संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तृतीय अखिल भारतीय वर्चुअल कवि सम्मलेन और दीपावली स्नेह सम्मेलन संपन्न

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल।   राष्ट्रीय सिंधी समाज द्वारा तृतीय अखिल भारतीय वर्चुअल कवि सम्मलेन और दीपावली स्नेह सम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल वरधानी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महिला उपाध्यक्ष अनीता शिवनानी द्वारा कोरोना काल में वेबीनार के माध्यम से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी।          युवा अध्यक्ष राजकुमार दरियानी ने बताया कि संचालिका विनीता मोटलानी ने हर कव्यित्री और शायर का परिचय शेरो शायरी के माध्यम से देकर सब को बांधे रखा। हेमा मालानी जयपुर ने सिंधी मुशायरे की शुरुआत करते हुए बड़ी मासूमियत से ’’जिंदगी की दौड़ में कच्ची हूं क्योंकि अभी तक मैं सच्ची हूं’’ सुनाई। आकाशवाणी और दूरदर्शन जयपुर से पूजा चांडवानी ने मेरा भारत एक है सुंदर भारत एक है देशभक्ति पर कविता सुनाई। मंजू मीरवानी गांधीधाम ने दिवाली आई दिवाली आई घर की सफाई हुई दिमाग की सफाई रह गई से सबकी वाहवाही लूटी। गांधीधाम से ही शायर नानक लतीफ ने आप कहें भारत मां पर गजल लिखूं दाहिर सेन बिलावल हेमू कालानी पर लिखूं कविता में सिंधी शख्सियतों का सुंदर वर्णन दिया। सुविख्यात गोवर्धन

चुनाव पर्यवेक्षक ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

चित्र
  चित्तौड़गढ़  । पंचायत आम चुनाव, 2020 (जिला परिषद एवं पंचायत समिति) के लिये तृतीय चरण के लिये पंचायत समिति, भदेसर, डूंगला एवं बड़ीसादड़ी पंचायत समितियों में होने वाले चुनाव के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हर्ष सावन सुखा ने सोमवार को पंचायत समिति क्षेत्रों में व्यापक भ्रमण किया ।  पर्यवेक्षक ने पंचायत समिति, डूंगला के पीराना, सेमलिया, बिलोट एवं डूंगला, बडीसादड़ी पंचायत समिति के बोहेड़ा, महूड़ा, खेरमालिया एवं निकुम्भ के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया ।  मतदान केन्द्रों पर तैनात मतदान दलों, बूथ स्तरीय अधिकारियों, जोनल मजिस्ट्रेट से चर्चा की एवं कानून व्यवस्था, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये । पर्यवेक्षक ने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियांे, मतदान अधिकारियों एवं कार्मिको को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। पर्यवेक्षक ने रिटर्निंग अधिकारी एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की

 धाकड़ समाज ने जिंदा व्यक्ति की अर्थी निकालकर मांगा न्याय, कलेक्ट्रेट पर धरना -प्रदर्शन 

चित्र
   चितौडगढ़़ (राजेश जोशी)  । रायती सरपंच पति पर हमले के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाई नहीं करने पर धाकड़ समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने जिंदा व्यक्ति की अर्थी निकाल कर न्याय की गुहार लगाई है।   धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर धाकड़ ने बताया कि गत माह रायती सरपंच पति हेमराज धाकड़ को अपहरण कर उसके साथ मारपीट हुई थी। बेंगू थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया। धाकड़ ने पारसोली थानाधिकारी पर आरोप लगाया है। इस मामले में एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया था। धाकड़ समाज ने थानाधिकारी को सस्पेंड करने व गिरफ्तारी की मांग की थी लेकिन एक माह बीत जाने पर भी कोई कार्यवाई नहीं हुई जिसपर गुस्साए धाकड़ समाजजनें भारी मात्रा में वाहनों से कलेक्ट्रेट पहुंचे और पुराने अस्पताल के पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े कर हेमराज की अर्थी बनाई और प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पहुंचे। उन्होंने हेमराज की अर्थी निकालकर न्याय मांगते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए हुए थे। इस दौरान रतलाम के उपजिला प्रमुख डीपी धाकड़, पूर्व विधायक

बनेड़ा कॉलेज की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान रहा था किरण माहेश्वरी का

चित्र
 बनेड़ा ( केके भण्डारी ) पूर्व मंत्री और राजसमंद विधायक और भाजपा की कद्दावर नेता किरण माहेश्वरी के निधन के समाचार मिलते ही भाजपा और उनके समर्थकों के साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । भीलवाड़ा के पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह बनेड़ा ने भाजपा की कद्दावर महिला नेता किरण माहेश्वरी के निधन पर शोक  प्रकट करते हुए  श्रद्धांजलि अर्पित की  और बताया कि माहेश्वरी जी एक साहसी एवं कार्यकर्ताओं को साथ लेकर राजनीति के शिखर पर पहुंचने वाली मेवाड़ की कद्दावर भाजपा नेता थी, जिन्होंने बनेड़ा राजकीय काॅलेज की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसका हम बनेड़ा वासी सदैव आभारी रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति प्रदान करे।

गुरु नानक जयंती पर देओल परिवार ने किया नई फिल्म का ऐलान

चित्र
  मुंबई। देओल परिवार ने सोमवार को गुरु नानक जयंती के मौके पर अपनी नई फिल्म 'अपने 2' का ऐलान कर दिया। फिल्म में परिवार की तीन पीढ़ी साथ में नजर आएगी। इसका ऐलान करते हुए सनी देओल ने अपने सत्यापित अकांउट से ट्वीट किया, "बाबाजी के आशीर्वाद और आपके प्यार की वजह से आज हम वापस एक साथ नजर आएंगे। अपने पिता, भाई और इस बार अपने बेटे संग काम करने का अवसर पाकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं।" अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और दीपक मुकुट द्वारा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू हो सकती है और अगले साल दिवाली के मौके पर इसे रिलीज किए जाने की संभावना है। पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित हिट फिल्म 'अपने' साल 2007 में आई थी, जिसमें सनी और बॉबी देओल को धमेंद्र के साथ देखा गया था। फिल्म में कैटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी भी थीं।

वैवाहिक समारोह से उचक्का लाखों का बैग लेकर फरार

चित्र
चितौडग़ढ़ (राजेश जोशी) ।  प्रताप सेतु मार्ग स्थित एक मैरिज गार्डन में वैवाहिक समारोह के दौरान एक उचक्का लाखों का बैग लेकर फरार हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रताप सेतु मार्ग स्थित राजेंद्र शुक्ला नामक व्यक्ति के पुत्र का विवाह था तथा वैवाहिक समारोह रविवार शाम को पद्मावत गार्डन में संचालित हो रहा था उसी समय फोटो सेशन के लिए राजेंद्र शुक्ला वह उनकी पत्नी स्टेज पर चढ़े उस समय पत्नी के हाथ में जो बैग था वह नीचे कुर्सी पर रखकर वह फोटो खिंचवाने चढ़े तथा नीचे उतरे तो वह बैग गायब मिला यह संदिग्ध युवक को भी मौके पर देखा गया दंपति के होश उड़ गए क्योंकि बैंक के अंदर आभूषण व नगदी थी प्राप्त जानकारी के अनुसार बैग के अंदर तीन तोले का मंगलसूत्र एक तोले के झुमके कान के टॉप्स तथा हाथ की रिंग के अलावा ₹160000 की नकदी थी मौके पर अफरा-तफरी मच गई तथा शहर कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए जिसके अंदर उचक्के के फोटो भी कैद हुए हैं बरहाल वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान पुत्र की शादी में मां के हाथ से रखा बैग साफ हो गया तथा लाखों की नगदी पर उसका हाथ साफ कर दिया बरहाल अब शहर कोतवाली पुलिस

