संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिसकर्मी पर तलाकशुदा महिला से रेप करने का आरोप

चित्र
  ग्वालियर. एक पुलिसकर्मी पर तलाकशुदा महिला से दो साल तक रेप करने का आरोप लगा है। वह पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर उससे संबंध बनाता रहा। जब पीड़िता ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो वो धमकाते हुए बोला- मैं पुलिस में हूं, कुछ नहीं होगा, FIR भी दर्ज नहीं कर पाओगी। मामला जून 2020 से 22 अप्रैल 2022 के बीच का है। महिला ने गोला का मंदिर थाने में आरोपी पुलिसवाले पर मामला दर्ज करा दिया है। 28 वर्षीय महिला उपनगर ग्वालियर  की रहने वाली है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 8 साल पहले उसकी शादी एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से हुई थी। शादी के बाद ही झगड़े शुरू हो गए थे। ऐसे में चार साल पहले पति से तलाक ले लिया। इसके बाद पहले पति से हुए दो बच्चों के साथ वह गोला का मंदिर इलाके में किराए पर रहने लगी।   पीड़िता के मुताबिक जून 2020 में उसकी दोस्ती पुलिस जवान कुलदीप तोमर से हुई थी। कुलदीप अभी मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक है और ग्वालियर पुलिस लाइन में पदस्थ है। कुलदीप ने उसे शादी कर पत्नी बनाने का सपना दिखाया और उसके साथ रिलेशन बनाए। जून 2020 से वह उसका लगातार शोषण करता आ रहा था। इन दो सालों में उसने अलग

शाम को मौसम बदला, हल्की बूंदाबांदी ने दी गर्मी से राहत

चित्र
  सवाईपुर सांवर वैष्णव शनिवार को दिनभर तेज गर्मी के बाद शाम पांच बजे बाद मौसम बदला और हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। यूं तो दोपहर बाद सूरज व बादलों के बीच लुकाछिपी शुरू हो गई थी। शाम करीब पांच बजे बाद हल्की बूंदाबांदी होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

श्रमिक दिवस पर भीलवाड़ा मजदूर संघ की ओर से रक्तदान शिविर के लिए तैयारियां पूरी

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल न्यूज मजदूर (श्रमिक) दिवस  पर रविवार एक मई को वस्त्रनगरी में भीलवाड़ा मजदूर संघ (टेक्सटाइल लेबर) की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शनिवार शाम तक तैयारियां पूरी कर ली गई। संघ की ओर से ये श्रमिक दिवस पर आयोजित होने वाला दसवां रक्तदान शिविर होंगा। शिविर में उन श्रमिकों के परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी जिनका गत एक वर्ष में किसी घटना-दुघर्टना में आकस्मिक निधन हो गया।  भीलवाड़ा मजदूर संघ टेक्सटाइल लेबर के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी ने बताया कि संघ की ओर से 11 वर्ष पहले वर्ष 2011 में श्रमिक दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित करने  की शुरूआत की गई थी। पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण श्रमिक दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार संघ की ओर से एक मई रविवार सुबह 7 से शाम 7 बजे तक भीलवाड़ा रीको एरिया 4 फेज, मंगलम यार्न गोडाउन (पुरानी रोलेक्स) पर रक्तदान शिविर आयोजित होगा। शिविर के माध्यम से करीब 1500 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। संघ के मंत्री बंशीलाल माली ने बताया कि संघ के सदस्य शिविर को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए है। सभी

खनन माफिया की गुंडई- फॉरेस्टकर्मियों को डंडे मारे, फेंके पत्थर

चित्र
  मध्यप्रदेश में एक बार फिर खनन माफिया की गुंडई सामने आई है। अशोकनगर में अवैध खनन कर रेत ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब वनकर्मियों ने पकड़ा तो माफिया ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने फॉरेस्टकर्मियों को डंडे मारे और उन पर पत्थर फेंके। यही नहीं, विवाद के दौरान रेंजर से राइफल तक छुड़ाने की कोशिश की। हमले में फॉरेस्ट गार्ड का हाथ फ्रैक्चर हुआ है, जबकि 6-7 अन्य कर्मचारियों को चोट आई है।‎ पुलिस जब कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाई तो वे बाथरूम का बहाना कर भाग गए। ये घटना गुरुवार शाम चंदेरी से करीब 15‎ किमी दूर नगावर गांव की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। चंदेरी पुलिस ने मामले में 12 लोगों के‎ खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।‎ उधर, एक आरोपी की पत्नी ने वन विभाग के अधिकारियों पर ही छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। उसने महिला थाने‎ में आवेदन भी दिया है।‎

चंबल में बह गईं तीन बहनें, दो के शव मिले

चित्र
  मुरैना. चंबल में तीन बहनें नहाने के दौरान बह गईं। दो बच्चियों के शव मिले हैं, एक के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।  तीनों के पिता सगे भाई हैं। परिवार में अगले हफ्ते बड़ी बहन की शादी है। घटना सबलगढ़ के रहू गांव की है। शुक्रवार देर शाम बच्चियां नदी में नहाने गई थीं। गहराई में जाने से एक बच्ची डूबने लगी, दूसरी ने उसे बचाने की कोशिश की, इसी कोशिश में तीसरी भी पानी में समा गई। मौके पर मौजूद गांव के लोगों ने उन्हें तलाश, पर पता नहीं चला।   थाना प्रभारी सबलगढ़ मौके पर पहुंचे। देर रात गोताखोरों ने दो बच्चियों के शव निकाल लिए। आज फिर तीसरी बच्ची की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अनुसुईया (12) पुत्री चंद्रभान केवट, सुहानी केवट (13) पुत्री हरिनारायण केवट और साधना (12) पुत्री भरोसी केवट अपनी भैंसों को पानी पिलाने चंबल नदी ले गई थीं। इसी दौरान तीनों बच्चियां नदी में नहाने कूद गईं। गहराई में जाने पर एक-एक कर डूब गईं। अनुसुइया और सुहानी केवट के शव बरामद हुए हैं।

120 साल में अप्रैल में नहीं पड़ी इतनी ज्यादा गर्मी, मई में तापमान के 50 डिग्री के ऊपर पहुंचने के आसार: IMD

