संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नाथद्वारा सराय चौराहे पर चाकूबाजी, युवक घायल

चित्र
भीलवाड़ा हलचल। शहर के नाथद्वारा सराय चौराहे पर गुरुवार देर रात एक युवक को चाकू मार दिया गया। चाकू युवक के पेट में लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहम्मदी कॉलोनी निवासी गुलाम मुस्तफा 24 पुत्र आमीन मंसूरी गुरुवार देर रात कहीं जा रहा था। इस दौरान नाथद्वारा सराय चौराहे पर किन्ही लोगों ने गुलाम मुस्तफा को रोका और चाकू से हमला कर दिया ।चाकू का वार गुलाम मुस्तफा की पीठ पर लगा जिससे वह घायल हो गया ।घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।वहीं इस घटना के बाद कुछ लोग अस्पताल में जमा हो गए। पुलिस का कहना है कि गुलाम मुस्तफा ने चाकू बाजी करने वाले के नाम और पहचान नहीं बताइ है ।ऐसे में पुलिस अब वारदात स्थल इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर इस मामले की जांच करेगी।

घपले में फंसे आईएएस अफसरों को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत

चित्र
बिलासपुर। एक हजार करोड़ स्र्पये के घपले में फंसे प्रदेश के सात आईएएस अफसर शुक्रवार को हाई कोर्ट पहुंचे। जस्टिस प्रशांत मिश्रा व जस्टिस गौतम चौरड़िया की डिवीजन बेंच के समक्ष फैसले पर पुनर्विचार करने की गुहार लगाते हुए रिव्यू पिटीशन दायर की। जस्टिस मिश्रा की अगुवाई वाली डिवीजन बेंच ने रिव्यू पिटीशन को स्वीकार करने से इन्कार करते हुए दोटूक कहा कि आप जहां आए है। वह जस्टिस मिश्रा व जस्टिस पीपी साहू की खंडपीठ नहीं है। जब वह खंडपीठ बैठेगी तब आप रिव्यू पिटीशन ला सकते हैं। वर्ष 2013 से 2018 के बीच राज्य निशक्तजन स्रोत संस्थान फिजिकल रेफरल रिहेब्लिटेशन सेंटर में हुए एक हजार करोड़ स्र्पये के घोटाले में सात आईएएस अफसर व पांच राज्य सेवा संवर्ग के अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने का आदेश गुस्र्वार को डिवीजन बेंच ने जारी किया है। सीबीआई को सात दिनों के भीतर घोटालेबाज अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और 15 दिनों के भीतर गड़बड़ियों से संबंधित दस्तावेज जब्त करने के निर्देश दिए हैं।   मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड व सुनील कुजूर व एक पूर्व आईए

कर्नाटक मंत्रिमंडल के विस्तार की मंजूरी

चित्र
नयी दिल्ली :  कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को शुक्रवार को प्रदेश में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी मिल गयी है और मंत्रिपरिषद में 11 नये मंत्रियों को शामिल किये जाने की संभावाना है. येदियुरप्पा ने बताया कि अगले एक-दो दिन में शपथ ग्रहण की तिथि निर्धारित कर दी जायेगी. हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि तीन फरवरी को शपथ ग्रहण हो सकता है. मौजूदा समय में राज्य मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 सदस्य हो सकते हैं और फिलहाल, इसमें 16 लोगों को शामिल किये जाने की गुंजाइश है. येदियुरप्पा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हमारे अधिकतर सुझावों को स्वीकार कर लिया है. अगर कोई मतभेद है, तो हम बेंगलुरु में इस पर चर्चा करेंगे और अंतिम रूप दे देंगे.'उन्होंने बताया कि एक या दो को छोड़कर जेडीएस और कांग्रेस के अयोग्य करार दिये गये अधिकतर विधायकों को मंत्री बनाय

पांच मासूमों की हत्या के दोषी पिता को पांच बार आजीवन कारावास की सजा

चित्र
सेंधवा (बड़वानी)। गांव चिखली में पांच मासूम बेटों को कुएं में फेंक कर मौत के घाट उतारने वाले पिता पर दोष सिद्ध होने पर न्यायालय ने पांच बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई। फैसला शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश उदयसिंह मरावी ने सुनाया। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी संजय मोरे ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि चिखली निवासी दोषी भतरसिंह उर्फ भतरिया (35) पिता चमारिया की दो पत्नियां हैं। दोनों से विवाद के बाद भतर ने नौ अक्टूबर 2018 की सुबह अपने पांच बेटों को कुएं में फेंक दिया था। यह है मामला पहली पत्नी सुंगीबाई से चार बच्चे संदीप (9), प्रदीप (8), रंदीप (6) व सहादर (डेढ़) थे। दूसरी पत्नी सुनिता निवासी ग्राम धावड़ी से एक पुत्र रोहित (3) था। दूसरी शादी करने के बाद से भतरसिंह पहली पत्नी सुंगीबाई और चारों बच्चों को साथ में नहीं रखना चाहता था। इस बात को लेकर आठ अक्टूबर को चिखली में भतरसिंह ने जान से मारने की धमकी देते हुए सुंगीबाई का गला दबाया था। इस पर डरी हुई सुंगीबाई चिखली से के लपानी रिश्तेदार के यहां चली गई थी। इसके बाद भतरसिंह ने पांचों बच्चों को कुएं के पास ले जाकर पहले सेंव खिलाई, फिर कुएं क

तेरापंथ का महाकुम्भ:-मर्यादा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित

चित्र
गंगापुर:Suresh Sharma-तेरापंथ धर्मसंघ अनुशासित,मर्यादा,व्यवस्थित व प्राणवान धर्मसंघ है। श्रद्धा,समर्पण व साहस के योग से यह एक विलक्षण संघ बन गया है।इसमें रहने वाला हर सदस्य अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है।तेरापंथ धर्म संघ की आज जो पहचान बनी हैं, उसमे आचार्यो व साधु-साध्वियों का कर्तव्य बोल रहा है।यह कर्तव्य एक पक्षीय होता तो संगम इतना मकबूल नही बनता,इस दिशा में श्रावक श्राविकाओं का योगदान भी अविस्मरणीय है। उपर्युक्त विचार डॉ. साध्वी  सम्पूर्ण यशा ने तेरापंथ धर्मसंघ के 156वें मर्यादा महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुऐ स्थानीय कालू कल्याण कुंज में व्यक्त किये। अणुव्रत समिति अध्यक्ष रमेश हिरण ने कहाँ कि किसी भी व्यक्ति के मन में जिज्ञासा हो सकती है,यह मर्यादा महोत्सव किसलिये| कार्यक्रम में स्थानीय महिला मंडल की ओर से प्रस्तुत रूपक "अपनी कहानी-अपनी जुबानी" ने मौलिक प्रभावी दी,जिसमे श्रद्धा,अनुशासन,मर्यादा,समर्पण तथा साहस का समागम तेरापंथ को बताया। ज्ञानशाला के बच्चों ने इसी विषय पर अपनी प्रस्तुति दी जिसमे उपस्थित दर्शकों ने *"ओम अर्हम"* की ध्वनि कर बच

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, पांच की मौत, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

चित्र
उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला कस्बे में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। मलवे को हटाने व आग बुझाने का काम जारी है जिसके चलते आशंका व्यक्त की जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ भी सकती है।  बताया जाता है कि शुक्रवार को कांधला कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित पटाखा फैक्टरी फरमान फायर वक्र्स में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग काम कर रहे थे। दोपहर बाद किसी कारण से बारूद में अचानक आग लग गई और उसने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि फैक्टरी में गैस के सिलेंडर भी रखे थे जिनमें एक के बाद एक विस्फोट शुुरु हो गया और फैक्टरी का अधिकतर भवन जमींदोज हो गया। इतना ही नहीं फैक्टरी में काम कर रहे कई लोगों के शवों के टुकडे आसपास के खतों में बिखर गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम ने पांच लोगों के शव बरामद कर लिये थे जिनमें तीन महिलायें भी शामिल हैं। डीएम अखिलेश सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की मरने वालों में तीन महिला

केजरीवाल ने इन नेताओं को पीछे छोड़ा

चित्र
दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनेता सोशल मीडिया से प्रचार पर भरोसा जता रहे हैं। फेसबुक-ट्विटर पर सक्रियता में केजरीवाल सबसे सक्रिय नेता हैं। वे पिछले एक माह में फॉलोवर जुटाने में भी आगे रहे हैं। सोशल एनेलिटिक्स साइट के मुताबिक, एक माह में केजरीवाल के फेसबुक पेज से सर्वाधिक लोग जुड़े हैं, वहीं ट्विटर पर प्रधानमंत्री के फॉलोवर की संख्या सर्वाधिक बढ़ी है।  एक माह की रिपोर्ट केजरीवाल फेसबुक पर देश में सबसे तेजी से फॉलोवर पाने वाले नेता  ट्विटर पर केजरीवाल तेजी से फॉलोवर बढ़ाने के मामले में देश में तीसरे नंबर पर  पहले स्थान पर प्रधानमंत्री मोदी और दूसरे पर अमित शाह  सक्रियता में भी केजरीवाल दिल्ली के कांग्रेस और भाजपा के नेताओं से आगे रहे औसतन प्रतिदिन 14 पोस्ट किए नेता                फेसबुक पोस्ट    ट्विटर पर पोस्ट केजरीवाल            86                    62     मनोज तिवारी       29                    57     सुभाष चोपड़ा        12                    23 ये आंकड़े (पिछले 10 दिनों ) 20 जनवरी से 29 जनवरी शाम तक के हैं।  फेसबुक पर एक महीने में बढ़े फॉलोवर    नेता         इतने फॉलोवर बढ़े      कु

