संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना टेस्ट के लिए लैब टेक्नीशियन ने लड़की के प्राइवेट पार्ट से लिया सैंपल, गिरफ्तार

  नई दिल्ली/ कोरोना वायरस महामारी के बीच महाराष्ट्र के अमरावती से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां पर कोरोना टेस्ट के लिए एक लड़की के प्राइवेट पार्ट से सैंपल लिया गया। प्राइवेट पार्ट से सैंपल लिए जाने के बाद लड़की ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया है।  घटना को लेकर पुलिस ने कहा है कि लड़की एक सर्विस स्टोर में काम करती है। इसी बीच वो एक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ गई थी, जिसके बाद स्टोर सभी कर्मचारियों का 28 जुलाई को कोरोना टेस्ट एक सरकारी लैब में किया गया। थ्रोड स्वैब लेने के बाद लैब टेक्नीशियन ने लड़की को बताया कि उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ऐसे में अब उनका यूरिन टेस्ट कराना होगा। यह घटना अमरावती के कोविड ट्रॉमा सेंटर लैब की है। ऐसे खुली लैब टेक्नीशियन की पोल दरअसल, यूरिन टेस्ट कराने के बाद जब लड़की अपने घर गई तो अपने भाई को इसके बारे में बताया। भाई को शक हुआ तो उसने डॉक्टर से संपर्क किया तो पता चला कि कोरोना टेस्ट के लिए यूरिन टेस्ट की जरुरत ही नहीं होती है। इसके बाद महिला ने पुलिस को लैब टेक्नीशियन के

तमंचे की नोक पर 45 हजार की लूट

   चूरू। राजस्थान के चूरू शहर में अपराधी किस कदर बेखौफ है इसकी बानगी गुरुवार को सदरथाने के नजदीक राजकीय भरतिया अस्पताल के सामने देखने को मिली। यहां बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में तमंचे की नोक पर ४५ हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक पर सवार होकर आये बदमाशों ने देशी कटटा दिखाकर स्कोर्पियो कार को रुकवाया और फिर गाडी के शीशे तोडकर गाडी में से ४५ हजार रूपये लूटकर फरार हो गये।  दिनदहाडे हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। चूरू की सैनिक बस्ती में रहने वाले शराब कारोबारी युवक सिद्धार्थ शेखावत के साथ इस लूट की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वह अपने स्कॉर्पियो गाड़ी से अस्पताल की तरफ जा रहा था। तभी बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर कार रुकवाई और सरियों से कार के शीशे फोड़कर कार में रखे रुपये लेकर फरार हो गए।  सिद्धार्थ शेखावत की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा ३४१, ३३६, ४२७ में एक नामजद साहिल दिलावरखानी सहित चार पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। साहिल दिलावरखानी के खिलाफ पहले भी को

राजस्थान-कोरोना के 362 नये मामले, सात और मौत

  राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को सात और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 674 हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक के सबसे अधिक 362 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 41,298 हो गयी जिनमें से 11319 उपचाराधीन हैं।एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बीकानेर में चार, अजमेर में दो, बाड़मेर में एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 667 हो गई है। अकेले जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 184 हो गयी है जबकि जोधपुर में 83, भरतपुर में 53, अजमेर में 43, बीकानेर में 42, कोटा में 34, पाली में 30, नागौर में 24, अलवर में 16 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 37 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में 362 नये मामले आए। इनमें कोटा में 122, सीकर में 61, बीकानेर में 42, जयपुर में 38, अजमेर में 34, अलवर में 22 व झालावाड़ में 26 नये मामले शामिल हैं।

सुशांत मामले में लग रहे आरोपों पर रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, कहा- भगवान और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा

चित्र
  नई दिल्ली |  सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में लग रहे आरोपों पर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने शुक्रवार को चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उन्हें न्याय व्यवस्था और भगवान पर पूरा भरोसा है। सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए पटना में एफआईआर दर्ज करवाई थी।  रिया चक्रवर्ती ने वीडियो के माध्यम से कहा, 'मुझे भगवान और न्यायतंत्र पर पूरा भरोसा है। मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा। मेरे बारे में कई बड़ी बातें कही गईं। मुझे इस बारे में अभी कोई टिप्पणी करने से मेरे वकील ने मना किया है।'  बता दें कि रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर केस को मुंबई पुलिस को ट्रांसफर करने की मांग की। रिया ने कहा है कि उनका सुशांत की आत्महत्या में कोई हाथ नहीं है। हालांकि, याचिका में रिया ने माना कि वह पिछले एक साल से सुशांत सिंह राजपूत के साथ लिव इन में रह रहीं थीं। रिया ने याचिका में लिखा कि वह 8 जून को सुशांत का फ्लैट छोड़कर अपने घर चली गई थीं। रिया ने कहा कि सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे और एंटी डिप्रेशन दवा भी ले रहे थे। इसके अलावा रिया ने याचिका में यह भी कहा कि सीआरपीसी की धारा 17

राजस्थान सरकार ने 97 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए

  राजस्थान सरकार ने सरकारी अमले में बड़े फेरबदल के तहत राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 97 अधिकारियों के तबादले/ पदस्थापन किए हैं।राज्य के कार्मिक विभाग ने बृहस्पतिवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया। इस क्रम में बड़ी संख्या में उपखंड अधिकारियों (एसडीएम) का तबादला किया गया है। राज्य सरकार ने दो आरएएस एलएन बुनकर व लोकेश कुमार को पदस्थापन की प्रतीक्षा एपीओ में रखा है।उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने हाल ही में बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले किए हैं। इससे पहले मंगलवार को दो आईएएस व 12 आरएएस के तबादले किए गए थे।

राम मंदिर शिलान्यास समारोह को लेकर भीलवाड़ा में होने लगी सजावट, मंदिर भी जगमगायेंगे

  भीलवाड़ा (हलचल)। राम मंदिर शिलान्यास को लेकर भीलवाड़ा शहर में भी सजावट शुरू हो गई है और मंदिर भी रोशनी से जगमगायेंगे।  अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर शिलान्यास को लेकर भीलवाड़ा में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाये गये है। वहीं शहर के हरिशेवा धाम सहित 18 मंदिरों पर आकर्षक रोशनी की जाएगी। भीलवाड़ा से हरिशेवा धाम के महंत हंसराम उदासीन भी तीन सौ संतों के साथ शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। शहर के विभिन्न संगठनों, व्यापारियों द्वारा भी रोशनी से सजावट की जाएगी। 

 ब्यूटीपार्लर संचालिका का गला घोंटने के काम ली गई रस्सी बरामद, आरोपित प्रेमी व दो दोस्तों को भेजा जेल 

  भीलवाड़ा हलचल ।  अवैध संबंधों के शक में उदयपुर की ब्यूटी पार्लर संचालिका मीनाक्षी गिरी की हत्या में काम ली गई रस्सी रायपुर पुलिस ने बरामद कर ली है। यह रस्सी आरोपितों की निशानदेही पर बरामद की गई, जिसे लाश फैंक ने के बाद भागते समय आरोपितों ने शव से 200-300 मीटर की दूरी पर फैंक दिया था। इस बीच, रिमांड खत्म होने पर तीनों आरोपितों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।  रायपुर पुलिस ने हलचल को  बताया कि मीनाक्षी को उसके प्रेमी जामोली, पंडेर हाल नाकोड़ा नगर, उदयपुर निवासी सत्यप्रकाश बांगड़, महेंद्र व्यास निवासी रेवलिया, चित्तौडग़ढ़ हाल नाकोड़ा नगर उदयपुर व लव पालीवाल निवासी गायत्री मार्ग कांजी का आटा उदयपुर के साथ स्कूटी दिलाने के बहाने इनोवा कार में बैठाया। उदयपुर से रवाना होकर ये चारों दोपहर में मंगलवाड़ इलाके में पहुंच गये। दोपहर 2.20 बजे मीनाक्षी की चलते वाहन में गला घोंटकर हत्या कर दी। किसी को शक न हो इसके लिए मीनाक्षी के शव को सीट बेल्ट व रस्सी से सीट से बांध दिया और रात करीब दस बजे रायपुर इलाके में आटावाड़ा तालाब की नहर में फैंक दिया था।  इस मामले में पुलिस

खेत से आते हुए किसान को रास्ते में रोककर मारपीट

  बेरा (भेरू लाल गुर्जर)  रायला थाना क्षेत्र के बालेसरी या गांव में  30 जुलाई गुरुवार सुबह 10 बजे गांव के ही शोभालाल पिता हीरालाल जाट अपने खेत से घर के लिए मोटरसाइकिल पर निकल कर आ रहा था रास्ते में गांव के बीच धूणी माता  मंदिर के पास राधेश्याम पिता दुदा गुर्जर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे आपस में गाली गलौज एवं मारपीट  मारपीट को देखते हुए ग्रामीणों ने दोनों को छुड़वा कर अपने-अपने घर भेज दिए फिर 11 बजे 10 लोगों की टीम लेकर मेरे घर पर पहुंचे और मेरी मां सजना देवी जाट एवं  मेरे बच्चे बच्चे पीयूष मोहित भांजी सोनिया के बीच आकर हमला बोला बीच-बचाव में मेरी मां नीचे गिर गई उन लोगों ने हमारे साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर गए बीच-बचाव में मोहल्ले वाले आकर हमारे को छुड़वाया फिर सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए मैं रायला थाना की शरण ली प्रार्थी ने सायला थाने में 10 लोगों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की राधेश्याम पिता गुजर भेरु पिता गोपाल गुर्जर दुदाराम गुर्जर निवासी भेरू खेड़ा राजू पिता गोपाल गुर्जर धर्मराज पिता रामकरण गुर्जर महावीर पिता सरवन बागड़ी चंपालाल पिता भंवर गुर्जर

गृहविभाग ने जारी किए दिशा निर्देश, पढ़ें- कितनी छूट, कहां पाबंदी?

