संदेश

राशिफल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज का राशिफल दिनांक 23 जून 2023

चित्र
  मेष आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके किसी भूमि, वाहन और मकान आदि को खरीदने के प्रयासों में तेजी आएगी और आपको भौतिक वस्तुओं की भी प्राप्ति होगी। आप संवेदनशील मामलों में आगे रहेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आप अपने परिजनों से आज किसी जरुरी मुद्दे को लेकर बातचीत कर सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मिलेगा और आप अपनी जिम्मेदारियां को भी निभाएंगे। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप परिवार में किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है। वृष आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आप नकारात्मक चर्चाओं से बचें। कुछ नए लोगों से भी आप अपने मेलजोल को बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। पारिवारिक मामलों में आपकी रुचि रहेगी। यदि आप यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आप अपने सामानों की सुरक्षा अवश्य रखें। अपने लक्ष्य को त्यागकर आगे बढ़े, तभी आप कोई बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। सामाजिक गतिविधियों में भी आप पूरी सक्रियता रखेंगे। यदि संतान के करियर को लेकर परेशान...

जाने 11 फरवरी का राशिफल

चित्र
  मेष   आज साथी को छोड़ किसी अन्य के साथ गहरी भावनात्मक रुचि पैदा होगी। जो भविष्य में रोमांटिक रिश्ते में बदलने की संभावना है। सिंगल का दिल बटरफ्लाई की तरह इधर-उधर मंडराता रहेगा। वृषभ   आज साथी आपकी रोमांटिक फीलिंग्स में बोरिंग टच, वही घिसी पिटी बातें करके मूड ऑफ कर देंगे। सिंगल मनचाहे साथी को पाने का एहसास इतना गहरा न करें कि भविष्य में तकलीफ हो। मिथुन   आज उस व्यक्ति के साथ अंतरंग होने का मन होगा, जो कभी आपके जीवन का अहम हिस्सा था। अपनी रोमांटिक भावनाओं को कंट्रोल में रखें। सिंगल क्रश में सिर्फ सकारात्मक चीज़ें ही देखेंगे। कर्क   आज अपने साथी को लेकर असुरक्षा की भावना महसूस होगी, उन्हें अपने से दूर नहीं जाने देंगे। सिंगल को महसूस होगा उनका दिल पूरी तरह से किसी और का हो चुका है। सिंह  आज अपने पार्टनर की सारी परेशानियां लेंगे और उनको खुशियां देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। सिंगल नए रिश्ते से जुड़ेगे लेकिन पुराने रिश्ते की कसक बरकरार रहेगी। कन्या   आज आपके लिए जो कुछ समय पहले एक अनजान इंसान था, वह आपकी ज़िन्दगी बन सकता है। आपकी ...

सिंह, कन्या और मीन राशि वालों का दिन रहेगा खुशियों भरा,जानें अन्य राशिवालों का हाल

चित्र
  मेष  आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आप अपने खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे, जिससे आपकी अपने पार्टनर से भी कहासुनी हो सकती है। आपको आज अपनी माताजी से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। आपकी किसी पुराने मित्र से आज लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आपको गिले-शिकवे नहीं उखाड़ने है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आज आप उनसे वापस मांग सकते हैं। वृष  आज का दिन कुछ मुश्किलों भरा रहने वाला है, लेकिन भाग्य का पूरा साथ मिलने से कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपको  कुछ मौसमी बीमारी अपनी चपेट में ले सकती हैं, जिनसे आपको बचना होगा। परिवार के लोगों का साथ आपको भरपूर मात्रा में मिलता रहेगा। आप अपने किसी काम को लेकर अपने भाइयों से मदद मांग सकते हैं। आपके व्यवसाय में  आप कुछ नए उपकरणों की शुरुआत करेंगे, जिससे आपको अच्छा लाभ  मिलने की पूरी संभावना है। आप अपने घर किसी भजन, कीर्तन व पूजा-पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। मिथुन  आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि दिलाने वाला रहेग...

राशिफल 15 सितंबर: कर्क समेत इन राशियों के लिए आज का दिन वरदान समान, ये लोग करें लाल वस्तु का दान

चित्र
  मेष-धन का आवक बढ़ेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। वाणी से ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।   वृषभ-आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। आपके अंदर एक गजब की ऊर्जा दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी मध्‍यम है। व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। लाल वस्‍तु का दान करें। मिथुन-खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा, अज्ञात भय हो सकता है। थोड़ी परेशानी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार सही चलेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।कर्क-बहुत ही सुंदर दिन का निर्माण हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नए आयाम जीवन में बन सकते हैं। शुभ समय है। लाल वस्‍तु पास रखें। सिंह-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। कोर्ट-कचहरी में विजय, राजनीतिक लाभ मिलेगा। व्‍यवसायिक स्‍तर आपका बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत दिख रहा है। लाल...