लोगों ने मुझे एक्शन हीरो के अवतार में नहीं देखा है: आदित्य रॉय कपूर

चित्र
'आशिकी 2' के निर्देशक मोहित सूरी के साथ सात साल बाद फिल्म 'मलंग' में काम कर रहे बाॅलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर इस फिल्म में एक्शन हीरो का किरदार निभाने का श्रेय सूरी को देते हैं.     आदित्य ने कहा कि 'मलंग' से पहले उन्होंने अधिकतर रोमांटिक किरदार ही निभाये हैं लेकिन मोहित सूरी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें एक्शन हीरो की भूमिका निभाने का मौका दिया. उन्होंने कहा, मोहित ने मुझमें वह देखा है जो दूसरे निर्देशकों ने नहीं देखा है. 'आशिकी 2' में मैंने पहली बार रोमांटिक किरदार निभाया था.   आदित्य ने एक इंटरव्यू में कहा, एक बार फिर उन्होंने मेरी छवि तोड़ते हुए मुझे एक्शन किरदार निभाने का मौका दिया. मुझे नहीं पता कि लोग मुझे उस किरदार में अपना पाएंगे या नहीं. मुझमें भरोसा जताने के लिए मैं उन्हें पूरा श्रेय देता हूं. 'मलंग' सात फरवरी को सिनेमाघरों में आयेगी.

संग का सबसे ज्यादा प्रभाव जीवन पर पड़ता है -  पंडित  शास्त्री 

चित्र
नंद महोत्सव पर खुशी से नाचे भक्त  गंगापुर - भागवताचार्य पंडित हरिओम  महाराज ने कहा कि व्यक्ति के जीवन पर संगत का अच्छा व्यवहार दो ही प्रकार का प्रभाव पड़ता है| यह निर्भर करता है मनुष्य की संगति पर जो जीवन को ही बदल देती है| संत हरिओम शास्त्री आज सहाड़ा में आयोजित भागवत सप्ताह के चौथे दिन धर्म सभा को संबोधित कर रहे थे| संत ने कहा कि परमात्मा का नाम हर वक्त कल्याणकारी है| परमात्मा का नाम सुमन करने से 3 फायदे है विचारों की शुद्धि होती है, अनिष्ट की निवृति होती है और आंतरिक शांति होती है| परमात्मा का नाम विपत्ति में लेने मात्र से ही विपत्ति टल जाती| कार्यक्रम को लेकर आज भक्तों का सैलाब उमड़ा भक्तगण संगीत में भागवत पाठ पर अपने आप को नहीं रोक सके और नाचने लगे| कृष्ण जन्मोत्सव की आकर्षक झांकी बनाई  भागवत सप्ताह के चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव पर कृष्ण जन्म की आकर्षक झांकी बनाई गई| समूचे पंडाल को सजाया गया, वासुदेव द्वारा कृष्ण को गोकुल में ले जाने का समूचा घटनाक्रम जीवंत प्रस्तुत किया गया| पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया, ढोल नगाड़े बजे, मिश्री व दही का प्रसाद वितरण किया गया| कृष्ण ज

जहां पंचायत चुनाव नहीं हुए वहां प्रशासक संभालेंगे कमान

जयपुर,   राजस्थान में पंचायत चुनाव तीनों चरण समाप्त होने के बाद अब जहां चुनाव नहीं हुए हैं, वहां ग्राम सेवक सरपंच की जगह संभालेंगे। इसी तरह पंचायत समितियों में प्रधान और जिला परिषदों में जिला प्रमुखों की जगह सरकारी अधिकारी कमान संभालेंगे। राजस्थान में पंचायत चुनाव में अब तक ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषदो के चुनाव एक साथ होते आए हैं। ऐसे में हर पांच वर्ष में ग्राम पंचायत से लेकर जिला परिषद तक नए लोग कमान संभालते रहे हैं। इस बार पंचायतों के पुनर्गठन में हुई देरी और बाद में इसके चलते हुए कोर्ट केसेज के चलते सिर्फ ग्राम पंचायतों के चुनाव हुए। यानी सिर्फ पंच और सरपंच चुने गए और यह चुनाव भी चार हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में नहीं हो पाया। अब इन पंचायतों, पंचाय समितियों और जिला परिषदों का मौजूदा कार्यकाल सात फरवरी तक खत्म हो जाएगा। नया चुनाव नहीं होने के कारण इन पंचायताीराज संस्थाओं में प्रशासक के रूप में सरकारी अधिकारी लगाने की जरूरत पड़ेगी। सरकार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं।इसके अनुसार जिन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया है या फिर अभी तक चुनाव संपन्न नहीं हो प

बजट के बाद रेल यात्रियों को लग सकता है झटका, किराये में बढ़ोतरी संभव

चित्र
आम बजट के बाद रेल किराये में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है। इस बार रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट, सुपरफास्ट-सर्विस सरचार्ज लगाकर यात्रियों की जेब ढीली की जाएगी। इसके अलावा उपनगरी रेल सेवा (लोकल ट्रेनें) के किराये में बढ़ोतरी की संभावना भी तलाशी जाएगी। सीमित आय व अनियंत्रित खर्चों के चलते गंभीर आर्थिक संकट में घिरे रेलवे को उबारने के लिए सरकार के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि 01 जनवरी को मेल-एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो सहित लंबी दूरी की साढ़े तीन सौ ट्रेनों में सभी श्रेणियों का किराया बढ़ाया जा चुका है। इससे रेलवे को सालाना 2300 करोड़ रुपये अतिरिक्त आय होगी। लेकिन यात्री मद में सालाना घाटा 55 हजार करोड़ से अधिक है। इसमें रेलकर्मियों के वेतन, भत्ते, पेंशन आदि पर 67 फीसदी पैसा खर्च हो रहा है। यही कारण है कि रेलवे का ऑपरेटिंग रेशियो 98.44 फीसदी पहुंच गया है। यानी 100 रुपये कमाने के लिए रेलवे के 98.44 रुपये खर्च हो रहे हैं। बताते हैं कि मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट घोषित कर परोक्ष रूप से किराया बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट

जिला कलेक्ट्रेट में संपादित किए जाने वाले कार्यो के प्रभारी अधिकारी व लिंक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

चित्र
भीलवाडा, halchal/ जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने एक आदेश जारी कर जिला कलेक्टेªट में संपादित किए जाने वाले कार्यो के प्रभारी अधिकारी व लिंक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये हैं।            आदेशानुसार निर्वाचन अनुभाग, स्थापना, राजस्व, पंजीयन, सतर्कता, न्यायालय व सहायता अनुभाग के लिए अति. जिला कलक्टर एवं अति. जिला मजिस्टेªट (प्रशासन) को प्रभारी अधिकारी एवं अति. जिला कलक्टर  एवं  अति. जिला मजिस्टेªट  (शहर) लिंक प्रभारी अधिकारी होंगे।          फ्लेगशिप योजनाओं की माॅनिटरिंग, 20 सूत्राी कार्यक्रम, ई-मित्रा परियोजना डीबीटी व लोक सेवायें सेल के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद प्रभारी अधिकारी व अति. जिला कलक्टर (शहर),  अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद व प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय लिंक प्रभारी अधिकारी होंगे।           पंचायत अनुभाग के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद प्रभारी अधिकारी व अति. जिला कलक्टर (शहर) तथा अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद लिंक प्रभारी अधिकारी होंगे।           न्याय अनुभाग, सामान्य, विधि, एकल खिडकी व पूल अनुभाग के लिए अति. जिला कलक्टर एवं अति. जि

4 मीटर लंबे मगरमच्छ के गले से टायर निकालने की चुनौती, अगर बच गया तो विजेता को मिलेगा इनाम

