संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कलयुगी पत्नी, बेटे के साथ मिलकर उजाड़ दिया सुहाग, पति को जहर खिलाकर ले ली जान

चित्र
  सीकर.  राजस्थान के सीकर जिले में एक कलयुगी मां ने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। साथ ही मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि पीहर पक्ष ने भी उसकी मदद की। जिन्होंने मिलकर पहले तो पति को जहर खिला दिया। बाद में घर का सारा सामान भी गाड़ी में डालकर फरार हो गए। मामले में मृतक के भाई ने सदर थाने में पत्नी व बेटे सहित पीहर पक्ष के लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पत्नी से चल रहा था झगड़ा परडोली छोटी निवासी पृथ्वीसिंह पुत्र गणपतराम ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया कि वह चार भाई है, जो अलग- अलग रह रहे हैं। इनमें दूसरे नम्बर का भाई मोतीलाल पेट्रोल पंप पर काम करता था। जो पिछले 20-25 दिन से घर पर ही था। इस दौरान उसका पत्नी संतोष के साथ झगड़ा होता था। इसी  बीच प्रथ्वीसिंह  27 जून को हरियाणा गया था। तब उसकी भतीजी  सरिता ने फोन कर उसे बताया की उसके पिता मोतीलाल घर के बरामदे में गिरे पड़े हैं। इस पर मृतक के भाई ने अपनी पत्नी सावित्री, पुत्री सुनिता, बड़े भाई सुखदेवा राम व भाभी बिमला को घटना की जानकारी दी। घरवालों

शांति समिति की बैठक में टिप्पणी से बचने का दिया सुझाव, अतिक्रमण, आतंकवादियों को पनाह जैसे मामले भी उठे

चित्र
  भीलवाड़ा Vijay/Sampat शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने कहा कि मन में जो है, वह बाहर ले आएं ताकि मन का बोझ हल्का हो जाए और गिला-शिकवा दूर हो सके। वहीं कलेक्टर आशीष मोदी ने आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की लेकिन शांति समिति के सदस्यों ने बढ़ते अतिक्रमण, गुप्तचर व्यवस्था की नाकामी, यातायात के साथ ही पुराने मामलों को उठाते हुए कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया है। जिला कलेक्टर मोदी ने कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की हत्या जघन्य अपराध है और इस अपराध को करने वाले शहर, जात और देश को नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आतंकवादी किसी के सगे नहीं हो सकते। उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का आग्रह करते हुए शहर में शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं पुलिस अधीक्षक सिधू ने कहा कि किसी की हत्या कर वीडियो बनाना और खुशी जताना जघन्य है और उदयपुर की घटना दुश्मन देश की शह के बिना नहीं हो सकती। उन्होंने सावचेत करते हुए कहा कि ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे दुश्मन देश अपने मकसद में कामयाब हो जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस से जुड़ी जो भी समस्याएं और मामले सामने

धारा 144 के तहत लागू प्रतिबंधों की अनिवार्य रूप से पालना करें - जिला मजिस्ट्रेट

चित्र
  अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्यवाही, शांति व्यवस्था बनाए रखें - पुलिस अधीक्षक राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)  जिला मजिस्ट्रेट नीलाभ सक्सेना ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे सामाजिक सद्भावना को कायम रखें और जिले में लागू धारा 144 के प्रतिबंधों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि वे सोशल मीडिया अथवा किसी भी अन्य माध्यम से ऐसा कोई वक्तव्य अथवा ऐसी कोई पोस्ट नहीं करें जिससे साम्प्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचे। जिला मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे। जिला पुलिस अधीक्षक ने उदयपुर के धानमंडी क्षेत्र में हुए हत्याकांड के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि राजसमन्द पुलिस के सार्थक प्रयासों व त्वरित कार्यवाही से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने भीम क्षेत्र में पुलिस कॉन्स्टेबल पर तलवार से हुए हमले के बारे मेें स्पष्ट करते हुए कहा कि इस मामले में 23 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है तथा अपराधियों की धरपकड़ की आवश्यक कार्यवाही संपादित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कॉन्स्टेबल पर ह

बिना सहारे चल नहीं सकते, पर सफलतापूर्वक चला रहे हैं इंदिरा रसोई

चित्र
  पहले से तीन, अब छह नई इंदिरा रसोई संचालन का जिम्मा भी दिव्यांगजनों को चित्तौडगढ़़।  चित्तौड़ शहर में इंदिरा रसोई के माध्यम से दिव्यांगजन सशक्तीकरण की नई इबारत लिखी जा रही है। शहर में वर्तमान में तीन इंदिरा रसोई संचालित हैं और खास बात यह है कि इनमें काम करने वाले सभी दिव्यांगजन हैं और इनमें से अधिकतर महिला हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के च्च्कोई भूखा न सोए के संकल्प के साथ नगर निकाय क्षेत्रों में शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना जरूरतमंदों को मात्र 8 रूपये में भरपेट भोजन उपलब्ध करवाया ही जा रहा है, बल्कि इंदिरा रसोई के माध्यम से दिव्यांगजनों के प्रति समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव भी आ रहा है। गौरतलब है कि शहर में तीन स्थानों- रोडवेज बस स्टैंड, राजकीय चिकित्सालय परिसर और चन्देरिया में इंदिरा रसोई के माध्यम से प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रूपये में भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।  1 जुलाई से शहर में 6 नई इंदिरा रसोई शुरू हो रही है 6 नई इंदिरा रसोई का जिम्मा भी दिव्यांगजनों को जिला कलक्टर  अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में हाल ही जिला कलक्ट्रेट स्थित सभागार में जिले

एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के सीएम, कोई मंत्री नहीं लेगा आज शपथ

चित्र
    मुंबई.  महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट का जून खत्म होते होते समाधान होता भी दिख रहा है। एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। एक नाटकीय घटनाक्रम में गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस कर शिंदे को सीएम बनाने के लिए समर्थन का ऐलान किया है। शाम साढ़े सात बजे एकनाथ शिंदे सीएम पद की शपथ लेंगे। हालांकि, शिंदे के साथ कोई मंत्री शपथ नहीं लेगा। मंत्रिपरिषद में किसको-किसको शामिल किया जाएगा इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका है। देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया है कि वह सरकार का हिस्सा नहीं होंगे, बाहर से समर्थन करेंगे।  इसके पहले राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पद से उद्धव ठाकरे का इस्तीफा मंजूर कर लिया। लिहाजा विधानसभा के विशेष सत्र को स्थगित कर दिया गया है। अब फ्लोर टेस्ट नहीं होगा। बता दें कि 11 बजे से विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना था। इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फ्लोर टेस्ट कराने को हरी झंडी मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

फूलियाकलां सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला 18 को

चित्र
  भीलवाड़ा BHN शाहपुरा उपखंड क्षेत्र की फूलियाकलां ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश कुमार बलाई के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला 18 जुलाई को होगा। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने के लिए तारीख, समय व पीठासीन अधिकारी का प्रस्ताव जिला कलेक्टर आशीष मोदी को भेजा था, जिसे उन्होंने हरी झंडी दे दी। राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 7(3)(11) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 18 जुलाई को सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत की बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता करने व राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 3 के तहत कार्यवाही करने के लिए शाहपुरा उपखंड अधिकारी को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस दिन तय हो जाएगा कि बलाई सरपंच रहेंगे या नहीं? गौरतलब है कि 22 जून को सरपंच मुकेश कुमार बलाई के खिलाफ उप सरपंच हरिसिंह लामरोड के नेतृत्व में पंद्रह में से दस वार्ड पंचों ने जिला परिषद सीईओ डॉ. शिल्पा सिंह को सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इसमें वार्ड पंचों ने सरपंच पर उनसे गाली-गलौच करने, विकास कार्यों में अनियमितताएं सहित क

VIDEO अफीम डोडा-चूरा तस्कर को दस साल की कैद, एक लाख रुपये जुर्माना लगाया

चित्र
  भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। विशिष्ट न्यायाधीश (एनडीपीएस प्रकरण) बृजमाधुरी शर्मा ने गुरुवार को विट्ठलपुरा, बीगोद निवासी लादूलाल 45 पुत्र मगना जाट को दस साल की कैद और एक लाख रुपये जुर्माने से दंडित किया। अभियोजन पक्ष ने लादू पर लगे आरोप सिद्ध करने के लिए न्यायालय में दस गवाहों के बयान कलमबद्ध करवाकर  71 दस्तावेज पेश किये।  विशिष्ट लोक अभियाजक कैलाशचंद्र चौधरी ने बीएचएन को बताया कि 20 सितंबर 2018 को बीगोद थाने के तत्कालिन थाना प्रभारी रामगोपाल गश्त के लिए जाब्ते के साथ निकले। सांड गांव के बाहर जोजवा रोड़ पहुंच कर नाकाबंदी की। इस दौरान एक बोलेरो जोजवा की ओर से आई। उसके चालक को रुक ने का इशारा किया तो चालक बोलेरो को भगाने लगा। पुलिस ने पीछा कर जीप को बोलेरो के आगे लगाई तो तस्कर ने बोलेरो से पुलिस जीप को टक्कर मार दी। पुलिस ने चालक को पकड़ा और नाम-पता पूछा तो उसने खुद को वि_लपुरा निवासी लादूलाल पुत्र मगना जाट बताया। गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें बारह कट्टों में 212 किलो 650 ग्राम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने डोडा-चूरा सहित  वाहन को जब्त कर लादूलाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में चार्जशीट पेश की। न्यायालय में

डीएलएसए सचिव ने किया निरीक्षण

चित्र
  भीलवाड़ा BHN राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के स्टेट एक्शन प्लान के निर्देशानुसार राजपाल सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश) ने एवरेस्ट शेल्टर होम, अपना घर वृद्धाश्रम व महात्मा गंाधी अस्पताल में प्रसूति गृह का निरीक्षण किया। एवरेस्ट शेल्टर होम के निरीक्षण के दौरान सचिव ने बच्चों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी शेल्टर होम प्रबंधक कल्पना जौहरी से ली तथा बरसात के दौरान साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। अपना घर आश्रम के निरीक्षण के दौरान वहां सुविधाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश दिए। महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्रसूति गृह के निरीक्षण के दौरान प्रसूताओं तथा नवजातों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी के साथ हाइजीन पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश सचिव ने दिए।

