संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राहुल ने जौधपुर से खरीदी थी पिस्टल और कारतूस, पुलिस अब हथियार सप्लायर की तलाश में

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। सुभाषनगर के हत्थे चढ़े राहुल विश्नौई ने जब्त पिस्टल और कारतूस की खरीद-फरोख्त को लेकर खुलासा किया है। इसके चलते पुलिस की एक टीम अब हथियार सप्लायर की तलाश में जौधपुर रवाना की जा रही है। बता दें कि राहुल को पिछले दिनों पुलिस ने एक पिस्टल और छह कारतूस के साथ दबोचा था, जिसे कोर्ट के आदेश से 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।   सुभाषनगर पुलिस सूत्रों के अनुसार, अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सुभाषनगर थाने की एसआई बिसना कुमारी के नेतृत्व में टीम ने 21 मार्च को अजमेर रोड चन्द्रा होंडा शोरूम के पास से  संदिग्ध युवक राहुल विश्नोई 39 पुत्र बंशीलाल विश्नाई  निवासी ओम टेक्टाईल टॉवर पुर रोड के पास आजादनगर  को डिटेन कर उसके कब्जे से एक पिस्टल व 5 कारतूस बरामद किये। राहुल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। राहुल को कोर्ट के आदेश से पुलिस ने छह दिन रिमांड पर लिया और गहन पूछताछ की।  पुलिस का कहना है कि राहुल ने इस पूछताछ में कबूल किया कि उसने करीब दो साल पहले यह पिस्टल और दस-पन्द्रह कारतूस जौधपुर से एक लाख रुपये म

एमजीएच की छत से गिरे मजदूर ने तोड़ा दम, सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी सहित दो घायल

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। महात्मा गांधी अस्पताल की छत से गिरने से घायल मजदूर की उदयपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि कमालपुरा के पास दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और उसकी पत्नी सहित दूसरी बाइक का चालक घायल हो गया।  एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले का रामसिंह पुत्र रामलखन यहां एमजीएच में ठेकेदार के अधीन मजदूरी कर रहा था, जो 16 मार्च को एमजीएच की छत से गिरकर घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के कनक अस्पताल ले जाया गया, जहां 23 मार्च को उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को परिजन शव को यहां ले आये, जिसका पोस्टमार्टम आज भीमगंज पुलिस ने करवाया। इसी तरह एक अन्य हादसा बनेड़ा थाना इलाके में हुआ। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि पुर थाने के बलियाखेड़ा निवासी भैंरू 40 पुत्र देवीलाल माली, पत्नी सहित बनेड़ा से अपने गांव बाइक से लौट रहा था। कमालपुरा के नजदीक इसकी बाइक को एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में भैंरू, इसकी पत्नी व दूसरी बाइक का चालक घायल हो गया। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां भैंरू की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी पत

गणेश मंदिर से दो दानपात्र ले उड़े चोर, सीसी टीवी में कैद, आठ मिनिट में दिया वारदात को अंजाम

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में चोरी की वारदातें थम नहीं रही है। एक के बाद एक बेखौफ चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस इन्हें रोकने के कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। ऐसी ही एक और वारदात शहर के गांधीनगर स्थित गणेश मंदिर में हुई, जहां से चोर दो दानपात्र चुरा ले गये। वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। मात्र आठ मिनिट में चोर इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये।  जानकारी के अनुसार, गांधीनगर स्थित गेणश मंदिर में 23 मार्च की रात चोरों ने प्रवेश किया। चोर यहां से दो दानपात्र चुरा ले गये। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गये। कैमरा रिकॉर्डिंग के अनुसार, वारदात अल सुबह 3 बजकर 6 मिनिट से 3 बजकर 14 मिनिट के बीच हुई। बताया गया है कि चोर, पड़ौस के मकान की छत से होकर मंदिर में घुसे और दोनों दानपात्र ले गये। ये दानपात्र बाद में पड़ौस के मकान की छत पर टूटे हुये मिले, इनमें रखी नकदी गायब थी। इस वारदात को लेकर श्री सिद्ध गणेश मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट, गांधीनगर के अध्यक्ष श्यामसुंदर घीया ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनो

अब लग्जरी कारों से पशु चोरी-क्रेटा से आये तीन बदमाश दिनदहाड़े चुरा ले गये भेड़-बकरियां

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। जिले के त्रिवेणी चौराहा सरहद में दिनदहाड़े लग्जरी क्रेटा कार से आये तीन चोर भेड़-बकरियां चुरा ले गये। चरवाहा ने मांडलगढ़ थाने में वारदात की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।  पुलिस ने हलचल को बताया कि सांडगांव निवासी मदन पुत्र सोदान रैबारी ने रिपोर्ट दी कि वह 22 मार्च को दोपहर ढाई बजे त्रिवेणी चौराहा सरहद स्थित देवीसिह जी का खेडा में भेड़ चरा रहा था । इस दौरान एक सफेद क्रेटा गाड़ी से तीन बदमाश आये, जो परिवादी की तीन भेड़ें और एक बकरी को चुराकर भाग गये। पुलिस ने चरवाहे की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। चोरों की तलाश की जा रही है।  

लावारिस हालत में मिला युवक, अस्पताल में हुई मौत, नहीं हुई पहचान

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। अजमेर हाइवे पर बेरां इलाके में अचेतावस्था में पड़े मिले युवक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई।  एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, बेरां गांव के पास हैप्पी लाइफ होटल के पास 28 साल का अज्ञात युवक अचेतावस्था में पड़ा था। इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को मिली। इसके बाद एंबुलेंस स्टॉफ ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा था, लेकिन वह बच नहीं पाया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस शव की पहचान के प्रयास कर रही है। 

अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याणार्थ नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम के चतुर्थ त्रैमास की समीक्षा बैठक 28 मार्च को

  भीलवाड़ा,। अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याणार्थ माननीय प्रधानमंत्री के नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम के चतुर्थ त्रैमास की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 28 मार्च मंगलवार को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी   आजाद खान पठान ने दी। 

जिला स्तरीय समिति की बैठक 27 मार्च को

    भीलवाडा,। विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 27 मार्च को सायं 3ः30 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक ने दी।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 27 मार्च को

  भीलवाडा,। जिला सडक सुरक्षा समिति की वर्ष 2022-23 की चतुर्थ बैठक 27 मार्च को दोपहर 12ः15 बजे कलेक्टेेªट सभागार में जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला सडक सुरक्षा समिति की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य सचिव पी.आर. मीना ने दी।