निवार के बाद तमिलनाडु में एक और तूफान दे सकता है दस्‍तक- IMD

चित्र
नई दिल्‍ली,।   तमिलनाडु को अभी निवार (Cyclone Nivar) को भूलने का वक्‍त नहीं मिला कि मौसम विभाग की ओर से एक और तूफान का पूर्वानुमान जताया गया है। सोमवार को मौसम विभाग द्वारा जताए गए पूर्वानुमान में यह जानकारी दी गई है। यह तूफान 2 दिसंबर को श्रीलंका के तट से टकराएगा और तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश होगी। पिछले हफ्ते भीषण चक्रवाती तूफान निवार ने तमिलनाडु में कहर बरपा दिया था। एहतियातन करीब ढाई लाख लोगों को यहां सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया था।   IMD ने तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी इलाकों में चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इन इलाकों में आने वाले इस तूफान के कारण भारी बारिश के संकेत हैं। इस तूफान के कारण मौसम भी विकराल रूप ले सकता है इसलिए मछुआरों को भी समुद्र में न जाने को लेकर अलर्ट दिया गया है। IMD ने बताया कि 1 दिसंबर की रात से ही हवाओं की रफ्तार बदल जाएगी। हवा की रफ्तार 45-55 kmph से  65 kmph हो जाएगी वहीं कोमोरिन एरिया (Comorin area), मन्‍नार की खाड़ी (Gulf of Mannar) और तमिलनाडु-केरल तट इसके चपेट में आ जाएगा। इसके अलावा जो लोग समुद्र में हैं उन्‍हें 30

जॉन अब्राहम ने अपने सुपर बाइक कलेक्शन में शामिल की नई बाइक, 18.5 लाख की कीमत में किया गया था लॉन्च

चित्र
  नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में सुपरबाइक के चाहने वालों की कमी नहीं है, ना सिर्फ आम आदमी बल्कि बॉलीवुड की कई हस्तियां भी इन बाइक्स को खरीदनें के लिए काफी उत्सुक रहती हैं। इसी क्रम में स्टार जॉन अब्राहम ने एक नई सुपरबाइक को अपने गैराज में शामिल किया है। बता दें, जॉन के पास सुपरबाइक्स का काफी बड़ा कलेक्शन है। फिलहाल अभिनेता ने नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर को खरीदा है, जिसके साथ इन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया।   सोशल साइट के माध्यम से खुलासा किया कि उन्होंने एक नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर सुपरबाइक खरीदी है। इस फ्लैगशिप बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स बाइक को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 18.5 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है। अभिनेता ने ब्लैक स्टॉर्म मेटालिक रंग में मोटरसाइकिल खरीदी है। जॉन ने अपनी नई बाइक के साथ सोशल मीडिया पर एक छोटी वीडियो पोस्ट की है।  जैसा की हमनें आपको बताया कि जॉन के पास पहले से ही सुपरस्पोर्ट्स बाइक का एक संग्रह है जिसमें कावासाकी निंजा जेडएक्स -14 आर, अप्रिलिया आरएसवी 4 आरएफ, यामाहा वाईएफजेड-आर 1, डुकाटी पैनिगेल वी 4, एमवी अगस्ता एफ

भीलवाड़ा में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, 84 संक्रमितों की पुष्टि

चित्र
 भीलवाड़ा हलचल। जिले में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को कोरोना संक्रमण के 84 केसों की पुष्टि हुई है।  आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि सोमवार को कोरोना संक्रमण के 84 केस सामने आये हैं। 

Jimny को लेकर इस देश के लोगों में दिखा गजब का क्रेज, महज 3 दिन के भीतर बिकी सभी यूनिट्स

चित्र
  नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  Maruti Suzuki Jimny:  भारत में नई सुजुकी जिम्नी की लॉन्च को लेकर लोगों में बेसब्री से इंतजार है। इस बात में कोई दो राय नहीं है, जिम्नी को भी महिंद्रा थार की तरह की रेस्पांस मिलने की उम्मीद है। फिलहाल आपको बता दें, ना सिर्फ भारत में बल्कि अन्य देशो में भी जिम्नी को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिलता है। हाल ही में मेक्सिको में इस कार की महज लॉन्च के 3 दिन के भीतर ही सारी यूनिट सेल होने की खबर आ रही हैं। 15.11 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च:  दरअसल, मेक्सिको में 2021 सुजुकी जिम्नी को लॉन्च कर दिया गया है, जिसे सीबीयू के रूप में लाया गया था। हालांकि मांग के आधार पर 2021 के लिए केवल 1000 इकाइयों को देश में आयात किया गया था। जिन्हें बुक कर लिया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह रही कि मेक्सिको में इस कार की लांचिंग के भीतर केवल 72 घंटों में इसकी सभी यूनिट सेल कर दी गई है। जिनकी डिलीवरी 15 जनवरी के अंत में शुरू की जा सकती हैं। बताते चलें कि मेक्सिको में 2021 सुजुकी जिम्नी की कीमत $ 409,990 एमएक्सएन यानी महज (15.11 लाख रुपये) तय की गई है। वहीं इसकी बुकिंग राशि $ 20,0

पंचायत चुनाव का तीसरा चरण कल

चित्र
जयपुर । राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के लिए चुनाव मंगलवार को होगा। मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। सोमवार को मतदान दल मतदान केंद्रों पर पहुंच गए । इससे पहले रविवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया । अब प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जनसंपर्क में जुटे हैं । राज्य निर्वाचन आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा ने बताया  कि बाड़मेर, जैसलमेर, अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी,चूरू, चित्तोडगढ़, हनुमानगढ़,जालौर, झालावाड़, झ़ुंझुनूं,नागौर,पाली,राजसमंद,प्रतापगढ़,सीकर,टोंक और उदयपुर जिलों की 52 पंचायत समितियों के 1016 सदस्यों व इनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में लिए मतदान कराया जाएगा । करीब 20 हजार ईवीएम मशीनों का उपयोग किया जाएगा,40 हजार कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं । तीसरे चरण में 7964 मतदान केंद्रों पर 57 लाख 9 हजार 120 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। पंचायत चुनाव के तहत पहले व दूसरे चरण का मतदान पूर्व में संपन्न हो चुका है । सभी चरणों की मतगणना एक साथ 8 दिसंबर को होगी । कोविड-19 को देखते हुए मतदान केंद्रों पर

कोविड अस्पतालों में नियमित फायर मॉक ड्रिल के आदेश

चित्र
भीलवाड़ा हलचल / गुजरात के राजकोट और एमपी के ग्वालियर में कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में लगी आग की घटना के बाद राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। सुप्रीम कोर्ट से जारी निर्देशों के बाद विभाग ने प्रदेश के सभी कोविड अस्पतालों में नियमित फायर मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। जिससे यदि कभी अस्पताल में कोई आपात स्थिति आती है तो वहां से मरीजों को सुरक्षित निकालने या उस घटना से निपटने की तैयारी पूरी रहे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी आदेशों में समस्त नगरीय निकायों, जिले की सिविल डिफेंस और अस्पताल प्रशासन को आपस में कोआर्डिनेशन करने और अस्पतालों में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच कर अस्पतालों में नियमित मॉक ड्रिल करवाने के लिए कहा है। गौरतलब रहे कि तीन दिन पहले गुजरात के राजकोट में एक कोविड अस्पताल में देर रात आग लग गई थी, जिसमें 5 मरीजों की मौत हो गई थी। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सोश्यल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जताया था। घटना के अगले दिन घटना पर दुख जताया था। इस दौरान कोरोना केसों को लेकर हुई सुनवाई में केन्द्र सरकार ने भरोसा दिलाया था देशभर के अस्पतालो