सवाईपुर क्षेत्र में बरसे मेघा, किसानों के चेहरे खिले

चित्र
  सवाईपुर सांवर वैष्णव सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में आज दोपहर बाद मेघा बहरबान हुए, जिससे किसानों के चेहरे खिले उठे | क्षेत्र में सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा था, जो दोपहर बाद मेघा कुछ देर तक जमकर बरसे | सवाईपुर, बनकाखेड़ा, ढ़ेलाणा सहित आसपास के अन्य गांवों में दोपहर बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो तकरीबन 15-20 मिनट तक तेज बारिश का दौर चला | जिससे नालियों व सड़कों पर पानी बहने लगा | बारिश के होने से धरतीपुत्र किसानों के चेहरे खिले उठे |

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अपराधि‍यों को सजा दि‍लाने की मांग की, राष्‍ट्रपति‍ के नाम सौंपा ज्ञापन

चित्र
  भीलवाड़ा ।  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भीलवाड़ा के तत्वावधान में राष्ट्रपति के नाम भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के मार्फत ज्ञापन प्रेषित किया गया।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष इमरान कायमखानी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद मोहम्मद शेख के नेतृत्व में उदयपुर में कन्हैया लाल की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दे कर दहशत गर्दी फैलाने के मक़सद से अपराधियो द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया जिसकी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भीलवाड़ा घोर निंदा करता है साथ ही मांग करता है कि अपराधियो को जल्दी से जल्दी सजा दी जाए व अपराधियों का जिन कट्टरवादी संगठनों एवं संस्थाओं से संबंध है उन्हें प्रतिबंधित किया जाए तथा इनके साथ जो अन्य अपराधी जुड़े हैं उन्हें भी सजा दी जाए । मोर्चे के महामंत्री इमरान काजी ने बताया कि इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री बरकत हुसैन सोरगर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युसूफ रंगरेज जिला कार्यसमिति सदस्य अब्दुल रशीद पठान पूर्व कमिश्नर कालू खान सिलावट शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुलशेर कायमखानी जिला उपाध्यक्ष मुमताज खान जिला कार्यसमिति सदस्य अरशद खान पठान सहित कई का

6 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी और एक माह बाद रिटायर होने वाला भू अभिलेख निरीक्षक गिरफ्तार, पत्थरगढ़ी की एवज में मांगे थे 10 हजार

चित्र
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल एसीबी स्पेशल यूनिट ने भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त नाथडिय़ास शंकरलाल 60 पुत्र उदयलाल रैगर निवासी नांदशा व सगरेव पटवारी (अतिरिक्त चार्ज नाहरी) लादूलाल 43 पुत्र मांगीलाल रैगर निवासी ओजियाड़ा को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ट्रेप के दौरान ये दोनों सरहद सगरेव स्थित एक खेत पर पत्थरगढ़ी करवा रहे थे। दोनों आरोपियों ने परिवादी से पत्थरगढ़ी की एवज में 10 हजार रुपए की मांग की थी। 4 हजार रुपए पहले दो बार में ले चुके थे। खास बात यह है कि भू अभिलेख निरीक्षक एक माह बाद रिटायर होने वाला था। वहीं पटवारी पर भी मांग सत्यापन का एक मामला पहले से होने की चर्चा भी है।  एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजराज सिंह चारण ने बीएचएन को बताया कि रायजी मोड़ा की गली पुरानी धानमंडी भीलवाड़ा निवासी देवेंद्र पुत्र शांतिलाल स्वर्णकार ने एसीबी द्वितीय में 23 जून को शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिता के नाम से नाहरी गांव में स्थित आराजी पर तहसीलदार रायपुर ने 5 मार्च 2020 को पत्थरगढ़ी करने का आदेश जारी किया। इस आदेश की पालना में पटवारी नाहरी लादूलाल व भू अभिलेख निरीक्षक शंकरलाल न

कन्हैया के घर पहुंचे CM अशोक गहलोत, परि‍वार को 50 लाख का सौंपा चेक

चित्र
उदयपुर ।  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को उदयपुर में बेरहमी से कत्ल किए गए टेलर कन्हैयालाल के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का चेक सौंपा और कन्हैया के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया। मुख्यमंत्री ने मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में एक तरफ जहां आरोपियों को जल्दी पकड़ने और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को पता लगाने के लिए शाबाशी दी तो यह भी कहा कि एनआईए जल्दी से जल्दी केस की जांच करके उन्हें सख्त सजा दिलाए। सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में  इसे जघन्य हत्या बताते हुए कहा कि इसने प्रदेश को ही नहीं पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। गहलोत ने आरोपियों को जल्दी पकड़ने की बात कहते हुए पुलिस के काम को अच्छा बताया। मुख्यमंत्री ने कहा, ''हमारी पुलिस और एसओजी ने अच्छा काम किया। एक तरफ हत्यारों को पकड़ लिया और दूसरी तरफ मालूम कर लिया कि इनका अंतरराष्ट्रीय संगठनों से संबंध है। इसलिए एनआईए आई है पिक्चर के अंदर। केस को अपने हाथ में ले लिया है। हमारी एटीएस, एसओजी सहयोगी करेगी।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि वह गृहमंत्री अमित शाह से भी बात करेंगे और