  जयपुर। कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक-३ के लिए जारी गाइडलाइन्स के बाद शुक्रवार को राजस्थान सरकार ने भी प्रदेश के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह की ओर से आदेश में कंटेनमेंट जोन और कर्फ्यू लगे इलाकों में किसी प्रकार की छूट की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि कंटेनमेंट जोन के बाहर बफर जोन की पहचान और ऐसे क्षेत्र में गतिविधियों पर पाबंदियों की जिम्मेदारी जिला प्राधिकारी को जिम्मा सौंपा गया है। ये सुविधाएं अभी नहीं, पूर्ण प्रतिबंधित सेवाएं - भारत सरकार के गृहमंत्रालय की ओर से अनुमति के अतिरिक्त अन्तरराट्रीय हवाई यात्राएं बंद रहेंगी। - मैट्रो रेल सेवाएं बंद रहेंगी। - सभी स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर आदि ३१अगस्त तक बंद रहेंगे। - सभी सीनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार (पहले से अनुमति प्राप्त होटल, रेस्टोरेंट और क्लब को छोड़कर), ऑडिटोरियम, एसेंबली हॉल और ऐसे ही अन्य स्थान पूरी तरह से बंद रखे जाएंगे। - सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, आकदमिक, सांस्कृतक, धार्मिक और अन्य सभाएं और बड़े सामूहिक आ

मेवाड़ क्षत्रिय सेना मांडलगढ़ कार्यकारणी का गठन

  भीलवाड़ा (हलचल) । मेवाड़ क्षत्रिय सेना कि मीटिंग रखी गई जिसमें भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष  धनराज सिंह, कोटड़ी तहसील अध्यक्ष  हिम्मत सिंह, कोटड़ी तहसील महामंत्री कल्याण सिंह , देवी सिंह राणावत, जिला महामंत्री, राजवीर सिंह सिसोदिया उपस्थित थे।  इस मीटिंग में देवी सिंह  उधलियास को जिला महामंत्री ,उदयभान सिंह  शक्तावत/मानपुरा को मांडलगढ़ तहसील संरक्षक , तहसील उपाध्यक्ष दशरथ सिंह शक्तावत , बरूंदनी व अंकित सिंह पुरावत माकड़िया, तथा प्रचार प्रसार मंत्री - जसपाल सिंह राणावत सुरडिया को नियुक्त किया गया !

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित

  भीलवाडा । सिक्युरिटी स्किल्स कौंसिल आॅफ इंडिया नई दिल्ली एवं जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा भीलवाड़ा जिले में भर्ती कैम्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को रा.उ.मा.वि. रायपुर मे सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प का आयोजन किया गया । केम्प में शहरी व गांवो से 47 बेरोजगार अभ्यर्थी ने पंनजीयन करवाया। पंजीयन दो पारियों में किया गया, जिसमें से एस आई एस इंडिया लिमिटेड उदयपुर के भर्ती अधिकारी बृजमोहन बेसरा व सहयोगी अनुज कुमार के मापदंड के अनुसार 21 युवाओं का चयन किया गया। इन चयनित युवाओं को उदयपुर में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी औद्योगिक क्षेत्रों में  9000 से 12000 तक की सैलेरी है।         एक अगस्त को बनेडा में तथा 2 अगस्त को प्रतापनगर भीलवाड़ा  में प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक कैंप रा.उ.मा. वि. विध्यालयों पर आयोजित किया जाएगा। इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास  उम्र 21 से 35 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर हो, वे अगले कैम्पों में 10 वी की अंकसूची की फोटो काूपी दो फोटो  के साथ उपस्थित होना होगा।

जन सूचना पोर्टल का ब्लाॅक स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

  भीलवाडा । मुख्यमंत्राी बजट घोषणा 2019-20 के बिन्दू संख्या 180 के अनुसार लोकसेवकों की जवाबदेही के लिए सार्वजनिक जवाबदेही कानून के तहत समस्त विभागों एवं प्राधिकरणों को कानुनन लाए जाने का संकल्प लिया गया। इसी श्रृंखला में सूषगा प्रायोगिकी और संचार विभाग द्वारा लोक स्तरीय अधिकारीयों का प्रशिक्षन पंचायत समिति आई. टी. केन्द्र पर आयोजित किया गया।           प्रशिक्षण सत्रा को संबोधित करते हुए संयुक्त निदेशक सत्यदेव व्यास ने बताया कि सूचना प्राद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा विकासीत जग सूचना पोर्टल 2019 के तहत जनता के लिए उनकी जरूरत और सुविधा को ध्यान में रखते हुए 42 विभागों की 75 योजनाओं से संबंधित कुल 207 प्रकार की सूचनाओं को एकीकृत पोर्टल पर आमजन को स्वयं के आवेदन, परिवार के सदस्य, सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी सरलता से प्राप्त की जा सकती है। पोर्टल का प्रशिक्षण साॅक प्रोग्रामर दीपक धाकड द्वारा विभागीय कार्मिकों को प्रदान किया गया।

जिले में वर्षा, रुपाहेली में 72  मि.मी. वर्षा दर्ज

  भीलवाड़ा / जल संसाधन विभाग के बाढ नियंत्राण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार प्रातः 8 बजे समाप्त पिछले 24 घण्टों में रुपाहेली में 72 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है। इसी प्रकार  बिजौलियां में 57, आसीन्द में 25, डाबला में 22, गुलाबपुरा में 20,  बदनोर में 5, बनेडा में 15, हुरडा में 17, जहाजपुर में 18, कोटडी में 7, करेडा में 12, माण्डलगढ में 3, रायपुर में 13, पारोली में 2 तथा मोखुन्दा में 3 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है।    इसी प्रकार पाटन टेंक पर 20, मातृकुण्डिया बांध पर 9,  सरेरी बांध पर 8,  आगूंचा व अरवड बांध पर 5-5 तथा मेजा बांध पर 2 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई।

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक 5 अगस्त को

  भीलवाड़ा ।  विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्रा के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 5 अगस्त को सायं 5 बजे जिला कलक्टर  शिवप्रसाद एम नकाते की अध्यक्षता में कलेक्टेªट स्थित सभागार में आयोजित होगी।  यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने दी।

राजकीय सेवा एक अनुष्ठान है - सहायक निदेशक शर्मा

  भीलवाडा ! सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भीलवाडा के सहायक निदेशक  गौरीकान्त शर्मा ने कहा कि राजकीय सेवा एक अनुष्ठान है और इसकी सेवानिवृति पूर्ण आहूति है।  सेवानिवृति के पश्चात् कार्मिक स्वतंत्रा रुप से अपने अनुभवों को सामाजिक परिवेश में तथा पारिवारिक रुप से साझा कर सकता है जिसका लाभ समाज को मिलता है।             शर्मा शुक्रवार को स्थानीय सूचना केन्द्र में वरिष्ठ सहायक पवनेश कुमार शर्मा के लगभग 41 वर्ष की गौरवमयी राजकीय सेवा करने के पश्चात् उनके सेवानिवृति के संक्षिप्त कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि शर्मा ने भीलवाडा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में  अधिकांश समय यहीं गुजारा है एवं इन्होंने अपने सरकारी दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभाया है। इनकी मिलनसारिता एवं कार्य कुशलता ही इसका प्रमाण है।  इसी तरह सभी कार्मिकों को राजकीय सेवा में अपने दायित्वों का निर्वहन को प्राथमिकता देने की जरुरत है।                इस अवसर पर विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक  श्याम सुन्दर जोशी ने अपनी विचारो की अभिव्यक्ति में कहा कि पवनेश शर्मा ने कार्यालय में कर्तव्य निष्ठा के साथ मधुरभाषी एवं सदैव सहयोगात

बच्चे के गले में अटकी चॉकलेट, आधे घंटे तक करते रहे ऐंबुलेंस का इंतजार, हुई मौत

  उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक ढाई महीने बच्चे के गले में चॉकलेट फंस गई। घरवालों का आरोप है कि बच्चे की तबीयत खराब होने पर उन लोगों ने ऐंबुलेंस बुलाने के लिए कई बार फोन किया। आधे घंटे तक लगातार वे ऐंबुलेस को फोन करते रहे। ऐंबुलेंस नहीं मिली तो बच्चे को ऑटो से लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। सेक्टर 81 की रहने वाली पिंकी शर्मा ने बताया कि उनके दिवरानी की ढाई महीने पहले डिलीवरी हुई थी। बच्चा घर में लेटा था। दूसरा बच्चा चॉकलेट खा रहा था। उसी दौरान उसने शिशु के मुंह में चॉकलेट डाल दी। चॉकलेट शिशु के गले में फंस गई।  प्राइवेट अस्पताल ने किया रेफर घरवाले शिशु को लेकर नजदीकी अस्पताल गए। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल जाने के लिए घरवालों ने 102 नंबर पर कॉल किया। सारी जानकारी लेने के बाद ऐंबुलेंस भेजने की बात कही गई जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन हो चुकी थी मौत बच्चे के माता-पिता ऐंबुलेंस का इंतजार करते रहे लेकिन ऐंबुलेंस नहीं आई। इधर बच्चे की हालत बिगड़ने पर वे लोग उसे ऑटो से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर

कोरोना बचाव को लेकर सावधानी बरतने का दिया संदेश

  भीलवाडा !  जिला कलक्टर शिवप्रसाद एवं नकाते शुक्रवार को कलेक्टेªट परिसर से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जनजागरण रथ को हरीझण्डी दिखाने के पश्चात् उपस्थित पत्राकारों से रुबरु हुूए।           जिला कलक्टर ने  ईद एवं रक्षा बंधन पर्वो की सभी को शुभकामनाएं दी और जिलेवासियों से अपील की कि इन पर्वो पर कोरोना वायरस के चिकित्सकीय एडवाइजरी का पालन करते हुए सोशल डिस्टेन्सिग को कायम रखें, मास्क का उपयोग स्वयं भी करें एवं औरों को भी जागरुक करें। उन्होंने घर में रहते हुए सभी त्यौंहार मनाने एवं स्वयं व परिवारजनों को सुरक्षित रखने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि  प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बेहद गंभीर है और जन जागरण एवं सभी के सामूहिक सहयोग से यह वायरस काबू में रहेगा।

कोरोना वायरस जागरुकता रथ को कलेक्टर नकाते ने किया रवाना

  भीलवाड़ा ! कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जागरुकता रथ को शुक्रवार को कलेक्टेªट परिसर से जिला कलक्टर  शिवप्रसाद एम नकाते ने हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया।  इस थ्री व्हीलर पर पोस्टर बैनर एवं माईक से सुसज्जित किया गया है जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये तैयार किये गये गीत स्थानीय भाषाओं में इस पर बजेंगे।         यह रथ कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जनजागरण की दृष्टि से शुक्रवार अपरान्ह पश्चात् शहर के मुख्य मुख्य मार्गो, बाजारों से गुजरा और जनजागृति का प्रचार-प्रसार किया।  इस रथ में गीत ’’सीएम साब रो कहणो है, कोरोना से नहीं डरनो है’’ के अलावा स्थानीय भाषा में तैयार किया गया संक्षिप्त गीत ’’ बालका न घर में राखणो है, बडा बुजर्गा रो ध्यान राखणा है’’ सुन्दर गीत है।