चित्र
  मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि उत्तर भारत में तापमान 50 डिग्री के निशान को पार कर सकता है। मई आमतौर पर सबसे गर्म महीना होता है। IMD के महानिदेशक डॉ एम महापात्र ने ट्रेंड्स को देखते हुए यह अनुमान लगाया है। आईएमडी के शीर्ष वैज्ञानिक ने कहा, "अप्रैल में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में औसत अधिकतम तापमान पिछले 122 वर्षों में क्रमशः 35.90 डिग्री सेल्सियस और 37.78 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक है।" बिजली की खपत बढ़ने से कोयले की किल्लत के बीच इस हफ्ते देश के कई राज्यों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा है।  मौसम से जुड़े अहम अपडेट्स... 1.  डॉ महामात्र ने कहा, "उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों के साथ दक्षिणपूर्वी प्रायद्वीप को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक सामान्य वर्षा होने की संभावना है।" 2.  मई में पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के उत्तरी हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान की संभावना है। देश के शेष हिस्सों में सामान्य से कम तापमान होने की संभावना है। 3.  मौसम कार्यालय के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार

भाजपा सोशल मीडिया मंडल संयोजकों, सहसंयोजकों की घोषणा

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल न्यूज भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक योगेंद्र राजपुरोहित, भाजपा जिलाध्यक्ष लादुलाल तेली, अजमेर संभाग प्रभारी अनुपम गोयल की सहमति से सोशल मीडिया जिला संयोजक अजीत सिंह केसावत ने मंडल संयोजको व सह संयोजकों की घोषणा की । जो जिले में होने पार्टी के कार्यक्रमो व संगठनात्मक गतिविधियों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता तक पहुंचाएंगे ।  जिला सह मीडिया प्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि केसावत ने भीलवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत सुभाष मण्डल संयोजक गौरीशंकर श्रीवास्तव, शास्त्री मण्डल संयोजक संजय ओदिच्य, सह-संयोजक देवेन्द्रसिंह सारस्वत, कमलेश पारीक, गणेश मण्डल संयोजक आकाश मालावत, सह-संयोजक रोहित जैन, पारस जीनगर, आसीन्द विधानसभा के अंतर्गत आसीन्द नगर संयोजक ईश्वर सिंधी, सह-संयोजक सुनिल छीपा, देवीलाल माली, गुलाबपुरा संयोजक सोमेश्वर पाण्डे, सह-संयोजक रेखाकंवर, शिमला सर्वा, बदनोर संयोजक दिनेशकुमार, सह-संयोजक प्रकाश, एश्वर्या, हुरड़ा संयोजक माणक रायका, सह-संयोजक छोटूलाल साहू, विनोद नायक, माण्डल विधानसभा के अंतर्गत ज्ञानगढ़ संयोजक रा

आदेश की पालना न करने पर स्थाई लोक अदालत ने तहसीलदार व ग्राम सचिव को जारी किए नोटिस

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल न्यूज स्थाई लोक अदालत ने बिजोलिया के परिवादी महेश कुमार धोबी व अन्य के परिवाद पर 5 जनवरी 2022 को न्यायालय द्वारा जारी आदेश की पालना न करने एवं मामले में जानबूझकर लापरवाही व उदासीनता बरतने पर बिजोलिया ग्राम पंचायत के ग्राम सचिव और तहसीलदार को नोटिस जारी कर तलब किया है। परिवादी की ओर से स्थाई लोक अदालत में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के संबंध में ग्राम पंचायत बिजोलिया के आबादी क्षेत्र केसरगंज वार्ड नंबर 23 में स्थित आम रास्ते पर कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर आम रास्ते के खुलासे की गुहार लगाई कि आम रास्ते को कई दिनों से बंद किया हुआ है जिससे मोहल्ले वासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में परिवादी द्वारा कई बार न्यायालय आदेश की पालना के लिए ग्राम पंचायत बिजोलिया व संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसे गंभीरता से लेते हुए स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, सदस्य डॉ. सुमन त्रिवेदी व गोवर्धन सिंह कावड़िया ने ग्राम सचिव व तहसीलदार को 6 मई को न्यायालय में हाजिर होने के नोटिस जारी किए हैं। 

नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को आज से पिलाई जा रही है विटामिन ए की खुराक

चित्र
  भीलवाड़ा। विटामिन ए की कमी के कारण बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 माह से 5 साल के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जा रही है। इसके लिए 30 अप्रेल से 30 मई तक विटामिन ए कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान ने बताया कि इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है। विभाग की ओर से प्रति वर्ष दो बार बच्चों को विटामिन ए खुराक पिलाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाता है।  इसके लिए जिला, ब्लॉक, सेक्टर एवं आंगनबाड़ी स्तर पर कार्य योजना तैयार की जा रही है।  अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी गोस्वामी ने बताया कि जिले में 30 अप्रैल से चलाएं जाने वाले विटामिन ए अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु चिकित्सा अधिकारियों और चिकित्सा कर्मियों को पाबंद किया गया है। विभाग की ओर से चिकित्सा संस्थानों, उप स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी, सीएचसी, सैटेलाइट, उप जिला अस्पताल व जिला अस्पताल में विटामिन ए की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।  जिले में आशा सहयोगिनियों द्वारा घर

पाइपलाइन डाले तीन महीने पूरे होने के बाद भी लोगों को नहीं मिल रहा चंबल का पानी

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल न्यूज युवा कांग्रेस जिला सचिव हीरालाल कुमावत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चंबल परियोजना का पानी लोगों को दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि कई क्षेत्रों में तीन महीने पहले पाइपलाइन डाल दी गई लेकिन सरपंच व पीएचईडी के एईएन की आपसी खींचतान के चलते लोगों को कनेक्शन नहीं मिले हैं जिससे उन्हें चंबल का पानी नहीं मिल पा रहा है। कलक्टर ने जल्द ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।  