राशिफल 8 सितंबर: इन राशियों के लिए आज का दिन कष्टकारी, नौकरी खराब हो सकती है स्थिति

चित्र
  मेष-व्‍यापारिक हानि के संकेत हैं। किसी भी तरह की कोई नई शुरुआत न करें। कोई रिस्‍क न लें। धनहानि के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार की आशंका है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति सही है। शनि तत्‍व, कोई नीली वस्‍तु का दान करें। सूर्यदेव को जल अर्पित करें। वृषभ-यात्रा में कष्‍ट की आशंका है। बहुत ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति ठीक चल रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी धीरे-धीरे आप आगे बढ़ रहे हैं लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। लाल वस्‍तु का दान करें।मिथुन-वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान की स्थ्‍िाति ठीक है। व्‍यापार भी सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें। कर्क-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नौकरी में थोड़ी खराब स्थिति आ सकती है। बहुत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है आपका। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चल रहा है। शनिदेव की अराधना...

राशिफल : मिथुन, सिंह, कन्या वालों के लिए आज का दिन वरदान समान, बजरंग बली की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम

चित्र
  मेष-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। वाहन चलाते समय दुर्घटना हो सकती है। थोड़ा धैर्य के साथ धीरे चलाएं। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चलते रहेंगे। लाल वस्‍तु पास रखें। वृषभ-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक संतुलन बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी रहेगी। लाल वस्‍तु का दान करें। मिथुन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चलता रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें। कर्क-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय रहेगा। लिखने-पढ़ने वालों के लिए बेहतर समय है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा दिख रहा है आपका। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। और अच्‍छा होगा सिंह-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है लेकिन गृहकलह की भी आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। बजरंग बाण का...

आज इन 4 राशियों को देगा अपार सफलता, वहीं इन्हें मिलेगा धन लाभ

चित्र
  मेष राशिफल  आज का दिन शुभ रहेगा। मन प्रसन्न रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। उच्चाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापारी वर्ग को उनके काम में बड़ी सफलता मिल सकती है धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है। छात्रों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के योग हैं। वृषभ राशिफल   आज का दिन सामान्य से बेहतर रहेगा। पूर्व में चल रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। सफलता के नए मार्ग खुलेंगे।कार्यक्षेत्र में चुनौतियां खत्म होगी सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। धनलाभ के योग बन रहे हैं। साइंस और रिसर्च से जुड़ें लोगों के लिए समय अच्छा है कार्य सिद्ध होंगे। पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन ठीक से न करने पर माता-पिता से अनबन रह सकती है।  मिथुन राशिफल   आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे l कार्यक्षेत्र में यह आत्मविश्वास व मजबूती आपकी छवि में चार चांद लगा सकती है। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। अनावश्यक खर्चों को लेकर मन परेशान हो सकता है लेकिन धन-लाभ भी...

राशिफल- वृश्चिक समेत इन राशि वालों के लिए जोखिम भरा समय, ये लोग करें हरी वस्तु का दान

चित्र
  ग्रहों की स्थिति-  सूर्य और राहु मेष राशि में हैं। बुध वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा मिथुन राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। मंगल और शनि कुंभ राशि में हैं। शुक्र और गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं। राशिफल- मेष -पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक सफलता के साथ दिन गुजरेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। अपने और बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान देने की जरूरत है। व्‍यवसायिक सफलता आपको मिलती रहेगी। हरी वस्‍तु का दान करें। वृषभ- स्थिति दिनोंदिन सुधर रही है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। धन का आवक बढ़ रहा है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। संतान से नजदीकी रहेगी। व्‍यवसायिक, स्‍वास्‍थ्‍य की सफलता अच्‍छी है। पूंजी निवेश न करिएगा, नुकसान की आशंका है। हरी वस्‍तु पास रखें। मिथुन- सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। आकर्षण के केंद्र बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य साथ देगा। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय कहा जा सकता है। भगवान शिव की अराधना करते रहें। कर्क- शारीरिक निस्‍तेजता के शिकार होंगे। प्रेम और संता...