डेढ़ माह पहले आसींद आया था रियाज, रोया भी लेकिन मिलने नहीं पहुंचा भाई

चित्र
  भीलवाड़ा BHN उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की हत्या का आरोपी रियाज डेढ़ माह पहले आसींद आया था और रोया भी था। भाई को मिलने बस स्टैंड बुलाया लेकिन वह नहीं पहुंचा। उसके भाई अब उसे इस नृशंस कृत्य के लिए कड़ी सजा और फांसी देने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि रियाज से उनका कोई संबंध नहीं है। आसींद कस्बे में वर्षों से कबानी मरम्मत का काम करने वाले रियाज जब्बार के चार भाइयों के परिवार को आसींद से हटाकर सुरक्षित स्थान खातोला रोड शिफ्ट कर दिया गया है जहां उनके भाइयों ने बातचीत में कहा कि जैसा उसने गुनाह किया है, उसकी सजा उसे मिलनी ही चाहिए। एक भाई ने तो उसे फांसी देने की बात कही। एक भाई ने कहा कि जो गुनाह करेगा, वह पछताएगा। उसे चाहे जेल भेजो या फांसी लगाओ। तीसरे भाई ने कहा कि जो गलती करेगा उसे सजा मिलेगी। चौथे भाई का कहना है कि वर्ष 2001 में जब से वह यहां से गया हम उससे बात नहीं करते और न ही आपस में आना-जाना है। उसने कहा कि इस तरह के गुनाह की सजा मिलनी ही चाहिए चाहे वह उसकी औलाद ही क्यों न हो। चारों भाइयों ने कहा कि हम उसके खिलाफ हैं। हमारी उससे बात बहुत ही कम होती है। वह कभी-कभार आता था लेकिन हम

1.31 करोड़ रुपए की सहायता राशि जुटाई

चित्र
  जयपुर. उदयपुर में  हमले में मारे गए टेलर कन्हैयालाल के परिजनों की मदद के लिए बड़े पैमाने पर लोग आगे आए हैं। कन्हैयालाल और उनके घायल साथी ईश्वर सिंह के लिए 24 घंटे में ही एक करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जुटा ली गई। ये पैसे दोनों के परिजनों को दिए जाएंगे। कन्हैयालाल के घरवालों को एक करोड़ और ईश्वर सिंह को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। असल में बुधवार को दिल्ली BJP के नेता कपिल मिश्रा ने दोनों परिवारों के लिए फंड जुटाने की ऑनलाइन मुहिम शुरू की थी। इस मुहिम में ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के माध्यम से देश-दुनिया से अभी तक 12,223 लोग अपना योगदान दे चुके हैं। अब तक सवा करोड़ रुपए से ज्यादा फंड जमा हो चुका है। उनके मुताबिक जमा हो रहे फंड में से एक करोड़ कन्हैयालाल की पत्नी को दिए जाएंगे जबकि 25 लाख रुपए ईश्वर सिंह को। बता दें कि  दो दरिंदों ने मंगलवार को दुकान में घुसकर दिनदहाड़े कन्हैयालाल का गला काट दिया था। इस हमले में उनके कारीगर ईश्वर घायल हुए थे। अभी तक 1.31 करोड़ रुपए की सहायता राशि जुटाई मिश्रा ने बताया, 'क्राउड फंडिंग के जरिए लगभग 1.31 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं। देश और दुनिया से लोग कन्

इस्तीफे से पहले उद्धव सरकार ने दो शहर और एयरपोर्ट का बदला नाम

चित्र
  मुंबई।  महाराष्ट्र में चल रहे राजनीति सियासी संकट और सुप्रीम कोर्ट के बाद फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव सरकार ने सरकार गिरने से पहले महाराष्ट्र के 2 शहरों और एक एयरपोर्ट का नाम बदलने की स्वीकृति जारी कर दी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और सरकार गिरने से पहले कल सवेरे कैबिनेट की बैठक आयोजित कर उस बैठक में महाराष्ट्र के 2 शहर और एक एयरपोर्ट का नाम बदलने की मंजूरी के साथ स्वीकृति जारी कर दी। यह बदले नाम पिछले कुछ दिनों से की जा रही मांग को लेकर सरकार की तरफ से आज हुई एक कैबिनेट बैठक के बाद औरंगाबाद शहर का नाम ‘संभाजीनगर’ रखने की स्वीकृति दी है वहीं उस्मानाबाद शहर का नाम ‘धाराशिव’ कर दिया गया है तथा इसके साथ ही नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर स्वर्गीय डीबी पाटिल इंटर नेशनल एयरपोर्ट के लिए स्वीकृति दी गई है।।