गाडरी समाज ने मांगा सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण

  भीलवाड़ा।  गाडरी समाज को राज्य सरकार की विभिन्न नौकरियों में दस फीसदी तथा पंचायती राज, नगर निकाय व नगर निगम के चुनावों में आरक्षण देने की मांग उठने लगी है। अहिल्या बाई होल्कर बोर्ड बनाने के साथ ही पैनोरमा बनाने की मांग भी की गई है। अहिल्या बाई होल्कर संघर्ष समिति राजस्थान के प्रदेश संयोजक राजू गाडरी ने प्रेस €क्‍लब में आज आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि गाडरी समाज की विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष समिति का गठन किया गया है। संघर्ष समिति की मुख्य मांग है कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागीय भर्तियों में 10 प्रतिशत आरक्षण मिले। सरकार गाडरी समाज के विकास के लिए अहिल्या बाई होल्कर बोर्ड का गठन करे। इसका अध्यक्ष गाडरी समाज के प्रतिनिधि को ही बनाया जाए। अहिल्या बाई होल्कर की जीवनी पर पैनोरमा का निर्माण भी हो। राज्य सरकार जिला स्तर पर आवासीय छात्रावास हेतु नि:शुल्क भूमि आवंटित करे। साथ ही छात्रावास का निर्माण कार्य हेतु बजट स्वीकृत हो। मेधावी छात्र-छात्राओं को अहिल्या बाई होल्कर योजना अंतर्गत नि:शुल्क स्कूटी एवं लेपटॉप वितरण हो। उन्हें छात्रवृत्ति भी दी जाए। भीलवाड़ा हमीरगढ़ में हवाई पट्टी

कृषक उत्पादक संगठन थ्च्व्जा गरूकता कार्यशाला आयोजित

चित्र
  कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा पर नाबार्ड की पी.ओ.डी.एफ.-आई.डी. निधि के अन्तर्गत गठित भीलवाड़ा गोटरी प्राईड एफपीओ लिमिटेड़ के सदस्यों हेतु बकरीपालन पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. सी. एम. यादव ने उद्यमिता विकास के लिए बकरियों प्रमुख नस्लें सिरोही, सोजत, गुजरी, करौली, बकरियों के आवास, पोषण प्रबन्धन एवं स्वास्थ्य व्यवस्था की तकनीकी जानकारी दी। कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों को बकरियों के विपणन, दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ के बारे में अवगत करवाया। डाॅ. के. सी. नागर, प्रोफेसर शस्य विज्ञान ने बकरियों को ग्रीष्म ऋतु में बचाव हेतु एवं जलवायु परिवर्तन के अनुसार बकरी पालन मे आने वाली समस्याओं का समाधान किया। डाॅ. राजेश जलवानियाँ, उद्यान वैज्ञानिक ने फल एवं सब्जियों के अवशेष को बकरी के आहार में अपनाने की जानकारी के साथ ही एफपीओ के फायदे के बारे में बताया। भीलवाड़ा गोटरी प्राईड एफपीओ लिमिटेड़ के कोषाध्यक्ष पंकज टांक ने एफपीओ के सदस्यों को जागरूकता कार्यक्रम में अधिक से अधक भाग लेकर संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। एफपीओ के सीईओ महिपत सिंह चुण्

संकट मोचन हनुमान मंदिर में 50 हलवाइयों की टीम बनाएगी 2500 किलो काजूकतली का महाभोग

चित्र
  भीलवाड़ा ।  श्री हनुमानजी जयंती पर शहर में मुख्य डाकघर के सामने स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पर 5 अप्रैल से दो दिवसीय होंगे। महन्त बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी हनुमान जी महाराज को 2500 किलो काजू कतली का महाभोग लगाया जाएगा। पचास हलवाइयों की टीम काजू कतली का महाभोग तैयार करेगी। इसकी शुरुआत एक अप्रैल से हो जाएगी। भक्तों की मदद से महाभोग तैयार करने में चार दिन लगेंगे। महाभोग बनाने में 200 ग्राम केसर, 1500 किलोग्राम काजू व एक हजार किलो श€कर का उपयोग होगा।  श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के ट्रस्टी महावीरप्रसाद अग्रवाल ने बताया कि 5 अप्रैल को हनुमानजी महाराज की प्रतिमा को स्वर्ण चोला चढ़ाया जाएगा। रात 8 बजे से मंदिर के बाहर विशाल भजन संध्या होगी। जयपुर निवासी बॉलीवुड सिंगर प्रमोद त्रिपाठी, उमा लहरी एवं गोपाल सेन अपनी टीम के साथ हनुमान भक्ति से ओतप्रोत भजनों की अविरल धारा बहाएंगे। भजन संध्या में बड़ी संख्या में भक्तों के उमडऩे की संभावना को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की जा रही है। मंदिर ट्रस्टी रमेश बंसल ने बताया कि हन

हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है गणगौर का पर्व

चित्र
  भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)  जिले भर में आज गणगौर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।  इसको लेकर भीलवाड़ा शहर में गणगौर और ईसर प्रतिमाओं को सजाकर बैंड बाजों के साथ औरते नाचती गाती हुई दिखाई दे रही है। वहीं सुबह के समय युवतियां और महिलाएं गणगौर के गीत गा रही हैं और मंदिरों में गणगौर के पर्व पर शिव—पार्वती के स्वरूप ईसर और गणगौर की पूजा करती दिखाई दे रही है। रामधाम के पास तम्बोली वाटिका सामूहिक रूप से कुमरावत तम्बोली समाज की व सांगानेरी गेट स्थित रघुनाथद्वारा में महिलाओं ने गणगौर की पूजा अर्चना की। कुमावत तंबोली समाज की महिलाओं द्वारा तंबोली वाटिका में फाग उत्सव मनाया वह सामूहिक गणगौर उद्यापन भी कर रही है।। अलका सोनिया ने महिलाओं को तिलक लगा कर स्वागत किया।  महिलाओं ने राधा कृष्ण संग फूलों व गुलाल के साथ   होली  खेली। मंजू तंबोली राजकुमारी ने सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। रंग मत डाले रे सांवरिया, मैया मैया बोल मां सुन लेती है,मैं, तो सावरिया संग होली खेलुगी।  कार्यक्रम में सारिका मीना अंतिमा चेतना रेनू राधा पिंकी शकुंतला वंदना नीमा ललिता व अन्य महिलाओं ने भाग लिया। किरण भदादा न

बाल सम्प्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण, भोजनशाला व स्टोर में पाई गई अव्यवस्था, सुधार के दिये निर्देश