दिल्ली सरकार की तर्ज पर राजस्थान में भी डीजल की कीमतें हो कम - राठौड़

  भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष विश्वबन्धु सिंह राठौड़ ने दिल्ली सरकार के डीजल पर वेट को कम करने के फैसले का स्वागत करते हुए राजस्थान मंे भी डीजल की कीमतें कम होने की मांग की। अध्यक्ष विश्वबन्धु सिंह राठौड़ ने बताया कि लोकडाउन के कारण पहले ही व्यापार मंदा पड़ा हुआ है, उस पर सरकार ने ओर वेट लगाकर 14/- रूपयंे की बढ़ोतरी कर दी है। जिससे डीजल के रेट आसमान छू गई है, जिजसे ट्रेड व्यवसाय की कमर टूट गई है। डीजल मंे लगातार हो रही बढ़ोतरी से हमारा ट्रेड व्यापार खत्म होता जा रहा है। व्यापार मंदा होने से मोटर मालिक आत्म हत्या का प्रयास कर रहे है। किश्त चुक नहीं रही है, छोटा-मोटा मेन्टेनेन्स भी मोटर मालिकों को उधार लेकर करवाना पड़ रहा है।  दिल्ली सरकार द्वारा मोटर ट्रांसपोर्टरांे की समस्या को मध्यनजर रखते हुए जो डीजल की रेट में वेट को कम करके जो ऐतिहासिक फैसला लिया गया है, उससे महंगाई पर भी लगाम लगेगी एव ट्रांसपोर्टरांे को भी कुछ हद तक समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसी तर्ज पर भीलवाड़ा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन मांग करता है कि राजस्थान सरकार भी डीजल पर लगाये वेट को कम करें।

इमरती के साथ रक्षाबंधन में घोलें खुशबू और मिठास, आसान रेसिपी

  आप चाहे कितनी ही चाइनीज या इटेलियन रेसिपीज बना लें लेकिन कोई भी फेस्टिवल भारतीय पकवानों की खुशबू और स्वाद के बिना अधूरा है।आज हम आपको रक्षाबंधन की ऐसी ही स्पेशल रेसिपी बताने जा रहे हैं।इमरती एक ऐसी रेसिपी है जो खाने में तो लाजवाब होती ही है, साथ ही इसमें जलेबी की तुलना में पोषण भी होता है क्योंकि इमरती दाल से बनाई जाती है।आइए, जानते हैं रेसिपी-  सामग्री : 2 कप (पूरी रात पानी में भिगी हुई धुली उड़द दाल 3 कप चीनी 1 1/2 कप पानी केसर कलर 1/2 टी स्पून इलाइची पाउडर 500 ग्राम (फ्राई करने के लिए) घी   विधि : दाल को धोकर और पीसकर इसमे रंग मिलाएं। दाल को अच्छे से फेंट लें और कुछ बूंदे पानी में डालकर देखें। दाल को गर्मियों में 3 से 4 घंटे होने देनें। पानी में चीनी को डालकर धीमी आंच पर घुलने दें इस लगातार चलाते रहे जब तक चीनी पूरी तरह घुल न जाए। इसे तब तक पकाएं जब तक इसका तार न बन जाए। (एक बूंद उंगली के पर रखें फिर दोनों को अलग करे तो आपको तार बनती हुई दिखाई देगी।  इसमें इलाइची पाउडर डालें। इसे बैटर को नोजल वाले पाइप या एक कपड़े में छेद करके डालें, इसके बाद गर्म घी में इमरती बनाएं। आंच को धीमा क

सवा ग्यारह लाख महामृत्युंजय मंत्र जाप महोत्सव सम्पन्न

  भीलवाड़ा (हलचल)। अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के सदस्यों द्वारा अब तक 21 जुलाई से प्रारम्भ करके 31 जुलाई तक 11 दिनों में साढ़े बारह लाख से अधिक महामृत्युंजय मंत्र के जप पूर्ण हो चुके हैं ! 31 जुलाई 2020 तक कुल ग्यारह दिनों में सवा ग्यारह लाख से अधिक महामृत्युंजय मंत्र -  "ऊँ त्र्यम्‍बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्, उर्वारुकमिव बन्‍धनान्, मृत्‍योर्मुक्षीय मामृतात्"  के जाप पूरे किये जाने थे ! अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने बताया कि पूरी दुनिया में कोरोना महामारी जल्दी काबू में आये तथा सभी के स्वस्थ रहने की कामना के साथ यह सवा ग्यारह लाख महामृत्युंजय मंत्र का महाअनुष्ठान पूर्ण किया गया है ! क्लब के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सुरेश सोनी ने बताया कि देश में फैली हुई  क्लब की सभी 94 जिला शाखाओं के सदस्यों एवं उनके परिवारजनों द्वारा अपनी अपनी सुविधा से ग्यारह दिनों तक मंदिरों में, अपने अपने निवास पर प्रतिदिन इस मंत्र का जाप किया गया है ! यह भीलवाड़ा के लिए भी गर्व की बात है कि पूरे देश में पहली बार क

जारी गाईडलाईन की करें पालना - जिला कलक्टर

  चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर ने शासन सचिव पर्यावरण विभाग के पत्र में दिए गए निर्देशानुसार गणेश चतुर्थी एवं दुर्गा पूजा महोत्सवों के दौरान प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित मूर्तियों के उपयोग से पर्यावरण पर पडने वाले प्रतिकूल प्रभाव को रोकने के संबंध में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा जारी गाईडलाईन तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों की कठोरता से पालना सुनिचिश्चि करने के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, आयुक्त नगरपरिषद व क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण मंडल, को निर्देश दिए।

जिले में उचित मूल्य की रिक्त/अतिरिक्त दुकानों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

  चित्तौड़गढ़। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में चित्तौड़गढ़, कपासन, रावतभाटा, गंगरार, बड़ीसादड़ी, बेगू, डूंगला, निंबाहेड़ा, भदेसर, भूपालसागर व राशमी में उचित मूल्य की रिक्त/अतिरिक्त दुकानों के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश के तहत प्राधिकार पत्र जारी किए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। जिला कलक्टर (रसद) ने बताया कि उचित मूल्य दूकानों के आवंटन के दिशा निर्देशों के तहत सशुल्क 100 रुपए आवेदन पत्र जिला रसद कार्यालय, चित्तौड़गढ़ से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र 30 अगस्त, 2020 सायं 6 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला रसद अधिकारी कार्यालय, चित्तौड़गढ़ में जमा कराए जा सकते हैं।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित

  चित्तौड़गढ़ । जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को सांसद सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सांसद सी.पी. जोशी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मिशन इन्द्रधनुश अभियान, आयुषमान भारत-महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय कार्यक्रम केंसर, मधुमेह, हद्य रोग एवं स्ट्रोक नियंत्रण जीवन वाहिनी, मोबाईल ओपीडी युनिट, संशोधित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, कोविड-19, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, जल जीवन मिशन, इन्टीग्रेटेड पॉवर डवलपमेंट स्कीम, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री हर घर बिजली योजना (सौभाग्य योजना), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नई ग्रामीण सड़कें, जन सहभागिता योजना, केन्द्रीय निधि योजना, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण, सामुदायिक शोचालय निर्माण, अमृत योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मृदा

शर्मा बने विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव

  भीलवाड़ा (हलचल) । विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष के के शर्मा ने विप्र फाउंडेशन जॉन 1 ए के प्रदेश सचिव पद पर एडवोकेट आजाद शर्मा को नियुक्त किया गया है विदित रहे कि आजाद शर्मा विभिन्न संगठनों में पूर्ण सक्रिय होकर विगत कई वर्षों से लगातार कार्य कर रहे हैं।

बनेड़ा में शुरू हुआ कॉविड सैंपल कलेक्शन सेंटर

  बनेड़ा ( केके भण्डारी ) अब बनेड़ा कस्बे में भी कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल कलेक्शन स्थापित कर दिया गया हैं ।  जानकारी देते हुए डॉक्टर मुरलीधर यादव ने बताया कि हाल ही में बनेड़ा कस्बे से अनेक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए । इसी को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा प्रशासन ने बनेड़ा चिकित्सालय में कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल कलेक्शन सेंटर स्थापित किया गया जिससे सैंपल देने वालों को अब जिला मुख्यालय पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी । सैंपल कलेक्शन सेंटर में पहले दिन 11 जनों के सैंपल लिए गए । आने वाले दिनों में और भी सैंपल लेकर टेस्ट के लिए  भिजवायेंगे ताकि इस कोरोनावायरस की चेन को समय रहते तोड़ा जा सके ।

सड़क बनाने की मांग को लेकर पालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

चित्र
गंगापुर । कस्बे के मैलोनी मौहल्ले में स्थित देवनारायण मंदिर पर सड़क बनाने की मांग को लेकर गुरूवार को नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि देवनारायण मंदिर गुर्जर समाज के बड़े - बड़े धार्मिक आयोजन होते हैं साथ ही बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है, लेकिन असुविधा के कारण लोगों में रोष है।

लड़की को सड़क पर शौच करने से रोका तो भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली ब्‍लॉक प्रमुख के भाई की जान

चित्र
  गोरखपुर। सरदारनगर ब्लाक प्रमुख शशिकला यादव के भाई 40 वर्षीय दिनेश यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दिनेश का शव शुक्रवार को गांव के बाहर स्कंद ओझा घर के पीछे पानी से भरे खेत से बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई। गांव की एक लड़की को सड़क के किनारे शौच करने से रोकने को घटना की वजह बताई जा रही है।  हत्या की सूचना के बाद एसएसपी डा. सुनील गुप्ता,सीओ रचना मिश्रा, चौरीचौरा इंस्पेक्टर सूर्यभान सिंह, झंगहा इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एहतियात के तहत गांव में पीएसी और पुलिस लगा दी गई। मौका-ए वारदात का निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने दिनेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिनेश की पीट-पीट कर हत्या की गई है या गला दबाकर मारा गया है इसका पता लगाने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल, शरीर के अलावा गले पर भी चोट के निशान हैं। हत्या में शामिल युवकों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है। आमकोल निवासी डॉक्टर यादव का बेटा दिनेश यादव गुरुवार की देर शाम सात बजे ब्रम्हभोज में जाने के लिए निकला था। आरोप है कि गांव

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की हिरासत तीन महीने और बढ़ी

  जम्‍मू । जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की हिरासत को शुक्रवार को तीन महीने तक के लिए और बढ़ा दिया गया। उन्हें जन सुरक्षा कानून के तहत नजरबंद रखा गया है। मुफ्ती पिछले साल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय से ही हिरासत में हैं। मई की शुरुआत में पीएसए के तहत मुफ्ती की हिरासत को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया था। यह तारीख आने वाले समय में खत्म हो रही थी। वहीं, कोरोना संकट को देखते हुए मुफ्ती को अस्थायी जेल से उनके घर में शिफ्ट किया जा चुका है। इससे पहले, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन को सरकार ने शुक्रवार को रिहा किया है। लोन को भी अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय ही हिरासत में लिया गया था। लोन ने रिहा किए जाने की जानकारी ट्वीट कर दी थी। उन्होंने कहा था कि एक साल पूरे होने से पांच दिन पहले मुझे आधिकारिक रूप से सूचित किया गया कि मैं अब आजाद हूं। पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को मोदी सरकार ने निष्प्रभावी कर दिया था। इस फैसले से पहले राज्य के सैकड़ों नेताओं को हिरासत में लिया गया था। हालात सामान्