गौशाला में लापसी खिलाकर मनाया स्थापना दिवस

चित्र
गंगापुर ।  सोमवार को श्री कृष्ण गौशाला दल के स्थापना दिवस पर नगर पालिका संचालित गौशाला में गोवंश को 250 किलो लापसी खिलाकर स्थापना दिवस मनाया गया । दल के सदस्य हीरालाल ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व श्री कृष्ण गो सेवा दल की स्थापना की गई स्थापना के पीछे एक ही उद्देश्य गौ सेवा था नगर में कहीं भी पीड़ित दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को  पर्याप्त उपचार के बाद गौशाला पहुंचाना दल के सदस्यों की प्रमुख जिम्मेदारी हैं सब्जी मंडी से सस्ती सब्जियां खरीदकर गौशाला में भेजी जाती हैं एवं समय-समय पर हरा चारा आदि की व्यवस्था भी गौ सेवा दल द्वारा की जाती रही हैं दिलीप माली संजय सेतवाल रुपेश माली राहुल लोहार लक्ष्मी लाल तेली जगदीश माली रामप्रसाद माली कैलाश माली शुभम शर्मा  आदि गौ भक्त उपस्थित रहेे।

सिंधी समाज ने गुरूनानक देव के गुरू पर्व पर निकाली प्रभात फेरी

  चित्तौडगढ़ ।  पूज्य सिंधी पंचायत चित्तौड़गढ़, झुलेलाल युवा संगठन व झुलेलाल महिला मण्डल ने गुरूनानक देव के जन्मोत्सव गुरू पर्व पर प्रातः 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। झुलेलाल युवा संगठन अध्यक्ष कमल चंचलानी व पूज्य सिंधी पंचायत उपाध्यक्ष योगेश भोजवानी ने बताया की प्रभात फेरी कोरोना गाईड लाईन की पालना करते हुए प्रातः 5 बजे प्रतापनगर स्थित लालाराज कुटिया से आरम्भ हुई इस दौरान प्रभात फेरी में शामिल महिलाएं गुरूनानक देव की महिमा में जेके नानक शाह जी ओट, धन गुरूनानक सारा जग तारिया सहित अनेक मधुर भजन गाते हुए चल रही थी। प्रभात फेरीे सत्यनारायण मंदिर व फव्वारा चोक होते हुए सिंधी कम्यूनिटी हाॅल आकर समाप्त हुई। समापन पर प्रभात फेरी में सम्मिलित हुए श्रद्वालुओ को केसर युक्त दूध व बिस्कीट प्रसाद के रूप में वितरीत किये गये।

 ट्रक के पीछे घुसा ट्रक, खलासी की मौत, चालक घायल, दो और घायलों ने भी तोड़ा दम

चित्र
 भीलवाड़ा हलचल।  भीलवाड़ा बाइपास पर बीती रात दो ट्रक टकरा गये। हादसे में खलासी की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं दो अन्य सड़क हादसों में घायल दो लोगों ने अजमेर व उदयपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया।  पुलिस सूत्रों के अनुसार, भीलवाड़ा बाइपास पर पुर ओवरब्रिज के निकट बीती रात एक ट्रक आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक संगम विहार, दिल्ली निवासी मोहम्मद अख्तर (58) व खलासी घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां खलासी को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।  इसी तरह पंडेर के पास 27 नवंबर को घटित हादसे में घायल अहीरपुरा, निम्बाहेड़ा के राजू बंजारा (45) की उदयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। तीसरी घटना में  अजमेर के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय  में भर्ती लोकेश  (21) की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि लोकेश  मोरला चौराहा पर 22 नवंबर को हादसे का शिकार हो गया था। संबंधित पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

दिसंबर में भी पड़ने वाले है कई व्रत-त्योहार, सूर्य ग्रहण समेत दो खगोलिय घटनाओं के भी बनेंगे साक्षी

चित्र
 साल के अंतिम माह में भी कई व्रत और त्योहार पड़ने वाले है. इनमें प्रदोष व्रत, धनु संक्रान्ति, कार्तिक अमावस्या, मासिक शिवरात्रि, शनि त्रयोदशी समेत क्रिसमस डे व अन्य खगोलिय घटनाएं भी शामिल है. 14 दिसंबर को अमावस्या के दौरान पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा. वहीं, 21 दिसंबर 2020, दिन: सोमवार को साल का सबसे छोटा दिन भी देखने को मिलेगा. आइये देखते हैं वर्ष 2020 के अंतिम माह में पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों की पूरी सूची... दिसंबर 2020 में पर्व-त्योहार की पूरी सूची दिसंबर 1, 2020, मंगलवार इष्टि (कार्तिक, शुक्ल पूर्णिमा) विश्व एड्स दिवस (ग्रेगोरियन कैलेण्डर में निश्चित दिन) दिसंबर 3, 2020, गुरुवार गणाधिप संकष्टी चतुर्थी (कार्तिक, कृष्ण चतुर्थी) दिसंबर 7, 2020, सोमवार कालाष्टमी (कार्तिक, कृष्ण अष्टमी) कालभैरव जयन्ती (कार्तिक, कृष्ण अष्टमी) दिसंबर 10, 2020, गुरुवार उत्पन्ना एकादशी (कार्तिक, कृष्ण एकादशी) दिसंबर 11, 2020, शुक्रवार गौण उत्पन्ना एकादशी (कार्तिक, कृष्ण एकादशी) वैष्णव उत्पन्ना एकादशी (कार्तिक, कृष्ण एकादशी) दिसंबर 12, 2020, शनिवार प्रदोष व्रत (कार्तिक, कृष्ण एकादशी) शनि त्रयोदशी (कार्तिक

30 नवंबर या 31 दिसंबर? ITR भरने की आखिरी तारीख कब है? यहां जानिए

चित्र
कोरोना वायरस महामारी के कारण वित्त मंत्रालय ने करदाताओं को टैक्स भरने में राहत दिया है, जिसके बाद अब 31 दिसंबर तक इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरा जा सकता है. यह फैसला 24 अक्टूबर को वित्त मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर दिया.इससे पहले, सीबीडीटी (CBDT) ने एक आदेश में बताया कि देश में टैक्स भरने की तिथि में बदलाव किया गया. टैक्स भरने की तिथि को 30 सितंबर से 30 नवंबर तक किया गया है, लेकिन वित्त मंत्रालय ने लोगों को राहत देते हुए इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख (Income tax return last date) बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया.बता दें कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा, ‘जिन करदाताओं के लिये आयकर रिटर्न भरने की समय-सीमा विस्तार से पहले 31 जुलाई 2020 थी, उनके लिये समय-सीमा 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी गयी है.'वहीं जिन करदाताओं के खाताओं की ऑडिट किये जाने की जरूरत है और जिनकी समयसीमा पहले 31 अक्टूबर 2020 थी, वे अब 31 जनवरी 2021 तक आईटीआर भर सकते हैं.सीबीडीटी ने कहा कि करदाताओं को आईटीआर भरने में अधिक समय देने के लिये समय-सीमा बढ़ायी गयी है. ये दस्तावेज जरूरी - ऑनलाइन आईटीआर फाइल करने के लिए

सादगीपूर्वक मनाया गया गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व

चित्र
भीलवाड़ा।  सिक्‍ख पंथ के संस्थापक गुरु श्री गुरु नानक देव महाराज का 551 वां प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) श्रद्धा पूर्वक सोमवार को मनाया गया। सचिव ऋषिपाल सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा गुरु नानक सभा सिंधु नगर में गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश हुआ। अरदास के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। गुरुद्वारा अध्यक्ष सरदार इंद्रपाल सिंह सोनी ने बताया कि‍ कोविड-19 के चलते गुरू पर्व को सादगी पूर्वक मनाया गया। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस बार गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन दीवान एवं सामूहिक लंगर का आयोजन नहीं किया गया। सिंधी पंचायत ने मनाया प्रकाश पर्व गुलाबपुरा। श्री गुरु नानक देव जी के 551 वे प्रकाश पर्व पर सोमवार को पूज्‍य सिंधी पंचायत एवं नवयुवक मंडल द्वारा श्री गांधी विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर प्रकाश पर्व मनाया गया । श्री गांधी शिक्षण समिति के अध्यक्ष चेतन भुरानी, पूर्व पालिकाध्यक्ष चेतन पेसवानी, पंचायत सचिव किशोर राजपाल, पूर्व सचिव टीकम हैमनानी, घनश्याम जेठवानी, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष गुलशन हेमनानी, सुनील मैठाणी, तरुण छतवानी, गांधी विद्यालय के प्राचार्य सत्यनारायण अग्रवाल, लाल साहब सिंह, देवपाल शर्मा