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल।  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एंव  जिला एंव सेशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष,  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा  अजय शर्मा  के निर्देशानुसार अपर जिला न्यायाधीश और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा राजपाल सिंह ने बाल सम्प्रेषण गृह, सुरक्षित स्थान, किशोर गृह एवं शिशु गृह पालडी का  आकस्मिक निरीक्षण किया । सचिव सिंह ने अधीक्षक गौरव सारस्वत से राजकीय संप्रेषण एवं बाल गृह पालडी से किशोरों के स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं के बारे में् विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण में साफ -सफाई, भोजन आहार की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, बालगृह का वातावरण एवं  किशोरों को रखने की व्यवस्था व बालको के हितो की रक्षा आदि को देखा गया । भोजनशाला एवं स्टोर का निरीक्षण कर उनमें पाई गई अव्यवस्थाओं के सबंध में अधीक्षक  गौरव सारस्वत को आवश्यक निर्देश दिए ।  --

बसपा ने की ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  बैमौसम बरसात व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसल खराब हो गई जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। फसल कई जगह पककर तैयार है तो कई खेतों में फसल कटकर पड़ी हुई थी जो खराब हो गई है।  बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें बताया कि बिन मौसम हुई बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई है। आज किसान अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित है। खराब हुई फसल की शीघ्र गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा दिया दिलाया जाए नहीं तो अन्नदाता किसान की हालत बुरी हो जाएगी।  ज्ञापन देते समय जिला प्रभारी रामेश्वर लाल जाट, जिला उपाध्यक्ष किशन लाल कीर, जिला संयोजक गोपाल लाल बैरवा, शहर अध्यक्ष  रवि बलाई, छोटू लाल मीणा, गौतम शाहू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।      

फर्जी रसीदें छपवा कर धोबी समाज के लोगो से रूपये ऐंठने का आरोप, केस दर्ज

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। धोबी सेवा संस्थान के अध्यक्ष किशन दशलानिया ने समाज के ही रोशन धोबी के खिलाफ फर्जी रसीदें छपवा कर समाज के लोगों से रूपये ऐंठने का आरोप लगाते हुये सुभाषनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।  सुभाषनगर पुलिस ने हलचल को बताया कि धोबी समाज सेवा संस्थान, भीलवाड़ा के अध्यक्ष किशन दशलानिया ने सत्यम कॉम्पलैक्स के पास आरके कॉलोनी में रहने वाले रोशन पुत्र लालाराम धोबी के खिलाफ रिपोर्ट दी है। दशलानिया ने रिपोर्ट में बताया कि धोबी समाज सेवा संस्थान, भीलवाड़ा एक पंजीकृत संस्थान है। उन्हें, हाल ही में समाज के लोगों ने बताया कि रोशन धोबी, समाज  के लोगो के घर-घर जाकर उनसे समाज के नाम पर रूपये लिये जा रहे है और रसीद दी जा रही है । आरोप है कि रोशन, विगत डेढ-दो साल से रूपये की वसूली करता आ रहा है । रोशन, श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर(बसीटा धोबी समाज, भीलवाड़ा) धांधोलाई की पोल (छतरी), भीलवाड़ा के नाम से रसीद बुक छपवा कर, समाज के लोगो से रूपये लेकर रसीदें दे रहा है, जबकि धोबी समाज सेवा संस्थान की रसीद बुक धोबी समाज सेवा संस्थान के नाम से छपी हुई है । रोशन, सोची समझी साजिश के तहत आपराधिक षडयंत्र

कोरोना से राहत, नहीं आया कोई नया कोविड पॉजिटिव केस, 6 लोगों ने कोरोना को हराया

चित्र
 भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में शुक्रवार को कोई नया कोविड पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। वहीं 6 लोगों ने कोरोना को मात दी है।   आरआरटी टीम प्रभारी डॉक्टर घनश्याम चावला ने हलचल को बताया कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना के लगातार केस सामने आ रहे थे। शुक्रवार को कोरोना जांच रिपोर्ट में नया कोई कोविड पॉजिटिव रोगी नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि पूर्व में पॉजिटिव आये लोगों में से 6 लोगों ने कोरोना को मात दी है। साथ ही भीलवाड़ा में अभी कोविड के 24 एक्टिव केस है। 

शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित

चित्र
  भीलवाड़ा । शहीद स्मृति संस्थान के तत्वाधान में गुरुवार को शहीद दिवस पर नगर परिषद, प्रेस क्लब भीलवाड़ा ,नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान, श्री कृष्ण गोसेवा उपचार केंद्र एवं सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सहयोग से नगर परिषद सभागार में रक्तदान शिविर के साथ ही दोपहर को लंपी गौ सेवा रत्न एवं भीलवाड़ा गौरव पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।  वही शाम को संस्कार भारती के द्वारा मृत्युंजय नाटक का मंचन किया गया।  संस्थान के संरक्षक प्रह्लाद राय तेली ने बताया कि भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ सभापति राकेश पाठक, पूर्व सभापति ओम नाराणीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पूर्व डेयरी चेयरमैन रतन लाल चौधरी, नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक वैध हंसराज चौधरी, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट ,पूर्व पार्षद शिव लाल जाट ने दीप प्रज्वलित कर किया । शिविर में रक्तदान को लेकर युवाओं में होड़ सी लगी रही। कार्यक्रम संयोजक मुकेश जाट ने बताया कि रामस्नेही ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में 148 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।इस दौरान संस्थान द्वारा सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत

नगर परिषद कर्मचारियों की लापरवाही, स्टैंड के बजाय बाहर खुले में डाल रहे हैं कचरा, आमजन परेशान

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। नगर परिषद कर्मचारियों की लापरवाही का एक और मामला कुवाड़ा रोड़ पर देखने को मिल रहा है। यहां शहर से उठाया जाने वाला कचरा स्टैंड के बजाय खुले में डाला जा रहा है। यह कचरा दिनभर हवा के साथ उड़ता रहता है, जिससे आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  क्षेत्रीय लोगों ने हलचल को बताया कि गुलाब पेट्रोल पंप से आगे कुवाड़ा रोड़ पर नगर परिषद का कचरा स्टैंड है। सफाई कर्मचारी शहर से कचरा उठाकर यहां लाते हैं, लेकिन इस कचरे को स्टैंड के बजाय बाहर डाल देते हैं। इसके चलते यह कचरा दिनभर हवा के साथ उड़ता रहता है, जिससे आस-पास के लोगों के साथ ही राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पंजीयन कार्यालय भी है, जहां दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है। इसके अलावा मोक्षधाम और कब्रिस्तान भी इसी क्षेत्र में होने से यहां आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि यहां सफाई नहीं होने से यहां डाला जाने वाला कचरा धीरे-धीरे पहाड़ का रूप लेने लगा है।  

