संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इस बार खास होगा करवाचौथ का व्रत, पांच साल बाद आया ऐसा शुभ संयोग

चित्र
  पति की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाला करवाचौथ (Karva Chauth 2021) का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 24 अक्‍टूबर दिन रविवार को मनाया जाएगा। इस बार करवा चौथ का व्रत कुछ खास होगा क्‍योंकि ये इस बार पूजन रोहिणी नक्षत्र और वरियान योग में होगा। इस बार रविवार होने के कारण व्रती महिलाओं का सूर्य देव का आशीर्वाद भी मिलेगा।  व्रत अत्‍यंत मंगलकारी व शुभ फलदायक पंडित गोविंद आचार्य के अनुसार करवा चौथ का व्रत विवाहित महिलाएं प्रति वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखती हैं। इस साल ये व्रत 24 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा। सौभाग्‍यशाली स्त्रियां सुख-समृद्धि और पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला रहकर करवा चौथ का व्रत करती हैं और रात को चंद्रमा के दर्शन कर व्रत का पारण किया जाता है। इस दिन व्रती महिलाएं भगवान शिव, गणेश जी और कार्तिकेय के साथ बनी गौरी के चित्र की पूरे विधि विधान के साथ पूजा करती हैं। मान्‍यता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और पति की आयु लंबी होती है और महिलाओं का अखंड सौभाग्‍य की प्राप्त...

भारत विकास परिषद् राजस्थान मध्य प्रान्त की प्रांतीय महिला कार्यशाला सम्पन्न

चित्र
  भीलवाडा।  राजस्थान मध्य प्रांत की प्रांतीय महिला कार्यशाला पद्मजा का आयोजन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व रीजनल चेयरमैन डीडी शर्मा जी के अध्यक्षता एवं राजसमंद विधायक दीप्ति  महेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।           प्रांतीय महिला प्रमुख पूर्णा पारीक ने बताया कि सर्वप्रथम राजसमंद शाखा की मातृशक्ति द्वारा वंदे मातरम् गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, प्रांतीय अध्यक्ष पारसमल बोहरा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला में उपस्थित सभी महिलाओं का अभिनंदन किया। रीजनल मंत्री गुणमाला जी अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कार्यशाला की आवश्यकता एवं महत्ता पर प्रकाश डाला।           विधायिका माननीय दीप्ति  माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कहां की नारी की सफलता तभी संभव है जब परिवार से सहयोग और सभी का साथ हो। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति को अपनी उर्जा एवं शक्ति को संग्रहित कर संस्कार निर्माण के कार्य में लगाना चाहिए।           मीडिया प्रभारी महेश जाजू ने बताया कि कार्यशाला की प्रथम सत्र में परिषद के प्रकल्प की चर...

करवा चौथ के लिए क्या खरीदें और किन चीजों की खरीदारी से करें परहेज, देखें पूरी लिस्ट

चित्र
   हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में शुमार करवा चौथ  का त्योहार आगामी रविवार (24 अक्टूबर) को मनाया जा रहा है। करवा चौथ के व्रत में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है, ऐसे में  महिलाओं व्रत और श्रंगार के मद्देनजर सामान की खरीदारी अभी से शुरू कर दी है।  लाल चूड़ा की भी खरीदारी करवा चौथ व्रत के दौरान पूजा के लिए महिलाओं को करवा, छलनी, दीया, फूलबत्ती व पूजा से जुड़ी सामग्री की खरीदारी करनी चाहिए। एक स्थानीय दुकानदार के अनुसार, ज्यादातर महिलाएं कथा की किताब और दीपों की भी खरीदारी करती हैं। इसके अलावा, श्रृंगार की वस्तुओं में कांच की लाल चूड़ियां, लहठी व चूड़ा खरीदे जाते हैं।  कपड़ों की भी होती है खरीदारी करवाचौथ को लेकर महिलाओं ने कपड़ों के बाजार में साड़ी, लहंगा की खरीदारी में भी खूब समय दे रही हैं। सोमवार सुबह से ही  दुकानों में  महिलाओं का आना जाना लगा हुआ है। आनलाइन के लिए जरिये भी खरीदारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते और समय बचाने के लिए कुछ महिलाएं आनलाइन खरीदारी भी कर रही हैं, जिससे  बाजार में पिछले कुछ वर्षों की तुलना में रौनक कम है। जहां तक आनला...

आफरीदी को अणुव्रत लेखक पुरूस्कार मिलने पर किया सम्मान

चित्र
  भीलवाडा। इण्डियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा राजस्थान व युवा जनहित सेवा समिति रजि. भीलवाड़ा द्वारा प्रतिष्ठित व्यंग्यकार कवि पत्रकार एवं मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी को आचार्यश्री महाश्रमण की उपस्थिति में राष्ट्रीय अणुव्रत लेखक सम्मान से सम्मानित होने पर अध्यक्ष कय्युम मोहम्मद सक्का के नेतृत्व में तेरापंथ भवन में शोल ओढ़ाकर एवं साफा पहनाकर इस्तकबाल किया।           यूथ प्रदेश अध्यक्ष कय्युम मोहम्मद सक्का ने जानकारी देते हुये बताया कि इस अवसर पर पर्यावरणविद् बाबुलाल जाजू, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल नसीर कुरैशी, जिला सचिव अब्दुल रहीम कुरैशी, संगठन मंत्री इरफान सिलावट, जिला सहसचिव मोहम्मद अय्युब रंगरेज, उम्रदराज कुरैशी आदि उपस्थित थे।  

राहुल गांधी ही संभालेंगे कांग्रेस अध्‍यक्ष पद ? मल्लिकार्जुन खड़गे ने कह दी ये बात