कोरोना के कहर से सहमा राजस्थान, 31 दिसंबर तक स्कूल और कॉलेज बंद, इन शहरों में लगा नाईट कर्फ्यू

चित्र
  कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 13 शहरों में नाईट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है, जबकि 31 दिसंबर तक राज्य में स्कूल और कॉलेज नहीं खोला जाएगा. सरकार का रह निर्णय 1 दिसंबर से लागू होगा. बता दें कि इससे पहले, राजस्थान सरकार ने आठ जिलों में नाईट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था. कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 13 शहरों में नाईट कर्फ्यू लगाने से जुड़ी हर  Hindi News  से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.बता दें कि राजस्थान सरकार ने स्कूल नहीं खोलने का निर्णय कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए किया गया है. माना जा रहा है कि अब राजस्थान में स्कूल नये साल पर ही खुलेंगे. इन जिलों में नाईट कर्फ्यू - राजस्थान सरकार के आदेशानुसार जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और श्रीगंगानगर जिले में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है. यहां पर रात को बाहर निकलने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.गौरतलब है कि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 2,581 नये मामले सामने आये है। इससे अब तक राज्य में संक्रमितों

पीएम मोदी ने कहा, देव दीपावली पर काशी के लोगों को उपहार

चित्र
वाराणसी,/  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबा कर सिक्स लेन का लोकार्पण किया। 73 किलोमीटर का यह मार्ग प्रयागराज व वाराणसी को जोड़ेगा। दिसंबर 2014 से इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। मेरी पहली जनसभा पहले जब यहां पर हुई थी तब यह चार लेन का था अब यह सिक्‍स लेन का हो गया। इससे सिक्‍स लेन के बनने से यातायात की सुविधा बेहतर होगी। काशी व प्रयाग राज के बीच आना जाना और आसान हो गया। कांवरियों को सुविधा होगी इससे कुंभ के दौरान भी लाभ मिलेगा। बेहतर मार्ग होने से पर्यटकों को काफी लाभ होगा। सड़क निर्माण से विकास का पहिया भी तेज हो जाता है। इससे सिक्‍स लेन के बनने से यातायात की सुविधा बेहतर होगी। काशी व प्रयाग राज के बीच आना जाना और आसान हो गया। कांवरियों को सुविधा होगी इससे कुंभ के दौरान भी लाभ मिलेगा। बेहतर मार्ग होने से पर्यटकों को काफी लाभ होगा। सड़क निर्माण से विकास का पहिया भी तेज हो जाता  यूपी में इस समय बारह एयरपोर्ट कार्यरत है। पहले संख्‍या मात्र दो ही रही। किसान रेल से किसानों को काफी लाभ मिलने लगा है। वाराणसी और आसपास के जिलों से फल और सब्जियां विदेशों में भेजा जा रहा है। बनारस

करेड़ा, मांडल व आसींद पंचायत समितियों में मतदान 1 को

चित्र
भीलवाड़ा ।  पंचायतीराज संस्थाओं के तीसरे चरण में तीन पंचायत समितियों में 8 जिला परिषद मेंबर तथा 57 पंचायत समिति मेंबर के लिए मंगलवार को मतदान होगा। इसके लिए सोमवार को राजकीय पॉलोटेक्‍नि‍क कॉलेज तिलक नगर से मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए। इस दौरान कर्मचारियों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए दो गज की दूरी के निर्देश की धज्जियां उड़ाई। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम.नकाते, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, मांडल एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने चुनाव करवाने का अंतिम प्रशिक्षण दिया। नवगठित करेड़ा पंचायत समिति में 17 सदस्यों के लिए पहली बार मतदान होगा। इसी तरह मांडल पंचायत समिति के 19 तथा आसींद पंचायत समिति के 21 सदस्यों का चुनाव होगा। मंगलवार सुबह 7:30 बजे से शाम 5 बजे तक 387 बूथों पर 2 लाख 87 हजार 932 मतदाता वोट डाल सकेंगे। इनमें 1 लाख 44 हजार 763 पुरुष तथा 1 लाख 43 हजार 169 महिलाएं शामिल हैं। जिला परिषद के वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 6, 34, 36 तथा 37 में मतदान होना है। वार्ड 35 में पहले से निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। मतदान दलों को आज सुबह पॉलोटेक्‍नि‍

मार्च-अप्रैल तक भारत में आएगी वैक्सीन, जुलाई तक 25-30 करोड़ लोगों को लगेगा टीका: हर्षवर्धन

चित्र
नई दिल्ली, एएनआइ।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि अगला साल शुरू होने के बाद संभावना है कि शुरुआती 3-4 महीने में हम देश के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करा पाएंगे। जुलाई-अगस्त तक करीब 25-30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की योजना है और हम इस हिसाब से तैयारियां कर रहे हैं।वही, पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन को विकसित और उसका विनिर्माण कर रही तीन टीमों के साथ एक ऑनलाइन बैठक की है। उन्होंने कंपनियों को सुझाव दिया कि वे लोगों को टीके के प्रभावी होने समेत इससे जुड़े अन्य मामलों को सरल भाषा में बताने का प्रयास करें। इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे की यात्रा भी की थी। उन्होंने इन शहरों में कोरोना वायरस टीके के विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की समीक्षा की थी।भारत में इस महीने 7वीं बार एक दिन में कोरोना वायरस के 40,000 से कम मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 94 लाख से अधिक हो गए, जिनमें से 88 लाख 47 हजार 600 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 38,772 नए मा

कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्‍टर की अपील-जीमण नहीं, जीवन बचाना जरूरी

चित्र
भीलवाड़ा ।  कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। इसी का नतीजा है कि रोज कोरोना शतक लगा रहा है। ये तो दिवाली के सात दिन पहले से भीलवाड़ा शहर के बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ और जिले भर में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के नतीजे हैं, जो सामने आ रहे हैं। क्‍योंकि इस दौरान अनेक लोगों ने मुंह पर मास्क नहीं लगाया और न सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा। जिन्होंने जुर्माने के डर से मुंह पर मास्क लगाया तो वे भी दिवाली की खुशी में दो गज की दूरी मेन्टेन रखना भूल गए। शादियों की खरीदारी करने वालों ने भी कोरोना की मेडिकल गाइडनलाइन को नजरअंदाज कर दिया। इन नतीजों का असर कम हुआ भी नहीं कि शादियों का सीजन आ गया। देवउठनी एकादशी 25 नवंबर से सावे शुरू हो गए। वैवाहिक कार्यक्रमों में बैंडबाजे-डीजे भी बजने लगे। महिला संगीत, नाच-गान, सामूहिक भोज, सब कुछ वैसा ही शुरू हो गया। यह सिलसिला इस साल के आखिरी सावे 11 दिसंबर तक चलेगा। सयाने लोग कहते हैं-शादियों में तय संख्‍या से काफी अधिक मेहमान बुलाने की वजह से भी कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। मेडिकल एक्‍सपर्ट कहते हैं-अभी तो कोरोना पॉजीटिव के जो आंकड़े आ रहे हैं

