कावांखेड़ा में दो युवकों में विवाद, एक की गुप्ती मारकर हत्या
भीलवाड़ा हलचल। शहर के कावांखेड़ा में मंलगवार रात दो युवकों के बीच उपजे विवाद में एक ने दूसरे की गुप्ती मारकर हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद दो थानों की पुलिस जिला अस्पताल पहुंची है। जानकारी के अनुसार, कावांखेड़ा निवासी राहुल सैन का उसी के आस-पास रहने वाले कुलदीप सैन से मंगलवार रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके चलते कुलदीप सैन ने राहुल के सीने में गुप्ती से वार किया, जो उसके दिल में जा लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। उधर, सरेआम कत्ल की इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर कोतवाली सहित दो थानों से पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंच गया। वहीं बताया गया है कि हमलावर कुलदीप सैन वारदात के बाद फरार हो गया, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।