चित्र
जकार्ता।  शर्त जीतने के लिए लोग जान की बाजी लगाने को तैयार रहते हैं। मगर, इस बार जो शर्त है उसे सुनने के बाद अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने छूट रहे हैं। दरअसल, इंडोनेशिया में एक मगरमच्छ के गले में एक टायर कई सालों से फंसा है। इसकी वजह से न तो वह खाना खा पा रहा है और न ही सांस ले पा रहा है। वह धीरे-धीरे मौत की तरफ बढ़ रहा है। लिहाजा, अधिकारी ने इस मगरमच्छ की जान बचाने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। हालांकि, यह इनाम लेने के लिए इसकी कोशिश करने वाला जिंदा बचेगा या नहीं, यह भी सवाल है। कारण, खारे पानी का यह मगरमच्छ 13 फुट (करीब 4 मीटर) लंबा है, जो टायर से छूटने के बाद उसे निकालने वाले पर हमला कर सकता है। इसके साथ ही इनाम की राशि की भी घोषणा नहीं की गई है। स्थानीय अधिकारी कई वर्षों से टायर को मगरमच्छ के गले से निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली है। हाल ही में देखे जाने के बाद, प्रांत के गवर्नर ने संसाधनों की कमी से जूझ रही संरक्षण एजेंसी को निर्देश दिया कि वे यह जानने की कोशिश करें कि इस मगर के गले से टायर को कैसे निकाला जा सकता है। एजेंसी ने इनाम की राशि

मांसाहारी थाली' के मुकाबले सस्ती हुई 'शाकाहारी थाली'

चित्र
भारत में पिछले 13 वर्षों में 'मांसाहारी थाली' की तुलना में 'शाकाहारी थाली' की कीमत में अधिक सुधार हुआ है। संसद में पेश किए गए आर्थिक समीक्षा 2019-20 में यह बात सामने आई है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि 2006-2007 की तुलना में 2019-20 में शाहाकारी भोजन की थाली 29 प्रतिशत और मांसाहारी भोजन की थाली 18 प्रतिशत सस्ती हुई है। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीयों के लिए दैनिक आहार से संबंधित दिशानिर्देशों की सहायता से थाली की मूल्य का आंकलन किया गया है। अब औद्योगिक श्रमिकों की दैनिक आमदनी की तुलना में भोजन की थाली और सस्ती हो गई है। उन्होंने कहा कि भारत में भोजन की थाली के अर्थशास्त्र के आधार पर समीक्षा में यह निष्कर्ष निकाला गया है। यह अर्थशास्त्र भारत में एक सामान्य व्यक्ति द्वारा एक थाली के लिए किए जाने वाले भुगतान को मापने का प्रयास है। इसके लिए अप्रैल 2006 से अक्टूबर 2019 तक 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लगभग 80 केंद्रों से औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से कीमतों का इस्तेमाल किया गया है। समीक्षा के अनुसार, संप

सामाजिक न्याय  मंत्राी का भीलवाडा दौरा निरस्त

चित्र
    आर्थिक तंगी से जूझते राजस्थान को केंद्र सरकार के शनिवार को पेश होने वाले बजट Budget 2020:  से काफी उम्मीदें हैं। सबसे ज्यादा उम्मीद पेयजल और सिंचाई परियोजनाओं को लेकर है। राजस्थान की एक बड़ी सिंचाई परियोजना को राष्ट्रीय स्तर की परियेाजना घोषित किए जाने और जल जीवन मिशन के तहत अधिक सहायता दिए जाने की उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही रेलवे में भी कुछ सौगातों की उम्मीद की जा रही है। राजस्थान पिछले एक वर्ष से कड़े आर्थिक दौर से गुजर रहा है। देश की आर्थिक मंदी का असर यहां भी दिख रहा है और सरकार को जीएसटी व अन्य करों से होने वाली आय बहुत ज्यादा नहीं हो पा रही है। हालांकि केंद्र सरकार से पैसा मिल रहा है, लेकिन फिर भी इस वित्तीय वर्ष की पहले नौ महीनों यानी दिसंबर 2019 तक सरकार की कुल आय 60 प्रतिशत ही थी, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के मुकाबले करीब तीन प्रतिशत कम है। कर राजस्व की बात की जाए तो दिसंबर तक सिर्फ 58 प्रतिशत आय हो पाई थी, जो पिछले वर्ष के मुकाबले आठ प्रतिशत कम है। सबसे बुरा हाल जीएसटी से होने वाली आय का है। दिसंबर तक राजस्थान सरकार को जीएसटी से सिर्फ 56.45 प्रतिशत आय हुई, जबकि पिछले व

  राज्यपाल 1 फरवरी को जहाजपुर में

चित्र
भीलवाडाhalchal /  महामहिम राज्यपाल   कलराज मिश्र एक फरवरी को 9.30 बजे जयपुर से हेलीकाॅप्टर से रवाना होकर सुबह 10.45 बजे जहाजपुर पहुचेंगे। राज्यपाल जहाजपुर में पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे। श्री मिश्र कार्यक्रम के पश्चात् जहाजपुर से  दोपहर 12.45 बजे हेलीकाॅप्टर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

इलेक्ट्रॉनिक मोड से भुगतान लेने के प्रावधान की अवधि एवं सीमा बढाने की

चित्र
भीलवाड़ा (हलचल)। मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने केन्‍द्रीय वित्‍तमंत्री एवं प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड के चेयरमेन को प्रतिवेदन भेजकर मांग की है कि 50 करोड से उपर के व्‍यवसाय के लिए 1 फरवरी से सभी भुगतान को इलेक्ट्रॉनिक मोड और सिस्टम से लेने के प्रावधान की अवधि एवं सीमा बढाने की मांग की है। चेम्‍बर के मानद महासचिव आर के जैन ने बताया कि धारा 269SU के तहत यह प्रावधान किया गया है कि पिछले वर्ष में 50 करोड से अधिक टर्नऑवर वाले व्‍यक्ति या संस्‍था को अब भुगतान इलेक्ट्रॉनिक मोड और सिस्टम से ही लेना होगा। इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक मोड और सिस्टम समय से लैस होने के लिए 31 जनवरी 2020 तक का समय दिया गया है एवं 1 फरवरी से इस प्रावधान का अनुपालन होने पर 5 हजार रूपये प्रतिदिन जुर्माना देय होगा। चेम्‍बर ने अपने प्रतिवेदन में कहा है कि व्यापार ,   उद्योग और पेशेवरों का एक बड़ा वर्ग वर्तमान में जीएसटी वार्षिक रिटर्न, ऑडिट और मार्च 2020 में आयकर अनुपालन में व्‍यस्‍त होने से बड़ी संख्या में व्यापार और उद्योग समुदाय धारा 269SU के इन प्रावधानों पर ध्यान नहीं दे पाया है। साथ ही व्यवसाय के वर्तमान टर्नऑवर को

विदेशी दूल्‍हे को भायी देशी मेम, कनाडा से लाया बारात

चित्र
चित्तौडगढ़़ Halchal। यदि किसी को सच्चा प्यार हो जाएं तो उसके लिए ना तो किसी देश की सरहदें मायने रखती है और ना ही कोई धर्म। ऐसा ही एक मामला चित्तौडग़ढ़ में देखने को मिला। यहां विदेश में पढ़ाई करने गई एक युवती को कनाडा के मुंडे को अपना दिल दे बैठी और दोनों ने हिन्दू रीति से शादी के बंधन में फैसला किया। परदेशी बाबू को बेटी के साथ-साथ भारत की सभ्यता एवं संस्कृति इतनी अधिक अच्छी लगी कि वह भारतीय परम्परा के अनुसार, मेवाड़ की इस बेटी के साथ सात फेरे लेेने के लिए अपने परिवार के अन्य सदस्यों एवं दोस्तों के साथ चित्तौडगढ़़ आ पहुंचा एवं दोनो परिवारों की सहमति से शुक्रवार को सगाई की रस्म पूर्ण होने के बाद दोनो शनिवार को शादी के डोर में बंध जाएंगे। राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में प्राध्यिापिका के पद पर कार्यरत डॉ सीमा श्रीवास्तव एवं एक निजी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत प्रेमशंकर श्रीवास्तव की पुत्री ख्याति लगभग 2015 में उच्च शिक्षा के लिए कनाड़ा गई थी, जहां शिक्षा के साथ.साथ जॉब भी करने लगी। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक बर्थ-डे पार्टी के दौरान कनाड़ा निवासी जरमी तिहान से हो गई, जो कि एक फाइव स्टार होटल

54 अवैध गैस सिलेंडर व 4 रिफिलिंग मशीन जप्त

चित्र
चित्तौड़गढ़(हलचल)। जिला पुलिस की विशेष टीम ने निकुंभ थाना पुलिस  के साथ निकुभ चौराहा पर तीन अलग-अलग स्थानों पर  कार्यवाही करते हुए 54 अवैध गैस सिलेंडर व 4 रिफिलिंग मशीन जप्त कर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।      पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि  जिला पुलिस की विशेष टीम ने टीम प्रभारी शिवलाल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में प्रवर्तन निरीक्षक चित्तौड़गढ़ शिवराम चौधरी के सहयोग एवं निकुंभ थानाधिकारी सुरेश विश्नोई व जाब्ता के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए निकुम्भ चौराहे पर घरेलू गैस के अवैध भंडारण व व्यापार पर तीन अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर अवैध रूप से रखे गए विभिन्न गैस कंपनी के घरेलू व कमर्शियल  गैस सिलेंडर तथा दो नोजल के साथ 2 रिफलिंग मशीन एवम 1 रिफलिंग मशीन बिना नोजल की पाई गई जिसे जप्त किया है । इस मामले में निकुम चौराहा निवासी  36 वर्षीय कमलेश पिता किशनलाल कोठारी एवं पुनावली निवासी 60 वर्षीय चंदनमल पिता रूपलाल ट्रेलर को गिरफ्तार किया गया है।       जिला विशेष टीम के प्रभारी शिवलाल पुलिस निरीक्षक ने बताया कि निकुंभ चौराहे पर निकुम्भ चौराहा निवासी 38 वर्षीय कमलेश पिता किशनलाल