योग विद्या में है शोध की अनंत संभावनाएं: प्रो. हरेंद्रसिंह

चित्र
  निंबाहेड़ा हलचल न्यूज योग विद्या में शोध की अनंत संभावनाएं हैं। इसमें ऐतिहासिक, दार्शनिक और प्रयोगात्मक शोध किए जा सकते हैं जिससे समाज को वैज्ञानिक आधार पर लाभ मिलेगा। यह बात चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ से मुख्य वक्ता के रूप में जुड़े प्रो. हरेंद्र सिंह ने कही। मुख्य वक्ता ने शोध के विभिन्न अर्थों और परिभाषाओं को स्पष्ट किया और योग के किन आयामों पर किस प्रकार की शोध प्रविधि प्रयुक्त की जा सकती है, पर विचार व्यक्त किया। योग विज्ञान विभाग, श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय निंबाहेड़ा द्वारा शनिवार को शोध प्रविधि एवं उसकी कार्ययोजना विषयक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संरक्षक विश्वविद्यालय चेयर पर्सन कैलाशचन्द्र मूंदड़ा ने शोध को देश के विकास का मूल बताते हुए आध्यात्मिक विषयों की शोध प्रणाली के बारे में अवगत कराया। अपने संरक्षकीय उद्बोधन में उन्होंने स्पष्ट किया है कि शोध करने के लिए शोधार्थी को जिज्ञासु होने साथ ही वैदिक ऋषियों के समान स्वयं को समर्पित करने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी ने बताया कि अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्कृत वि

द्वारिकाधीश रूप में निखरे नौगांवा सांवलिया सेठ, किया दुग्धाभिषेक, भरा मेला

चित्र
  भीलवाड़ा । परम पुज्य माधव गौ विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला के सांवलिया सेठ मंदिर में अमावस्या पर मेला भरा। मेले के दौरान पहुंचे श्रद्धालुओं ने हाथों में मुरली धारण किए सांवलिया सेठ के द्वारिकाधीश रूप के दर्शन किए। इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच ठाकुर जी का कलश से दुग्धाभिषेक भी किया गया। मंदिर प्रबंध समिति के संयोजक गोविन्द प्रसाद सोडाणी एवं भंवरलाल दरगड़ ने बताया की मंदिर में अमावस्या पर कमलादेवी जागेटिया की सेवानिवृति पर ठाकुर जी का दुग्धाभिषेक किया गया। सांवलिया सेठ का इंदौर के विशेष कारीगरों द्वारा तैयार पोषाक से द्वारिकाधीश रूप में श्रृंगार किया गया। मेले में जिलेभर से पदयात्रियों के जत्थे शामिल हुए और भगवान सांवलिया सेठ के द्वारिकाधीश रूप के दर्शन किए। महाआरती के बाद ठाकुर जी को राज भोग लगाया गया। व्यवस्थाओं में  पुजारी दीपक पाराशर सहित कई भक्तों का सहयोग रहा। 

मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का अब बदला नाम महेश नगर

चित्र
  बाड़मेर ।जिले के समदड़ी तहसील में मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कर महेश नगर हाल्ट किया गया है। रेलवे स्टेशन के नव परिवर्तित होने के अवसर पर भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय व गांव के पूर्व सरपंच हनवंत सिंह राठौड़ ने फीता काट कर और नाम पट्टिका का अनावरण किया। जोधपुर उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के तहत समदड़ी रेलवे स्टेशन के निकट मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का अब महेश नगर नाम रख दिया गया है। प्रस्ताव मिलने के बाद इस पर निर्णय लिया गया। इसको लेकर जोधपुर से सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत सभी महेश नगर पहुंचे। यहां भव्य सभा का आयोजन भी हुआ। इससे पहले जयपुर, कोटा और बारां जिले के प्रवास के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को सुबह रेल मार्ग से जोधपुर पहुंचे। मंत्री शेखावत सुबह आठ बजे जोधपुर पहुंचे तो अजीत कालोनी स्थित निवास पर आमजन से मुलाकात की। इसके बाद विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए। फिर बाड़मेर के लिए रवाना हुए।

मुख्यमंत्री गहलोत के नाम से कांग्रेस MLA संदीप यादव से मांगे 30 हजार: आरोपी पकड़ा गया आंध्रप्रदेश से

चित्र
    व्हाट्सएप प्रोफाइल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो लगाकर तिजारा विधायक संदीप यादव से 30 हजार रुपये की मांग करने वाला आंध्रप्रदेश का साइबर अपराधी भिवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। भिवाड़ी एसपी शांतनु के अनुसार आरोपी आंध्र प्रदेश के कई मंत्रियों और विधायकों से करीब 2 करोड़ की ठगी कर चुका है। भिवाड़ी एसपी ने बताया कि तिजारा विधायक संदीप यादव से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की व्हाट्सएप पर डीपी लगा कर 30 हजार रुपये की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पांडिरी विष्णु मूर्ति के तौर पर की गई है।  तिजारा विधायक संदीप यादव ने दर्ज कराई थी शिकायत भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार ने बताया कि तिजारा विधायक संदीप कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को विशाखापट्टनम से गिरफ्तार कर लिया। मास्टरमाइंड पहले भी आंध्र प्रदेश के कई मंत्रियों और विधायकों से करीब दो करोड़ की ठगी कर चुका है आपको बता दें कि 5 दिन पहले तिजारा से कांग्रेस विधायक संदीप यादव के पास व्हाट्सएप कॉल आया था। प्रोफाइल पर सीएम अशोक गहलोत की फोटो फ्रेश

कोटड़ी श्याम को 85 ग्राम चांदी की बांसुरी भेंट की

चित्र
  सवाईपुर सांवर वैष्णव एक महिला भक्त ने मनोकामना पूरी होने पर कोटड़ी श्याम के दरबार में शनिवार को चारभुजानाथ को चांदी की बांसुरी भेंट की। व्यवस्थापक बंशीलाल पारीक ने बताया कि अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने भक्तों की आस्था के प्रतिफल चारभुजा नाथ को भक्त चढ़ावा चढ़ाते हैं, ऐसे ही आज एक महिला भक्त शान्ता देवी पारीक ने सूर्य प्रकाश पारीक, लीला देवी पारीक निवासी शिवनगर पपलाज हाल मुकाम भीलवाड़ा ने कोटड़ी चारभुजा नाथ को 85 ग्राम की चांदी की बांसुरी भेंट की।