नौ माह के बेटे के बाद मां ने खुद का काटा गला, फैली दहशत

चित्र
सरदारशहर . झालरिया कुआं वार्ड 15 में बुधवार रात्रि को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। जहां पर 2 साल पहले बिहार से दुल्हन बनकर आई एक महिला आरती देवी ने पहले तो अपने 9 महीने के बच्चे मोहन के गले पर इलेक्ट्रिक गलेंडर से वार कर दिया और फिर खुद के गले को गलेंडर से काट लिया। घटना बुधवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है। घटना के वक्त महिला की सास घर में बनी आटा चक्की चला रही थी और पति व ससुर ओम बन्ना के मंदिर गए हुए थे। पति व ससुर जब घर पर पहुंचे तो देखा कि कमरे का दरवाजा बंद है और अंदर गलेंडर चलने की आवाज आ रही है जिस पर पास में बनी खिड़की के पास लगे कूलर को हटाकर पति रामलाल जांगिड़ जब अंदर गया तो देखा कि महिला व बच्चा लहूलुहान हालत में पड़े हैं बच्चा रो रहा था वही महिला बेसुध पड़ी हुई थी। तुरंत बच्चे लेकर शहर के बीकानेर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे और वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। घटना की जानकारी 5 घंटे बाद जब वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि ताराचंद सैनी को लगी तो उन्होंने इस मामले की जानकारी रात्रि 11 बजे थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई और एसआई मानकलाल ड

अहमदाबाद-अजमेर एवं अहमदाबाद-दिल्ली वाया उदयपुर-भीलवाडा-अजमेर ट्रेन पुनः संचालित करने की मांग

चित्र
भीलवाडा।  मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भारतीय रेलवे की ओर से उदयपुर-अहमदाबाद खण्ड का ब्रॉडगेज आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण होने पर बधाई देते हुए इस खण्ड पर मीटर गेज के समय पूर्व में संचालित अहमदाबाद-अजमेर एवं अहमदाबाद-दिल्ली वाया उदयपुर-भीलवाडा-अजमेर ट्रेन को पुनः संचालित करने की मांग की। मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के मानद महासचिव आर के जैन ने बताया कि उदयपुर-अहमदाबाद खण्ड का ब्रॉडगेज आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण होने की घोषणा रेल मंत्री ने की है। इस मार्ग के मध्य कई पहाड़ी सुरंगे का निर्माण पूर्ण होने के बाद यह मार्ग अब जुलाई-अगस्त माह से गाड़ियों का आवागमन संचालित करने की आशा है। पूर्व में इस मार्ग से अहमदाबाद-अजमेर एवं अहमदाबाद-दिल्ली वाया उदयपुर-अजमेर प्रतिदिन ट्रेन संचालित होती थी, जिन्हें पुनः संचालित करने की मांग करते हुए कहा है कि इससे उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर के लिए आने वाले पर्यटकों एवं भीलवाडा, चित्तौड़गढ़ के लिए आने वाले व्यापारियों को बहुत सुविधा होगी। क्योंकि भीलवाडा टेक्सटाइल व्यापार के लिए, अहमदाबाद बहुत बड़ा केंद्र है

कन्हैया के कातिल रियाज व गौस मोहम्मद राजस्थान के आठ जिलों में बना रहे थे आईएसआईएस के लिए स्लीपर सैल

चित्र
जयपुर। उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या करने वाले रियाज जब्बार  और गौस मोहम्मद राजस्थान के 8 जिलों में आईएसआईएस के लिए स्लीपर सेल बना रहे थे। रियाज ने इसके लिए पाकिस्तान के कराची में आतंक की ट्रेनिंग भी ली थी।   रियाज 20 साल पहले घर छोड़कर उदयपुर आ गया था। यहां उसकी दोस्ती गौस मोहम्मद से हुई थी। दोनों ज्यादातर समय साथ ही रहते थे। इसी दौरान रियाज पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले दावत-ए-इस्लाम ग्रुप के सम्पर्क में आया। इसी ग्रुप ने उसकी शादी कराई। दावत-ए-इस्लाम के मौलाना ने रियाज का ब्रेनवॉश किया और ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान बुला लिया। ट्रेनिंग के बाद रियाज ने गौस मोहम्मद को भी अपने साथ जोड़  लिया। दोनों उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, टोंक, बूंदी, बांसवाड़ा,जोधपुर जिलों में गरीब और बेरोजगार युवाओं को उकसा कर स्लीपर सेल से जोड़ रहे थे। आशंका है कि ये स्लीपर सेल आईएसआईएस के लिए बनाए जा रहे थे और इसके लिए अरब देशों से फंडिंग भी की गई।   30 लोगों के साथ कराची में ट्रेनिंग साल 2014 में रियाज और गौस 30 लोगों के साथ पाकिस्तान के कराची गए। उनके साथ उदयपुर के वसीम अख्तरी और अख्तर राजा भी थे। यह