5 गेंदों में भारतीय टीम ने जीता मैच

चित्र
नई दिल्ली,  ।  India vs New Zealand 4th T20I Match Live: भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला गया चौथा मैच टाई रहा। हालांकि, मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला। एक-एक ओवर के इस मैच में भारत ने जीत हासिल कर ली। इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है, जबकि सीरीज का आखिरी मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा।    इस मैच में न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलिमयसन की गैरमौजूदगी में टिम साउदी ने टीम की कप्तानी संभाली और टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मनीष पांडे के अर्धशतक के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर खेलकर 7 विकेट खोकर 165 रन की बना सकी और मैच टाई हो गया। 

बाथरूम में गिरीं ट्विंकल खन्ना

चित्र
ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को जानकारी दी कि वे आज सुबह बाथरूम में गिर गई हैं और उन्हें चोट आई है। ट्विंकल खन्ना ने अपना ये बाथरूम एक्सीडेंट फैन्स को काफी नटखट अंदाज में बताया है और इसकी तुलना प्यार से की है। ट्विंकल खन्ना लिखती हैं कि अगर आप सुबह बाथरूम में गिर जाएं और चोटिल हो जाएं तो ये सुबह आपके लिए यादगार बन जाती है। जिस तरह हम प्यार में फिसल जाते हैं वैसे ही मैं आज सुबह बाथरूम में फिसल गई। दोनों ही चीजें बेकार होती हैं क्योंकि ये हमारी कमर में चोट देती हैं। इस सुहानी सुबह ने जो मुझे गिफ्ट दिया है इसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगी। हम जीवन में गिरते हैं, उठते हैं और लड़खड़ाते हैं, लेकिन हिम्मत कभी नहीं हारते। यही जीवन है। 

दूसरी बार टली निर्भया के दोषियों की फांसी, अगले आदेश तक कोर्ट ने लगाई रोक

चित्र
नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस में फांसी की सजा पाने वाले दोषियों की फांसी की सजा पर कोर्ट ने शुक्रवार को अगले आदेश तक फिलहाल रोक लगा दिया है। फांसी पर रोक लगाने वाली याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। निर्भया गैंगरेप केस मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों की उस याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसमें दोषियों ने 1 फरवरी को होने वाली फांसी की सजा पर रोक लगाने की मांग की है। आपको बता दें कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने फांसी की सजा पर रोक लगाने के तीन दोषियों के अनुरोध वाली याचिका की सुनवाई को दिल्ली की एक अदालत में चुनौती दी थी। दोषी अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा और पवन गुप्ता के वकील एपी सिंह ने कोर्ट से कहा कि ये दोषी आतंकवादी नहीं हैं। वकील ने जेल मैनुअल के नियम 836 का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि ऐसे मामले में जहां एक से अधिक लोगों को मौत की सजा दी गई है, वहां दोषियों को तब तक फांसी की सजा नहीं दी गई है जब तक उन्होंने अपने कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल ना कर लिया हो। वहीं तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने दिल्ली की अदालत को बताया कि केवल एक दोषी की ही दया

सड़क सप्ताह 4 फरवरी से 

चित्तौड़गढ़ (हलचल) ।   चित्तौड़गढ़ जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 फरवरी तक मनाया जाएगा।सड़क सुरक्षा के प्रति जनता को जागरूक करना अति आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखकर प्रति वर्ष यह सप्ताह मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में अनेक लोगों की जान जाती है। यातायात के नियमों का पालन करना, हेलमेट लगाना, नशे में वाहन ना चलाना, बालकों द्वारा बिना लाइसेंस कम उम्र में वाहन ना चलाना, वाहनों में जरूरत से ज्यादा सामान और सवारियां ना भरना, घायलों को सही वक्त पर सहायता पहुंचाना, सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की सहायता समय पर करना अति आवश्यक है। इस प्रकार से हम सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की समय पर जान बचा सकते हैं। सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिवारों में ना सिर्फ व्यक्ति की जान जाती है बल्कि उसके परिवार को असमय अनेक कष्टों का सामना करना पड़ता है।  जिला कलक्टर चेतन देवड़ा की ओर से आमजन को यह अपील की जा रही है कि आमजन ज्यादा से ज्यादा इस सड़क सुरक्षा सप्ताह में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों और गतिविधियों में भाग लें। इसके अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि सभी स्कूलों

आचार संहिता अप्रभावी

चित्तौड़गढ़ (हलचल)  । पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत 26 दिसम्बर 2019 को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों मेंं चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक प्रभावी हो गई थी। सरपंच पदों का तृतीय चरण का मतदान 29 जनवरी 2020 को हो चुका है। इन ग्राम पंचायतों के उपसरपंच पदों का चुनाव 30 जनवरी 2020 को संपन्न होने के बाद निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही आचार संहिता अप्रभावी हो जाएगी। यह जानकारी (श्याम सिंह राजपुरोहित) मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव ने दी।

Video प्राकट्य महोत्सव दो से- पहले दिन निकलेगी कलश व शोभायात्रा

चित्र
शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी) शाहपुरा स्थित रामनिवास धाम में रामस्नेही संप्रदाय के जन्मदाता महाप्रभु स्वामी रामचरण महाराज के प्राकट्य त्रिशताब्दी समारोह 2 से 7 फरवरी तक शाहपुरा रामनिवास धाम में तथा 8 फरवरी शनिवार को सोड़ा श्रीरामस्नेही धाम में होगा। शाहपुरा में सात दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में देशभर से हजारों की तादाद में भक्तजन पहुंचेगें। पहले दिन शाहपुरा में 2 फरवरी को भव्य कलश यात्रा व शोभायात्रा का आयोजन होगा। इस दौरान जगतगुरू निम्बार्काचार्य, जगतगुरू रामानुचार्य, खेड़ापा रामस्नेही संप्रदायाचार्य व शाहपुरा रामस्नेही संप्रदायाचार्य की पधरावणी के साथ शोभायात्रा का आयोजन होगा। इनको शोभायात्रा के रूप में रामनिवास धाम लाया जायेगा जहां धर्मसभा होगी। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, उंट व आकर्षक बैंड आदि‍ व्यवस्थाएं होगी। शाहपुरा को दुल्हन की तरह सजाकर जगह जगह गुलाबी व भगवा पताकाएंं लगाई गई हैंं। महाप्रभु स्वामी रामचरण प्राकट्य त्रिशताब्दी महोत्सव केंद्रिय सेवा समिति के मंत्री डा. संत रामस्वरूप शास्त्री बाडमेर ने आज रामनिवास धाम में पत्रकार वार्ता में महोत्सव के संबंध में बताया कि 2 फरवरी

Video चहेते सरपंच की जीत की मन्नत पूरी होने पर शुरू की लोटन यात्रा, कल सुबह पहुंचेगी

चित्र
सवाईपुर। सातोला का खेड़ा ग्राम पंचायत में पसंदीदा प्रत्याशी की सरपंच पद की जीत की मन्नत पूरी होने पर गोपाललाल जाट ने लोटन यात्रा की। जानकारी के अनुसार गोपाललाल जाट ने सातोला का खेड़ा में पंचायतीराज चुनाव के तीसरे चरण में सरपंच पद के मतदान के दौरान सुनीता खटीक की जीत पर लोटन यात्रा करने की मन्नत मांगी थी। खटीक के जीतने के बाद आज गोपाललाल ने बन का खेड़ा के मोचडिय़ा के मंड देवनारायण भगवान की लोटन यात्रा की। 11 किलोमीटर लंबी लोटन यात्रा कल सुबह तक चलेगी। इस दौरान गोपाललाल के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण गाजे-बाजे के साथ चल रहे हैं। महिलाएं मंगल गीत गाती हुई साथ चल रही हैं।

