राहुल ने जौधपुर से खरीदी थी पिस्टल और कारतूस, पुलिस अब हथियार सप्लायर की तलाश में
भीलवाड़ा हलचल। सुभाषनगर के हत्थे चढ़े राहुल विश्नौई ने जब्त पिस्टल और कारतूस की खरीद-फरोख्त को लेकर खुलासा किया है। इसके चलते पुलिस की एक टीम अब हथियार सप्लायर की तलाश में जौधपुर रवाना की जा रही है। बता दें कि राहुल को पिछले दिनों पुलिस ने एक पिस्टल और छह कारतूस के साथ दबोचा था, जिसे कोर्ट के आदेश से 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सुभाषनगर पुलिस सूत्रों के अनुसार, अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सुभाषनगर थाने की एसआई बिसना कुमारी के नेतृत्व में टीम ने 21 मार्च को अजमेर रोड चन्द्रा होंडा शोरूम के पास से संदिग्ध युवक राहुल विश्नोई 39 पुत्र बंशीलाल विश्नाई निवासी ओम टेक्टाईल टॉवर पुर रोड के पास आजादनगर को डिटेन कर उसके कब्जे से एक पिस्टल व 5 कारतूस बरामद किये। राहुल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। राहुल को कोर्ट के आदेश से पुलिस ने छह दिन रिमांड पर लिया और गहन पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि राहुल ने इस पूछताछ में कबूल किया कि उसने करीब दो साल पहले यह पिस्टल और दस-पन्द्रह कारतूस जौधपुर से एक लाख रुपये म