संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छेड़छाड़ के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में रोष

  भीलवाड़ा (हलचल) जिले के केरिया ग्राम में एक नाबालिगा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में नाराजगी है। बताया गया है कि 18 मई को खेत पर गई नाबालिगा के साथ आसिफ पिनारा नामक युवक ने छेड़छाड़ की, लड़की के चिल्लाने पर पास में ही खेत पर काम कर रही एक महिला वहां पहुंची तो आसिफ  भाग छूटा इस संबंध में मांडल थाने में मामला दर्ज कराया गया लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। लोगों ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है।

बढ़ गए सोने के भाव, चांदी में आई गिरावट, जानिए क्या हैं कीमतें

चित्र
नई दिल्ली ।  घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के हाजिर भाव में 195 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई। इस बढ़त से सोने का भाव 48,608 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। सिक्युरिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कीमतों में तेजी के चलते घरेलू स्तर पर सोने के हाजिर भाव में यह बढ़त दर्ज हुई। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 48,413 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी के घरेलू हाजिर भाव में सोमवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। चांदी के भाव में मात्र 15 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज हुई। इस गिरावट से चांदी का भाव 70,521 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 70,536 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल के अनुसार, न्यूयॉर्क-बेस्ड कमोडिटीज एक्सचेंज पर मजबूती के चलते दिल्ली में सोने के भाव में बढ़त दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर सोना ब्लूमबर्ग के अनुसार, कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा

केरल में दो दिन देरी से दस्तक देगा मॉनसून, जानें- दिल्ली- यूपी- बिहार में कब पहुंचेगा

चित्र
  भारत में मानसून इस बार दो दिन देरी से आने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक केरल में 3 जून तक मॉनसून दस्‍तक दे सकता है। इसके पहले IMD ने 31 मई को मॉनूसन के केरल पहुंचने की भविष्‍यवाणी की थी। विभाग ने कहा कि एक जून से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं धीरे-धीरे जोर पकड़ सकती हैं, जिसके चलते केरल में वर्षा संबंधी गतिविधि में तेजी आ सकती है। लिहाजा केरल में तीन जून के आसपास मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद है। बिहार-यूपी में कब पहुंचेगा मानसून इसके बाद यह धीरे-धीरे उत्तर भारत की तरफ कूच करेगा। एक अनुमान के मुताबिक 12 या 13 जून को इसके बिहार में प्रवेश करने की संभावना लग रही है। बिहार में समान्यत: जून से लेकर सितंबर तक मानसून की बारिश होती है। इस साल सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon 2021) 20 जून के आसपास दस्तक देगा यानी जून के तीसरे सप्ताह के बाद यूपी के सभी जिलों में झमाझम बारिश (Heavy Rain) होगी। दिल्‍ली में मॉनसून कब तक? पिछले महीने, निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्‍काईमेट वेदर ने कहा था कि दिल्‍ली में जून के आखिर तक मॉनसून पहुंच स

सांसद मद से स्वीकृत ऑक्सीजन कन्सट्रेटर किया भेंट

चित्र
  लसानी ( धर्म नारायण पुरोहित) राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लसानी पर सोमवार को राजसमन्द सांसद मद से स्वीकृत ऑक्सीजन कन्संट्रेटर चिकित्सा उपकरण भेंट किया गया ।समाज सेवी व देवगढ पंचायत समिति के प्रधान पति कुलदीप सिंह चुण्डावत द्वारा सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र पर एक कन्संट्रेटर प्रभारी डॉक्टर विजयपाल भानु को भेंट किया गया ।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ का उपारना ओढ़ाकर सम्मान किया गया ।वही समाज सेवी चुण्डावत ने युवाओं को सरकार द्वारा लगाई जा रही कोरोना वेक्सीन के लिए जागरूक किया गया ।ग्रामीणों को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने की अपील की गई ।अनिवार्य रूप से हर समय मास्क लगाना सामजिक दूरी बनाए रखना ,भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचे ।वही इस दौरान अरविंद सिंह चुण्डावत सुरेंद्र सिंह शेर सिंह पवन सिंह आदि उपस्थित रहे हैं ।

पाइपलाइन बह रहा है हजारों लीटर पानी

चित्र
  भीलवाड़ा( हलचल )सर्किट हाउस के निकट पिछले 3 दिनों से पाइप लाइन टूटी पड़ी है और हजारों लीटर पानी सड़क पर फैल रहा है सड़क पर पानी फैलने से आसपास के लोगों  को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

शिक्षकों की समस्याओं का ज्ञापन भेजा कलेक्टर को

  रायपुर   किशन खटीक //राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की गत दिनों आयोजित वर्चुअल बैठकों में जिले के समस्त ब्लॉक के शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं आई थी। समस्त समस्याओं के समाधान के लिए जिला मंत्री तेज बहादुर सिंह चारण ने कलेक्टर के नाम मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजकर  समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। प्रमुख समस्याओं में गत वर्ष कोरोना लहर में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों को अभी तक पी एल के आदेश नहीं हुए हैं, जिनमें सुवाणा ब्लॉक प्रमुख है। वर्तमान में जो शिक्षक ईमानदारीपूर्वक कोरोना ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन सक्षम अधिकारियों से अनुमोदित आदेश नहीं होने से किसी भी अनहोनी पर उन्हें किसी भी प्रकार का  लाभ नहीं मिल पाएगा। वर्तमान में मुख्यावास से जिनकी ड्यूटी काफी दूर लगी हुई है उनकी ड्यूटी मुख्य आवास पर लगाई जावे। जुलाई 2020 से 9वर्ष,18वर्ष, 27 वर्षीय चयनित आदेश अभी तक लंबित हैं। वर्ष 2018 से चयनित 57 तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थायीकरण आदेश अभी तक जारी नहीं हुए हैं।  फोटो मेल पर है।