उल्टी-दस्त और पेट दर्द कोरोना के नए लक्षण:ऐसा हर बीसवां बच्चा पॉजिटिव, डॉक्टर बोले- सतर्क होने का समय आ गया

चित्र
  जयपुर  दिल्ली, मिजोरम, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और केरल के बाद राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बार चिंता की बात यह है कि कुछ मरीजों की तबीयत ज्यादा खराब हो रही है। छोटे बच्चों के अलावा इसमें बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल हैं, जो किसी न किसी दूसरी पुरानी बीमारियों से ग्रसित हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक राजधानी जयपुर में पिछले कुछ दिनों से छोटे-छोटे बच्चों में उल्टी-दस्त, पेट दर्द और तेज बुखार की शिकायतें मिल रही हैं। इनका कोरोना टेस्ट करवाया गया तो वे पॉजिटिव निकल रहे हैं। राजस्थान के सबसे बड़े कोविड हॉस्पिटल आरयूएचएस में नियुक्त शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक गोयल की मानें तो इन दिनों यहां ओपीडी में बड़ी संख्या में बच्चे आ रहे हैं। इनमें उल्टी-दस्त और तेज बुखार की शिकायत ज्यादा है। वहीं, कई बच्चों में तेज पेट दर्द के भी लक्षण मिले हैं। इनमें कुछ बच्चों की जांच करवाई गई तो करीब 5 फीसदी बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजस्थान हॉस्पिटल के प्रेसिडेंट और सीनियर पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. वीरेंद्र सिंह की मानें तो करीब 7 दिन पहले उनके हॉस्पिटल में दो मरीज भर्ती हुए। इसमें एक 14 साल

1 लाख की घूस लेते वार्ड पंच गिरफ्तार

चित्र
  जयपुर  ! जालोर एसीबी ने मांडवला पंचायत के वार्ड पंच को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित के खिलाफ जिला परिषद सीईओ और पुलिस थाने में की गई शिकायत में मदद करवाने की एवज में 11 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर एसीबी ने ट्रैप योजना बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जालोर इकाई को पीड़ित ने शिकायत दी कि उसके खिलाफ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद जालोर एवं पुलिस थाना में की गई शिकायत में मदद करवाने की एवज में मांडवला ग्राम पंचायत का वार्ड पंच भगवानाराम 11 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक कैलाश चंद विश्नोई के सुपरवीजन में एसीबी जालोर इकाई के एएसपी महावीर सिंह राणावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप योजना बनाई गई। शनिवार को पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए भगवानाराम पुत्र जेठाराम निवासी मांडवला को पीड़ित से 1 लाख रुपए की रिश्व

स्कूलों में 17 से ग्रीष्मावकाश

चित्र
जयपुर।  प्रदेश की स्कूलों में 17 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू होंगी। इससे पहले 16 मई को स्कूल स्तर पर ली गई वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। पहली से चौथी, छठी व सातवीं तक की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर ली गई थी जबकि नवीं और 11वीं के स्टूडेंट्स की वार्षिक परीक्षाएं अभी चल रही हैं।

जिला प्रमुख के रिश्तेदारों से मारपीट

चित्र
  टोंक . कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात दो युवकों ने एक व्यापारी से मारपीट कर दी। व्यापारी को बचाने आए 2 अन्य युवकों से भी आरोपियों ने मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गए। मारपीट में घायल व्यापारी विपिन जैन जिला प्रमुख सरोज बंसल के जेठ का बेटा है और आरोपी उसके पड़ोसी है। घायल व्यापारी ने थोड़ी दूरी पर स्थित अपने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। इस पर घायल व्यापारी के पिता ने अपने परिचितों को बुलाया और पड़ोसी को मारपीट का उलाहना देने गए। लेकिन आरोपी के पिता और वहां पहले से ही मौजूद 8-10 लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव किया। सूचना मिलने पर डीएसपी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस मामले में मुख्य आरोपी शाहिल को पकड़कर थाने ले आई। सीआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि विकास विहार कॉलोनी निवासी विपिन जैन (27) ने रिपोर्ट दी है। उसमें बताया कि वह करीब 9.15 बजे औद्योगिक क्षेत्र में ऑयल मील से स्कूटी लेकर घर जा रहा था। इस दौरान डिपो क्षेत्र में रोड पर सामने से आ रहे पड़ोसी शाहिल पुत्र असलम ने उसे टक्कर मार दी। इस पर उ

सिटी कंट्रोल रूम परिसर में वाटर कूलर का हुआ लोकार्पण

चित्र
  भीलवाड़ा। शहर के रेल्वे स्टेशन रोड़ सिटी कंट्रोल रूम परिसर में लायंस क्लब शक्ति की अध्यक्षा सोनाक्षी शर्मा की प्रेरणा से भामाशाह  सूर्यप्रकाश डाड़ ने अपने माता पिता की स्मृति में शीतल जल के लिये वाटर कूलर लगवाया। अध्यक्षा सोनाक्षी शर्मा ने बताया कि, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी, सी.ओ. सिटी हंसराज बैरवा, सी.ओ. सदर रामचंद्र चौधरी, महिला थानाधिकारी शिल्पा भादविया, शहर कोतवाल डी.पी. दाधीच, सब इंस्पेक्टर भूपेश शर्मा, कन्हैया लाल, ट्रैफिक थाने से हरी शंकर पारीक व विशिष्ट अतिथि यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष किशन जाट,  शहर अध्यक्ष विक्की ब्यावट व समाजसेवी विनोद झुरानी थे। वही पुलिस प्रशासन ने लायंस क्लब शक्ति की इस पहल की सराहना की। यह वाटर कूलर भामाशाह सूर्यप्रकाश डाड द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में भेंट किया। इस कार्यक्रम में पार्षद ओम पाराशर, संभागीय अध्यक्ष लॉयन पीरेश जैन, पवन पंवार, राजू पानेरी, दिलीप तोषनीवाल, सोनाली शर्मा, उषा अग्रवाल, सविता विजयवर्गीय, शकुंतला, नकुल अग्रवाल, मनोज शर्मा, मनीष सबदानी, रवि कुमार खटीक, पंकज आडवाणी, अधिवक्ता दीपक ख़ूबवानी, हंसराज यादव

