तृतीय अखिल भारतीय वर्चुअल कवि सम्मलेन और दीपावली स्नेह सम्मेलन संपन्न
भीलवाड़ा हलचल। राष्ट्रीय सिंधी समाज द्वारा तृतीय अखिल भारतीय वर्चुअल कवि सम्मलेन और दीपावली स्नेह सम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल वरधानी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महिला उपाध्यक्ष अनीता शिवनानी द्वारा कोरोना काल में वेबीनार के माध्यम से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी। युवा अध्यक्ष राजकुमार दरियानी ने बताया कि संचालिका विनीता मोटलानी ने हर कव्यित्री और शायर का परिचय शेरो शायरी के माध्यम से देकर सब को बांधे रखा। हेमा मालानी जयपुर ने सिंधी मुशायरे की शुरुआत करते हुए बड़ी मासूमियत से ’’जिंदगी की दौड़ में कच्ची हूं क्योंकि अभी तक मैं सच्ची हूं’’ सुनाई। आकाशवाणी और दूरदर्शन जयपुर से पूजा चांडवानी ने मेरा भारत एक है सुंदर भारत एक है देशभक्ति पर कविता सुनाई। मंजू मीरवानी गांधीधाम ने दिवाली आई दिवाली आई घर की सफाई हुई दिमाग की सफाई रह गई से सबकी वाहवाही लूटी। गांधीधाम से ही शायर नानक लतीफ ने आप कहें भारत मां पर गजल लिखूं दाहिर सेन बिलावल हेमू कालानी पर लिखूं कविता में सिंधी शख्सियतों का सुंदर वर्णन दिया। सुविख्यात गोवर्धन