगा, साथ ही कोविड वैक्सीनेशन को लेकर मार्च से अवेयरनेस कैम्पेन चलाने का निर्णय लिया है। सभी कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। कोविड वैक्सीन को लेकर कोई डर की बात नहीं है, जिन लोगों का नंबर आ रहा है वे वैक्सीन लगवाएं और डरें नहीं।  

टीनशेड उखाड़ कर गोदाम से कपड़ा चुराने वाली गैंग पकड़ी, चार गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध

चित्र
     भीलवाड़ा हलचल।  शहर के पुराने इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित एक गोदाम का टीनशेड़ उखाड़कर लाखों रुपये का कपड़ा चुराने वाली गैंग का प्रताप नगर पुलिस ने राजफाश करते हुये चार आरोपितों को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को निरु द्ध किया है।   प्रताप नगर थाना सूत्रों ने हलचल को बताया कि बालकिशन लढ़ा का पांसल चौराहा क्षेत्र में पुराने इंडस्ट्रीयल एरिया में कृष्णा सिन्कोटैक्स के नाम से कपड़े का गोदाम है। 5-6 फरवरी की मध्य रात्रि को चोरों ने गोदाम के पीछे से टीनशेड़ उखाड़कर गोदाम में प्रवेश किया। इसके बाद चोरों ने गोदाम में रखा करीब 10 हजार मीटर कपड़ा चुरा लिया। लढ़ा ने चोरी गये कपड़े की कीमत 6 लाख रुपये बताई थी। पुलिस ने लढ़ा की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। अथक प्रयास के बाद पुलिस को सफलता मिल गई। पुलिस ने गुरुवार को इस वारदात का खुलासा करते हुये चार आरोपितों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।   

पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले होंगे सम्मानित

    चित्तौड़गढ़  ।  उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि जिले में वनों की सुरक्षा, वन विकास, वन्य जीव संरक्षण, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले राजकीय उपक्रमों, स्वयंसेवी संस्थाओं, ग्राम पंचायतों, औध्योजिक प्रतिष्ठानों, किसानों, वन कर्मियों एवं निजी व्यक्तियों को वनवर्धक, वन प्रहरी, वन प्रसारक पुरस्कार, वन पालक पुरस्कार आदि पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा ।  इन पुरस्कारों के लिए प्राप्त प्रस्तावों पर विचार कर निर्णय हेतु  5  मार्च को  3:00  बजे उप वन संरक्षक कार्यालय कमिटियों की बैठक आयोजित होगी । 

एक क्लिक पर मिलेगी -सूचना के अधिकार की ऑनलाईन सूचना

 राज्य सरकार ने सूचना के अधिकार के आवेदनो को न्यूनतम करने के उद्वेश्य से “जन सूचना पोर्टल” योजना का शुभारम्भ किया है। “जन सूचना पोर्टल” पर 67 विभागों की 119 तरह की योजनाओ की जानकारी उपलब्ध है। जिसमें मुख्यतः- 1. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग -ई-पंचायत, महात्मा गांधी नरेगा श्रमिक, एसबीएम शौचालय लाभार्थियों की सूचना,  2. प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग-सूचना का अधिकार, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की विभागीय सूचना, 3. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग- सार्वजनिक वितरण प्रणाली, उचित मूल्य दुकान व एनएफएसए 2013 की सूचना, आधार सीडिंग की जानकारी 4. प्रारंभिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग-स्कूल बैसिक प्रोफाइल, एरिया वाइज स्कूलों की सूचना 5. सहकारिता विभाग-न्युनतम समर्थन मूल्य पर किसानो से खरीद एवं भुगतान की सूचना, राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना, अल्पकालीन फसली ऋण 2019, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, सोसायटी रजिस्ट्रेशन आवेदन 6. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग-पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों, विषेष योग्यजन, सिलिकोसिस रोगियों व सामाजिक न्याय छात्रवृत्ति की सूचना  7. श्रम एवं रोज

सोने का भाव लुढ़का, चांदी की चमक बढ़ी, जानें क्या चल रहे हैं रेट

चित्र
  नई दिल्ली।  सोने के दाम में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने का मूल्य 358 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गया। इसके साथ ही सोने का दाम 45,959 प्रति 10 ग्राम पर रह गया। सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक स्तर पर बिकवाली से दिल्ली में सोने के दाम में यह गिरावट देखने को मिली। इससे पिछले सत्र में यानी बुधवार को सोने का बंद भाव 46,313 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। हालांकि, दूसरी ओर चांदी की कीमत में इजाफा दर्ज किया गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। चांदी की कीमत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत में 151 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस तरह चांदी की कीमत 69,159 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 69,008 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।   एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ''वैश्विक स्तर पर सोने की बिकवाली की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 358 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। ' अंतरराष्ट्रीय बाजार की म

