संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एनजीओ, फाउंडेशन, ट्रस्टों के साथ प्रशासन का दो दिवसीय संवाद 12 और 13 अप्रैल को

चित्र
  भीलवाड़ा।  जिला कलक्टर  आशीष मोदी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों की योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र जयपुर के स्टेट कॉर्डिनेटर अजय गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी स्वेच्छिक़ संगठनों की प्रतिनिधि संस्था के रूप में कार्य कर रहे स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र जयपुर के द्वारा प्रशासन और एन जी ओ, फाउंडेशन, ट्रस्ट एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मध्य 12 व 13 अप्रैल को दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम टाउन हॉल, भीलवाड़ा में आयोजित किया जायेगा। विभिन्न संगठनों को राज्य के विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए प्राप्त होने वाले सरकारी अनुदान से संबंधित समस्याओं का समाधान का प्रयास किया जायेगा। उद्घाटन सत्र सुबह 9 बजे होगा जिसमें जिला कलक्टर , पुलि

रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली रोकने की मांग

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  जिले में बजरी रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली रोकने की मांग को लेकर वाहन मालिकों ने जिला कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है।  भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ बजरी यूनियन के सदस्यों ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया और सात सूत्रीय मांग पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा है जिसमें बजरी की निर्धारित रॉयल्टी से कई गुणा अधिक रॉयल्टी वसूलने के साथ ही आरोप लगाया गया कि 55 रुपए प्रति टन के स्थान पर 450 रुपए वसूली जा रही है जिससे सरकार को भी नुकसान हो रहा है। विरोध करने पर मारपीट तक की जाती है। इसके अलावा फ्लाइंग टीमों पर भी मारपीट करने और लूटपाट का आरोप लगाया गया। 

शहर के विकास में उद्योगपति तैयार पर जनप्रतिनिधियों को आगे आना होगा-रामपाल सोनी

चित्र
  भीलवाड़ा (राजकुमार माली)।  भीलवाड़ा शहर के विकास में उद्योगपति अपना योगदान देने में पीछे नहीं है लेकिन जनप्रतिनिधियों को इसके लिए आगे आना होगा तभी शहर की समस्याओं का समाधान हो सकता है। कोई उद्योगपति अगर आगे आएगा तो उसके सामने समस्या आ सकती है।  यह बड़ी बात संगम उद्योग समूह के चेयरमेन रामपाल सोनी ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में कही। उनसे कहा गया कि समाज के लिए तो आप बहुत कुछ कर रहे है लेकिन शहर की एक बड़ी समस्या ओवरब्रिज की है। इसके निदान की ओर कदम बढ़ायें। इस पर सोनी ने कहा कि वैसे तो यह काम जनप्रतिनिधियों का है। उन्हें इस ओर कुछ करना चाहिए। फिर भी अगर जनप्रतिनिधि आगे आते है और उद्योगपतियों से विकास के किसी काम के लिए सहयोग चाहते है तो वे करने को तत्पर है लेकिन जनप्रतिनिधियों को भी चाहिए कि वे जरूरत पडऩे पर उद्योगपतियों के साथ भी खड़े रहे। परन्तु दोनों ही मामलों में इस तरह की पहल यहां नहीं है। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि ऐसे कामों के लिए तत्पर रहें तो शहर का विकास और समस्याओं के समाधान हो सकता है।  इस मौके पर उद्योगों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा हुई। जिस पर सोन

दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर करेड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

चित्र
   भीलवाड़ा जिले के करेड़ा में ज्ञापन दिया गया उदयपुर जिले के मावली में 8 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या कर शव के 10 टुकड़े करने के मामले को लेकर करेड़ा उपखंड कार्यालय पर सोमवार को आदिवासी भील माहासेना वह  भीम सेना राजस्थान भील समाज विकास समिति एसडीएम को सौंपा गया इस दौरान बताया की 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या प्रसव के 10 टुकड़े करने के आरोप में सख्त से सख्त सजा मिले वह उन्होंने परिवार वालों की सहायता को लेकर बताया कि हत्यारों को फांसी की सजा मिले और परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख और परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी मिले वह परिवार को पूरा-पूरा न्याय मिले ईसको लेकर सोमवार को उपखंड कार्यालय पर एसडीएम व राष्ट्रपति प्रधानमंत्री  भारत सरकार मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को प्रतिलिपि के रूप  मे ज्ञापन दिया गया इसमें कई कार्यकर्ता शामिल थे ज्ञापन में जिला उपाध्यक्ष सुरेश  भील , सरपंच गेहरीलाल  भील गौरख्या  ,लादू लाल भील रामलाल भील, पारस भील, कान्ती लाल सरगरा ,महादेव सालवी, महावीर भील, मांगी लाल खटीक सांवर लाल भील, नारायण लाल भील, एवं समस्त भील समाज के कार्यकता मौजूद रहे  फ

छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या के आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। उदयपुर जिले के मावली तहसील  आदिवासी समाज की  कक्षा 4 की छात्रा 8 साल कि दुष्कर्म के बाद  हत्या के मामले को लेकर   10 अप्रैल को अंबेडकर विचार मंच, राष्ट्रीय वंचित लोकमंच, संविधान बचाओ संघर्ष समिति व भीम आर्मी एकता मिशन सहित कई सामाजिक संगठनों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया ।  विगत दिनों छात्रा का पड़ोसी ही कमलेश उर्फ करण सिंह पंवार द्वारा  अपहरण कर बलात्कार किया  एवं मामले को दबाने के लिए छात्रा की निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी गई।  ऐसी घटना के बाद समस्त दलित व आदीवासी, मज में भारी आक्रोश व्याप्त है। समस्त अंबेडकरवादी सामाजिक संगठनों के उक्त घटना कि  घोर निंदा की एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर के माध्यम से राजस्थान के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि हत्यारे कमलेश उर्फ करणसिंह   को फांसी की सजा व आरोपी के माता-पिता जिन्होने मामले के सबूत मिटाने के लिए हत्यारे बेटे का साथ दिया उन्हें उम्र कैद की सजा दिलाने की मांग तथा पीड़िता के परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने के साथ - साथ 30 लाख रूपये आर्थिक सहायता व संबंधित प्रक

