संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कावांखेड़ा में दो युवकों में विवाद, एक की गुप्ती मारकर हत्या

चित्र
भीलवाड़ा हलचल।  शहर के कावांखेड़ा में मंलगवार रात दो युवकों के बीच उपजे विवाद में एक ने दूसरे की गुप्ती मारकर हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद दो थानों की पुलिस जिला अस्पताल पहुंची है।  जानकारी के अनुसार, कावांखेड़ा निवासी राहुल सैन का उसी के आस-पास रहने वाले कुलदीप सैन से मंगलवार रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके चलते कुलदीप सैन ने राहुल के सीने में गुप्ती से वार किया, जो उसके दिल में जा लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। उधर, सरेआम कत्ल की इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर कोतवाली सहित दो थानों से पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंच गया। वहीं बताया गया है कि हमलावर कुलदीप सैन वारदात के बाद फरार हो गया, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

हाउसिंग बोर्ड करेगा 200 करोड रूपये मूल्य से अधिक की व्यावसायिक सम्पत्तियों का ई-ऑक्शन

जयपुर,  । आवासन आयुक्त श्री पवन अरोडा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा आगामी जुलाई महीने में लगभग 200 करोड रूपये की व्यावसायिक सम्पत्तियों को ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचेगा। उल्लेखनीय है कि मण्डल द्वारा प्रताप नगर और मानसरोवर योजना में कुल 78 सम्पत्तियों का ई-ऑक्शन किया जायेगा। इनमें 55 व्यावसायिक और 23 आवासीय सम्पत्तियां शामिल हैै।   आयुष मार्केट में होेगा 11 दुकानों के लिये 13 से 15 जुलाई तक ई-ऑक्शन उन्होंने बताया कि प्रताप नगर योजना स्थित बनने वाले आयुष मार्केट (दवा मार्केट) में 11 भूखण्डों के लिये ई-ऑक्शन 13 से 15 जुलाई तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन भूखण्डों का न्यूनतम बोली मूल्य 65 हजार 500 रूपये से लेकर 68 हजार 800 रूपये प्रति वर्ग मीटर रखा गया है। इनमें से एक दुकान पैथोलॉजी लेब के लिये आरक्षित रखी गयी है।    आरएचबी आतिश मार्केट के 12 शोरूम भूखण्डों का होगा 22 से 24 जुलाई को ई-ऑक्शन    श्री अरोडा ने बताया कि मण्डल की प्रतिष्ठित मानसरोवर योजना में विकसित आरएचबी आतिश मार्केट में 12 शोरूम भूखण्डों का ई-ऑक्शन 22 से 24 जुलाई को आयोजित किया जायेगा। इन भूखण्डों का न्यू

चीनी वैज्ञानिकों ने खोजा एक और वायरस, दुनिया पर फिर मंडरा सकता है खतरा, यह मनुष्यों को आसानी से कर सकता है संक्रमित !

अमेरिकी विज्ञान पत्रिका पीएनएएस में सोमवार को प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, चीन के शोधकर्ताओं ने एक नए प्रकार के फ्लू की खोज की है. बताया जा रहा है कि यह वायरस भी कोरोना वायरस की तरह महामारी का रूप ले सकता है. इस वायरस का नाम जी4 (G4 EA H1N1) दिया गया है जो सूअरों के अंदर पाया जाता है. खबरों की मानें तो यह वायरस भी आसानी से एक से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित हो सकता है.   दरअसल, चीनी विश्वविद्यालयों और चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के लेखकों, वैज्ञानिकों की मानें तो यह वायरस मनुष्यों को आसानी से संक्रमित कर सकता है. इसके लक्षण संक्रमण के अनुकूल संकेत दे रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे पूरी दुनिया पर एक बार फिर संकट गहरा सकता है.   बताया जा रहा है कि यह वायरस इंफ्लुएंजा की नई नस्‍ल है. जो बेहद खतरनाक है और वैज्ञानिक इस पर नजर बनाए हुए हैं. वर्ष 2011 से 2018 तक वैज्ञानिकों ने 10 चीनी प्रांतों में इसे लेकर परिक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने बूचड़खाने और पशु चिकित्सा अस्पताल में जाकर करीब 30,000 सूअरों का स्वाब टेस्ट लिया है. शोधकर्ताओं ने इस पर विभिन्न प्रयोग किए हैं

निजी स्कूलों में फीस लेने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

चित्र
नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी संकट के बीच देश भर में लागू लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. अभिभावकों के एक संघ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर स्कूलों की इस मनमानी पर रोक लगाने की गुहार लगायी है. आठ राज्यों के पेरेंट्स एसोसिएशन ने अदालत में अर्जी लगायी है. याचिका में कहा गया है लॉकडाउन के दौरान कई निजी स्कूलों द्वारा पूरी फीस वसूली गयी और अभिभावकों पर दबाव बनाया गया. एसोसिएशन ने फीस को लेकर स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए नियमन और व्यवस्था बनाये जाने की गुहार लगायी गयी है. याचिका आठ राज्यों राजस्थान, ओड़िशा, पंजाब, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली और मध्य प्रदेश के पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से दायर की गयी है.   याचिका में यह भी कहा गया है कि ऑनलाइन क्लास के नाम पर स्कूल पूरी फीस वसूल रहे हैं. जबकि कई राज्यों की सरकारों ने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि में स्कूल केवल ट्यूशन फीस लें. याचिका में यह भी कहा गया कि कई निजी स्कूल तो ऑनलाइन क्लास के नाम पर अगल से फीस वसूल रहे हैं. ये सरासर गलत है. सांसद और भाजपा के शि

कावांखेड़ा में चाकूबाजी, युवक घायल

चित्र
 भीलवाड़ा हलचल। शहर के कावांखेड़ा में मंलगवार रात चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।  जानकारी के अनुसार, कावांखेड़ा निवासी राहुल सैन पर किसी ने मंगलवार रात चाकू से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

विधायक ने दी समाजसेवी आर्य को श्रद्धाजंलि

बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे  के समाज सेवी  रामप्रसाद  आर्य के निधन पर विधायक गोपाल खण्डेलवाल ने उनके निवास पर श्रदांजली अर्पित कर परिवारजनों को सांत्वना दी और मौन रखा।इस दौरान युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील जोशी, मंडी निदेशक गोवर्धन वैष्णव,भाजपा नेता शेखर चंद्रवाल,विधानसभा संयोजक मनोज शर्मा,विनोद कुमार व आर्य के परिजन मौजूद रहे।      

बनेड़ा पंचायत समिति द्वारा जागरूकता अभियान के तहत वाहन रैली का हुआ आयोज

    बनेड़ा ( केके भण्डारी ) राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत आज दौपहर 12.15 बजे पंचायत समिति बनेड़ा से वाहन रैली को चंद्र प्रकाश वर्मा (उपखण्ड अधिकारी बनेड़ा ) द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।  इस दौरान डाॅ. जगदीश गुर्जर (विकास अधिकारी), लोकेश कुमार (तहसीलदार बनेड़ा), विनय पाराशर बी.पी.एम. चिकित्सा विभाग, थानाधिकारी नंदलाल रिणवा, दीवान सुनिल बेनिवाल, विष्णु पारीक एवं  जगदीश चन्द्र गगराणी (सहायक विकास अधिकारी) तथा पंचायत समिति के समस्त कार्मिक वाहनों द्वारा पंचायत समिति से उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, नया बस स्टेण्ड, पुराना बस स्टेण्ड, शीतलामाता का चौक, चोकी बावड़ी, एस.बी.आई बैक, बनेड़ा किला, खटीक मौहल्ला, माली मौहल्ला होते हुये पुनः पंचायत समिति कार्यालय पर वाहन रैली का समापन किया गया।  

भगवानपुरा में बाइक चोरी के शक में पकड़े पाली के दो युवक, पुलिस के किया सुपुर्द

  भगवानपुरा सुरेश शर्मा। बाइक चोरी के शक में भगवानपुरा चौराहे से पाली के दो युवकों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।  भगवानपुरा में शंकरलाल बैरवा की बाइक खड़ी थी। इसी दौरान वहां पहुंचे युवकों ने बाइक में चॉबी लगाकर भागने की कोशिश की, तभी शंकर लाल की नजर उन पर पड़ी तो वह चिल्लाया। इस पर ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया।  ग्रामीणों ने  पुलिस को सूचना दी। लुहारिया चौकी से दीवान प्यारचंद खटीम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये दोनों युवकों को साथ ले गये। पकड़े गये युवकों ने खुद को  गोविंद पुत्र  रतनाराम बावरी ग्राम  खारडी, पाली और नरेश पुत्र अमराराम बावरी निवासी भानेवास, पाली बताया। पुलिस दोनों से पूछताछ की जा रही है। 

सैकड़ों की तादाद में भीलवाड़ा लौटे मजदूर, सिलसिला जारी, पर नहीं हो रही जांच, हो सकता है कोरोना विस्फोट

   भीलवाड़ा हलचल। कोरोना संक्रमण के बाद अनलॉक होने पर बाहर से फिर से मजदूरों का लौटने का दौर शुरू हो गया है, लेकिन इन मजदूरों की जांच नहीं होने से फिर कभी भी कोरोना विस्फोट हो सकता है। पिछले एक पखवाड़े में करीब डेढ़ हजार मजदूर भीलवाड़ा लौटे हैं, इनमें से मात्र 30 मरिजों की जांच होने की बात सामने आई है।  जानकार सूत्रों के अनुसार, लॉक डाउन के दौरान उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश गये मजदूर अब लौटने लगे हैं। कई मजदूरों को तो फैक्ट्री मालिकों ने अपनेस्तर पर फिर से काम पर बुलवाया है। सैकड़ों की तादाद में भीलवाड़ा लौट रहे मजदूरों की कोरोना संक्रमण की जांच नहीं हो रही है। चिकित्सा विभाग के अनुसार, बाहर से लौट रहे मजदूरों की जानकारी न तो फैक्ट्री मालिक दे रहे हैं और न ही मजदूर अपनी जांच कराने आ रहे हैं। ऐसे में कभी भी कोरोना संक्रमण फैल सकता है।  आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ रोड़ स्थित एक फैक्ट्री के प्रबंधकों द्वारा सूचना देने पर 30 मजदूरों की जांच करवाई गई, जो नेगेटिव आई है। लेकिन अन्य फैक्ट्रियों में मजदूरों के आने की जानकारी नहीं है। उन्होंने फैक्ट्री मालिकों