चन्देरिया स्थित स्व. हरिराम स्टेडियम मे कराये गये विकास कार्यो का किया लोकार्पण

चित्र
  चित्तौडगढ। नगर परिषद चित्तौडगढ द्वारा खेल प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने के उदेष्य से चन्देरिया मे बने स्व. हरिराम वॉलीबाल स्टेडियम मे नगर परिषद द्वारा स्टेडियम मे कराये गये विकास कार्यो का गुरूवार को पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाडावत एवं सभापति संदीप शर्मा ने लोकार्पण किया। आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि, नगर परिषद द्वारा चितौडगढ शहर मे खेल प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने एवं शहर मे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित कराने हेतु चन्देरिया मे विगत 20 वर्ष पूर्व बने स्व. हरिराम स्टेडियम का जीर्णोद्वार का कार्य प्रांरभ करवाया गया। जिसके तहत स्टेडियम मे वॉलीबाल मैदान का निर्माण करवाया गया तथा स्टेडियम मे वॉलीबाल मैच हेतु मैदान के दोनो ओर स्पेषल फ्लड लाईट लगवाई गई, इसके साथ ही स्टेडियम मे बरसात के दौरान पानी का भराव नही हो को लेकर नालियो का निर्माण करवा गया एवं स्टेडियम की सुरक्षा हेतु स्टेडियम की दिवार पर लोहे की मजबूत झालिया लगाई गई है तथा इस स्टेडियम के मैदान को प्रषिक्षित एवं अनुभवी स्वास्थ्य षिक्षक की देखरेख मे तैयार करवाया गया। जिसका गुरूवार को पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाडावत के मुख

राजस्थान शिक्षक संघ युवा ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

चित्र
  जहाजपुर । राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र आर सी जाखड़ और जिला अध्यक्ष लालचंद जाट  के आह्वान पर द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी करवाने एवं तृतीय श्रेणी शिक्षकों की ट्रांसफर नीति अति शीघ्र बनाकर ट्रांसफर करवाने हेतु मुख्यमंत्री  के नाम उपखंड अधिकारी जहाजपुर को ज्ञापन दिया गया। ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार मीणा  मीणा  बताया कि अगर सरकार संज्ञान नहीं लेती है तो 1 मार्च को जयपुर में प्रस्तावित आक्रोश रैली में भारी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल सिंह मीणा  ने बताया कि ज्ञापन हिम्मत राज जाट, महावीर मीणा, धर्मराज मीणा , प्रदीप मीणा सकिल मोहम्मद सहित अनेक शिक्षक साथी उपस्थित थे।

बकरियां चराने गई युवती हुई लापता, दूसरे दिन कुएं में तैरती मिली लाश, फैली सनसनी

     करेड़ा अशोक श्रोत्रिय। पुराजी का धोरा गांव की बकरियां चराने गई युवती की कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।        करेड़ा थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने हलचल को बताया कि शिवपुर ग्राम पंचायत के पुरा जी का धोरा निवासी पूजा (20) पुत्री अमर सिंह रावत बुधवार को घर से बकरियां चराने गई । देर शाम तक बकरीयां तो घर आ गई, लेकिन पूजा घर नहीं लौटी। परेशान परिजनों ने रिश्तेदारी सहित संभावित स्थानों पर पूजा की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया।  गुरुवार सुबह गांव के ही फूल सिंह रावत बकरियां चराने के लिए गया, जहां उसे  बिना मुंडेर के  कुएं के बाहर शॉल एवं चप्पल दिखाई दिए।  कुएं में देखा तो उसे युवती की लाश तैरती दिखाई दी। उसने ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को कुएं से निकाला, जिसकी पहचान लापता पूजा के रूप में हुई।  मृतका के पिता नहीं है। ऐसे में उसके काका लक्ष्मण सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद पूजा का शव परिजनों को सौंप दिया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि युवती जान

मेघवंशी समाज की बंक्याराणी सराय निर्माण का भूमि पूजन

  भीलवाड़ा ।  मेघवंशी समाज के आम चौकला के समस्त पंच पटेल एवं मौतविरान के सान्निध्य में  कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे आमेसर, जैतपुरा, धौली, नापाजीका खेड़ा, बरसनी, कांवलास, बडला, गणेशपुरा, सोडार, मालासेरी, भारलियास आदि गांवों के पंच पटेल, महानुभावों की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष नगजी राम हाटेला, कोषाध्यक्ष रामसुख हाटेला, सचिव रुपलाल काला, सह सचिव गोवर्धन हाटेला, चुन्नी लाल, हेमराज जैतपुरा, सांवर लाल ईश्वर लाल धौली,प्रेम चन्द्र, भंवर लाल कांवलास, लादु लाल कडेला बरसनी भैरु लाल जगपुरा, मोहन लाल, हिरा लाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे एवं आगामी बैठक 13 मार्च को रखी गई है जिसमें समाज के लोगों को अधिक से अधिक पधारने की अपील की गई हैं ।

