संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फर्जी आदेश फर्जी व्यक्ति बन गया हमीरगढ़ नगर पालिका में कनिष्ठ सहायक लेखा अधिकारी

चित्र
      भीलवाड़ा( राजकुमार माली )स्वायत शासन विभाग के निलंबित कर्मचारी ने सफाई कर्मचारी के स्थान पर अपना तबादला कनिष्ठ लेखाकार के पद पर हमीरगढ़ नगर पालिका में फर्जी आदेश जारी। कर फर्जी व्यक्ति के नाम से  कार्यभार भी संभाल लिया 1 महीने से ज्यादा समय तक काम भी किया। सहायक कनिष्ठ लेखा अधिकारी के पद पर कार्यभार संभालने वाले सुरेश सिंह का तबादला नगरपालिका दातारामगढ़ से यहां होना दर्शाया गया था इस पर सुरेश सिंह के बारे में दातारामगढ़ नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी से बात की तो पता लगा कि इस नाम का वहां कोई भी कर्मचारी पद स्थापित नहीं रहा है जब उसकी फोटो भेज कर जानकारी करनी चाहिए तो पता लगा कि यह व्यक्ति सुरेश सिंह नहीं बल्कि सवाई सिंह हैं और कनिष्ठ सहायक अजीतगढ़ में कार्यरत था लेकिन फर्जी स्थानांतरण आदेश के संबंध में उसे 23 फरवरी 2023 को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत निलंबित किया हुआ है।     सवाई सिंह कथित सुरेश सिंह बनकर कूट रचित दस्तावेजों के जरिए 24 फरवरी 2023 को नगर पालिका हमीरगढ़ में कनिष्ठ सहायक लेखा अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया यह कार्यभार अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर से सौंपा ग

प्रशिक्षण शिविर में भाजपा महिला मोर्चा ने लिया प्रशिक्षण

चित्र
  भीलवाड़ा |  भाजपा महिला मोर्चा ने प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर वरिष्ठ जनों से मोर्चा के सदस्यों ने प्रशिक्षण लिया भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के सानिध्य में महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू पालीवाल की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में  प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। भाजपा जिला मीडिया  प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दामोदर  अग्रवाल ने राष्ट्र निर्माण में भाजपा का योगदान एवं विकास यात्रा एवं जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी की यात्रा और किस तरह हमारी भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही हैं उसके बारे में जानकारी दी साथ ही महिला मोर्चा प्रभारी सुनीता राधड़ ने मोदी सरकार में महिला कल्याणकारी योजनाएं और महिलाओं को केंद्र सरकार की योजना से कितना लाभ मिल चुका है इसके बारे में प्रकाश डाला। और इसके साथ ही राष्ट्रपति  का अभिभाषण पढ़कर सुनाया। महिला विरोधी राजस्थान सरकार बदनोर प्रधान ऐश्वर्या रावत ने महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं और राजस्थान सरकार पूरी तरह से इस मामले में फेल हुई है जिसका विस्तार से वर्णन किया। भीलवाड़ा विधायक महोदय विट्ठल शंकर अवस्थी

भीलवाड़ा में अपराधियों के हौसले बुलंद व्यापारियों और नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर की कार्रवाई की मांग

चित्र
  भीलवाड़ा(विजय गढवाल-प्रहलाद तेली)। शहर में बढ़ते अपराध और रामनवमी के दिन एक व्यापारी पर हमला कर लूटने के प्रयास से खफा व्यापारी और भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है। वही विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने शहर में बढ़ते अपराधों के मामले को जन आक्रोश आंदोलन में इस मुद्दे को भी उठाएंगे। विधायक अवस्थी ने कहा कि कल अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति मुकुंद अग्रवाल पर उन्हीं के घर के बाहर अज्ञात लुटेरों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया अवस्थी ने कहा कि शहर में जिस तरह अपराधिक घटनाएं हो रही है यह चिंताजनक है इस संबंध में पुलिस प्रशासन को कई बार कहा गया लेकिन अपराधिक घटना रुक नहीं पा रही इसके विरोध में आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है उन्होंने कहा कि रिश्तेदार अपराधी बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं वह चिंताजनक है अधिकारियों को घटनाओं को रोकने की दिशा में कदम उठाना चाहिए। घायल व्यापारी अग्रवाल की पुत्री रीना अग्रवाल ने कहा कि उनके पिताजी के साथ जिस तरह की घटना हुई है ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा मिले और किसी और के साथ

भाजपा का जिला जन आक्रोश महाघेराव 4 अप्रैल को भीलवाडा मे

चित्र
  भीलवाड़ा |   कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों बढ़ते अपराध महिला अत्याचार परीक्षा के पेपर लीक होना युवाओं किसानों के साथ धोखा लगातार बिजली की बढ़ती दरें सहित स्थानीय मुद्दों समस्याओं को लेकर भाजपा जिला जन आक्रोश महाघेराव 4 अप्रैल को  दोपहर  2 बजे भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर नवनियुक्त भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में  भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में पूरे जोश उत्साह के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ जिला कलेक्टरी का महा घेराव किया जाएगा भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की सांसद विधायक जिला प्रमुख नगर परिषद सभापति प्रधान चेयरमैन   पार्षद  जिला परिषद सदस्य प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ शक्ति केंद्र बूथ पदाधिकारी सहित जिले भर के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या मे कार्यकर्ता  राजस्थान की गहलोत सरकार से पीड़ित भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभाओं से एक साथ भीलवाडा जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर दोपहर 2  जिला कलेक्टरी का महा घेराव किया जाएगा 4 अप्रैल को होने वाले महा घेराव को लेकर भीलवाड़ा ज

साहित्य, कला के बिना मानव जीवन अधूरा है - डाड कलाप्रेमियों को रास आई कला प्रदर्शनी

चित्र
  भीलवाड़ा -   स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा एवं एल.एन.जे. समूह के सहयोग से चल रही राजस्थान दिवस पर आयोजित पांच दिवसीय कला प्रदर्शनी के दूसरे दिन शहर के कई कला प्रेमी अवलोकन करने पहुंचे।    जानकारी देते हुये संस्था सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जलरंग, ऑयल रंग, एक्रेलिक रंगों, पेन्सिल ड्राईंग से बनी कलाकृतियां कलाप्रेमियों को काफी पसंद आ रही। जिसमें राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत ऐतिहासिक ईमारते, राजस्थानी नृत्य, ग्रामीण परिवेश में बनी कृतियां आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। रविवार 2 अप्रैल को 3 बजे से होगी चित्रकला प्रतियोगिता   पालिया ने बताया कि रविवार को खुले विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिता 2 समूहों जुनियर एवं सीनियर वर्ग मंे होगी। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं दो सांत्वना पुरूस्कार प्रदर्शनी के समापन पर प्रदान किये जायेगें।