दिगंबर जैन सेवा समिति के चुनाव संपन्न

     भीलवाड़ा हलचल। दिगंबर जैन सेवा समिति के चुनाव आज विद्यासागर वाटिका में सदस्य डॉक्टर बाहुबली जैन व उमराव  गदिया के सानिध्य में संपन्न हुए। अध्यक्ष अमोलक छाबड़ा, सचिव दिनेश सेठिया,सहसचिव मुकेश पाटोदी ,कोषाध्यक्ष भागचंद गोधा व मीडिया प्रभारी अशोक बाकलीवाल को निर्विरोध चुना गया। समिति की आज वार्षिक बैठक के अंतर्गत अमोलक छाबड़ा ने समिति द्वारा पूर्व में किए गए कार्य पर प्रकाश डाला। समिति में नए सदस्य जोड़ने व  महीने के अंतिम शनिवार को हर सदस्य के घर पर  णमोकार मंत्र का पाठ किया जाएगा। समिति की बैठक में महेंद्र बाकलीवाल ,अभिषेक पाटोदी, सोमेश , महावीर की पहाड़ियां, महावीर झांझरी,  मानकचंद बड़जात्या, राजकुमार पाटनी। कन्हैया लाल अग्रवाल। राजेंद्र कुमार गोधा, भागचंद लुहाडिया। कैलाश झांझरी,  वेद प्रकाश जैन ,समिति के कई सदस्य उपस्थित थे। 

210 गांवो की बलाई समाज की रूपाहेली मे बैठक, वक्ताओं ने किया एकजुटता का आव्हान

चित्र
     भीलवाड़ा हलचल।                    रूपाहेली मे आम चौखला बाबा रामदेव मंदिर बलाई सालवी समाज की मंदिर परिसर मे 210 गांवो के समाज के पंच पटेलो और नव युवाओ की विशाल बैठक श्री रामदेव मंदिर आम चौखला बलाई समाज सेवा संस्थान की ओर से समाज सुधार, समाज एकता एवं शिक्षा को लेकर समाज के वयोवृद्ध नेता भैरूलाल बलाई के सानिध्य में सम्पन्न हुई।                   बैठक में बाबा राम देव समता आंदोलन के प्रदेश संयोजक दयाराम दिव्य ने विचार व्यक्त कर समाज को एक होकर सामाजिक राजनैतिक एकता का आहवान किया। उन्होंने समाजजनांे को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज समय समाज के साथ-साथ सनातन धर्म को संगठित करने का है, जो लोग एकता मंे बाधक बन रहे है, आने वाला समय उनके लिये बाधाओं भरा होगा, इसलिए समाज का बहुसंख्यक तबका आज भी असंगठित होकर समस्याओं से ग्रसित है तथा विकास के लिये संघर्ष कर रहा है। समय रहते समाज के लोग संगठित नहीं हुये तो गलत लोग हमारा नेतृत्व कर शोषण करेगें। आप लोग देख रहे है कि पंचायतराज से लेकर हर क्षैत्र मंे आरक्षित वर्ग की सीटों पर नेतृत्वहीन लोगों को खड़े कर राज कर रहे है।                  आज बलाई सालवीं

आरोप- कार्रवाई की गुहार लगाने चौकी पर गये युवक से पुलिस ने की मारपीट, सिर में लगी चोट, एसपी से शिकायत

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। मारपीट के एक मामले को लेकर कोर्ट के इस्तगासे के जरिये दी गई शिकायत पर कार्रवाई की गुहार लगाने गंगापुर चौकी पर गये युवक के साथ एएसआई व तीन पुलिसकर्मियों ने लात-घुसों व डंडे से मारपीट की, जिससे उसे सिर में चोट आई। पीडि़त ने यह आरोप सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी शिकायत में लगाये हैं। गंगापुर निवासी लोके श उर्फ शेरा पुत्र ताराचंद माली ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी शिकायत में बताया कि 24 जनवरी 23 को सिद्धार्थ, जसवंत व चार अन्य लोगों ने मिलकर गंभीर मारपीट की,जिसकी शिकायत 24 जनवरी को गंगापुर थाने में दी, लेकिन रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं होने से गंगापुर कोर्ट में 16 मार्च को इस्तगासा पेश किया। कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के लिए इस्तगासा गंगापुर थाने भिजवा दिया। इसी संबंध में लोकेश माली आज सुबह सवा ग्यारह बजे पुलिस चौकी गंगापुर गया। उसके साथ मित्र प्रकाश पुत्र रामदेव गहलोत भी था। लोकेश ने इस्तगासे में कार्रवाई के लिए चौकी पुलिस को निवेदन किया। आरोप है कि चौकी पर मौजूद एएसआई रेवत सिंह ने परिवादी व मित्र प्रकाश के साथ अनुचित व्यवहार करते हुये कहा कि सिद्धार्थ व जसवं

हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैयालाल की

चित्र
  भीलवाड़ा  शहर के तिलकनगर सेक्टर 11 में स्थित ऋणमुक्तेश्वर धाम मंदिर प्रांगण   में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा के दौरान जैसे भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान लोग झूमने-नाचने लगे। भगवान श्रीकृष्ण की वेश में नन्हें बालक के दर्शन करने के लिए लोग लालायित नजर आ रहे थे।दीपक शर्मा ने बताया कि  भगवान के जन्म की खुशी पर माखन मिश्री का भोग एवं सजावट की व्यवस्था रामगोपाल  लोकेश भट्ट द्वारा की गई। इस अवसर पर आचार्य पंडित शक्ति देव महाराज वृन्दावन वालो ने कहा कि जब धरती पर चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई, चारों ओर अत्याचार, अनाचार का साम्राज्य फैल गया तब भगवान श्रीकृष्ण ने देवकी के आठवें गर्भ के रूप में जन्म लेकर कंस का संहार किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन किया। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।बंशी लाल डिडवानिया,सत्यनारायण सुल्तानिया,पुष्कर दत्त,राजीव भंडिया, प्रेम व्यास,जमनालाल,विनोद शर्मा,अर्जुन पराशर डॉ रेखा शर्मा