राष्ट्रीय स्तर पर 8 शील्ड प्राप्त कर राजस्थान स्काउटिंग गाइडिंग ने फहराया परचम

चित्र
 जयपुर । प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड ने पूर्व वर्षों की भांति राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2019-20 की 8 शील्ड्स प्राप्त कर अपना सर्वोच्च स्थान बनाते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राजस्थान की इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं की मेहनत को देते हुए स्टेट चीफ कमिश्नर   जे.सी. महान्ति ने सभी को हार्दिक बधाई देते हुए किये जा रहे कार्यों व सेवाओं की सराहना की।     महान्ति ने बताया कि रविवार 29 नवम्बर को ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से भारत स्काउट व गाइड, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय परिषद के वार्षिक अधिवेशन में सभी राज्यों द्वारा किये गये वर्ष पर्यन्त कार्यों की समीक्षा करते हुए वार्षिक राष्ट्र स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा की गई। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड को गतिविधियों में गुणात्मक एवं संख्यात्मक वृद्धि व उत्कृष्टता के लिए सर्वाधिक 8 पुरस्कार मिले।    उन्होंने बताया कि प्रदेश को गाइड विभाग में देश भर में संख्यात्मक एवं गुणात्मक स्तर पर सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये चीफ नेशनल कमिश्नर शील्ड तथा समग्र गणना

पंचायत राज आम चुनाव 2020 तृतीय चरण डूंगरपुर में आम चुनाव के दौरान कोविड से बचाव के लिए नवाचार

चित्र
जयपुर । पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के तहत कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी  सुरेश कुमार ओला ने मतदान कार्मिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कोविड-19 का पालन करते हुए एतियाहत भरे कदम उठाते हुए कई नवाचार किए है। इसके तहत तृतीय चरण मतदान से पूर्व प्रशिक्षण स्थल पर ही मतदान सामग्री की उपलब्धता के लिए 5-5 बूथ के प्रभारियों को टोकन जारी किये गये। उन टोकनों से क्रमानुसार मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद ही अगले बूथों को टोकन जारी किया गया। इस नवाचार से ना केवल कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचाव संभव हुआ वरन् मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए कार्मिकों को होने वाली मशक्कत में भी राहत मिली। मतदान दल अधिकारियों ने मौके पर ही ईवीएम मशीन को चलाकर जांच भी की।   जिला निर्वाचन अधिकारी ने कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर कोविड नियमों का पालन करने की भी हिदायत दी तथा सभी मतदान अधिकारियों को चुनाव कार्य शांति पूर्ण कराते हुए स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि तृतीय चरण के चुनाव 01 दिसम्बर मंगलवार को होंगे, जिसमें पंचायत समिति बिछीवाड़ा के लिए 141 मतदान बूथ एवं पंचायत समिति झ

देश में कोरोना की स्थिति को लेकर 4 दिसंबर को बड़ी बैठक, केंद्र ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग

चित्र
नई दिल्ली, एएनआइ।  कोरोना महामारी के कारण कुछ राज्यों में स्थिति फिर से गंभीर होती जा रही है, जिसे लेकर केंद्र राज्य सरकारें सतर्कता बरत रही हैं। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार अगले महीने सभी राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग करने जा रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि राज्य सभा और लोक सभा के सभी सदस्यों के साथ चार दिसंबर को बैठक होगी। इश दौरान कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा की जाएगी

लग चुका है चंद्रग्रहण, जानें- कब तक चलेगा? यहां लें सभी जानकारी

चित्र
​​​​​​​   इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण आकाश में लग चुका है। 30 नवंबर, 2020 को (सोमवार) चंद्र ग्रहण दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर यह ग्रहण शुरू हो गया है। यग ग्रहण अब शाम 5 बजकर 22 मिनट पर खत्म होगा। आज का चंद्रग्रहण वर्ष 2020 के चार चंद्रग्रहणों में से अंतिम चंद्रग्रहण है। इस बार चंद्र ग्रहण एक उपछाया चंद्र ग्रहण है। इसे पेनुम्ब्रा कहते हैं। इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल नहीं होगा। इसका कोई धार्मिक शास्त्रीय महत्व नहीं है। इसी कारण कोई मंदिर आदि बंद नहीं किए जा रहे हैं। चंद्र ग्रहण नवंबर 2020 तिथि और समय -चंद्र ग्रहण की तारीख - 30 नवंबर, 2020 -पेनुम्ब्रा से पहला संपर्क - दोपहर 01:04 बजे -चंद्रग्रहण का कब होगा चरम पर- दोपहर 03:13 बजे -पेनुम्ब्रा के साथ अंतिम संपर्क - 05:22 बजे -पेनुब्रल चरण की अवधि - 04 घंटे 18 मिनट 11 सेकंड चंद्र ग्रहण एशिया के कुछ देशों के साथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में भी देखाई देगा। बता दें कि कुल तीन तरह के चंद्र ग्रहण होते हैं। पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण, दूसरा आंशिक चंद्र ग्रहण और तीसरा उपछाया चंद्र ग्रहण और इस बार उपछाया चंद्र ग्रहण है। इन बातों

ट्रेलर व बोलेरो की भिड़ंत, एक की मौत व एक घायल

चित्र
राजगढ़ (अलवर)  अलवर-सिकंदरा मेगा हाइवे मार्ग स्थित गोठ की चौकी के समीप ट्रेलर व बोलेरो में भिड़ंत हो गयी। जिससे एक जने की मौत हो गयी व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। एएसआई सत्यबीर ने बताया कि प्रातः करीब 7 बजे सूचना मिली की गोठ की चौकी के समीप एक्सीडेंट हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां बोलेरो में सवार एक की मौत हो चुकी थी व एक जना घायल हो गया। जिसे एम्बुलैंस के सहायता से राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। जहां गंभीर घायल सुरज्ञान सिंह गुर्जर को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया। वही मृतक राजकुमार गुर्जर दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल व घायल सुरज्ञान सिंह एस्टिटेंड लाईनमैन पद पर कार्यरत है। एसएसआई सत्यवीर ने बताया कि इस संबंध में नांगवास, बसवा निवासी रामदयाल गुर्जर पुत्र गणेश राम ने रिर्पोट पेश कर बताया कि उसका भतीजा राजकुमार गुर्जर व उसका साला ग्राम सुधारपाड़ा, बांदीकुई निवासी सुरज्ञान सिंह गुर्जर दिल्ली से बोलेरे से अपने गांव आ रहे थे। तभी गोठ की चौकी के समीप एक ट्रेलर ने तेज गति व लापरवाही से चलाकर बोलेरो को टक्कर मारदी। जिससे मौके पर राजकुमार गुर्जर की मृत्यु हो गयी व उसका साला सुरज्ञान

गुरु नानक जयंती पर शेयर बाजार बंद

चित्र
मुम्बई ( उत्तम हिन्दू न्यूज): देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) आज गुरु नानक जयंती के मौके पर बंद रहे। गुरुनानक जयंती पर अवकाश के कारण दोनों शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं हुआ। कारोबारियों के मुताबिक शेयर बाजार में मंगलवार से सामान्य कारोबार शुरु होगा।

जयपुर में मारपीट कर ट्रक चालक से लूट, दो आरोपित गिरफ्तार

चित्र
जयपुर।  हरमाडा थाना पुलिस ने ट्रक चालक से मारपीट कर रुपए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को रविवार रात गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल आरोपितों से पूछताछ कर रही है। डीसीपी (वेस्ट) प्रदीप मोहन ने बताया कि लूट के मामले में आरोपित राजू उर्फ अजारिया (20) निवासी गांव पाटन का बास राजगढ अलवर और ग्यारसीलाल बावरिया (35) निवासी बावरिया बस्ती नन्दगांव टोडी हरमाडा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों बदमाश आलादजें के चोर व नकबजन है। जिनसे लूट की रकम बरामद कर ली गई है। गौरतलब है कि 24 नवम्बर की रात को ड्राईवर हरफुल सिंह ट्रक को हरमाडा इलाके स्थित टोडी मोउ पर खड़ा कर केबिन में सो रहा था। इसी दौरान तीन बदमाशों ने जमकर ट्रक में तोडफ़ोड़ की और उससे मारपीट कर नकदी लूटकर ले गए थे।