चित्र
  नेता राहुल गांधी ही कांग्रेस के अध्‍यक्ष पद पर काबिज होंगे ? पार्टी के नेताओं के हालिया बयान के बाद ये बातें कही जा रही है. इस संबंध में सोमवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में हम सभी ने राहुल गांधी से अध्‍यक्ष पद जल्द से जल्द ग्रहण करने का आग्रह किया. राहुल गांधी ने कहा है कि वे इस बारे में सोचेंगें और पार्टी के लिए काम जारी रखेंगे. आगे खड़गे ने कहा कि हमने बैठक में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि, कृषि कानून, लखीमपुर खीरी घटना, जम्मू-कश्मीर की स्थिति, अर्थव्यवस्था, और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की और प्रस्तावों को पारित किया. आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शनिवार को राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष बनने का आग्रह किया, जिस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में वह विचार करेंगे. जानकारी के अनुसार बैठक में गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी को एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई...

कोर्ट के अंदर वकील की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या, तमंचा छोड़कर भागे बदमाश

चित्र
यूपी के शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में ही एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कोर्ट में हुई आपराधिक वारदात से इलाके में दहशत हो गई है. साथ ही, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर फिर से तमाम सवाल खड़े हो गये हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कचहरी परिसर की तीसरी मंजिल पर एडवोकेट भूपेंद्र सिंह को किसी ने गोली मार दी है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये हैं. वहीं, अफवाहों का बाजार गर्म है. यह मामला थाना सदर बाजार की कचहरी का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जब बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था तब भूपेंद्र कचहरी की तीसरी मंजिल पर स्थित रिकॉर्ड रूम में मौजूद थे. हालांकि, पुलिस अभी घटना के पीछे किसका हाथ यह पता लगा रही है.मगर कचहरी परिसर में इस तरह के जघन्य अपराध को अंजाम देने का मतलब है कि बदमाशों का हौसला काफी बुलंद है. ऐसे में एक ओर जब प्रदेश की विधानसभा का विशेष सत्र चल रहा हो उसी दिन ऐसे अपराध को अंजाम देना राज्य सरकार के लिये मुसीबत का सबब बन सकता है.वारदात को जहां पर अंजाम दिया गया है वहां से पुलिस को एक तमंचा भी बरामद हुआ हैै. बताया जा रहा है कि हत...

सिंगोली नीमच रोड़ पर ताल नदी में फिर आया उफान, 4 घण्टे लगा जाम

चित्र
  सिंगोली (दि‍नेश जोशी)।  तहसील मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम ताल के पास बहने वाली ब्राह्मणी की सहायक नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है। रविवार रात करीब 8:30 बजे बाद क्षैत्र में शुरू हुई जोरदार बारिश से ताल नदी एक बार फिर उफान पर आ गई।  बतादें कि यह नदी नीमच-  सिंगोली सड़क मार्ग पर स्थित है, जो उफान पर आते ही मार्ग को बाधित कर देती है, जबकि यह मार्ग उत्तर - पश्चिमी मध्य प्रदेश से खासकर जावरा फोर लाइन पर राजस्थान राज्य के कोटा, बूंदी और जयपुर आदि बड़े शहरों की ओर जाने वाले वाहनों के लिए सुगम मार्ग है। ऐसे में इस मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। बरसात के मौसम में जैसे ही इस पर नदी में बाढ़ आती है यह घंटों वाहनों को रोके रखती है। शनिवार शाम मौसम में अचानक हुए बदलाव के बाद हुई बारिश से ताल नदी मध्य रात्रि करीब 2 बजे बाद उफान पर आई और नीमच - सिंगोली मार्ग अवरुद्ध हो गया। ऐसे में दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है, और सोमवार सुबह तक जाम लगा रहा। वहीं पहली बार लेट तक हो रही बारिश से जमीन में पानी का लेवल अच्छा हो गया है और पानी की कमी न होने ...

राजेश पायलट की मूर्ति हटाने को लेकर विवाद

जयपुर, । राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की मूर्ति हटाए जाने को लेकर रविवार को विवाद हो गया। दरअसल, जयपुर जिले के कोटखावदा में शनिवार रात कुछ लोगों ने राजेश पायलट की मूर्ति हटाकर एक खुले मैदान में ले जाकर लगा दी। रविवार सुबह जब लोगों को पता चला तो दो पक्ष आमने-सामने हो गए। नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मूर्ति को वापस पुराने स्थान पर ही लगाने का प्रयास करने लगे। इस पर मूर्ति हटाने वाले लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के हस्तक्षेप के बाद मूर्ति को एक सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया। सोलंकी ने कहा कि कुछ दिनों में सम्मानपूर्वक मूर्ति को फिर स्थापित किया जाएगा। राजेश पायलट को संजय गांधी लाए थे राजनीति में गौरतलब है कि राजेश पायलट पार्टी के उन दिग्गज नेताओं में शामिल रहे हैं, जिन्होंने हमेशा कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र की वकालत की और इसके लिए संघर्ष भी किया, लेकिन पार्टी का साथ नहीं छोड़ा। बताया जाता है कि राजेश पायलट को संजय गांधी राजनीति में लाए थे। उन्होंने प...

ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से की जुलूस निकालने की मांग

चित्र
  भीलवाड़ा   जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस निकालने की मांग को लेकर आज आम मुस्लिम समाज भीलवाड़ा ने जिला कलेक्टर के माध्यम से जुलूस निकालने की अनुमति की मांग की गई। जिसमें मांग की गई हर साल जश्न ए मिलाद उन नबी का जुलूस निकाला जाता है । विगत वर्ष से कोरोना काल के कारण किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन नहीं हो पाए हैं। परंतु इस वर्ष कोविड-19 टिका उपलब्ध हो जाने से अधिक से अधिक लोगों ने सुरक्षा हेतु टीकाकरण करवाया है और इस वर्ष 19 अक्टूबर 2021 को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर भीलवाड़ा में  बड़े शांतिपूर्ण तरीके से हर वर्ष की तरह इस साल जुलूस का आयोजन करना चाहते हैं। ज्ञापन में हमीद रंगरेज, तंजीम अध्यक्ष साबुद्दीन शेख,  पार्षद सलीम अंसारी, निसार सिलावट, सलाम अंसारी, मुस्ताक शेख, इमरान रंगरेज, आजम खान मुना किंग, जहांगीर सिलावट, आदि लोग मौजूद थे।

गणेश मंडल भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित

    भीलवाड़ा हलचल।   भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल की अनुशंसा से गणेश मंडल महिला मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित की गई भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा गणेश मंडल महिला मोर्चा की कार्यकारिणी इस प्रकार है अध्यक्ष   अनुराधा  कंवर,  उपाध्यक्ष   -चंचल  पवांर, तारा  शर्मा,  महामंत्री-   अंकुर  मेघवंशी,    डिम्पल  शर्मा,  मंत्री   माया  वैष्णव, मंत्री  रेखा  वैष्णव, मंत्री.  संतोष कंवर , मंत्री. कैलाश कंवर ,  कोषाध्यक्ष  अनिशा  तिवाड़ी, मीडिया प्रभारी  कोमल गुर्जर, सोशल मीडिया प्रभारी, अनुराधा  शर्मा,  आई टी प्रभारी   - रेखा चौहान,  सदस्य   सुंदर  सोनी,  मंजु  सेन,  सुनीता  शर्मा,   माया कंवर ,  टीना  जैन ,  सीमा  लुहार -इंद्रा  तेली ,  ज्योति  बैरवा, गंगा देवी  ...

खेत पर अचानक तबीयत बिगडऩे से युवक की मौत, नाले में मिला युवक

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। जिले के गणेशपुरा गांव के एक युवक की खेत पर अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई, जबकि शहर में ओवरब्रिज के नजदीक एक युवक नाले में पड़ा मिला, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, शंभुगढ़ थाने के गणेशपुरा निवासी घीसू 38 पुत्र रायमल भील की खेत पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे पहले आसींद व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं रविवार रात चित्तौडग़ढ़ रोड़ स्थित ओवरब्रिज के पास  भैंरूलाल चौधरी 39 नाले में पड़ा मिला। उसे कोतवाल डीपी दाधीच ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। 

फिल्मी अंदाज में रस्से के सहारे तीन मंजिला मकान से उतर कर मिलने जा रहा था प्रेमिका से, लोगों ने चोर समझ कर सौंपा पुलिस को

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल ।  शहर में महेश मार्ग पर एक तीन मंजिला मकान की छत से रस्से के सहारे उतर कर प्रेमिका से मिलने जा रहे युवक को लोगों ने चोर समझ कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह हाइवोल्टेज ड्रामा करीब दो घंटे चला। युवक नीचे पब्लिक को खड़ा देखकर कुलर स्टैंड पर ही खड़ा हो गया। इस दौरान तेज बारिश भी हो रही थी। फिल्हाल पुलिस ने युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।  सुभाषनगर थाने के दीवान गोविंद सिंह ने हलचल को बताया कि काछोला थाने के अमरगढ़ गांव का निवासी विष्णुकुमार वैष्णव पेशे से फोटोग्राफर है। उसने कुछ दिन पहले ही महेश मार्ग स्थित एक मकान में कमरा किराये लिया था। बीती रात विष्णु एक मकान की छत से रस्से के सहारे नीचे उतर कर प्रेमिका से मिलने जा रहा था, लेकिन तभी आस-पास मौजूद लोगों ने उसे रस्से के सहारे उतरते देखा। लोगों ने चोर समझ कर हल्ला मचाया तो वहां भीड़ जमा हो गई। युवक भी पिटाई के डर से ग्राउंड फ्लोर से करीब 20 फीट उपर कुलर स्टैंड पर खड़ा हो गया। इस दौरान बारिश हो रही थी। लोगों ने उसे नीचे उतारने का प्रयास भी किया, लेकिन वह नीचे नहीं आया। इसके बाद सुभाषनगर पुलि...

श्री राम तीर्थ क्षेत्र को 1,11,111 रुपए व ग्यारह पैसे की सहयोग निधि समर्पित

चित्र
    भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी।भीलवाड़ा शहर के बहरवानी परिवार द्वारा अपने प्रिय दिवंगत सदस्य जेठानंद बहरवानी की पुण्य स्मृति में सोमवार को अयोध्या के श्री राम तीर्थ क्षेत्र हेतु 1,11,111 रुपये व ग्यारह पैसे की राशि का चैक स्थानीय हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में महामंडलेश्वर स्वामी हँसराम उदासी, सिन्धी सेण्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सभनानी व भाजपा नेता कन्हैयालाल स्वर्णकार को सौंपी। सिन्धी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि स्वर्गीय जेठानंद बहरवानी की आज प्रथम पुण्यतिथि पर आश्रम में आयोजित स्मृति सभा कार्यक्रम में आगंतुकों ने स्वर्गीय बहरवानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महामंडलेश्वर स्वामी हँसराम ने अपने संबोधन में बहरवानी परिवार द्वारा अयोध्या श्री राम तीर्थ क्षेत्र की इस सेवा की सराहना करते हुए स्वर्गीय बहरवानी के साथ के अपने संस्मरण साझा करते हुए प्रभु परमात्मा से उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में चिर शांति हेतु प्रार्थना भी की। कार्यक्रम की शुरुआत में आश्रम के संतों ने स्वर्गीय बहरवानी की आत्मा की शांति के लिए अरदास की गई। पंडित सत्यनारायण...