 रामस्नेही अस्पताल की डायलेसिस यूनिट खोली, सभी नेगेटिव

   भीलवाड़ा हलचल। रामस्नेही चिकित्सालय की डायलेसिस यूनिट को सैनेटाइज करने के बाद फिर से खोल दिया गया है। वहीं अस्पताल अस्पताल का कोई भी कर्मचारी पॉजिटिव नहीं आया है। लेकिन डायलेसिस कराने वाले  सभी मरिजों की जांच की जायेगी।  आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने हलचल को बताया कि दो दिन पहले गुलाबपुरा की एक महिला पॉजिटिव आई थी और उसका रामस्नेही चिकित्सालय में डायलेसिस हुआ था। महिला के पॉजिटिव आने के बाद डायलेसिस यूनिट को बंद कर उसे सैनेटाइज किया गया है। आज एक बार फिर सैनेटाइज कराने के बाद इस यूनिट को मरिजों की परेशानी को देखते हुये खोल दिया गया है। चावला ने बताया कि रामस्नेही चिकित्सालय के सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। चावला ने बताया कि वहां करीब 40 लोगों का डायलेसिस हुआ है, इन सभी की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिये गये हैं। 

 चपरासी कॉलोनी में चालक निकला कोरोना पॉजिटिव

चित्र
 भीलवाड़ा हलचल। शहर की चपरासी कॉलोनी में रहने वाला एक ट्रक चालक मंगलवार रात कोरोना पॉजिटिव आया है।  आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने हलचल को बताया कि चपरासी कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय युवक पेशे से ट्रक चालक है, जो अहमदाबाद से लौटकर आया था। उसकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये गये, जिसकी मंगलवार को आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकला है। चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

भामाशाहो ने सात कुर्सीया भेट की

  मेंघरास हेमराज तेली/भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा मंगलवार को भोजरास में सार्वजनिक जगहों पर सीमेंट की कुर्सियां बैठने के लिए लगाई गई। इन भामाशाहों ने कुर्सियां भेंट की। महावीर प्रसाद सोमरवाल श्याम लाल तेली राधेश्याम तेली रामकुमार तेली जगदीश खारोल मुकेश शर्मा द्वारा कुर्सियों की राशि भेंट की गई। सभी परिषद सदस्य ने मिलकर राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र भोजरास सहकारी समिति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कलाल मोहल्ला बस स्टैंड बलवंतपुरा सर्कल पर कुर्सियां स्थापित की गई। इस अवसर पर सहकारी समिति व्यवस्थापक पवन कुमार शर्मा ने परिषद के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को सेवा प्रकल्प के तहत किए गए परिषद के कार्यो  की सराहना की गई व धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सरंक्षक महावीर अजमेरा शाखा अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मालपानी शाखा सचिव भंवरलाल टेलर शाखा कोषाध्यक्ष नारायण लाल गुर्जर घीसु लाल खारोल श्याम लाल तेली राधेश्याम तेली संपत पुरी रामकुमार तेली जगदीश राव भूपेंद्र सिंह गहलोत ओमप्रकाश मेवाडा दिलकुश मेवाड़ा महावीर खारोल घासी राम जाट मुकेश कुमार शर्मा पूसाराम जाट नरेन्द्र सिंह चौधरी आदि सदस्य मौजूद थे।

बेस्ट पोएट अवॉर्ड -2 प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

   रमेश चंद्र डाड़/हेमराज तेली/  जिले के कवि व कविता प्रेमी फेसबुक पेज एडमिन महेन्द्र ललकार नवीन नव ने बताया कि नवांकुर रचनाकारों को मंच प्रदान करने हेतु पेज पर बेस्ट पोएट अवॉर्ड -2 प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें  विश्व भर से 39 कवियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की गई। लाइव कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4 बजे हुई। इस अवसर पर समारोह के अतिथि वरिष्ठ कवि एडीपीसी भीलवाड़ा प्रहलाद पारीक राष्ट्रीय गीतकार नरेन्द्र दाधीच निर्णायक वरिष्ठ कवि रविकान्त सनाढ्य सेवानिवृत्त प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा डॉ. अरविंद पराशर होशियारपुर पंजाब लाइव उपस्थित होकर नवांकुर रचनाकारों को कविता लेखन वाचन के गुर सिखाए। साथ ही कविता पाठ भी किया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट पोएट अवॉर्ड -2  बालकृष्ण पंचोली गेगा  का खेड़ा को उनकी स्वरचित रचना सेना का बलिदान के लिए दिया गया। प्रतियोगिता के अन्य विजेता निम्न प्रकार है। जज चॉइस अवॉर्ड डॉ. अवधेश कुमार जोहरी राघव भीलवाड़ा जगदीश माली सहाड़ा हाईएस्ट व्यूज अवॉर्ड दशरथ सिंह राठौड़ धामनिया हाईएस्ट लाइक अवार्ड चित्रेश छीपा हमीरगढ़ स्वाति केलानी उदयपुर बेस्ट इं

केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ा कर जनता को दे रही दोहरी मार:- रावत 

   राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिले के देवगढ़ में दिन प्रतिदिन बढ़ रही डीजल और पेट्रोल के कीमतों के खिलाफ मंगलवार को ब्लॉक नगर कांग्रेस कमेटी की और  से देवगढ़ के सूरज दरवाजा से रैली प्रारंभ होते हुए माणक चौक मारू दरवाजा तीन बत्ती चौराहा होकर उपखंड कार्यालय पहुंच कर केंद्र सरकार के खिलाफ  राष्ट्रपति के नाम देवगढ़ उपखंड अधिकारी शक्ति सिंह भाटी को पूर्व मंत्री डॉ .लक्ष्मण सिंह रावत के नेतृत्व में  ज्ञापन सौपा ।  डॉ .लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा कि देश आज विकट परिस्थितियों में चल रहा है पहले नोटबन्दी की मार , फिर GST की मार , उसके बाद कोरोना की भयंकर मार  के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ाकर जनता पर  डबल मार , दी है । इस समय मे लोंगो की जेब खाली है इस समय में पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ाकर 20 लाख करोड इकट्ठा करके अमीरों को देना चाहते है नरेंद्र मोदी । ज्ञापन में राष्ट्रपति से निवेदन किया कि पेट्रोल , डीजल की रेट कम करके गरीबों को राहत प्रदान करे ।  देवगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष अंजना जोशी , पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी  देवगढ़ कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रकाश चंद्र नराणीया ,

कृषि उपज मंडी में बारदान का अभाव, 5 दिन से मंडी में डेरा डाले है किसान

चित्र
   भीलवाड़ा संपत माली।  शहर की कृषि उपज मंडी में गेहूं बैचने जिलेभर के गांवों से आये किसान पिछले 4-5 दिन से परेशान है। कारण, बारदान के अभाव में उनके गेहूं का तौल नहीं हो पा रहा है। ये किसान अपनी समस्या को लेकर कभी कृषि मंडी अधिकारी के तो कभी कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।  रूपालिया के किसान नारायण व एक अन्य गांव के उदयलाल ने कहा कि उनके साथ ही राजोला, देवली, हलेड़, सिदडिय़ास सहित जिले भर के कई गांवों के 40 से 50 किसान अपनी गेहूं की फसल बैचने गांव से कृषि मंडी आये हैं। 4-5 दिन से अनाज मंडी में पड़ा है। बारिश का मौसम होने के कारण अनाज भीगने से खराब हो रहा है। कृषि मंडी के कार्मिकों का कहना है कि बारदान नहीं है, बारदान आने पर ही अनाज तुलाया जायेगा। इन किसानों का कहना था कि ठेकेदार सुबह से एक-एक  घंटे का समय देकर बारदान आने की बात कहता रहा और शाम होने पर उसने बारदान नहीं आने और अब अनाज की तुलाई करने से इनकार कर दिया। किसानों का कहना है कि वे, 4-5 दिन से अनाज लेकर मंडी में आये हुये हैं और अब उनका अनाज तोलने से मना कर दिया गया। अनाज मंडी में खुले मे

कृषि भवन के बाहर मिली अज्ञात युवक की लाश 

   भीलवाड़ा हलचल। शहर के कृषि भवन के पास मंगलवार को एक अज्ञात युवक की लाश पाई गई। शव की पहचान नहीं होने से मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।  कोतवाली पुलिस ने बताया कि जेल तिराहे के नजदीक स्थित कृषि भवन के पास सुबह लोगों ने अज्ञात  युवक को मृत अवस्था में देखकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां 40 से 45 साल का व्यक्ति मृत पड़ा था। वह आसमानी रंग की पेंट और इसी रंग का धारीदार शर्ट पहले है। शरीर दुबला-पतला और सिर पर काले बाल हैं। चेहरे में मूंछे है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान के प्रयास किये, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। ऐसे में शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। 

बजरी परिवहन के मामले में दो गिरफ्तार

   भीलवाड़ा हलचल। जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस ने बजरी परिवहन के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि पिछले दिनों बजरी परिवहन करते डंपर पकड़े थे। इस दौरान मौके से चालक फरार हो गये थे। इस मामले  रतन लाल व प्रकाश को गिरफ्तार किया है। दोनों गुलाबपुरा थाना सर्किल के निवासी बताये गये हैं।   

बाइक चोरी के आरोप में बूंदी का युवक गिरफ्तार

 भीलवाड़ा हलचल। जिले की बीगोद थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में बूंदी जिले के एक युवक को गिरफ्तार किया है।  बीगोद थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि रामनगर निवासी रंगलाल कालबेलिया की बाइक पिछले दिनों बीगोद कस्बे से चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मोहीपुरा, बूंदी निवासी रामभवन पुत्र ईश्वर मीणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर दो दिन रिमांड पर लिया है।   

हलचल की खबर का असर- कॉलोनी में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, समस्या से निजात के दिये निर्देश