एलजी ने होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने के दिल्ली सरकार के फैसलों पर लगाई रोक

  नई दि‍ल्‍ली । दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को एक और झटका दिया है। उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अनलॉक-3 में होटल और एक सप्ताह के लिए प्रायोगिक तौर पर साप्ताहिक बाजार फिर से खोलने के फैसले पर रोक लगा दी है।

बारिश होने से उमस में राहत

  हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव) हमीरगढ़ में बारिश होने से उमस से राहत मिली पूरे सावन मास में बारिश की राह देख रहे किसानो के चेहरे खिले व फसलों को जीवन दान मिला।

सांसद व विधायक ने शाहपुरा पहुंच कर भी उद्घाटन से किया इन्कार

चित्र
शाहपुरा -(मूलचन्द पेसवानी) शाहपुरा नगर पालिका के नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम एक बार फिर तमाशबीन बन गया। कार्यालय भवन के लिए उद्घाटन करने के लिए औपचारिक रूप से बुलाये गये शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल ने शाहपुरा पहुंचने के बाद भी अनावरण पट्टिका पर अपने नाम के उपर कांग्रेस के नेताओं का नाम होने से उद्घाटन करने से इंकार कर दिया। सांसद सुभाष बहेड़िया ने अपने राजनीतिक गुरू कैलाश मेघवाल का समर्थन करते हुए कार्यक्रम में जाने से इंकार कर दिया। दोनो अतिथियों के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष किरण तोषनीवाल ने पूर्व विधायक महावीर जीनगर के संग पालिका भवन का उद्घाटन कर आज से ही प्रशासनिक कार्यो के लिए नये भवन को संचालित करने के निर्देश दिये। उधर शहर में चर्चा है कि पालिका ने विधायक मेघवाल को भवन का उद्घाटन करने के लिए विधिवत निमंत्रण बुलाया तो फिर उद्घाटन उन्होंने क्यों नहीं किया। विधायक कैलाश मेघवाल ने पत्रकारों को बताया कि पालिका का शिष्टमंडल उनके पास दो दिन पूर्व आया। उनके करकमलों से भवन सहित तीन उद्घाटन करने को कहा। मेरे द्वारा सहमति देने के बाद पालिका ने प्रोटोकॉल को जोर

305 किलो अफीम तस्करी के मामले में जोधपुर के तस्कर को 15 साल की कैद 

चित्र
भीलवाड़ा हलचल।  विशिष्ट न्यायाधीश (एनडीपीएस) ने 305 किलो अफीम की तस्करी के 14 साल पुराने मामले में शुक्रवार को जोधपुर जिले के टापू कंवरजी की खेजड़ी निवासी जगराम विश्नौई को 15 साल की कैद और डेढ़ लाख रुपये जुर्मान से दंडित किया है।  विशिष्ट लोक अभियोजक (नारकोटिक्स) जफर अहमद ने हलचल को बताया कि केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम के इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह को 22 अगस्त, 06 को मुखबिर से सूचना मिली कि दो तस्कर मध्यप्रदेश से अफीम लेकर सफेद रंग की स्कॉर्पियो में लाडपुरा, मांडलगढ़ के रास्ते भीलवाड़ा होते हुये जोधपुर जायेंगे।  इस सूचना पर नारकोटिक्स टीम का गठन किया गया। टीम जोधपुर से मांडलगढ़ पहुंचे और तहसीलदार से सरकारी गवाह लिये। इसके बाद 23 अगस्त की रात नौ बजे इस टीम ने लाडपुरा-मांडलगढ़ मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर नाकाबंदी शुरू की। रातभर नाकाबंदी चली। इसके बाद 24 अगस्त को सुबह सूचना के मुताबिक एक स्कॉर्पियो आती दिखाई दी। टीम ने स्कॉर्पियो को रुकवाने का प्रयास किया तो चालक रेलवे क्रॉसिंग तोड़ता हुआ स्कॉर्पियो को भगाने लगा। इस दौरान स्कॉर्पियो का अगला टायर बस्र्ट हो गया और स्कॉर्पियों अनियंत्रित

लायंस संभाग द्वारा पर्यावरण मित्र का सम्मान

  भीलवाड़ा (हलचल) लायंस संभाग-6 द्वारा पर्यावरण एवम् वन क्षैत्र में विशिष्ट योगदान के लिये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए संभागीय सचिव ललित सांखला ने बताया कि लायंस भवन में प्रशासनिक गाईडलाईन की पालना करते हुए आयोजित संक्षित कार्यक्रम में पर्यावरण के क्षैत्र में अपने विशिष्ट योगदान के लिये नितिन स्पिनर्स के डायरेक्टर आर.एल. नौलखा, वृक्षारोपण में उत्कृष्ट कार्य हेतु अनिता आर्य व वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह को प्रशस्ति पत्र व माल्यार्पण से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संभाग की ओर से अनिता आर्य के सहयोग से भीलवाड़ा के सभी लायंस क्लब को निःशुल्क पौधे वितरित किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन विनोद जैन ने की। इस अवसर पर संभाग के सभी जोन चेयरमेन लायन नवीन वागरेचा, पंकज जैन, सुरेश बिड़ला, रेखा लढ़ा व लायन साथी भवानीशंकर दुधानी, मंजू पोारना, दिनेश कोठारी, पुष्पा मेहता, प्रियंका पाटोदिया, के.एल. गिल्होत्रा सहित कई लायन सदस्य उपस्थित थे।   

भाविप राजस्थान मध्य प्रांत की द्वितीय महिला संपर्क बैठक में  मिला मार्गदर्शन

  भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की द्वितीय महिला संपर्क बैठक नेशनल वॉइस चेयरपर्सन महिला एवं बाल विकास  राजश्री  गांधी की अध्यक्षता में ऑनलाइन आहूत की गई। बैठक में सभी प्रांतीय महिला संयोजिका, शाखा की महिला प्रमुख और शाखा कार्यकारिणी की महिला सदस्या सहित  43 सदस्याओं की सहभागिता रहीं। बैठक में रीजनल मंत्री महिला एवं बाल विकास प्रमिला गहलोत और राष्ट्रीय मंत्री मुकन सिंह राठौड़ का भी मार्गदर्शन मिला। सर्वप्रथम प्रांतीय महिला प्रमुख  गुणमाला अग्रवाल ने प्रांत की त्रैमासिक प्रतिवेदन सदन के समक्ष रखा और महिलाओं के सक्रिय योगदान के लिए सभी शाखा के महिला प्रमुखों का आभार व्यक्त किया।  मुकन सिंह जी राठौड़ ने अपने उद्बोधन में संपर्क को आधार बनाकर सेवा और संस्कार के नए आयाम स्थापित करने का मार्गदर्शन दिया। प्रांतीय संयोजिका भारती मोदानी ने डॉ सूरज प्रकाश आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भरता के स्वरूप में किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी बसाओ का नारा दिया। प्रांत की वरिष्ठ दायित्वधारी डॉक्टर कमला गोखरू ने एनीमिया क

गांवों में फि‍र झोलाछाप डॉक्टर की दुकानें

चित्र
बेरा (भेरू लाल गुर्जर) बनेड़ा उपखंड क्षेत्र में  अवैध क्लीनिंग की कोई कमी नहीं है जहां देखो वहां झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान खोलकर नजर आएगा और बड़े दावे के साथ लोगों को इलाज के नाम पर विश्वास दिलाएगा कि‍ सरकारी अस्पताल से भी बेहतर इलाज हम करके दिखाएंगे । लोग विश्वास में आकर इलाज के नाम पर डबल पैसा दे रहे हैं और झोलाछाप डॉक्टरों की आमदनी दुगनी होती जा रही हैं । पंचायत लेवल पर कम से कम चार पांच क्लीनिंग खुले हुए नजर आ रहे हैं दुकान ही नहीं बल्कि झोलाछाप डॉक्टर तो लोगों को करो तक इलाज पर होम डिलीवरी पर जाकर करते हैं घर पर इलाज करने का लोगों से एक्सरा चार्ज भी ले रहे हैं । चिकित्सा विभाग की नाक के नीचे पनप रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर लेकिन विभाग हर बार विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर देते हैं । ये मिलीभगत से अपना अवैध क्लीनिंग एक-दो दिन बंद करके फिर वापिस चला लेते हैं । इनको पता है कि जब अभियान चलता है तो झोलाछाप डॉक्टरों को सूचना मिल जाती हैं जिससे यह अपने दुकान बंद कर लेते हैं फिर वापस चालू कर लेते हैं । कई जगह तो उप स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक ही अवैध क्लीनिंग चल रहा है लेकिन

विकास दुबे से जुड़ी कई फाइलें गायब, खोजने में जुटे अधिकारी और कर्मचारी  

चित्र
    कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का गुनहगार विकास दुबे भले ही एनकाउंटर में मारा गया लेकिन पुलिस उससे जुड़े एक-एक राज जानने की कोशिश में लगी है। पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि विकास और उसके करीबियों पर मुकदमें होने के बाद भी उन्हें लाइसेंस कैसे मिल गए। इन्हीं असलहा लाइसेंस की जांच के बीच कलक्ट्रेट में हलचल है कि उससे जुड़ी कई फाइलें गयाब हो गई हैं। कलक्ट्रेट के असलहा विभाग में दिनभर फाइलों की खोजबीन चलती रही। हालांकि इस बारे में कोई अधिकारी खुल कर नहीं बोल रहा है कि विकास दुबे से जुड़ी फाइलें कहां चली गई।  बिकरू कांड के बाद 28 लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट पुलिस भेज चुकी है। उनकी सुनवाई डीएम कोर्ट में चल रही है। अब एसआईटी ने असलहा लाइसेंसों की फाइलों को तलब किया है। इसके लिए लाइसेंस स्वीकृति और नवीनीकरण की फाइलें तलाशी जा रही हैं। असलहा विभाग में गुरुवार को दिनभर फाइलों की खोजबीन होती रही पर कई फाइलें नहीं मिलीं।  54 लाइसेंस का रिकॉर्ड तलब  एसआईटी ने विकास दुबे, जयकांत बाजपेई से लेकर 54 नामों पर स्वीकृत हुए असलहा लाइसेंस की जानकारी मांगी है। किसी के पास अगर एक से अधिक अस