नवरात्रि के अवसर पर हुआ माता का कीर्तन

चित्र
  भीलवाड़ा।  महिला मंडल की मीडिया प्रभारी मोनिका व्यास ने बताया कि आज नवरात्री के अवसर पर भगवती वाटिका, संतोष कॉलोनी विवेकानंद नगर की महिला मंडल द्वारा भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे माता के नो रूपो में अलग अलग बालिकाएं तैयार होकर भजन कार्यक्रम में आयी।  महिला मंडल की गीता देवी, भगवती देवी शर्मा, लहरी देवी साहु, हेमलता शर्मा, सीमा चौबे, लता व्यास, प्रभा व्यास, विज्या साहू, किरण सोनी, संगीता व्यास एवं कॉलोनी की अन्य सभी महिला सदस्यों द्वारा भगवती वाटिका पर नवरात्री महोत्सव के अवसर पर  दोपहर 1 बजे से माता के दरबार में कीर्त्तन का आयोजन किया गया जिसमे गायक कलाकार   शीला कंवर  व उनकी टीम द्वारा भजन गायक टीम द्वारा एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी की देखने वाले भक्त नाचने झूमने पर मजबूर हो गये ओर उपस्थित महिलाओ ने भजनों का आनंद लिया ।  अंत मे देवी रूप में तैयार होकर आने वाले सभी बालिकाओ को पुरष्कार दिया गया व महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया ।

गणगौर पूजन से सुख, समृद्धि और वैभव बढ़ता है- पंडित अरविंद दाधीच

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)  ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद दाधीच ने बताया गणगौर का महत्व गणगौर जो है चैत्र माह शुक्ल पक्ष में तृतीय तिथि को मनाया जाता है ।गणगौर शब्द (गण) और (गौर)से बना है जहाँ पूर्व शिव और बाद में गौरी को संदर्भित करता है। गणगौर त्यौहार मध्य और पश्चिमी भारत के विभिन्न हिस्सों, मुख्य रूप से राजस्थान में महिलाओं द्वारा गौरी की पूजा और प्रचार का प्रतीक है। इस दिन कुँवारी लड़कियाँ एवं विवाहित महिलाएँ शिवजी (इसर जी) और पार्वती जी (गौरी) की पूजा करती हैं। पूजा करते हुए दूब से पानी के छींटे देते हुए "गोर गोर गोमती" गीत गाती हैं। इस दिन पूजन के समय रेणुका की गौर बनाकर उस पर महावर, सिन्दूर और चूड़ी चढ़ाने का विशेष प्रावधान है। इस व्रत को करने से सुहागन महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. शिव और पार्वती पति को लंबी आयु देते हैं और रक्षा करते हैं.गणगौर पूजा के दिन माता पार्वती को जितना गहना अर्पित करते हैं, उतान ही घर में सुख, समृद्धि और वैभव बढ़ता है ।

महिलाओं ने गणगौर की पूजा अर्चना कर मांगी सुहाग की लंबी उम्र व सुख समृद्धि की कामना

चित्र
  सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )  सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के चावंडिया, ककरोलिया माफी, बड़ला, बनकाखेड़ा, ढ़ेलाणा, सालरिया आदि कई गांवों में शुक्रवार को गणगौर पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया | महिलाओं ने घरों में गणगौर माता की अर्चना करने के साथ महिलाओं ने लांगुरिया पूजा और ईसर पार्वती के गीत - भजन गाए | इस अवसर पर महिलाओं ने सज - धजकर नए वस्त्र पहनकर ईसर गणगौर की पूजा - अर्चना कर भगवान शिव - पार्वती की कथा सुनी | महिलाओं ने कंगन व सुहाग की चीजों का दान कर अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए कामना की | मिठू कंवर, संजू सोमानी, नेहा श्रोत्रिय, खुशबू श्रोत्रिय ने बताया कि गणगौर का पर्व महिलाओं के लिए एक खास प्रकार का होता है, जिसमें महिलाएं श्रंगार कर सामूहिक रूप से शिव पार्वती की पूजा करती है | ऐसी पौराणिक मान्यता है कि गणगौर की पूजा हर विवाहित या अविवाहित लड़कियों को करनी चाहिए, महिलाएं सुहाग की सलामती और कन्याएं सुयोग्य वर पाने के लिए पूजन करती है | गणगौर पूजन में कन्याओं और महिलाएं अपने लिए अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं | इस दिन महिलाएं 16 गुणाओं से गणगौर माता का पूजन कर अपने सुहाग की लंबी उम्र

जीतेंगे 150 सीटें जोशी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा नेताओं ने लग...

चित्र

भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ टीसी व कांस्टेबल उलझे, एक ने मारपीट, दूसरे ने धक्का-मुक्की का लगाया आरोप, क्रॉस केस दर्ज

चित्र
   भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आधी रात को वरिष्ट टीसी व पुलिस लाइन के कांस्टेबल के बीच मारपीट व धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर जीआरपी चित्तौडग़ढ़ ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। जीआरपी सूत्रों के अनुसार, अलवर जिले के कुमावत मोहल्ला सिटाहेड़ा निवासी व रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल सीताराम 28 पुत्र रामधन मीना ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दी कि 28 फरवरी की शाम 7.35 बजे न्यू जलपाईगुडी विकली ट्रेन से अलवर से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ। ट्रेन 3.41 बजे भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। मीना ने कहा कि वह ट्रेन से उतर कर पुलिस लाइन के लिए रवाना हुआ तो प्लेटफार्म एक पर टीसी ने टिकिट चेक किया, जो अपनी वास्तविक ड्रेस में नहीं थे। वे जींस और सफेद टीशर्ट पहने थे।   उन्होंने  टिकट मांगा तो जो उन्हें दे दिया । फिर भी कॉलर पकड ली और बोला मेरे साथ चलो । उन्हें कॉलर छोडऩे के लिए कहा तो फोन कर एक लड़के को बुलवा लिया। फिर जबरन पूछताछ कक्ष में ले गये और मारपीट कर धमकी दी कि बाहर जाकर बोलेगा  तो दुबारा मारेंगे। जबकि परिवादी ने खुद को स्टॉफ से होने की बात

ट्रांसपोर्ट कंपनी के वेयरहाउस की खिड़की तोड़ चोर ले गये यार्न के 207 कटर््न, केस दर्ज