चित्र
 माण्डल हलचल। ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते कस्बे के चारभुजा कॉलोनी इंद्रा कॉलोनी व हनुमान नगर के वाशिंदों के घरों के बाहर बरसात के जमा हुए पानी के कारण हो रही परेशानी को लेकर भीलवाड़ा हलचल में प्रकाशित समाचार के बाद मंगलवार को  उपखण्ड अधिकारी महिपाल सिंह विकास अधिकारी बीरबल जानू ग्राम विकास अधिकारी टीकम चन्द नायक सहित प्रशासनिक लाजमा मौके पर पहुँचा ओर मौका मुवायना किया और कॉलोनियों के वाशिन्दों को राहत प्रदान करने का भरोसा दिलाया ।  इन अधिकारियों ने कॉलोनियों से पानी बाहर निकालने के साथ ही भविष्य में पानी नही भरे जिसके लिए नाले की सफाई और नव निर्माण करने के स्थान का भी जायजा लिया । इस अवसर पर लक्ष्मी लाल बिड़ला सुरेन्द्र सागर , देशराज जाट वासिफ मंसूरी सुरेश सेन आरिफ बिसायती सहित कई लोग उपस्थित थे । -बारिश के मौसम के मध्य नजर कॉलोनियों में पानी जमा नही हो उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए ग्राम विकास प्रशासक को दिशा निर्देश दिए हैं ।- महिपाल सिंह उपखण्ड अधिकारी मांडल

 नेहरू युवा संस्थान के युवाओं ने ली शपथ

   भीलवाड़ा हलचल। नेहरू युवा केन्द्र भीलवाड़ा से जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देशन में कोटड़ी ब्लाॅक के पारोली गांव में नेहरू युवा संस्थान के युवाओ ने कोरोना जागरूकता शपथ कार्यक्रम का आयोजन रखा। ब्लाॅक कोर्डिनेटर दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि कार्यक्रम में युवाओ ने  शपथ लीए आज पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से गुजर रहा हैए ऐसी परिस्थिति में हमारा कर्तव्य है कि सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के तहत मास्क ए दो गज दूरी ए समय.समय पर हाथों की सफाई एवं अपने आस पास सफाई रखूंगा साथ ही ओर लोगो को भी जागरूक करने में अपनी भागीदारी निभाउंगा। कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह ए दिनेश धाकड़ ए दीपक धाकड़ ए मनीष धाकड़ए शंभू धाकड़ ए दीपक वैष्णव ए आशीष सेन ए मोहन सेन ए लोकेश धाकड़ चिराग संचेती ए आदि युवाओ ने शपथ ली।

जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा हटाई

    भीलवाड़ा हलचल। जिला मजिस्टेªट  राजेन्द्र भट्ट ने पूर्व में निषेधाज्ञा से प्रतिबंधित जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति चिन्हित नहीं होने से जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा प्रत्याहरित करदी  हैं।           जारी आदेश के अनुसार जिला मुख्यालय में उपखण्ड क्षेत्रा भीलाडा के ग्राम पुर मेंए गांधीनगर क्षेत्राए  लेबर काॅलोनीए  शास्त्राीनगर क्षेत्राए आरण्सीण् व्यास काॅलोनी क्षेत्रा तथा पटेलनगर क्षेत्रा में लागू की गई निषेधाज्ञा प्रत्याहरित करते हुए इन क्षेत्रों से जीरो मोबिलिटी हटाली गई है।            वहीं आदेश के अनुसार करेडा उपखण्ड क्षेत्रा के करेडाए रायपुर उपखण्ड क्षेत्रा के ग्राम पीथा का खेडाए ग्राम नान्दशाए ग्राम पंचायत खांखरमाला के राजस्व ग्राम टुंगच का मजरा टुगच का खेडाए ग्राम पंचायत रायपुरए माण्डलगढ उपखण्ड क्षेत्रा के ग्राम खटवाडाए बनेडा उपखण्ड क्षेत्रा के ग्राम झांतलए माण्डल उपखण्ड क्षेत्रा के ग्राम बावलासए आसीन्द उपखण्ड क्षेत्रा के ग्राम पंचायत पालडी के ग्राम जैतपुरा में लागू की गई निषेधाज्ञा प्रत्याहरित करते हुए इन क्षेत्रों से जीरो मोबिलिटी हटा ली गई

उपखण्ड क्षेत्र रायपुर में आंशिक क्षेत्रा में जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित

   भीलवाड़ा हलचल। जिला मजिस्टेªट  राजेन्द्र भट्ट ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जिले के नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोकशांति बनाये रखने एवं कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने की दृष्टि से उपखण्ड रायपुर में आंशिक क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी कन्टेनमेंट एरिया ;लोकिंग एरिया जन साधारण का सख्ती से आगमन.निर्गमनद्ध  निषेध घोषित किया है।              आदेश के अनुसार उपखण्ड क्षेत्रा रायपुर के ग्राम पीथाकाखेडा में मीठालाल जैन के मकान को केन्द्र बिन्दु मानते हुए आबादी क्षेत्रा से पश्चिम दिशा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीथाकाखेडा तकए पूर्व दिशा में बस स्टेण्ड तकए दक्षिण दिशा में 100 मीटर की परिधि तक एवं उत्तर दिशा में 200 मीटर  तक की परिधि क्षेत्रा की संपूर्ण सीमा क्षेत्रा में एवं उपखण्ड मुख्यालय रायपुर में कैलाश पिता मोहनलाल सेन के मकान को केन्द्र बिन्दु मानते हुए आबादी क्षेत्रा में स्थित मेन बस स्टेण्ड वाली गली में पूर्व में जोधपुर मिष्ठान भण्डार की दुकान सेए पश्चिम में बहादुर पुत्रा गंगाराम कुम्हार के मकान तक की संपूर्ण गली में जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित किया है।  

जिलेभर में मनाया कोरोना जागरुकता शपथ एवं मास्क वितरण दिवस

 भीलवाड़ा हलचल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को पूरे जिले में कोरोना महामारी से निपटने के लिये कोरोना जागरुकता शपथ एवं मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किये गये।            भीलवाडा डेयरी में डेयरी अध्यक्ष एवं माण्डल विधायक श्री रामलाल जाट ने डेयरी कार्मिकों तथा पत्राकारों को कोरोना जागरुकता शपथ दिलाई। वहीं जिला कलेक्टेªट सभागार में मंगलवार को जिला सडक सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन समिति की आयोजित बैठक में सहाडा विधायक श्री कैलाश त्रिवेदी ने कोविड.19ए जागरुकता अभियान के अंतर्गत कोरोना वायरस जागरूकता शपथ दिलवाई।   शपथ मेंए मैं स्वयं की सुरक्षा और आमजन के जीवन की रक्षा के लिये मास्क पहननेए हाथ धोनेए सामाजिक दूरी रखने व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थंूकने की आदत को यथासंभव अपनी दिनचर्या में शामिल करने आदि की शपथ दिलाई गई। सूचना प्रौद्योगिकी संयुक्त निदेशक सत्यदेव व्यास ने राजीव गांधी सेवा केंद्र भुणास पर जागरूकता की शपथ दिलाई।    जिले के विभिन्न उपखण्ड मुख्यालयों पर भी कोरोना जागरुकता शपथ तथा मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किये गये। हमीरगढए कोटडीए जहाजपुर सहित  अन्य उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्

ट्रेफिक लाईटों के साथ पार्किग रोड मार्किंग परिवहन करें तो दुर्घटनाएं कारित नहीं होगी. जिला कलक्टर

 भीलवाड़ा हलचल।जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने सड़क सुरक्षा को लेकर संबंधित जुडे विभागों के अधिकारियों से कहा है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिये मिलजुल कर एडवोकेट करिये।  जिला परिवहनए टैªफिक पुलिसए नगर परिषदए सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगरविकास न्यास शहर में यातायात के लिये चैराहों पर टैªफिक लाईटिंगए जैबरा क्रोसिंगए रोड मार्किगए वेडिंग जोन तथा पार्किग जैसे कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण हैए इन्हें भलीभांति ठीक किया जाये तो शहर की यातायात व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन हो सकता है। एक बार व्यवस्थित हो जाने पर उसमें निरन्तरता बनी रहती है और फिर लोग जागरुक होकर उनकी अक्षरसः पालना भी करते हैं। जिला कलक्टर  भट्ट मंगलवार को जिला कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला सडक सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि शहर में पार्किग स्थलों की चिन्हीकरण एवं उनके स्थान का निर्धारण नगर परिषद एवं परिवहन विभाग मिलकर करेंए जो सुविधायुक्त हो। शहर में पांच स्थानों पर लगी टैªफिक लाईटिंग सुचारु रहेए यह आवश्यक है।  इसी के साथ रोड मार्किग के अलावा यातायात पुलिस भी सडक सुरक्षा क

कोरोना वायरस मुक्त होने पर 11 व्यक्ति डिस्चार्ज

 भीलवाड़ा हलचल।  मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो स्वस्थ होने पर  11 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है जिनमें 3 व्यक्ति राजकीय महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय  से एवं 8 व्यक्ति  महाप्रज्ञ भवन स्थित कोविड.19 केयर सेन्टर से डिस्चार्ज किये गये हैं।               महात्मा गांधी अस्पताल के मेडिकल काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ राजन नंदाए डाॅण् अरुण गौड एवं डाॅण् मुकुट राज सिंह ने गुलाब का फूल और डिस्चार्ज टिकट देकर  अपने गन्तव्य के लिये रवाना किया।  14 दिन के होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह के साथ उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इन्हे किया डिस्चार्जः             महात्मा गांधी चिकित्सालय से बद्रीलालए डाॅ0 सोहन लाल जाट तथा अनिता देवी को डिस्चार्ज किया गया है।                  इसी तरह महाप्रज्ञ भवन स्थित कोविड केयर सेन्टर से मयंक जैनए सूरज पंचोलीए हुरमत बानोए इरफान मोहम्मदए सूरज देवीए राकेशए राधादेवी तथा प्रवीण जैन को डिस्चार्ज किया गया।

भाजपा कार्यकर्ता चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए

भीलवाड़ा हलचल। विधानसभा के भाजपा के 4 मंडलो की वी सी द्वारा धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया एवं पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने संबोधित किया // आगामी चुनाव में सभी भाजपा कार्यकर्ता को सक्रियता के साथ कार्य करने का वक्ताओं ने आव्हान किया ,केंद्र की लाभकारी योजनाओं की जानकारी एवम प्रदेश की कांग्रेस सरकार  की कुनीतियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कहा  भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यकर्ता वी सी के माध्यम से जुड़े दोनों वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 70 सालों से चले आ रहे एक देश में दो विधान दो प्रधान दो निशान का खात्मा के लिये धारा 370 35a को निरस्त किया राम मंदिर निर्माण ,तीन तलाक ,नागरिकता संशोधन ,आत्म निर्भर भारत के तहत 20 लाख करोड़ का पैकेज की चर्चा की ओर आमजन को घर घर जाकर इसकी चर्चा करने का आव्हान किया   और कहां की केंद्र के मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए गरीबों के कल्याण हेतु एक राष्ट्र एक राशन कार्ड का फैसला लिया साथ ही 5 किलो गेहूं या चावल 1 किलो दाल मुफ्त में देने का