कन्या महाविद्यालय की प्रस्तावित जमीन को निरस्त करने की मांग, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की दी चेतावनी

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। स्थानीय श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय सनातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र प्रतिनिधियों द्वारा उपखंड अधिकारी को आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर, छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य, रामसिंह मीणा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। विजेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि बजट घोषणा में कन्या महाविद्यालय बनाने आई घोषणा होने पर महाविद्यालय भूमि पर ही कन्या महाविद्यालय की भूमि को चिन्हित करने पर छात्र शक्ति में रोष है। छात्र छात्राओं का कहना है कि जिला बनने के बाद महाविद्यालय में और भी संकाय बढ़ेंगे जिससे महाविद्यालय की भूमि न्यून रह जाएगी। सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर ने चेतवानी दी है की अगर भूमि का प्रस्ताव निरस्त नहीं किया गया तो अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन के दौरान जयंत जीनगर, मोना आचार्य, राम सिंह मीणा, विजेंद्र सिंह राणावत, आदित्यवर्धन सिंह राणावत, आलेश सुवालका, रवि बैरवा, वैभव मिश्रा, संतकुमार मीणा, रमन बैरवा, सहदेव घुसर, बबलू मीणा, राघव प्रताप, साहिल घुसर, अंशुल पटवा, अंजली आचार्य, तुषार, भागचं

श्री कामधेनु बालाजी मंदिर ट्रस्ट की आम बैठक संपन्न

चित्र
     भीलवाड़ा हलचल।  कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यो की एक आम बैठक सुरेश हिंगड की अध्यक्षता मे मंदिर परिसर मे संपन्न हुई । ट्रस्ट के पदाधिकारी अनिल न्याती ने बताया कि ट्रस्ट की इस बैठक मे मंदिर के विकास कार्यो के साथ ही मंदिर की सुचारू व्यवस्था के बारे मे चर्चा करते हुए बसंत कुमार भट्ट एवं शिव नुवाल को सर्व सहमति से ट्रस्ट का संरक्षण घोषित किया गया।   एक अन्य पदाधिकारी कमल नयन लड्ढा ने मंदिर मे आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए सभी को सहयोग करने की अपील की । इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारी संजय तापडिया,  अमित काबरा, दिनेश सेन , उमा व्यास,  रामचंद्र मूंदडा,  ओम प्रकाश लड्ढा, पंडित नरेश जोशी, सत्य नारायण मूंदडा , सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे ।

साहू बचत समिति तत्वाधान में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल। जिला तैलिक साहू समाज सेवा संस्थान साहू बचत समिति तत्वाधान में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम तेली समाज छात्रावास बाबा धाम के आगे 100 फीट रिंग रोड के पास आयोजित किया गया कार्यक्रम संयोजक ओम प्रकाश आसरवा बद्रीलाल आसरवा ने बताया कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रतिनिधि दामोदर अग्रवाल पूर्व महामंत्री कल्पेश चौधरी का तेली समाज द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया साहू बचत समिति संयोजक मुकेश तेली ने बताया कि छात्रावास संरक्षक मोहन लाल  तेली गो सेवा प्रमुख भगवती लाल तेली पूर्व पार्षद गोपाल तेली पार्षद उदय लाल तेली सरपंच प्रतिनिधि श्याम लाल तेली छात्र संघ उपाध्यक्ष गौरव शाह लॉ कॉलेज इकाई अध्यक्ष सावन दिया जगदीश राजौरा का दुपट्टा व साफा पहनाकर स्वागत किया गया बचत समिति के कोषाध्यक्ष राकेश अगवाल ने सभी के समक्ष वर्ष भर का आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया !                                                   संस्थान के अध्यक्ष देवराज तेली ने बताया की कार्यक्रम में  तेली समाज के भामाशाह द्वारा छात्रावास व सामूहिक

गांधी दर्शन समागम कार्यक्रम में जिले से भाग लेंगे शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के गैर सरकारी सदस्य

चित्र
  भीलवाड़ा । शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा जयपुर में स्वतंत्रता सैनानी कस्तूरबा गांधीजी की जयंती पर 11 व 12 अप्रैल को गांधी दर्शन समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक    मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान सभागार, दुर्गापुरा, टोंक रोड जयपुर में आयोजित किया जाएगा।  कार्यक्रम में जिले के “जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ“ में माननीय मुख्यमंत्री महोदय   के अनुमोदन से नियुक्त गैर सरकारी सदस्य  कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिले में गठित शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ में गैर सरकारी सदस्य महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक  अक्षय त्रिपाठी,   सद्धीक अहमद मंसूरी भेरूलाल बलाई,  रामलाल गाडरी,  शुभम शर्मा  नारायण पुर्निया,  मुश्ताक अली मंसूरी,   दीपक कुमार पंचौली  दुर्गालाल कावरा   दिनेश कुमार सोनी,  दिनेश कुमार पंवार,   ताहिर अली, निक्कीबाला अरोडा, कलावती कोली, दीपमाला लोट, मुमताज, बादाम बाई घारु शामिल है, जो कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

राष्ट्रीय अप्रेंटिशिप मेला आयोजित

  भीलवाडा ।  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को राष्ट्रीय अप्रेंटिशिप मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि  तोषी वर्मा, एनएसटीआई, जयपुर, विशेष अतिथि   वनफूल जाट अधीक्षक औप्रसं मांडल,  राजीव शर्मा,  मॉ भगवती टेक्सटाइल इन्जि0 व कार्यक्रम अध्यक्षता   फैजल खान उपाचार्य औप्रसं भीलवाड़ा द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहायक शिक्षुता सलाहकार एवं आचार्य ने बताया कि मेले में जिले के 07 औद्योगिक प्रतिष्ठानों कंचन इण्डिया लिमिटेड, मॉडर्न वूलन लिमिटेड, बीएसएल लिमिटेड, भीलवाडा इलेक्ट्रॉपावर, ए इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, मॉ भगवती टेक्सटाईल, प्रतीक इण्डस्ट्रीज, ने भाग लिया। मेले का मंच संचालन सैयद आबिद अली स0अनु0 औप्रंस मांडलगढ़ ने किया।