आचार्य भिक्षु व महाप्रभु रामचरणजी में रही मित्रता, इसलिए शाहपुरा गौरव है- आचार्य महाश्रमण

चित्र
  शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी।शाहपुरा में अणुव्रत आंदोलन को बढ़ाने के लिए भीलवाड़ा के चार्तुमास पश्चात शाहपुरा में तेरापंथ के दो प्रमुख संतों का प्रवास शाहपुरा रहेगा। अणुव्रत समिति के पदाधिकारियों ने आज महाश्रमणजी के सम्मुख उपस्थित होकर शाहपुरा की गतिविधियों की जानकारी दी तो उन्होंने सभी को खुब आर्शिवाद दिया। आचार्यश्री महाश्रमणजी ने शाहपुरा समिति के पदाधिकारियों को मांगलिक प्रदान करने के साथ इस मौके पर कहा कि शाहपुरा के रामस्नेही संप्रदाय के आद्याचार्य रामचरण जी एवं तेरापंथ धर्म संघ के प्रथम गुरु आचार्य भिक्षु के ऐतिहासिक मैत्री के संबंध रहे है। महाश्रमण जी ने उनका उल्लेख करते हुए तेरापंथ प्रबोध का एक पद्य का संघान किया। उन्होंने कहा कि शाहपुरा से हमारा गहरा व मधुर सम्बन्ध है। शाहपुरा में अणुव्रत का कार्य बढ़े ऐसी मंगलभावना करता हूँ। महाश्रमण ने कहा कि अणुव्रत युग   दृष्टा पूज्य गणाधिपति तुलसी का अवदान है। जो धर्म ,काल,सीमा ,जाति पाति लिंग भेद ऊंच नीच की सीमाओं से ऊपर उठकर नैतिकता व प्रमाणिकता की भावभूमिका में ह्रदय परिवर्तन द्वारा स्वस्थ व्यक्ति के निर्माण द्वारा स्वस्थ समाज ...

विभाग की जिद,खेल मैदान नही होने के बावजूद भी टूर्नामेंट फाइनल करने पर ग्रामीणों का विरोध

चित्र
  शकरगढ़ सांवरिया सालवी।जहाज़पुर उपखण्ड क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक विधालय खेरुणा में 25 अकटुम्बर से जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता ग्रामीणों व पंचायत प्रशासन की अनुमति के बिना ही जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वीकृत कर दिया जबकि सरपँच सन्तोक देवी शर्मा ने ग्राम पंचायत की लेटर पेड़ पर जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर टूर्नामेंट प्रतियोगिता निरस्त करने की मांग करते हुए बताया कि खेरुणा गाव छोटा सा कस्बा है जिला मुख्यालय से लगभग 100 किमी दूर है है आने जाने का कोई साधन नही है इस मार्ग पर न रोडवेज चलती है न कोई अन्य प्राइवेट साधन है साथ ही विधालय में स्थानीय टीम नही होने के साथ खेल मैदान की भी व्यवस्था नही है गाव में टीमो के ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था नही है इसके बावजूद पंचायत प्रशासन और ग्रामीणों की अनुमति के बिना टूर्नामेंट इसी विधालय में जबकि जिले में कई ऐसे खेल गाव है जहाँ की दर्जनों प्रतिभाएं राज्य स्तर व रास्ट्रीय स्तर पर खेली हुई है वहा टूर्नामेंट का आयोजन नही करवाकर यःहा करवाना उचित नही है दूसरी ओर ग्रामीण भी इस आयोजन को करवाने में सक्षम नही है जबकि विभाग जिद पकडे बैठे है सभी ग्राम वासी...

बच्चों को छोड़कर इसे घुमा रहे हो... जिम में चक्कर चला रहे पति और गर्लफ्रेंड की महिला ने चप्पल से ली खबर

चित्र
    जिम में गए थे सेहत बनाने और खिलाने लगे गुल। खबर बीवी को मिली तो वह भी पहुंच गई। फिर तो जो नजारा था कि देखने वाले भी हैरान-परेशान। यह वाकया है भोपाल शहर के कोहेफिजा इलाके का। यहां पर एक युवक और युवती की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। पीटने वाली मोहतरमा युवक की पत्नी बताई जा रही हैं और वीडियो में नजर आ रही दूसरी लड़की युवक की माशूका। वीडियो में तलाक और मुकदमे की बातें भी सुनने में आ रही हैं। फिलहाल मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और जांच जारी है। दोस्ती और फिर अफेयर भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एक यूनीसेक्स जिम है। यहां पर एक शादीशुदा युवक भी कसरत करने जाता था। वहीं एक युवती भी आती थी, जिससे उसकी दोस्ती हो गई। बताया जाता है कि दोस्ती जल्द ही अफेयर में तब्दील हो गई। इस बीच इस बात की खबर युवक की पत्नी को मिल गई। जानकारी होते ही उसने पति और उसकी महबूबा को रंगे हाथों पकड़ने की ठानी और पहुंच गई जिम।  महिला ने जिम पहुंचकर चप्पल से पीटा युवक की पत्नी अपने साथ एक और बुर्के वाली महिला को लेकर पहुंची। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपनी जूती से लोअर-टी शर्ट पहने एक युवती को पीट...

