फर्जी आदेश फर्जी व्यक्ति बन गया हमीरगढ़ नगर पालिका में कनिष्ठ सहायक लेखा अधिकारी
भीलवाड़ा( राजकुमार माली )स्वायत शासन विभाग के निलंबित कर्मचारी ने सफाई कर्मचारी के स्थान पर अपना तबादला कनिष्ठ लेखाकार के पद पर हमीरगढ़ नगर पालिका में फर्जी आदेश जारी। कर फर्जी व्यक्ति के नाम से कार्यभार भी संभाल लिया 1 महीने से ज्यादा समय तक काम भी किया। सहायक कनिष्ठ लेखा अधिकारी के पद पर कार्यभार संभालने वाले सुरेश सिंह का तबादला नगरपालिका दातारामगढ़ से यहां होना दर्शाया गया था इस पर सुरेश सिंह के बारे में दातारामगढ़ नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी से बात की तो पता लगा कि इस नाम का वहां कोई भी कर्मचारी पद स्थापित नहीं रहा है जब उसकी फोटो भेज कर जानकारी करनी चाहिए तो पता लगा कि यह व्यक्ति सुरेश सिंह नहीं बल्कि सवाई सिंह हैं और कनिष्ठ सहायक अजीतगढ़ में कार्यरत था लेकिन फर्जी स्थानांतरण आदेश के संबंध में उसे 23 फरवरी 2023 को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत निलंबित किया हुआ है। सवाई सिंह कथित सुरेश सिंह बनकर कूट रचित दस्तावेजों के जरिए 24 फरवरी 2023 को नगर पालिका हमीरगढ़ में कनिष्ठ सहायक लेखा अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया यह कार्यभार अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर से सौंपा ग