मांडलगढ़ किले पर दिखा पैंथर

चित्र
भीलवाड़ा हलचल न्यूज मांडलगढ़ किले पर फिर पैंथर देखा गया है। किले पर रहने वाले उम्मेदसिंह गेणोली ने बताया कि उन्होंने चारभुजा मंदिर के पास पैंथर को देखा है। उसके बाद पैंथर टावर के पास चट्टानों की तरफ चला गया। संभावना है कि पानी व भोजन की तलाश में पैंथर किले की तरफ आया। वन विभाग को सूचना दे दी गई है और लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।

राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर प्री काउंसलिंग शिविर आयोजित

चित्र
  नाथद्वारा हलचल न्यूज अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमंद अनंत भंडारी एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त वैष्णव के निर्देशानुसार 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए 30 अप्रैल को पंचायत समिति खमनोर मुख्यालय पर प्रताप सभागार में प्री काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया। प्री काउंसलिंग के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें तहसीलदार खमनोर सुरेश मेहता, पैनल अधिवक्ता नंदलाल रेगर, सरपंच ग्राम पंचायत खमनोर ममता वीरवाल को सदस्यता दी गई। प्री काउंसलिंग के लिए राजीनामा योग्य प्रकरणों को रखा गया जिसमें राजीनामा कराने एवं प्रकरणों का निस्तारण कराने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही चिकित्सा विभाग एवं आयुर्वेदिक विभाग के सहयोग से निशुल्क जांच एवं दवा वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें 44 लोगों की जांच कर दवा वितरित की गई। शिविर में पंचायत प्रसार अधिकारी सत्यनारायण बैरवा, सचिव तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा सत्यप्रकाश त्रिपाठी, चिकित्सा विभाग से डॉ. दीपक कुमार, आयुर्वेदिक विभाग से डॉ. शेर सिंह

सोने की कीमतों में 2000 की गिरावट

चित्र
  जयपुर। शुभ कार्यों और खरीदारी के लिए खास स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त अक्षय तृतीया (3 मई) के मद्देनजर इन दिनों बाजार में ग्राहकी परवान पर है। वहीं, दान-धर्म के लिए खास होने के चलते इस दिन शादी-विवाह के साथ ही सामूहिक विवाह भी होंगे। दरअसल, अबूझ मुहूर्त के साथ ही इस दिन की गई खरीदारी के चिर स्थायी होने से सोने-चांदी के आभूषण खरीदने का भी विशेष महत्व है। ज्योतिषविदों के मुताबिक अक्षय तृतीया पर ज्वैलरी की खरीद सुख-समृद्धि में वृद्धि के साथ ही शुभ मानी जाती है।  चांदी के भावों में 3500 रुपए की गिरावट जयपुर सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि सोने-चांदी की कीमतों में फिलहाल गिरावट है। हालांकि, गांवों में मंदी के बाद अब धीरे-धीरे ग्राहकी परवान पर है। एक पखवाड़े में सोने के भावों में 2 हजार रुपए (प्रति तोला) और चांदी के भावों में साढ़े तीन हजार रुपए (प्रति किलो) की गिरावट आई है। वहीं, जयपुर में इस बार 30 प्रतिशत बाजार बढ़ा है। आगामी दिनों में इसमें और इजाफे की उम्मीद है।

राहत: नहीं मिला कोरोना का नया संक्रमित

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल न्यूज एक ओर प्रदेश में रोज कोरोना के नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। भीलवाड़ा के लिए राहत की बात यह है कि शनिवार को लगातार पांचवें दिन भी कोरोना का कोई नया संक्रमित सामने नहीं मिला। इससे चिकित्सा विभाग व प्रशासन ने राहत की सांस ली है। आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने हलचल को बताया कि सोमवार के बाद से अब तक कोरोना का कोई नया संक्रमित सामने नहीं आया है जो राहत की बात है लेकिन लोगों को फिर भी सतर्क रहना जरूरी है। आने वाले दिनों में हालात बिगड़े उससे पहले ही लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना शुरू कर देना चाहिए। इससे कोरोना संक्रमण को काफी हद तक रोका जा सकता है। डॉ. चावला ने बताया कि अब सैंपलिंग बढ़ाने की तैयारियां की जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा जांचें हो सके। कृषि मंडी में जल्द ही रेंडम सैंपलिंग शुरू की जाएगी।

ED की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री फर्नांडिस की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

चित्र
  बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस  एक बार फिर से सुर्खियों में फंस गई है. ईडी की ओर से एक्ट्रेस पर बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ रंगदारी मामले में जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. सूत्रों की मानें तो ईडी अभिनेत्री को पूछताछ के लिए भी बुला सकती है. जैकलीन को पूछताछ के लिए बुला सकती है ईडी ईडी ने स्पष्ट किया है कि अभिनेत्री सुकेश चंद्रशेखर मामले में आरोपी नहीं बल्कि एक संदिग्ध है. चूंकि अभिनेत्री और उनके परिवार के सदस्यों को सुकेश से महंगे उपहार मिले हैं, इसलिए जैकलीन को बाद में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.” सूत्रों की मानें तो सुकेश ने जैकलीन को 5.71 करोड़ के गिफ्ट्स दिए थे. जिसमें कार, महंगे सामान, बिल्ली, घोड़ा और फंड शामिल है. जैकलीन पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई बीते दिनों सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही जांच एजेंसी जैकलीन से पूछताछ कर चुकी है. अपने कनेक्शन के बारे में खुलासा करते हुए, जैकलीन ने ईडी अधिकारियों को बताया था कि वह 2017 से सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में थी और ठग

बड़ा ट्रेन हादसा, डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर पलटी कोयला ले जा रही मालगाड़ी