राशिफल 13 अप्रैल: इन राशि वालों के लिए आज का दिन वरदान समान, मिलेगी आशातीत सफलता

चित्र
  मेष-विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यवसायिक सफलता चलती रहेगी। आय के नव मार्ग प्रशस्‍त होंगे। काली वस्‍तु का दान करें। अच्‍छा होगा। वृषभ-संतान और प्रेम में दूरी दिख रही है। साझेदारी में थोड़ी समस्‍या हो सकती है। नसों की समस्‍या हो सकती है। गृहकलह के संकेत हैं लेकिन भौतिक सुख-संपदा में वृ्द्ध‍ि दिख रही है। व्‍यवसायिक सफलता मिलती रहेगी। गणेश जी की अराधना करते रहें। मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। पराक्रम रंग लाएगा। अपनों का साथ होगा। नए व्‍यवसाय की शुरुआत हो सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से काफी सुखद दिख रही है। मां काली की अराधना करते रहें। कर्क-धन का आगमन बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति सुधरेगी। प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति थोड़ी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चलते रहेंगे। बजरंग बली की अराधना करते रहें। सिंह-सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। जीवन में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार और संतान की स्थिति पहले से काफी सुधरी दिख रही है। सूर्यदेव को अर्पित करते रहें। कन्‍या-...

राशिफल 12 अप्रैल: आज इन राशियों के जातक बहुत बचकर पार करें समय

चित्र
  मेष-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान रखें। व्‍यवसायिक सफलता चलती रहेगी। काली वस्‍तु का दान करें। सूर्यदेव को जल अर्पित करें। वृषभ-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि हो सकती है लेकिन गृहकलह के भी संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक रहेगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय चलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें। मिथुन-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति उत्‍तम रहेगी। मां काली की अराधना करते रहें। कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार जारी रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। काली वस्‍तु का दान करें। लाल वस्‍तु पास रखें। सिंह-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। फिर भी स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। ताम्रपात्र साथ रखें। कन्‍या-चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा। मन परेशान रहेगा। खर्च की अधिकता और ज्‍...

राशिफल 11 अप्रैल: इन राशि वालों के सूर्य के समान चमक रहे सितारे, ज्योतिषाचार्य से जानें आज का राशिफल

चित्र
  मेष-बहुत बचकर पार करें। आपकी शारीरिक, मानसिक, प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम दिख रही है। भौतिक सुख-संपदा बढ़ेगी, आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। आपकी व्‍यक्तिगत जिंदगी में थोड़ी समस्‍या है लेकिन प्रोफेशनल लाइफ अच्‍छी चल रही है। काली वस्‍तु का दान करें। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें। वृषभ-शारी‍रिक स्थिति अच्‍छी है। लेकिन नसों और त्‍वचा से सम्‍बन्धित समस्‍या संभव है। प्रेम की स्थिति तू-तू, मैं-मैं वाली है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अद्भुत समय है। नौकरी-चाकरी में बड़ी अच्‍छी स्थ्‍िाति दिखाई दे रही है। कुल मिलाकर आपकी भी प्रोफेशनल लाइफ अच्‍छी है लेकिन पर्सनल लाइफ में थोड़ी दिक्‍कत हो सकती है। हरी वस्‍तु पास रखें और भगवान गणेश की अराधना करते रहें। मिथुन-शारीरिक स्थिति मध्‍यम है। बचकर पार करें। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से सुधर चुकी है। अच्‍छी स्थिति है। शारीरिक स्थिति मध्‍यम है लेकिन पर्सनल लाइफ बहुत अच्‍छी है और प्रोफेशनल लाइफ भी पहले से सुधर चुकी है। आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी, व्‍यवसायिक सफलता दिख रही है। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। कुल मिलाकर ठीक-ठाक है। स्‍वास्‍थ...

राशिफल 8 अप्रैल: इन 2 राशि वालों का सूर्य के समान चमकेगा भाग्य

चित्र
  मेष-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होती जा रही है। आय के नए मार्ग प्रशस्‍त हो रहे हैं। पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर साथ रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें। वृषभ-व्‍यवसायिक स्थिति थोड़ी संघर्षपूर्ण रहेगी। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। व्‍यापार में थोड़ा संघर्ष रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।   मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। रक्‍त सम्‍बन्‍धी परेशानियों से निजात मिलेगी। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्‍यापारिक स्थिति आपकी अच्‍छी दिख रही है। लाल वस्‍तु का दान करें। कर्क-पंचमेश का अष्‍टम भाव में जाना अच्‍छा नहीं है। क्रोध बढ़ेगा। संतान, प्रेम से दूरी हो सकती है या कोई गलत या खराब चीज सामने आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापारिक स्थिति अच्‍छी नहीं है। बहुत बचकर पार करना होगा। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें। सिंह-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी, स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। जीवनसाथी का भाग...