किरण के निधन का समाचार सुन स्तब्ध हूं: राजे

चित्र
जयपुर  (उत्तम हिन्दू न्यूज): राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत क्षति हुई है। राजे ने कहा कि माहेश्वरी के असामयिक निधन का समाचार सुन स्तब्ध हूं, दुःखी हूं। किरण का यूं अलविदा कह देना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को सम्बल प्रदान करें।

दंपती फोटो खिंचवाने में व्यस्त, 1.60 लाख रुपये व गहने रखा पर्स ले उड़ा उचक्का

चित्र
चितौड़गढ़/ प्रताप सेतु मार्ग स्थित एक मैरिज गार्डन में वैवाहिक समारोह के दौरान एक उचक्का लाखों का बैग लेकर फरार हो गया जानकारी के अनुसार प्रताप सेतु मार्ग स्थित राजेंद्र शुक्ला नामक व्यक्ति के पुत्र का विवाह था तथा वैवाहिक समारोह  पद्मावत गार्डन में संचालित हो रहा था उसी समय फोटो सेशन के लिए राजेंद्र शुक्ला वह उनकी पत्नी स्टेज पर चढ़े उस समय पत्नी के हाथ में जो बैग था वह नीचे कुर्सी पर रखकर वह फोटो खिंचवाने चढ़े तथा नीचे उतरे तो वह बैग गायब मिला यह संदिग्ध युवक को भी मौके पर देखा गया दंपति के होश उड़ गए क्योंकि बैंक के अंदर आभूषण व नगदी थी प्राप्त जानकारी के अनुसार बैग के अंदर तीन तोले का मंगलसूत्र एक तोले के झुमके कान के टॉप्स तथा हाथ की रिंग के अलावा ₹160000 की नकदी थी मौके पर अफरा-तफरी मच गई तथा शहर कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए जिसके अंदर उचक्के के फोटो भी कैद हुए हैं बरहाल वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान पुत्र की शादी में मां के हाथ से रखा बैग साफ हो गया तथा लाखों की नगदी पर उसका हाथ साफ कर दिया बरहाल अब शहर कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है चित्त

भीलवाड़ा सहि‍त 21 जि‍लों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण का चुनाव मंगलवार को

चित्र
जयपुर ।  प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान 1 दिसंबर को सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। आयुक्त पीएस मेहरा ने सभी मतदाताओं से कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए मतदान करने की अपील की है। मेहरा ने बताया कि तीसरे चरण में 7964 मतदान केंद्रों पर 57 लाख 9 हजार 120 मतदाता पंजीकृत हैं, इसमें 29 लाख 48 हजार 47 पुरुष, 27 लाख 61 हजार 52 महिला व 21 अन्य मतदाता हैं। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मतादातओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि पिछले दोनों चरणों में मतदाताओं ने जैसा जोश और उत्साह दिखाया है, उम्मीद है कि आने वाले चरणों में भी ऐसा ही उत्साह मतदान केंद्रों पर नजर आएगा। चुनाव आयुक्त ने बताया कि भीलवाड़ा, अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुझूनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक, और उदयपुर जिले की 52 पंचायत समितियों के 1016 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जाएगा। गौरतलब है कि तीसरे चरण में लगभग 20 हजार ईवीएम मशीनों क

चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने किया फ्लैगमार्च

चित्र
 भीलवाड़ा (हलचल)।   पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत तृतीय चरण को देखते हुये शंभुगए़ इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।  डीएसपी, गुलाबपुरा के साथ शंभुगढ़ थाना प्रभारी राजुराम काला व पुलिस जाब्ते ने ग्राम पंचायत शंभुगढ़, बरसनी, आमेसर और मोतीपुर में सोमवार को फ्लैग मार्च किया।  

 LIC की पॉलिसी लेने के लिए अब एजेंट से मिलने की जरूरत नहीं, कंपनी ने शुरू की नई सुविधा

  देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है। इन्श्योरेंस के क्षेत्र में यह अपनी तरह की पहली योजना है। इस योजना के तहत कस्टमर एलआईसी एजेंट से मिले बिना भी पॉलिसी खरीद सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया पेपरलेस और केवाईसी (KYC) पर आधारित होगी, जिसके लिए आधार ऑथेंटिकेशन (Aadhar Authentication) जरूरी होगा। जानें इस एलआईसी की इस खास पहल के बारे में। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई लॉन्च इन्श्योरेंस सेक्टर में इस तरह की यह पहली और बेहद खास योजना है। एलआईसी (LIC) की इस योजना को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्च किया गया। (फाइल फोटो)   क्या नाम है इस एप्लिकेशन का एलआईसी (LIC) ने इसे आत्म निर्भर एजेंट्स न्यू बिजनेस डिजिटल एप्लिकेशन (ANANDA) के नाम से शुरू किया है। एलआईसी के चेयरमैन एम.आर कुमार ने सीनियर ऑफिशियल्स के साथ इसे लॉन्च किया।   क्या है यह डिजिटल एप्लिकेशन इस डिजिटल एप्लिकेशन को एलआईसी (LIC) ने खास तौर पर डेवलप करवाया है। इसका मकसद है कि कोरोनावायरस संकट के दौरान लोग कॉन्टैक्टलेस प्रॉसेस के जरिए एलआईसी की पॉलि

अनुपस्थित मिलने पर बीएलओ निलंबित

  चित्तौड़गढ़ ।  जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) के.के. शर्मा ने रविवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किए गए बूथों के निरीक्षण में बूथ पर अनुपस्थि पाई गई बीएलओ सुषमा सिसोदिया, अध्यापिका रा.उ.प्रा.वि, कुंभानगर, चित्तौड़गढ़ को निलंबित किया है।  रविवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता 1 जनवरी 2021 के संदर्भ में 29 नवंबर रविवार विशेष अभियान तिथि पर बूथ लेवल अधिकारी को मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जानी थी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र संख्या 137 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गाड़िया लोहार के बूथ लेवल अधिकारी श्रीमती सुषमा सिसोदिया, अध्यापिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कुंभानगर अनुपस्थित मिली। श्रीमती सिसोदिया को अनुपस्थित मिलने, उच्चाधिकारियों के आदेशों एवं निर्देशों की अवहेलना एवं कार्य के प्रति लापरवाही के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उन्हें निलंबित किया गया है।

भगवान भोलेनाथ का सतरंगी फूलों से श्रृंगार

चित्र
भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल) ।  शहर में स्थित हरणी महादेव मंदिर में आज भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का सतरंगी फूलों से  श्रृंगार  किया गया और भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग के चारों ओर चंदन लगाकर फूल पत्ते माला अर्पित की गई और सभी देवताओं को पीले रंग की माला अर्पित की गई साथ में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की गई।

चार घंटे विद्युत सप्लाई रहेगी बंद

चित्र
पारोली।  उपतहसील क्षेत्र पारोली में विद्युत रखरखाव के लिए विद्युत सप्लाई 4 घंटे बंद रहेगी कोटडी जे ई एन राजेश शर्मा ने बताया कि कल मंगलवार, दिनांक 1-12-2020 को आवश्यक रखरखाव के कारण सुबह 10 AM बजे से दोपहर 2 PM तक 33/11 KV पारोली, बिशनिया,छापरेल,रोपा ग्रिड से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

