संदेश

चित्तौडग़ढ़ हलचल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बच्चों का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में मामला दर्ज

चित्र
  चित्तौड़गढ़ बच्चों का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में चित्तौड़गढ़ के निकुंभ के एक आदमी पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से जल्द पूछताछ की जाएगी। मामले में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी), नई दिल्ली से एसपी ऑफिस में एक सीडी के साथ विधिक कार्रवाई करने का निर्देश मिला है। निकुंभ थानाधिकारी यशवंत सोलंकी ने बताया कि 17 जनवरी को डाक के जरिए एसपी ऑफिस में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से एक सीडी मिली थी। इस पर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश थे। साइबर की ओर से भेजे गए वीडियो को देखा गया तो फेसबुक पर एक चाइल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो नजर आया। बताया गया है कि कुछ महीने पहले आरोपी भानुजा निवासी नक्षत्र पुत्र ओंकार सेन के मोबाइल नम्बर से सोशल मीडिया आईडी पर वीडियो अपलोड किए गए थे।   जांच मंगलवाड़ थानाधिकारी चंद्र शेखर किलानियां को सौंपी गई। अक्टूबर महीने में भी निकुंभ थाने में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का एक मामला दर्ज किया गया था।  वीडियो शेयर और ब्राउज करना भी अपराध     पुलिस अधिकारी ने बताया कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा कोई भी वी...

नाबालिग के अपहरण के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

चित्र
चित्तौड़गढ़। अम्बा नगर निम्बाहेड़ा निवासी कस्तुरी बाई पत्नी प्यार चंद भील के 14 वर्षीय पोते को 2 जनवरी को बकरियां चराते समय डरा धमकाकर जबरदस्ती उठाकर ले जाने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को दस्तयाब कर लिया। आरोपी द्वारा प्रेमिका के उसके साथ नहीं रहने के कारण उसके पुत्र का जबरन अपहरण कर उसके पास आने के लिए दबाव बना रहा था।  पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 2 जनवरी को अम्बा नगर निम्बाहेड़ा क्षेत्र में बकरिया चराते नाबालिग लड़के के अपहरण की रिपोर्ट अपह्रत बालक की दादी कस्तुरी बाई पत्नी प्यार चंद भील ने थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर दी, जिसमे सेंगवा कोतवाली निम्बाहेड़ा निवासी मिट्ठू नायक पुत्र शांति लाल नायक द्वारा उसके पोते को डरा धमकाकर जबरन उठाकर ले जाने की सूचना दी। मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा पर अपहरण का प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई अम्बालाल के जिम्मे की गई। मामले में नाबालिक बालक के अपहरण की घटना की गम्भीरता के मद्देनजर थानाधिकारी फूलचन्द पु.नि. के निर्देश पर एएसआई अम्बालाल, कानि रणजीतसिंह, रतनसिंह, अमित कुमार की टीम का गठन किया गया। एए...

डोडा चूरा तस्कर पुलिस पर फायर कर हुए फरार: स्कोर्पियो कार से 456 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त

चित्र
चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना राशमी द्वारा मादक पदार्थाे की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुरुवार रात्रि को गश्त के दौरान एक स्कोर्पियो कार से 4 क्विन्टल 56 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त किया है। स्कोर्पियो कार से डोडाचूरा के साथ 12 बोर राईफल के 7 जिन्दा कारतुस व 1 एण्ड्रोयड मोबाईल भी जब्त किया है। आरोपी पुलिस पर फायर करते हुए कार व डोडाचूरा को छोड़कर कर भाग गए।  पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि वृत्ताधिकारी कपासन गीता चौधरी एएसपी के नेतृत्व में पुलिस थाना राशमी के द्वारा उंचा गॉव में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बडी कार्यवाही की गई है। एएसआई चांदमल थाना राशमी के पुलिस जाब्ता कानि संजय, रामलाल, राकेश कुमार तथा हैडकानि जगदीश चन्द्र, कानि रामचन्द्र, प्रितम, रविन्द्र व मनोज के साथ बनास नदी पुलिया से आगे उंचा गॉव की तरफ पहुंचे। जहां एक सफेद रंग की स्कार्पियो आती हुई दिखाई दी, जिसको पुलिस ने रोकने का ईशारा किया। स्कार्पियो चालक ने अपनी गाडी को एक बार तेज गति से पीछे लिया व वापस आगे लाकर घुमाने लगा तो पीछे वाले पुलिस जाब्ता के वाहन को जान से मारने की नियत से टक्क...