कन्हैया हत्याकांड के विरोध में सर्व समाज ने निकाला मौन जुलूस

चित्र
  उदयपुर तालिबानी मर्डर (कन्हैयालाल हत्याकांड) के विरोध में गुरुवार को सर्व समाज की ओर से मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए। जुलूस टॉउन हॉल से शुरू हुआ और कलेक्ट्रेट पर पहुंचा।कलेक्ट्रेट से लौटते समय दिल्लीगेट चौराहे पर कुछ युवकों ने पत्थर फेंक दिए। इस दौरान पुलिस ने हल्का प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा। पथराव किस पर किया यह पुलिस नहीं बता रही है। इधर, विभिन्न संगठनों ने राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, पाली, कोटा, जालोर, जैसलमेर, करौली जिलों के कई शहरों में बंद का ऐलान किया। गुजरात ने डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर से राजस्थान में आने वाली गुजरात रोडवेज की बसों को गुजरात के आखिरी बस स्टैंड शामलाजी में रोक दिया है। इसके बाद सभी यात्रियों को शामलाजी से राजस्थान आने वाली दूसरी बसों से अपने घरों या कामकाज वाली जगह पर जाना पड़ा। गुजरात रोडवेज की सभी बसें अगले आदेशों तक राजस्थान में नहीं आएंगी। वहीं गुजरात रोडवेज की जितनी बसें राजस्थान में हैं, उनको भी वापस बुलाने का निर्णय गुजरात रोडवेज प्रबंधन ने लिया है। गुजरात की सरकारी बसों को छोड़कर अन्य निजी बसें यथावत चल रही हैं। कन्हैयालाल हत्य

सातलियास में चिटफंड कंपनी के नाम से लाखों की धोखाधड़ी, पीड़ित ग्रामीणों ने गंगापुर थाने में दी रिपोर्ट

चित्र
गंगापुर (सुरेश शर्मा)   निकटवर्ती ग्राम सातलियास में चिटफंड कंपनी के नाम से गांव में रहने वाली एजेंट द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला गंगापुर पुलिस थाने में पहुंचा। पीड़ित महिलाओं ने गंगापुर थाना अधिकारी को रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की। गंगापुर थाना प्रभारी राजूराम पलासिया ने बताया कि सीता देवी शर्मा, कंचन देवी शर्मा, पारसी देवी शर्मा, चुन्नी देवी शर्मा, बाली देवी शर्मा निवासी सातलियास सहित गांव की महिलाओं ने रिपोर्ट देकर बताया कि गांव में ही रहने वाली गायत्री देवी पत्नी कालूराम शर्मा लोकहित भारती क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की एजेंट बनी। हम सभी गांव की महिलाओ को विश्वास दिलाया कि इस सोसाइटी में निवेश करने पर कोई डर की बात नहीं है। अच्छा लाभ मिलेगा। सोसाइटी फेल भी हो गई तो आप की जमा राशि मैं अदा करूंगी। एजेंट गांव की महिला होने के कारण ग्रामीण महिला व ग्रामीणों ने विश्वास करके उक्त महिला एजेंट को एफ डी, आर डी के नाम से पैसा देना शुरू कर दिया। तीन-चार वर्षों तक महिला गांव के लोगों से पैसा एकत्रित करती रही। गांव के लोगों की एफडी व आरडी की समय

कन्हैया मर्डर : आरोपियों के घर से सामग्री जब्त, चार और संदिग्ध हिरासत में

चित्र
  उदयपुर उदयपुर शहर में नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने जहां हिरासत में लिए दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई बुधवार शाम को की, वहीं चार और संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। घटना की गंभीरता को लेकर एनआइए और एसआइटी ने गहनता से की छानबीन की। घटना स्थल का मौका निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए, वहीं दोनों आरोपियों के घर की तलाशी लेकर उनके कमरे सीज किए। उनके कमरों से काफी संदिग्ध सामग्री मिली, जिसे टीम ने जब्त कर लिया। मालदास स्ट्रीट भूत महल स्थित दुकान में टेलर कन्हैयालाल साहू की हत्या और इसके बाद भड़काऊ बातों का वीडियो वायरल करने को लेकर दिल्ली से आई एनआइए और राज्य सरकार की ओर से गठित की गई एसआइटी ने गहन जांच शुरू की। जहां एनआइए आरोपियो से पूछताछ कर रही है, वहीं एसआइटी की ओर से सबूत जुटाकर एनआइए को दिए जाएंगे। मृतक के घर और दुकान में जांच अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग जगहों पर जांच पड़ताल की, जिसमें एक टीम घटना स्थल पर पहुंची, जहां एफएसएल की मौजूदगी में जानकारी लेते हुए साक्ष्य जुटाए। इस दौरान घटना के चश्मदीद गवाह ईश्वर गौड़ और राजकुमार को भी लाया गया, जो घटना के दौरान घायल होने से अस्पताल मे

जयपुर :बाजार बंद, पुलिस जाब्ता तैनात

चित्र
  जयपुर उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या के विरोध में गुरुवार को जयपुर बंद बुलाया गया है। इससे पहले बुधवार को जयपुर के सेवा सदन में हिंदू संगठनों की बैठक बुलाई गई, इसमें बंद को लेकर सहमति बनी। इसी के चलते गुरुवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शहर के सभी बाजार और दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर ने बताया कि जयपुर बंद को लेकर व्यापारियों से बातचीत की है। सभी ने बंद बुलाया है। एहतियात के तौर पर करीब 1 हजार जवानों का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। इधर, बंद के दौरान जयपुर शहर में सभी दुकानें बंद रही। जयपुर में गुरुवार को बाजार बंद रहे। इस दौरान करीब 1 हजार से अधिक का पुलिस जाब्ता तैनात रहा। वहीं इसके बाद 3 जुलाई को हिंदू संगठनों द्वारा जयपुर में बड़ा विरोध मार्च निकाला जाएगा। कन्हैयालाल की हत्या के खिलाफ जयपुर में हिन्दू संगठनों की बैठक में RSS, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल समेत कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के पधाधिकारियों के साथ BJP के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहे थे। संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढा दी गई है। एडिशनल कमिश्नर अजयपा