तसवीरों में देखें बिहार बाढ़ के हालात

चित्र
  दरभंगा में बाढ़ के पानी से घिरे लोग नदियों के जलस्तर में वृद्धि से सहसपुर, मिल्की बेलबाड़ा, काजी-बहेड़ा, करबा-तरियानी, मल्लिकपुर, रतनपुर, ब्रह्मपुर पश्चिमी व ब्रह्मपुर पूर्वी पंचायत पानी से पूरी तरह घिर गया है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.   गोपालगंज में बाढ़ में घिरा गांव  बाढ़ से प्रखंड की 12 पंचायतों में तबाही मची है. गांवों के अलावा भारत शुगर मिल्स, थाना परिसर और प्रखंड कार्यालय में भी पानी प्रवेश कर गया है.   गोपागंज के बरौली में स्टेशन पर लोगों ने ली शरण गोपालगंज में बाढ़ से विस्थापित बड़ी संख्या में लोग पूर्वोत्तर रेलवे के रतन सराय स्टेशन से तबाही का मंजर देख रहे हैं. बाढ़ व बारिश के दौरान टूटे व क्षतिग्रस्त घरों को अब कैसे खड़ा करेंगे की चिंता विस्थापित परिवारों को सताने लगी है. बाढ़ से घिरे गांव व विस्थापित परिवारों के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. जान जोखिम में डाल बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं लोग बाढ़ की तबाही के बीच कई लोग घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं, तो कई लोग बाढ़ के पानी के बीच अपने घर की छत पर दिन-रात काटने को मजबूर हैं. इस बीच इन्हें ब

रोते हुए भाई को चुप कराने के लिए बहन ने दी टॉफी, गले में अटकने से ढाई माह के मासूम की मौत

  नोएडा । ढाई माह के भाई को रोता देख उसे दुलार रही तीन साल की मासूम बहन ने भाई को चुप कराने के लिए अपनी टॉफी उसे खिला दी। यह टॉफी गले में फंसने से बच्चे की मौत हो गई। सेक्टर-81 निवासी सुनील कुमार निजी कंपनी में काम करते हैं। करीब ढाई महीने पहले ही उनकी पत्नी सुषमा ने बेटे सौरभ को जन्म दिया था। गुरुवार की दोपहर में उनकी पत्नी घरेलू काम में लगी हुई थी तभी बेटे ने रोना शुरू कर दिया। भाई के पास खड़ी तीन साल की मासूम बेटी उसे दुलारते हुए चुप कराने का प्रयास करने लगी। इसी दौरान उसने अपनी टॉफी उसे खिला दी। इसकी वजह बच्चे सौरभ की सांस अटकने लगी और उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत नर्सिंग होम में ले गए। डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल ले जाने को कहा। इसके बाद मासूम को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. बिन्दु ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। एम्बुलेंस नहीं मिली, ऑटो में ले गए शव सौरभ की मौत के बाद उसके परिजन शव को घर ले जाने के लिए घंटों अस्पताल में एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे। वे अस्पताल के गेट पर ही उसका शव लेकर बैठे रहे, लेकिन घंटों बाद भी उन्हें एम्बुलेंस सेव

विद्युत विभाग की टीम ने बनाये चालान

चित्र
बेरा (भेरू लाल गुर्जर) । बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के अजमेर विद्युत  मंडल द्वारा अवैध विद्युत चोरी पर करने वाले पर शिकंजा विभाग  सहायक अभियंता ने विशेष टीम गठित कर चोरी करने वाले व्यक्तियों पर शिकंजा कसा है। एक सप्ताह में बीस व्यक्तियों के चालान बनाकर विभाग में जमा करवायेे। अजमेर विद्युत मंडल के लाइनमैन तेज सिंह मीणा ने बताया कि विभाग से विशेष टीम कार्य कर रही है । रूपाहेली खुर्द डोडवानीयाका खेड़ा नया खेड़ा कांवलिया का खेड़ा एवं आसपास के क्षेत्र में रोज धरपकड़ कर चोरी छुपे बिजली विभाग की आंखों में मिर्ची झोंक कर विभाग को चूना लगाने वाले व्यक्तियों को नहीं बख्शा जाएगा। अजमेर विद्युत मंडल ने मांडल सहायक अभियंता द्वारा विशेष टीम गठित कर एक हफ्ते में 20 चालान जमा करवाएं आगे की कार्रवाई चालू है ।

कीटनाशक दवा के प्रभाव से किसान की मौत

चित्र
भीलवाड़ा हलचल। जिले के बनेड़ा कस्बे के एक किसान की कीटनाशक दवा के प्रभाव से मौत हो गई।  बनेड़ा थाने के दीवान पांचूलाल ने हलचल को बताया कि बैरवा मोहल्ला, बनेड़ा निवासी शंकरलाल बैरवा खेत पर फसल में कीटनाशक दवा छिड़कने गया। इसके बाद वह घर लौटा और पानी पी लिया। इसके बाद उसे चक्कर आने लगे और उल्टी भी हुई। इसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

धनोप बेकर्स का उद्घाटन

चित्र
भीलवाड़ा (हलचल)। धनोप बेकर्स का उद्घाटन शाहपुरा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी गार्डन के सामने नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि उप प्रधान बजरंग राणावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद जाट, आमली कला सरपंच सत्यनारायण मालू, मुकेश ताम्बी, लक्ष्मण जाट, भैरूलाल आदि उपस्थित हुए। 

 मोटर चोर गिरोह पकड़ा, 6 गिरफ्तार, पिकअप जब्त

चित्र
भीलवाड़ा हलचल।  कारोही थाना पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को चोरी की मोटरों के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही वारदात में काम ली फर्जी नंबर प्लेट लगी पिकअप को भी जब्त कर लिया।  थाना प्रभारी प्रेमसिंह ने हलचल को बताया कि कोविड-19 के चलते और जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देशो की पालना में थाना इलाके में नियमित गश्त और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी के तहत बीती रात  महेंद्रगढ़ में फर्जी नंबर प्लेट की एक पिकअप के चालक से पूछताछ की गई तो वो संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने  पिकअप की तलाशी ली तो उसमें तीन बड़ी विद्युत मोटरें मिली।  पुलिस ने श्रवन रावत निवासी हाथीसर, मोहन सिंह रावत निवासी सोपुरा, उगम लाल गुर्जर निवासी भैरूखेड़ा, गोविंद सिंह रावत निवासी हाथीसर, नंदलाल खारोल निवासी नेगेडिया और कालू खारोल निवासी पिचोरिया खेड़ा (गंगापुर) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने मोटरें चोरी करना कबूल किया।  पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी  पिकअप  को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

भीलवाड़ा में 17 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

चित्र
भीलवाड़ा (हलचल)। जिले में कोरोना वायरस का हमला अब तेजी से हो रहा है। वहीं संक्रमित 17 और लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। जिनमें एक बालिका सहित 6 महिलाएं भी शामिल है।  जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद आज वायरस फ्री होने पर महात्मा गांधी अस्पताल से चार महिलाओं सहित सात लोगों को जबकि यश विहार से दो महिलाओं सहित दस लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिन्हें डॉ.दौलत मीणा, रामावतार बैरवा, डॉ.हंसराज और मुकुटराज सिंह ने गुलाब के फूल देकर विदा किया है। महात्मा गांधी अस्पताल से वायरस फ्री होने वालों में बापूनगर की महिमा छाबड़ा, श्रीराम कॉलोनी की 11 साल की बालिका किंजल सैनी, चावंडिया सहाड़ा की रिजयंती तिवाड़ी, बापू कॉलोनी का शिवराज, तहनाल शाहपुरा सोनाथ बैरवा, मालियों की गली धनोप वीरू तथा आर.के.भीलवाड़ा निवासी अक्षय जैन शामिल है। जबकि महाप्रज्ञ भवन से हनुमान बस्ती अरिहंत हॉस्पीटल पुखराज लौहार, आर.के.कॉलोनी प्रवीण, मण्डोलिया शाहपुरा का शंकर, बीलिया खुर्द भीलवाड़ा नीलेश, विवेकानंद नगर भीलवाड़ा अनुराधा, चपरासी कॉलोनी की सरिता व शाहनाज, जोधड़ास श्रवण, कोट रायपुर सुरेश, बावलास दीपक

राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करते शिकारी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोचा

  रायपुर  मुकेश शर्मा। रायपुर के केमुनिया ग्राम में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करते हुए ग्रामीणों ने शिकारी को रंगे हाथ दबोच लिया तथा उससे जहरीला दाना भी बरामद किया। पिछले दिनों कई संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत मिलने पर ग्रामीणों ने खेतों के आसपास चौकसी करना शुरू किया। गत रात्रि के एक खेत में मोर के शिकारी की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर शिकारी का घेराव कर उसे रंगे हाथ दबोच लिया तथा उससे जहरीला दाना भी बरामद किया।प्रातः सूचना पर रेंजर भगत सिंह चुंडावत,सहायक वनपाल नारायण सिंह, बालू दास ,बृजमोहन तथा अनिल चीरवा मौके पर पहुंचे। रेंजर भगत सिंह चुंडावत ने बताया कि मोर का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर रायपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

कोरोना के दो-तिहाई मरीज हो चुके रिकवर, बहुत कम को वेंटिलेटर की जरूरत

  नई दिल्ली कोविड-19 के रेकॉर्ड केसेज के बीच एक अच्‍छी खबर है। अबतक दो-तिहाई कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। ग्रुप ऑफ मिनिस्‍टर्स (GoM) की मीटिंग में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हषवर्धन ने यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि 'पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से रिकवर हो चुके मरीजों का आंकड़ा 10 लाख पार कर गया है। आज की तारीख में 10,57,805 लोग कोरोना मुक्‍त हो चुके हैं। देश में कुल 16,38,870 मामले हैं।' हषवर्धन के मुताबिक, भारत का रिकवरी रेट बेहतर होकर 64.54 प्रतिशत हो गया है। फैटलिटी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। इस बीमारी से मृत्यु दर घटकर 2.18 प्रतिशत हो गई है। 1. रिकवरी रेट सुधरा भारत का रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रहा है। जुलाई के आखिरी हफ्ते में रेकॉर्ड संख्‍या में रिकवरी दर्ज की जा रही हैं। फिलहाल भारत में 5,45,318 ऐक्टिव केस हैं जो रिकवर्ड केसेज का लगभग आधा हैं। 2. 10 लाख लोग हो चुके ठीक कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीतने वाले लोगों की संख्‍या 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में 37 हजार से ज्‍यादा लोग ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। 3. क्रिटिकल केसेज की स