अपना संस्थान ने लगाई 27 वी रसोई की बगिया

चित्र
 भीलवाड़ा हलचल।अपना संस्थान ने *रसोई की बगिया* का 27वा ड्रम आज लगाया मीडिया प्रभारी संजय लढ़ा ने बताया कि  बापूनगर में लगाया गया। रसोई की बगिया का ड्रम लगाते हुए शिव मेलाना ने बताया कि रसोई के खाद्य पदार्थ का कचरा हमें 10 वर्ष तक बाहर फेंकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इस ड्रम को लगाने के लिए नारियल के छिलके, गन्ने के छिलके, पेड़ों के सूखे पत्ते,मिट्टी, डी कंपोजर की आवश्यकता होती है इस ड्रम में 13 पौधे लगाए जाते है। रसोई की बगिया लगाने में परिवारजन निर्मला लालोदिया, लखन शर्मा ,चंदा शर्मा, सिद्धांत शर्मा ने मंत्रोच्चार सहित ड्रम में 13 तरह के पौधे लगाए कार्यक्रम में महिला इकाई प्रमुख साधना मेलाना, सुनील व्यास,अजय योगी, ईश्वर व्यास मौजूद  थे।

निषेधाज्ञा 31 जूलाई तक बढ़ाई

  चित्तौड़गढ़ हलचल।  । कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी नवीन दिषा निर्देषों के तहत् जिले में दण्ड़ प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा 31 जुलाई तक बढ़ा दी है।  जिला मजिस्ट्रेट चेतन देवडा ने बताया कि 30 जून की मध्यरात्रि से 31 जुलाई तक लागू इस निषेधाज्ञा के तहत् रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक सभी गैर आवष्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों के आवागमन पर सख्त निषेध रहेगा। परन्तु राज्य सरकार द्वारा अनुमत श्रेणियों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। जारी आदेष के अनुसार किसी भी सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थल पर अद्योहस्ताक्षरकर्ता अथवा संबंधित उपखण्ड़ मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति के बिना 5 या 5 से अधिक व्यक्ति सामूहिक विचरण नहीं करेंगे।    जिले के समस्त आम नागरिक अपने पारिवारिक समारोह/आयोजन जिनमें 5 से ज्यादा व्यक्तियों की उपस्थिति हो, स्थगित रखेंगें। विवाह संबंधित समारोह के लिए उपखण्ड़ मजिस्ट्रेट को पूर्व में सूचना दी जाएगी। सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिष्चित की जाएगी और अधिकतम मेहमानों की संख्या 50 से अधिक नहीं होगी। अन्त्येष्टी/अन्तिम संस्कार में सामाजिक दूरी सुनिष्चित की जाएगी और 20 से

 बिजौलियां में हादसा- पिकअप-बाइक में टक्कर, दो घायल, एक गंभीर, कोटा रैफर 

  भीलवाड़ा हलचल।  जिले  के बिजौलियां कस्बे में मुक्तिधाम चौराहे पर मंगलवार शाम पल्सर बाइक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये। दोनों को सीएचसी बिजौलियां में भर्ती करवाया गया, जहां एक युवक को हालत गंभीर होने से कोटा रैफर किया गया है।  बिजौलियां पुलिस के अनुसार, इंद्रा कॉलोनी, बिजौलियां निवासी किशन (27) पुत्र राजू यादव व दीपक (21) पुत्र किशन यादव मंगलवार शाम हाइवे से बिजौलियां की ओर जा रहे थे, जबकि पिकअप शक्करगढ़ चौराहे से हाइवे की ओर जा रही थी। मुक्तिधाम चौराहे पर दोनों वाहन टकरा गये। आमने-सामने की इस भिड़ंत में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गये, जिन्हें बिजौलिया अस्पताल ले जाया गया। इनमें से किशन यादव की हालत गंभीर होने से उसे कोटा रैफर कर दिया गया। सूचना पर एएसआई मिट्ठुलाल जांगिड़ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त किया है। 

प्रतिरक्षण चूर्ण वितरण 1 जुलाई को

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल। टिम्बर एण्ड प्लाईवुड समिति एवं आरोग्य भारती चित्तौडगढ के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिरक्षण चूर्ण वितरण समारोह स्थानीय हरिशेवा उदासीन आश्रम धर्मशाला भीलवाडा में कल दिनांक 1 जुलाई 2020 को दोपहर 1.30 बजे से किया जायेगा। कन्हैयालाल राठी अध्यक्ष ने जानकारी देते बताया कि कोरोना माहमारी के चलते नागरिको के स्वास्थ्य रक्षार्थ प्रतिरक्षण चूर्ण बनाया गया जो निःशुल्क आमजन को वितरण किया जायेगा । प्रवक्ता प्रमोद राठी ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठावें । अजय कपूर सचिव ने बताया कि आरोग्य भारती चित्तौडगढ से कैलाश सोमानी एवं अन्य आरोग्य भारती चित्तौड प्रान्त के उपस्थित रहेगें।  

ई-मित्र किओस्क निलंबित

     चित्तौड़गढ़ हलचल। जिले में जन आधार कार्ड ईमित्र किओस्क के माध्यम से वितरित करने के राज्य सरकार ने आदेश जारी किये थे, किन्तु कुछ ई-मित्र किओस्क धारकों ने नागरिकों को जन-आधार कार्ड समय पर वितरित नहीं किये जिससे कई नागरिको को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।  जन आधार कार्ड वितरण नहीं करने वाले ग्राम पंचायत लुहारिया, पंचायत समिति भैंसरोडगढ़ के किओस्क श्रीलाल गुर्जर एवं ग्राम पंचायत घोसुण्डा, पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के छगन लाल खटीक को 23 जून को जरिये नोटिस जन आधार कार्ड समय पर वितरित करने हेतु निर्देश दिये गये थे। आज तक जन आधार कार्ड वितरण में दोनो ई मित्र किओस्क द्वारा कोई रूचि नहीं ली गई है। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा द्वारा किओस्क के विरूद्ध कार्यवाही कर इन्हें 30 जून से निलंबित कर दिया गया है।  उन्होंने जन आधार कार्ड वितरण में रूचि ना लेने वाले व समय पर जन आधार कार्ड वितरित न करने वाले  ई मित्र किओस्क के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही की जाने के निर्देश दिये है।   

जिले की रिकवरी दर 96.67 प्रतिशत,  एक्टिव केस 2

     चित्तौड़गढ़ हलचल। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर 96.67 प्रतिशत है। जिले में संक्रमित हुए 210 व्यक्तियों में से 203 स्वस्थ हो चुके हैं और 196 को घर के लिए डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। जिले के अब एक्टिव केस 2 बचे हैं। जिले में अन्य राज्यों से आए 2 प्रवासी भी संक्रमित है जिनका उपचार चल रहा है। मंगलवार को प्राप्त सैंपल रिपोर्ट में सभी सैंपल नेगेटिव प्राप्त हुए है। जिले से अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के कुल 11699 सैंपल भेजे गए हैं। 210 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 10978 सैंपल नेगेटिव आए हैं एवं 226 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।   

पेट्रोल डीज़ल व बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन

   राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह)अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमैटी व जिला कांग्रेस कमैटी  के निर्देश पर आमेट उपखण्ड मुख्यालय पर मंगलवार को आमेट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पारीक  के नेतृत्व में बढ़ते पेट्रोल डीज़ल व बढ़ती मंहगाई के विरोध में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम  लिखा एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी डॉ. नवनीत कुमार को दिया और केंद्र की नीतियों पर जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया ।  इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष ने केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लॉक डाउन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल डीज़ल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार बार की गई अनुचित बढ़ोतरी ने जनता को असीम परेशानीया दी है जहाँ एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है वही दूसरी और मोदी सरकार पेट्रोल डीज़ल की कीमतों को बढ़ा कर इस मुश्किल वक़्त में मुनाफाखोरी कर रही है। साथ ही पारीक ने कहा ये केंद्र सरकार पूरी तरह फैल सरकार है हर मोर्चे पर फेल हो गई आज महगाई और पेट्रोल डीज़ल के दाम आसमान छू रहे है और ये मोदी सरकार गहरी नींद में सो रही ह

जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य

चित्र
भीलवाड़ा हलचल। श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानाक्वासी जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा राजस्थान द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री किट वितरण की गई। प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गोखरू ने बताया कि जरूरतमंदो की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। अन्न जीवन का प्रमुख आधार है ,इसलिए अन्न दान तो प्राण दान के समान है। अन्नदान को सर्वश्रेष्ठ एवं पुण्य दायक माना गया है। उपस्थित सभी  जरूरतमंदो को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने व बार-बार हाथ धोने के लिए भी जागरूक भी किया गया। उन्होंने बताया कि कॉन्फ्रेंस का लक्ष्य है कि किसी भी जरूरतमंद व गरीब परिवार को भूखा नहीं रहने दिया जाए। कांफ्रेंस की प्रांतीय महामंत्री नीता बाबेल ने बताया कि खाद्य सामग्री किट मै आटा तेल चावल दाल शक्कर धनिया मिर्ची हल्दी नमक चाय आदि सामग्री दी गई। इस दौरान जीवन प्रकाश योजना के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गोखरू, निर्मल खजांची, मनीष बंब, मनीषा खजांची, श्रीमती अलका बंब आदि उपस्थित थे।

यश कवर मासा की पुण्य स्मृति में किया नवकार महामंत्र जाप

चित्र
 भीलवाड़ा हलचल। साध्वी यश कंवर की पुण्य स्मृति में हर महीने की 30 तारीख को नवकार मंत्र जाप के क्रम में आज नवकार मंत्र का जाप शांति भवन में आयोजित किया गया। राजस्थान उपप्रवतिनी साध्वी मैना कंवर मासा ने उपस्थित श्रावक श्राविकाओं को फरमाया कि असंख्यात गुणी कर्मो की निर्जरा कराने वाला, सातिशय पुण्य का संचय कराने वाला, रानी सती के अग्निकुंड को निर्कुंड मे बदलने वाला यदि कोई मंत्र है तो वह है णमोकार मन्त्र।मनुष्य की गरिमा को गति देने वाला एक मात्र विलक्षण मंत्र है। यह व्यक्ति को उन ऊंचाइयों पर प्रतिष्ठित करता है, जहां सामान्य व्यक्ति की पहुंच असंभव लगती है। । नवकार महामंत्र का जाप किसी भी परिस्थिति या अवस्था में किया जा सकता है। इसके स्मरण मात्र से दुख दूर होते हैं। जीवन में नवकार महामंत्र का संबंध होना चाहिए। बच्चे के जन्म लेने पर सर्वप्रथम नवकार मंत्र सुनाना चाहिए। जैन धर्म की क्रियाएं भी इसी मंत्र से शुरू होती हैं। प्रत्येक व्यक्ति को नवकार मंत्र का जाप प्रतिदि करना चाहिए।  शांतिभवन के मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया कि नवकार महामंत्र के बाद यश चालीसा का पाठ हुआ। तत्पश्चात मासा ने मंगलीक