चित्र
   भीलवाड़ा विजय गढ़वाल।  राजश्री ट्रांसपोर्ट कंपनी के रीको एरिया स्थित वेयर हाउस की खिड़की तोड़कर घुसे चोर यार्न के 207 कटर््न चुरा ले गये। खास बात यह है कि वेयर हाउस में 700 कटर््न रखे थे। इस वारदात को लेकर मैनेजर ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है।  प्रताप नगर पुलिस ने हलचल को बताया कि राजश्री ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर हरिसिंह राठौड़ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी का एक वेयर हाउस रीको एरिया पुर रोड़ पर स्थित है। यहां नवकार यार्न एजेंसी, सूरज मार्केटिंग व जैन स्पीनर्स के यार्न के 700 कटर््न राजश्री ट्रांसपोर्ट के माध्यम से वेयर हाउस भेजे गये थे। आठ मार्च की रात को चोरों ने वेयर हाउस के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने वेयर हाउस में रखे 700 में से 207 यार्न के कटर््न चुरा लिये। इसका पता अगले दिन मैनेजर को चला। इसके बाद से कंपनी  अपनेस्तर पर चोरों की तलाश कर रही थी, लेकिन पता नहीं चलने पर अब  यह रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

नगर विकास न्यास के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी से फाइल छीन भागा आरोपित गिरफ्तार, फाइल बरामद

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल । नगर विकास न्यास के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी से झगड़ा कर फाइल छीन ले जाने के आरोपित युवक को सुभाषनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर फाइल बरामद कर ली। आरोपित को न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया।  सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक साबिर मोहम्मद ने  हलचल को बताया कि नगर विकास न्यास के वरिष्ठ लिपिक गोपाललाल तोतला ने राजेश खोईवाल तिलकनगर के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि तिलकनगर आवासीय योजना की आराजी संख्या 1205-06 के कृषि भूखंड संख्या 50 के नियमन के लिए राजेश ने नगर विकास न्यास में आवेदन किया था। उक्त पत्रावली में नियमन स्वीकृति होकर राशि भी जमा हो चुकी थी। इसके बाद फ्री होल्ड पट्टा विलेख तैयार करवा प्रभारी अधिकारी के हस्ताक्षर के लिए फाइल प्रेषित की। लेकिन राजेश खोईवाल ने नियमन शाखा में कार्यरत चतुर्थश्रेणी कर्मचारी कल्याण माली से जबरन लड़ाई झगड़ा कर पत्रावली यह कहकर ले गया कि मैं, स्वयं ही प्रभारी अधिकारी से हस्ताक्षर करवा लूंगा, लेकिन राजेश, इस पत्रावली पर हस्ताक्षर न करवा कर मूल पत्रावली न्यास कार्यालय से जबरन छीन कर ले गया। पुलिस ने अपराध धारा 353 व 3

चार दिन से नहीं आया नजर, कमरे में फंदे से लटकी मिली लाश, फैली सनसनी

चित्र
    पारोली बबलु पाराशर। पारोली के मीरां नगर में एक प्रौढ़ की चार दिन पुरानी लाश उसी के मकान के कमरे में फंदे से लटकी मिलने से सनसनी फैल गई। यह व्यक्ति चार दिन से नजर नहीं आया था। सुबह परिवार के लोगों ने तलाश की तो उसका शव फंदे से लटका मिला।  पुलिस ने लाश सड़-गल जाने से मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया है।   पारोली थाने के दीवान कैलाश चंद्र ने हलचल को बताया कि मीरां नगर निवासी छोटू 48 पुत्र रामनाथ कीर मकान में अकेला ही रहता था। आस-पास उसके भाई परिवार सहित रहते हैं। छोटू चार दिन से नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में उसका बड़ा भाई सुवालाल सहित अन्य परिजन तलाश करते हुये घर पहुंचे तो उन्हें मकान से बदबु आई। इसके चलते पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाया। लाश सड़-गल चुकी थी। ऐसे में चिकित्सक को मौके पर बुलवाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस का कहना है कि छोटूलाल ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।  

चेटीचंड महोत्सव सप्तदिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ, सिंधु ध्वज चढ़ाया

चित्र
  गुलाबपुरा (सीपी जोशी)   आज चेटीचंड महोत्सव सप्त दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ विविध उपक्रमों द्वारा किया गया । सर्वप्रथम सिंधु भवन गणपति स्थापना ,महिला मंडल द्वारा झूलेलाल को चोला चढ़ा, सर्वे भवन्तु सुखिन हितार्थ यज्ञ किया गया। तत्पश्चात सिंधु ध्वज का विधी विधान से पूजन कर शहनाई ढोल से नाचते गाते हुए पूज्य झूलेलाल मंदिर पर स्थापित किया गया ।  पंचायत अध्यक्ष लीलाराम चांदवानी द्वारा ज्योत प्रज्वलित कर भगवान झूलेलाल की आराधना की गई । सचिव किशोर राजपाल के संचालन में घनश्याम जेठवानी जमनालाल मेठानी ,सुगन जेसवानी, प्रेमचंद दीनवानी , हरीश गन वानी, गोविंद राम चांदवानी, टेकचंद जेसवानीं हरीश छतवानी नवयुवक मण्डल अध्यक्ष प्रकाश किशनानी, गुलशन हेमनानी ,दिनेश छतवानी , भरत चांदवानी, सुनील मेठानी, मुकेश मेठानी,अमित तीर्थवानी, नरेश छतवानी,प्रकाश छतवानी, भरत गवलानी, पीयूष लखवानी, महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति दिनवानी, मीना मेठानी,विद्या चांदवानी, ऊषा गनवानी ,दिव्या झमटानी , ज्योति तीर्थवानी आदि ने यज्ञ में आहुतियां डाल सक्रिय योगदान दिया।

यूडीएल प्रशिक्षण शिविर का दूसरे दिन हुरड़ा में आयोजन हुआ,

चित्र
गुलाबपुरा,सी पी जोशी  तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय यूनिवर्सल डिजाइन फॉर लर्निंग यू डी एल प्रशिक्षण के द्वितीय चरण के द्वितीय दिवस का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरड़ा में शुभारंभ किया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व बीईईओ  मूलचंद रेगर,  विशिष्ठ अतिथि आरपी राम किशन कुमावत, आरपी देवेंद्र जोशी आसींद सीडब्ल्यूएसएन प्रभारी हेमराज जाट व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने की। अतिथियों ने मां शारदे के दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रशिक्षण में एमटी  पवन कुमार जोशी एवं हेमराज जाट ने प्रशिक्षण की निशक्तता के प्रकार भूमिका के बारे में जानकारी दी । बीईईओ मूलचंद रेगर  ने सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों को विद्यालय से जोड़ना ,उनको विद्यालय के वातावरण में समायोजित करना और स्नेह से अध्यापन कार्य करवाना हमारा कर्तव्य है।  विशिष्ट अतिथि आरपी राम किशन कुमावत  ने शिक्षक बच्चों में संस्कारित शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ संस्कारवान समाज का निर्माण करने की शिक्षा प्रदान करावे। विशिष्ट अतिथि