पंजाब में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत

  पंजाब के तीन जिलों में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत होने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए। राज्य के अमृतसर, बटाला और तरनतारन जिलों में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह जांच जालंधर के संभागीय आयुक्त, राज्य के संयुक्त आबकारी और कराधान आयुक्त और संबंधित जिलों के एसपी करेंगे। जांच में इस तथ्य पर भी होगी कि क्या तीनों घटनाएं एक-दूसरे से जुड़ी हैं। मामले की जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा, 'पहली पांच मौतें मुच्छल और तांगरा गांव में हुईं। इसके बाद 30 जुलाई को दो और लोगों की मुच्छल में मौत हो गई। एक और शख्स की हालत गंभीर है और अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा मुच्छल गांव से ही बाद में दो और लोगों की जान चली गई। वहीं, बाटला में दो लोगों की कथित रूप से जहरीली शराब पीने से मौत हो गई।'

सीने में धंसी थी गोली, थाने पहुंचे युवक को देख हैरान रह गई पुलिस

चित्र
    उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के तितावी थाने में उस समय हड़कंप मच गया, जब  घायल अवस्था में एक युवक थाने पहुंचा और कुछ बाइक सवार युवकों पर गोली मारने का आरोप लगाया. उस युवक के सीने पर गोली लगी हुई थी. आनन-फानन में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास में जुट गई है. दरअसल, ये मामला तितावी थाना क्षेत्र के हैदरनगर मार्ग का है. जहां मोनू नाम का युवक दौड़ लगा रहा था तभी कुछ बाइक सवार युवक को गोली मारकर फरार हो गए. जिसके बाद घायल अवस्था में युवक भागता हुआ थाने पहुंचा और अपने साथ हुई घटना की सूचना पुलिस को दी.युवक को गोली मारे जाने की सूचना से थाने में मौजूद पुलिसकर्मी चौंक गए. जिससे बाद पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा ने बताया कि हैदरनगर निवासी मोनू पुत्र सुरेश सड़क पर दौड़ लगा रहा था तभी कुछ लोग बाइक से आए और गोली मारकर चले गए.घायल युवक ने पुलिस को बताया कि उसका कुछ दिनों पहले  झगड़ा हुआ था. जिसके बाद जब वह सुबह दौड़ने निकला तभी अचानक पीछे

वैष्णव समाज के प्रतिभावान छात्रों का किया सम्‍मान

  गुलाबपुरा। वैष्णव बैरागी सेवा समिति एवं युवा समिति द्वारा दसवीं बोर्ड की परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले प्रतिभावान छात्रों में आरती वैष्णव सुपुत्री अनिल वैष्णव 92 प्रतिशत, कार्तिक वैष्णव सुपुत्र शिवप्रसाद वैष्णव 91 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार समाज व क्षेत्र का नाम रोशन किया। इनका हौसला बढ़ाते हुए मुंह मीठा कराकर दुपट्टा पहनाकर स मानित किया व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की गई। इस दौरान समिति अध्यक्ष महंत दाता सांवरा धाम जगदीश दास बैरागी, एडवोकेट सचिव लक्ष्मीनारायण वैष्णव, कन्हैया लाल वैष्णव, युवा अध्यक्ष पूर्व पार्षद रघुवीर वैष्णव , सचिव राजाराम वैष्णव धूनी, उपाध्यक्ष विशाल वैष्णव, गौरव वैष्णव, केदार वैष्णव आदि समाजजन मौजूद थे।

 नगर परिषद के रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने महिला से किया दुष्कर्म,अश्लील फोटो व क्लिपिंग बनाई, केस दर्ज

चित्र
भीलवाड़ा हलचल।  कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन में मदद के बहाने खाद्य सामग्री किट दिलाने के बाद शादी का झांसा देकर नगर परिषद के रेवेन्यू इंस्पेक्टर शोहेल शेख ने तलाकशुदा एक महिला के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं महिला के अश्लील फोटो खींचे और क्लिपिंग भी बना ली। इसके बाद शेख ने महिला को ब्लैकमेल कर उसका यौनशोषण किया। पीडि़ता ने भीमगंज थाने में आरोपित इंस्पेक्टर पर केस दर्ज करवाया है।  भीमगंज थाना सूत्रों के अनुसार, थाना सर्किल में रहने वाली एक महिला ने नगर परिषद के इंस्पेक्टर शोहेल शेख के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि महिला तलाकशुदा है । पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि अप्रैल में कोरोना माहमारी के चलते भारत में लॉकडाउन लगा था। उस वक्त नगर परिषद में रेवेंन्यू इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत शोहेल शेख सरकारी मदद के बहाने पीडि़ता के घर आया। खाद्य सामग्री के किट दिलाये। इसके बाद एक दिन शेख अप्रैल माह में ही दुबारा मदद के बहाने महिला के घर आया और कहा कि वह सरकारी नौकरी में है। उसने महिला से शादी करने की बात कही। महिला को शादी का झांसा देकर घर में अकेली पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया औ

कांग्रेस जनों ने सुखाडिया को कि‍ये श्रद्धासुमन अर्पित

  भीलवाडा। आधुनिक राजस्थान के निर्माता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिया की जयंती जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन भीलवाडा में मनाई गई। सोषल डिस्टेंस की पालना करते हुए कांग्रेसजनो ने सुखाडिया के मुख्यमंत्री काल के विकास कार्यो को याद किया तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेकर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।   जिला संगठन महासचिव महेश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में दुर्गेश शर्मा, पूर्व सभापति ओमप्रकाश नाराणीवाल, मधु जाजू, हेमराज आचार्य, मंजू पोखरना, रेखा हिरण, अर्चना सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

हरणी महादेव में भोलेनाथ का आकर्षक फूलों से श्रृंगार

चित्र
भीलवाड़ा (हलचल)। धार्मिक स्थल हरणी महादेव में भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया। जिसमें विभिन्न तरह के फूलों को सजाया गया है। खास बात यह है भगवान भोलेनाथ के मन को भाने वाले अर्क के फूलों का विशेष तौर से श्रृंगार किया गया है। सावन के इस पवित्र महीने में रोजाना भगवान भोलेनाथ का अलग-अलग तरह से श्रृंगार किया जा रहा है।

जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत

  पंजाब के अमृतसर, बटाला और तरनतारन में जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही थाना तरसिक्क के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में एसआईटी बनाई गई है, जो सारे मामले की जांच करेगी. मामले की जानकारी देते हुए डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि पहली पांच मौतें 29 जून की रात को अमृतसर ग्रामीण के थाना तरसिक्क में मुच्छल और तंग्रा से हुई थीं. 30 जुलाई की शाम को मुच्छल में संदिग्ध परिस्थितियों में दो और लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.    इसके बाद दो और मौतें गांव मुच्छल में हुईं, जबकि दो लोगों की मौत बटाला शहर में हुई. आज फिर बटाला में पांच लोगों की मौत हुई है. यानी अब तक बटाला में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा तरनतारन में चार लोगों की मौत हुई है. इस मामले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. इसकी जांच जालंधर के डिविजनल कमिश्नर को सौंपी गई है. मुख्यमंत्री ने डिविजनल कमिश्नर को छूट दी ह

अगस्त में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक

चित्र
  अगस्त महीने की शुरुआत होने वाली है. इस महीने के पहले दिन यानी 1 अगस्त को देश के अधिकतर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. दरअसल, इस दिन बकरीद की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा   वहीं पूरे महीने की बात करें तो कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. कहने का मतलब ये है कि अगस्त में बैंक जाने से पहले एक बार हॉलीडे लिस्ट चेक कर लें. बहरहाल, आइए जानते हैं कि नए महीने में कब-कब बैंक बंद रहेंगे 1 अगस्त को बकरीद की वजह से बैंक बंद हैं तो 2 अगस्त को साप्ताहिक अवकाश का दिन यानी रविवार है. वहीं, 3 अगस्त को रक्षाबंधन की वजह से देश के कुछ हिस्सों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा. यानी महीने के शुरुआती तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 8 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है. यह दिन बैंकों में साप्ताहिक अवकाश का होता है. वहीं 9 अगस्त को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. 11 और 12 अगस्त को देश के अलग-अलग हिस्सों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार है. इस अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. 13 अगस्त को पेट्रियोट डे की वजह से इम्फाल जोन में बैंक बंद रहेंगे. 15 अगस्त को राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस है. यह नेशनल हॉलिडे होता है.

पानी से मर सकता है कोरोना वायरस, रूसी वैज्ञानिकों का दावा

चित्र
  कोरोना वायरस से बचने के लिए साफ-सफाई रखने और बार-बार हाथ धोने को कहा जा रहा है. वायरस के फैलने से लेकर इसके स्वरूप और संरचना को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. वहीं अब रूस के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस पानी में पूरी तरह खत्म हो जाता है. ये स्टडी स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी वेक्टर द्वारा की गई है. स्टडी में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि पानी कोरोना वायरस को 72 घंटों के भीतर लगभग पूरी तरह से खत्म कर सकता है. स्टडी के अनुसार, वायरस का रूप सीधे तौर पर पानी के तापमान पर निर्भर है. वैज्ञानिकों का दावा है कि 90 फीसदी वायरस के कण 24 घंटे में और 99.9 फीसदी कण कमरे के सामान्य तापमान पर रखे पानी में मर जाते हैं.   स्टडी में कहा गया है कि उबलते पानी के तापमान पर कोरोना वायरस पूरी तरह से और तुरंत मर जाता है. हालांकि कुछ स्थितियों में वायरस पानी में रह सकता है, लेकिन ये समुद्र या ताजे पानी में नहीं बढ़ता है.  कोरोना वायरस स्टेनलेस स्टील, लिनोलियम, कांच, प्लास्टिक और सिरेमिक सतह पर 48 घंटे तक सक्रिय रहता है. शोध में पाया गया कि ये वायरस एक जगह टिक कर नह

पूजा यूथ मूवमेंट की गर्ल्‍स यूनिट की अध्यक्ष नियुक्त

  चित्तौड़गढ़ । सामाजिक सरोकार के लिए संकल्पित ‘ यूथ मूवमेंट राजस्थान‘ के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने पूजा राजोरा को Girls यूनिट के नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। यूथ मूवमेंट के जिला अध्यक्ष विष्णु राठौर ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने गांधीनगर निवासी पूजा राजोरा को Girls यूनिट का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है । पूजा राजोरा को निर्देश दिए है कि वे शीघ्र नगर की कार्यकारिणी का गठन कर चित्तौड़ में चल रहे ‘पर्यावरण की सुरक्षा- चित्तौड़ की सुरक्षा‘ अभियान मंे कोरोना को ध्यान में रखते हुए अपनी भागीदारी निभाएं ।  