श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे आयोजित चैत्र नवरात्रि पर्व की पुणाहुति पर बगलामुखी महा अघोर हवन मे दी 325000 आहुतियाॅ

चित्र
  भीलवाडा,  कामधेनु बालाजी मंदिर मे आयोजित चैत्र नवरात्रि पर्व का समापन बगलामुखी महा अघोर हवन के साथ किया गया । आयोजन संयोजक दिनेश सेन ने बताया कि कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे चैत्र नवरात्रि पर्व को महाकाल उपासक श्री विनोद कुमार शर्मा के सानिध्य मे बडी धूमधाम से मनाया गया जिसमे बाबा महाकाल उज्जैन एवं माॅ कामाख्या देवी आसाम की तर्ज पर नियमित हवन के साथ ही शहर मे पहली बार आयोजित बगलामुखी महा अघोर हवन मे 10 जोडो के साथ ही कुल 35 श्रृद्धालुओ द्वारा सर्व मंगल कामना एवं सर्व रोग दोष निवारण हेतु कुल 325000 आहुतियों के साथ पूर्णाहुति दी गई।  महाकाल उपासक  विनोद कुमार शर्मा ने अघोर साधना के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि अघोर साधना एक प्रकार की तंत्र विद्या है जिसे सभी के कल्याण और बाधा निवारण के लिए उपयोग मे लिया जाता है और इस साधना का ध्येय वाक्य ही विश्वास से अंधविश्वास की ओर बढते हुए कदमों को रोकना है , इसलिए सभी को अघोरी साधु संतो  से डरने अथवा भ्रमित होने  की बजाय किसी भी प्रकार के अंधविश्वास से बचने की अपील की । नवरात

हमीरगढ़ नगर पालिका में 30 लाख रुपए के गबन का प्रयास,चेयरमैन ईओ के फर्जी हस्ताक्षर से चेक जारी , कथित कनिष्ठ लेखा अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

चित्र
  भीलवाड़ा (राजकुमार माली) जिले की हमीरगढ़ नगर पालिका में 30 लाख रुपये के चेक पालिका चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर जारी कर दिए जाने का बड़ा खुलासा हुआ है इस संबंध में चेयरमैन ने आज हमीरगढ़ थाने में पालिका के कनिष्ठ लेखाकार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है जिससे हड़कंप मचा है। पालिका चेयरमैन रेखा परिहार द्वारा मिलकर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि कनिष्ठ लेखा अधिकारी पद पर सुरेश सिंह द्वारा 24 फरवरी को कार्यभार संभाला था लेकिन जानकारी करने पर अब पता लगा कि वह फर्जी स्थानांतरण पत्र से यह कार्य कर रहा था जब उसकी गतिविधियां संदिग्ध लेगी और जानकारी की तो वह फर्जी निकला कार्य करने के दौरान कथित कनिष्ठ लेखाकार सुरेश सिंह ने नगरपालिका के नरेगा  फंड से 30 लाख रुपए से अधिक के चेक काट दिए गए इनमें से एक चेक कंप्यूटर कारोबारी भीलवाड़ा की रिद्धि श्री फॉर्म को 4 लाख 85000 रुपये कब जारी किया लेकिन हस्ताक्षर मेरठ नहीं करने से उसका भुगतान नहीं हुआ इस पर फर्मके महेश कुमार ने चेक की फोटो कॉपी नगर पालिका चेयरमैन को भुगतान के लिए भेजी जब चेयरमैन परिहार ने चेक  पर अपने साइन देखे तो

लाडो के जल मंदिर का शुभारंभ

चित्र
  भीलवाड़ा।  लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि आज राम नवमीं के पवित्र दिन  लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा  सूरज कँवर के पति स्वर्गीय ठाकुर हिम्मत सिंह रामपुरा की स्म्रति में गौतम धाम बापूनगर के सामने जल मंदिर का शुभारंभ कमलेश कँवर,चेतनाकांवर, अनुराधा कँवर,शीलू कँवर, आशा कँवर,कीर्ति तोमर,मोनिका ,रीना कँवर, संगीता कँवर,ज्योति कँवर,संतोष कँवर ,महेन्द्र कँवर  द्वारा किया गया ताकि राहीगर को पीने का साफ स्वच्छ निर्मल जल मिल सके लाडो सेवा फाउंडेशन का गठन ही जीव मात्र के कल्याण के लिए किया गया  जो यह चरितार्थ कर रहा है।

जहाजपुर में दुकान से नकदी व गुटखे चोरी, सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ चोर

  भीलवाड़ा हलचल।  जिले के जहाजपुर कस्बे में चोरों ने एक दुकान से नकदी व गुटखे आदि सामान चुरा लिये। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चोर सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया। जहाजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरु कर दी। पुलिस के अनुसार, कस्बा निवासी अतुल पुत्र शिव अग्रवाल की दुकान से रात 11 से 2 बजे के बीच चोरों ने दुकान में प्रवेश किया। चोर, इस दुकान से 5 से 6 हजार रुपये की नकदी और 4 से 5 हजार रुपये के गुटखे व खाने-पीने का सामान चुरा ले गया।  दूकान में  लगे सीसी टीवी कैमरे में चोर वारदात को अंजाम देता हुआ कैद मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

पान विक्रेता की आंखों में मिर्ची झौंककर लुटेरे छीन ले गये सोने की चेन और लॉकेट, मारपीट भी की

  भीलवाड़ा हलचल।  शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में रात को दुकान बंद कर घर जा रहे पान विक्रेता पर मयूर स्कूल  रोड़ पर रंगमहल के पास बाइक से आये बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर झौंककर सोने की चेन व लॉकेट छीन लिया। दुकानदार ने वारदात का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे मोबाइल गिरकर टूट गया। इस वारदात को लेकर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने हलचल को बताया कि बापूनगर में मयूर स्कूल के पास आई सेक्टर निवासी विजय 30 पुत्र नारायण दास मोटवानी (सिंधी) की पन्नाधाय सर्किल क्षेत्र में काका पान सेन्टर नाम से दुकान है। विजय, रात साढे 11 बजे अपनी दुकान  से घर जा रहा था। मोटवानी, मयूर पब्लिक स्कूल मार्ग स्थित रंग महल के सामने पहुंचा था कि डिस्कवर बाइक पर आये बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झौंक दिया। इसके बाद इन बदमाशों ने मोटवानी के गले में पहनी तीन तोला सोने की चेन मय लॉकेट लूट ली। मोटवानी ने बदमाशों से खुद को बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट की। इस दौरान मोटवानी का मोबाइल गिरकर टूट गया। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। बता दें कि