कलेक्टर और चिकित्सा विभाग ने दी स्व. राठौड़ को भावभिनी श्रद्धांजलि

चित्र
     भीलवाडा (हलचल) । महात्मा गांधी अस्पताल  के उप नर्सिंग अधीक्षक महेंद्र सिंह राठौड़ का आज  आकस्मिक निधन  हो  गया । उनके निधन से चिकित्सा विभाग में शोक छा गया। राठौड़  के निधन पर चिकित्सा विभाग ने जिला अस्पताल में श्रद्धांजलि सभा रखी। कलेक्टर आशीष मोदी सहित चिकित्सा विभाग ने स्व. राठौड़ के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।  इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि आज दु:ख भरी खबर है कि  जिला अस्पताल के नर्सिंग उप अधीक्षक महेंद्र सिंह राठौड़ का स्र्वगवास हो गया।  उन्हें कोविड भी हुआ था।  इससे जाहिर है कि कोविड से जो खतरा है, वो अभी खत्म नहीं हुआ है।  खतरा अभी बना हुआ है, जो कभी भी रिवॉउंड कर सकता है।  इस खतरे को लेकर जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुये कहा कि आप लोगों ने कोविड का जो दौर देखा है, उसे याद करते हुये    कोविड नियमों को फोलो करें। मोदी ने कहा कि हाथ नियतित रूप से साबुन से धोयें। सेनेटाइजर और मास्क का यूज करें। भीड़ को अवोइड करें। ताकि संक्रमण की दर को कम रखा जा सके और रोका जा सके। मोदी ने जिले के चिकित्सकों व नृर्सिंग स्टॉफ की सर्विस की सराहना की।  जिला अस्पताल के पीएम

सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण कल

चित्र
  मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- चिकित्सा के क्षेत्र में उन्नति करते हुए कस्बे कज उप जिला चिकित्सालय में शनिवार सुबह राजस्थान  सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण करेंगे। चिकित्सालय के पीएमओ मनोज बसेर ने बताया कि राजस्व मंत्री रामलाल जाट की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा करीब सत्रह लाख रु की लागत वाली सोनोग्राफी मशीन आवंटित की गई है। जिसका लोकार्पण मंत्री जाट शनिवार सुबह दस बजे करेंगे। रेडियोलाजिस्ट डा. चन्द्रशेखर पारीक ने बताया कि इस मशीन के लोकार्पण के पश्चात मांडल कस्बे सहित आस पास के ग्रामीणों को तथा गर्यभवती महिलाओं को विशेष फायदा मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार डा. पारीक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को मांडल के चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देंगे।

सरेरी चौराहा में एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन

चित्र
  बनेड़ा (कमलेश चौधरी)  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक अध्यक्ष मनफूल चौधरी द्वारा सरेरी चौराहा में एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि युवाओं के जीवन में सफलता हासिल करने के लिए सही समय पर लिया गया निर्णय आपको हमेशा जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति प्रदान करेगा ।अध्ययन काल में हमेशा सकारात्मक रहने , सोशल मीडिया का सदैव सदुपयोग करने, नशे से दूर रहने सहित युवाओं को बेहतर भविष्य निर्माण के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। गढवालो का खेडा सरपंच हेमराज चौधरी, सरेरी सरपंच प्रतिनिधि छोटू गुर्जर, टैलेंट हब कोचिंग के निदेशक सीएस राजू जाट, मेवाड आई टी आई  के निदेशक सुरेंद्र चौधरी, पीईईओ  सूरज मल जैन, परडोदास संस्थाप्रधान सुरेश चंद्र, एसएस प्वाइंट से हेमराज प्रजापत, शंकर खाखल, सोनू रेगर,चौथमल नायक आदि ने युवाओं को अपने जीवन में सफल होने के लिए प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए प्रेरित किया। अतिथियों द्वारा खेल क्षेत्र एवं शिक्षा में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले प्रतिभावान छ

वैश्य एकता दिवस मनाया, विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

चित्र
  भीलवाड़ा  l  अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन भीलवाड़ा एवं महिला शाखा के संयुक्त तत्वावधान में फेडरेशन के संस्थापक स्व. रामदास अग्रवाल की जयंती वैश्य एकता दिवस के रूप में संभागीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल के दिशा निर्देशन में मनाई गई l   प्रचार प्रसार प्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि इस अवसर पर हरणी महादेव रोड स्थित ओम शांति सेवा संस्था वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में स्व. रामदास अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई l तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमे महिला शाखा संभागीय अध्यक्ष मधु जाजू ने कहा कि स्व. अग्रवाल ने देशभर के वैश्य समाज को एकजुट करने एवं एक मंच पर लाने के उद्देश्य से अन्तर्रष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की स्थापना की थी l इसी उद्देश्य के साथ फेडरेशन आज देश विदेश में कार्य कर रहा है l फेडरेशन के जिलाध्यक्ष रामेश्वर काबरा ने कहा कि फेडरेशन द्वारा देशभर में 17 मार्च का दिन वैश्य एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है l जिसके तहत शाखाओं द्वारा अनेक सेवा कार्य संपन्न किये जाते हैं l    गोष्ठी के पश्चात् सेवा कार्य के रूप में महिला शाखा की वरिष्ठ सद

कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन

चित्र
  बनेड़ा (कमलेश चौधरी) : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक अध्यक्ष मनफूल चौधरी द्वारा सरेरी चौराहा में एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि युवाओं के जीवन में सफलता हासिल करने के लिए सही समय पर लिया गया निर्णय आपको हमेशा जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति प्रदान करेगा ।अध्ययन काल में हमेशा सकारात्मक रहने , सोशल मीडिया का सदैव सदुपयोग करने, नशे से दूर रहने सहित युवाओं को बेहतर भविष्य निर्माण के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। गढवालो का खेडा सरपंच हेमराज चौधरी, सरेरी सरपंच प्रतिनिधि छोटू गुर्जर, टैलेंट हब कोचिंग के निदेशक सीएस राजू जाट, मेवाड आई टी आई  के निदेशक सुरेंद्र चौधरी, पीईईओ  सूरज मल जैन, परडोदास संस्थाप्रधान सुरेश चंद्र, एसएस प्वाइंट से हेमराज प्रजापत, शंकर खाखल, सोनू रेगर,चौथमल नायक आदि ने युवाओं को अपने जीवन में सफल होने के लिए प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए प्रेरित किया। अतिथियों द्वारा खेल क्षेत्र एवं शिक्षा में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले प्रतिभावान