चित्र
  उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां भरथना के पास डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर कोयला लदी मालगाड़ी पलट गई। यह 11 बजे के बाद की घटना है। करीब 110 मीटर ओएचई लाइन टूटी है। यातायात प्रभावित नहीं हुआ है, क्योंकि ये घटना मालगाड़ी वाले कॉरिडोर की है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी कानपुर की तरफ से दिल्ली की ओर जा रही थी। मालगाड़ी में 70 से ज्यादा डिब्बे लगे थे, कई डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गए। मिली सूचना के मुताबिक, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के रेलवे ट्रैक पर बड़ा रेल हादसा हुआ है। शनिवार की सुबह कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा इटावा के भरथना के पास हुआ है। इसके कारण डीएफसी ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया है।  सूचना मिलते ही टूंडला से भी रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। डिब्बों को हटाया जा रहा है। साथ ही, फिरोजाबाद के टूंडला जंक्शन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) मौके पर भेजी गई है। मौके पर बचाव कार्य किया जा रहा है। रेलवे के अधिकारी मौके पर हैं। बोगियों में कोयला भरा हुआ था, जो आसपास बिखर गया है। उ

चोरों के लिए वरदान बनी बिजली कटौती, ग्रामीण छतों पर सोने को मजबूर, चोर दिखा रहे हैं खून-पसीने की कमाई पर हाथ

चित्र
      भीलवाड़ा हलचल न्यूज. प्रदेश में कोयला संकट के चलते सरकार ने बिजली कटौती के आदेश जारी किये हैं। इसी के चलते शहरों में सुबह और ग्रामीण इलाकों में रात में 5 घंटे  कटौती की जा रही है। यह बिजली कटौती आमजन के लिए जहां परेशानी का सबब बनी है, वहीं चोर-बदमाशों के लिए यह कटौती वरदान साबित हो रही है। ऐसा ही एक मामला जिले के देवरिया गांव से सामने आया है, जहां बिजली कटौती के चलते परिवार के लोग छत पर सोये थे, वहीं चोरों ने चार कमरों की खिड़की की ग्रिल निकाल कर 27 तोला सोना, 8 किलो चांदी व नकद राशि चुरा ली। वारदात से ग्रामीणों में दहशत है।   फूलियाकलां थाना प्रभारी ओपी नायक ने बीएचएन को बताया कि देवरिया गांव में शुक्रवार की रात बिजली कटौती थी। ऐसे में गरमी से परेशान चेतनप्रकाश पुत्र धनराज शर्मा का परिवार मकान की छत पर सो गया था। इसके चलते नीचे मकान सूना था। शर्मा के मकान के पीछे खेतों के रास्ते से आये चोरों ने चार कमरों की खिड़की तोड़ दी। खिड़की के रास्ते कमरे में घुसे चोरों ने आलमारी, पेटियों आदि में रखे 27 तोला सोने और 8 किलो चांदी के जेवरात चुरा लिये। इसके अलावा 20 हजार रुपये की नकदी भी चोरो

धार्मिक चबूतरा तोडऩे का मामला- जेसीबी चालक सहित दो लोग शांतिभंग में गिरफ्तार

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल.  जिले के फूलियाकलां थाने के भगवानपुरा गांव में शिवजी का धार्मिक चबूतरा तोड़कर मूर्तियों को दूसरे मंदिर में रखने के मामले में फूलियाकलां थाना पुलिस ने जेसीबी चालक सहित 2 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया ।  फूलियाकलां थानाधिकारी ओ.पी. नायक ने बीएचएन से कहा कि गुरुवार की देर शाम को भगवानपुरा में शिवजी भगवान के पुराने चबूतरे को कुछ लोगों ने ग्रामीणों की अनुमति लिए बिना जेसीबी से तुड़वा दिया था । इससे पहले मंदिर की सभी मूर्तियों को पास के हनुमान मंदिर में रखवा दिया। तोडफ़ोड़ का पता चलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये थे। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया और घटना को लेकर जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।  थानाधिकारी  नायक ने बताया कि ग्रामीणों की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुये पवन पुत्र मोती लौहार निवासी भगवानपुरा एवं जेसीबी चालक धर्मीचंद पुत्र रामलाल खटीक निवासी गुलाबपुरा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

नशे में युवक ले भागा होटल संचालक की टीयूवी, खंभे से भिड़ाई, हुआ गिरफ्तार

चित्र
       भीलवाड़ा हलचल न्यूज. नशे में मदहौश युवक, एक होटल संचालक की जेब से नकदी व चॉबी निकालने के कार कार ले उड़ा। करीब आठ से दस किलोमीटर दूर जाने के बाद कार, बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। मौके पर पहुंची जहाजपुर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर युवक, जबकि कागजात के अभाव में कार को जब्त कर लिया। वहीं शक्करगढ़ पुलिस का कहना है कि होटल पर हुई घटना की अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।    जहाजपुर थाने के एएसआई चेतन प्रकाश ने बीएचएन से कहा कि शक्करगढ़ थाना सर्किल में स्थित चीकू होटल का संचालक अशोक मीणा बीती रात होटल पर सोया हुआ था। इस दौरान टीयूवी कार की चॉबी खाट पर रखी थी। उन्होंने बताया कि मनीष मीणा नायक युवक होटल पर पहुंचा। आरोप है कि मनीष ने खाट पर रखी अशोक मीणा की कार की चॉबी व उनकी जेब से 14 हजार रुपये निकाल लिये। इसके बाद मनीष कार को लेकर जहाजपुर की ओर रवाना हो गया। इसकी भनक लगने पर होटल से भी कुछ लोग मनीष और कार की तलाश में निकल पड़े। नशे में धुत्त मनीष ने कार को बिंध्याभाटा में पेट्रोल पंप के पास बिजली के खंभे से भिड़ा दिया। इससे खंभा व कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर जह

राजसमंद में लव जिहाद -युवती को लेकर फरार हुआ समुदाय विशेष का युवक, एएसपी से लगाई न्याय की गुहार