Video आटूण आवासीय विद्यालय की 30 छात्राएं बीमार

चित्र
भीलवाड़ा (हलचल)। आटूण स्थित डॉ.भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय की 30 लड़कियां सर्दी जुकाम से पीडि़त हो गई। विद्यालय में इन्फेक्शन न फैले इसलिए उन्हे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। भीमराव अम्बेडकर विद्यालय की छात्राओं में सर्दी जुकाम की बीमारी फैल रही है। कुछ दिन पहले भी छात्राओं को उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया और आज फिर 30 छात्राओं को अस्पताल लाया गया। अध्यापिका आशा डीडवानिया का कहना है कि पांच से ज्यादा छात्राओं वाले इस विद्यालय में चिकित्सा की कोई सुविधा नहीं है। चिकित्सक डॉ. वी.डी.शर्मा ने बताया कि अस्पताल लाई गई छात्राएं सर्दी जुकाम से पीडि़त है। उन्होंने बताया कि वैसे तो नोरमल है।

Video नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल कारावास व 50 हजार जुर्माना

चित्र
भीलवाड़ा। पॉक्सो कोर्ट-2 के न्यायाधीश भूपेंद्र कुमार सनाढ्य ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल कारावास व 50 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है। प्रकरण के अनुसार स्कूल वैन चालक लोकेश उर्फ रमेश पुत्र बाबूलाल बलाई निवासी मायला पोलिया थाना हनुमाननगर के खिलाफ स्कूल की 12 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था। प्रकरण के अनुसार 14 सितंबर 2019 को सुबह 7 बजे आरोपी स्कूल की वैन लेकर आया और पीडि़ता को स्कूल लेकर गया। स्कूल बंद होने से वे वापस घर के लिए रवान हो गए। वैन में पीडि़ता व उसकी बहन सहित पांच-छह बच्चे थे। रास्ते में लोकेश ने वैन खराब होने का बहाना बनाया और दूसरी वैन मंगाने की कहते हुए यादराम मीणा को फोन किया। थोड़ी देर बाद यादराम वैन लेकर वहां पहुंचा। इसके बाद लोकेश पीडि़ता को डराते-धमकाते हुए खुद की वैन में बैठाकर एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया जहां न्यायाधीश भूपेंद्र कुमार सनाढ्य ने आरोपी लोकेश उर्फ रमेश को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष का कारावास व 50 हजार रुपए के जुर्माने की

प्रभु प्यार का आधार

चित्र
    चित्तौड़गढ़halchal /प्रभु प्यार का आधार:- सर्व प्राप्ति का नशा इतिहास गवाह है जिसको भी प्रभु से प्यार हुआ उसका विकार का आकर्षण स्वतः ही नष्ट हो गया राजाओं को राज पाठ से भी वैराग्य हो गया। मीरा प्रभु प्रेमरत की दीवानी हो गई। महाराजा भ्ृार्तहरि जैसे अनेक राजा राजपाट का त्याग कर जंगल जाकर बैरागी बन गए। उपरोक्त महाकाव्य माउंट आबू से पधारे करण भाई   ने ब्रह्मा कुमारीज की प्रताप नगर चित्तौड़गढ़ सेवा केंद्र पर व्यक्त किए।उन्होंने बताया कि हम कितने भाग्यशाली हैं भगवान ने हमें घर बैठे चुना और घर संसार परिवार में रहते जीवन को श्रेष्ठ बनाने की शक्ति और विधि बताई उन्होंने बताया कि अब स्वयं को पहचानना, निज धर्म को पहचानो कि तुम कौन हो ? कहां से आए? जितना जितना स्वंय के सत्य आत्मस्वरूप स्थित होते जाएंगे ये विकार और विकारी दुनिया से आकर्षण स्वतः ही नष्ट होता जाएगा। सुख-शांति संपन्न जीवन बन जाएगा।  माउन्टआबु भाई से आये किर्ती भाई ने बताया कि जब तक स्वयं को परमात्मा की अनुभूति नहीं होती, नहीं अपनी आत्मा अनुभूति को बढ़ाना ही निज धर्म को पहचानना है। चित्तौड़गढ़ सेवा केंद्र प्रभारी आशा दीदी ने बताया कि आज पू

halchal news

चित्र

नेत्र जांच वं लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 20 को

भीलवाड़ा halchal। मानव सेवा संस्थान, सेठ चिरंजीलाल रमेशचंद्र मानसिंहका चेरिटेबल ट्रस्ट, जिला अंधता नियंत्रण सोसायटी व राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिमाह की भांति इस माह भी  निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर स्थित सीता राम धर्मशाला में किया गया। मानव सेवा संस्थान के महामंत्री किशनलाल मान सिंहका ने बताया कि शिविर में महात्मा गांधी चिकित्सालय की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रजनी गौड़ व डॉ. रमाकांत सेठी ने 20 रोगियों को परामर्श दिया। चयनित 11 रोगियों के ऑपरेशन निशुल्क किए गए। शिविर में मरीजों के खाने पीने व रहने की सुविधा व दवाइयां व चश्मे भी निशुल्क वितरित किए गए। शिविर में ओमप्रकाश जोशी ने विशेष सेवाएं दी।

पांचवीं बार वार्डपंच बने गुर्जर

चित्र
बनेडा /  हाल ही मे सम्पन्न हुए पंचायत राज चुनाव मे एक अनुठा रिकोर्ड देखने को मिला बालेसरिया के भैरु खेडा निवासी समाजसेवी , व  भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व मंडल अध्यक्ष रघुनाथ गुर्जर लगातार पांचवी बार वार्डपंच बने। गुर्जर के सुपुत्र हेमराज ने बताया की उनके पिता रघुनाथ गुर्जर ने प्रथम बार सन 2000 मे चुनाव लडा जिसमे उन्होने भारी बहुमत से विजय हासिल की इसके बाद से ये सिलसिला लगातार चलता रहा और अभी हाल मे हि सम्पन्न हुऐ चुनाव मे पांचवी बार वार्डपंच बने

भजन संध्या आज !

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )  सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में भगवान श्री देवनारायण के जयंती आज और कल मनाई जाएगी | कई स्थानों पर तो आज मनाई गई वहीं कई स्थानों पर कल मनाई जाएगी | पुजारी देवालाल जाट ने बताया कि भगवान देवनारायण के 1108 वी जयंती मनाई गई | गुरुवार रात्रि को रात्रि जागरण का आयोजन किया गया | वही सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही | आज रात्रि को सोपुरा मे एक श्री अरणिया का देवनारायण भगवान के नाम विशाल बगड़ावत जागरण का आयोजन किया जाएगा | गायक माधु गाड़री, कालु भादु, पन्नालाल व डॉसर पायल व रामुड़ी अपनी प्रस्तुतिया देंगे ||

बात बनीं नहीं! नेता-नातेदार हारे!

चित्र
भीलवाड़ा। चाचा-भतीजे दोनों हारे! बनेड़ा पंचायत समिति की मेघरास पंचायत सरपंच पद चुनाव में कांग्रेस के पूर्व उपप्रधान याकूब खां के सामने उनके भतीजे व पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष इस्लाम खां के पुत्र फतेह मोहम्मद खड़े हुए और तीसरे भाजपाई सांवरमल सेन बाजी मार गए। पूर्व मंत्री व कांग्रेस मांडल विधायक रामलाल जाट की ब्याण गीता जाट ने पूर्व सरपंच शिवदयाल छीपा को मात दे फिर रायला सरपंच का ताज पहन लिया। भीलवाडा सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष व पूर्व बामणिया सरपंच भंवरू खां की बेगम जाहिदा बानू को भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक चेचाणी की भाभी रेखा चेचाणी ने परास्त कर दिया। बल्दरखां में भाजपा मंडल अध्यक्ष जयराम सिंह की पत्नी पंचायत समिति सदस्य उदय कंवर अपने ही गृहगांव से हार गई और यहां श्यामलाल शर्मा को जीत मिली। बनेड़ा ग्राम पंचायत सरपंच चुनाव दंगल में भाजपा पूर्व जिला परिषद सदस्य रतन पंवार को पूर्व विधायक पराक्रम सिंह समर्थक देवेन्द्र सुवालका ने हरा दिया। उपरेड़ा पूर्व सरपंच व भाजपा एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद बैरवा को भाजपाई ईश्वर सिंह ने पराजित कर दिया। भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष देवी

<no title>

भीलवाडा halchal। राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम की ओर से ट्रांसमिशन दरों में प्रस्तावित वृद्धि के विरुद्ध मेवाड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री ने राजस्थान राज्य विद्युत नियामक आयोग में अपील दायर की है। चेम्बर के मानद महासचिव आर के जैन ने बताया कि यद्धपि ट्रांसमिशन चार्जेज तीनों वितरण निगम की ओर से प्रसारण निगम को देय होते है, लेकिन अत्याधिक वृद्धि से यह भार अन्ततः उपभोक्ता पर ही पडेगा। प्रसारण निगम ने वर्तमान ट्रांसमिशन दर 48 पैसे प्रति यूनिट को 69 पैसा प्रति यूनिट करने की मांग की है, जो कि लगभग 50 प्रतिशत वृद्धि है। चेम्बर ने अपनी याचिका में कहा है कि प्रसारण निगम की ओर से दाखिल दस्तावेजों के अध्ययन पर ज्ञात होता है कि प्रसारण निगम के विभिन्न खर्चो में मात्र 6-7 प्रतिशत की वृद्धि होगी जबकि प्रसारण निगम ट्रांसमिशन दर को 50 प्रतिशत बढाना चाहता है। मद वर्ष 2019-20 प्रस्तावित वर्ष 2020-21 वृद्धि प्रतिशत में ऑपरेशन एवं मेन्टीनेन्स खर्च 1065.77 करोड 1131.07 करोड   मूल्यहास (डेप्रिसियेशन) 935.81 करोड 1032.25 करोड   ब्याज खर्च 1040.47 करोड 1075.67 करोड   कुल 3042.05 करोड 3238.99 करोड 6.47 प्