घर से 60 हजार रुपये रखा गल्ला ले गये चोर, मजदूरों पर जाहिर की शंका, केस दर्ज

  भीलवाड़ा हलचल।  बापूनगर में चोर एक मकान से लकड़ी का गल्ला चुरा ले गये। गल्ले में साठ हजार रुपये बताये गये हैं। गृहस्वामी ने उसके मकान पर कार्यरत मजदूरों पर चोरी की शंका जाहिर करते हुये प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार, बापूनगर ए सेक्टर निवासी सत्यनारायण शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मकान के प्रथम फ्लोर पर काम चल रहा है। जहां ग्राउंड फ्लोर स्थित कमरे में लकड़ी का गल्ला बना हुआ है, जिस पर ताला लगा रहता है। इस गल्ले में वह अपने बचत के रुपये डालता है। गल्ले में करीब 60 हजार रुपये थे। वह जब गल्ले में रुपये डालने गया तो उसे गल्ला गायब मिला। गल्ले के बारे में उसने घर पर काम कर रहे मजदूरों से भी जानकारी की, लेकिन कोई पता नहीं चला। शर्मा ने चोरी की शंका मजदूरों पर जाहिर करते हुये पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

बंदूक,तलवार व धारिये से लैस लोगों ने किया हमला, कटा अंगूठा लेकर थाने पहुंची बुजुर्ग महिला

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल।  जिले के जसवंतपुरा गांव में कुछ लोगों ने एक महिला पर हमला कर उसका अंगूठा काट दिया। हमलावर, बंदूक, धारिये व तलवार से लैस थे। पीडि़त महिला कटा अंगूठा लेकर रायला थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रायला पुलिस ने हलचल को बताया कि जसवंतपुरा निवासी किशनी 61 पत्नी जानूनाथ कालबेलिया ने रिपोर्ट दी, जिसमें शेयणानाथ पुत्र गोर्धन नाथ, इसकी पत्नी केशर व  रमेश नाथ पुत्र गोर्धन नाथ को आरोपित बनाया है। किशनी ने रिपोर्ट में बताया कि ये आरोपित  रात को अचानक उसके घर में घुस आये और जानलेवा हमला कर अंगूठा काट दिया। इससे वह बेहौश हो गई। आस-पास के लोग आ जाने से हमलावर भाग गये। मेरे घर में गुस कर मेरे पर जान लेवा हमला किया और मेरा अगुंठा काट दिया ।मेरे पर और वार करते में वहा बेहोश हो गई । किशनी ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि तीनों ने मिलकर उसे जान से मारने की कोशिश। उसके हाथ व बाल पकड़ कर धारिये से वार किया। आसपास के लोगो के आ जाने से वे वहां से भाग निकले ।  ये तीनो मिलकर उसे जान से मारना चाहते है।  वे, बदूंक, तलवार व धारिया जैसे हथियार लेकर परिवादिया के परिवार क

रामनवमी पर मंदिरों में हुए भजन कीर्तन, माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता, कन्‍याओं काे कराया भोजन

चित्र
  भीलवाड़ा। शहर में रामनवमी धूमधाम से परम्‍परागत ढंग से मनाई जा रही है। मंदिरों में प्रतिमाओं के भव्य श्रृंगार के साथ ही पूजा अर्चना कर महाआरती के बाद प्रसाद वितरित किया जा रहा है। कई मंदिरों में कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन भी कराया जा रहा है। रामनवमी को लेकर राम व हनुमान मंदिरों सहित शक्तिपीठों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। शक्तिपीठों में रामनवमी पर विशेष अनुष्ठान व पूर्णाहुति यज्ञ किए जा रहे है। शहर के रामधाम, सुभाषनगर स्थित श्रीराम मंदिर सहित बालाजी मंदिरों में भगवान के श्रृंगार के साथ ही विशेष आयोजन हो रहे है।  पुष्पों के बीच बिराजे पेंच के बालाजी बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर के पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि मंदिर के श्री राम दरबार में श्री राम जन्मोत्सव अत्यंत ही ठाट बाट से मनाया जा रहा है। सुबह मंदिर शिखर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार मानसिंहका द्वारा पूजन उपरांत ध्वज स्थापित कर कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके बाद राम स्तवराज मूल रामायण राम रक्षा स्तोत्र द्वारा श्री राम दरबार का दुग्धा अभिषेक किया गया। बाद में मनमोहक श्रृंगार एवं पुष्पों में विराजित श्री राम दरबार

श्री बाबाधाम पर पूर्णाहुति, कन्या पूजन, महाआरती व सुन्दरकाण्ड पाठ पर उमड़ा जन सैलाब

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल) ।  श्री बाबा धाम पर नवरात्रा महोत्सव 22 से 30 मार्च तक बड़े धूमधाम से मनाया गया। श्री बाबाधाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में नवरात्रा महोत्सव में श्री बाबाधाम मंदिर प्रांगण में विशेष विद्युत सजावट व आकर्षक रंग बिरंगे फूलों से मंदिर को सजाया गया। आठ ही दिन माताजी का विशेष श्रृंगार किया गया। नवरात्रा मंे प्रतिदिन सुबह आरती के पश्चात 9.15 बजे से हवन, पूजन किया गया। नवरात्रा के अंतिम दिन सुबह 9.15 बजे से आचार्य पण्डित शिवप्रकाश जी जोशी, पण्डित गोविन्द गौतम, पण्डित गोविन्द तिवाड़ी, पण्डित अनुज तिवाड़ी के द्वारा पूर्णाहूति हुई उसके पश्चात आरती हुई। नवरात्रा में हजारांे भक्तांे ने श्रद्धा व आस्था के साथ हवन, पूजन व महाआरती का लाभ लिया और अपनी-अपनी मनोकामना की मन्नत मांगी।         इसके बाद नवमी के अवसर पर पूर्णाहुति के बाद कन्याआंे के पैर धोकर, तिलक लगाकर, माँ की चुनरी ओढ़ाकर, उन्हें फल भेंट कर, भोजन प्रसादी स्वयं विनीत अग्रवाल के द्वारा करवायी गयी। कई राजनेता, समाजसेवी व धर्मप्रेमियों ने पधार कर माताजी की प्रसादी ग्रहण की। अष्ट धातु की मूर्ति को देखने सैकड़ों भक्तों में ह