चित्र
 राजसमंद  हलचल न्यूज. राजसमंद में भी लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। कांकरोली थाना इलाके से समुदाय विशेष का युवक, दूसरे समुदाय की युवती को फरार कर ले गया। परिजनों के रिपोर्ट देने के तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई पुलिस ने अब तक नहीं की। इसके चलते लड़की के परिजनों व समाजजनों ने शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिवलाल बैरवा को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर समाज के लोग उग्र आंदोलन करेंगे।   पीडि़त पक्ष ने बताया कि सिकंदर नामक युवक, उनकी लड़की को बहला-फुसलाकर लेकर फरार हो गया। सिकंदर और उसके परिजन लगातार उन्हें फोन कर धमका रहे हैं, साथ ही धमकी दे रहे हैं कि पुलिस भी उनके खिलाफ  कोई कार्रवाई नहीं करेगी। 3 दिन पहले उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसी मामले को लेकर सैन समाज के अध्यक्ष शेखर सैन ने कहा कि लव जिहाद करते हुए सिकंदर सेन समाज की लड़की को लेकर फरार हो गया। लेकिन कांकरोली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिये एएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। जल्द ही युवती को तलाश नहीं किया गया, तो उग्

अबूझ सावे आखातीज पर शादियों की रेलमपेल, हो सकते हैं कई बाल विवाह भी, प्रशासन अलर्ट

चित्र
भीलवाड़ा हलचल न्यूज. भीलवाड़ा सहित प्रदेश में अबूझ सावे आखातीज पर हजारों विवाह होने हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह की आड में बाल विवाह की तैयारी भी चल रही है। हालांकि प्रशासन की ओर से बाल विवाह की रोकथाम के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन फिर भी पिछले सालों के आंकड़े देखें तो कई बाल विवाह हुए हैं और इस आखातीज पर भी मासूमों का विवाह होने की प्रबल संभावनाएं हैं। राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बाल विवाह होते हैं। सैकड़ों बच्चों को शादी के बंधन में बांध दिया जाता है, जिसके बारे में वे पूरी तरह से अनजान होते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में तो दूधमुंहे बच्चों तक का विवाह कर दिया जाता है। सरकार की सख्ती के बावजूद चोरी-छुपे बाल विवाह किए जा रहे हैं। हालांकि अब कई मामले ऐसे सामने आने लगे हैं जब बाल विवाह कर चुके जोड़े बड़े होने के बाद उस विवाह को मानने से इनकार कर देते हैं और कानूनी या समाज की पंचायत के माध्यम से उस विवाह को शून्य घोषित करवा लेते हैं। अब युवा जागरूक होने लगे हैं लेकिन अबोध बच्चों को उनके परिजन बाल विवाह की बेड़ियों में बांधने से बाज नहीं आ रहे हैं। हजारों विवाह होने हैं आखातीज

आखिरी जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों को दी मुबारकबाद

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल न्यूज सामुदायिक सौहार्द्र व सद्भभावना समन्वय समिति की ओर से शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुम्मे की नमाज के बाद सांगानेरी गेट स्थित गुल नगरी मस्जिद के बाहर मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद दी गई। समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व पार्षद सुरेश बम्ब ने बताया कि व्यापक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान रजा मस्जिद गुलनगरी के इमाम, नायक इमाम, मस्जिद कमेटी के सदस्य सेक्रेट्री, दरगाह कमेटी के सदस्य सेके्रट्री व वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। डॉ. अशोक सोडानी ने बताया कि इस अवसर पर समिति संरक्षक जगदीश मानसिंहका, समिति समन्वयक ज्ञानमल खटीक, रमजान अली मंसूरी की अगुवाई में समिति के सदस्य मिट्ठूलाल स्वर्णकार, सुरेश बंब, सलाम, नागौरी, मोहम्मद अली, गुडविन मसीह, अरविंद मसीह, सरदार रणधीर सिंह, राजेंद्र जैन प्रभाश चौधरी, ओमप्रकाश आगाल, मोहम्मद इरफान शेख, सलाउद्दीन सिलावट, रविंद्र असावा, जमनालाल तेली व प्रहलाद सिंह उपस्थित थे।

शाहपुरा एसडीएम कार्यालय में महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण

चित्र
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी  भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बा स्थित एसडीएम कार्यालय परिसर में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत एवं महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिती, शाहपुरा के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण समारोह पूर्वक किया गया। समारोह मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विस अध्यक्ष एवं शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप् में राजस्थान राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर के अलावा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिती के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष रघु नंदन सोनी तथा सीसीबी के पूर्व चेयरमेन भंवरू खां मौजूद रहे।  समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक कैलाश मेघवाल ने कहा कि महात्मा गांधी अकेले ही राष्ट्रपिता है। उनके दर्शन को तत्समय ही देश में आत्मसात करने की आवश्यकता थी पर इस पर काम नहीं हुआ इस कारण देश में आज बुनियादी शिक्षा के अभाव में बेरोजगारी की समस्या मुंह बायें खड़ी है। आज देश में भाई चारे में जो कमी आयी है उसका भी मुख्य

पांचवें दिन खुल गए भगवान चारभुजानाथ मंदिर के पट

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल न्यूज ज्योतिष नगरी कारोई में पांच दिनों से बंद पड़े बड़े चारभुजानाथ मंदिर के पट शनिवार सुबह खुल गए। शुक्रवार देर रात पुजारी ने मंदिर की चाबियां ग्रामवासियों को सौंप दी। ज्योतिष नगरी कारोई कस्बे में चारभुजानाथ मंदिर के पुजारी जानकीदास ने मंदिर की सेवा के बदले जीवनयापन की पर्याप्त राशि नहीं मिलने से परेशान होकर पांच दिन पहले मंदिर पर ताले जड़ दिए थे। भीलवाड़ा हलचल ने शुक्रवार का इस संबंध में खबर प्रसारित किया था। इसके बाद देर रात ग्रामीणों की एक बैठक हुई। बैठक में पुजारी जानकीदास ने मंदिर की चाबियां ग्रामवासियों को सौंप दी। ग्रामीणों ने आज सुबह वैकल्पिक व्यवस्था की जिससे मंदिर के पट खुलने के साथ ही पूजा-अर्चना हुई है। पांच दिनों के भीतर पूजा के लिए स्थाई रूप से पुजारी की व्यवस्था करने का फैसला लिया है।   