फाइल लेने के बहाने घर बुलाकर किया हमला,हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। एक वकील को फाइल लेने के बहाने घर बुलाकर हमला कर हत्या का प्रयास करने का मामला कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है।  पुलिस ने बताया कि महुआ, मांडलगढ़ हाल शास्त्रीनगर निवासी विपुल पुत्र राजकुमार सेठिया ने रिपोर्ट दी कि वह वकालत करता है। विपुल ने बताया कि उसने विगत मई  2022 मे अनिता बाफना पत्नि स्व. दीपक बाफना शास्त्रीनगर का एक पोरसन किराये पर लिया। मकान मालिक ने मकान खाली करने की कहने से 16 मार्च 23 को मकान खाली कर दिया।  इसके बावजुद भी अनिता का पुत्र वरदान बाफना उसेे मोबाईल पर मेसेज कर तंग परेशान करता था। किराया अदा करने के बावजुद भी गाली गलौच करता था। विगत  6 अप्रैल 2023 को शाम करीब 8.15 पर वरदान बाफना का फोन आया और कहा कि आपकी कुछ फाईले हमारे घर पर रह गई है।  आपकी फाईले ले जाओ। विश्वास मे आकर विपुल उनके घर फाईले लेने चला गया। तब वरदान बाफना व उसकी मां अनिता बाफना ने  सोची समझी साजिश के तहत  फाईले देने के नाम बुलाया ।  वरदान बाफना ने  जान से मारने की नियत से विपुल के सिर पर वार किया, जो उसने हाथ पर रोककर अपनी जान बचाई।  उसके बाद वह जान बचाकर निकलने लगा तो आरोपितों ने उसे नी

अब प्रोसेस हाउसों ने गुवारड़ी बांध को प्रदूषित करने की दिशा में बढ़ाया कदम, टैंकरों से डाल रहे है दूषित पानी व स्लज

चित्र
  भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली/हलचल)।  एक ओर तो सरकार गुवारड़ी बांध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की ओर कदम बढ़ा रही है। दूसरी ओर कुछ प्रोसेस हाउस संचालक चोरी छिपे बांध पेटे में काला पानी छोड़कर बांध को खराब करने में लगे है। लेकिन प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के कैमरे इस चोरी को पकड़ नहीं पा रहे है।  जानकारी के अनुसार गुवारड़ी बांध के पेटा क्षेत्र के एकांत इलाके में एक बड़ा खड्डा किया गया है जिसमें रात्रि के अंधेरे में प्रोसेस हाउसों के टैंकर अपने यहां से निकलने वाले दूषित और काले पानी के साथ ईटीपी स्लज को डम्प कर रहे है। प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ने गुवारड़ी नाले और आस पास के क्षेत्र में लोगों की शिकायतों के बाद कैमरे लगा दिये थे जिससे यहां तो अब इस समस्या का समाधान हो गया लेकिन प्रोसस हाउस मालिकों ने इसका तोड़ निकालते हुए अब नाले की जगह गुवारड़ी बांध में ही अपना मलबा फैंकना शुरू कर दिया है।  सुवाणा पंचायत समिति के उप प्रधान और कांग्रेस नेता श्यामलाल गुर्जर ने कहा कि प्रोसेस हाउस मालिक गुवारड़ी बांध के पेटा क्षेत्र में दूषित काला पानी और स्लज डालकर इसे प्रदूषित करने में लगे है। उन्होंने आरोप

शुद्ध पानी का दोहन कर दूषित पानी छोड़ा जा रहा है गुवारड़ी बांध में, दिन-रात चल रहे पम्पसेट

चित्र
  भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली/विजय)।  बनास नदी से अवैध पानी दोहन पर सख्ती बरती गई तो अब चोरी छिपे एक दर्जन से अधिक पम्प सेट लगाकर गुवारड़ी बांध से दिन रात लाखों लीटर पानी का दोहन किया जा रहा है। जिससे बांध का जल स्तर तेजी से घट रहा है। जबकि इस बांध से कई गांवों के किसानों की रोजी चलती है। गुवारड़ी क्षेत्र के आस पास के औद्योगिक इकाईयों में पानी की समस्या बनी रहती है ऐसे में पहले बनास नदी में पम्प लगाकर पानी का अवैध दोहन किया जा रहा था लेकिन यहां निगाह रखे जाने के बाद अब गुवारड़ी बांध के एकांत इलाके में जहां लोगों की आसानी से पहुंच नहीं है वहां एक दर्जन से ज्यादा विद्युत चलित और डीजल पम्प सेट लगा दिये गए है जो चौबीसों घंटे लगातार चल रहे है।  भीलवाड़ा हलचल की टीम ने गुवारडी के पेटा क्षेत्र का जायजा लिया तो वहां जहां लोगों की आसानी से पहुंच नहीं होती उस क्षेत्र में केबल बिछाकर पानी का दोहन किया जा रहा है। केबलें भी कई जगह से कटी हुई है जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। गुवारड़ी बांध से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी औद्योगिक इकाईयों में चोरी छिपे पहुंच रहा है। ऐसा भी नहीं है कि जानकारों को इसकी जानक