सुसाइड से पहले सुशांत से मिले थे दोस्त सिद्धार्थ, किए ये खुलासे

  सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी ने आजतक से बातचीत में बताया है कि वे पिछले एक साल से सुशांत को जानते थे. दोनों की मुलाकात कॉमन दोस्तों के जरिए हुई थी. बाद में सुशांत के लिए सिद्धार्थ काम भी करने लगे. सिद्धार्थ के मुताबिक, वो सुशांत के पर्सनल मामलों से दूर रहते थे और उनसे इस बारे में कोई बात भी नहीं करते थे. उन्हें रिया चक्रवर्ती के बारे में कुछ भी मालूम नहीं था. सिद्धार्थ पिठानी , सुशांत के वही दोस्त हैं जो आखिरी समय में उनके घर में रह रहे थे. सिद्धार्थ ने बताया कि वे कोरोना के समय में सुशांत के साथ रह रहे थे. सिद्धार्थ ने आगे बताया कि उनकी मुलाकात सुशांत सिंह राजपूत से 13 जून रात 1 बजे हुई थी. सुशांत अपनी पूर्व मैनेजर दिशा के सुसाइड को लेकर परेशान थे क्योंकि उनका नाम इस मामले में दिशा संग जोड़ा जा रहा था और उनपर ब्लाइंड आइटम लिखे जा रहे थे. सिद्धार्थ के मुताबिक, सुशांत के परिवार ने उनसे 15 करोड़ रुपये के बारे में पूछा गया, जिसके बारे में उन्हें नहीं पता इसलिए उन्होंने परिवार को जानकारी देने से मना कर दिया. उन्होंने IO को ई-मेल के जरिए इस बारे में

बापूनगर ने फिर लहराया परचम         

  भीलवाड़ा।  राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापू नगर भीलवाड़ा की लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में फिर परचम लहराया है।  विद्यालय में आज लड़कियों को विद्यालय स्टाफ व उनके माता-पिता ओं के सम्मुख प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा आचार्य द्वारा फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली लड़कियों का मुंह मीठा सम्मान समारोह से पूर्व कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सभी को सेनेटाइजर उपयोग करवा कर सम्मानित किया गया विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नारायण गाडरी ने बताया कि विद्यालय की गौरव सोनल कंवर राठौड़ 10th बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रजापत सुनैना  मनीषा चौधरी कोमल गोड़ निधि कुमारी प्रजापत रवीना बानो निधि कुमारी  प्रियंका शेखावत कक्षा बाहरवीं में लक्ष्मी ठाकुर खुशियां ट्रेलर टीना कंवर खुशी सोमानी रश्मि माली श्रेष्ठ अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ को व छात्राओं को बधाई दी गई सभी शिक्षक आगे भी विद्यालय का श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम हो पूरी लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई मे

पैंगॉन्ग में चीन ने फिर बढ़ाई अपनी ताकत, अतिरिक्त सेना और बोट तैनात

  लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन की एक और चाल का खुलासा हुआ है. डिसएंगेजमेंट की बात के बाद भी चीन पैंगॉन्ग झील में अपनी तैनाती बढ़ा रहा है. 14 जुलाई की बातचीत के बाद चीन ने अतिरिक्त बोट और सेना की टुकड़ी को पैंगॉन्ग में तैनात किया है. विवादित इलाके में चीन अपनी ताकत बढ़ा रहा है. पैंगॉन्ग झील में चीन ने नए कैंप बनाने शुरू कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि इन कैंप में अतिरिक्त सेना की टुकड़ी को तैनात किया गया है. इसके साथ ही पैंगॉन्ग झील में भी और बोट उतारे जा रहे हैं. चीन की नई चाल सैटेलाइट में कैद हो गई है. सैटेलाइट इमेज में दिख रहा है कि चीन पैंगॉन्ग झील में अपनी ताकत बढ़ा रहा है. 29 जुलाई की सैटेलाइट इमेज को इंडिया टुडे की टीम ने जब बारीकी से देखा तो पता चला कि चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की नौसेना फिंगर-5 और फिंगर-6 में डेरा जमाए हुए हैं. फिंगर-5 पर पीएलए के तीन बोट और फिंगर-6 पर पीएलए के 10 बोट दिखाई दिए. हर बोट में 10 जवान सवार हैं. यानी 130 जवान फिंगर-4 के बेहद करीब तैनात हैं. वहीं, 15 जून की सैटेलाइट इमेज में फिंगर-6 में पीएलए के 8 बोट दिखाई दे रहे थे, जो अब बढ़

भूमि पूजन वाले दिन रामलला को चढ़ेगा 1,11,000 लड्डुओं का भोग

चित्र
  नई दि‍ल्‍ली । प्रभु श्रीराम के इस मंदिर की नींव में काशी के शेषनाग विराजेंगे। 5 अगस्त को होने जा रहे भूमिपूजन अनुष्ठान के लिए काशी से सोने के शेषनाग के साथ चांदी का कच्छप, चांदी के 5 बेलपत्र, सोने के वास्तुदेवता, सवा पाव चंदन और पंचरत्न भेजा जाएगा।   अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की भव्य तैयारियां जारी हैं। भूमि पूजन वाले दिन रामलला को 1,11,000 लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। ये लड्डू अयोध्या में तैयार किए जा रहे हैं।  लड्डू मणि राम दास छावनी के यहां बनाए जा रहे हैं। इस बीच, दिल्ली से खबर है कि अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास समारोह के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोई नई गाइडलाइंस जारी नहीं करेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण के अनुसार धार्मिक स्थलों में पूजा-अर्चना के लिए पहले ही गाइडलाइंस जारी की जा चुकी हैं और अयोध्या में शिलान्यास के दौरान इन्हीं का पालन करना होगा। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि-पूजन करेंगे और राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे।

अगस्त महीने से बदलेगा EPF योगदान से जुड़ा नियम, हाथ में कम आएगी सैलरी

चित्र
नई दि‍ल्‍ली । नौकरीपेशा लोगों के लिए अगस्त महीने से एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी के चलते केंद्र सरकार ने 3 महीनों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योगदान को 12 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत किया था। ऐसा फैसला इसलिए किया गया था कि उस मुश्किल समय में कर्मचारी को कैश इन हैंड सैलरी ज्यादा मिले। अब उस अवधि के तीन महीने पूरे हो गए हैं इसलिए अब अगस्त महीने से वापस 12 प्रतिशत की दर से योगदान कटेगा। इसकी वजह से अब कर्मचारी के हाथ में वापस कम सैलरी आएगी। मई महीने में सरकार के आत्म निर्भर भारत पैकेज के तहत, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने घोषणा की थी कि अगले तीन महीनों तक EPF में कर्मचारी और नियोक्ता का कुल योगदान 24 की बजाए 20 प्रतिशत ही जाएगा। यह घोषणा मई, जून और जुलाई महीनों के लिए की गई थी। EPF के नियमों के अनुसार हर महीने कर्मचारी का बैसिक सैलरी और DA का 12 प्रतिशत हिस्सा EPF योगदान में जमा होता है। इसी प्रकार नियोक्ता भी 12 प्रतिशत राशि जमा करता है। इस तरह कुल 24 प्रतिशत राशि जमा होती है। इसमें से कर्मचारी का 12 प्रतिशत और नियोक्ता का 3.67 प्रतिशत EPF में जमा होता है जबक

सुशांत मामले में ईडी ने रिया के खिलाफ FIR और बैंक लेनदेन का विवरण मांगा

चित्र
नई दिल्ली। बिहार पुलिस की ओर से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह की शिकायत पर बॉलीवुड अभिनेता रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी राज्य पुलिस से मामले का ब्योरा मांगा है। ईडी के एक शीर्ष सूत्र ने कहा कि एजेंसी ने 14 जून को आत्महत्या करने वाले दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता के 25 करोड़ रुपये के बैंक लेनदेन को समझने के लिए प्राथमिकी की प्रति मांगी है। सूत्र ने कहा कि बिहार पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की समीक्षा करने के बाद, ईडी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने पर निर्णय लेगी। सूत्र ने यह भी कहा कि ईडी ने बैंकों से सुशांत सिंह राजपूत और रिया के परिवार की दो कंपनियों का ब्योरा मांगा है। सूत्र ने बताया कि ईडी ने विविडेज रेलीटैक्स के वित्तीय लेनदेन का विवरण भी मांगा है, जिसमें रिया निदेशक है और इसके अलावा फ्रंट इंडिया फॉर वल्र्ड, जिसमें उसका भाई शोविक निदेशक है, उसकी जानकारी भी मांगी गई है। सुशांत के पिता ने अपने बेटे को धोखा देने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पटना में रिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पटना से मुंबई

 टायर व्यापारी के साथ मारपीट, डेढ़  लाख व ब्रासलेट छीना

  भीलवाड़ा हलचल।  विजय सिंह पथिकनगर मेन रोड स्थित एक टायर की दुकान पर 15 से 20 लोगों ने धावा बोलकर व्यापारी के साथ मारपीट कर डेढ़ लाख रुपये व सोने का ब्रासलेट छीन लिया। इसे लेकर पीडि़त पक्ष ने सुभाषनगर थाने में केस दर्ज करवाया है।  पुलिस के अनुसार, काछोला हाल आरसी व्यास कॉलोनी निवासी कुलदीपसिंह राठौड़ ने रिपोर्ट दी कि उसकी विजय सिंह पथिक नगर मेन रोड ़पर जेजे टायर्स के नाम से दुकान है। वह दुकान पर बैठा था। इसी दौरान देवकिशन बलाई निवासी लक्ष्मणगढ़ सरथला अपने 15-20 साथियों के साथ दुकान पर आया और गाली-गलौच कर मारपीट की। परिवादी के पिता शंकर सिंह राठौड़ की जेब से डेढ़ लाख रुपये व सोने का ब्रासलेट और मोबाइल छीनकर ले गये। परिवादी का कहना है कि दुकान पर लगे सीसी टीवी कैमरे में वारदात कैद है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

भाजपा गणेश मंडल की कार्यकारिणी घोषणा

  भीलवाड़ा (हलचल) भाजपा गणेश मंडल प्रवक्ता शंभू लाल सोनी ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली और विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी की अनुशंसा पर मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर राजपुरोहित के नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जि‍समें उपाध्यक्ष मीना राजेश शर्मा गोपाल बंसल, हेमंत शर्मा,पुखराज जोशी, गोवर्धन सिंह कटार, कुलदीप व्यास, महामंत्री राधेश्याम सोमानी  घनश्यामसिंगीवाल, राजेंद्र मेहता, मंत्री बलदेव नायक, मधुबाला यादव, हेमलता गोस्वामी, ब्रजमोहन गुर्जर  पंकज बच्छ, दिनेश छीपा, कोषाध्यक्ष राजेश अटरिया, प्रवक्ताशंभू लाल सोनी, कार्यालय मंत्री गोपेश पारीक, आईटी प्रभारी अजय नौलखा को शामि‍ल कि‍या गया।