भीलवाड़ा, ब्यावर आदि स्थानों से चोरी की दस बाइक व एक स्कूटर बरामद, तीन गिरफ्तार

चित्र
      चित्तौडग़ढ़ हलचल। भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, अजमेर व ब्यावर से चोरी की  गई दस बाइक व एक एक्टिवा कोतवाली पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो खरीदार भी शामिल हैं।   चित्तौडग़ढ़  कोतवाल ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से बाइक चोरी हो रही थी । इसे लेकर पुलिस अधीक्षक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली की एक टीम गठित की। इस टीम ने कार्रवाई करते हुये  राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना इलाके में रहने वाले सांवरमल गुर्जर को बाइक संदिग्ध लगने पर रोका।  पुलिस ने पूछताछ कर उसकी निशानदेही से चोरी की सात बाइक बरामद की। साथ ही आरोपित ने चोरी के चार वाहन विजेंद्र सिंह व सुरेंद्र को बैचना कबूल किया। इस पर पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार कर चार वाहन बरामद कर लिये। बरामद वाहनों में दस बाइक व एक एक्टिवा स्कूटर शामिल हैं।  आरोपितो ंने उक्त वाहन चित्तौडग़ढ़ भीलवाड़ा, ब्यावर, उदयपुर तथा अजमेर से चोरी कर सस्ते दामों में बैच रहे थे।  

चारभुजा नाथ के भजनामृत के साथ छप्पन भोग धराया, ध्वजा अर्पण की

चित्र
  भीलवाड़ा ।  श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर चारभुजा नाथ के देवपित्र कार्य शनि अमावस्या वैशाख कृष्णा  शनिवार को विशेष दिन के तहत चारभुजा नाथ के , वाद्य यंत्रों व भजन गायको द्वारा भचनामृत द्वारा भजन गंगा का विशेष आयोजन कर छप्पन भोग धराया गया ढोल नगाड़े बजाकर ट्रस्टी गणों की उपस्थिति में मंदिर के शिखर पर ध्वजा अर्पण की गई।  ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस बार छप्पन भोग का विशेष आयोजन कन्हेयालाल, शिव प्रकाश, अनिल लाटी के सहयोग से आयोजित हुआ ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी ,ट्रस्ट मंत्री छीतर मल डाड बद्रीनाथ डाड, रामेश्वर तोषनीवाल, रामपाल लाटी के सानिध्य में ध्वजा चढ़ाई गई प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक छप्पन भोग दर्शन ,भजन गंगा का विशेष आयोजन हुआ 12:15 बजे महाआरती का आयोजन हुआ तत्पश्चात भक्तों को छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर राधेश्याम सोमानी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, अनिल बांगड़ उपाध्यक्ष, राम नारायण सोमानी, महेश सोमानी, ओम कोगटा ,रामेश्वर लाल मुन्दडा, सोहनलाल लड्ढा, रमेश राठी आदि मौजूद थे।

रोयल्टी कर्मियों को देखकर बजरी के बिना नंबरी डंपर को भगाया, बिजली के पोल व महाविद्यालय की दीवार को टक्कर मारी

चित्र
  सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )  सवाईपुर कस्बे के गट्टानी महाविद्यालय के पास आज अल सुबह अवैध रूप से बजरी का दोहन कर ले जाते हुए बिना नंबरी डंपर को रोयल्टी कर्मियों ने रोका तो, डंपर चालक डंपर को भगाने का प्रयास किया | इस दौरान नेशनल हाईवे 758 से खजीना के कच्चे रास्ते पर भगाने लगा, जहां डंपर ने 11 हजार केवी विद्युत लाइन के पोल व महाविद्यालय की पार्किंग की दीवार को टक्कर मार दी, जिसमें विद्युत पोल व दीवार टूट गई | विद्युत लाइन बंद होने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया | सूचना पर बड़लियास थाना व सवाईपुर चौकी पुलिस व माइनिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची | डंपर को माइनिंग विभाग की टीम ने पुलिस चौकी के सुपुर्द किया | सवाईपुर चौकी प्रभारी रोहिताश ने बताया कि सवाईपुर कस्बे के श्रीमती सोहन देवी गट्टानी महाविद्यालय पास आज कल सुबह बजरी से भरा हुआ एक‌ डंपर आ रहा था, जिसको रोयल्टी कर्मियों ने रुकने का प्रयास किया तो डंपर चालक रोयल्टी कर्मियों को देखकर डंपर को भगाने लगा | इस दौरान डंपर खजीना जाने वाले कच्चे रास्ते पर जाने लगे जहा 11 हजार विद्युत केवी के पोल को टक्कर मार दी, जिसे पोल के 3 टुकड़े हो गए | वह

युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

चित्र
  टोंक (हरि‍शंकर माली)। जिले के देवली थाना क्षेत्र के कासीर गांव में शनिवार सुबह एक 25 वर्षीय युवक की आत्महत्या कर ली। इस दौरान युवक ने खेतों के समीप बबूल से झूलकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि मृतक सोनू पुत्र जगदीश प्रसाद भील निवासी पलासिया थाना पंडेर है। मृतक बटाईदार श्रमिक के रूप में कार्य करता था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सोनू के बड़े पिताजी का बेटा यहां गांव आया, जो उसे अपने साथ ले गया। इसके बाद वह रात तक नहीं लौटा। सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो वह बबूल के पेड़ से झूलता हुआ दिखा। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया।

बिजली संकट के बावजूद दिन में भी जल रही रोड लाइटें

चित्र
  भीलवाड़ा जमनालाल तेली बिजली संकट के चलते एक ओर जहां बिजली कटौती की जा रही है वहीं दूसरी ओर चित्तौड़गढ़ रोड स्थित प्रगति पथ पर दिन में भी रोड लाइटें और हाईमास्ट लाइट जल रही है। राज्य सरकार का कहना है कि प्रदेश में कोयले की कमी के चलते बिजली संकट पैदा हो गया है। इसी को एडजस्ट करने के लिए घोषित-अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद की लापरवाही के चलते शहर में दिन में रोड लाइटें जल रही हैं।