स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान 13 फरवरी तक चलेगा

भीलवाडाhalchal। जिले में गुरूवार से 13 फरवरी तक चलाए जा रहे स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का शुभारंभ शुक्रवार से किया गया। पखवाड़े के अन्तर्गत जिले/ब्लाॅक में कुष्ठ रोग की जागरूकता व बचाव के संबंध में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सीएमएचओ डाॅ. मुस्ताक खान ने जिले में कुष्ठ रोग ग्रसित रोगियों को चिन्ह्ति कर चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध संसाधनों का पूर्ण उपयोग कर समय पर जांच व उपचार की सुविधाओं का लाभ देकर जिले को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने की हर सम्भव कोशिश करने के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिय साथ हीं आमजन से आह्वान किया कि कुष्ठ रोग ग्रसित व्यक्ति से किसी तरह का भेदभाव ना करें और ना ही किसी और व्यक्ति को करने देवे। हम सभी मिलकर समाज में कुष्ठ रोग के प्रति फैली भ्रान्तियों एवं भेदभाव को मिटाकर कुष्ठ रोग ग्रसित व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में जोडने का प्रयास करेंगे।          मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुस्ताक खान ने बताया कि आयोजित पखवाड़े के अंतर्गत जिला, ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन कर स्कूली बच्चों व ग्राम संभाओं में कुष्ठ

तीन पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच हुए निर्वाचित

चित्तौड़गढ़ halchal/पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत अंतिम चरण में 29 जनवरी 2020 को हुए मतदान में चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूं, भैंसरोड़गढ़ एवं गंगरार पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंचों का हुआ निर्वाचन।   पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत बेगू पंचायत समिति की आवल खेड़ा ग्राम पंचायत में मधुबाला शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रेखा कुमारी को 425 मतों से परास्त किया मधुबाला शर्मा में 1136 मत एवं रेखा कुमारी ने 711 मत प्राप्त किए, अनोपपुरा ग्राम पंचायत में गोपाल लाल रेगर में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश कुमार को 14 मतों से पराजित किया गोपाल लाल रेगर को 632 मत एवं दिनेश कुमार को 617 मत प्राप्त हुए, बरनियास ग्राम पंचायत में एजन बाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी धन्नी को 203 मतों से पराजित किया एजन बाई को 1050 मत एवं धन्नी को 847 मत प्राप्त हुए, बिछोर ग्राम पंचायत में कन्या बाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मीनाक्षी कुमावत को 1206 मतों से परास्त किया कन्या बाई को 1947 मत प्राप्त हुए एवं मीनाक्षी कुमावत को 741 मत प्राप्त हुए, चेची ग्राम पंचायत में प्रभु ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामचंद्र कंजर को 184 मतों से प

रामस्नेही चिकित्सालय  में नई हाई फ्रिक्वेन्सी एक्स-रे मषीन का लोकार्पण

चित्र
भीलवाड़ाhalchal स्थानीय रामस्नेही चिकित्सालय मे अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जीत हाई फ्रिक्वेन्सी एक्स-रे मषीन का लोकार्पण अन्तरराष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय के पीठाधीष्वर आचार्य श्री 1008 श्री रामदयाल जी महाराज के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर आचार्य श्री ने कहा की निष्चय करने से सभी मुषकिल कार्य सफल होते है, आप सभी निष्चय करके मानव मात्र की सेवा में तत्पर रहो और निरन्तर सफलता के पथ पर बढते चलों अस्पताल को बढाते रहो। आचार्य श्री ने प्रतिवर्ष हाॅस्पिटल मे जुडने वाले चिकित्सकीय ईलाजो तथा नवीनतम तकनीकों के जुड़ाव को अच्छा संकेत बताया। भीलवाड़ा के आमजन को किफायती दरो पर उच्चस्तरिय सेवायंे प्रदान करने पर संतोष जाहीर किया। चिकित्सालय के चिकित्सा अधिक्षक डाॅ. सतीष पाण्डे ने बताया की लोकार्पण कार्यक्रम मे प्रबन्ध समिति मेम्बर, चिकित्सक, चिकित्सालय स्टाॅफ एवं विभिन्न गणमान्य लोगो ने षिरकत की।  चिकित्सालय के रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ. एच.पी.गट्टयानी ने बताया की नई फ्रिक्वेन्सी एक्स-रे मषीन उच्च गुणवता के साथ न्यूनतम विकिरणो से अच्छी इमेज बनाती है जिससे बिमारी का पता लगाने मे चिकित्सको को आसानी होगी

वं सरस्वती पूजन दिवस मनाया

चित्र
मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- बाल विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय मांडल में आज बसंत पंचमी के  अवसर पर विद्यालय में विद्यारंभ संस्कार एवं सरस्वती पूजन दिवस मनाया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि विद्यालय परिसर  में बालक बालिकाओं द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पित किये गए एवं  हवन के माध्यम से नए बालकों का विद्यारंभ संस्कार किया गया । विद्यालय में नन्हे-मुन्ने 23 भैया /बहनों का आज विद्यारंभ संस्कार किया गया। विद्यारंभ संस्कार में बालकों के द्वारा ओम शब्द का उच्चारण एवं ओम लिखकर विद्या आरंभ की गई । कार्यक्रम में सभी बालकों ने हवन में आहुति देकर बसंत पंचमी उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया ।तथा बालकों ने मां शारदा को भी लगभग ₹25000 से अधिक राशि समर्पित की।  जिसको उपेक्षित क्षेत्रों में विद्यालय के द्वारा भेजा जाएगा ।

15 प्लाट्स की खुली ई-नीलामी

चित्तौड़गढ़ halchal /जिला चित्तौडगढ़ की तहसील भूपालसागर के ग्राम जाष्मा में खनिज मेसेनरी स्टोन के 1 हैक्टेयर क्षैत्रफल के कुल 15 प्लाट्स को खुली ई-नीलामी के माध्यम से आवंटन किये जाने हेतु इच्छुक बोलीदाताओं से सेवा प्रदाता कम्पनी डब्ज्ब् स्प्डप्ज्म्क् के पोर्टल पर ई-निविदा आमंत्रित करने हेतु खान एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा  24.12.2019 को ई-निलामी विज्ञप्ति जारी की गई है। उक्त निलामी में आवेदन शुल्क व बिड प्रतिभूति जमा कराने की अंतिम तिथि 05 फरवरी नियत की गई है तथा ऑनलाईन बोली फरवरी को प्रातः 10.00 ए.एम. से 12.00 दोपहर निर्धारित है।      खनि अभियन्ता चित्तौड़गढ़ ने बताया कि क्षेत्र में अच्छी गुणवता व मात्रा में उपलब्ध खनिज मेसेनरी स्टोन का उपयोग क्रेशर गिट्टी उधोग में किया जा सकता है जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 

शहीद दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन

चित्र

फेरबदल की तैयारी

चित्र
जयपुर।  राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों की लंबी-चौड़ी तबादला सूची जारी होगी। तबादला सूची में जिन अधिकारियों की अपने विभागों के मंत्रियों के साथ पटरी नहीं बैठ पा रही है, उन्हे भी बदला जाएगा। सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के बीच आपसी तनातनी के चलते सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है। अधिकारियों के साथ नहीं पटरी बैठने के कारण सात मंत्री अपने-अपने विभागों के अधिकारियों को बदलने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह कर चुके हैं। वहीं कुछ मंत्रियों एवं कांग्रेस विधायकों ने जिला कलेक्टरों को बदलने के लिए सीएम से सिफारिश की है। सरकारी कामकाज हो रहा प्रभावित राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और पर्यटन विकास निगम के एमडी के.बी.पंड्या के बीच विवाद काफी बढ़ गया है। विश्वेंद्र सिंह ने पंड्या को हटाए जाने तक निगम के कार्यालय जाने से ही इंकार कर दिया। विश्वेंद्र सिंह के दबाव के चलते अब पंड्या को हटाया जाना तय माना जा रहा है। इसी तरह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्

आगर-मालवा सीट से भाजपा MLA मनोहर ऊंटवाल का निधन

चित्र
देवास । मध्यप्रदेश में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। यहां आगर-मालवा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल का निधन हो गया है। गौरतलब है कि मनोहर ऊंटवाल को ब्रेन हेमरेज हुआ था, इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली में रैफर किया गया था और वहां मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मनोहर ऊंटवाल का जन्म 19 जुलाई 1966 को हुआ था। 2014 में लोकसभा चुनाव में उन्होंने देवास संसदीय सीट से जीत हासिल कर सांसद बने थे। लेकिन बाद में 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें आगर-मालवा विधानसभा सीट से विधानसभा का टिकट देकर विधायक का चुनाव लड़ाया, जहां उन्होंने शानदार जीत हासिल की। मनोहर ऊंटवाल भाजपा के कद्दावर नेता थे और स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहे और संघर्ष करते रहे। मप्र में शिवराज सरकार को दौरान उन्होंने मंत्री पद भी संभाला था।   मप्र में एक सीट और कम हुई मनोहर ऊंटवाल के निधन से भाजपा को सियासी झटका भी लगा है क्योंकि विधानसभा में भाजपा की एक सीट और कम हो गई है। गौरतलब है कि इससे पहले मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का भी लंबी

शाम से आचार संहिता समाप्त, फरवरी में फिर लागू?