राशिफल 19 मार्च : मेष, मिथुन, कन्या, वृश्चिक वाले हर काम में होंगे सफल, ग्रहों की स्थिति से धन- लाभ के प्रबल योग

चित्र
मेष- बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। विरोधी कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे आपका। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आय में आशातीत सफलता मिलती रहेगी। प्रेम और संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी। सूर्यदेव को जल देते रहें। वृषभ-भावुक होकर कोई निर्णय न लें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य आपका ठीक है। प्रेम ओर संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यवसाय ठीक चल रहा है। बस भावुकता पर काबू रखें। हरी वस्‍तु पास रखें। मिथुन-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। गृहकलह के संकेत हैं। घरेलू सुख बाधित है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति भाग्‍यवर्धक है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें। कर्क-ऊर्जा थोड़ी इधर-उधर खर्च होगी। सटीक जगह ऊर्जा इस वक्‍त नहीं लग रही है। व्‍यवसायिक स्थिति अच्‍छी है। पराक्रम रंग लाएगा। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। हरी वस्‍तु का दान करें। सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति मध्‍यम बनी हुई है। सरकारी तंत्र से पंगा नहीं लेना चाहिए आपको...

राशिफल 17 मार्च: होलिका दहन के दिन इन राशि वालों का सूर्य के समान चमकेगा भाग्य, तांबे की वस्तु पास रखना होगा शुभ

चित्र
मेष-लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। जो लोग लेखनी से काम करते हैं जैसे कवि, लेखक उनके लिए अच्‍छा समय है। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें, अन्‍यथा परेशानी में आएंगे। महत्‍वपूर्ण निर्णय फिलहाल टाल दें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और संतान में दूरी बनी हुई है। सरकारी तंत्र से कोई पंगेबाजी न करें। सूर्यदेव को जल देते रहें। वृषभ-शारीरिक स्थिति पहले से बेहतर है। राजसत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। पिता का साथ होगा। नौकरी में उन्‍नति के अवसर मिल सकते हैं। भौतिक सुख-संपदा में वृ्द्ध‍ि होगी। गृहकलह से पारिवारिक सुख बाधित हो सकता है। संतान, प्रेम, व्‍यवसाय सब बहुत बढ़िया चल रहा है। ताम्रपात्र दान करें। मिथुन-व्‍यवसायिक और नौकरी के मामले फलीभूत होंगे। एक अच्‍छी स्थिति है। तरक्‍की करते दिख रहे हैं। योजनाओं को कार्यरूप दें। बहुत सुखद समय है ये। पिता का साथ होगा। पैतृक सम्‍पत्ति में बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर सहयोग मिलेगा। हरी वस्‍तु पास रखना अच्‍छा होगा। कर्क-जो लोग प्रेम में हैं और विवाह करना चाहते हैं उनके लिए सुखद समय है। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि ...

राशिफल 16 मार्च: मिथुन, तुला व वृश्चिक समेत इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ

चित्र
मेष-भावुक मन परेशान रहेगा। क्रोध और कभी बहुत मध्‍यम महसूस करेंगे आप। संतान की सेहत का ध्‍यान रखें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें। वृषभ-नेत्र पीड़ा या सिरदर्द की परेशानी हो सकती है। कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। घर में कलह की आशंका है लेकिन भौतिक सुख-सुविधा में वृद्ध‍ि भी संभव है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। प्रेम का साथ होगा। ताम्रपात्र दान करें, अच्‍छा होगा। मिथुन-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम का साथ होगा। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से कुछ नया आयाम मिल सकता है। मां काली की अराधना करते रहें। अच्‍छा होगा। कर्क-वाणी अनियंत्रित न करें। अभी निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम साथ देगा। व्‍यवसायिक तरक्‍की करेंगे। संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। बजरंग बली की अराधना करते रहें। सि‍ंह-अत्‍यधिक खर्च से बचें। सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। नई स्‍फूर्ति के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे। प्रेम और स...

14 मार्च: ग्रहों की स्थिति इन 3 राशि वालों के लिए अशुभ,

चित्र
  मेष-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। गृहकलह की भी आशंका है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। भौतिक सुख, संपदा में वृद्ध‍ि होगी। आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी हो रही है। सरकारी तंत्र का लाभ मिलेगा। सुखद समय है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें। वृषभ-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम का सहयोग मिलेगा। संतान आज्ञा का पालन करेगी। सुखद समय है। सफेद वस्‍तु का दान करें। मिथुन-धन का आगमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। निवेश अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान में धीरे-धीरे अच्‍छी स्थिति बनती जा रही है। मां काली की अराधना करते रहें। कर्क-सितारों की तरह चमकते दिखेंगे। आपका कद बढ़ेगा। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम, संतान, व्‍यापार सब अच्‍छा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें। सिंह-मानसिक दबाव महसूस करेंगे। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा, काल्‍पनिक भय हो सकता है। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी लेकिन शुभता बनी रहेगी। प्रेम, संतान, जीवनसाथ...

