प्यार, धरना और फिर शादी...दरवाजे पहुंची प्रेमिका तो प्रेमी घर से भागा
बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में प्रेमिका प्रेमी के घर के दरवाजे पर धरने पर बैठ गई। धरने पर बैठने से घबराए प्रेमी और उसके परिवार के लोग घर पर ताला लगाकर भाग गए। रात में प्रेमी व उसके परिजन लौटे। गांव वालों ने उन्हें समझाया और कार्रवाई का हवाला दिया। इसके बाद प्रेमी के परिजन मान गए और युगल का निकाह करा दिया गया। बिहार के जिला कटिहार की 25 वर्षीय युवती शीशगढ़ क्षेत्र के गांव मे अपनी बड़ी बहन के घर आई थी। उन्हीं दिनों शाही क्षेत्र के गांव धनेली का युवक भी वहां रिश्तेदारी में गया तो युवती से मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। प्रेमी शादी का झांसा देकर उसे घर ले आया था और कई दिन दुराचार के बाद हरियाणा में अपने रिश्तेदार के यहां ले गया। कुछ दिन रहने के बाद उसे वापस उसकी बहन के यहां छोड़ आया और निकाह के वादे से मुकर गया। प्रेमिका जब फोन करती तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा प्रेमिका ने पुलिस चौकी पर तहरीर दी मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह सोमवार दोपहर प्रेमी के घर पर जा पहुंची। प्रेमी के परिजन घर में ताला लगाकर भाग गए। युवती ने डायल ...