बोर्ड परीक्षा से चुनाव में अड़चन? भीलवाड़ा। प्रदेश में पंचायत चुनाव की आचार संहिता गुरुवार को पंचायत उपसरपंच चुनाव के संपन्न होने के साथ ही समाप्त हो जायेगी लेकिन राज्य चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में चुनाव से अब तक वंचित रही 4366 ग्राम पंचायतों के चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही आचार संहिता फिर लागू हो जाएगी। संकेत है कि चुनाव आयोग फरवरी के मध्य में चौथे चरण के ग्राम पंचायत सरपंच-पंच चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने 12 अप्रैल तक राज्य के सभी पंचायतीराज पदों के चुनाव मुकम्मल कराने की मियाद तय कर रखी है। उसमें सबसे बड़ा पेच 5 मार्च से अप्रैल के पहले हफ्ते तक प्रदेश में शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर देने को लेकर है। देहात के तकरीबन 60 फीसदी सरकारी स्कूलों में चुनाव आयोग के नोटिफिकेशनशुदा मतदान केंद्र है और वहां मार्च में बोर्ड परीक्षा भी। दोनों परीक्षा-मतदान एक साथ नहीं हो सकते। ऐसे में या तो बोर्ड की घोषित परीक्षा तिथियों में बदलाव हो या चुनाव आयोग पंचायत राज पदों के सभी चुनाव फरवरी माह तक मुकम्मल कर ले क्योंकि बोर्ड की परीक्षा

ये चुने गए सरपंच

भीलवाड़ा हलचल। पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना का काम शुरू हो गई है। मतगणना पूरी होने के बाद सरपंच पदों के परिणामों की घोषणा शुरू हो चुकी है। परिणाम में सरपंच पद पर मेघरास से सांवरमल सेन, उपरेड़ा से ईश्वरसिंह, कनेछनखुर्द से टीना देवी, सांगरिया से संपती देवी, देवरिया से किस्मत गुर्जर, बच्छखेड़ा से करिश्मा खटीक, प्रतापपुरा से भूरी देवी खटीक, रासेड़ से सायरी देवी, बड़लियास से प्रकाश रैगर, आकोला से शिवलाल जाट, बड़ला से शिवराज जाट, बन का खेड़ा से रामूदेवी गाडरी, दौलतपुरा से ओमप्रकाश वैष्णव, कनेछन छोटू गुर्जर, फूलियां खुर्द कालूराम जाट, बोरड़ा निंबाराम भील, रूपाहेली खुर्द बालू भील, राक्षी से मंजू गुर्जर, लांबिया खुर्द से इंदिरा देवी बलाई, कंकोलिया से कमल देवी, कुंडियाकलां से शानू बलाई, बल्दरखां से श्यामलाल शर्मा, घरटा से रंजीत जाट, डाबला से प्रद्युम्नसिंह, बनेड़ा से देवेंद्र सुहालका, बामणिया से रेखा चेचाणी, चमनपुरा से माया गुर्जर, आमलीकलां से सत्यनारायण मालू, राज्यास से सत्यनारायण भील, सातोला का खेड़ा से शिवकुमार खटीक, ककरोलिया घाटी बाली देवी, बीरधोल आशा, रेडवास लाडूदेवी

ईवीएम को किया जाम मतदान रहा प्रभावित

भीलवाड़ा हलचल। पंचायत चुनाव-2020 के तीसरे चरण के मतदान के तहत आज एक व्यक्ति ने मत डालने के बाद ईवीएम में ऐसा पदार्थ डाल दिया, जिससे मशीन जाम हो गई। इसके चलते करीब आधा घंटे मतदान रुक गया। दूसरी ईवीएम लगाने के बाद ही मतदान की प्रक्रिया पुन: शुरू हो सकी। पारोली थाना इलाके में हुई इस घटना की रिपोर्ट सरपंच प्रत्याशी ने एसडीएम के जरिये पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संदिग्ध मतदाता फरार बताया गया है। पारोली थाना प्रभारी सुशीला काठात ने बताया कि पंचायत चुनाव 2020 के तीसरे चरण के तहत आज बिशनिया में सरपंच पद के लिए मत डाले जा रहे थे। दोपहर में एक मतदाता ने मतदान करने के बाद फैविक्विक जैसा कोई पदार्थ ईवीएम मशीन में डाल दिया, जिससे मशीन जाम हो गई। इसके चलते मतदान रुक गया। इसकी शिकायत प्रत्याशी सांवरलाल धाकड़ ने एसडीएम से की। इसके बाद एसडीएम ने रिपोर्ट पारोली थाने को भिजवा दी। काठात ने बताया कि मशीन जाम करने का संदेह विनोद उर्फ चकरा पर जताया जा रहा है। उधर, दूसरी ईवीएम लगाने के बाद ही आधा घंटे से रुका मतदान फिर से शुरू हो सका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई।  

वीडियो कोच की टक्कर से मोपेड़ सवार प्रौढ़ की मौत

भीलवाड़ा हलचल। जिले के रायपुर में  वीडियो कोच की टक्कर से मोपेड़ सवार प्रौढ़ की मौत हो गई। रायपुर थाना प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि बुधवार देर शाम रायपुर में पेट्रोल पंप की ओर से आये  मोपेड सवार मेरनियाखेड़ा निवासी चंपालाल (50) पुत्र बेणीराम जाट को वीडियो कोच ने चपेट में ले लिया। हादसे में मोपेड सवार जाट गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर्स ने जाट को मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह किया जायेगा। पुलिस ने वीडियो कोच को जबत कर लिया है।  

डाक्टर के घर पकड़ा गया देह व्यापार कारोबार, 4 गिरफ्तार

भीलवाड़ा Halchal।</strong> पुलिस ने करीब एक महीने के अंतराल में देह व्यापार के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए महिला दलाल सहित चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। देह का यह धंधा पटेल नगर में एक डॉक्टर के मकान में चल रहा था। इस रैकेट कारोबार से जुड़े दलालों और महिलाओं में एक बार फिर खलबली मच गई।<br /> डीएसपी सिटी भंवर रणधीरसिंह ने हलचल को बताया कि शहर के पटेल नगर इलाके में देह व्यापार का कारोबार चलने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके तहत आज शिकायत की तस्दीक की गई। शिकायत सही पाए जाने पर डीएसपी सिंह ने बोगस ग्राहक को अपने लघुहस्ताक्षरयुक्त पांच सौ-पांच सौ के नोट देकर देह व्यापार से जुड़ी महिलाओं के पास भेजा। महिलाओं ने बोगस ग्राहक से राशि लेकर अपने पास रख ली। इसी के साथ बोगस ग्राहक से मिले संकेत पर डीएसपी सिंह ने महिला कांस्टेबल के साथ उक्त मकान पर दबिश दी। जहां महिला दलाल सहित चार महिलाएं मिलीं। जिन्हें पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी सिंह ने बताया कि जि&zwj;स मकान में यह रैकेट चल रहा था, वह मकान डॉ. दिलीप गजवानी का है। जिसे महिला दलाल ने किराए से ले रखा

लाखो की चोरी

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- दिन दहाड़े घर मे घुसे चोर ,8 तोला सोना व 30 हजार रुपये चोरी ! बडलियास थाना क्षेत्र के खजिना गाव में आज दिन दहाड़े एक घर मे घुसे अज्ञात चोरों ने सोने के आभूषण व नकदी चुरा ली | पुलिस के अनुसार खजीना गाव का शंकर पिता गणेश जाट आज परिवार के साथ सुबह खेत पर गया था | उसके पिताजी जो मानसिक रूप से बीमार है वह घर पर थे | उसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर मे घुसे ओर उसके घर मे बने कमरे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया शंकर ने बडलियास थाने में दी | अपनी रिपोर्ट में 8 तोला सोना व 30 हजार रुपए की नकदी चोरी होने की जानकारी दी हैं ||