मियां-बीवी ने घर में तहखाना बनाकर छिपाई थी 1 करोड़ की हेरोइन, खुला राज

  कांगड़ा.  नशे का गढ़ कहे जाने वाले मण्ड इलाके इंदौरा में एक बार फिर से पुलिस (Police) को घर के अंदर छापेमारी के दौरान बड़ी सफ़लता हासिल हुई है. पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने अपने SDPO अशोक रत्न के साथ देर रात को एक घर में छापेमारी कर छन्नी वैली में नशे के मुख्य तस्कर धरमिंदर उर्फ गोविंदा सपुत्र सुरजन सिंह के घर पर दबिश दिए जाने पर उसके घर से 259 ग्राम हेरोइन (Heroin), 1091 नशीले कैप्सूल, 5 ग्राम सोने के गहने और 14 लाख 50 हजार रुपए की नगदी पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है. इससे पहले देर शाम को दो लोगों से डमटाल पुलिस ने एक नाके पर 7.13 ग्राम हेरोइन बरामद की थी. पुलिस ने ढांगू पीर पठानकोट निवासी सागर शर्मा पुत्र सुरिंदर शर्मा छन्नी वैली निवासी सन्नी उर्फ लीठा पुत्र सुरजा की सेंट्रो कार से यह मादक पदार्थ जब्त किया था. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने छन्नी वैली निवासी गोविंदा के घर पर छापा मारा तो वहां से बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई. आरोपी गोविंदा और उसकी पत्नी मोनिका रात के अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर पर मौजूद उनकी मां को गिरफ्तार कर लिय

निष्पक्ष, स्वंतत्र एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराएं - जिला निर्वाचन अधिकारी

चित्र
चित्तौड़गढ़ ।  पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत तृतीय चरण में पंचायत समिति बड़ीसादड़ी, भदेसर एवं डूंगला में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान दलों के मतदान अधिकारी अंतिम चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला मुख्यालय से निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी के.के. शर्मा ने मतदान दलों को संबोधित करते हुए कहां कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव कोरोना महामारी जैसी विशेष परिस्थितियों में करवाएं जा रहें है, अतः मतदान कार्मिक एवं मतदाता कोविड-19 गाइडलाइन की पुर्णतः पालना करावें। मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाएं चैक करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की 200 मीटर की परिधिय में पोस्टर व बेनर्स नहीं लगे हुए हो। श्री शर्मा ने कहा कि मतदान दल निष्पक्ष, स्वतंत्र व शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराएं। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि मतदान दलों क कार्मिक निष्पक्षता के साथ चुनाव कार्य सम्पादित कराएं। मतदान बूथ एवं उसके बाहर के परिसर में कानुन व्यवस्था सुनिश्चित् करते हुए किसी भी आपातकालिन स्थिति में संबंधित अधिकरि

किसानों के बीच भिड़ंत, खुलेआम हुई फायरिंग

चित्र
मुरैना.  मुरैना कृषि उपज मंडी में फायरिंग हो गयी. बाजरा की तुलाई के लिए आए किसान (Farmer) आफस में गुत्थमगुत्था हो गए. उनमें मारपीट हुई और फिर एक किसान ने फायरिंग कर दी. इसमें दो किसान घायल हो गए. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मुरैना कृषि उपज मंडी में किसान बाजरा बेचने आए थे. यहां माल की खरीदी और तुलाई को लेकर किसान आपस मे भीड़ गए और मारपीट होने लगी. इसमें एक पक्ष ने खुलेआम दिन दहाड़े फायरिंग कर दी.जिसमें किसान केशव शर्मा और गोलू शर्मा घायल हो गए. घायल का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे आरोपी मारपीट और फायरिंग करते साफ देखे जा सकते हैं. इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है. यह था मामला सिटी कोतवाली थाने क्षेत्र में आने वाली कृषि उपज मंडी मुरैना की पीडावली सोसाइटी में बाजरा खरीद का काम चल रहा था. नापतौल के लिए अपनी - अपनी बारी का इंतजार कर रहे बृजेन्द्र गुर्जर और केशव शर्मा के बीज पहले बाजारा तुलाने को लेकर विवाद होने लगा. बस इसी बात पर दोनों में मारपीट शुरू हो गयी. किसान आपस में गुत्थ

खौफ पैदा करने के लिये बदमाशों ने हेड कांस्टेबल को पकड़कर मारी गोली

  धौलपुर . जिले  में  अपराधियों ने पुलिस और आमजन में खौफ पैदा करने के लिये आरोपी को पकड़ने गये पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को पकड़कर उसकी जांघ में गोली मार दी. इससे हैड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार मामला  मनियां थाना इलाके  के गांव विनतीपुरा का है. गत 18 अक्टूबर को कोविड सेंटर से चार हार्डकोर अपराधी फरार हो गये थे. उनमें से एक के बारे में हैड कांस्टेबल अशोक राजावत को सूचना मिली थी कि वह एक शादी समारोह में भाग लेने विनतीपुरा आया हुआ है. इस सूचना पर अशोक विनतीपुरा पहुंचा. वहां बदमाशों ने उसे घेरकर पकड़ लिया और मारपीट करते हुए पैर में गोली मार दी जो उसकी जांघ में लगी. उसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गये. वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है कोरोना की जांच के लिये भर्ती कराया था उल्लेखनीय है कि 15 अक्टूबर को बसेड़ी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार हार्डकोर बदमाशों को पकड़ा था. पुलिस ने अनुसंधान कर चारों बदमाशों को

गृह विभाग ने जारी की कोरोना गाइडलाइन्स, ऐसे होगा कंटेनमेंट जोन का निर्धारण

चित्र
जयपुर ।गृह विभाग ने कोविड गाइडलाइन जारी करते हुए इसमें कंटेनमेंट जोन में फिर से लॉकडाउन जारी करने के निर्देश दिए है। ऐसे में लोग इस बात से परेशान है कि आखिर फिर से लॉकडाउन लगेगा तो किस तरह के प्रतिबंध होंगे। लेकिन, इस बार कंटेनमेंट जोन का निर्धारण अलग तरह से होगा। यदि किसी गली में पॉजिटिव केस आया तो उस घर के पास दो—दो घर की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। यदि किसी गली या कॉलोनी में एक साथ बहुत ज्यादा केस आते हैं तो उस गली को कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां पर लॉकडाउन लगाया जाएगा। कंटेनमेंट का निर्धारण जिला प्रशासन की ओर से तैनात इंसिडेंट कमांडर, पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर जाकर मुआयन कर निर्धारण करेगी। ये रहेगी छूट   कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी। क्षेत्र में सब्जी ठेले या लोगों की आवाजाही नहीं होगी। आवश्यक सेवाओं में मेडिकल, दूध डेयरी को छोड़कर सब बंद रहेगा। बीट कांस्टेबल उस जोन में निगरानी रखेगा। जिला प्रशासन कराएगा सामान उपलब्ध जिला प्रशासन कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लगने पर स्थानीय निवासियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। सब्जी,

अमित शाह का भतीजा बनकर बीजेपी MLA को लगाने जा रहा था चूना, पकड़ा गया तो सुनाई फिल्मी कहानी

चित्र
आगरा आगरा में एक ठग ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भतीजा बताकर बीजेपी विधायक को जाल में फंसाने की कोशिश की। होटल खरीदने के बहाने इस शख्स ने विधायक से संपर्क किया। बीजेपी विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने जब इंटरनेट पर जानकारी की तो आरोपी यश अमीन का कच्चा चिट्ठा खुल गया। इसके बाद आरोपी शख्स उन्हें फिल्मी स्टाइल में जुड़वां भाई की कहानी सुनाने लगा। विधायक ने आरोपी को थाना नाई की मंडी पुलिस के हवाले कर दिया। विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। होटल खरीदने का दिया झांसा आगरा दक्षिणी विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने योगेंद्र उपाध्याय के पास कुछ दिन पहले एक फोन आया। ट्रू कॉलर ऐप पर ये नंबर विराज शाह नाम दिखा रहा था। बातचीत में दूसरी तरफ से भी खुद का नाम विराज शाह बताते हुए इस शख्स ने खुद को गृह मंत्री अमित शाह का भतीजा बताया। उसने आगरा में बड़े होटल्स के बिकने की बात कहकर होटल मालिकों से बातचीत करवाने को कहा। इसके बाद उसने पांच बार फोन पर विधायक से बातचीत की। अंतिम कॉल पर विधायक ने खुद के शादी में जाने की बात कही। घर पर बेटे अलौकिक उपाध्याय से उसने मिलने की बात कही। इसके बाद जा