मेवाड़ क्लब भीलवाड़ा ने 3-0 से जीता फाइनल मैच

चित्र
  बागौर , बरदी चंद जीनगर ।तीन दिवसीय जिलास्तरीय सीनियर वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मेवाड़ क्लब भीलवाड़ा व विजय क्लब आसींद के बीच खेला गया जिसमें मेवाड़ क्लब भीलवाड़ा ने 3-0से विजय रही।    आयोजन कमेटी के सदस्य सुरेश जाट ने बताया कि रविवार प्रातः सेमीफाइनल मुकाबला  यंग स्पोर्ट्स क्लब बनेड़ा वर्सेज विजय क्लब आसींद व मेवाड़ क्लब भीलवाड़ा-वर्सेज यंग स्पोर्ट्स क्लब शाहपुराके बीच खेला गया। भीलवाड़ा व आसींद विजयी रही। दोनों टीमो के बीच रात आठ बजे मैच शुरू हुआ। पॉइन्ट मिस्टेक ओर अम्पायरिंग के निर्णय को लेकर आसींद की टीम  ने विरोध प्रकट करते हुए खेलना बंद कर दिया। करिब आधे घंटे  तक मैच बंद रहा।,इस दौरान सभी दर्शक ग्राउंड में इकट्ठा हो गए। आसींद टीम के खिलाड़ियों को समझाईश के बाद खेल पुनः सुरू हुआ जिसमे मेवाड़ कल्ब भीलवाड़ा ने आसींद को सिधे सेटो मे हराते हुऐ 66वी जिला स्थरिय प़तियोगिता अपने नाम कर ली । मेच के दोहरान बार बार व्यधान आने से मेदान मे पुलिस जाप्ता की मोजुदगी मे फाईनल मेच सम्पन्न हुआ ।     समापन कार्यक्रम में आसींद के पूर्व विधायक और अंतरराष्ट्...

दिल्ली-एनसीआर का मौसम हुआ सुहाना, IMD ने बारिश को लेकर जारी किया यलो अलर्ट

चित्र
  नई दिल्ली ।  दिल्ली-एसीआर के मौसम का मिजाज सोमवार सुबह से ही पूरी तरह से बदला हुआ है। रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक हुई तेज बारिश ने एक ओर जहां वायु प्रदूषण से राहत प्रदान की है तो वहीं न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट से ठंड में भी इजाफा हुआ है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, यलो अलर्ट जारी है, ऐसे में सोमवार शाम तक बारिश जारी रह सकती है। वहीं, तेज बारिश की वजह से  दिल्ली-एनसीआर का मौसम बेहद सुहाना हो गया है। इसके साथ ही हवाओं ने लोगों को ठंड का एहसास भी कराया।  दिल्ली-एनसीआर के इन इलाकों में हुई बारिश दिल्ली के साथ यूपी के गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जमकर बारिश हुई है। इसके अलावा, दिल्ली से सटे हरियाणा के शहरों मसलन गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पलवल, होडल, सोहना, मानेसर, नूंह, रेवाड़ी, नारनौल और कोसली इलाके में बारिश के बाद वायु प्रदूषण में कमी आई है। उधर, यूपी के मोदीनगर, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर में भी बारिश ने लोगों को राहत प्रदान की है, लेकिन किसानों की मुश्किल बढ़ गई है।  वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपी...

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के साथ ही पाचन भी दुरुस्त रखती है अंजीर, जानिए 8 फायदे

चित्र
  लाइफस्टाइल डेस्क।  अंजीर एक ऐसा गूदेदार फ्रूट और ड्राईफ्रूट है जो रंग में हल्का पीला और गहरा सुनहरा होता है। खाने में बेहद मेज़दार और कुरकुरा ड्राईफ्रूट पोषक तत्वों का ख़ज़ाना है जो कई बीमारियों का उपचार करता है। अंजीर में जिंक, मैंगनीज, मैग्नीशियम, आयरन जैसे पोषक तत्व होते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर जैसे गुण भी मौजूद होते हैं। अंजीर में उच्च मात्रा में पोटैशियम होता है जो बॉडी में शुगर के स्तर को कंट्रोल करता है। अंजीर खाने से टाइप-2 डायबिटीज में भी ब्लड ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। अंजीर का सेवन वज़न को कंट्रोल करने में भी असरदार है। आइए जानते हैं इतने गुणकारी ड्राईफ्रूट का सेवन करके कौन-कौन सी बीमारियों का उपचार किया जा सकता है। अंजीर के फायदे पाचन को दुरुस्त रखता है अंजीर: फाइबर से भरपूर अंजीर पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में बेहद असरदार है। कब्ज और अपच का बेहतरीन इलाज है अंजीर। कब्ज से निजात पाना चाहते हैं तो इस ड्राई फ्रूट को दूध में उबालकर उसका सेवन करें। हड्डियों को मजबूत बनाता है: अंजीर में कैल्शियम बहुत ज्यादा होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने म...

स्वाद पर न जाएं, हरे केले के फायदे जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे!