सर्दी में फुटपाथ पर सो रहे साधु ने तोड़ा दम

चित्र
चित्तौड़गढ़। इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण बुधवार मध्य रात्रि को सदर थाना अंतर्गत शीतलहर के कारण फुटपाथ पर सो रहे एक साधु की मौत हो गई, सूचना पर सदर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज किया। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के समीप फुटपाथ पर कई साधु संत रात्रि विश्राम करते हैं, लेकिन गत दिनों से शीत लहर का प्रकोप जारी है। बुधवार रात्रि को भी साधू सन्यासियों का एक दल फुटपाथ पर प्रवास कर रहा था। इसी दौरान उनके गुरु गोपाल गिरी महाराज उम्र 80 वर्ष निवासी प्रतापगढ़ भी सो रहे थे। गुरुवार प्रातः जब उन्हें जगाया गया तो उनके नहीं उठने पर जांच के बाद पता चला की उन्होंने प्राण त्याग दिए है। सूचना पर मीरा नगरी चौकी प्रभारी एएसआई भुर सिंह ने मौके पर पहुंच  जानकारी ली। साधु के शव को शिष्यों द्वारा शहर के गांधी नगर क्षेत्र में स्थित मोहर मगरी आश्रम ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।   

कार से दो लाख की शराब जब्त

चित्र
  चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक कार से दो लाख की शराब बरामद कर कार जब्त की है। कार सवार दो आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत द्वारा अवैध मादक पदार्थो व शराब की तस्करी व परिवहन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर थानाधिकारी के नेतृत्व में हेड कानि भूपेंद्र सिंह, कानि हेमव्रत सिंह, सुरेंद्रपाल सिंह, भजनलाल, दीपक कुमार की टीम द्वारा रिठौला चौराहा पर नाकेबंदी के दौरान एक कार आई जिसमें बैठे दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिनका पीछा करने पर दोनों अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। कार की तलाशी में वोडका कम्पनी के कुल 54 कार्टून पाये गये, जिन्हे जब्त की गई। कार से जब्त शराब की कीमत दो लाख रूपये बताई जा रही है।   

बड़ीसादड़ी को टीएसपी में लेने की मांग

चित्र
चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी तहसील की सभी ग्राम पंचायतों को टीएसपी क्षेत्र में सम्मिलित करवाने की मांग को लेकर टीएसपी संघर्ष समिति द्वारा राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री, जनजाति मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। शम्भूसिंह मीणा ने बताया कि जिले का बड़ीसादड़ी तहसील क्षेत्र जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है, जहां की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक स्थिति आज भी काफी निम्न है। इस क्षेत्र के आस पास के तीनो ओर के क्षेत्र टीएसपी योजना में सम्मिलित हो चुके हैं जबकि केवल बड़ीसादड़ी वंचित रहा है। पूर्व में भी प्रस्ताव तैयार कर भिजवाये गये थे लेकिन संतोषप्रद कार्यवाही नहीं होने के चलते पुनः उचित प्रस्ताव तैयार करा केन्द्र सरकार को भेजे जाने की मांग को लेकर रमेशचन्द्र पुष्करणा, मनोहरसिंह रावत, राजकमल सिंह शक्तावत, रघीवरसिंह झाला, उदयसिंह रावत, पुरण प्रकाश शर्मा, मोहनलाल शर्मा, दिनेश डांगी, देवीलाल मेघवाल, मांगूसिंह मीणा, ललित सोनी, राजमल मीणा, मगनीराम, अर्जुन कुमार सहित समिति के कई पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।  