भारलियास में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग

  भीलवाड़ा (हलचल)। हुरड़ा तहसील की ग्राम पंचायत सोडार के ग्राम भारलियास में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।  ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों ने चारागाह भूमि पर बाड़ लगाकर बाड़े बना दिये है तो कुछ ने पक्का निर्माण भी कर दिया है और फसल की बुआई भी करने लगे है। ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमियों को कब्जा हटाने की शिकायत पर वे लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो जाते है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से अतिक्रण को तुरन्द हटाने की मांग की और चेतावनी दी कि जल्द ही अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो ग्रामीण आन्दोलन की राह पकड़ेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशाासन की होगी।

जंगल में मिला नरकंकाल, फैली सनसनी, मार्च में लापता हुऐ मजदूर के रूप में की पहचान

चित्र
भीलवाड़ा (प्रेमकुमार गढ़वाल)।  शक्करगढ़ थाने के अमरगढ़ गांव के जंगल में शुक्रवार को एक गड्ढे में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस का दावा है कि शव की पहचान कर ली गई। मृतक टोंक जिले के भवना गांव निवासी है जो रूपाहेली में ईंट भट्टे पर काम करता था और मार्च में लापता हो गया था। कपड़े, कड़े और टूटे दांत के आधार पर यह पहचान मृतक के भाई ने की है।  शक्करगढ़ थाना प्रभारी विक्रम शेरावत ने हलचल को बताया कि थाना सर्किल के अमरगढ़ के जंगल में ग्रामीणों ने नरकंकाल देखकर थाने पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक गड्ढे में नरकंकाल मिला। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मार्च माह में एक युवक की गुमशुदगी दर्ज थी। इसके आधार पर टोंक जिले के धाड़ थानाअंतर्गत भवना गांव के बाबूलाल को बुलाया गया, जो अभी देवली में काम करता है। बाबूलाल को मौके पर मिले कपड़े, एक कड़ा व कंकाल दिखाया गया, जिसके दांत टूटे थे। बाबूलाल ने कंकाल की पहचान अपने लापता भाई विनोद पुत्र राधाकिशन कीर के रूप में कर ली। पुलिस ने मृतक के अन्य परिजनों को सूचना दी है। वे, भी गांव से शक्करगढ़ पहुंच रहे हैं।  थाना प्रभारी का कहना है कि विन

अच्छी बारिश की कामना को लेकर किया हवन 

  शक्करगढ़ (सांवरिया सालवी) । क्षेत्र की बाकरा पंचायत के शेरपुरा गाव में आज भोलेनाथ के मंदिर पर ग्रामीणों ने अच्छी बारिश की कामना को लेकर हवन किया । वही इंद्र देव को खुश  करने के लिये सभी ग्राम वासियो ने व्रत रखा। पूर्व वार्ड पंच देवीलाल मीणा ने बताया कि पूरे गाँव ने चन्दा एकत्रित कर 11 किलो घी का हवन कर आहुति दी । इस दौरान गजराज सिंह विष्णु मीणा रिटायर्ड फौजी रणजीत मीणा पण्डित रतनलाल शर्मा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।  

राजस्थान पुजारी महासंघ युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारि‍णी का गठन

  भीलवाड़ा (हलचल) । अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ (युवा प्रकोष्ठ शहर) तहसील भीलवाड़ा कार्येकारिणी का गठन किया गया जिसमें सरंक्षक पद पर शिवराज वैष्णव, उपाध्यक्ष पद पर मयंक वैष्णव , प्रेम वैष्णव, मुकुट वैष्णव, कोषाध्यक्ष पद पर शिवम् वैष्णव, रमेश वैष्णव, संगठन मंत्री के पद पर रोशन वैष्णव, सचिव पद पर सियाराम वैष्णव, मुकेश वैष्णव, सहसचिव सन्नी वैष्णव व मीडिया प्रभारी सांवर  वैष्णव को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

नहीं मिली शराब तो पीया हैंड सैनिटाइजर, नौ लोगों की मौत

  हैदराबाद में शराब न मिलने की वजह से नौ लोगों के हैंड सैनिटाइज़ पीने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. करिचेदु शहर में इसी तरह के और भी मामले देखे गए हैं जहां लोगों ने शराब न मिलने की वजह से हैंड सैनिटाइज़ पी लिया। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.  पुलिस ने कहा कि पिछले दो दिनों में आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एल्कोहल हैंड सैनिटाइज़र पीने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। यह घटना कुरिचेदु शहर में हुई थी। जहां बुधवार देर रात एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो लोगों ने गुरुवार देर रात दारसी सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया और छह अन्य लोगों ने शुक्रवार सुबह को दम तोड़ दिया। मरने वालों में तीन लोग भीख मांगने का काम करते थे और बाकी झुग्गीवासी थे। पिछले दो दिनों में 20 लोगों के सैनिटाइज़र पीने का मामला सामने आया है।  मृतकों की पहचान अनुगोंडा श्रीनू (25), भोगेम तिरुपतैया (35), गुंटाका रामी रेड्डी (60), कदम रामानैया (28), राजा रेड्डी (65), रामानैया (65), बाबू (40), चार्ल्स (45) और ऑगस्टीन (45) के रूप में की गई है। प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कौशल ने हिंदुस्तान को बताया

कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट करने की तैयारी

  जयपुर। होटल फेयरमाउंट में बाड़ाबंदी में रह रहे विधायकों को आज यहां से जैसलमेर शिफ्ट करने की तैयारी है। जानकारों की माने तो आज दोपहर तीन चार्टर प्लेन के जरिए विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट किया जाएगा। विधानसभा सत्र शुरू होने तक ये विधायक वहीं रुकेंगे। विश्वस्त सूत्रों की माने तो इन विधायकों को जैसलमेर के होटल मेरियट और सूर्यगढ़ रिसोर्ट में ठहराया जा सकता है, ये दो ही ऐसे हैं जहां सौ से ज्यादा कमरे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों और सरकारी कामकाज प्रभावित न हो, इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्रिमंडल के तमाम सदस्य जयपुर में ही रुकेंगे। विधायकों के जैसलमेर शिफ्ट किए जाने को लेकर वहां के स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है।

एक सितम्बर से खुल सकेंगे धार्मिक स्थल

  राजस्थान में आगामी एक सितम्बर से सभी धार्मिक स्थल आमजन के लिए खोले जा सकेंगे। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए गृह विभाग इसके लिए अलग से दिशा निर्देश जारी करेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिया है कि सभी जिलाधिकारी सामाजिक दूरी समेत अन्य नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए धार्मिक स्थलों को खोले जाने के लिए अभी से तैयारी शुरू करें। गहलोत ने निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों के लिए 31 अगस्त तक ग्राम रक्षकों का चयन किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये ग्राम रक्षक पुलिस और जनता के बीच सेतु का काम करेंगे, जिससे पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास और बढे़गा। साथ ही पुलिस को सहयोग और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी रखने में मदद मिल सकेगी। 

बैंक अगस्त में 12 दिन रहेंगे बंद, तीज-त्योहार की भरमार

चित्र
अगस्त में बकरीद, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्दशी, मुहर्रम और हरितालिका तीज समेत कई राष्ट्रीय और स्थानीय पर्व पड़ रहे हैं। इस कारण अगस्त में बैंक कई दिन बंद रहेंगे। वहीं पांच रविवार भी पड़ रहे हैं। इसके अलावा 8 और 29 अगस्त को क्रमश: दूसरे और चौथे शनिवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। तो अगर अगस्त में बैंक से जुड़े काम-काज को निपटाने के लिए जरूरी है कि आपको पहले से पता हो कि बैंक कब-कब बंद रहेंगे? देखें यह लिस्ट..   तारीख दिन अवकाश विवरण 01 अगस्त शनिवार बकरीद गजटेड छुट्टी 2 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश स्थानीय छुट्टी 03 अगस्त सोमवार रक्षाबंधन स्थानीय छुट्टी 8 अगस्त शनिवार सेकेंड सैटरडे स्थानीय छुट्टी 9 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश स्थानीय छुट्टी 11 अगस्त मंगलवार श्री कृष्ण जन्माष्टमी स्थानीय छुट्टी 12 अगस्त बुधवार श्री कृष्ण जन्माष्टमी गजटेड छुट्टी 15 अगस्त शनिवार स्वतंत्रता दिवस गजटेड छुट्टी 16 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश स्थानीय छुट्टी 21 अगस्त शुक्रवार तीज (हरितालिका) स्थानीय छुट्टी 22 अगस्त शनिवार गणेश चतुर्थी स्थानीय छुट्टी 30 अगस्त रविवार मुहर्रम गजटेड

अमरगढ़ के जंगल मे मिला नरकंकाल

चित्र
शक्करगढ़ (सांवरिया सालवी ) क्षेत्र के अमरगढ़ गाव के पास जंगल मे नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी वही मोके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई सूचना पर थाना प्रभारी विक्रम सिंह व अमरगढ़ चौकी  मय जाप्ता पहुंचे  पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है वही घटना स्थल पर पहुंचने के लिये पुलिस उपाधीक्षक देशराज अमरगढ़ के लिये रवाना हो गए

97 आरएएस अधिकारियों के तबादले

  जयपुर.देर रात सरकार ने 97 आरएएस अफसर इधर-उधर किए हैं। सचिवालय से लेकर जिलों में फेरबदल के लिए आई सूची में 50 उपखंड अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तहसीलदार सेवा से पदोन्नत हुए 38 अधिकारियों को आरएएस कैडर में नया पदस्थापन दिया गया है। वहीं एपीओ चल रहे 3 अधिकारियों में सीमा कुमार को राजस्थान आइएलडी कौशल विवि में रजिस्ट्रार, महावीर सिंह को बीकानेर तकनीकी विवि में रजिस्ट्रार और विनय कुमार नगायच को अलवर में डीआइजी स्टांप पद पर लगाया गया है। तीनों ही पद रिक्त थे। उद्योग विभाग की उप सचिव नीतू बारूपाल को खान विभाग में लगाया गया है। दीनानाथ बब्बल को जनजाति क्षेत्र विकास राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया का निजी सचिव बनाया गया है। पूरी तबादला सूची देखने के लिए यहाँ करें क्लिक ये हुए हैं इधर-उधर, मिली नई ज़िम्मेदारी जयंत कुमार सहायक कलक्टर साम्भर जीतू कुलहरी एसडीओ बुहाना सुप्रिया सहायक निदेशक लोक सेवाएं एवं प्रशासनिक सुधार विभाग श्रीगंगानगर मोहर सिंह मीणा एसडीओ अराई अजमेर अनिल कुमार प्रथम एसडीओ रतनगढ़ ललित मीना एसडीओ रूपवास प्रियंका बडग़ुर्जर सहायक कलक्टर मुख्यालय टोंक प्रियंका राठौड़ प्राधिकृत अधिकार