राशिफल 3 मार्च: इन 3 राशियों के लिए आज का दिन वरदान समान, ये लोग वाहन प्रयोग में बरतें सावधानी

चित्र
  मेष-आय के लिहाज से आशातीत सफलता दिख रही है। उच्‍चाधिकारियों का पूरा-पूरा आशीर्वाद मिलेगा। खुश होने वाले समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा चल रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति‍ काफी अच्‍छी है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। कुल मिलाकर अच्‍छा समय कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल देते रहें। वृषभ-व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आपकी समस्‍याओं का समाधान होता जा रहा है। आप दिनोंदिन निखरते जा रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। प्रेम और संतान कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। कुल मिलाकर अच्‍छी स्थिति चल रही है। गणेश जी की अराधना करते रहें। मिथुन-भाग्‍य साथ दे रहा है। विपरीत परिस्थितियों से आप उबरने लगे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर कहा जाएगा। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। कुल मिलाकर स्थिति आपके नियंत्रण में बनी हुई है। ठीक चल रहे हैं। गणेश जी की अराधना करते रहें। हरी वस्‍तु पास रखें। कर्क-जोखिम बना हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं कही जाएगी। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी हो गई है। व्‍यापार में तरक्‍की कर रहे हैं आप। कोई रिस्‍क न ल...

राशिफल 2 मार्च: इन 2 राशि वालों को लग सकती है चोट, इन राशियों के लोग पास रखें पीली वस्तु

चित्र
  मेष-आय में आशातीत वृद्धि होगी। मन फिर भी थोड़ा परेशान रहेगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ेगी। व्‍यापारिक स्‍तर से चीजें बेहतर होंगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकती है। मन पर काबू रखें। भगवान शिव की अराधना करते हैं। वृषभ-व्‍यवसाय की स्थिति अच्‍छी है लेकिन कोई नया व्‍यवसाय शुरू न करें। जो चल रहा है उसे चलने दें। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति भी काफी अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल देते रहें। मिथुन-भाग्‍य साथ देगा लेकिन यात्रा में कष्‍ट संभव है। धार्मिक बने रहेंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है लेकिन कोई रिस्‍क न लें। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापार सही दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें। कर्क-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। कोई रिस्‍क न लें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद स...

राशिफल 28 फरवरी: ग्रहों की स्थिति आपके लिए शुभ या अशुभ, इन 3 राशियों के जातक रहें सावधान

चित्र
मेष-किसी भी नए व्‍यवसाय की अभी शुरुआत न करें। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका मध्‍यम गति से आगे चलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें। वृषभ-अपमानित होने का भय है। यात्रा में कष्‍ट की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही रहेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें। मिथुन-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो गई हैं। थोड़ा बचकर पार करें। प्रेम, संतान, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें। कर्क-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापार में थोड़ी उठा-पटक के संकेत हैं। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। मन संकुल नहीं रहेगा। डिप्रेशन का अनुभव कर सकते हैं। व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। कुल मिलाकर आपको होशियारी से चलता है। गणेश जी की अराधना करते रहें। सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे लेकिन कई शत्रु अचानक से खड़े हो जाएंगे। शमन भी हो जाएगा लेकिन डिस्...

राशिफल 25 फरवरी: ये लोग नए प्रोजेक्ट पर शुरू करेंगे काम, इन 2 राशियों के लोग बचकर पार करें समय

चित्र
  मेष-मिलाजुला सा रहेगा। दोपहर बाद परिस्थितियां अनुकूल होंगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और संतान का पूरा साथ होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सुखद समय कहा जाएगा। पीली वस्‍तु पास रखें। वृषभ-अनुकूल के बाद थोड़ा प्रतिकूल समय की तरफ जाएंगे आप। थोड़ा बचकर पार करना होगा। चोट न लगे। किसी परेशानी में न पड़ें। संयमित रहें। प्रेम, संतान और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ बना रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करते रहें। मिथुन-जीवन आनंददायक रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात, संतान का साथ होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय कहा जाएगा। मां काली की अराधना करते रहें। कर्क-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक कहे जाएंगे आप। शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे आप। बजरंग बली की अराधना करते रहें। सिंह-भावनात्‍मक सम्‍बन्‍धों को लेकर मन खिन्‍न हो सकता है। तू-तू, मैं-मैं की स्थिति हो सकती है। भावनाओं में बहकर निर्णय ले सकते हैं। बच्‍चों की सेहत को लेकर मन परेशान हो सकता है। वि...