पैसे के अभाव में कोई भी इलाज से वंचित न रहे, चिरंजीवी में रजिस्ट्रेशन कराएं: गहलोत

चित्र
  भीलवाड़ा।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्‍य सरकार 1 करोड़ 4 लाख लोगों को बिजली मुफ्त दे रही है। पैसे के अभाव में कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित नहीं रहे, इसीलिए हमारी सरकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लेकर आई। आप सभी इसमें रजिस्ट्रेशन कराएं, ताकि इलाज मुफ्त मिल सके।  गहलोत, राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में वर्चुअल संबोधित कर रहे थे। जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम नगर परिषद टाउन हॉल में हुआ। सीएम गहलोत ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी सरकार चिंतित है। उड़ान योजना में हर महिला को 12 नैपकिन प्रति महीना दिए जा रहे हैं। सरकार ने इस बार महंगाई को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया। इसका लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। निजी अंग्रेजी विद्यालय महंगे होने से आम व्यक्ति अफोर्ड नहीं कर पाता, इसलिए सरकारी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गए। मांग होने पर और स्कूल खोले जाएंगे। गहलोत ने राज्‍य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम के तहत वर्चुअल संवाद किया। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थी

मांडल में दिनदहाड़े हजारों की चोरी

चित्र
  मांडल(सागर) कस्बे में आज दिन दिहाड़े एक घर में चोरों ने धावा बोलते हुए कमरे में रखी अलमारियों और तिजोरी के साथ पेटियो के ताले तोड़ कर उसमे रखी सोने और चांदी की ज्वेलरी के साथ नगदी निकाल कर रफूचक्कर हो गए जबकि घर में नव निर्मित छत पर मुखिया पानी का छिड़काव कर रहा था चोरों ने उस कहावत को चरितार्थ कर दिया जिसने आखों के नीचे से शुर्मा चुराकर ले गए  हुआ यूं की मांडल कस्बे के गोपालद्वारा, भीम रोड स्थित गोपाल रैगर के मकान पर कल ही छत का कार्य करवाया ही गया था जिस पर पानी का छिड़काव करने शंभू गया हुआ था घर में एक छोटा बच्चा होने से नीचे के दरवाजे खुले हुए थे , मौका देखकर अज्ञात चोरों ने मकान में घुस गए और कमरे में रखी अलमारियों और पेटियों के ताले तोड़ कर उसमे रखी सोने की रामनामी मंदलीया, बोर , बजंती , और चांदी की कतरिया कड़ा , कारंगती सहित विभिन्न आभूषण के साथ नगदी चुराकर ले गए , चोरी का तब पता चला जब शंभू पानी छिड़कर नीचे उतारा और कमरे में बिखरे समान और अलमारियों के ताले टूटे हुए देखकर दंग रह गया , चोरी की सूचना मांडल थाने में दी गई , कस्बे को पुलिस प्रशासन द्वारा सी सी केमरो की नजर में कैद

घटिया किस्म का किया जा रहा है आमली बरड़ोद रोड का कार्य

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  आमली बरड़ोद रोड का पिछले एक सप्ताह से काम शुरू किया लेकिन यह कार्य काम चलाऊ किया जा रहा है। आमली ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि रोड निर्माण का कार्य टिकाऊ और मजबूत करवाया जाये।  आमली पुरावतान निवासी लादूलाल बाफना ने हलचल को बताया कि आमली बरड़ोद रोड का घटिया किस्म का किया जा रहा है। गांव वालों ने ठेकेदार को शिकायत करने पर वह लोगों को उल्टा सीधा जवाब दे रहा है। डामर से पहले कंक्रीट डाली गई उस पर बिना पानी डाले ही उस पर डामर किया जा रहा है जो कुछ दिनों में उखड़ जाएगा। आमली पुरावतान निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि घटिया किस्म के किये जा रहे रोड निर्माण के कार्य को सही ढंग से करवाये।

गेंदलिया अन्नपूर्णा माता का फूलडोल महोत्सव व भजन संध्या में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

चित्र
  गेंदलिया(एस शर्मा )। ।   - गेंदलिया  कस्बे मे पहाडी पर स्थित अन्नपूर्णा माता के मंदीर पर चैत्र नवरात्रा  के  अष्टमी बुधवार  को भव्य फुलडोल महोत्सव आयोजन के तहत विशाल भजन संध्या  सम्पन्न हुयी  ।जिससे आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा । फुलडोल महोत्सव कमेठी के अनुसार मेवाड के प्रसिद्ध कलाकार ,ममता वाजपेयी जयपुर, धनराज मीणा, गोकुल शर्मा एण्ड पार्टी डोराई  बेंगू द्वारा भजनो की सरिता बहायी।  विशाल भजन संध्या में आस्था का जनसैलाब उमड़ा साथ ही कलाकार धनराज मीणा  ने गणपतिवन्दना कि इसी के साथ कलाकार  गोकुल शर्मा, धनराज मीणा ,ममता वाजपेयी द्वारा , भजनो की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी  जिससे वहा उपस्थित श्रोताओ भजनो कि गंगा मे भावविभोर गऐ व महिला नृत्यागना शालू नागोरी,आरोही नायक,सोनू सेनी, शीतल चित्तौड़गढ़,ममता आसींद  ने नृत्य किया जिससे लोगो समां बांधा ।  भजन संध्या भोर तक चली , मंच का संचालन  कुमार शिव पितास द्वारा किया गया । अनपूर्णा माता को प्रसाद का   भोग लगाया गया । फुलडोल मे आसपास के आमा, सुठेपा, भाकलिया , अड़सीपुरा,रेण , अमरतिया , बडला , दान्थल , जित्या ,खरेड , पीपली ,मंगरोप, कांदा  रेणवास , आमा ,

लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में पानी की केन में निकला सांप, मचा हड़कम्प

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल/प्रहलाद)।  सावधान ! आप अगर पानी की केन मंगवाकर उसका उपयोग कर रहे है तो इसके पहले तसल्ली से देख लें नहीं तो आपकी जान जोखिम में आ सकती है। चौंकिए नहीं, आज नगर परिषद में राजस्थान दिवस के मौके पर आयोजित लाभार्थी उत्सव समारोह के दौरान वहां लाभार्थी लोगों के लिए पानी पीने के लिए केन रखी हुई थी। इनमें से एक केन में सांप का बच्चा निकला है। खास बात यह है कि इस केन का आधा पानी लोग पी चुके थे। जब केन में सांप का बच्चा नजर आया तो वहां हड़कम्प मचा गया। उल्लेखनीय है कि शहर में अधिकांश दुकानों और कार्यालयों पर पीने के पानी के लिए केन का ही इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