कोर कमेटी की बैठक में वैक्सीनेशन पर दिया जोर

चित्र
  रायपुर ,किशन खटीक//  लॉकडाउन में विवाह समारोह एवं अन्य सार्वजनिक समारोह 30 जून तक बंद रहेंगे। प्रशासन की स्वीकृति के बिना इस तरह का आयोजन हुआ तो उस पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। उक्त निर्देश कोर कमेटी प्रभारी सुरेंद्र वैष्णव ने उमेदपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित कोर कमेटी की बैठक में उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों,एएनएम,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशाओं, पटवारियों,शिक्षकों को दिए। प्रभारी वैष्णव ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन में कई भ्रांतियां छाई हुई है बूथ लेवल अधिकारी वोटर लिस्ट से परिवार के  सदस्यों का वेरिफिकेशन करते हुए शेष रहे लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित करें। आने वाले 15 दिनों तक वैक्सीन लगाने वाले व नहीं लगाने वालों का कारण पता लग जाना चाहिए।आई एल आई सर्वे में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। आई एल आई सर्वे में चयनित रोगियों को तुरंत दवा उपलब्ध कराकर उन्हें संबल प्रदान करें। वैक्सीनेशन हेतु हर परिवार को प्रेरित करें। 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं के टीकाकरण रजिस्ट्रेशन में सहयोग करें। मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी

मौसमी बुखार से बचाव के लिए ऐसे करें इमली की पत्तियों का सेवन

चित्र
लाइफस्टाइल डेस्क।  बरसात के दिनों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। इस मौसम में मच्छर के काटने से कई बीमारियां पनपती हैं। इनमें डेंगू, मलेरिया, जीका वायरस और चिकनगुनिया शामिल हैं। खासकर डेंगू और मलेरिया से बचाव जरूरी है। इसके लिए साफ़-सफाई का विशेष ख्याल रखें। साथ ही पूरी बाजू वाले कपड़े पहनें। इसके अलावा, रात में मच्छरों के आतंक से बचने के लिए रेपेलेंट का इस्तेमाल करें। वहीं, बरसात के दिनों में मौसमी बुखार से पीड़ित होने पर इमली की पत्तियों का सेवन कर सकते हैं। कई शोधों में यह साबित हो चुका है कि मौसमी बुखार में इमली की पत्तियों का सेवन फायदेमंद होता है। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं- इमली इमली का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। आयुर्वेद में इसका औषधि की तरह इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, किचन में इमली की चटनी बनाई जाती है। इसमें मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, विटामिन-सी, विटामिन-बी1, बी2, बी3, के, बी5, बी6, फोलेट, कॉपर और सेलेनियम पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। साथ ही इमली में एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटीबायोटिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-वायरल और एंटी-फ

सुधारेंगे अपनी ये 4 आदतें, तो डार्क सर्कल्स से मिल सकेगा छुटकारा!

चित्र
  लाइफस्टाइल डेस्क।   आंखों के नीचे काले घेरे की समस्या आम है और इसके पीछे की वजह भी कई हैं। पिछले साल की शुरुआत से महामारी के कारण हम सभी अपने घरों में बंद होने पर मजबूर हैं। इसकी वजह से ऑफिस के काम से लेकर घर के काम हमें बिना किसी मदद के ख़ुद करने पड़ रहे हैं। जिसका असर हमारी सेहत पर भी पड़ा है। थकावट, तनाव, बीमारी इन सब का असर चेहरे पर साफतौर पर दिख जाता है। खासकर काले घेरों के रूप में। तो काले घेरे जेनेटिक भी हो सकते हैं, बीमारी के कारण, तनाव, खराब लाइफस्टाइल और पोषक तत्वों की कमी के कारण भी।    आमतौर पर ये समस्या अनियमित दिनचर्या की वजह से होती है। कोर्टिसोल आपके शरीर का तनाव का अहम हारमोन होता है। यह आपके मस्तिष्क के कुछ हिस्सों के साथ आपके मूड, प्रेरणा और भय को नियंत्रित करने के लिए काम करता है। फोन स्क्रीन और अनिद्रा का खुद को आदी बनाने से कोर्टिसोल का स्तर बढ़ सकता है, जिससे आप सुस्त हो सकते हैं। इसकी वजह से भूख न लगना या अच्छे से न खाना जैसी दिक्कतों के साथ काले घेरों की समस्या भी शुरू हो जाती है। हालांकि, कुछ ऐसी चीज़ें हैं जिनकी मदद से आप काले घेरों को कुछ हद तक कम कर सकते

कोरोना लील रहा लाखों जीवन बनके भूखा गिद्ध,

चित्र
    भीलवाड़ा,(हलचल)  साहित्यिक संस्था नवमानव सृजनशील चेतना समिति की ओर से  कोरोना काल मे रविवार को 20वीं व 2021 की पंचम ऑनलाइन काव्यसंध्या आयोजित की गई। इस ऑनलाइन काव्यसंध्या के अध्यक्ष व संचालक डॉ एसके लोहानी खालिस,प्रतीकात्मक मुख्य अतिथि शाहपुरा के कवि डॉ कैलाश मण्डेला एवं विशिष्ट अतिथि बीगोद के वरिष्ठ कवि महेंद्र बाबेल ललकार रहे। सरस्वती वंदना नवीन नव एवं लाजवंती शर्मा ने प्रस्तुत की।   संस्था महासचिव कविता लोहानी ने बताया कि काव्यसंध्या के शुभारंभ स्वरुप डॉ एसके लोहानी खालिस ने कोरोना संकट पर कविता "कोरोना लील रहा लाखों जीवन बनके भूखा गिद्ध, करुणा का बीज ना कोई हो गया यह सूखा सिद्ध," "जीवन का फ्यूज उड़ने से पहले यूज करलो,घृणा के बम फूटने से पहले डिफ्यूज करलो"  व गीत "जिंदगी जीलो सज्जन,प्यार का ड़ालो मक्खन,छा जाएगी मस्ती हर पल,वहम के खोलो ढक्कन" प्रस्तुत किये। बीगोद के नवीन नव ने कोरोना पर गीत "जीवन बचाने को वेक्सीन लगाना है,कोरोना को शक्तिहीन बनाना है", "कोरोना नहीं रहेगा कल खुशी का होगा हर पल,परीक्षा की घड़ी है ये मिलेगा कल इसका फल" व