प्रेमी के साथ मिलकर जहर देकर की हत्या

चित्र
  जयपुर. हर खाने से एक युवक की सोमवार को मौत हो गई। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई ने भाभी पर प्रेमी के साथ मिलकर जहर देकर भाई की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मुरैना मध्य प्रदेश निवासी शिवराज सिंह जाटव (34) के मर्डर का मामला सामने आया है। वह जयसिंहपुरा खोर ब्रह्मपुरी में गुर्जरों की ढाणी में पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। पिछले 11 सालों से जयपुर में रहकर मजदूरी कर रहा था। 28 जून की सुबह करीब 8 बजे शिवराज की घर पर तबीयत खराब हो गई। तबीयत बिगड़ने पर मुंह से खून की उल्टी भी की। कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। जहर खाने से मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मॉच्यूरी भिजवाया गया।   प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या मृतक के भाई मुकेश जाटव ने ब्रह्मपुरी थाने में शिवराज सिंह की हत्या का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि शिवराज सिंह की हत्या उसकी पत्नी प्रेमवती और उसके प्र

रूडसीको रैजिडैंट मैनेजर 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा

चित्र
  जयपुर. एसीबी ने राजस्थान अर्बन ड्रिंकिंग वाटर सीवरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन (रूडसीको) के रैजिडैंट मैनेजर को बुधवार देर रात 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया। गिरफ्तार मैनेजर लूणकरण कुम्हार गुरुवार को रिटायर्ड होने वाले थे। इससे पहले परिवादी के 45 लाख रुपए के बिल पास करने का झांसा देकर 5 लाख रुपए ले रहा था। आरोपी ने पीड़ित को रुपए लेकर सांगानेर पुलिया के पास बुलाया। जहां पर पीड़ित को गाड़ी में बैठाया और बाद में रिश्वत ली। इस दौरान एसीबी टीम ने आरोपी को दबोच लिया। ट्रैप के बाद अब प्रताप नगर स्थित आरोपी के घर में सर्च किया जा रहा है। एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि दो दिन पहले एक ठेकेदार ने एसीबी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दी कि जवाहर नगर स्थित राजस्थान अर्बन ड्रिंकिंग वाटर सीवरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन (रूडसीको) ऑफिस में कार्यरत रेजिडेंट मैनेजर लूणकरण उनके बिल पास करने की एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। जबकि खुद 30 जून को रिटायर होने वाला है। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एडिशनल एसपी हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। इस दौरान बुधवार रात करी

कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में गुलाबपुरा आधा दि‍न रहा बन्द, बदनोर में ज्ञापन दे की फांसी की मांग

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  उदयपुर के कन्हैयालाल तेली की हत्या के विरोध में गुरूवार को भीलवाड़ा शहर में जहां शांति रही वहीं जिले का गुलाबपुरा कस्बा आधे दि‍न बन्द रहा है। वहीं बदनोर में हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। दूसरी ओर हत्या के आरोपी के पत्नी के भीलवाड़ा आने को लेकर उसकी तलाश की जा रही है।  उदयपुर के गरीब दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के विरोध में आज गुलाबपुरा कस्बा आधा दि‍न बन्द है। बन्द के दौरान पुलिस लगातार गश्त कर रही है। वहीं हिंदू संगठनों ने कत्ल के आरोपियों के खिलाफ ज्ञापन देकर कड़ी सजा की मांग की है। इसी घटना को लेकर बदनोर में भी ज्ञापन दिया गया जिसमें कातिलों को फांसी की सजा की मांग की गई है। आज बदनोर बन्द है लेकिन यहां हर महीने के अन्तिम दिन कस्बा बन्द रखा जाता है। भीलवाड़ा में दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवा बाधित है और इसे प्रशासन ने अग्रिम आदेश तक बन्द रखा है जिसके चलते कई तरह की परेशानियां लोगों को उठानी पड़ रही है। नेट बैकिंग बन्द होने से बैंकों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। वहीं शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस चौकसी जारी है। 

भीलवाड़ा में नहीं दिखा राजस्थान बंद का असर

चित्र
  भीलवाड़ा BHN उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की नृशंस हत्या के विरोध में गुरुवार को जयपुर व्यापार मंडल और भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है। भीलवाड़ा में बंद का कोई असर नहीं दिखा और न ही भाजपा सहित अन्य संगठनों की ओर से बंद का आह्वान किया गया। शहर आम दिनों की तरह खुला है। बाजार में दुकानें खुली हैं। लोग रोजमर्रा के कार्य कर रहे हैं। जनजीवन सामान्य रूप से चल रहा है। हालांकि इंटरनेट बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।   