वंडर सीमेंट फैक्ट्री में ऊंचाई से गिरकर युवक की मौत, ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर किया हंगामा

चित्र
  जिले के निम्बाहेड़ा में स्थित वंडर सीमेंट फैक्ट्री के बॉयलर से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर मौक़े पर ग्रामीणों ने पहुंच कर मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। जिस पर थानाधिकारी फूलचंद टेलर में मय जाप्ता मौक़े पर मौजूद लोगों को समझाइश के प्रयास किये। काफ़ी गहमा गहमी के बिच फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मुआवजा राशि पर हमति बनने के बाद माहौल शांत हुआ। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।   

वंडर सीमेंट प्लांट में बॉयलर ऑपरेटर की मौत: मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण

चित्र
  नि‍म्‍बाहेड़ा ।  वंडर सीमेंट प्लांट में बॉयलर ऑपरेटर की निरीक्षण के दौरान सीढ़ियों से गिरने पर मौत हो गई। करीब 35 फीट ऊपर से गिरने के बाद कर्मचारी का एक हाथ बॉडी से अलग हो गया। हादसे के बाद उदयपुर ले जाते समय राजेश कुमार पड़लीवाल (40) पुत्र शंकर लाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। राजेश चित्तौड़गढ़ की गंगरार तहसील के बुढ गांव का रहने वाला था। मामला निम्बाहेड़ा के सदर थाने का है। घटना 3 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे हुई। मृतक परिवार में अकेला कमाने वाला था। ऐसे में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद पीड़ित परिवार और आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर सीमेंट प्लांट के सामने धरने पर बैठे है। मांगों को लेकर वंडर सीमेंट के अधिकारियों से वार्ता के लिए तीन लोगों का दल बनाया गया है। जिसमें गणेश साहू चिकसी पूर्व सरपंच, लालराम चार चोकला अध्यक्ष, बंशीलाल बुढ पूर्व सरपंच शामिल है। जहां प्लांट में अधिकारियों क साथ पहले दौर की वार्ता हो रही है। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया गया है। परिजन मांगों को...

मूलभूत सुविधाओं से महरूम क्षेत्रवासियों ने जाड़ावत का किया घेराव

चित्र
  चित्तौड़गढ़। नगर परिषद के वार्ड 8 के कालिका नगर, कीर्ति नगर, पुष्पा विहार में मूलभूत सुविधाओं ने महरूम क्षेत्रवासियों ने राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का घेराव किया। कालिकानगर निवासी मुकेश शर्मा ने बताया कि विगत कई वर्षों से कॉलोनी में नल, नाली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है, इस सम्बन्ध में कई बार सभापति को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होने के कारण सभी कॉलोनी वासियों ने जाड़ावत का घेराव कर असंतोष जाहिर करते हुए अगले चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने व 2 माह में मांग पूरी नहीं होने पर कॉलोनियों वासियों द्वारा अनशन करने की चेतावनी दी गई। कॉलोनी में सरकारी जमीन व उद्यान पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध कब्जे किए जा रहे है, जिस पर भी नगर परिषद आंख मूंदकर तमाशा देख रही है। अतिक्रमण को लेकर भी कॉलोनी वासियों में रोष व्याप्त है। इस दौरान गणपत सिंह, ईश्वर सोमानी, मिट्ठू लाल तिवारी, सत्यनारायण प्रजापत, सुरेश जैन, ओम शर्मा, प्रेम टेलर, गोपाल पटवा, अनिल शर्मा, दीपक पंचोली, विनोद पंवार, महिपाल सिंह भाटी, संजय माली, अमित भट्ट, घनश्याम सिंह, सुरेंद्र सिंह, कमल पटेल...

