संदेश

अन्य खबरें लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्यार, धरना और फिर शादी...दरवाजे पहुंची प्रेम‍िका तो प्रेमी घर से भागा

चित्र
  बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में प्रेमिका प्रेमी के घर के दरवाजे पर धरने पर बैठ गई। धरने पर बैठने से घबराए प्रेमी और उसके परिवार के लोग घर पर ताला लगाकर भाग गए।  रात में प्रेमी व उसके परिजन लौटे। गांव वालों ने उन्हें समझाया और कार्रवाई का हवाला दिया। इसके बाद प्रेमी के परिजन मान गए और युगल का निकाह करा दिया गया।    बिहार के जिला कटिहार की 25 वर्षीय युवती शीशगढ़ क्षेत्र के गांव मे अपनी बड़ी बहन के घर आई थी। उन्हीं दिनों शाही क्षेत्र के गांव धनेली का युवक भी वहां रिश्तेदारी में गया तो युवती से मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। प्रेमी शादी का झांसा देकर उसे घर ले आया था और कई दिन दुराचार के बाद हरियाणा में अपने रिश्तेदार के यहां ले गया। कुछ दिन रहने के बाद उसे वापस उसकी बहन के यहां छोड़ आया और निकाह के वादे से मुकर गया।  प्रेमिका जब फोन करती तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा प्रेमिका ने पुलिस चौकी पर तहरीर दी मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह सोमवार दोपहर प्रेमी के घर पर जा पहुंची। प्रेमी के परिजन घर में ताला लगाकर भाग गए। युवती ने डायल ...

3 दिन प्रेमिका और 3 दिन पत्‍नी के साथ रहेगा ये शादीशुदा मर्द... पढ़ें इस बंटवारे की पूरी कहानी

चित्र
  रांची।  झारखंड की राजधानी रांची से चौंकाने वाली खबर है। अजब-गजब के इस मामले में प्रेमिका और पत्‍नी ने मिलकर शादीशुदा मर्द का बंटवारा कर लिया। समझौते के मुताबिक हर हफ्ते में 3-3 दिन पति उनके साथ रहेगा। एक दिन वह अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी जी सकेगा। पहले से विवाहित रहे युवक को पहली पत्‍नी से एक बच्‍चा भी है। बाद में उसने अपनी प्रेमिका से कुंवारा होने का ढोंग रचकर शादी रचा ली। इधर, रांची में जिस पति का बंटवारा तीन-तीन दिनों के लिए हुआ था, उसका अब कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया। अब एक पत्नी बचाव में उतर आई है। खबर है पुलिस की छापेमारी से पहले ही पत्नी ने उसे भगा दिया। जब पुलिस गिरफ्तारी का दबाव बनाई, तो पत्नी बचाव में कह रही कि उसे हाजिर करने का दबाव बनाया जा रहा है। दरअसल, कोकर तिरिल रोड निवासी राजेश महतो का मामला बीते 15 जनवरी 2020 को सदर थाना पहुंचा था। उस समय पहली पत्नी के रहते दूसरी पत्नी द्वारा नहीं रखने का आरोप लगाया था। पहली पत्नी दूसरी पत्नी के साथ नहीं रखने का दबाव दी थी। किचकिच के बीच पुलिस के सामने अनोखा समझौता हुआ था। जिसमें तीन-तीन दिन दोनों पत्नियों के साथ रह...

किसी ने पति को किया KISS, तो किसी ने बनवाया पत्नी के नाम का टैटू, सितारों ने इस अंदाज में मनाया वेलेंटाइन डे

चित्र
  हर जगह प्रेमी जोड़े वेलेंटाइन डे मनाते हुए नजर आ रहे हैं। हर कोई अपनी मोहब्बत का इजहार कर रहा है। वहीं फिल्मी सितारे खास अंदाज में अपने पार्टनर के साथ प्यार के इस दिन को मनाया है। साथ ही फैंस को वेलेंटाइन डे विश कर रहे हैं। बहुत से सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पार्टनर की तस्वीर साझा की है और फैंस को वेलेंटाइन डे विश किया है। खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पति श्रीराम नेने के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में श्रीराम नेने और माधुरी दीक्षित एक-दूसरे की आंखो में देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने अपने फैंस को वेलेंटाइन डे विश किया है। अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी खास अंदाज में वेलेंटाइन डे मनाया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति करण सिंह ग्रोवर के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर एक-दूसरे को किस करते हुए और फिर वेलेंटाइन डे का केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ बिपाशा बसु ने एक खास पोस्ट भी लिखा है। पोस्ट में उन्होंने पति और फैंस को वेले...