न्यूरोथैरेपी शिविर 1 व 2  को

  भीलवाड़ा (हलचल)।  श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा न्यूरोथैरेपी शिविर लगाया जा रहा है, इसमेें डाॅ. विनय राणावत उदयपुर व उनकी टीम प्रातः  9 बजे से 11 बजे तक अपना घर वृद्धाश्रम केशव हाॅस्पिटल रोड़ पर रखा गया है।                समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि सभी रोगियों को निःशुल्क परामर्श व थैरेपी की जायेगी। न्यूरोथैरेपी से बिना दवा के रोगी को आराम मिलता है। शिविर की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सभी जिलेवासियों से अनुरोध है कि इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ लें।

दो दिवसीय पंचकर्म, चर्म रोग शिविर मेें 61 रोगी लाभान्वित

  भीलवाड़ा (हलचल) ।  श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सालय महात्मा गांधी परिसर मंे लगाये गये शिविर मंे 89 रोगी लाभान्वित हुये। शिविर में बाहर के गांवों से आये रोगियों ने भाग लिया। शिविर में डाॅ. जी.एल. शर्मा ने सभी रोगियों को देखकर उचित सलाह दी। इंजी. समाजसेवी ओम प्रकाश हिंगड़ ने कहा कि समिति महिने में सभी बिमारियों के शिविर लगाने से बहुत से रोगी लाभान्वित हो रहे है। यह एक ईश्वरीय कार्य है।

सात लाख इक्यावन हजार दीपको से आज कार्तिक पूर्णिमा पर जगमगायेगा घोड़ास का गोविन्द सरोवर, अंतिम तैयारियां जौरो पर

चित्र
बागोर :- (विष्णु विवेक शर्मा) बागोर क्षेत्र स्थित डाँग के हनुमान मंदिर घोड़ास में कार्तिक मॉस की शुरुआत पर 31 अक्टूम्बर शरद पूर्णिमा से ही अखण्ड रामनाम धूनी के साथ प्रारम्भ हुई थी । जिसकी कार्तिक पुर्णिमा पर आज पूर्णिमा के दिन गोविन्द सरोवर तट पर 7 लाख 51 हजार दीपको से भव्य दीपदान के बाद ठाकुर जी को लगने वाले छप्पनभोग की झाँकी की महाआरती के साथ ही पूर्णाहुति भी होंगी । जिसकी अंतिम तैयारीयां  जौरो से पूरी की जा रही  हैं।  डाँग के हनुमान मंदिर घोड़ास के ब्रम्हलीन महंत गोविंददास जी महाराज की स्मृति में यहां निर्मित गोविंद सरोवर व उसके किनारे पर प्रतिवर्ष 3 लाख दीपो से भव्य दीपदान का आयोजन किया जाता रहा है ।  डाँग का हनुमान मंदिर घोड़ास व चारभुजा चम्पाबाग करेड़ा के महंत सरजुदास महाराज के शिष्य विश्रामदास महाराज ने बताया कि महंत सरजुदास महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले 16 वें इस कार्तिक महोत्सव को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ यहां बने "गोविंद सरोवर तट पर भारत की नई अयोध्या धाम" नाम से प्रसिद्ध स्थान पर "देव दिवाली" कार्तिक महोत्सव को भव्य रूप से मनाया जाएगा । इससे

कल से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

चित्र
नई दि‍ल्‍ली ।  कल यानी 1 दिसंबर 2020 से आम आदमी की जिंदगी से जुड़े कई तरह के नियमों में बदलाव होने वाला है। एक दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर यानी रसोई गैस, रेलवे और बैंक के लेनदेन से जुड़े नियम बदलने वाले हैं। दिसंबर से रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के समय में बदलाव होने वाला हैं। एक दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर के दाम बदलने वाले हैं। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में.. 1. 24 घंटे मिल सकती है RTGS सुविधा  दिसंबर से बैंकों के पैसों के लेन-देन से जुड़ा नियम बदल सकता है। आरबीआई ने 24 घंटे के लिए आरटीजीएस सुविधा शुरू करने का ऐलान किया था। अभी ये सुविधा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हफ्ते के सभी कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मिलती है। यानी दिसंबर से आरटीजीएस के माध्यम से चौबीसों घंटे मनी ट्रांसफर कर सकेंगे।  2. बदलेंगी रसोई गैस की कीमतें  हर महीने की पहली तारीख को सरकार रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडरों के दामों में बदलाव करती है। यानी 1 दिसंबर से देशभर में रसोई गैस के दाम बदल जाएंगे। बीते महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। 3  प्रीमियम में कर सकेंगे ये बद

यूपी में पिता ने की नाबालिग बेटे की हत्या, आरोपी पिता गिरफ्तार

चित्र
  कानपुर । उत्तर प्रदेश में एक 43 वर्षीय व्यक्ति ने अपने नाबालिग बेटे की हत्या कर दी और रात भर शव के साथ सोता रहा। घटना की जानकरी पुलिस ने सोमवार को दी। हालांकि व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। सरकारी स्कूल में शिक्षिका सारिका ने आरोप लगाया कि उसके पति अलंकार श्रीवास्तव ने रविवार की सुबह उन्हें जगाया और कहा कि उन्होंने रात में बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। उनका घर कानपुर में है। उन्होंने अपने रिश्तेदारों को फोन किया, जिसके बाद रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचित किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "सारिका ने कहा कि उनके पति ने शनिवार रात उनके बेटे को मार डाला और ड्राइंग रूम में शव के साथ सोने चले गए। अगली सुबह, वह बेडरूम में आया और उसे बताया कि उसने अपने सात साल के बेटे की हत्या कर दी है। परिवार के सदस्य अभी भी सदमे में हैं और हमें उनका बयान दर्ज करना बाकी है।" सूत्रों ने बताया कि कुछ महीने पहले नौकरी छूटने के बाद अलंकार अवसाद में था। सारिका द्वारा की गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने श्रीवास्तव पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया। दंपति की दो बेटिया

शिवसेना से जुड़ेंगी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर

चित्र
 मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के वरिष्ठ सहयोगी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी कि उर्मिला मंगलवार को शिवसेना के साथ जुड़ने जा रही हैं। साल 2019 के सितंबर से लेकर 30 नवंबर तक 46 वर्षीय उर्मिला बार-बार इस बात से इनकार करती रहीं कि शिवसेना में शामिल होने की उनकी कोई योजना है, हालांकि मीडिया व राजनीतिक हलकों में इस पर चर्चा जोरों की थी। सीएम के सहयोगी हर्षल प्रधान ने आईएएनएस को बताया, "काफी देर रात चीजों को अंतिम रूप दिया गया और वह मंगलवार को मुख्यमंत्री ठाकरे जी और पार्टी अध्यक्ष की उपस्थिति में आधिकारिक तौर पर शिवसेना में शामिल होंगी।" मीडिया के सवालों पर विराम लगाते हुए शिवसेना सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने भी सोमवार को कहा कि "वह अभी से ही एक शिव सैनिक हैं, बस औपचारिक घोषणा की प्रतीक्षा करें।" बताया जा रहा है कि शिवसेना उर्मिला को विधान परिषद में भेजने की तैयारी में है। राज्यपाल के कोटे से परिषद में नियुक्त किए जाने वाले 12 सदस्यों के नामों की सूची महाविकास अ