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों ने किया निरीक्षण

चित्र
    चित्तौड़गढ़   हलचल ।  । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के  27  फरवरी को मातृकुंडिया में होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। गुरुवार को कई जनप्रतिनिधियों    और पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों ने    सभा स्थल का निरीक्षण किया    और व्यवस्थाएं देखी।    इस दौरान  राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री  उदयलाल आंजना, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, जिला प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को लेकर कई दिशा-निर्देश प्रदान किये। इसके साथ ही पूर्व मंत्री  रामलाल जाट, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, पूर्व विधायक शंकर लाल बैरवा, कपासन प्रधान  भेरूलाल चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। तो वहीं जिला कलेक्टर के के शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक  दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर  रतन कुमार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक  हिम्मत सिंह, उपखंड अधिकारी  सुनील शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। राजस्थान सरकार के मंत्रीगणों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सभा स्थल, हेलीपैड, सेफ हाउस, पार्किंग स्थलों सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

खंडेश्वर महाराज के नवनिर्माण मंदिर पर ध्वजारोहण का आयोजन

चित्र
  बेरा (भेरू लाल गुर्जर) ।  अजमेर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दाता पायरा चौराहे पर स्थित श्री 1008 खंडेश्वर महाराज के नवनिर्माण मंदिर में 16 मई से 24 मई 2021 तक 109 कुंड आत्मक विष्णु महायज्ञ एवं श्री विष्णु भगवान व पंचमुखी दरबार दत्तात्रेय प्रतिमा  का प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आज ध्वजारोहण  किया गया।  ध्वजारोहण में श्री 1008 खंडेश्वर महाराज के सानिध्य में पंडित आनंद कृष्ण शास्त्री व पंडित मुरली मनोहर शास्त्री पुष्कर के मंत्रोंच्‍चार के साथ पूजन कर यज्ञ की रणनीति के लिए कमेटी बिठाई गई ।कमेटी के अध्यक्ष श्री 1008 खंडेश्वर महाराज के सानिध्य में सभी को दिशा निर्देश दिया कि महायज्ञ शाला समिति द्वारा यज्ञ स्थल पर साफ सफाई पानी बिजली महाकुंभ की तैयारी भोजनशाला पार्किंग स्थल टेंट व्यवस्था स्वास्थ्य व्यवस्था मेडिकल एंबुलेंस डॉक्टर की जिम्मेदारी अलग-अलग व्यक्तियों को संभाल ली है। 9 दिन के महायज्ञ से पहले 7 दिन श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी रहेगा। महायज्ञ में 125 पंडितों द्वारा 109 कुंड मेें आहुतियां दी जाएगी। यह मंदिर करोड़ों रुपए की लागत से बनाया गया । मंदिर पर 16 लाख रुपए का सोने

पानी के लिए प्रतियोगिता का आयोजन

  भीलवाड़ा 25 फरवरी। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशन में युवा मंडलों के माध्यम से चल रहे ‘केच द रेन’ अभियान में पारोली में प्रतियोगिता का आयोजन। ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार धाकड़ बताया कि जिले के कोटड़ी ब्लॉक के पारोली गांव में युवाओं की ओर से जल बचाओ जीवन बचाओ एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जल संरक्षण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत युवाओं ने सार्वजनिक स्थानों पर जाकर जल संरक्षण की मुहिम चलाई उन्होंने गांव के हर घर में लोगों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया। युवा मंडल सदस्यों द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया। साथ ही बताया कि जल संरक्षण का काम केवल सरकारों का नहीं बल्कि जल बचाने की मुहिम में आम आदमी की भी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। इस दौरान नेहरू युवा संस्थान पारोली युवा मंडल सदस्य सुनील, दिनेश, मुकेश धाकड़ आदि अन्य उपस्थित रहे।

जल जीवन मिशन के तहत तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण संम्पन्न