कोरोना महामारी को भगाने के लिए किया महायज्ञ

  भीलवाड़ा सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान भीलवाड़ा द्वारा पंडित शिव प्रकाश जोशी के सानिध्य में जोधड़ास में निर्माणाधीन हाइफा हीरो भवन एवं छात्रावास में जिलाध्यक्ष भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में विश्व व्यापी महामारी कोरोना से जल्द से जल्द मुक्ति के लिये एवं विश्व कल्याण के लिए शतचण्डी माँ दुर्गा का महायग किया गया।  *शहीदों को श्रद्धांजलि*- चीन सीमा पर गलवान घाटी में भारतीय जवानों को शहीद होने पर संस्थान पदाधिकारीयो ने 2 मिनट का मौन रख कर श्रंद्धाजलि अर्पित की। एवं संस्थान संस्थापक अध्यक्ष रतन सिंह राणावत ने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो को चीन द्वारा निर्मित विभिन्न मोबाइल  एप एवं चीनी सामाग्री का बहिष्कार कर देश के शहीद सेनिको को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का आह्वान किया।  *छात्रावास पर चर्चा* - समाज के निर्माणाधीन भवन एवं छात्रावास के निर्माण के लिए समाज बन्धुओ से विस्तार से  से चर्चा कर निर्माण के लिए आगे की रणनीति तैयार की गई।  इस दोहरान बाबू सिंह राणावत, सुरेश सिंह सिसोदिया, दिनेश सिंह पंवार,सुरेश सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह शेखावत,सोहन सिंह सोलंकी, कांता कंवर, निशा कंवर, मंजू कंवर

फसल बीमा स्वैच्छिक

  चित्तौड़गढ़ /प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ 2020 हेतु बैंको से फसली ऋण लेने वाले कृषको के लिए फसल बीमा स्वैच्छिक किया गया है फसली ऋण लेने वाले कृषकों को 8 जुलाई, 2020 तक बैंकों द्वारा उपलब्ध करवायें गये निर्धारित प्रपत्र में लिखित में यह आवेदन करना होगा कि उसे खरीफ 2020 के लिए फसल बीमा से पृथक रखा जावें एवं फसल बीमा प्रीमियम नहीं काटी जावें। निर्धारित प्रपत्र बैंक शाखाओं में उपलब्ध है। यदि किसान यह लिखकर नहीं देगा तो संबंधित फसल का बीमा माना जाएगा और उसकी किश्त संबंधित बैंक द्वारा काट ली जाएगी। कृषकों द्वारा फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि भारत सरकार द्वारा 15 जुलाई, 2020 निर्धारित की गई है। 

जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारम्भ 1 को

  चित्तौड़गढ़ /कोरोना से बचाव जागरूकता अभियान के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव विषय पर सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, चित्तौड़गढ़ द्वारा सूचना केन्द्र में 1 जुलाई, 2020 से 31 जुलाई, 2020 तक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव संबंधी प्रदर्शनी का सूचना केन्द्र में 1 जुलाई को प्रातः 11 बजे शुभारम्भ करेंगे।

प्रतिरक्षण चूर्ण वितरण समारोह कल 1 जुलाई को

    भीलवाडा-  टिम्बर एण्ड प्लाईवुड समिति एवं आरोग्य भारती चित्तौडगढ के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिरक्षण चूर्ण वितरण समारोह स्थानीय हरिशेवा उदासीन आश्रम धर्मशाला भीलवाडा में कल दिनांक 1 जुलाई 2020 को दोपहर 1.30 बजे से किया जायेगा। कन्हैयालाल राठी अध्यक्ष ने जानकारी देते बताया कि कोरोना माहमारी के चलते नागरिको के स्वास्थ्य रक्षार्थ प्रतिरक्षण चूर्ण बनाया गया जो निःशुल्क आमजन को वितरण किया जायेगा । प्रवक्ता प्रमोद राठी ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठावें । अजय कपूर सचिव ने बताया कि आरोग्य भारती चित्तौडगढ से कैलाश सोमानी एवं अन्य आरोग्य भारती चित्तौड प्रान्त के उपस्थित रहेगें।

एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित पांच की मौत

  छपरा बिहार के छपरा में  वज्रपात  (आकाशीय बिजली गिरना) की अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य महिलाएं झुलस गई हैं। जिन्हें इलाज के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सबसे बड़ी घटना महामदा गांव में सामने आई है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। सैंपल कलेक्शन करने गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम छपरा के गरखा थाना क्षेत्र के महमदा गांव में आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक महिला और एक किशोर समेत तीन व्यक्तियों की मौत मंगलवार को दोपहर के समय हो गई। इस घटना के बाद से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। घटना उस समय हुई जब गांव में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए सैंपल कलेक्शन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी। गांव में करीब डेढ़ सौ व्यक्तियों का सैंपल कलेक्शन करने का लक्ष्य रखा गया था। लगभग 100 व्यक्तियों का सैंपल का कलेक्शन कर लिया गया था और 50 लोगों का सैंपल कलेक्शन करना बाकी था। सैंपल कलेक्शन सेंटर से कुछ ही दूरी पर गिरी आकाशीय बिजली इसी बीच तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी। सैंपल क

पुलिस पर फायरिंग करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

  राजस्थान के सीकर जिले के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस बल पर हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस और एक वाहन बरामद किया है। पुलिस उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि सांवलोदा से भढाडर की ओर रविवार की रात को आरोपियों को पकड़ने गये पुलिस दल को हथियार दिखाकर धमकाने और दल पर एक फायर करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भी एक राउंड हवाई फायर किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा कर आरोपी संजय धायल,संजेश बैरवाल उर्फ गट्टू,हर्षवर्धन सिंह,हर्ष को एक लोडेड पिस्टल, एक लोडेड तमंचे,एक एयर पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि फरार चार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के हैं। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

दसवीं बोर्ड का एग्जाम देने गई छात्रा निकली कोरोना पॉजिटिव

  कोटा प्रदेश में कोरोना के संकट के बीच राजस्थान बोर्ड एग्जाम   से जुड़ी बड़ी खबर शिक्षा नगरी कोटा से सामने आई है। यहां मंगलवार को कोटा जिला माध्यमिक शिक्षा विभाग में कोविड-19 से संक्रमित  दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा संक्रमित मिलने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। गोविंद नगर निवासी यह छात्रा पिछले 2 दिनों से कक्षा दसवीं बोर्ड का एग्जाम देने औद्योगिक क्षेत्र के इंदिरा गांधी नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंच रही थी। सामाजिक विज्ञान का पेपर भी दिया गत सोमवार को छात्रा ने सामाजिक विज्ञान का एग्जाम दिया और मंगलवार को परीक्षा का अंतिम गणित का पेपर दिया। परीक्षा सेंटर वाले स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि अग्रवाल के मुताबिक थर्मल स्क्रीनिंग में छात्रा की स्थिति सामान्य पाई गई थी। लेकिन जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से आ आई कोरोना पेशेंट की रिपोर्ट में छात्रा को कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि इस बारे में जैसे ही परीक्षा सेंटर पर छात्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई, तो परीक्षा सेंटर पर हड़कंप स

जबरन नसबंदी, जुर्माना और जेल... मुस्लिम आबादी पर बर्बरता से लगाम लगा रहा है चीन

  देश में मुस्लिम आबादी घटाने के लिए चाइनीज सरकार उइगर और दूसरे अल्पसंख्यकों समुदायों के जन्मदर को बर्बरतापूर्वक नियंत्रित कर रही है। एक तरफ मुस्लिम बच्चों को जन्म लेने से रोका जा रहा है, तो दूसरी तरफ देश में हान बहुसंख्यकों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।  सरकारी आंकड़ों, राज्य के दस्तावेजों और निरोध केंद्र में पूर्व में रखे गए 30 लोगों, उनके परिवार के सदस्यों और निरोध केंद्र के पूर्व प्रबंधक के साक्षात्कारों पर आधारित एक पड़ताल के मुताबिक पहले कोई-कोई महिला जबरन गर्भनिरोध के बारे में बोलती थी, लेकिन यह चलन पहले के मुकाबले ज्यादा बड़े पैमाने पर और सुनियोजित तरीके से शुरू हो चुका है। शिनजियांग के सुदूर पश्चिमी क्षेत्र में पिछले चार साल से चलाए जा रहे अभियान को कुछ विशेषज्ञ एक तरह से ''जनसांख्यिकीय नरसंरहार'' करार दे रहे हैं। साक्षात्कार और आंकड़े दिखाते हैं कि यह प्रांत अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को नियमित तौर पर गर्भावस्था जांच कराने को कहता है, उन्हें इंट्रायूटरिन डिवाइस (आयूडी) लगवाने के अलावा नसबंदी करवाने और लाखों महिलाओं को गर्भपात कराने क

देश का पहला कोरोना वायरस वैक्सीन कोवाक्सिन, जुलाई से शुरू होगा इंसानों पर परीक्षण

  हैदराबाद / कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए पूरी दुनिया को वैक्सीन का इंतजार है। वैक्सीन डिवेलपमेंट में दुनिया के कुछ चुनिंदा देशों की तरह भारत ने भी बड़ी कामयाबी हासिल की है। हैदराबाद आधारित बायोटेक्नॉलजी कंपनी भारत बायोटेक अपने वैक्सीन का मानव परीक्षण जुलाई में शुरू करने जा रही है। कंपनी ने सोमवार को देश का पहला कोविड-19 वैक्सीन कोवाक्सिन (Covaxin) सफलतापूर्वक बना लेने का दावा किया। कंपनी ने यह भी कहा है कि इसे ड्रग कंट्रोर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) से मानव परीक्षण की मंजूरी मिल गई है।  कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वैक्सीन को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) के साथ मिलकर तैयार किया गया है।  कंपनी ने कहा, ''SARS-COV-2 स्ट्रेन को एनआईवी पुणे में आइसोलेट किया गया और फिर इसे भारत बायोटेक में भेजा गया। स्वदेशी इनएक्टिवेटेड वैक्सीन को भारत बायोटेक के बीएसएल-3 (बायो-सेफ्टी लेवल 3) हाई कंटेनमेंट फसिलिटी में विकसित किया गया और फिर इसका उत्पादन किया गया। यह हैदराबाद के जीनोम वैली में स्थित है।  प्री-क्लीनिकल स्टडीज मे

रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत, स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू

  नई दिल्ली ।  देश में अनलॉक 2 के बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। भारतीय रेलवे ने 29 जून से सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल टिकटों की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। कोरोना महामारी के बीच भारतीय रेलवे ने  इस सुविधा पर रोक लगा दी थी। रेलवे ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को भी निलंबित कर दिया था।  वहीं, अब रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जनता को 31 मई को बताया गया था कि 29 जून से सभी स्पेशल ट्रेनों में तत्काल कोटा सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। मंगलवार से शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए सोमवार को तत्काल बुकिंग की गई हैं। अब एक दिन पहले करा सकेंगे बुकिंग रेलवे के इस फैसले के बाद लोग एक दिन पहले भी रेलवे में टिकट बुक करा सकेंगे। नियमों के मुताबिक जिन स्पेशल ट्रेन की नंबर 0 शुरू होगी इनमें यह सुविधा कल से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा तत्काल टिकट रेलवे की वेबसाइट से कराई जा सकती है। तत्काल टिकट से यात्रा के दौरान यात्री को अपने साथ आईडी प्रूफ रखना होगा। तत्काल टिकट की बुकिंग एसी सीट के लिए सुबह 10 बजे, और स्लीपर क्ला

रोडवेज ने बढ़ाया अंतरराज्यीय रूट का दायरा, 49 मार्गों पर बस सेवा शुरू

चित्र
जयपुर.  राजस्थान रोडवेज ने सोमवार से प्रदेश में अपने संचालन के दायरे को बढ़ाते हुए रूट और ट्रिप में बढ़ोतरी की है. इसके चलते रोडवेज की बसें अब पहले की तुलना में ज्यादा अंतरराज्यीय रूट  पर संचालित होने लगी हैं. सोमवार से पहले रोडवेज 26 अंतरराज्यीय रूट पर बसों का संचालन कर रहा था, लेकिन अब बढ़ोतरी के साथ रोडवेज प्रदेश से करीब 49 अंतरराज्यीय रूट पर संचालित होने लग गई है. इसमें 6 रूट पर रोडवेज रात को बसें संचालित कर रही है. रोडवेज  ने सोमवार से 23 नए अंतरराज्यीय रूट पर अपना संचालन शुरू किया है. इसमें रोडवेज ने हरियाण के साथ गुजरात राज्य के कई शहरों के लिए बस संचालन शुरू कर दिया है. इसमें प्रदेश के अलग-अलग शहरों से अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा और  अम्बाजी  के लिए बस सेवा शुरू की गई है. वहीं, हरियाणा के भिवानी के लिए भी अजमेर से नई बस सेवा शुरू हुई है.  नए अंतरराज्यीय रूट पर बसों का टाइमटेबल 01. सुबह 6 बजे गोदाज से गुरुग्राम वाया शाहपुरा, बहरोड़ 02. दोपहर 1 बजे कोटपूतली से गुरुग्राम वाया बहरोड़ 03. सुबह 5 बजे जयपुर से गुरुग्राम वाया शाहपुरा, बहरोड़ 04. सुबह 5 बजे जयपुर से गुरुग्राम वाया शाहपुरा, ब

दीवाली और छठ पूजा तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन- मोदी

चित्र
नई दिल्ली.  देश में जारी कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में घोषणा की कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना  के अंतर्गत गरीबों को मुफ्त राशन की योजना पांच महीने बढ़ाई जा रही है. अब ये योजना नवंबर तक देश में लागू रहेगी. इस योजना के तहत गरीबों को 5 किलो मुफ्त गेंहू या चावल और एक किलो चना दिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना को नंवबर तक लागू करने में 90 हजार करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा. पीएम ने ये भी कहा कि जब से ये योजना शुरू हुई है, तब से नवंबर तक इसमें डेढ़ लाख करोड़ तक का खर्च आएगा. पीएम मोदी ने कहा कि हम कोरोना के साथ-साथ ऐसे मौसम की ओर बढ़ रहे हैं जहां पर तमाम तरह की बीमारियां होती हैं. ऐसे में सभी को अपना ध्यान रखने की जरूरत है. मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि अपना ध्यान रखें. पीएम मोदी ने कहा कि अनलॉक होने के बाद से लापरवाही बढ़ रही है. पहले मास्क लगाने और 2 गज की दूरी और हाथ धोने को लेकर हम सतर्क थे, लेकिन जब ज्यादा ध्यान रखना है तो हम लापरवाही बरत रहे हैं. हमें फिर से पहले जैसी सतर्कता दिखाने की जरूरत है,

पशुपालकों के लिए ऑडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन 

  चि‍त्‍तौड़गढ़़ । डिजिटल भारत के अंतर्गत अब चित्तौड़गढ़ जिले में भीपशुपालकों के लिए डिजिटल माध्यम से जानकारी प्रदान की जा रही है जिसमें आज दिनांक 30 जून 2020 को पशुपालन विभाग चित्तौड़गढ़ एवं रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले के अलग अलग गांवों के पशुपालकों के लिए एक ऑडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया इस ऑडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न गांवों के किसान को एक मोबाइल कांफ्रेंस के माध्यम से पशुपालन विभाग चित्तौड़गढ़ से डॉ सुमैर सिंह रावत के द्वारा किसानों को उनके घर पर बैठे.बैठे फोन के द्वारा उनको पशुओं के खान पान और उनके रख रखाव तथा वर्षा ऋतु में होने वाली बिमारियों से बचाव एवं समाधान बताया गया एवं साथ ही उन्हें पशुओं में टीकाकरण कराने के महत्व तथा पशुओं में लगने वाले विभिन्न प्रकार के टीकाकरण की जानकारी प्रदान की एवं उनके मौजूदा वर्तमान परिस्थिति पर उनका मार्गदर्शन किया गया द्य इस ऑडियो कॉन्फ्रेंस में चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न गांव से  लगभग 55 किसान जुड़े हुए थे उन्होंने ढेरों सवाल किए एवं खूब.सहाराकिसानों के अनुसार उन्हें दी गई जानकारीबहुत अच्छी लगी एवं भ

अंतिम तारीख तक भी नहीं आया बारदान, किसानों के हजारों बोरी गेहूं पडे हैं मण्डी में 

चित्र
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। कृषि उपज मण्डी में बारदान नहीं होने से आज गेहूं खरीद की आखरी दिन भी चक्कर लगाते रहे लेकिन उनका अनाज यहां आने के बावजूूद मण्डी प्रशासन ने खरीदने से इनकार कर दिया। बताया गया हैं कि पिछले तीन दिनों से मण्डी में बारदान नहीं होने किसानों को तारीख तक देने के बावजूद उनके अनाज की खरीद नहीं हो पाई है। एक किसान ने बताया कि उसे दो दिन पहले तारीख दी थी और वह अनाज लेकर मण्डी पहुंचा लेकिन बारदान नहीं होने से अनाज खरीदने से इनकार कर दिया। कृषि उपज मण्डी में एफसीआई के अधिकारी ने अब तो कह दिया हैं कि तारीख निकल गई है अब नई तारीख आती है तो वह अनाज खरीद पाएंगे। ऐसे में सैंकड़ों किसानों का हजारों बोरी गेहूं मण्डी में रखा हुआ है। सोलों का खेड़ा का रहने वाले किसान नारायण जाट ने बताया कि वह तीन दिन से मण्डी में डेरा डाले हुए है। 

बिजोलिया में हेलमेट लगाना अनिवार्य नहीं तो कटेगा चालान 

  बिजोलिया ( कपिल हलचल)  : थाना पुलिस ने अब उपखंड क्षेत्र में भी सख्ती के साथ हेलमेट अनिवार्य रूप से लागू कराने की तैयारी कर ली है। बुधवार से उपखंड क्षेत्र में हेलमेट जरूरी करने के लिए अभियान चलाया जायेगा । इसको लेकर पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर जगह-जगह हेलमेट नहीं पहनने वालों पर कार्यवाही की जायेगी । थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया की क्षेत्र में भी अब दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने होगे । पुलिस ने गांवों में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए यह कदम उठाया है। हादसों में जहां बड़ी संख्या में लोग घायल हो रहे हैं वहीं बहुत से लोग काल के गाल में समा भी गये हे हैं। अभियान के तहत कस्बे सहित नेशनल हाईवे व राज्य राजमार्ग पर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट नहीं लगाने पर चालान काटा जायेगा । साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिये आग्रह भी किया जायेगा । मीणा ने बताया की इस दोरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों एवं शराब के नशे में उत्पात मचाते लोगों पर भी पुलिस कार्यवाही करेगी । जानकारी के अनुसार कस्बे में दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट बेरोकटोक वाहनों को

पेट्रोल-डीजल मूल्यों पर कांग्रेस कर रही नोटंकी :  माहेश्वरी

  राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)पूर्व मंत्री एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने पेट्रोल-डीजल मूल्यों पर काग्रेंस के विरोध को पाखण्ड की पराकाष्ठा एवं नौटंकी बताया। राजस्थान में काग्रेंस सरकार ने कोरोना महाबन्दी के समय मे ही तीन बार पेट्रोल- डीजल के मुल्यों पर मूल्य वर्धितकर बढाया है। आज राजस्थान में पेट्रोल- डीजल के मूल्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात से 10 रू. लीटर अधिक है। किरण माहेश्वरी ने कहा कि काग्रेंस सरकार ने पेट्रोल पर 12 प्रतिशत और डीजल पर 10 प्रतिशत का टेक्स बढाया है। यदि कांग्रेस सरकार विगत दिनों में बढ़ाए हुए टेक्स को ही कम कर दे तो पेट्रोल- डीजल के मूल्य 10 रू. लीटर कम हो सकते है। किरण माहेश्वरी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर केन्द्र सरकार के टेक्स मे आधा भाग राज्य सरकारों को मिलता है। यदि सरकार 5 रू. का कर बढ़ाती है, तो उसमे से राज्य सरकार को 2.50 रू. मिलते है। फिर भी राजस्थान सरकार ने राज्य कर इतना बढा दिया है। पेट्रोल की लागत 28 रू. है और इसमें केन्द्र सरकार को टेक्स कर के रूप मे केवल 16.50 रू. मिलते है जबकि राज्य सरकार को वेट कर 26.70 और केन्द्रीय कर मे भाग 16.50 रू. इस प्रकार 43.20 