अन्तर्राष्ट्रीय शार्ट फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार प्रारम्भ

   भीलवाड़ा हलचल।  जयपुर फिल्म वर्ल्ड एवं स्वर्गीय  रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान के द्वारा लघु फिल्म निर्माण के क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों - निर्माता, निर्देशक, टेक्नीशियन, कलाकार, गीतकार, संगीतकार को प्रोत्साहित करने हेतू हर वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय शाॅर्ट फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जाता है!   फिल्म निर्देशक और लेखक   सुरेश मुद्गल ने बताया की इस वर्ष भी " स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति तीसरा - अन्तर्राष्ट्रीय शार्ट फिल्म फेस्टिवल - किफ्फी 3" का तीन दिवसीय आयोजन 14 - 15 व 16 मई को भीलवाड़ा में होना था तथा विभिन्न 18 देशों की कुल 108 फिल्मों का चयन प्रदर्शन हेतू कर लिया गया था लेकिन लोकडाउन की वजह से कोविड 19 की अनुपालना के अन्तर्गत प्रदर्शन स्थगित किया गया ! इस के साथ साथ यह जानकारी देते हुए जयपुर फिल्म वर्ल्ड के निदेशक  सुभाष कुमावत ने बताया कि पांच सदस्यीय चयन समिति द्वारा विभिन्न 21 पुरस्कार निर्धारित कर लिये गये हैं, जो प्रति सप्ताह रविवार को भेंट किये जाएंगे ! इसी क्रम में भीलवाड़ा के अर्जुन वशिठा को चार शाॅर्ट फिल्मों के निर्माण - निर्देशन व एक्टिंग हेतू " जे एफ डब्ल्

तहसीलदार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल। जिला कलेक्‍ट्रेट पर सुवाणा सरपंच संघ के सरपंचों ने हुरडा तहसीलदार स्‍वाती झा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। उन्‍होने एसडीएम ओम प्रभा को मुख्‍यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्‍होने तहसीलदार स्‍वाती झा के खिलाफ अनुशासनात्‍मक कार्यवाई की मांग की।                  सुवाणा सरपंच संघ अध्‍यक्ष अमित कुमार चौधरी ने कहा कि हुरडा तहसीलदार स्‍वाती झा जनप्रतिनिधियों द्वारा बताये जा रहे कार्यों को नहीं कर रही है और अपनी मनमानी करती है। स्‍वाती झा ने जिस प्रकार विधायक रामलाल जाट का फोन रिकॉर्ड कर उसे वायरल किया है जिसका विरोध  है। जिला कांग्रेस महामंत्री राजु जाट ने कहा कि हम मुख्‍यमंत्री से मांग करते है कि हुरडा तहसीलदार के खिलाफ अनुशासनात्‍मक कार्यवाई की जाये।   सरकार ले संज्ञान नही तो आंदोलन सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी आज उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ओर तहसीलदार को हटाने की मांग की गई | ज्ञापन में बताया कि हुरड़ा तहसीलदार द्वारा लगातार आमजन के कामो को लेकर उदासीनता बरती जा रही है, बाहरी लोगों का कार्यालय में दखल ओर जरू

जरूरतमंदों को राशन किट वितरित

चित्र
   बिजोलिया हलचल( दीपक राठौर)। किंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर राव गगन सिंह के निर्देशानुसार  किंग सेना द्वारा बिजोलिया में अब तक 12 से 13 हजार लोगों को काढ़ा पिलाया जा चुका है।ओर अब किंग सेना द्वारा बिजोलिया उपखंड के अन्य गांवों में भी काढ़ा पिलाया जा रहा है। और साथ ही गरीब जरूरतमंद परिवारों को भी किंग सेना राशन  किट भी उपलब्ध करवा रही है इन नेक कार्यो के लिए किंग सेना  की चारों और प्रशंसा की जा रही है।  वही आज बिजोलिया किंग सेना द्वारा लक्ष्मी खेड़ा मंडोल बांध ग्राम में काढ़ा वितरित किया गया। लक्ष्मी खेड़ा गांव  में काढ़ा वितरण किया। काढ़ा  वितरण में गांव निवासी अनिल ठरणा कैलाश धाकड़ रामफूल धाकड़ किंग सेना तहसील अध्यक्ष  राजकुमार नायक उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम महावर युवा मोर्चा कमल नायक अभिषेक वसीटा आयुष लक्षकार अभिषेक खटीक चांद जी की खेड़ी स्थित निवासी किंग सैनिक कैलाश धाकड़ आदि मौजूद रहे किंग सेना के कार्यो से प्रभावित होकर  कृष्ण गोपाल धाकड़ ने किंग सेना की सदस्यता ग्रहण की।

विश्व तम्बाकु दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल।  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टेट एक्शन प्लान के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकु निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नशा मुक्ति सेवा केन्द्र-चमकता जीवन संस्थान पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।     कर्यक्रम के दौरान   सचिव  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश) महेन्द्र कुमार दवे द्वारा बताया गया कि नशा जीवन का खत्म कर देता है और इस नशे के दलदल से बाहर निकलने के लिए स्वयं की दृढ़ इच्छा शक्ति का होना आवश्यक है। यदि हम अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति रखेगें तो जरूर नशे को छोड़ पायेगें। इस अवसर पर प्राधिकरण सचिव द्वारा कोविड-19 के विरूद्ध वैक्शीनेशन के बारे में भी बताया गया। विश्व तम्बाकु दिवस के अवसर पर न्यायाधीश महोदय द्वारा सभी संस्था के लाभार्थियों को नशा छोड़ने व भविष्य में इसे पुनः नही करने के संबंध में शपथ दिलाई।     कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के निदेशक चेतन पारीख एवं न्यायाधीश महोदय के कर कमलों द्वारा संस्था के गणवेश का विमोचन किया गया। पारीख द्वारा कार्यक्रम के दौरान अपने अनुभव साझा किये। 