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन

चित्र
  गुलाबपुरा (सीपी जोशी)।  पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरेरी  में श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में  पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक अध्यक्ष मनफूल चौधरी द्वारा एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया।  प्रधान राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि युवाओं के जीवन में सफलता हासिल करने के लिए सही समय पर लिया गया निर्णय आपको हमेशा जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति प्रदान करेगा ।  अध्ययन काल में हमेशा सकारात्मक रहने , सोशल मीडिया का सदैव सदुपयोग करने, नशे से दूर रहने सहित युवाओं को बेहतर भविष्य निर्माण के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। सरेरी सरपंच प्रतिनिधि छोटु लाल गुर्जर,गढवालो का खेडा सरपंच हेमराज चौधरी सीएस राजू जाट मेवाड आई टी आई  के निदेशक सुरेंद्र चौधरी, पीईईओ  सूरज मल जैन, संस्थाप्रधान सुरेश चोधरी, हेमराज प्रजापत शंकर खाखल सोनू रेगर,चौथमल नायक आदि ने युवाओं को अपने जीवन में सफल होने के लिए प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए प्रेरित किया। अतिथियों द्वारा

कॉमेडी क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम गंगापुर, द्वितीय जहाजपुर, तृतीय गुलाबपुरा से रहे

चित्र
  भीलवाड़ा ।  जिला माहेश्वरी महिला संगठन भीलवाड़ा की नवीन कार्यकारिणी का पदस्थापना एवं दायित्व ग्रहण समारोह पहली बार ग्रामीण अंचल में माहेश्वरी सेवा संस्थान गंगापुर में हुआ। जिला अध्यक्ष सीमा कोगटा एवं जिला सचिव प्रीति लोहिया ने बताया कि मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं पदस्थापना अधिकारी ममता मोदानी ने इस समारोह में संगठन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष सीमा कोगटा,जिला सचिव प्रीति लोहिया,कोषाध्यक्ष वंदना बाल्दी, गंगापुर ,संगठन मंत्री दिव्या कालिया गुलाबपुरा ,उपाध्यक्ष इंदिरा झंवर,उपाध्यक्ष शीतल काबरा शाहपुरा, उपाध्यक्ष भारती बाहेती भीलवाड़ा ,संयुक्त मंत्री हेमा मूंदड़ा जहाजपुर, आशा पटवारी मांडल मधु लट्ठा भीलवाड़ा, कार्यसमिति के रूप में राधा न्याति ,मंजू मंडोवरा, शारदा माहेश्वरी , सुनीता बल्दवा, निशा काकानी, सुशीला अजमेरा ,आशा माहेश्वरी, मधु काबरा, उषा पटवारी, मधु डाड़ , ज्योति  देवपुरा, मधु मारु ,विमला   चेचानी,मंजू पटवारी विष्णु माहेश्वरी, अर्चना  बिरला, इंदिरा अजमेरा, गीता लाठी को शपथ दिला कर कार्यभार सौंपा।   जिला मीडिया प्रभारी उषा समदानी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारं

परिवार व अटल सुहाग की कामना को लेकर किया दशा माता का पूजन

चित्र
  भीलवाड़ा (सम्पत माली)  दशा माता के पर्व पर आज महिलाओं ने सुख-समृद्धि के साथ पारिवारिक दशा सुधारने की कामना दशा माता से की। माता पार्वती की स्वरूप दशा माता के पूजन का यह अवसर कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर शुक्रवार को मिला। सोलह शृंगार कर सुहागिन महिलाएं सुबह से जुट गई थी, जहां पीपल का पेड़ है। सामूहिक रूप से राजा नल और रानी दमियंती की कथा भी सुनी।  महिलाएं दशा माता के लिए आटा व बेसन के गहने भी बनाती हैं। दशमी पर व्रतधारी सुबह पूजा का संकल्प लेकर पीपल को भगवान विष्णु का स्वरूप मानकर पूजन करती हैं। कच्चे सूत का 10 तार का डोरा (बेल) बनाकर उसमें 10 गांठ लगाई जाती हैं। फिर महिलाएं पीपल के पेड़ के चारों ओर दस बार घूमती हैं और उसके तने पर पवित्र सूती धागे को घुमाती हैं। भीलवाड़ा की कलकीपुरा निवासी सोनू सोनी ने बताया कि दशा माता पर्व पर सभी महिलाओं ने व्रत रख दशा माता का पूजन किया। पिछले दस दिनों से दशा माता की कहानियां सुनी गई। सोनी ने बताया कि दशा माता का पूजन कर परिवार व अटल सुहाग की कामना की। यमुना सोनी ने बताया कि आज महिलाएं परिवार की सुख शांति की कामना को लेकर दशा माता का व्रत रखती है। इस

कोरोना से इस साल की पहली मौत, चिकित्सा विभाग के उप नर्सिंग अधीक्षक की गई जान, मचा हड़कंप

चित्र
    भीलवाडा(हलचल)। कोरोना से इस साल की पहली मौत शुक्रवार को हुई। कोरोना से दम तोडऩे वाले महेंद्र सिंह राठौड़ चिकित्सा विभाग में नर्सिंग उप अधीक्षक पद पर तैनात थे। कोरोना से मौत की खबर से न केवल चिकित्सा विभाग बल्कि आमजन में भी हड़कंप मच गया।  चिकित्सा विभाग के सूत्रों के अनुसार, शास्त्रीनगर निवासी महेंद्र सिंह राठौड़ की 15 मार्च की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां एक दिन बाद चिकित्सा विभाग ने कोरोना जांच के लिए राठौड़ के सैंपल लिये थे। अगले दिन आई जांच रिपोर्ट में राठौड़ कोरोना पॉजिटिव आये थे। इसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था, जो जिंदगी से लड़ रहे थे। शुक्रवार सुबह यह संघर्ष हारते हुये राठौड़ ने आखिरी सांस ली। वहीं दूसरी और चिकित्सा विभाग ने राठौड़ को बचाने के भरसक प्रयास किये थे, लेकिन ये प्रयास भी सफल नहीं हो पाये। उनके निधन से चिकित्सा महकमा ही नहीं, बल्कि शहर में शोक छा गया। साथ ही कोरोना से इस साल की इस पहली मौत से हड़कंप मचा हुआ है।  बता दें कि बीते तीन दिन से कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते इन तीन दिनों में