चित्र
  लाइफस्टाइल डेस्क।  केले को सबसे स्वादिष्ट और पोषण से भरपूर फल माना जाता है। आप इस फल को कई तरह से खा सकते हैं, चाहे स्मूदी हो, फ्रूट सलाद, चिप्स या फिर हरे या कहें कच्चे केले ही क्यों न हों। हल्के कच्चे केले ज़्यादातर लोग खाना पसंद नहीं करते, क्योंकि पीले केले खाने में ज़्यादा मज़ेदार होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हरे केले खाने के इतने फायदे हैं कि आपकी सेहत का हाल बदल सकता है। ज़्यादातर लोग नहीं जानते कि हरे केले ऊर्जा, विटामिन, खनीज और शकर, जो फाइबर की तरह काम करती है। इसका मतलब है कि आप बेहतर पाचन, वज़न प्रबंधन, अच्छे हृदय स्वास्थ्य और नियंत्रित रक्त शर्करा के स्तर सहित कई लाभों का आनंद ले सकते हैं। हरे केले के कई फायदे हरे केलों को कच्चा केला भी कहा जाता है, क्योंकि इन्हें उस वक्त तोड़ लिया जाता है जब ये पूरी तरह से पके नहीं होते और बिल्कुल कच्चे भी नहीं होते। हरे केलों की ख़ास बात यह है कि इसे खाने से भूख कन होती है, क्योंकि इसमें फाइबर और रेसिस्टेंट स्टार्च की उच्च मात्रा होती है। आइए जानें कच्चे केलों के कुछ फायदे 1. पेट के लिए हेल्दी कच्चे केले गट बैक्टीरिया क...

भारत में आज लॉन्च होगी टाटा की माइक्रो एसयूवी, 5 लाख के भीतर हो सकती है कीमत

चित्र
  नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।   देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारत में आज (18 अक्टूबर 2021) को बहुप्रतीक्षित पंच लॉन्च करेगी। बता दें, इस माइक्रो-एसयूवी का आधिकारिक रूप से अनावरण किया जा चुका है, और इसके लिए बुकिंग वर्तमान में खुली है। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की शुरुआती कीमत 4 से 5 लाख रुपये हो सकती है। पंच को चार ट्रिम स्तरों Pure, Adventure, Accomplished और Creative में उपलब्ध कराया गया है। आइए विस्तार से बताते हैं, कि इस कार से जुड़ी कुछ खास बातें: (ALFA) आर्किटेक्चर पर आधारित दूसरा वाहन टाटा पंच ब्रांड के एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड (ALFA) आर्किटेक्चर पर आधारित दूसरा वाहन है, इससे पहले कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म पर अल्ट्रोज़ को तैयार किया था। जिसके चलते यह कार काफी हद तक अल्ट्रोज के साथ कुछ समानताएं साझा करता है, जैसे 90-डिग्री-ओपनिंग दरवाजे और पीछे एक फ्लैट फर्श। पंच का आक्रामक फ्रंट डिजाइन हैरियर से प्रेरित है, इसके चारों ओर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है। बता दें, यह डिजाइन भारत, ब्रिटेन और इटली में टाटा मोटर्स डिजाइन स्टूडियो के सहयोग ...

गर्मी नहीं इस मौसम में वर्कआउ करने से घटता है सबसे ज़्यादा वज़न!

चित्र
    लाइफस्टाइल डेस्क।   जब वज़न घटाना हो, तो डाइट, वर्कआउट, लाइफस्टाइल में बदलाव- इन सभी चीज़ों का अपना अहम रोल होता है। वज़न घटाने के लिए कोई जिम में मेहनत करता है, तो कोई चलने या भागने या ज़ुम्बा की मदद से पसीना बहाता है। हालांकि, इस बारे में कम ही लोग सोचते हैं कि मौसम भी वज़न घटाने में अहम भूमिका निभा सकता है। जी हां, एक ख़ास ऐसा मौसम है जिसमें आप सबसे ज़्यादा कैलोरी घटा सकते हैं। मौसम और वज़न घटाने में क्या है संबंध जब शरीर का फैट घटाने की बात आती है, तो सभी को यह लगता है कि ज़्यादा से ज़्यादा कैलोरी घटाने के लिए गर्म तापमान ही बेस्ट होता है। हालांकि, सेल रिपोर्ट्स मेडिसिन में प्रकाशित हुए एक नई स्टडी के मुताबिक, ठंडे वातावरण में व्यायाम करने से शरीर की अलग-अलग तापमानों के अनुकूल होने की क्षमता बढ़ सकती है - हाई से लो। साथ ही, यह वसा जलने की क्षमता को बढ़ा सकता है। कोपेनहेगन विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने ऐसे आठ पुरुषों पर अध्ययन किया, जो ठंड के मौसम के तैराक थे और दो साल की अवधि के लिए तैरने के बाद सौना सत्र के लिए गए थे और तैराकों के एक अन्य समूह ने तापमान-विश...

कब है अखंड सौभाग्य का व्रत करवा चौथ? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त एवं चन्द्र अर्घ्य का समय

चित्र
  अंग्रेजी कैलेंडर का माह अक्टूबर है। इस माह में अखंड सौभाग्य की कामना का व्रत करवा चौथ आता है, जो उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में सुहागन और कुंवारी युवतियां विधि विधान से रखती हैं। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, करवा चौथ व्रत हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। चतुर्थी तिथि में चंद्रमा का उदय होना महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस व्रत में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पति के हाथों पारण किया जाता है। तभी व्रत को पूर्ण मानते हैं। करवा चौथ के दिन माता पार्वती, भगवान शिव, गणेश जी, भगवान कार्तिकेय और चंद्रमा की पूजा करने का विधान है। करवा चौथ का व्रत निर्जला रखा जाता है। जागरण अध्यात्म में जानते हैं कि इस वर्ष करवा चौथ व्रत कब है, इसकी सही तिथी क्या है, पूजा मुहूर्त और चन्द्र अर्घ्य का समय क्या है। करवा चौथ 2021 ति​थि हिन्दी पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 24 अक्टूबर दिन रविवार को प्रात: 03 बजकर 01 मिनट पर हो रहा है। चतुर्थी तिथि का समापन अगले दिन 25 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रात: 05 बजकर 43 मिनट पर हो रहा है। चतु...