दो दिवसीय न्यूरोथैरेपी शिविर 1 व 2 जून को

    भीलवाड़ा हलचल। श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा न्यूरोथैरेपी शिविर लगाया जा रहा है, इसमें डाॅ. विनय राणावत उदयपुर व उनकी टीम प्रातः 9.30 बजे से 11.30 बजे तक अपना घर वृद्धाश्रम केशव हाॅस्पिटल रोड़ पर देखेगें व जरूरत पड़ने पर रोगियों की न्यूरोथैरेपी करेगें।               समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि सभी रोगियों को निःशुल्क परामर्श व थैरेपी की जायेगी। न्यूरोथैरेपी से बिना दवा के रोगी को आराम मिलता है। शिविर की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सभी रोगियों से अनुरोध है कि वे आये और इस शिविर का लाभ लंे।

तम्बाकु के सेवन के दुष्प्रभाव के बारे में दी जानकारी

चित्र
    नाथद्वारा /भीलवाड़ा हलचल।   राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं गिरीश कुमार शर्मा, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमन्द के निर्देशानुसार आज विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के अवसर पर   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद एव तालुका विधिक सेवा समिति, नाथद्वारा के सयुंक्त तत्वावधान में  मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,राजसमन्द एवं  लक्ष्मीकांत वैष्णव, अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, नाथद्वारा द्वारा वर्चुअल माध्यम से आॅनलाईन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।         मनीष कुमार वैष्णव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जागरूकता शिविर कार्यक्रम का परिचय देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष 31 मई को लोगों के बीच तम्बाकु सेवन के नुकसान के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व तम्बाकु निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है।   वैष्णव ने बताया कि धुम्रपान करवाने वाला व्यक्ति स्वयं के स्वास्थ्य पर खतरे में डालता है साथ ही अपने आसपास में रहने वाले व्यक्तियों का जीवन भी खतरे में डालता है। तम्बाकु के सेवन से न केवल शारिरीक नुकसान होता है अपितु

डेयरी में बैची जा रही थी प्रतिबंधित सामग्री, तीन दिन के लिए किया सीज

   भीलवाड़ा हलचल।  शहर में सिद्धि विनायक हॉस्पिटल रोड स्थित एक डेयरी को तीन दिन के लिए सीज कर दिया गया। इस डेयरी पर प्रतिबंधित सामग्री बैची जा रही थी।  उपखंड अधिकारी ओमप्रभा ने बताया कि सोमवार को  सिद्धिविनायक हॉस्पिटल रोड पर धनराज पुत्र कल्याण की डेयरी की आकस्किम जांच की गई। इस दौरान डेयरी संचालक डेयरी की ओट में अन्य प्रतिबंधित सामग्री का वितरण करते मिला। उसके द्वारा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था। इस पर एसडीएम ने  तीन दिवस के लिए डेयरी को सीज कर दिया। साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए भी डेयरी संचालक को पाबंद किया गया । इस कार्रवाई के दौरान भीमगंज थाना प्रभारी सुरेश चौधरी भी मौजूद रहे।  

अभिषेक बने तहसील अध्यक्ष

   सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- परशुराम सेना वीर वाहिनी भीलवाड़ा की जिला बैठक वर्चुअल तरीके से संपन्न हुई | जिसमें कोटडी तहसील मैं कोरोना वायरस से संबंधित एवं से निपटने संबंधित जानकारियां ली गई | जिला अध्यक्ष नवरत्न शर्मा ने समाज की गरिमा के बारे में बताया | जिला महामंत्री अक्षय व्यास ने कोटड़ी तहसील अध्यक्ष की घोषणा की, जिसने सवाईपुर निवासी अभिषेक श्रोत्रीय को कोटड़ी तहसील अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया ||

घटती और बुजुर्ग होती जनसंख्या से परेशान हुआ चीन, अब तीन बच्चे की नीति को दी मंजूरी

चित्र
  बीजिंग । क्या चीन अपनी घटती जनसंख्या से परेशान है? जी हां, सही सवाल है यह। चीन ने सोमवार को घोषणा की है कि प्रत्येक माता-पिता को तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति होगी। ड्रैगन ने हाल ही में सामने आए उन आंकड़ों के बाद इस नीतिगत बदलाव की घोषणा की है, जिसमें बच्चों के जन्म में नाटकीय गिरावट देखी गई थी। चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अध्यक्षता में एक पोलित ब्यूरो की बैठक के दौरान बदलाव को मंजूरी दी गई। 2016 में, चीन ने अपनी दशकों पुरानी एक बच्चे की नीति को समाप्त कर दिया था। चीन ने जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए यह नीति लागू किया था। दो बच्चों की सीमा के साथ चीन में बच्चों के जन्म में निरंतर वृद्धि नहीं हुई। चीन की शहरों में बच्चों की परवरिश की उच्च लागत ने कई जोड़ों ने इसे नहीं अपनाया।इस महीने की शुरुआत में, चीन की एक दशक में एक बार की जनगणना से पता चला है कि 1950 के दशक के बाद से पिछले दशक के दौरान जनसंख्या सबसे धीमी दर से बढ़ी है। अकेले 2020 में महिलाओं ने औसत रूप से 1.3 बच्चों को जन्म दिया है।  चीन में जनसंख्या सबसे धीमी गति से 1.41