शाहपुरा में महाप्रभु स्वामी रामचरण महाराज का 225वां निर्वाण महोत्सव, उमड़ा हुजूम

चित्र
  भीलवाड़ा  मूलचन्द पेसवानी  भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में रामस्नेही संप्रदाय के संस्थापक महाप्रभु स्वामी रामचरण जी महाराज के 225वें निर्वाण महोत्सव के तहत रामनिवास धाम में आयोजित पंच दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को देश के कोने कोने से रामस्नेही अनुरागियों का हुजूम उमड़ा।  रामनिवास धाम में स्तंभ जी, कंबलजी, व धाम दर्शन सहित आचार्यश्री व अन्य संतों के दर्शनों के लिए रामस्नेही अनुरागियों की कतारें देखी गई। दूसरे दिन भी प्रातः 5 बजे से 6 बजे तक रामधुनी, योग शिविर, वाणीजी का पाठ हुआ। इसके बाद सुबह संप्रदाय के पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामदयाल महाराज व अन्य संतों के यहां प्रवचन हुए।  बारादरी में आयोजित प्रवचन में आचार्यश्री स्वामी रामदयाल महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि राम नाम से बढ़कर कोई औषधि नहीं है। जो अनुरागी राम नाम का नियमित सुमिरन करता है उसका हमेशा बेड़ापार ही होता है। उन्होंने कहा कि परमात्मा के अलावा कोई नहीं जानता की बुराई में भी अच्छाई होती है। परमात्मा हमारे पास है तो सब कुछ हमारे पास है। गुरु बिना किसी का भी उद्धार नहीं हो सकता। उन्होंने गुरु मंत्र की महिमा बताते हुए कहा क

अहिल्याबाई होल्कर बोर्ड गठन को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत से मिला गाड़री समाज का प्रतिनिधिमंडल

चित्र
  भीलवाड़ा।  अहिल्याबाई होल्कर बोर्ड गठन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राजू गाडरी के नेतृत्व में मिला  गाड़री समाज का प्रतिनिधिमंडल अहिल्याबाई होल्कर बोर्ड कटिंग सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अहिल्याबाई होल्कर संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राजीव गाडरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला । इस दौरान राजस्व मंत्री रामलाल  जाट सहित भीलवाड़ा जिले के सभी नेतागण उपस्थित रहे ।प्रतिनिधिमंडल में नारायण गाडरी खेड़लिया  महादेव गाडरी कंकोलिया  प्रहलाद गाडरी अरनिया घोड़ा जमुना लाल गाडरी आमली प्रतापपुरा सरपंच सांवरमल गाडरी ईट मारिया सरपंच राधा देवी गाडरी प्रतिनिधिमंडल ने चित्तौड़गढ़ में नर्बदिया धाम अनगढ़ बावजी गाड़री समाज के पूज्य गुरुदेव देव श्री अनगढ़ बावजी के जीवनी ऊपर प मनोरमा निर्माण की स्वीकृति करने पर समस्त गाड़री समाज द्वारा आभार जताया ।  प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को ज्ञापन के दौरान बताया क‍ि आजादी के 75 साल बाद भी गाडरी समाज मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं । गाड़री  समाज समाज के सामाजिक उत्थान

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल।  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भीलवाड़ा टीम ने एसीबी मुख्यालय के आदेश से शनिवार को जहाजपुर थाना प्रभारी दूलीचंद गुर्जर के जहाजपुर स्थित सरकारी आवास और अलवर जिले में स्थित मकान पर सर्च की। एसीबी का कहना है कि थाना प्रभारी पर आरोप है कि करीब  6 माह पहले जहाजपुर के एक ट्रैक्टर मालिक से बजरी वाहन नहीं पकडऩे की एवज में उनके पिता ने दो लाख रुपये लिये थे। रिश्वत की राशि कहीं और नहीं, बल्कि जहाजपुर थाना परिसर में स्थित बैरक में ली गई। इसे लेकर  3 अप्रैल 2023 को ट्रैक्टर मालिक ने एसीबी महानिदेशक को शिकायत के साथ ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी एसीबी को दी । इसमें थाना प्रभारी के पिता 500-500 रुपये का बंडल लेते दिखाई दे रहे हैं। इस शिकायत पर  थाना प्रभारी व उनके पिता के खिलाफ एसीबी ने केस दर्ज कर लिया।  यह जानकारी एसीबी स्पेशल यूनिट के उपाधीक्षक शिवप्रकाश टेलर ने हलचल को दी। टेलर ने बताया कि जहाजपुर निवासी कैलाश पुत्र नाथुलाल खटीक ने एसीबी महानिदेशक को यह शिकायत दी।  कैलाश खटीक ने शिकायत में बताया कि उसके 4 ट्रेक्टर बजरी में चलते हैं,जिनकी रायल्टी काटी जाती हैं । फिर भी जहाजपुर थान

अखिल भारतीय पालीवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन

चित्र
  भीलवाड़ा भारतीय पालीवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर आज शनिवार को पालीवाल समाज वह अखिल पालीवाल सामूहिक विवाह समिति की बैठक यशोदा विहार धर्मशाला सांवलिया सेठ मंडफिया में रात्रि 8:00 बजे होगी | भारत पालीवाल सामूहिक विवाह आयोजन समिति के सूचना वह प्रचार प्रसार प्रभारी हरिद्वार पालीवाल ने बताया कि सांवलिया सेठ मंडफिया में  आखा तीज पर होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर आज होने वाली  बैठक में समाज वह समिति के पदाधिकारी सामूहिक विवाह स्थल पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने वह समाज सुधार बिंदु पर विचार-विमर्श होगा वह विवाह योग्य युवक व युवतियों के जोड़ों के पंजीयन की अंतिम तारीख की घोषणा की जाएगी अध्यक्षता गुलाबचंद पालीवाल के सानिध्य में होगी

द्वारकाधीश भगवान को 12 अप्रेल को लगाया जाएगा छप्पन भोग

चित्र
भीलवाडा(हलचल)।सीताराम जी की बावड़ी के पास द्वारकाधीश मंदिर में  12 अप्रैल को भगवान के  छप्पन भोग का आयोजन रखा गया है  