चित्तौड़ मार्ग पर हादसा ट्रेलर चालक सहित दो घायल

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल हमीरगढ़ थाना अंतर्गत तखतपुरा के पास बजरी चेकिंग पॉइंट के निकट एक्सीडेंट होने से एक ट्रक चालक सहित दो जनों के पैरों में गंभीर चोट आई है एक ट्रेलर का चालक दुर्घटना के बाद फस गया जिसे बड़ी मुश्किल से लोगों ने बाहर निकाला दुर्घटना के बाद वह जाम भी लग गया कितना की जानकारी मिलने पर मेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

एम.एल.वी. के छात्र ऑल इंडिया प्रतियोगिता में दिखाएंगे अपने मुक्के का दम

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)। एम.एल.वी. कॉलेज के तीन छात्र ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में एम डी एस यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों के कोच राकेश धाकड़ व दीपक कोली ने बताया कि अंतर महाविधालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता अजमेर के डी ए वी कॉलेज में हुईं जिसमे एम.एल.वी. कॉलेज के छात्र युवराज जैन ने 63.50 से 67 किलोग्राम भार वर्ग एवं मनीष कुमार कोली ने 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग कुलदीप जाट 60 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया तीनो छात्र 4 से 11 अप्रैल तक भुवनेश्वर में होने वाली अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में एम डी एस यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मुंदड़ी के बालाजी मंदिर परिसर में हुआ महायज्ञ

चित्र
  भीलवाड़ा ।  मुंदड़ी के बालाजी मंदिर परिसर में ( आजाद नगर ) दितीय श्रीमद्भगवद्गीता महायज्ञ धूम धाम से संपन्न हुआ ।यह यज्ञ कोरोना महामारी प्रकृति द्वारा ओलावृष्टि और असमर्थ मौसम परिवर्तन जैसी आपदा से सुरक्षित रखने एवं भीलवाड़ा शहर सुख समृद्धि एवं जन कल्याण की भावना गीता यज्ञ महायज्ञ श्रृंखलाबद्ध तरीके से भीलवाड़ा शहर वरिष्ठ समाजसेवी किशन व्यास द्वारा कराए जा रहे हैं । यज्ञ आचार्य प्रद्युमन दास महाराज द्वारा संपन्न किया जा रहा है । किशन व्यास हरिदेव गुप्ता रामचंद्र मुंडा नारायण उपाध्याय सीता देवी चंदा देवी आशीष शर्मा आदि भक्त जनों ने भाग लिया।

काकी के मकान पर तराई करने के दौरान छत से गिरा युवक, मौत

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। काकी के मकान पर तराई कराने के दौरान छत से गिरने से युवक की मौत हो गई। शव का मंगलवार सुबह पंडेर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया। घटना कंजर कॉलोनी में सोमवार को हुई थी।  पंडेर थाने के एएसआई पितांबर ने हलचल को बताया कि कंजर कॉलोनी निवासी पिंकू 33 पुत्र मनीराम कंजर सोमवार को अपनी काकी कमलेशी देवी के निर्माणाधीन मकान पर तराई कर रहा था। इस दौरान वह पैर फिसलने से छत से नीचे जा गिरा। पिंकू को सीएचसी पंडेर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया था, जिसका मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवा दिया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 

नर्सेज को मिले दवा लिखने का अधिकार, आरएनए ने दिया सीएम के नाम ज्ञापन

चित्र
  भीलवाड़ा ।  नर्सेज को दवा लिखने का अधिकार दिलाने की मांग को लेकर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने जिला अध्यक्ष नारायण लाल माली के नेतृत्व में  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा के नाम ज्ञापन दिया। जिला संयोजक साँवरमल सोनी ने बताया कि ज्ञापन में बताया गया की आमजन के हितार्थ नर्सेज को प्राथमिक उपचार के तौर पर दवा लिखने के अधिकार िदिए जाए। जिले के अधिकांश चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टर की अनुपस्थिति में नर्सेज द्वारा अनाधिकृत रूप से दवा लिखी जाती है जिससे मरीज को कभी भी कोई भी प्रॉब्लम आ जाये तो कानूनी दिक्कत आजाती है। ऐसे में नर्सेज को डॉक्टर की अनुपस्थिति में प्राथमिक दवाये लिखने का अधिकार दिया जाए। मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष योगेश श्रोत्रिय ने बताया कि सरकार नर्सेज को दवा लिखने सम्बंधित गाइडलाइन जारी करें। 

विद्यार्थियों मे होने वाली मानसिक बीमारी के कारण उपाय पर विशेष सेमिनार आयोजित

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल) ।  अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन न्यू भीलवाड़ा शाखा द्वारा मेंटल हेल्थ सेमिनार एम पी एस स्कूल के सांगानेर मे आयोजित की गई । शाखा मीडिया प्रभारी वन्दना सोनी ने बताया कि एम पी एस पब्लिक स्कूल छापरी सांगानेर में शाखा की ओर से आयोजित सेमिनार में काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट एंड क्लिनिकल हाईपोथेरेपिस्ट प्रांजुल सोमानी द्वारा मानसिक बीमारियों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि मानसिक बीमारी क्या एवं कैसे होती है और इसका उपचार किस प्रकार किया जाए विद्यार्थियों एवं शिक्षिकाओं के साथ चर्चा करते हुए मानसिक स्वास्थ्य मानसिक रोग जैसे तनाव चिड़चिड़ापन अवसाद अर्थात डिप्रेशन आत्महत्या और अत्यधिक इंटरनेट के प्रयोग से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई इन सब से बचने के उपायों के बारे में बताया गया कार्यक्रम में शाखा शाखा अध्यक्ष संगीता बियानी सचिव प्रेमलता जागेटिया मीडिया प्रभारी वंदना सोनी स्नेह लता भंडारी रेखा लोहिया (प्रधानाचार्याMPS) रूचि अग्रवाल स्मिता ओझा रेखा हैडा मृदुला साराडा अंजना तोषनीवाल राजकुमारी शर्मा सुनीता  मुरोठिंयाँ संध्या हींगड वन्दना का