अप्रैल से शुरू होंगी 9-11 की कक्षाएं, CBSE ने जारी किया सत्र 2021-22 को लेकर नोटिस

चित्र
  सीबीएसई के नये सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से होगी. इस संबंध में सीबीएसई ने एक नोटिस जारी कर दिया है. सीबीएसई के वेबसाइट पर इसे अपलोड कर दिया गया है.बोर्ड ने रजिस्टर्ड स्कूलों के प्रिंसिपल को नोटिस भेज दिया है, जिसमें यह कहा गया है कि नये सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से कर दी जानी चाहिए. नये सत्र की शुरुआत से स्थिति बेहतर होगी.सीबीएसई के इस आदेश के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि सत्र 2021-22 की पढ़ाई स्कूल में अप्रैल से शुरू हो जायेगी. हालांकि अभी यह व्यवस्था क्लास 9 और 11 के लिए होगी. गौरतलब है कि बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आफलाइन लिये जाने की घोषणा कर दी है.नये सत्र में कोरोना प्रोटोकॉल के आधार पर कक्षाएं चलेंगी. साथ ही इस बात पर भी गौर किया जायेगा कि ऑनलाइन कक्षा के दौरान स्टूडेंट्‌स को कितना नुकसान हुआ है उसके आधार पर उनकी कक्षाएं ली जायेंगी.साथ ही स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल्स क्लासेस में सुविधा मिलेगी. टीचर्स भी बच्चों को आसानी से चैप्टर समझा पायेंगे, ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चों को मन में जो संदेह होता था उसका समाधान वहां नहीं हो पाता था.गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्...

में कम आय वालों को मिल सकती है Tax में छूट, डिमांड बूस्ट करने को सरकार उठा सकती है ये कदमः रिपोर्ट

चित्र
  मुंबई।  आगामी बजट में राजकोषीय घाटे की ज्यादा चिंता की बजाय विकास को मजबूती देने पर ज्यादा जोर दिए जाने की संभावना है। वॉल स्ट्रीट ब्रोकरेज की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज इंडिया को इस बात की उम्मीद है कि बजट में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राजकोषीय घाटे से जुड़े लक्ष्य को जीडीपी के पांच फीसद के आसपास रखा जा सकता है और चालू वित्त वर्ष में यह 7.2 फीसद पर रह सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पूंजीगत व्यय बढ़ने, पब्लिक सेक्टर बैंकों के पुनर्पूंजीकरण (रिकैपिटलाइजेशन), रियल स्टेट के लिए कदम उठाए जाने, कम आय वाले समूहों के लिए टैक्स में कटौती और बैड बैंक (Bad Bank) बनाए जाने से राजकोषीय घाटे का आंकड़ा अपेक्षाकृत तौर पर ऊंचा रह सकता है। संगठन के अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि इन जरूरतों की पूर्ति सरकार कर्ज के साथ-साथ अधिक आय वाले समूहों पर सेस लगाकर एवं कुछ नॉन-फिस्कल उपायों के जरिए पूरा करेगी।इस रिपोर्ट में खपत बढ़ाने के लिए कम आय वाले लोगों के वास्ते टैक्स में कटौती, रियल एस्टेट सेक्टर में डिमांड को बूस्ट करने के लिए उपाय, पब्लिक सेक्टर बैंकों के पु...

स्कूली छात्रों के बस्ते का वजन कम करना है जरूरी

चित्र
  हाल ही में दो केंद्र शासित प्रदेशों ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी नई स्कूल बैग नीति, 2020 का पालन करने के लिए सभी स्कूलों को एक परिपत्र जारी किया है। इस परिपत्र के मुताबिक शिक्षकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे छात्रों को पहले से ही यह सूचित करें कि किसी विशिष्ट दिवस पर कौन-सी किताबें और नोटबुक स्कूल में लानी हैं। स्कूल मैनेजमेंट का यह कर्तव्य और दायित्व है कि वे सभी छात्रों को पर्याप्त मात्र में गुणवत्तापूर्ण पीने योग्य पानी उपलब्ध कराएं, ताकि छात्रों को अपने घर से पानी की बोतल लाने की जरूरत न हो। स्कूल बैग नीति, 2020 के मुताबिक स्कूली छात्रों का बैग उनके शरीर के वजन के 10 फीसद से ज्यादा नहीं होना चाहिए, साथ ही पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों के लिए स्कूल बैग की परिपाटी खत्म होनी चाहिए। इसके मुताबिक पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों के स्कूली बस्ते 1.6 से 2.2 किलोग्राम, तीसरी से पांचवीं के लिए 1.7 से 2.5 किग्रा, छठी और सातवीं के लिए दो से तीन किग्रा, आठवीं के लिए ढाई से चार किग्रा और नौवीं एवं दसवीं के लिए ढाई से साढ़े चार किग्रा वजन के हो...