एनसीएमआई के अध्यक्ष श्री जैन 4 दिवसीय भीलवाडा दौरे पर

भीलवाड़ा, 29 जनवरी/ नेशनल कमीशन फाॅर मिनिस्ट्री एज्यूकेशन इंस्टीट्यूशन के होनरेबल न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार जैन 30 जनवरी से 2 फरवरी तक भीलवाडा जिले में कार्यक्रमों में भाग लेने आयेंगे।           कार्यक्रमानुसार एनसीएमआई के चेयर श्री जैन 30 जनवरी को कोटा से प्रस्थान कर अनन्या हाॅस्पीटल भीलवाडा आयेंगे। श्री जैन 31 जनवरी को अनन्या हाॅस्पीटल से प्रस्थान कर जहाजपुर जायेंगे जहां पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे।  श्री जैन 1 फरवरी से 2 फरवरी तक उक्त कार्यक्रमों में भाग लेंगे।        

300 हेलमेट देकर चुण्डावत एवं राठौड परिवार ने रचा इतिहास

  भीलवाड़ा, 29 जनवरी/ राठौड परिवार ने टीके में शगुन के एक रुपया एवं नारियल लेकर दहेज की कुप्रथा के विपरित जाकर और चुण्डावत परिवार ने सभी बारातियों को स्टीलबर्ड कंपनी के विशेष लोगों ’’बंधन सुरक्षा का’’ का लगा 300 हेलमेट देकर इतिहास रचा।           जिला प्रशासन द्वारा जिले में शुरु की गई ’हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरुकता एवं अनिवार्यता अभियान’ के अंतर्गत जिला परिवहन अधिकारी डाॅ. वीरेन्द्र सिंह राठौड की पे्ररणा से सडक सुरक्षा को बढाने हेतु दोनों परिवारों ने अनूठी पहल की।           उन्होंने बताया कि वर पक्ष की ओर से ठाकुर महेन्द्र सिंह राठौड निवासी देवरिया, तहसील हुरडा, जिला भीलवाडा हाल सुभाषनगर निवासी के पुत्रा गजेन्द्र सिंह राठौड जो कि माणिक्य लाल वर्मा कालेज के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। मायरा अजमेर जिले से सिंगावल गांव ठाकुर उम्मेद सिंह राठौड की ओर से लाया गया। डीटीओ राठौड की भांजी सुनिता कंवर जो कि ट्रांसपोर्ट व्यवसायी गोवर्धन सिंह चुण्डावत की पुत्राी है। सुनिता कंवर बियाणी गल्र्स काॅलेज जयपुर में एमसीए की फाइनल ईयर की छात्रा है। समाज में पहली बार एक ही साधारण प्रीतिभोज एवं वर्तमान त

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी 1 व 2 फरवरी को जिले के दौरे पर

  भीलवाड़ा, 29 जनवरी/  राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी मा. भंवर लाल मेघवाल 1 एवं 2 फरवरी को भीलवाडा जिले की यात्रा पर आयेंगे।             कार्यक्रमानुसार मंत्राी श्री मेघवाल 1 फरवरी को सुबह 9 बजे जयपुर से प्रस्थान कर राजकीय वाहन से  दोपहर एक बजे मालासेरी आसीन्द पहुचेंगे।  जहां वे भगवान देवनारायण जयंती पर देव महोत्सव कार्यक्रम एवं लखी मेला कार्यक्रम में भाग लेंगे।  इसके पश्चात् वे सायं 4 बजे आसीन्द से प्रस्थान कर 6 बजे भीलवाडा पहुचेंगे जहां वे सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।             श्री मेघवाल अगले दिन 2 फरवरी को सुबह 10 बजे अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज एफआईआर/अनुदान प्रकरणों की कलेक्टेªट सभागार में समीक्षा बैठक लेंगे। इसी के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे। श्री मेघवाल अपरान्ह 3 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।    

प्लास्टिक थैलियों के उपयोग पर जुर्माना लगेगा

भीलवाड़ा, 29 जनवरी/ भीलवाड़ा शहर को प्लास्टिक मुक्त किये जाने हेतु दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर परिषद भीलवाड़ा के तहत कार्यरत सर्व सेवा संस्थान द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा कपडे की थैलियों ( 1 किलोग्राम से 20 किलोग्राम क्षमता) बनाई जाकर मार्केट में 60 रु. प्रति किलो से उपलब्ध कराई जा रही है।  उक्त दर नगर परिषद द्वारा अनुमोदित है।                 जिला परियोजना अधिकारी, नगर परिषद भीलवाडा ने बताया कि कोई भी व्यापारी सब्जी वाले प्लास्टिक थैलियों का उपयोग करता पाया गया तो जुर्माना लगाया जायेगा तथा उसके खिलाफ कार्यवाही की जावेगी।                  उन्होंने बताया कि किसी भी व्यापारी/व्यक्ति को उक्त दर पर कपडे की थैलियों की आवश्यकता होने पर परिषद द्वारा सर्वे सेवा संस्थान के सचिव रामचंद्र शर्मा के मो. नं. 9414641315 एवं 8107334775 पर संपर्क कर सकते हैं।  उन्होंने बताया कि 10 कि.ग्रा. व इसे अधिक तक की मांग पर थैलियां घर पर तथा दुकान पर उपलब्ध करा दी जायेगी।

अवैध बजरी परिवहन करते 1 टैªक्टर, 1 जेसीबी व 1 सेपरेटर मशीन पकड़ी

भीलवाड़ा, 29 जनवरी/ जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्पेशल टास्क फोर्स की अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी है।               फोर्स के प्रभारी आईएएस अतहर आमिर खान ने बताया कि बीती रात अवैध बजरी परिवहन करते 3 टैªक्टर, 1 जेसीबी व 1 सेपेराटोर मशीन जब्त की। मंडपिया में अवैध बजरी ले जा रहे एक टेªक्टर को पुलिस चैकी मंडपिया को सौंप दिया गया।  पटियाला में टेªक्टर को जब्त कर लिया गया और पुलिस स्टेशन मंगरोप को सौंप दिया गया।  रुपाहेली में एक टेªक्टर, 1 जेसीबी और 1 अवैध गार्नेट खनन में लगी मशीन को जब्त किया गया।

सरपंच एवं वार्डपंचों की आरक्षण की लाटरी  3 व 4 फरवरी को

  भीलवाडा, 29 जनवरी/ पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के अंतर्गत पंचायत समिति प्रधान/पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्डपंचों के पदों के लिए पुनः आरक्षण की तिथियां निर्धारित कर दी गई है।  जिसके तहत 3 फरवरी को सरपंचों एवं वार्डपंचों तथा 4 फरवरी को पंचायत समितियों के निर्वाचन क्षेत्रा एवं पंचायत समितियों के प्रधान के लिए लाटरी निकाली जायेगी।                 जिला कलक्टर (पंचायत) राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं में पुनर्गठन/ नवसृजन के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग जयपुर की अधिसूचना एक दिसंबर 2019 को जारी के अनुसार पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के लिए पूर्व में किये गये आरक्षण प्रभावित होने से पंचायत समिति प्रधान/पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों/ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्डपंचों के पदों के लिए पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 15, 16 तथा राजस्थान पंचायतीराज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 5 से 9 के प्रावधानों के अनुसार पुनः आरक्षण तथा तत्संबंधी लाटरी निकाली जायेगी।                   उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को कलेक्टेªट के कमरा नं. 01

शाहपुरा, कोटडी एवं बनेडा पंचायत समितियों में 74.81 प्रतिशत हुआ मतदान

भीलवाडा, \/ पंचायत आम चुनाव-2020 के तहत तृतीय चरण में बुधवार को जिले की शाहपुरा, कोटडी एवं बनेडा पंचायत समितियों में पंच एवं सरपंच पद के लिये शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ।  ग्रामीणजनों ने उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया। सायं 5 बजे तक शाहपुरा पंचायत समिति में 75.34  प्रतिशत, कोटडी पंचायत समिति में 73.51 प्रतिशत तथा बनेडा पंचायत समिति में 75.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।  तीनों पंचायत समितियों का 74.81 प्रतिशत मतदान हुआ है।                       बुधवार प्रातः 8 बजे चाकचैबन्द सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच पंच, सरपंच पदों के लिए प्रारंभ हुए मतदान में सर्दी के बावजूद प्रातः से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली।  शांतिपूर्वक तथा सुचारु रुप से प्रारंभ हुए मतदान में महिला मतदाताओं में भी खासा उत्साह नजर आया तथा उनकी भी लंबी कतारे मतदान केन्द्रों पर नजर आने लगी।                     शाहपुरा पंचायत समिति के 39 सरपंच पदों तथा 283 वार्डपंचों हेतु, कोटडी पंचायत समिति के 33 सरपंचों एवं 316 वार्डपंचों हेतु एवं बनेडा पंचायत समिति के 26 सरपंचों एवं 217 वार्डपंचों के लिए मतदान