12 जिलों में एक ही दिन होगा पुस्तकालय का शुभारंभ

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे प्रतिभाओं की मदद के लिए अपना मित्र परिषद खटीक समाज की ओर से 12 जिलों में एक साथ पुस्तकालय का शुभारंभ किया जाएगा। उक्त निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल की अध्यक्षता में गूगल मीट पर आयोजित वर्चुअल मीटिंग में लिया गया। पुस्तकालय का शुभारंभ जून माह में एक दिन ही होगा। वहीं बैठक में अगले चरण में कपासन, दिल्ली व अहमदाबाद में भी पुस्तकालय खोलने की प्रक्रिया अमल में लाने का निर्णय लिया। वर्चुअल मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष खोईवाल ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं के लिए एएमपी का उक्त कदम मील का पत्थर साबित होगा। पुस्तकालय खोलने की मुहिम में विकास अधिकारी अनिल पहाड़िया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश खोईवाल, मृदा वैज्ञानिक डॉ. सुभाष असवाल, अध्यापक उमेश खोइवाल, कमर्शियल असिसटेंट पिन्टू चांवला, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रेखा चांवला, सीआई मदनलाल सुईल, कनिष्ठ अभियंता नरेन्द्र आर्य, बीएसएफ इंस्पेक्टर खेमचंद चंदेल, एसबीआई बैंक मुख्य प्रबंधक राधेश्याम चंदेल, उपनिदेशक जीएल चांवला, जनरल मैनेजर रीको दिनेश पहाड़िया, कांस्टेबल शंकरलाल बड़गोता, सहायक लेखाधि

दो भाइयों ने 20 किलोमीटर जाकर लगाई वैक्सीन

चित्र
   सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुडर कस्बे के दो भाइयों ने 20 किलोमीटर दूर जाकर एक साथ लगाई कोरोना की वैक्सीन | सवाईपुर निवासी चिराग सुराणा व रोहित सुराणा ने आज 18 प्लस वैक्सीन के लिए सवाईपुर से 20 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुवाणा मैं जाकर कोरोना की वैक्सीन लगाई ||

कार्यकर्ताओं का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया

चित्र
  मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- पिछले 35 दिनों से निरंतर निःस्वार्थ सेवा दे रहे भामाशाहों व माण्डल मदद के हाथ नामक संगठन के कार्यकर्ताओं का कस्बे के प्रबुद्धजनों और विधायक रामलाल जाट के पुत्र अंकित चौधरी द्वारा दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। मदद के हाथ संगठन के संचालक समाज सेवी आशुतोष जोशी ने बताया कि कोरोना गाइडलाईन की पालना करते हुए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्राम के भामाशाहों की ओर से इस कोरोना काल मेंं आर्थिक रूप से मदद करके अपनी अपनी तरफ से राशन किट की सुविधा उपलब्ध करवाकर 721 राशन किट गरीब व असहाय परिवारो तक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाए गए थे। इसी उपलक्ष्य में रविवार को यक्षिणि माता मंदिर परिसर में उन सभी भामाशाहों व सेवाभावी लोगोंं का सम्मान किया गया जिसमें संगठन के अग्रणी सदस्य व समाज सेवी आशुतोष जोशी , कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी , पुर्व सरपंच नारायण बिरला, पंचायत समिति सदस्य विकास सुवालका, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यनाराण मुंदड़ा, लक्ष्मीलाल बिरला, जगदीश बैरवा ,केदार सोमाणी, सुनील टेलर, हरिओम सोनी, उदयलाल सोनी, प्रेम सेन , गोविंद भंडिया , वार्ड पंच प्

सहाड़ा क्षेत्र में टीका लगवाने से डर रहे हैं ग्रामीण, जिसके कारण सहाड़ा जिले में 16 वें पायदान पर

चित्र
  गंगापुर (सुरेश शर्मा)- सहाड़ा तहसील क्षेत्र में कोविड टीकाकरण को लेकर सोमवार को पंचायत समिति सहाड़ा के सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, सहाड़ा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक सहाड़ा विधायक गायत्रीदेवी त्रिवेदी के मुख्य अतिथि में, सहाड़ा प्रधान मांगी कुमारी भील की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सहाड़ा तहसील क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने के लिए अपील की गई। सहाड़ा के ग्रामीण क्षेत्र में लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं। जिसके कारण सहाड़ा तहसील जिले में टीकाकरण को लेकर 16 पायदान पर हैं। उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने सहाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र में लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करने की अपील की। वहीं चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के अनुसार टीकाकरण की टीम को भेजने के भी निर्देश दिए। ताकि सहाड़ा क्षेत्र में अधिक से अधिक टीकाकरण हो सके। वही मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कमेटियां बनाकर अपने गली, मोहल्ले, वार्ड, ग्राम

कोरोना संक्रमण बचाव के लिए मास्क एंव धूम्रपान जागरूकता टी शर्ट का विमोचन

चित्र
    भीलवाड़ा / चमकता जीवन सेवा संस्थान एंव नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र पर कोविड 19 से बचाव के लिए मास्क एंव धूम्रपान रोकने के लिए टी शर्ट का विमोचन महेंद्र सिंह दवे ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा किया गया । संस्था अध्यक्ष चेतन पारीक ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेंद्र सिंह दवे अवलोकन हेतु संस्था केंद्र पर आए । इस दौरान दवे का स्वागत किया गया ओर उन्हें संस्था से जुड़ी जानकरी दी । दवे ने संस्था में भर्ती मरीज़ों को नशे से दूर रहने एंव कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइड लाइन की पालना करने को कहा । इस मोके पर दवे एंव संस्था पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क एंव धूम्रपान निषेध के टीशर्ट का विमोचन किया ।इस अवसर पर पवन पारीक , विशाल खंडेलवाल , हार्दिक उपाध्याय , रतन सिंह चौहान मोजूद रहे । दवे ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की सराहना करते हुए सेवा कार्यों को सराहा ।

संभावित आज अंतिम लोकडाउन

चित्र
  भीलवाड़ा। शहर में लगभग दो माह से लोकडान लगा हुआ है जिससे आमजन की दिनचर्या पर असर हुआ है। व्यापारी लोग चिन्तित नजर आए तो युवा वर्ग भी नौकरियों को लेकर काफी असमंजस में रहे। संभवतया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज एलान कर सकते कि 1 जून से मिनी लॉकडाउन लग सकता  है। जिसमें छोटी मोटी दुकाने जो कि आवश्यक श्रेणी में आती है उन्हें खुलने की अनुमति दी जा सकती है।  बाजार नम्बर नम्बर 3 में बंद पड़ी दुकाने व सुना मार्ग।

कालबेलिया परिवारों की आधा दर्जन टपरियां फूंकी, 50 लाख का नुकसान, ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज

चित्र
    भीलवाड़ा हलचल।  जिले के हमीरगढ़ थाने के तख्तपुरा में कालबेलिया परिवारों की आधा दर्जन टपरियां रविवार देर रात फूंक दी गई।  पुलिस और दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसे लेकर सोमवार को कालबेलिया पक्ष की ओर से हमीरगढ़ थाने में ग्रामीणों पर आगजनी और धमकाने का आरोप लगाते हुये एफआई दर्ज करवाई गई। इसमें 13 को नामजद जबकि 30-35 अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया है।  साथ ही 50 लाख रुपये का नुकसान इस घटना में होने की बात भी कही गई है।   हमीरगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश भाटी के अनुसार, तख्तपुरा गांव के बाहर करीब दो किलोमीटर दूर स्थित कालबेलिया परिवारों की टपरियों में आग की सूचना पर दीवान प्रहलाद मौके पर पहुंचे। जहां आधा दर्जन टपरियों में आग लगी हुई थी। मौके पर इन परिवारों की महिलायें और बच्चे मिले। पुरुष वहां नहीं थे। आग की सूचना पर दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गये, जिनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया। अतिरिक्त   पुलिस अधीक्षक गजेंद्रसिंह जौधा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली।  उधर, सोमवार दोपहर कालबेलिया पक्ष के गोवर्धन पुत्र रूपा कालबेलिया ने हमीरगढ़ थाने में एफआईआ दर्ज करवाई। गोव

गर्मी से पक्षी भी अछूते नहीं

चित्र
  भीलवाड़ा। नो तपा से जहां पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आया लोग गर्मी से खासे परेशान दिखाई दियें और अधिकतर लोग लोकडाउन के कारण घरों में कूलर व एसी में समय गुजार रहे है वहीं पशु पक्षी भी इससे अछूते नही है। पक्षियों के लिए भी कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने दाना पानी व चारें की सप्लाई सुचारू रूप से चालु रखी जिससे ये मुक प्राणी का जीवन बचाया जा सके। पुलिस लाइन के मैदान में एक पेड की नीचे बैठे कबूतर शायद गर्मी से निजात पाने के लिए बैठे नजर आए। 

सांसद, विधायक और जिलाध्‍यक्ष ने किया निरीक्षण

चित्र
  भीलवाड़ा हलचल।  आम मुस्लिम समाज द्वारा भीलवाड़ा में भोजन के पैकेट बनाकर जरूरतमंदों को वितरण किया जा रहा है। मुस्लिम समाज समाजसेवी उद्योगपति मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में पूरे शहर में कोई भुखा न रहे इसके लिए समाज द्वारा रोजना 13 से 15 सौ पैकेट जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जा रहा है।  भीलवाड़ा सांसद सुभाष बेहडिया, भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी और भाजपा जिलाध्‍यक्ष लादू लाल तेली ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होने भोजन पैकेट भी बनाकर लोगों के वितरण के लिए भेजा।                   भाजपा जिलाध्‍यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि कोरोना संक्रमण में सभी समुदाय एक मंच पर आकार सेवा के कार्य कर रहे है। आम मुस्लिम समाज द्वारा जो यह सेवा कार्य किया जा रहा है वह अनुकरणीय है। समाज सेवी जाकिर हुसैन ने कहा कि सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक विठ्ठल शंकर अवस्‍थी और भाजपा जिलाध्‍यक्ष लादू लाल तेली ने यहां आकर हम संबल प्रदान किया है उसके लिए हम उनका आभार व्‍यक्‍त करते है।  

भारत तिब्बत सहयोग मंच की बैठक संम्पन्न

   सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- आज भारत तिब्बत सहयोग मंच की वर्चुएल बैठक प्रांत अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई | भारत तिब्बत सहयोग मंच के चित्तौड़ प्रान्त की अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि इस बैठक में तिब्बत के सहयोग, मानसरोवर से मुक्ति, चीन पर प्रतिबंध, चीन के सामानों का बहिष्कार करने एवं संगठन का विस्तार जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई | भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने अपने उद्द्बोधन में कहा कि इस आपदा काल में भी मंच के कार्यकर्ता निरंतर सेवा कार्यों में लगे हैं | मंच के लिए यह अपने आप में बहुत गर्व एवं सम्मान की बात है l हमें चीन के हरकतों के प्रति सावधान रहना है l चीन का अब तक का जो रवैया रहा है, उस पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं किया जा सकता है l हमारे प्रयासों से धूर्त चीन का वास्तविक चेहरा देशवासियों के समक्ष जितना उजागर होगा, उतना ही उसे बेनकाब किया जा सकेगा l यह कार्य आप जैसे देवतुल्य कार्यकर्ताओं की लगन एवं परिश्रम से लगातार आगे बढ़ता जा रहा है l आप लोगों में राष्ट्र एवं समाज के प्रति जो जुनून देखने में मिल रहा, निश्चित रूप से कहा जा सकता

वेदांता ग्रुप ने कर्मचारियों के लिए शुरू किया टीकाकरण अभियान

   भीलवाड़ा हलचल। वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने प्रदेश में संचालित अपनी सभी इकाइयों के कर्मचारियों, व्यावसायिक भागीदारों और उनके परिवार के सदस्यों हेतु कोविड 19 से बचाव के लिये विशाल टीकाकरण अभियान शुरू किया है। कंपनी विभिन्न राहत उपायों के माध्यम से कोविड-19 के राहत एवं बचाव के लिये समुदायों, राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के साथ प्रतिबद्ध है।  टीकाकरण अभियान में प्रदेश के 5 जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर में संचालित कंपनी के कर्मचारियों, बिजनेस पार्टनर कर्मचारियों और उनके परिवारों लाभान्वित होगें। कंपनी से जुडे लोगों के स्वास्थ्य और उनके हित को सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए, टीकाकरण अभियान के लिये कंपनी को टीके की 50,000 खुराकें मिल चुकी हैं। सभी इकाइयों में कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों का टीकाकरण किया जा रहा है। वेदांता टीकाकरण योजना को पूरा करने के लिए अतिरिक्त 2 लाख टीके मंगवा रही है, जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ-साथ बिजनेस पार्टनर भी शामिल हैं। कार्यक्रम के तहत 1.2 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। हिंदुस्तान जिंक