भाजपा जिला कोषाध्यक्ष के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

चित्र
  चित्तौड़गढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र में बहूचर्चित द्वारिकाधाम का मामला लगातार गहराता जा रहा है। मंगलवार को भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार द्वारिकाधाम में टीनशेड नुमा भूखण्ड का कब्जे की स्वामित्व पीयूष काबरा के नाम से काबिज है, लेकिन भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शेलेंद्र झंवर ने कब्जे की नियत से मंगलवार रात को मौके पर मौजूद पीयूष काबरा के भाई प्रदीप काबरा पर चौपहिया वाहन चढाने का प्रयास किया, लेकिन वे बाल-बाल बच गये। इस दौरान झंवर के साथ अन्य मौजूद लोग शरद झंवर व अन्य ने प्रदीप के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पीयूष काबरा सहित अन्य ने मौके पर पहुंच बीच बचाव का प्रयास किया। पीड़ित प़क्ष ने कोतवाली थाने में शेलेंद्र झंवर, शरद झंवर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।   

चलती ट्रेन से उतरा वृद्ध, गिरकर गंभीर घायल:अपनी बेटी से मिलने आ रहा था

चित्र
  कपासन ।  कपासन के पांडोली स्टेशन के पास ट्रेन से गिर कर एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 से कपासन अस्पताल लाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया। वृद्ध अपनी बेटी से मिलने आ रहा था। पांडोली स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह मंदसौर उदयपुर पेसेंजर ट्रेन से एमपी के गांव खोर निवासी वृद्ध नवल सिंह (60) पुत्र भेरुसिंह राजपूत ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। नववलसिंह पांडोली स्टेशन के पास स्थित गांव सोनियाना में अपनी बेटी से मिलने आ रहा था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 नर्सिंग कर्मी बालमुकुंद जाट और पायलट बालूदास वैष्णव ने घायल को कपासन अस्पताल पहुंचाया। घायल के पास मिले ट्रेन टिकट से जानकारी में आया कि घायल मध्यप्रदेश के जावद रोड स्टेशन से आकर पांडोली स्टेशन पर उतरना था, लेकिन ट्रेन के पांडोली स्टेशन छोड़ने के बाद वृद्ध को जानकारी मिली कि स्टेशन पीछे रहे गया। तभी चलती ट्रेन से हड़बड़ी में उतरते समय वृद्ध नीचे गिर कर गंभीर रूप से घिरा हो गया। उसके गिरने पर ट्रेन में सवार यात्रियों ने चैन पूलिंग कर ट्रेन को रोका। गार्ड द्वारा पांडोली स्टेशन...

खबर का असर: अवैध बजरी खनन मामले में प्रशासन एक्शन मोड पर

चित्र
  चित्तौड़गढ़। बनास नदी मंे बजरी माफिया द्वारा छलनी करने का मामला प्रकाशित होने के बाद प्रशासन एक्शन मोड पर दिख रहा, जिसके चलते माईनिंग व पुलिस विभाग मामले की जांच मंे जुट गये है। राशमी क्षेत्र में बनास नदी मंे खनन व रोयल्टी वसूली के गौरखधंधे को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा अति पुलिस अधीक्षक अर्जुन सिंह को जांच के निर्देश दिये गये थे, जिसके फलस्वरूप उन्होंने राशमी क्षेत्र के प्रभावित बजरी दोहन क्षेत्र का गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण कर थानाधिकारी से मामले के सम्बन्ध में जानकारी ली। इधर खनिज विभाग द्वारा भी पुलिस की कार्यवाही के दौरान जब्त जेसीबी व ट्रेक्टर के चालान की वसूली की है। जानकारी के अनुसार राशमी क्षेत्र में बनास नदी से बजरी दोहन के लिये 681 हैक्टेयर की राज्य सरकार द्वारा लीज तो जारी कर दी गई है लेकिन इस सम्बन्ध मंे अभी तक अनुबंध नहीं होने से पूर्व ही कच्ची पर्चियों पर माफियाओं द्वारा रोयल्टी वसूली का गौरखधंधा करने के साथ ही बजरी माफिया बैखोफ होकर बजरी दोहन में लगे हुए है, जिसके चलते अब तक राज्य सरकार को करोड़ो के राजस्व का चूना लगाकर पुलिस, प्रशासन व राजनेताओं की मिलीभगत से खासा ...