सूरत में पांच मजिला इमारत में लगी आग पर काबू, दो श्रमिकों की मौत; 125 को बचाया

चित्र
  सूरत।  गुजरात के सूरत जिले में सोमवार सुबह पांच मंजिला पैकेजिंग इकाई में भीषण आग लगने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। कडोदरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इस पैकेजिंग इकाई से 125 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। कडोदरा पुलिस निरीक्षक हेमंत पटेल के अनुसार सोमवार तड़के करीब 4 बजकर 30 मिनट पर चिरायु पैकेजिंग कंपनी में आग लग गई थी। आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी और देखते ही देखते अन्‍य मंजिलों पर भी फैल गई। इमारत के अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन का इस्तेमाल किया गया। सूरत के एसडीएम के जी वाघेला ने बताया है कि आग लगने के समय 125 लोग इस इमारत में थे, आग लगने के बाद कुछ लोग इमारत से कूदने लगे थे। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो चुकी है तथा कुछ लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है। आग इतनी भयंकर थी की देखते ही देखते आसमान काले धुएं के गुबार से भर गया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।   महापौर हेमाली बोधावाला ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ह...

देश में 230 दिनों में सबसे कम 13 हजार मामले हुए दर्ज, 166 लोगों की हुई मौत

  नई दिल्ली।  भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13593 नए मामले सामने आए हैं। 230 दिनों में यह पहला मौका है, जब एक दिन इतने कम मामले सामने आए हो। इसी के साथ भारत में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 40 लाख 81 हजार 315 हो गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,89,694 हो गई। सक्रिय मामले पिछले दिनों से लगातार गिर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी किए आंकड़ों के अनुसार, पिछले घंटों 166 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 4,52,290 हो गई है। ताजा अपडेट में बताया गया कि पिछले दिन 19,582 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, जिससे अब तक देश में कुल रिकवरी 3 करोड़ 34 लाख 39 हजार 331 लोगों की हो गई है। देश में रिकवरी रेट 98.12 फीसद है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। पिछले दिनों देखा गया है कि कोरोना के मामले लगातार 20 हजार से नीचे रहे हैं। यहां देखा जाए तो केरल एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां पूरे देश में सामने आ रहे मामलों में आधे से ज्यादा केस मिल रहे हैं। ऐसे ही बीते दिन केरल में 7555 मामले दर्ज हुए थे। रविवार शाम...

सीवरेज लाइन के लिए खोदी गई सड़कें बन रही है हादसे का सबब, निजी स्कूल बस हादसे का शिकार

चित्र
   भीलवाड़ा प्रह्लाद तेली। शहर में सीवरेज  लाइन के लिए खोदी गई सड़को की हालात ऐसी खराब है कि कभी भी कोई हादसा ऐसा हो जाये कहा नही जा सकता।। ऐसा ही हादसा होते होते आज टला वार्ड नम्बर 64 में नगर विकास न्यास के पीछे बच्चो से भरी प्राइवेट स्कूल की बस रोड़ पर फंस गई।। गमीनत रही कि बस की स्थिति ऐसी हो गयी कि बस पल्टी नही खाई वरना बहुत बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।। पार्षद जगदीश गुर्जर ने बताया कि वार्ड में सीवरेज लाइन डालने वाली कंपनी ने जगह जगह लापरवाही कर रखी है जगह जगह खड्डे कर रखे है। शिकायत करने पर सीवरेज के कर्मचारी ध्यान नही देते है।।

पुलिस को गच्चा देकर भाग छूटे तस्कर, लावारिस कार में मिला 70 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त

चित्र
  चारभुजा हलचल। चारभुजा थाना पुलिस ने 70 किलो अफीम डोडा चूरा के साथ एक डस्टर कार को जप्त की है।  वही कार में सवार दो तस्कर पैदल ही भागने में सफल रहे जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।  थाना प्रभारी भवानी शंकर ने कहा कि डीएसटी टीम प्रभारी मुंशी मोहम्मद ने सूचना दी कि एक डस्टर कार मानावतो का गुड़ा की तरफ आने की संभावना है । जिसमें कोई अवैध वस्तु हो सकती है। इस पर मानवतो का गुडा चौकी पर मय जाब्ता पुलिस ने पहुंचकर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली। तभी एक सफेद रंग की कार झीलवाड़ा की तरफ से तेज गति से आती हुई नजर आई। जिसको नाकाबंदी के पास में आने पर देखा तो उक्त कार डस्टर कंपनी की थी तथा उसके आगे नंबर प्लेट पर आरजे 27 सीसी 7880 लिखे थे। कार चालक व चालक की सीट के पास एक व्यक्ति बैठा हुआ नजर आया। इस कार को रुकवाने पर चालक ने कार की स्पीड बढ़ा कर जाने लगा जिसे नाकाबंदी कर रुकवाया। कार चालक ने बेरिकेट को टक्कर मारी। जिससे बेरीकेट साइड में गिर गया। कार का देसूरी की नाल तक पीछा किया गया। नागदेवता के पास कार चालक व पास में बैठा व्यक्ति कार साइड में छोड़ जंगल में पहाड़ों की तरफ भाग...