रोड़ के घटिया निर्माण की शिकायत पर एक्स. ई. एन. और जे. ई. इन. शाहपुरा ने किया निरीक्षण

    भीलवाड़ा हलचल। जहाजपुर पंचायत समिति के गंधेर पंचायत के भीमपुरा गांव से सावर के  बिसुंदनी तक करीबन दो कि.मी. सड़क का निर्माण किया जा रहा है। क्षेत्रवासी तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि सड़क में घटिया निर्माण की जानकारी मिली इस पर पहले वो स्वयं मौके पर गए और देखा की सामग्री के नाम पर महज खाना पूर्ति की जा रही हैं। इस पर शक्तावत ने जनहित के काम को देखते हुए स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा, सरपंच संघ उपाध्यक्ष कमला रामस्वरूप गुर्जर व गंधेर सरपंच मंजू शर्मा को फोन पर सूचित किया तत्पश्चात शक्तावत ने सार्वजनिक निर्माण विभाग शाहपुरा के एक्स. ई. एन. ओम प्रकाश मीणा से फोन पर घटिया निर्माण कार्य के बारे में बताया। इस पर मीणा और जे. ई. एन. शहजाद खान मौके पर आये और देखा कि रोड़ में उचित सामग्री नहीं ली जा रही है और महज 02 कि. मी. रोड़ में काफी मोड़ दे रखे है जिससे आए दिन दुर्घटना घटित हो सकती है। रोड़ कॉन्ट्रेक्टर को कहा कि अच्छी सामग्री काम में ले और रोड़ निर्धारित मापदण्ड से बनाए और साथ ही रोड़ में आ रहे मोड़ को सीधा कर निर्धारित स्थान पर पानी कि निकासी के लिए पुलिया निर्माण किया जावे। शक्तावत

विश्व तंबाकू निषेध दिवस- परचून व्यापारी मंत्री ग्राहकों को पहले तंबाकू छोडऩे की सलाह, फिर देते हैं परचून सामान, सलाह पर बंद कर चुके हैं तंबाकू सेवन

  काछोला हरिद्वार पालीवाल।  काछोला कस्बे में किराना व्यापार की दर्जनों दुकानें हैं जिसमें  होलसेल वह परचून की दुकानें भी है उसी कस्बे के मुख्य बाजार में  काछोला  के किराना व्यापारी सत्य प्रकाश मंत्री की दुकान भी संचालित होती है दुकान पर आने वाले ग्राहक से मंत्री पूछते हैं वे किसी तरह का नशा तो नहीं करते अगर कोई गुटखा तंबाकू व धूम्रपान करता है तो ग्राहक  को धूम्रपान तंबाकू सेवन छोड़ने की सलाह देते हैं और उसके दुष्परिणाम के बारे में भी बताते हैं फिर दुकान से परचून सामग्री ग्राहक को देते हैं वह 8 वर्ष से अपने मिलने वालों का धूम्रपान गुटका तंबाकू का सेवन बंद करवा चुके हैं काछोला के किराना व्यापारी सत्य प्रकाश मंत्री का कहना है कि मेरी दुकान के ऊपर कोई परिचित आदमी आया उन्होंने धूम्रपान से होने वाले नुकसान की बातें बताइए उसी दिन मेरे  मन में उनकी बातें से स्वास्थ्य संबंधी नुकसान के प्रति जागरूकता लाने का संकल्प लिया उसी के दूसरे दिन से ही पहले मैं अपनी दुकान को धूम्रपान व तंबाकू मुक्त बनाऊंगा उसी दिन मैंने यह संकल्प लिया कि अब कभी भी दुकान पर बीड़ी सिगरेट गुटखा वह धूम्रपान सामग्री कभी भी नही

कोरोना वारियर्स का दुपट्टा व बुके देकर सम्मान किया

   भीलवाड़ा हलचल। वार्ड 58 में महेश हॉस्पिटल के यहां चौराहे पर मोदी सरकार के गौरवशाली 7 वर्ष पूरे होने पर "सेवा ही संगठन है" कार्यक्रम के तहत आज महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पार्षद मधु शर्मा के नेतृत्व में व नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के मुख्य आतिथ्य में कोरोना वॉरियर्स  निरीक्षक श्यामलाल गारू, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश गारू, जमादार संपत घावरी व सफाई कर्मचारियों का सम्मान तिलक लगाकर भगवा दुपट्टा पहनाकर वह गुलाब के फूल का बुके देकर किया गया |  इस अवसर पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी बलराज आचार्य ,भाजपा पूर्व जिला महामंत्री प्रशांत मेवाड़ा ,राकेश शर्मा, रोहित बिड़ला, स्नेहा पाठक,कैलाश नंदावत ,दिनेश सोनी ,राजेंद्र पाराशर ,अशोक छापरवाल, लादू लाल सिरोठा ,गोपाल न्याती ,सुभाष सोनी आदि उपस्थित रहे ||  

आग से 70 ट्रॉली चारा जलकर राख,3 फायर ब्रिगेड ने 5 घंटे की मशक्कत से पाया काबू

    शाहपुरा हलचल।  क्षेत्र के खामोर ग्राम पंचायत के रामपुरा में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से  एक बाड़े व खेत में रखी 60 से 70 ट्रॉली चारा व खाखल जलकर खाक हो गया।सूचना पर  बलवंत सिंह राठौड़,उपसरपंच भारत रायका,वार्ड मेंबर धर्मा राम ने आगुचा हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड फायर ब्रिगेड को सूचना दी तथा फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने पर ग्रामवासियों से जेसे तेसे आग को बुझाने के प्रयास किया लेकिन आग आग इतनी भीषण थी कि काबू नहीं हुई जिसके चलते सरपंच पति बलवंत सिंह ने पटवारी से संपर्क कर शाहपुरा नगरपालिका से फायर ब्रिगेड मंगवाई तथा मौके पर पटवारी महेश कुमार व गिरदावर योगेन्द्र तिवाड़ी मौके पर पहुंचे।तथा मौका देखने पर आग भीषण होने से काबू नहीं होते दिखी तो गिरदावर योगेन्द्र तिवाड़ी ने नगरपरिषद भीलवाड़ा से फायर ब्रिगेड मंगवाई गई तथा साथ में स्थानीय टैंकरो द्वारा भी बुझाने का प्रयास किया गया।आग काबू नहीं होते देख ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन मंगवाई ओर फायर ब्रिगेड फ्रेशर के साथ चारे को उलट पुलट किया ओर पानी का छिड़काव किया गया। आगुचा माइंस हिंदुस्तान जिंक की फायर ब्रिगेड ओर शाहपुरा फायर ब्रिगेड ने 15 से