जाट समाज ब्लाँक स्तर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन करेगा

चित्र
  भीलवाड़ा(हलचल)  राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में जाट समाज की बैठक श्री भैरुनाथ का स्थान लाम्बिया कलाँ में जिलाध्यक्ष  देवबक्ष ढाबरढीमामा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी थे। विशिष्ट अतिथि अजमेर परगणा सचिव सांवरलाल खँदोलिया, जे पी डीया रायला, आसींद अध्यक्ष माधुलाल राँदेड़ा, भीलवाड़ा अध्यक्ष भवानी राम नागा,हुरडा अध्यक्ष ताराचंद मुडवानिया, बनेड़ा अध्यक्ष मांगीलाल सरुडिया, बदनोरा जाट सभा हुरडा अध्यक्ष कन्हैयालाल जाजड़ा, प्रदेश प्रभारी पूषा राम भादू , सरपंच मिश्रीलाल तस्वारिया, गोवर्धन बासा, भैरूलाल डगेर ,ब्रह्मा लाल सगडोलिया, हरफूल तोषनीवाल, सांवरमल मान, रामकुँवार, गोविंद राम, घासीराम, भैरूलाल भंडारी, बद्रीलाल लारणा थे। युवा टीम के संरक्षक माधुलाल काला, जिलाध्यक्ष नारायण लाल जीजवाडिया, महामंत्री मोहनलाल नागा, रामकुँवार डीया ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन करते हुए महामंत्री तोगडा ने समाज में व्याप्त कुरीतियां मृत्यु भोज, नशा , व्यर्थ कपड़े का लेन देन एवं सोना पहनने की होड पर अंकुश लगाने की अपील की। जिसका सभी ने समर्थन किया व

संकट मोचन हनुमान मंदिर पर प्रसाद के लिए देर रात तक लगी रही कतार सुंदरकांड पाठ में उमड़े श्रद्धालु

चित्र
भीलवाड़ा हलचल हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर आज महा आरती क्या बात प्रसाद वितरण शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा जबकि शाम को सुंदरकांड पाठ बड़ी संख्या में भक्तजन और उमड़े। महंत बाबू गिरी महाराज के सानिध्य में आज महा आरती के बाद 2500 किलो काजू कतली कहां बालाजी को लगाया गया बाद में शुरू हुआ प्रसाद वितरण देर रात तक चलता रहा जबकि शाम को साकेत मंडल के नवल भारद्वाज और उनकी टीम ने सुंदरकांड पाठ का वाचन किया।

खाद्य विक्रेताओं का निशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित

चित्र
  भीलवाड़ा भीलवाड़ा जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दुकानदारों और खाद्य सामग्री विक्रेताओं को ट्रेनिंग कराने हेतु आज रोडवेज बस स्टैंड के सामने एक निजी रेस्टोरेंट में खाद्य विक्रेताओं की एफएसएसएआई द्वारा फोस्टेक प्रशिक्षण दिया गया  फूड इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश ने बताया कि  सभी व्यापारियों के लिए फोस्टैक प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है व्यापारियों को दो बेच सुबह एवं साय में निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सभी खाद्य विक्रेताओं को उपस्थित होकर अपने खाद्य प्रतिष्ठान के लाइसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी एवं स्वय के आधार कार्ड को साथ लेकर आए  प्रशिक्षण में बरेली उत्तर प्रदेश से आए वरिष्ठ ट्रेनर प्रेमचंद शर्मा सभी फूड बिजनेस ऑपरेटर को तमाम बारीकियों से अवगत कराया गया उन्हें प्रोजेक्टर द्वारा विभिन्न जानकारियां दे प्रशिक्षित किया गया शिविर में व्यापारियों को मोबाइल में फॉस्टैक ऐप डाउनलोड करवाया गया प्रशिक्षण शिविर में 100 से ज्यादा व्यापारी उपस्थित थे जिलेभर में चरणबद्ध तरीके से दुकानदारों को ट्रेनिंग देकर उन्हें खाद्य पदार्थों की सुरक्षा एवं संरक्षा के तौर तरीके विस्तृत

विश्व विजयी भारत" व्याख्यान कार्यक्रम 9 अप्रैल को

चित्र
  भीलवाड़ा ।  विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी भीलवाड़ा शाखा द्वारा 9 अप्रैल को राष्ट्र चिंतन के उद्धेश्य को लेकर "विश्व विजयी भारत" विषय पर एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के अखिल भारतीय अध्यक्ष मा. ए. बालकृष्णन अपना सम्बोधन देंगे। संस्था के राजस्थान प्रांत प्रमुख भगवान सिंह चौहान ने बताया कि नगर परिषद स्थित महाराणा प्रताप सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आरसीएम ग्रुप के चेयरमैन टी.सी. छाबड़ा, गौभक्त एवं समाजसेवी अशोक कोठारी, नितिन स्पिनर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश नौलखा व नगर परिषद सभापति राकेश पाठक मौजूद रहेंगे। चौहान ने सभी देशभक्त शहरवासियों से अपील की है कि राष्ट्र चिंतन के उद्देश्य को लेकर आयोजित इस व्याख्यान कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाएं।

सरपंच व वार्ड पंचों के उपचुनाव 7 मई को

चित्र
  भीलवाड़ा।  जिले के तीन सरपंचों बदनौर, बिजौलियां खुद व काछोला एवं 11 वार्ड पंचों के उप चुनाव सात मई को होंगे। इसकी लोकसूचना जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 17 अप्रैल को जारी की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी करने के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं आयोग सचिव चित्रा गुप्ता ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारी को उप चुनाव कार्यक्रम भेजा है। पंचायतीराज संस्थाओं में 31 जनवरी 2023 तक रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव करवाए जा रहे हैं। जिले में सहाड़ा पंचायत समिति की कांगणी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 2, गणेशपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 6, उल्लई पंचायत के वार्ड नंबर 9, रायपुर पंचायत समिति की नाथडिय़ास ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 8, करेड़ा पंचायत समिति की बेमाली पंचायत के वार्ड नंबर 3, बिजौलियां पंचायत समिति की आरोली पंचायत के वार्ड नंबर 14 में उप चुनाव होगा। इसी तरह मांडलगढ़ पंचायत समिति की दौलपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 1, कोटड़ी पंचायत समिति की किशनगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 4, शाहपुरा पंचायत समिति की रहड़ पंचायत के वार्ड

ग्राम पंचायत में चली लाठियां, सरिये व कुल्हाड़ी, 7 चोटिल, ग्राम विकास अधिकारी से अभद्रता, रेकार्ड फाड़ा, परस्पर केस दर्ज, सूचना को लेकर उपजा विवाद