जागरूकता अभियान के तहत वाहन रैली का आयोजन

चित्र
  मेंघरास (हेमराज तेली)  बनेडा में  राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को दौपहर 12 बजे पंचायत समिति बनेड़ा से वाहन रैली को चंद्र प्रकाश वर्मा उपखण्ड अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया गया। इस अवसर पर विकास अधिकारी डाॅ. जगदीश गुर्जर तहसीलदार लोकेश चौधरी बी.पी.एम. चिकित्सा विभाग विनय पाराशर पुलिस थाना थानाधिकारी नंदलाल रिणवा सहायक विकास अधिकारी विष्णु पारीक एवं जगदीश चन्द्र गगराणी तथा पंचायत समिति के समस्त कार्मिक मोटर साइकलों पर पंचायत समिति से उपखंण्ड कार्यालय तहसील कार्यालय नया बस स्टेण्ड पुराना बस स्टेण्ड शीतलामाता का चोक चोकी बावड़ी एस.बी.आई बैक बनेड़ा किला खटीक मौहल्ला माली मौहल्ला होते हुये। पुनः पंचायत समिति कार्यालय पर वाहन रैली का समापन किया गया।  

डेगाना में लाइनमैन की करंट लगने से ददंनाक मौत.

  राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिले मेंआमेट ,तहसील के ग्राम डेगाना के समिप एक ट्रांसफार्मर पर चालू लाइन पर काम करते समय करंट लगने से एक लाइन मैन की दर्दनाक  की मौत हो गई। जांच अधिकारी एएसआई निसार अहमद ने बताया कि डेगाना गांव के समिप खुले में ट्रांसफार्म पर कार्य करने वाले ढेलाणा  जेएसएसके के लाइनमैन सुनील कुमार पिता बजरंग लाल जाति कल्याण निवासी सिथल तहसील उदयपुरवाटी जिला झुंझुनू उम्र 32 वर्ष जो सूचना के आधार पर डेगाना गांव के पास खुली जगह पर ट्रांसफॉर्म में आये लाइन फाल्ट को चालू कर रहा था कि अचानक करंट आ जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पर आमेट विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता रोशन लाल मेवाड़ा जेईन कमलेश कुमार, सेलागुडा ग्राम पंचायत के सरपंच गंगा सिंह चुंडावत,पुलिस विभाग के हेड कांस्टेबल लालाराम,उमेश कुमार आदि  ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं लाइन को बन्द कर उसकी लाश को ट्रांसफॉर्म से नीचे उतार कर आमेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा पोस्टमार्टम के उपरांत लाश को उसके पैथ्रक गांव झुंझुनू रवाना किया गया।  सहायक अभियंता रोशन लाल कलाल ने बताया कि लाइनमैन सुनील कुमार के

बीएसटीसी के पुस्तक के लेखको के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

  राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) जिले में आमेट तहसील क्षेत्र के समस्त भील समाज की और से मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी डॉक्टर नवनीत कुमार को ज्ञापन सौपकर मांग है।की वर्ष 2020 की बीएसटीसी लक्ष्य (पुस्तक) गाइड में पेज संख्या 226 पर भ्रामक गलत तथ्यों के आधार पर प्रश्न पत्र अंकित किया गया । उस प्रश्न में भील समाज की बालिका को विवाह से पूर्व गर्भवती होना बताया तथा भ्रामक गलतियों की वजह से समाज की बहन बेटियों के बारे में जुटे तथ्यों के माध्यम से नीचा दिखाने का प्रयास किया यह समाज के पारिवारिक एवं आर्थिक जगह पर संपूर्ण भील समाज को शर्मसार करने वाला एक प्रश्न है। इस अवसर पर भील समाज के किशन लाल भील, गणेशलाल भील,नारायण लाल भील,रतन लाल भील,सुख लाल भील, गोविंद कुमार,मुकेश कुमार,रोशन लाल ,रितेश कुमार,लक्ष्मण लाल भील,दिनेश भील आदि उपस्थित थे

जिला कलक्टर ने दिलाई कोरोना जागरूकता की शपथ

चित्र
  चित्तौड़गढ़ (हलचल) विशेष जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने कलक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को कोरोना जागरूकता की शपथ दिलाई। इस दौरान जिला कोष कार्यालय, रसद कार्यालय, जिला परिषद, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, पेंशनर्स समाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने कोरोना जागरूकता की शपथ ली। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने उपस्थित कार्मिकों को मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाए रखने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, हाथ नहीं मिलाए-नमस्ते करें सहित विभिन्न बचाव उपायों की जानकारी देते हुए जारी नियमों की पालना करने व दुसरों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने की बात कहीं। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल, जिला रसद अधिकारी बिजल सुराणा, तहसीलदार भुपेन्द्र वर्मा एवं जिला कलक्ट्रेट स्थित विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स समाज अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति सदस्य डॉ. गोपाल सालवी, सह संयोजक कमलेश पोरवाल एवं नारायण लाल गुर्जर उपस्थित थे। कोरोना से बचाव विशेष जागरूकता अभियान

एक डॉक्टर सहित 11 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

  भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में कोरोना से एक डॉक्टर सहित 11 और लोगोंं ने जंग जीत ली है। उन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया।  महात्मा गांधी अस्पताल में आज तीन लोगों को गुलाब का फुल देकर डिचार्ज किया जिनमें कुलदीप रांका, बद्रीलाल, आर.के. कॉलोनी का डॉ. सोहनलाल जाट, कलकीपुरा की अनिता शामिल है। जबकि महाप्रज्ञ भवन से सगरेव रायपुर निवासी मयंक जैन, बागौर का सुरज पंचोली, बीगोद निवासी हुरमत बानों, भवानीनगर निवासी इरफान मोहम्मद, भदादा मौहल्ला निवासी सूरज देवी, वकील कॉलोनी निवासी राकेश, वैभव नगर निवासी राधादेवी, सालेरा निवासी प्रवीण जैन को महाप्रज्ञ भवन से गुलाब का फुल देकर छुट्टी दी गई। इस मौके पर महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ, डॉ. अरूण गौड़, डॉ. दौलत मीणा, डॉ. सुरेन्द्र, जयराज वैष्णव, मुकुटराज सिंह उपस्थित थे। 

राजसमंद में 7 नए पाज़िटिव

  राजसमन्द(राव दिलीप सिंह )  जिले में 30जुन को आयी कोरोना सेम्पल जाॅच रिपोर्ट में भीम में 7 नए पाज़िटिव आए । भीम में लगातार बढ़ रहे संक्रमित ,मासुम बालिका सहित 5 महिलाएं  व 1 व्यक्ति पाॅजिटिव  टोटल आंकडा 238+7=245

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा राजस्थान के रामप्रसाद धाभाई प्रदेश अध्यक्ष

चित्र
भीलवाड़ा (हलचल) । अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मिटीग एवं नये पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भोपाल मध्य प्रदेश में सम्पन्न हुआ इसमें सभी की सहमति से चार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए एवं तीन प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए  जिसमें महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश ,और राजस्थान के प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा की गई अखिल भारतीय गुर्जर महासभा राजस्थान के नए प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद धाभाई (भीलवाड़ा ) को बनाया गया है 1धाभाई ने सभी को विश्वास दिलाया है कि जो राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मुझे ज़िम्मेदारी दी है उसको पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे  और समाज के हितों का पूरा ध्यान रखते हुए सभी को साथ लेकर चलते हुए  समाज के विकास के लिए पूरा प्रयास करेंगे  और जल्दी ही राजस्थान मे अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की नई कार्यकारिणी बनायी जाएगी जिसमें उन लोगों को लिया जाएगा जो वाक़ई समाज के हित में काम करना चाहते हैं  और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से जो विशेष निर्णय लिया गया है। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के पूर्व पदाधिकारी डॉक्टर रामकिशोर दोगने पूर्व (विधायक)हरदा एवं डॉक्टर ज़िले सिंह जी द्वा

लायंस क्लब ने टीबी हॉस्पिटल को दिए उपकरण

  भीलवाड़ा (हलचल)। लायंस क्लब भीलवाड़ा स्टार ने अपने गोद लिए टीबी हॉस्पिटल में आज हॉस्पिटल स्टाफ की मांग पर मेडिकल उपकरण, व्हील चेयर, स्ट्रेचर, एक्जॉस्ट पंखे, ऑक्सीजन रेगुलेटर सहित कई उपकरण डॉक्टर प्रकाश शर्मा एवम जी. वी. दिवाकर सहित स्टाफ को भेट किए। इसी के साथ वहां पौधारोपण भी किया गया और हॉस्पिटल प्रशाशन को सार संभाल की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मनोज चंडालिया ने बताया कि क्लब सदैव सेवा कार्यों के लिए अग्रसर रहा है और आगे भी हॉस्पिटल द्वारा कोई आवश्कता होने पर उसे पूरी करने हेतु तैयार है। क्लब सचिव अर्पित जैन ने बताया कि आज वर्ष 2019-20 की कार्यकारिणी के अंतिम कार्य दिवस के अवसर पर केंद्रीय जेल, भीलवाड़ा में जेल अधीक्षक श्री भेरू सिंह जी राठौड़ को केदियो एवम जेल स्टाफ के लिए इन्फ्रारेड थर्मोमीटर, सैनिटाइजर एवम मास्क उपलब्ध करवाए गए। इसी क्रम में प्रताप नगर स्कूल में स्कूल प्रशाशन कि आवश्यकता अनुसार फुट ऑपरेटेड सैनिटाइजर मशीन, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि सामान भेट किए गए। बसन्त विहार स्थित पार्क में पंछी ढाबा लगाया गया एवम विवेक राठी एवम अन्य मोहल्ले वासियों को इसमें दाना