2 साथियों की हत्‍या से फैला डर, कश्मीर छोड़ घर वापस लौटने की तैयारी में बिहारी मजदूर

  आतंकियों के हमले में एक सप्ताह के अंदर अपने दो साथियों की मौत देख चुके बिहार के सभी मजदूर अब घाटी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। दस अक्टूबर को भागलपुर के वीरेंद्र पासवान और शनिवार को बांका जिले के अरविंद कुमार साह की हत्या के बाद डर बढ़ गया है। अरविंद के गृह जिले बांका के कई लोग घाटी छोड़ने की तैयारी में लग गए हैं। इसके अलावा कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के अन्य जिलों के लोग भी घाटी को अलविदा करने का मूड बना चुके हैं। सहरसा जिले के मनोज कुमार, रोहित कुमार, सुपौल जिले के अरविंद कुमार, संजीव कुमार भी परिवार के साथ घाटी छोड़ने का फैसला कर चुके हैं। घाटी के मौजूदा हालात से इन सभी के मन में दहशत है। इसी तरह जलालगढ़ के याकूब आलम, अररिया के मंसूर आलम, बरसौनी के रजत कुमार राजभर ने बताया कि उनके परिजन पांच माह पहले घाटी गए थे। गैर कश्मीरियों की हत्या के बाद ठेकेदार बकाया रकम भी नहीं दे रहे, ताकि सब वहां से लौट आएं। सीमांचल के सबसे अधिक अररिया, किशनगंज के अलावा पूर्णिया के मजदूर जम्मू कश्मीर में काम की तलाश में गए हुए हैं। बताया जाता है कि छह माह के लिए कोसी और सीमांचल से हजारों की संख्या म...

राशिफल 18 अक्टूबर: आज ग्रहों की स्थिति शुभ या अशुभ, ज्योतिषाचार्य से जानें कैसा रहेगा आपका दिन

चित्र
  मेष-मन अचानक परेशान रहने लगेगा। मानसिक परेशानी, सिरदर्द, नेत्र पीड़ा, खर्च को लेकर परेशानी हो सकती है। सोच थोड़ी नकारात्‍मक हो सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी हो चुकी है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। नौकरी-चाकरी, सरकारी तंत्र से जुड़ाव, व्‍यवसाय में सफलता मिलेगी। सूर्यदेव को जल देते रहें। वृषभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अभी भी मध्‍यम है। व्‍यवसाय बहुत अच्‍छा है। गणेश जी की अराधना करते रहें। मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम में आपको भी ध्‍यान देना पड़ेगा। संतान पक्ष से कुछ खराब स्थिति न हो, इसका ध्‍यान रखिएगा। शासन-सत्‍ता पक्ष का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। पराक्रमी बने रहेंगे आप। सूर्यदेव को जल देते रहें। कर्क-स्थिति अच्‍छी दिख रही है। भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बेहतर दिख रही है। घर में थोड़ा सा ड्राइनेस रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें। सिंह-स्थिति जोखिम भरी है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बच...

शुगर कंट्रोल करना चाहते हैं तो इन 3 तरह की चाय का करें सेवन

चित्र
  लाइफस्टाइल डेस्क।  शुगर की बीमारी में अगर डाइट पर कंट्रोल नहीं किया जाए तो ब्लड में शुगर का स्तर बढ़ने लगता है, इसलिए शुगर के मरीज़ों को शुगर बढ़ाने वाले फूड्स से दूर रहना चाहिए। अगर डायबिटीज को कंट्रोल नहीं किया जाए तो कई और बीमारियां बॉडी में पनपने लगती हैं। कुछ लोगों को लगता है कि सिर्फ मिठी चीज़ों से परहेज करके शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है। दिन भर की डाइट में आप ऐसी कई चीज़ों का सेवन करते हैं जिससे आपकी शुगर बढ़ती है। शुगर को कंट्रोल करने के लिए जहां कुछ चीज़ों से परहेज़ करना जरूरी है वहीं कुछ चीज़ों को डाइट में शामिल करने से शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है। अगर आप भी बढ़ती शुगर से परेशान हैं तो डाइट में 3 तरह की चाय को शामिल करें आपकी शुगर कंट्रोल रहेगी साथ ही इम्यूनिटी भी स्ट्रॉन्ग होगी। आइए जानते हैं चार ऐसी चाय के बारे में जो आपकी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग करेगी और आपकी शुगर भी कंट्रोल करेंगी। ग्रीन टी का करें सेवन: औषधीय गुणों से भरपूर ग्रीन टी ना सिर्फ वज़न को कंट्रोल रखती है बल्कि यह शुगर भी कंट्रोल रखती है। एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर ग्रीन ट...

इस त्योहारी सीजन में डिस्काउंट और ऑफर्स की संभावना है कम, जानें क्या है वजह

चित्र
  नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।    देश में नवरात्रि के साथ त्यौहारों का आगाज हो चुका है, लोग पूरे साल अपने पसंदीदा सामान को खरीदनें के लिए दीवाली पर मिलने वाले डिस्काउंट का इंतजार करते हैं। वहीं वाहन प्रेमी अपने पसंदीदा वाहन को घर लाने के लिए कंपनियों द्वारा त्यौहारो पर मिलने वाला डिस्काउंट भुनाने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन लगता है, इस बार आपके सपनों की कार आपके घर नही पहुंचेगी। दरअसल, इन दिनों वाहनों में इस्तेमाल की जानें वाली सेमीकंडक्टर चिप की कमी वाहन सेक्टर के लिए एक बड़ी समस्या बना हुई है। बता दें, ना सिर्फ वाहन उघोग बल्कि इस चिप की कमी कंप्यूटरों के उपकरणों और टूथब्रश तक के उत्पादन में बाधा उत्पन्न कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्राहकों को आमतौर पर त्यौहारों की अवधि के दौरान आकर्षक उत्सव की छूट मिलती है, हालांकि वाहन निर्माता इस बार चिप की कमी के कारण  अधिक भुगतान कर रहे हैं। जिसके चलते अधिकांश ऑटोमोटिव शोरूम पर डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि निर्माता मांग को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। Maruti के उत्पादन में आई बीते महीने भारी कमी ...