पेच के बालाजी मंदिर में श्रीराम जन्‍मोत्‍सव 30 को

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर के श्री राम दरबार में श्री राम जन्मोत्सव चैत्र शुक्ला नवमी गुरुवार 30 मार्च को अत्यंत ही ठाट बाट से मनाया जाएगा।    पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि प्रातः 7:15 बजे मंदिर शिखर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार मानसिंह्का द्वारा पूजन उपरांत ध्वज स्थापित कर कार्यक्रम आरंभ होगा प्रातः 8:30 बजे से राम स्तवराज मूल रामायण राम रक्षा स्तोत्र द्वारा श्री राम दरबार का दुग्धा अभिषेक उपरांत मनमोहक श्रृंगार एवं पुष्पों में विराजित श्री राम दरबार के दर्शन श्री हनुमान जी महाराज का रजत चोला दर्शन दिन में 12 बजे जन्मोत्स व महा आरती दर्शन एवं प्रसाद वितरण के कार्यक्रम रहेंगे।

कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्री का गेट किया बन्द, पुलिस ने लिया हिरासत में

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल/प्रहलाद तेेेली)।  सालारा ग्राम में दो पक्षों के बीच मारपीट होने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल न ले जाकर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्री ले आये और गेट को बन्द करने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।  उप पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र दायमा ने बताया कि मंगलवार को सालरा ग्राम के कुछ लोग मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्री पर जमा हुए और गेट को बन्द करने की कोशिश की। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली भेजा गया है। बताया गया है कि गांव में दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इस दौरान मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल नहीं ले जाकर परिजन और ग्रामीण कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्री पहुंचे थे।

छात्र अंकित खरीक का आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में चयन

  मेवाड यूनिवसिरी गंगरार चिर्तोड‌गढ मे पढने वाला छात्र अकित खटीक का ऑल इंडिया इंटर युनिवसिटी में चयन हुआ। ऑल इंडिया बॉक्सिंग प्रतियोगिता भुवनेश्वर (उड़ीसा) मे दि. 4 से 11-4-23 तक होगी जिसमे अकिंत खरीक 510 शम्भू लास खरीक मेवाड़ यूनिव सिरी का प्रतिनिधित्व करेगे ।

श्री देवनारायण मंदिर परिसर पर पौधरोपण कर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे

चित्र
भीलवाड़ा/बनेड़ा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व युवा पत्रकार दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा ने अपनी पुत्री सृष्टि सुवालका का तीसरा जन्मदिन सादगी से मनाते हुए देवस्थान सगस जी महाराज व श्री देवनारायण मंदिर परिसर पर पौधरोपण कर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे। सुवालका ने बताया कि आज के आधुनिक युग में लोग जन्मदिनों पर अनावश्यक खर्चा करते हैं। ऐसे में हमें इस आधुनिक युग में अनावश्यक खर्चों से बचना चाहिए। आज के आधुनिक युग में अभी भी गांवों में बेटियों को बेटों की तुलना कम महत्व देते हैं। बेटी के जन्मदिन पर पौधरोपण कर परिंदा बांधकर मैं लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि बेटा बेटी के बीच जो अंतर की खाई है उसे मिटाना है। बेटियों को भी बेटों के बराबर समान दर्जा देना चाहिए। साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति आगे आना चाहिए। सुवालका ने कहा कि मैं मेरे परिवार के सदस्यो के जन्म दिवस व शुभ अवसर पर पौधरोपण करता हूं। तथा लोगों से भी यही अपील करता हूं कि आप भी शुभ अवसरों पर पौधरोपण अवश्य करें। आजकल ग्लोबल वार्मिंग एक वैश्विक समस्या बन चुकी है। ऐसे में हम सब समय-समय पर पौधरोपण करते

रोडवेज बस स्टैंड से पिस्टल और तीन कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, राहुल विश्नौई ने 35 हजार रुपये में बैचा था हथियार

चित्र
 भीलवाड़ा हलचल। रोडवेज बस स्टैंड पर चित्तौडग़ढ़ जिले का एक युवक पिस्टल और 3 कारतूस के साथ सुभाषनगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई पूर्व में गिरफ्तार राहुल विश्नौई से पूछताछ व उसकी सूचना पर की गई। राहुल ने ही यह हथियार जौधपुर के व्यक्ति से खरीदकर 35 हजार रुपये में उक्त युवक को बैचे थे।  सुभाषनगर पुलिस के अनुसार, एक पिस्टल व 5 कारतूस के साथ पकड़ा गया राहुल विश्नौई पुलिस रिमांड पर चल रहा था। राहुल ने पुलिस को सूचना दी कि उसने करीब 3-4 साल पूर्व अनिल कुमार पुत्र जयराम जाति विश्नोई  निवासी डडूसन  जिला जालौर को अपने ऑफिस  ओम टेक्सटाईल टॉवर आजादनगर बुलाकर उससे  1 अन्य पिस्टल व 3 कारतूस मंगवाकर खरीदे थे । राहुल ने कबूल किया कि यह पिस्टल व कारतूस साडास, चित्तौडग़ढ़ निवासी कुलदीपसिंह पुत्र मोहनसिंह चुंडावत  को 35 हजार रूपये में बेचे थे। राहुल ने पुलिस को बताया कि यदि वह अपने मोबाइल पर कुलदीप सिंह से बात करे तो कुलदीप सिंह को पिस्टल व कारतूस लेकर भीलवाड़ा बुलाकर बरामद करवा सकता है।  इस सूचना पर पुलिस ने राहुल की कुलदीपसिंह से वार्तालाप करवाई। सूचना सही होने पर पुलिस की टीम

परसादी में चोरी का आरोप लगाकर भोजन को ठोकर मारी, पिता-पुत्र से की मारपीट व अभद्रता

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। मुंशीपुरा माताजी मंदिर पर परसादी कार्यक्रम में कुछ लोगों ने रेगुलेटर चोरी का आरोप लगाते हुये न केवल भोजन को ठोकर मारी, बल्कि पिता-पुत्र से मारपीट और अभद्रता भी की गई। इस घटना को लेकर हनुमान नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी । पुलिस ने हलचल को बताया कि मुंशीपुरा निवासी बद्रीलाल 60 पुत्र गोपाल दरोगा ने रिपोर्ट दी कि  26 मार्च 2023 को शाम के समय मुंशीपुरा गांव में माताजी के मंदिर  पर लडडु बाटी की परसादी की गई थी । उस समय भोजन करते समय रेगुलेटर चोरी का ईल्जाम लगाते हुये गाली गलौच की गई । खाने के सामानों को ठोकर मार कर परिवादी बद्रीलाल व बेटे विजय सिंह के साथ मारपीट की।  बद्रीलाल का आरोप है कि मारपीट करने वालो मे शक्तिसिंह पुत्र तख्त सिंह  , विक्रम सिंह  पुत्र तख्ख्त सिंह , भवरसिंह पुत्र दशरथ सिंह , बहादुर सिंह पुत्र रुपसिंह व दस अन्य लोग शामिल थे।  मारपीट में लकडिय़ों व कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