 भीलवाड़ा 25 फरवरी। जल जीवन मिशन और गौतम कंप्यूटर एजुकेशन मैनेजमेंट ऑर्गेनाइजेशन के अंतर्गत तीन दिवसीय कौशल विकास के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन के प्रशिक्षण का समापन संस्कार प्राइवेट आईटीआई मांडलगढ़ में हुआ। प्रशिक्षण के कार्य के दौरान आने वाले तकनीकी ज्ञान सुरक्षा संसाधनों एवं जल संरक्षण के बारे में जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रायोगिक तौर पर इलेक्ट्रीशियन मे उपयोग में आने वाली सामग्री के बारे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार मुकेश शर्मा द्वारा जल जीवन के उद्देश्यों के बारे में एवं ग्राम जल स्वच्छता के कार्यों की जानकारी प्रदान की गई तथा आरएसएलडीसी डिस्टिक स्किल कॉर्डिनेटर सुश्री दीपिका दाधीच द्वारा प्रशिक्षित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिये गयें तथा प्रशिक्षण कार्यशाला का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर संस्कार आईटीआई डायरेक्टर घनश्याम कुमावत ,पवन वैष्णव, नितिन छीपा , सूरज पाराशर, रोहित व्यास ,बद्री लाल कुमावत ,तथा होडा ग्राम पंचायत उप सरपंच हेमंत  जोशी मौजूद थे।  

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयेजित

भीलवाडा 25 फरवरी। विवाद एवं शिकायात निवारण तंत्र के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम (प्रशासन)  राकेश कुमार ने की।    बैठक में अजमेेर विद्युत वितरण निगम लि. से संबंधित, राजस्व विभाग के भूमि संपरिर्वतन से संबंधित, रीको लि. , श्रम विभाग, कारखाना एवं बायलर्स विभाग, वाणिज्य कर विभाग, नगर परिषद, नगर विकास न्यास से संबंधित आदि प्रकरणों पर चर्चा की गई।

डीजल कारोबारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही

  भीलवाडा 25 फरवरी। खाद्य विभाग के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी के नेतृत्व में डीजल कारोबार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में डीजल जब्त किया गया। जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार घोड़ेला ने बताया कि गुलाबपुरा-रूपाहेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध भण्डारण कर अवैध विक्रय किये जाने की शिकायतों पर 665 लीटर डीजल जब्त कर कठोर कार्यवाही को अंजाम दिया। होटल जाग्रति के मालिक चांदमल माली व हीरालाल गुर्जर के अवैध भण्डारण स्थल पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

कोरोना के नए मामलों में 89 फीसद इन सात राज्यों से, अब तक 1.26 करोड़ लोगों को लग चुका टीका

चित्र
  नई दिल्ली ।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में इस समय कोरोना के उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,51,708 है। इस संख्या में वृद्धि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़ जैसे कुछ राज्यों में संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि की वजह से हैं। मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में महामारी के 16,738 नए मामले सामने आए हैं और इनमें से 89.57 प्रतिशत मामले सात राज्यों से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,10,46,914 हो गई है। वहीं 138 और मौतों से कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,56,705 हो गई है। जबकि ठीक होने वालों की संख्या 1,07,38,501 होने से ठीक होने की दर 97.21 फीसद हो गई है वहीं मत्यु दर 1.42 हो गई है। महाराष्ट्र में सर्वाधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 8,807 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, केरल में 4,106 और पंजाब में 558 नए मामले सामने आए हैं। मौतों के मामले भी महाराष्ट्र में सर्वाधिक दर्ज किए। 138 मामलों में 80 अकेले महाराष्ट्र से हैं।

ऐसी 5 कड़वी सब्जियां जो सेहत का ख़ज़ाना है, जानिए कैसे

चित्र
  लाइफस्टाइल डेस्क।  खाने के मामले में हम इतने ज्यादा चूज़ी हैं कि वही चीज़ें खाना पसंद करते हैं जिनका स्वाद हमारी जीब को भाता है। कई सब्जियां ऐसी हैं जिनका स्वाद कड़वा होता है उन्हें हम बिल्कुल भी खाना पसंद नहीं करते। जबकि ये सब्जियां पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं और स्वास्थ्य के लिए भी उपयोगी होती है। आप जानते हैं कड़वी सब्जियों में बेशुमार पोषक तत्व पाए जाते हैं जिसमें विभिन्न तरह के प्लांट बेस रसायन मौजूद रहते हैं जो हमारी अच्छी सेहत के लिए जरूरी हैं। इन सब्जियों के स्वास्थ्य लाभों की बात करें तो इनमें ऐसे गुण पाए जाते हैं जो हमें कैंसर, हृदय रोग और मधुमेह, आंख और लीवर की सेहत का ख्याल रखने में मदद करते हैं। कड़वे खाद्य पदार्थ इम्यूनिटी को मजबूत बनाते है साथ ही मौसमी बीमारियों से लड़ने में भी मदद करते हैं। इन कड़वी सब्जियों के इस्तेमाल से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है साथ ही अनिमिया की बीमारी से भी निजात मिलती है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी कड़वी सब्जियां सेहत के लिए किस तरह उपयोगी हैं। करेला: करेला का स्वाद कड़वा होता है इसलिए लोग इसे खाना पसंद कम करते हैं। करेला खाने में बेशक कड़वा