दो किशोरियों व एक किशोर की मौत

चित्र
   भीलवाडा(हलचल)। जिले में दो किशोरियों व एक किशोर की मौत हो गई। इनमें एक किशोरी की पेट दर्द से तो दूसरी की अचानक तबीयत बिगडऩे और किशोर की जहरीले जंतू के काटने से मौत हुई है।  एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, बिजौलियां थाने के देरोली गांव के 13 साल के बालक अरविंद पुत्र शिवलाल को जहरीले जंतू ने काट लिया। इससे वह अचेत हो गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया , जहां उसने दम तोड़ दिया। इसी तरह कोदूकोटा निवासी सुखा कीर की 13 साल कीे बेटी पूजा को घर पर अचानक चक्कर आये। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एक अन्य घटना शक्करगढ़ थाने के बखेरा गांव की है। शक्करगढ़ थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि बखेरा गांव की 15 साल की दीक्षा पुत्री विनोद मीणा को अचानक पेट दर्द होने पर परिजन जहाजपुर ले गये, जहां से उसे रैफर कर दिया गया। भीलवाड़ा में दीक्षा ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। इसके चलते पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया।   

भीलवाड़ा में चेटीचण्ड पर महामंडलेश्वर हँसराम करेंगे ध्वजारोहण

चित्र
  भीलवाड़ा मूलचन्द पेसवानी सिंधी समुदाय के आराध्यदेव भगवान झूलेलाल के प्राकट्य दिवस के आगामी चेटीचण्ड महापर्व पर गुरूवार 23 मार्च को स्थानीय नई शाम की सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल साहेब मंदिर में सुबह 10.15 बजे हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हँसराम उदासी संत-महात्माओं के साथ ध्वजारोहण करेंगे। सिंधी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि इससे पूर्व मंदिर में बुधवार 22 मार्च को सुबह सवा 9 बजे शक्तिस्वरूपा माता दुर्गा के चेत्र नवरात्र के उपलक्ष में विभिन्न समाजजनों द्वारा सपत्नीक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच घट स्थापना की जाएगी। संस्थाध्यक्ष चेलाराम लखवानी के अनुसार गुरूवार 23 मार्च को सुबह से ही भगवान झूलेलाल की प्रतिमा का अभिषेक किया जाएगा। झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के शेवाधारी अध्यक्ष हेमनदास भोजवानी के अनुसार ध्वजारोहण से पूर्व संत-महात्माओं के सानिध्य में समाजजनों द्वारा विधिवत पूजार्चना की जाएगी व ध्वजारोहण के पश्चात बहराणा साहब की स्थापना व ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी। इसी दौरान महाआरती  शेवाधारी सुरेश भोजवानी ने बताया कि मंदिर में स्थित भगवान झूलेलाल एवं मह

महेन्द्र सिंह राठौड़ नही रहे ,2 बजे श्रदांजलि सभा

चित्र
   भीलवाडा (हलचल) ।  महात्मा गांधी अस्पताल  के उप नर्सिंग अधीक्षक महेंद्र सिंह राठौड़ का आज  आकस्मिक निधन  हो गया । उनके निधन से  ह्रदय को गहरा आघात लगा है ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में उत्तम स्थान प्रदान कर सभी परिजनों को इस असामयिक वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे ॐ शान्ति शान्ति शान्ति

शहर में महिलाओं ने दशा माता के इतिहास की बातें सुन की पूजा अर्चना

चित्र
   भीलवाड़ा l शहर में तिलक नगर स्थित तेली समाज नोहर में दशा माता पर्व पर बड़े उत्साह के साथ महिलाओं ने गुरुवार को रात्रि जागरण रखा तत्पश्चात दशा माता के फूल बाट जो कर दशा माता के गीत गाए तथा शुक्रवार को  व्रत रखा दशा माता के इतिहास की बातें सुन 21 परिक्रमा लगाई तत्पश्चात अखिल भारतीय तेली महिला महासभा जिला प्रवक्ता आशा जादम ने बताया कि दशा माता का व्रत खोलने से पहले गले बेल मैं धारण कर माता रानी से की शहर में खुशहाली की प्रार्थना मौके पर गीता देवी नंदू तेली पूजा  भैरी मान्दरिया आशा देऊ निरमा सोनिया तारा देवी तेली मंजू गाडरी सहित सैकड़ों महिलाएं बढ़-चढ़कर पूजा अर्चना में सम्मिलित हुई

दवा व्यापारी से बेटे का अच्छे कॉलेज में एडमिशन के नाम पर सात लाख हड़पे, 5 लाख की अब भी कर रहे हैं मांग, मुकदमें में फंसाने की दी धमकी, तीन पर केस

चित्र
भीलवाड़ा हलचल। साउथ अफ्रीका में खुद की गोल्ड माइंस होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने भीलवाड़ा के दवा कारोबारी से सात लाख रुपये हड़प लिये। आरोप है कि इस व्यक्ति ने दवा कारोबारी को उसके बेटे का अच्छे कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर यह राशि हड़पी है। पीडि़त की रिपोर्ट पर सुभाषनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  सुभाषनगर पुलिस ने हलचल को बताया कि वर्धमान कॉलोनी निवासी व दवा व्यापारी सुनील पुत्र सत्यनारायण भारद्वाज ने तिरूपती राज नगर, गायत्री मंदिर के पास, पालमपुर, (गुजरात) निवासी विजयकुमार 48 पुत्र प्रकाशचंद्र जैन, उसकी पत्नी सीमा 44 व इनके बेटे ऋषभ जैन 20 के खिलाफ रिपोर्ट दी। सुनील भारद्वाज ने रिपोर्ट में बताया कि उनका मेडिकल दवा का व्यापार है। उनका बेटा देवांश कोटा में आईआईटी की पढ़ाई कर रहा था, जहां उसका एक सहपाठी आरोपित ऋषभ  जैन भी पढ़ाई कर रहा था। ऋषभ, अपने पिता विजय जैन और मां सीमा जैन को लेकर परिवादी के घर भीलवाड़ा आया। इन लोगों ने परिवादी को विश्वास में लेकर कहा कि उसके बेटे देवांश का एडमिशन डोनेशन के आधार पर अच्छे कॉलेज में करवा देंगे, जिस पर पहले तो परिवादी ने मना क