नर्सेजकर्मियों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

    भीलवाड़ा हलचल। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने नर्सेज कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर शलभ शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुस्ताक खान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नारायण लाल माली की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन में नर्सिंग कर्मियों को टोल टैक्स में छूट देने, चित्तौड़गढ़ में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ मुकेश कुमार शर्मा का निलंबन रद्द करने की मांग प्रमुखता से रखी गई। एसोसिएशन मुख्य संरक्षक फरीद मोहम्मद रंगरेज ने बताया की ज्ञापन में संविदा कर्मियों की सैलरी बढ़ाने, नर्सिंग कर्मियों की संविदा भर्ती निकालने के बजाय स्थाई भर्ती निकालने, बार-बार पदनाम परिवर्तन के अनुसार भर्ती नहीं निकाल स्थाई भर्ती निकालने की भी मांग रखी गई।  जिला संयोजक सांवरमल सोनी एवं मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष योगेश कुमार श्रोत्रिय ने बताया की इन मांगों के अलावा ज्ञापन में कोविड-19 में कार्य कर चुके नर्सिंग कर्मियों को प्रोत्साहन राशि समय पर देने की भी मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन

कोशीथल में पुलिस प्रसासन हुवा सख्त

चित्र
   कोशीथल रामनिवास सेन / कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच  पूरे दिन जहां अधिकारियों की टीम ने मास्क की अनिवार्यता के लिए अभियान चलाया।वही सरकारी गाइडलाइन का पालन कराने के लिए रायपुर पुलिस प्रशासन की टीम सड़क पर उतरी, कई इलाकों में पुलिस ने सख्ती दिखाई जबकि,रायपुर थाना पुलिस ने कोशीथल मुख्य बस स्टैंड अभियान चलाया। जबकि, रायपुर थाने की पुलिस ने कोशीथल में अभियान चलाकर छोटे-बड़े वाहनों की तलाशी ली कोशीथल मे रायपुर पुलिस व कोरोना फाईटर टिम के साथ कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक किया व कोरोना प्रोटोकॉल के नियम की पालना करने को कहा जिस मे रायपुर थाना दिवान गोपाल सिंह कांस्टेबल भरत सिंह , सावरमल जाट, विजयपाल सेन, रतनलाल जाट ,मुश्ताक फौजी , महिला कांस्टेबल, हीरो जाट, मंजू जाट, व कोरोना फाईटर हेमेंद्र शर्मा, रामनिवास सेन ,शिवलाल सोनी,सोनु छीपा, फारुक मोहम्मद, शाहीद छीपा, रोशन लाल देशांतरी मौजूद रहे  

भीलवाड़ा में 907 लोगों की कोरोना जांच, 30 लोग मिले पॉजिटिव

   भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है। लगातार संक्रमित सामने आ रहे हैं। सोमवार को 30 नये संक्रमित मिले हैं।  आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने हलचल को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण को लेकर 907 संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग कर आरटीपीसीआर जांच की गई। इनमें 30 लोग पॉजिटिव मिले। इनमें आसींद 2, बनेड़ा 1, चपरासी कॉलोनी 3, गुलाबपुरा 5, जहाजपुर 1, काशीपुरी 3, कोटड़ी व मांडलगढ़ 2-2, सांगानेरी गेट 1, सहाड़ा और शाहपुरा 3-3 और शास्त्रीनगर में 4 पॉजिटिव मिले हैं। 

न्याय की आस में मासूम बेटी को गोद में लेकर पूरी रात 13 किमी चलकर मांडल से भीलवाड़ा पहुँची रानी, पर नही मिल पाई एस पी से

चित्र
   भीलवाड़ा (हलचल संपत माली) मांडल की रहने वाली एक महिला अपनी मासूम बेटी को गोद में लेकर करीब 13 किलोमीटर की दूरी रात में तय कर एसपी से मिलने पहुंची लेकिन मिल नहीं पाई वो अपने ससुराल में मारपीट और यातना से तंग आकर कार्रवाई की मांग को लेकर भीलवाड़ा पहुंची थी। मांडल के बड़ा मंदिर चौक में रहने वाली रानी सोनी सास ससुर द्वारा आए दिन काम नहीं करने की बात कह कर यातन  देते हैं मारपीट करते हैं कुछ दिन पहले मांडल थाने में भी रानी ने एक रिपोर्ट भी दी बताते हैं । लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की इसके बाद भी उसे पीटा गया इससे तंग आकर रानी रविवार शाम 7 बजे घर से निकली और 13 किलामीटर   मासूम बेटी को गोद में लेकर पूरी रात पैदल चलकर सुबह 5 बजे अजमेर चौराहे पहुंची है जहां एक होमगार्ड कर्मी ने उसे लॉकडाउन के चलते रोक लिया और पूछताछ की तो उसने अपनी आपबीती बताई इस पर होमगार्ड कर्मी ने कंट्रोल रूम पुलिस को सूचना दी वहां से पहुंची पुलिस ने रानी को एस पी  से तो नहीं मिलाया ओर महात्मा गांधी अस्पताल स्थित सखी सेंटर पहुंचा दिया ,रानी का कहना था कि उसकी शादी दलाल के माध्यम से मांडल कस्बे में किराने का का