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। जिले की आसींद तहसील की ग्राम पंचायत बोरेला से सूचना के अधिकारी के तहत मांगी गई सूचना को लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गई। परस्पर मारपीट से आधा दर्जन  लोग चोटिल हो गये। इस घटना को लेकर आसींद पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी ।  आसींद पुलिस के अनुसार, बोरेला ग्राम पंचायत की ग्राम विकास अधिकारी सरोज मीणा ने पोखर पुत्र गोपी लाल जाति गुर्जर , प्रभुलाल पुत्र नाथू गुर्जर, गणेश पुत्र पोखर गुर्जर, उगमा पुत्र नाथूलाल गुर्जर, सुखा पुत्र नाथू लाल  गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट दी। सरोज ने रिपोर्ट में बताया कि  6 अप्रैल को 12.15 बजे के आस पास वे, अपने नियोजन स्थल ग्राम पंचायत बोरेला पर जनसुनवाई व कौरम की मीटिंग के दौरान राजकार्य में व्यस्त थी। तभी एक वाहन से ये आरोपित हाथों में लाठियां लेकर आये । आते ही ग्राम पंचायत कार्यालय बोरेला में अनाधिकृतरुप से प्रवेश कर पूर्व में मांगी गई सूचना उपलब्ध कराने की बात कही। ग्राम विकास अधिकारी ने उन्हें बताया कि  मांगी गई सूचना तैयार करवा रही हंू।  उनकी फोटोप्रतियां करवाने के बाद कुछ दिन में आपको उपलब्ध करवा दूंगी । यह बात

राजकीय आवासीय कॉलोनी में चोरों का उत्पात, 3 सूने क्वाट्र्स से नकदी व गहने उड़ाये

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। जिले के मांडलगढ़ कस्बे में पंचायत समिति की राजकीय आवासीय कॉलोनी के साथ ही प्रधानमंत्री मॉडल आवास गृह पर चोरों ने धावा बोलते हुये नकदी व सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस की माने तो तीनों क्वाटर््र सूने थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  पुलिस के अनुसार,   पंचायत समिति माण्डलगढ़ की राजकीय आवासीय कोलोनी में 5 अप्रैल की रात क्वार्टर संख्या 9, 5 एवं प्रधानमंत्री मॉण्डल आवास गृह ।। में चोरों ने उत्पात मचाते हुये वारदात को अंजाम दिया।  पुलिस का कहना है कि क्वार्टर संख्या 9 में रहने वाले मनोज बंसीवाल आवश्यक कार्य के चलतेपैतृक गांव  आलूदा तहसील नगल राजावतान, दौसा गये थे। इस क्वार्टर से चोर, सोने की चेन मय लॉकेट , एक नया मोबाईल फोन, 10 हजार रूपये नकद चुरा ले गये। इसी तरह क्वार्टर संख्या 5 में रहने वाले पंचायत समिति मांडलगढ़ के कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार बैरवा भी 4 अप्रैल को आवश्यक कार्य से पैतृक गांव ककरोलिया घाटी गये थे। चोरों ने क्वाटर्र में रखा सामान बिखेर दिया। पत्नी के बटुये से सोने के दो मांदलिया, चार मोतील, दो हजार रुपये की नकदी चोरों ने चुरा ली। वह

मकान से पंखे, मोटर व गैस सिलेंडर ले गये, दो लोगों पर केस दर्ज

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। हलेड़ गांव में एक मकान से पंखे, मोटर व गैस सिलेंडर चोरी हो गये। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।  पुलिस ने बताया कि रोपां, हाल हलेड़ निवासी लक्ष्मीनारायण आचार्य ने रिपोर्ट दी कि उसका मकान हलेड गांव के वार्ड नं. 10 में स्ििथत है ।  मकान से दो पंखे, 1 पानी की आधा एच.पी. की मोटर व 2 गैस की टंकिया चोरी हो गई। आचार्य ने रिपोर्ट में बताया कि वह शाहपुरा में फास्टफूड का धंधा करता है। इसलिये परिवार सहित वहां रहता है। तीन-चार दिन में घर आकर सार-संभाल करता है। वह, पिछले एक माह से शाहपुरा ही था। 5 अप्रैल को शाहपुरा से हलेड़ आया तो सुवाणा के पास उसे पड़ौसी किशनलाल आचार्य ने फोन कर बताया कि तुम्हारे मकान में चोरी हो गई है । अभी- अभी तेरे घर के अन्दर से  दो लड़के कालु  व दीपक घर की दीवार कूद कर भागे है । उसने घर जाकर देखा तो पंखे, मोटर व गैस सिलेंडर नहीं मिले। परिवादी ने रिपोर्ट में शंका जताई कि ये सभी सामान कालु व दीपक ने ही चोरी किये है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।    

होटल में तोडफ़ोड़, संचालक व भाई के साथ की मारपीट, एक गिरफ्तार,तलवार बरामद

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। लैंड मार्क स्थित एक होटल संचालक व उसके भाई के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर तोडफ़ोड़ कर दी। इतना ही नहीं, आरोपितों ने होटल के काउंटर से तीन हजार रुपये भी उड़ा लिये। प्रताप नगर पुलिस ने एक आरोपित को तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को लेकर पुलिस ने एक मामला मारपीट का, जबकि दूसरा आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज किया है।  प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि गाडरीखेड़ा, रीछड़ा निवासी काना पुत्र भंवर गाडरी ने रिपोर्ट दी कि वह लैंडमार्क के पास चाय की होटल चलाता है। पिछले 15-20 दिन से शिवम उर्फ शिवराज उर्फ गोलू व उसका साथी अर्पित पारीक उर्फ बिट्टू उसकी होटल पर आये दिन आकर मारपीट कर धमकाते है। 5 अप्रैल को शाम को साढ़े पांच बजे वह अपनी होटल पर था, तभी दोनों आये और उसके साथ मारपीट की। बीच-बचाव में आये परिवादी के भाई भोजराज गाडरी के साथ भी मारपीट की। दोनों आरोपित बाद में वहां से चले गये, जो रात आठ बजे इन दोनों के साथ एक और आदमी बाइक से आया। आरोपित शिवम के हाथ में तलवार थी, जिसने परिवादी से मारपीट की। इसके बाद वह, अपने भाई सहित डर के मारे भाग गया। इन आरोपितों ने होटल में तोडफ़ोड़ कर दी। काउंटर