मारपीट कर जातिगत अपमानित किया

चित्र
  भीलवाड़ा BHN जिले के बिजौलिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ दूसरे व्यक्ति ने न केवल मारपीट की बल्कि उसे जागित अपमानित भी किया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। हेडकांस्टेबल रामेश्वरलाल सोनी ने बताया कि कांस्या निवासी राजू पुत्र सीताराम बलाई ने रिपोर्ट दी कि आज दोपहर फूलचंद बंजारा ने उसे जाते हुए रोका और मारपीट कर जातिगत अपमानित किया। इस दौरान उसकी जेब से तीन हजार रुपए भी गिर गए। सिर में गंभीर चोट भी लगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देशी पिस्टल के साथ पकड़ा गया युवक

चित्र
    भीलवाड़ा बीएचएन।  सुभाषनगर थाना पुलिस ने बुधवार शाम देशी पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई राजीव गांधी ऑडिटोरियम के पास की। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिकतौर पर आरोपित ने शौक के लिए यह पिस्टल खरीदकर लाना कबूल किया है।  सुभाषनगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि  बुधवार शाम मुखबिर से राजीव गांधी ऑडिटोरियम के नजदीक खड़े एक युवक के पास हथियार होने की सूचना मिली। इस पर एएसआई सुरेश कुमार, दीवान सतीश कुमार, कमलेश व शंभु ऑडिटोरियम के पास पहुंचे। जहां एक युवक सूचना के मुताबिक खड़ा मिला। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने खुद को सुभाषनगर थाने के पीछे संजय कॉलोनी निवासी राहुल 21 पुत्र जेठमल धोबी बताया। तलाशी लेने पर उसके पास देशी पिस्टल मिली, जिसे पुलिस ने लाइसेंस के अभाव में जब्त कर आरोपित राहुल को गिरफ्तार कर लिया। राहुल छात्र बताया गया है। उसने प्रारंभिक तौर पर यह पिस्टल शौक के लिए खरीदकर लाना स्वीकार किया है। 

कन्हैया हत्याकांड की मुस्लिम महापंचायत ने की घोर निंदा

चित्र
  भीलवाड़ा (BHN/धर्म के नाम पर इंसानियत का कत्ल किसी भी कीमत पर जायज नहीं ठहराया जा सकता, मजहब ए इस्लाम में हजरत मोहम्मद साहब ने शांति, सद्भाव और भाईचारे का पैगाम दिया है । मजहब के नाम पर उदयपुर में कन्हैया कुमार की की गई हत्या की मुस्लिम महापंचायत के कार्यकारी सदर हाजी रुस्तम अली शेख , प्रधान महासचिव शहजाद खान, नायब सदर हाजी जब्बार सोलंकी , पार्षद एवं महासचिव उस्मान खान पठान आदि वरिष्ठ सदस्यों ने कड़ी निंदा कर  पुलिस प्रशासन से समस्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही कर सजा दिलाने की मांग की है।

सीएम गहलोत की सर्वदलीय बैठक: पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा, भड़काऊ या उग्र भाषण न देने की अपील की

चित्र
  अशोक गहलोत ने बुधवार को सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों से शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजस्थान साम्प्रदायिक सौहार्द और शांतिपूर्ण प्रदेश रहा है। यहां की गौरवशाली सांझी परम्परा को कायम रखना हम सभी की अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना धार्मिक नहीं, बल्कि आतंकी घटना है। अपराधियों के तार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से मिले है। राज्य सरकार द्वारा बिना विलंब अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी। हम सभी को एकजुट होकर शांतिपूर्वक तरीके से ऐसी घटनाओं की निंदा करनी चाहिए। गहलोत ने कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मामला दर्ज किया है। जांच में राजस्थान एसओजी और एटीएस पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने राजस्थान पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस टीम ने त्वरित गिरफ्तारी कर उदाहरण पेश किया है। उन्होंने भीम में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की घटना की निंदा की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाया कि जिस तरह पोक्सो एक्ट के कई प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को सजा दिलाई, उसी तरह उदयपुर सहित अन

कन्हैयालाल हत्याकांड: रियाज का साजिश वाला कमरा सीज

चित्र
  उदयपुर।कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी के किशनपोल स्थित किराये के मकान को पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस ने मकान मालिक और पड़ोसियों से भी लंबी पूछताछ की है। घटना के बाद से आसपास रहने वाले लोग सहमे हुए हैं। बताया जा रहा है कि रियाज ने इसी मकान में हत्या की साजिश रची थी और वारदात से पहले उसने बीवी-बच्चों को कहीं छिपा दिया। एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के नेतृत्व में टीम ने करीब 2 घंटे तक घर के कमरों की जांच की। इसके बाद कमरों को सीज कर दिया गया। पुलिस ने रियाज के उस कमरे की भी तलाशी ली, जहां इस हत्याकांड की साजिश रची गई। मूल रप से भीलवाड़ा में आसींद के रहने वाले रियाज ने यहां मेन रोड पर ट्रक ड्राइवर मोहम्मद उमर के घर में रूम किराये पर लिया था। मकान के मालिक उमर ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए पता चला था कि रियाज ने किसी को सरेआम मार दिया है। इसके बाद पुलिस उन्हें भी थाने ले गई। कुछ देर पूछताछ के बाद छोड़ दिया। उमर ने बताया कि रियाज की पत्नी कमरा किराये लेने आई थी। पहले वो इसी इलाके में टीटू भाई के मकान में किराये पर रहता था। 12 जून को ही वो यहां शिफ्ट