शास्त्रीनगर के कपड़ा व्यवसायी सहित तीन ओर हुए कोरोना संक्रमित 

  भीलवाड़ा हलचल। शास्त्रीनगर निवासी कपड़ा व्यवसायी सहित जिले में तीन ओर कोरोना संक्रमित सामने आए है उनमें एक महिला भी शामिल है। आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चांवला ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी कपड़ा व्यवसायी २७ वर्षीय युवक की दो दिन पहले अचानक तबीयत खराब हुई। उसका सेम्पल लिया गया तो आज पॉजिटिव निकला है। जबकि सहाड़ा निवासी 16 वर्षीय बालक सूरत से अपने परिजनों के साथ आया था। कल उसका सेम्पल लिया गया वह भी पॉजिटिव आया है। जबकि आमली निवासी 30 वर्षीय गर्भवती महिला का भी सोमवार को सेम्पल लिया गया था वह भी पॉजिटिव आई है। चांंवला ने बताया कि कपड़ा व्यवसायी का कोई सम्पर्क सामने नहीं आया हैं कि वह कैसे संक्रमित हुआ है।  परिवार के 11 लोगों को होोो आइसोलेट किया है । जबकि आमली की महिला के भी कोई संपर्क नहीं मिले हैं। वहीं सूूरत से आया युवक सूरत में ही संक्रमित हुई है। वह अपनी मां के साथ सूूरत से आया था। 

मोदी ने जून में दिया दीवाली गिफ्ट, 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा नवंबर तक मुफ्त राशन

  नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में ही देश की 80 करोड़ जरूरतमंद जनता को दीवाली का गिफ्ट दे दिया। उन्होंने कहा कि छठ और दीवाली के त्यौहार को देखते हुए अब नवंबर तक जनता को मुफ्त राशन मिलेगा। इस पर करीब 90 हजार करोड़ का खर्च आएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार की घोषणा की। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दीवाली और छठ पूजा तक यानी नवंबर महीने के आखिर तक करने का फैसला हुआ है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली यह योजना, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर तक लागू रहेगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के इस विस्तार में 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे। अगर इसमें पिछले तीन महीने का खर्च भी जोड़ दें तो ये करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए हो जाता है। उन्होंने कहा कि अब पूरे भारत के लिए एक राशन-कार्ड की व्यवस्था भी हो रही है यानि एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड। इसका सबसे बड़ा लाभ उन गरीब साथियों को मिलेगा, जो रोजगार या दूसरी आवश्यकताओं के लिए अपना गांव छ

सरपंच को पंचायत में ही उपसरपंच ने चोटी पकड़ कर घसीटा, पति को मारने के लिए तानी बन्दुक

  भीलवाड़ा हलचल।  जिले की गिरडिय़ा पंचायत की सरपंच ने उपसरपंच पति सहित आधा दर्जन लोगों पर डराने धमकाने और बन्दुक से जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्र्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने के बाद सरपंच सीमा देवी ने हलचल को बताया कि उपसरंपच मनसा देवी का पति देवीलाल गुर्जर आये दिन पंचायत में आकर न केवल दखल अंदाजी करता बल्की धमकियां देता है और कहता हैं कि पंचायत तो मे ही चलाऊंगा। तुम्हारे से जो हो वो कर लो। नरेगा श्रमिको को परेशान करने और अवैध वसुली करने का भी सरपंच ने उपसरपंंच पति पर आरोप लगाया है। सरंपच ने कहा हैं कि कुछ दिन पहले अभियुुक्त देवीलाल और साथ हरीराम, आदराम, आत्माराम, सुरेश आदि पंचायत में आए और गाली गलोच करते हुए पंचायत की सील, लेटरहेड व मोबाइल की राजकीय सीम व अन्य दस्तावेज जबरन छीन लिए। विरोध किया तो देवीलाल ने मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। मेरी चोटी पकड़ कर घसीटा तथा ताल घुसों से मेरी मारपीट की। मैं चिल्लाई तो मुझे कुछ लोगों ने आकर मुझे बचाया। दो दिन पहले देवीलाल और कुछ लोग सालरिया और मेरी पति पर बन्दुक तान दी और कहा की तुझे इस

पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को कम करें केन्द्र सरकार

चित्र
भीलवाड़ा । बेलगाम हुई पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों पर अंकुश लगाया जावें तथा बढ़ी हुई कीमते वापस लेने को लेकर पूर्व सभापति एवं पश्चिम ब्लाॅक अध्यक्ष मंजू पोखरना एवं पूर्वी ब्लाॅक अध्यक्ष हेमेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पूर्वी एवं पश्चिम ब्लाॅक कांग्रेस की कार्यकारिणी ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आम जनता को राहत देने की मांग की। संगठन मंत्री सुनीता गाँधी ने बताया कि डीजल एवं पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतों से आमजन पर महंगाई की मार पड़ रही है। अभी तक आमजन लोकडाउन की मार को भी नहीं झेल पाये है और अब पेट्रोल डीजल बढ़ने से आमजन पर महंगाई की मार पड़ना स्वभाविक है। सेवादल अध्यक्ष हिमांशुल माथुर ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बेतहासा वृद्धि को रोकने के लिये आमजन के माध्यम से प्रतिदिन प्रधानमंत्री कार्यालय को ई-मेल भिजवाये जाने की बात कही। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में पश्चिम ब्लाॅक अध्यक्ष मंजू पोखरना, पूर्वी ब्लाॅक अध्यक्ष हेमेन्द्र शर्मा, सेवादल जिलाध्यक्ष हिमांशुल माथुर, महिला सेवादल अध्यक्ष पुष्पा मेहता, रियाज पठान, मनीष पारीक, लोकेश सोनी, रोशन महात्मा, मुकेश नराणीवाल, साबिर शेख

जिला कारागूह के आइसोलेशन वार्ड से हत्या व चोरी मामले के दो बंदी फरार

  सिरोही   जिला कारागृह में बने आइसोलेशन वार्ड से फरार हो गए। यह दाेनाें विचाराधीन बंदी थे। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात क्वार्टर गार्ड नींद में था।   इसके बाद जेल डिप्टी और एसपी को सूचना दी, जिसके बाद नाकाबंदी करवाई। इधर, क्वार्टर गार्ड को लेकर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार जेल में कुछ दिनों पूर्व  आइसोलेशन वार्ड बना रखा है। इसी वार्ड में चोरी का आरोपी पपिया  उर्फ पप्पू और हत्या का आरोपी रमेश उर्फ रमिया दोनों ही बंद थे। आइसोलेशन वार्ड में भी लकड़ी का दरवाजा था, जिस पर मच्छरदानी जैसी जाली लगी थी। रविवार देर रात दोनों बंदी दरवाजे की जाली तोड़ वार्ड के पास ही बने छोटे से गेट से हाेते हुए दीवार फांदकर फरार हो गए।

खेतों मे बजने लगी बैलो के गले मे घटिया

  सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर क्षेत्र में 24 जून को हुई अच्छी झमाझम बारिश के बाद धरती पुत्रों ने खेतों में बुवाई का कार्य शुरु कर दिया है | साथ ही अगेती कपास की फसल में निराई गुड़ाई का कार्य भी कर रहे है | आज भी गावों में कुछ किसान बैलो से खेतों में निराई गुड़ाई का कार्य कर रहे हैं | बैलो के गले में बंधी हुई घटियों की आवाजे धरती की हरियाली के साथ एक अलग ही एहसास कराती है |

इस वर्ष भी प्रारंभ हो परंपरागत कावड़ यात्रा

चित्र
भीलवाड़ा (हलचल) । भीलवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा मंगलवार दोपहर 2:30 बजे माननीय मुख्यमंत्री के नाम एडीएम शहर को ज्ञापन दिया गया । जिसमें वर्षो से चली आ रही परंपरा के अनुसार सैकड़ों वर्षो से चलने वाली कावड़ यात्रा इस वर्ष भी 6 जुलाई से प्रथम सोमवार से आयोजित होनी है, जिसके लिए कोरोना संक्रमण को रोकने के स्वास्थ्य संबंधी कदम भी उठाए जाने चाहिए । सरकार कावड़ यात्रा रखने की परंपरा का पालन करें, मुसलमानों की बेटियों के विवाह में दिए जाने वाला अनुदान और मुस्लिम छात्रों को दी जा रही स्कॉलरशिप के पैसे की तुलना में कांवड़ यात्रियों के टेस्ट में लगने वाली राशि जरूर कम होगी । हमें विश्वास है, कि राजस्थान सरकार राम, कृष्ण एवं शिव भक्तों के समर्थन से बनी हुई सरकार है । भगवान महादेव की परंपरा को नहीं रुकेगी, और यदि रोकने का प्रयास होगा तो अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल भगवान महादेव की कावड़ यात्रा की परंपरा की रक्षा के लिए व्यापक लोकतांत्रिक शांतिपूर्ण जागृति का अभियान कोरोना के समस्त उपाय रखते हुए अभियान चलाएगा । ज्ञापन में देने में अंतरराष्ट्रीय हिन

कलेक्टरो की तबादला सूची अटकी?

  भूपेन्द्र औझा भीलवाड़ा। जून माह से लंम्बित करीब एक दर्जन जिला कलेक्टरो के स्थानांतरण की कवायद पर राज्य निर्वाचन आयोग की गाज गिर गई हैं। सरकार ने बीते रविवार देर शाम 144राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों(RAS) के स्थानांतरण किये। उसमे राज्य निर्वाचन आयोग ने  24उपखण्ड अधिकारी(RAS) पर उनके क्षेत्र मे चल रही नगरपालिका निर्वाचन नामावलियों की प्रक्रियाओं के मद्देनजर पदमुक्त-पदभार पर रोक लगा दी है। इस जद मे जिला निर्वाचन अधिकारी होने के नाते जिला कलेक्टर भी आते है। अब अगस्त माह में  129पालिका/परिषद के संम्भावित चुनाव के  ईलाको वाले 23 जिला कलेक्टर को 27जूलाई नामावलियों के अंतिम प्रकाशन तक  सरकार को तबादल सूची का इंतजार करना पडेगा। बस सरकार,  आवश्यक कार्य के बहाने राज्य निर्वाचन आयोग से इजाजत देकर ही कलेक्टरो के स्थानांतरण कर सकेगी।   आला प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक सरकार का जून के अंतिम दिनों मे आला अफसरों मे फेरबदल का मानस था।इस बाबत मुख्यमंत्री सचिवालय ओर मुख्य सचिव दफ्तर ने खासी तैयारी भी की। इस कडी मे रविवार को आर.एस.एस.की पहली स्थानांतरण सूची आई। अब निर्वाचन आयोग के 24अधिकारियों के तबादले पर