ओपन शेल्टर होम से भाग गया नौ साल का बालक, अपहरण का मामला दर्ज

चित्र
 भीलवाड़ा हलचल। आधी रात को रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिला नौ साल का बालक शेल्टर होम से भाग गया। इस बालक को अस्थाई तौर पर शेल्टर होम में प्रवेशित करवाया गया था। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  सुभाषनगर पुलिस के अनुसार, ओपन शेल्टर होम सचिव ने रिपोर्ट दी कि 5 अप्रैल को रात डेढ़ बजे शेल्टर होम में नौ साल के बालक को चाइल्ड लाइन ने छोड़ा गया। 5 अप्रैल को सुबह शेल्टर के सभी बच्चों के स्कूल जाने के बाद उक्त नौ वर्षीय बालक फ्रेश होने गया, जो मौका पाकर शेल्टर से भाग गया। शेल्टर कर्मचारियों ने बालक को आस-पास के क्षेत्र में ढूंढा गया। बालक चार-पांच अप्रैल की मध्य रात्रि को रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिला था, जिसे शेल्टर होम में अस्थाई तौर पर प्रवेशित कराया गया। जहां सुबह आठ बजे वह पलायन कर गया। पुलिस ने अपराध धारा 263 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच हैडकांस्टेबल सूरत सिंह के जिम्मे की है। 

टायर की हवा निकली, कांच टूटी स्कॉर्पियो जंगल में छोड़ भागे तस्करे, मिला 52 किलो डोडा-चूरा

चित्र
   भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। मुशी-उपरेड़ा सड़क के पास जंगल में लावारिस स्कॉर्पियो को पुलिस ने 52 किलो डोडा-चूरा सहित जब्त कर लिया। बनेड़ा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।  बनेड़ा पुलिस ने हलचल को बताया कि गुरुवार रात 10.20 बजे बनेड़ा पुलिस को दूरभाष पर मुखबिर से सूचना मिली कि सरहद मुशी-उपरेडा रोड के पास जंगल में एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो लावारिस हालत में खड़ी है। उसके आगे-पीछे रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है। स्कॉर्पियो में मादक पदार्थ हो सकता है।  बनेड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा, कांस्टेबल विक्रम, जगदी, सीताराम व बनवारी, चालक रामप्रसाद के साथ सूचना के मुताबिक मौके पर पहुंचे, जहां रोड़ के किनारे जंगल में स्कॉर्पियो खड़ी मिली। उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं थे। चारों टायर की हवा निकली हुई थी। चालक साइड की फाटक का कांच टूटा हुआ था। पुलिस ने फाटक खोलकर देखा तो अंदर एक कपड़े का बोरा था, जिसमें मादक पदार्थ भरा था। चेक करने पर डोडा-चूरा पाया गया। पुलिस ने डोडा-चूरा को कब्जे में लेकर उसका वजन करवाया, जो  56 किलोग्राम पाया गया। स्कॉर्पियो के

चौथा वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

चित्र
      भीलवाड़ा हलचल आगुचा विवेकानंद विद्यापीठ उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव शाम 7 बजे रूद्र मैरिज गार्डन में उड़ान 4th का शुभारंभ मुख्य अतिथि   अरुण शर्मा (संस्कार भारती केंद्र विद्या प्रमुख) कैलाश नागला , सांवर लाल गुर्जर ग्रामीण मंडल प्रमुख ( भा ज पा) सुरेंद्र जी माहेश्वरी प्रधानाचार्य तसवरिया, पुलिस चौकी प्रभारी, उमराव खटाना कैलाश बैरवा राज नायर (विवेकानंद केंद्र कार्यकर्ता ) राजेंद्र माहेश्वरी रक्त प्रेरणता, गोविन्द लड्ढा, बाबू लाल रेगर अध्यापक,सांवर कुमावत ने अपने कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।  गणेश गीत नृत्य द्वारा बच्चों ने शुभारंभ किया वेलकम डांस के द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं प्रधानाचार्य सांवर लाल बेरवा व सचिव भागचंद बैरवा ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। सत्र 2022- 23 में शैक्षिक वर्ष में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विवेकानंद विद्यापीठ बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अनेक प्रेरणादायक गीत नृत्य नाटिका उद्बोधन एक्शन प्रस्तुत किए.श्री खाटू श्याम जीवन दर्शन , मां

संकट मोचन हनुमान मंदिर पर कल भक्ति की बहेगी रसधारा, महाभोग के लिए तैयार ढाई हजार किलो काजू कतली

चित्र
  भीलवाड़ा, (हलचल)।  मुख्य डाकघर के नजदीक स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पर भक्ति व श्रद्धाभाव से ओतप्रोत  हनुमानजी महाराज के जन्मोत्सव पर  महन्त बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में होने वाले दो दिवसीय आयोजनों की तैयारी पूरी कर ली गई है। हनुमान जयंति पर हर वर्ष की तरह इस बार भी पूर्व संध्या पर  5 अप्रेल को भजन संध्या होगी जबकि 6 अप्रेल को हनुमान जंयति पर 2500 किलो काजू कतली का महाभोग लगाया जाएगा जो राजस्थान में इस मौके पर किसी भी हनुमान मंदिर में लगाया जाने वाला सबसे बड़ा महाभोग माना जाता है। महाभोग के लिए एक अप्रेल से ही 50 कारीगरों की टीम द्वारा काजूकतली बनाने का कार्य शुरू किया जा चुका है। श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के ट्रस्टी महावीरप्रसाद अग्रवाल ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर भक्तों को अलग-अलग दायित्व सौंप तैयारियों को पूरा किया गया। दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन 5 अप्रेल बुधवार को हनुमानजी महाराज की प्रतिमा को स्वर्ण चोला चढ़ाया जाएगा। इसी दिन रात 8 बजे से मंदिर परिसर के बाहर विशाल भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें संकटमोचन हनुमानजी महाराज की भक्ति की अविरल धार