भगवान के घर चोरों की फिर दस्तक, 20 छत्र, 80 हजार रुपये चुराये, दहशत

चित्र
    भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में चोर-बदमाशों द्वारा हर दिन भगवान के घरों को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन पुलिस इन वारदातों को रोक नहीं पा रही है। ऐसी ही एक और वारदात जिले के मेवदा गांव के देवनारायण मंदिर में हुई जहां से चोर चांदी के 20 छत्र और 80 हजार रुपये चुरा ले गये। चोरी का मामला शाहपुरा पुलिस ने दर्ज किया है।  शाहपुरा पुलिस के अनुसार, मेवदा निवासी किशन गुर्जर ने थाने में शिकायत दी कि मेवदा में देवनारायण मंदिर में वह सेवा करने आता है। इस मंदिर में सुबह 6-7 बजे मेवदा के मिढूढूू सिंह पुत्र सोभाग सिंह मंदिर की लाइट बंद करने गये, जहां उन्हें दानपात्र टूटा मिला। मिढूढू सिंह ने गांव के लोगों को मंदिर बुलाया व मंदिर के पट खुले पड़े थे। देवनारायण के भक्तों द्वारा चढ़ाये गये चांदी के 21 छत्रों में से एक छत्र रह गया, शेष 20 छत्र चोर चुरा ले गये। इसके अलावा दानपात्र से चोर 70 से 80 हजार रुपये नकद भी चुरा ले गये। ग्रामीणों ने अपनेस्तर पर भी चोरों की तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद यह शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। बता दें कि इससे पहले चोरों ने बीते पांच-छह दिन में

जीएनएम स्टूडेंट का नकाबपोश बदमाशों ने किया अपहरण, मारपीट कर दी पढ़ाई छोडऩे व जान से मारने की धमकी

चित्र
    भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। राजसमंद जिले के धोईंदा के नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम सैकंड ईयर में पढ़ाई कर रहे मटुनिया गांव के एक स्टूडेंट का कार से आये नकाबपोश लोगों ने अपहरण करने के बाद न केवल मारपीट की, बल्कि पढ़ाई छोड़ देने और कांकरोली थाने में दी रिपोर्ट उठा लेने अन्यथा जान से मार देने की धमकी दी। वारदात के बाद स्टूडेंट को वहीं पटककर बदमाश फरार हो गये। पीढि़त स्टूडेंट ने गंगापुर थाने में केस दर्ज करवाया है।  गंगापुर पुलिस ने हलचल को बताया कि मटुनिया निवासी जमनालाल 21 पुत्र गेहरीलाल कुमावत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह राजसमंद जिले के धोईंदा स्थित नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम सैकंड ईयर में पढ़ाई कर रहा है। 20 व 21 मार्च 23 को  दो अज्ञात व्यक्तियों ने परिवादी से उसका नाम-पता पूछा। इसके बाद दोनों ने परिवादी के साथ मारपीट की। इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर धमकी भी दी। इसकी रिपोर्ट परिवादी ने कांकरोली थाने में दर्ज करवाई।  स्टूडेंट का कहना है कि वह 24 मार्च 2023 को अपने गांव मटुनिया आ गया था । 27 मार्च की सुबह सुबह 11.15 बजे करीब वह, नोहरे से घर आ  रहा था कि सामने से एक सफेद कलर की स्विफ्

टोपीदार बंदूक के साथ एक गिरफ्तार

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। जिले की मंगरोप थाना पुलिस ने टोपीदार बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।  मंगरोप पुलिस ने हलचल को बताया कि दीवान शंकरनाथ पुलिस जाब्ते के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसके पास एक अवैध एक नाल टोपीदार बन्दूक हैं जो काबरा से नायको की खेडा की तरफ आ रहा है। मुखबिर ने पुलिस को उसका हुलिया भी बताया।  सूचना पर दीवान शंकरनाथ मय जाब्ता नायको का खेडा गांव से काबरा ग्राम में जाने वाले रास्ते पर पहुंचे,  जहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति हाथ में एक नाल टोपीदार बन्दूक लिये नायको का खेडा की तरफ  आता  दिखाई दिया। यह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेरा डालकर पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने खुद को नायकों का खेड़ा निवासी  शंकरलाल 21 पुत्र नानू राम नायक बताया। परमिट व लाइसेंस के अभाव में पुलिस ने शंकर लाल नायक के कब्जे  से एक नाल टोपीदार बन्दूक जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

ग्रीनवैली विद्यालय मे ग्रेजुशन डे कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
  भीलवाड़ा   ग्रीनवैली विद्यालय मे  'ग्रेजुशन डे' कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर पाँचवी के तक विद्यार्थियों ने भाग लिया । कार्यक्रम की शुरूआत निदेशक डा. दिवजोत भाटिया] मनदीप कौर और प्रभारी   पूर्णिमा मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।  गणेश वंदना के पश्चात कक्षा चौंथी के विद्यार्थियों ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। लघु नाटिका के माध्यम से माँ के प्रति दुलार एवं स्नेह का सजीवता से प्रस्तुति दी। साथ ही हमारी संस्कृति समाज के प्रति दायित्व, समाज उत्थान एवं सफलता की सीढ़ी पर चढ़ने एवं चलने का संदेश दिया।  कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने तालियों के साथ बच्चों का उत्साह वर्धन किया।  अंत में निदेशक महोदय ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई और आभार व्यक्त किया और नए सत्र में प्रवेश आरंभ की घोषणा की। 11वीं कक्षा में प्रवेश हेतु विशेष कक्षा की विषयानुसार घोषणा की।

विद्यालय में मोर, दीपक भेंट किया,

चित्र
  गुलाबपुरा,सी पी जोशी  नववर्ष उत्सव समिति,गुलाबपुरा के कार्यकर्ताओं  द्वारा विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर, गुलाबपुरा को मोर दीपक सप्रेम भेंट दिया गया । इस अवसर पर नववर्ष समारोह समिति सदस्य जगदीश चोबे , भारत व्यास , नवनीत जांगिड़ , पिंटू वैष्णव, मुकेश शर्मा अभिभावक मनोहर गर्ग , सत्यनारायण प्रजापत , भागचंद मेघवंशी उपस्थित रहे ।आदर्श विद्या मंदिर की प्रधानाध्यापिका शिमला दीदी ने आभार ज्ञापित किया ।