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार: तीन दोस्तो की गई जान

चित्र
  चित्तौड़गढ़। जिले के मंगलवाड थाना क्षेत्र के राती मंगरी के समीप एक सड़क हादसे में तीन युवकी की मौत हो गई वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया। पांच मित्र कार लेकर उदयपुर गए थे वहां से पुनः लौटने के दौरान अल सवेरे राती मंगरी के पास एक ट्रक से बचने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए खाई में गिर गई। हादसे में चंदेरिया निवासी गौरव अग्रवाल, रघुनाथ सिंह, राजगढ़ निवासी सांवरिया सोमानी की मौत हो गई। वही मुख्यालय के मिठाई गली निवासी ललित सुथार व चंदेरिया निवासी सोनू दुदानी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनो घायल युवकों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुचाया, जिन्हें गंभीर अवस्था मंे उदयपुर के लिये रेफर कर दिया गया। इधर मृतकों के शवों को जिला चिकित्सालय के शवगृह में रखवाकर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। परिजनों के चिकित्सालय पहुचने पर कोहराम मच गया। मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई है।   

गर्लफ्रेंड ने फोन नहीं उठाया तो ईश्कजादे ने मौहल्ले की कारों के फोडे़ थे कांच

चित्र
चित्तौड़गढ़। कहते है कि इश्क में सब कुछ जायज है लेकिन नामसमझी में की गई हरकत के बाद ईश्कजादे जब पुलिस के हत्थे चढने पर सारी खुमारी उतर जाती है। शहर के मधुबन क्षेत्र में गत दिनों एक ऐसे ही नाबालिग ईश्कजादे ने गुस्से में आकर मौहल्ले की 36 कारों के कांच फोड़ दिये। जानकारी के अनुसार शहर के सेगवा निवासी नाबालिक युवक की मधुबन मंे निवासरत गर्लफ्रेंड के फोन नहीं उठाने पर उसने अपने हमउम्र एक अन्य साथी के साथ मिलकर 16 दिसम्बर की आधी रात को मधुबन क्षेत्र में उत्पात मचाते हुए गर्लफें्रड के घर के बाहर खड़ी कार के साथ मौलल्ले वासियों की करीब 36 कारों के कांच फोड़ दिये। जिसके बाद मधुबन वासियों में रोंष व्याप्त हो गया, जिसके चलते मौलल्ले वासियों ने पुलिस अधीक्षक को बदमाशों से निजात दिलाने की मांग की। इधर पुलिस की टीम लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी, जिसके चलते सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सेगवा व प्रतापनगर निवासी दोंनो नाबालिक उत्पातियों को ढूंढ निकाला, जिनसे पूछताछ में इश्कजादे ने अपनी करतूत का खुलासा किया।  

मनमानी शुल्क वसूली करने वाले चार ई-मित्र संचालक निलम्बित

चित्र
  चित्तौड़गढ़  ।  उपखण्ड अधिकारी बेगूं ने राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूलने एवं अनियमितताएं करने वाले चार ई-मित्र संचालको पर कार्यवाही करते हुए 5000 रुपये की शास्ति एवं 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है। सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग पंचायत समिति बेगू द्वारा औचक निरीक्षण में हरपुरा, बरनियास के ई-मित्र धारक शैतानसिंह राणावत, घामंचा के देवराज सिंह, पारसोली के विष्णु कुमार शर्मा तथा एसबीआई गली, बेगू के निलेश तम्बोली (मोदी कम्प्यूटर्स) द्वारा अनियमितता करना पाया गया।

करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

चित्र
  चित्तौड़गढ़। जिले की चिकसी ग्राम पंचायत में एक वृद्ध की खेत पर मोटर चलाने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वृद्ध तुलसीराम गुरूवार रात खेत पर गेहूं की पिलाई के लिए मोटर चालू करने गए थे, जहां उन्हें करंट लग गया। शुक्रवार प्रातः जब तुलसीराम का पुत्र देवीलाल खेत पर चाय देने पहुंचा तो पिता अचेत अवस्था में मिले, जिन्हें श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिस पर सावा चौकी इंचार्ज मय जाप्ता चिकित्सालय पहुचे, जहां परिजनों की रिपोर्ट लेकर नियमानुसार कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।। इस दौरान सरपंच संघ जिला अध्यक्ष गणेश लाल साहू, शांतिलाल सुथार, सोहन सिंह, भेरु लाल जाट, ओम प्रकाश सेन, बद्री लाल माली, कैलाश माली ,मनोहर माली सहित ग्रामीण उपस्थित थे।  

हफ्ता वसूली गेंग ने कार्मिकों पर हमला कर युवक का किया अपहरण

चित्र
  चित्तौड़गढ़। गंगरार थानांतर्गत बीती रात माईंस क्षेत्र में हफ्ता वसूली गेंग कार्मिकों पर हमला कर एक युवक का अपहरण कर लिया, हालांकि रात्रि में ही युवक अपहरणकर्ताओं के चुंगल से भाग निकला। जानकारी के अनुसार गंगरार थाना अंतर्गत ढाढिया गांव माईंस का काम चल रहा है, जहां हफ्ता वसूली करने वाली गेंग के लोगों द्वारा आये दिन वसूली के लिये कार्मिकों को परेशान किया जा रहा था। मंगलवार देर रात बबलू गुर्जर, कन्हैयालाल, सोनू नायक, देवीलाल माली व राजू माली माईंस क्षेत्र में पहुंचे जहां चौकीदार भंवरलाल गुर्जर के साथ मारपीट कर दी, जिसके बीच बचाव में देवेंद्र गुर्जर को हथियार के दम पर हमलावर कार में अपहरण कर ले गये। रात्रि में ही तुम्बड़िया व धोली गांव के बीच सुनसान जगह पर हमलावरों के लघु शंका करने के दौरान देवेंद्र कार खोलकर जान बचाते हुए वहां से भाग निकला। जिसने अन्य गांव में किसी से मोबाईल लेकर घटना के सम्बन्ध में अवगत कराया। सूचना पर गंगरार पुलिस ने अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया। इधर मारपीट में घायल भंवरलाल व देंवेंद्र का स्थानीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया।   

ट्रेलर की चपेट में आने से दो दर्जन भेड़ो की मौत

चित्र
  चित्तौड़गढ़। चंदेरिया थाना क्षेत्र में रविवार को हाइवें पर ट्रेलर की चपेट में आने से दो दर्जन भेड़ो की मौत हो गई, वही एक दर्जन से अधिक भेड़े घायल हो गई। जानकारी के अनुसार इन दिनों मारवाड़ के चरवाहे जिले के विभिन्न क्षेत्रो में भेड़े चराने के लिए यत्र तत्र विचरण कर रहे है। रविवार शाम को करीब 150 भेड़ो का एक झुंड चित्तौड़ भीलवाड़ा हाइवें मार्ग पर नरपत की खेड़ी गांव के समीप गुजर रहा था, इस दौरान चरवाहे भेड़ो को एक ओर से दूसरी तरफ ले जा रहे थे, तभी चित्तौड़ से भीलवाड़ा की तरफ जा रहे एक ट्रेलर की चपेट में आने से दो दर्जन भेड़ो की मौक़े पर ही मौत हो गई, वही एक दर्जन से अधिक भेड़े घायल हो गई। सूचना पर चंदेरिया व गंगरार पुलिस ने मौक़े पर पहुंच घटना की जानकारी लेने के साथ ही मृत भेड़ो का मौक़े पर पास्टमार्टम कराया वही घायल भेड़ो को पशु चिकित्सालय पहुंचाया। इधर मौक़े से ट्रेलर चालक मौक़े से फरार हो गया। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।  

