विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी आयोजित कर शपथ दिलाई गई
भीलवाड़ा BHN युवा जनहित सेवा समिति भीलवाड़ा की ओर से जिला प्रशासन के आदेशानुसार गांधीनगर स्थित कार्यालय पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ दिलाई गई एवं संगोष्ठी आयोजित की गई । जिला सचिव अब्दुल रहीम कुरैशी ने बताया कि जिलाध्यक्ष कय्यूम मोहम्मद सक्का ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग सेवन नहीं करने एवं अपने परिजनों, मित्रों, परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पंडित चांदमल जोशी, उमरदराज कुरैशी, रफीक लौहार, फारूख पठान, सद्दाम हुसैन, शाहीद खान, वसीम शेख, अयुब रंगरेज आदि उपस्थित थे ।