राहुल ने जौधपुर से खरीदी थी पिस्टल और कारतूस, पुलिस अब हथियार सप्लायर की तलाश में

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। सुभाषनगर के हत्थे चढ़े राहुल विश्नौई ने जब्त पिस्टल और कारतूस की खरीद-फरोख्त को लेकर खुलासा किया है। इसके चलते पुलिस की एक टीम अब हथियार सप्लायर की तलाश में जौधपुर रवाना की जा रही है। बता दें कि राहुल को पिछले दिनों पुलिस ने एक पिस्टल और छह कारतूस के साथ दबोचा था, जिसे कोर्ट के आदेश से 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।   सुभाषनगर पुलिस सूत्रों के अनुसार, अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सुभाषनगर थाने की एसआई बिसना कुमारी के नेतृत्व में टीम ने 21 मार्च को अजमेर रोड चन्द्रा होंडा शोरूम के पास से  संदिग्ध युवक राहुल विश्नोई 39 पुत्र बंशीलाल विश्नाई  निवासी ओम टेक्टाईल टॉवर पुर रोड के पास आजादनगर  को डिटेन कर उसके कब्जे से एक पिस्टल व 5 कारतूस बरामद किये। राहुल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। राहुल को कोर्ट के आदेश से पुलिस ने छह दिन रिमांड पर लिया और गहन पूछताछ की।  पुलिस का कहना है कि राहुल ने इस पूछताछ में कबूल किया कि उसने करीब दो साल पहले यह पिस्टल और दस-पन्द्रह कारतूस जौधपुर से एक लाख रुपये म

एमजीएच की छत से गिरे मजदूर ने तोड़ा दम, सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी सहित दो घायल

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। महात्मा गांधी अस्पताल की छत से गिरने से घायल मजदूर की उदयपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि कमालपुरा के पास दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और उसकी पत्नी सहित दूसरी बाइक का चालक घायल हो गया।  एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले का रामसिंह पुत्र रामलखन यहां एमजीएच में ठेकेदार के अधीन मजदूरी कर रहा था, जो 16 मार्च को एमजीएच की छत से गिरकर घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के कनक अस्पताल ले जाया गया, जहां 23 मार्च को उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को परिजन शव को यहां ले आये, जिसका पोस्टमार्टम आज भीमगंज पुलिस ने करवाया। इसी तरह एक अन्य हादसा बनेड़ा थाना इलाके में हुआ। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि पुर थाने के बलियाखेड़ा निवासी भैंरू 40 पुत्र देवीलाल माली, पत्नी सहित बनेड़ा से अपने गांव बाइक से लौट रहा था। कमालपुरा के नजदीक इसकी बाइक को एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में भैंरू, इसकी पत्नी व दूसरी बाइक का चालक घायल हो गया। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां भैंरू की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी पत

गणेश मंदिर से दो दानपात्र ले उड़े चोर, सीसी टीवी में कैद, आठ मिनिट में दिया वारदात को अंजाम

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में चोरी की वारदातें थम नहीं रही है। एक के बाद एक बेखौफ चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस इन्हें रोकने के कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। ऐसी ही एक और वारदात शहर के गांधीनगर स्थित गणेश मंदिर में हुई, जहां से चोर दो दानपात्र चुरा ले गये। वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। मात्र आठ मिनिट में चोर इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये।  जानकारी के अनुसार, गांधीनगर स्थित गेणश मंदिर में 23 मार्च की रात चोरों ने प्रवेश किया। चोर यहां से दो दानपात्र चुरा ले गये। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गये। कैमरा रिकॉर्डिंग के अनुसार, वारदात अल सुबह 3 बजकर 6 मिनिट से 3 बजकर 14 मिनिट के बीच हुई। बताया गया है कि चोर, पड़ौस के मकान की छत से होकर मंदिर में घुसे और दोनों दानपात्र ले गये। ये दानपात्र बाद में पड़ौस के मकान की छत पर टूटे हुये मिले, इनमें रखी नकदी गायब थी। इस वारदात को लेकर श्री सिद्ध गणेश मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट, गांधीनगर के अध्यक्ष श्यामसुंदर घीया ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनो

अब लग्जरी कारों से पशु चोरी-क्रेटा से आये तीन बदमाश दिनदहाड़े चुरा ले गये भेड़-बकरियां

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। जिले के त्रिवेणी चौराहा सरहद में दिनदहाड़े लग्जरी क्रेटा कार से आये तीन चोर भेड़-बकरियां चुरा ले गये। चरवाहा ने मांडलगढ़ थाने में वारदात की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।  पुलिस ने हलचल को बताया कि सांडगांव निवासी मदन पुत्र सोदान रैबारी ने रिपोर्ट दी कि वह 22 मार्च को दोपहर ढाई बजे त्रिवेणी चौराहा सरहद स्थित देवीसिह जी का खेडा में भेड़ चरा रहा था । इस दौरान एक सफेद क्रेटा गाड़ी से तीन बदमाश आये, जो परिवादी की तीन भेड़ें और एक बकरी को चुराकर भाग गये। पुलिस ने चरवाहे की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। चोरों की तलाश की जा रही है।  

लावारिस हालत में मिला युवक, अस्पताल में हुई मौत, नहीं हुई पहचान

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। अजमेर हाइवे पर बेरां इलाके में अचेतावस्था में पड़े मिले युवक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई।  एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, बेरां गांव के पास हैप्पी लाइफ होटल के पास 28 साल का अज्ञात युवक अचेतावस्था में पड़ा था। इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को मिली। इसके बाद एंबुलेंस स्टॉफ ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा था, लेकिन वह बच नहीं पाया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस शव की पहचान के प्रयास कर रही है। 

अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याणार्थ नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम के चतुर्थ त्रैमास की समीक्षा बैठक 28 मार्च को

  भीलवाड़ा,। अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याणार्थ माननीय प्रधानमंत्री के नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम के चतुर्थ त्रैमास की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 28 मार्च मंगलवार को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी   आजाद खान पठान ने दी। 

जिला स्तरीय समिति की बैठक 27 मार्च को

    भीलवाडा,। विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 27 मार्च को सायं 3ः30 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक ने दी।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 27 मार्च को

  भीलवाडा,। जिला सडक सुरक्षा समिति की वर्ष 2022-23 की चतुर्थ बैठक 27 मार्च को दोपहर 12ः15 बजे कलेक्टेेªट सभागार में जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला सडक सुरक्षा समिति की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य सचिव पी.आर. मीना ने दी।