श्रम विभाग की योजनाओं में लाभ दिलाने, खाते में पैसे डलवाने के नाम पर हो रही है हर तरफ ठगी

चित्र
    चितौडगढ (हलचल)  ऑनलाइन   ठगी के मामले हर रोज बढ़ते जा रहे हैं , योजनाओ  में किये आवेदनो  में राशी स्वीकृत  कराने,खाते में पेसे डालने हेतु  अपराधी स्वम  ही अपने को विभाग का अधिकारी होना बताकर खाते में पैसे डलवाने और फायदा दिलाने के आवेदन पास कराने के नाम पर  गुगल पे से, फोन पे से पेसे डलवाने के  कारनामें घटनाऐ  बढती जा रही है।वर्तमान में अनेकों अपराधी   असामाजिक तत्व ऑनलाइन ठगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।  तथा हर तरफ गिरोह सक्रिय  है।श्रम विभाग चित्तौड़गढ़ से अतिरिक्त प्रशासनिक  अधिकारी मदन  सालवी ओजस्वी ने बताया कि    आज कार्यालय  में सिलिकोसिस बैठक के दौरान सभी श्रमिक संगठनों तथा सामाजिक संगठनों के उपस्थित पदाधिकारियों  आदि के सामने भी  आनलाईन  ठग बाजी की शिकायतो   की  जानकरी देते हूऐ  श्रमिकों को सावधान कराने की बात रखी । जिले के उप श्रम आयुक्त  नवल राम डांगी ने  बताया कि ऑनलाइन ठगी के झांसे में  कोई  भी श्रमिक ना आऐ, ...

गंगरार में प्रेमी से मिलकर बहिन ने करवाई थी भाई की हत्या, बहिन सहित 3 आरोपी गिरफ्तार ,1 बाल अपचारी डिटेन

चित्र
  चित्तौड़गढ़/ गंगरार (पीयूष मुंदड़ा/ठाकुर कुमार सालवी)  कस्बे में कुवें में मिली एक युवक की लाश की हत्या के मामले में गंगरार थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की बहिन सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक बाल अपचारी को डिटेन किया है। मृतक की बहिन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी सगे भाई की हत्या। मृतक उसकी बहिन की शादी अपनी बिरादरी में करवाना चाहता था, जबकि आरोपी बहिन अपनी पसंद से प्रेमी के साथ जाना चाहती थी। आरोपियों ने दृश्यम फ़िल्म देखकर हत्या करने का षड्यंत्र रचा।      पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गंगरार कस्बे में 5 दिसम्बर को हनुमान मन्दिर के पीछे की तरफ, किले के नीचे, पहाडी के ढलान में करीब 150-200 फीट नीचे कुए में अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर बिना सिर का धड़ मिलने व दूसरे ही दिन उसका सिर भी मिलने पर सोशल मिडीया के माध्यम से उक्त अज्ञात मृतक की शिनाख्त मध्यप्रदेश के ऐरिया पुलिस थाना गरोठ जिला मन्दसौर हाल भाणेज शान्तिलाल रायका निवासी भाटखेडा पुलिस थाना गंगरार निवासी 23 वर्षीय महेन्द्र पुत्र गोविन्द्र रायका के रूप में हुई थी। उक्त घटना के संबन...