संदेश

बॉलीबुड लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आलिया -रणबीर तलाश रहे हैं जोधपुर में अपना वेडिंग डेस्टिनेशन! क्या जल्द करने वाले हैं शादी

चित्र
  बॉलीवुड के मोस्ट अवेटेड शादियों में से एक है आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की है। फैन्स का काफी टाइम से इनकी वेडिंग डेट का इंतजार है। पर लगता है अब इनका इंतजार खत्म होने वाला है। इस जोड़े को हाल ही में जोधपुर में स्पॉट किया गया। अब उनकी तस्वीरें सामने आने के बाद से ये चर्चा हो रही है कि दोनों शादी के लिए वेन्यू देखने गए हैं। सोशल मीडिया पर बज़ है कि दोनों जल्द एक होने वाले हैं। क्योंकि दोनों की तस्वीरें वायरल हो रहीं है जिसमें आलिया-रणबीर साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पर यूजर्स कई तरह के कयास लगा रहे हैं। किसी का कहना है कि दोनों अपना वेडिंग वेन्यू देखने आए है। एक यूजर ने लिखा कि- अब तो ऑफिशियल ही हो गया है तो वहीं कई लोगों ने उन्हें बधाई तक दे दी है दरअसल, जोधपुर फिल्मी सितारों के लिए ड्रीम वेडिंग प्लेस है। तो इसलिए भी इन खबरों को जोर मिलता है। यहां धूमते हुए रणबीर कपूर ने ब्राउन कलर की लूज टी शर्ट के साथ ट्राउजर पहना था तो वहीं आलिया ग्रीन व्हाइट प्रिंट जैकेट के साथ जींस पहने नजर आ रही थीं। इन्होंने सेफ्टी मेजर्स का ध्यन रखते हुए मास्क भी लगाया था।

35 साल पहले 3 बच्चों के पिता से इस एक्ट्रेस ने की थी शादी, अभी तक नहीं मिल पाया पत्नी का दर्जा

चित्र
 बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में शुमार जया प्रदा (Jaya Prada) 59 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 3 अप्रैल, 1962 को राजमाहेंदरी, आंध्र प्रदेश में में हुआ था। बॉलीवुड के साथ ही साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली जया प्रदा की जिंदगी कई रहस्यों से भरी हुई है। उन्होंने खुद अपनी जिंदगी के राज एक इंटरव्यू के दौरान खोले थे। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाल जया अब फिल्म में कम ही दिखाई देती है। उन्होंने लंबे समय से एक्टिंग से दूरी बना रखी है और राजनीति में सक्रिय है। जब वे 14 साल की थी तो स्कूल के एनुअल फंक्शन में उनकी डांस परफॉर्मेंस देख एक डायरेक्टर ने उन्हें तेलुगु फिल्म में डांस नंबर करने का ऑफर दिया था। फिल्म में 3-4 मिनट का डांस नंबर करने के लिए उन्हें 10 रुपए मिले थे। जया के इस डांस नंबर ने उन्हें पॉपुलर बना दिया और उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले।    17 साल की उम्र में उनकी गिनती साउथ की हिट एक्ट्रेसेस में होने लगी थी। 1979 में उन्होंने फिल्म 'सरगम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। 80 के दशक में जया प्रदा की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होने लगी थी। हर डायरेक्टर और...

फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही का दिलकश अंदाज, देखें वायरल तस्वीरें

चित्र
फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया थाl इस मौके पर उन्होंने क्रोशे ड्रेस पहन रखी थीl इसके अलावा उन्होंने साढ़े तीन लाख रुपए का बैग ले रखा थाl  नोरा फतेही अपने शानदार डांस के लिए है फेमस नोरा फतेही अपने शानदार डांस के लिए जानी जाती हैl इसके चलते वह अपने प्रशंसकों को सदा इंप्रेस करने में सफल रहती हैl नोरा फतेही इस अवसर पर वाइट कलर की ड्रेस पहने आई नजर नोरा फतेही इस अवसर पर वाइट कलर की ड्रेस पहने नजर आईl उनका लुक काफी खूबसूरत थाl इस मौके पर उन्होंने स्किन कलर के शूज भी पहन रखे थेl   4 / 5 नोरा फतेही ने ले रखा था साढ़े तीन लाख रुपए का बैग नोरा फतेही ने हाथ में एक बैग ले रखा थाl इस बैग की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए हैl नोरा ने गले में गोल्ड नेकलेस भी पहन रखा थाl इस मौके पर नोरा फतेही ने हल्का मेकअप कर रखा थाl   नोरा फतेही के हिल्स की कीमत है 50 हजार रुपए नोरा फतेही बहुत खूबसूरत लग रही थीl उन्होंने इअरिंग भी पहन रखी थीl नोरा फतेही ने फोटोग्राफर्स के लिए पोज भी दियाl उन्होंने पिंक कलर की लिपस्टिक भी लगा रखी थीl नोरा फतेही के हिल्स की कीमत 50 हजार है।

दीपिका पादुकोण को ट्रोलर ने दी गाली, अभिनेत्री ने इस मुंहतोड़ जवाब से कर दी बोलती बंद

  बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण उन सितारों में शुमार हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। दीपिका अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े अलग अलग पहलुओं को सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। वहीं दीपिका ट्रोलर्स को भी जवाब देने में पीछे नहीं हटती हैं। ऐसे में एक बार फिर दीपिका ने एक ट्रोलर को करारा जवाब दिया है। दरअसल एक सोशल मीडिया यूजर ने इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण को एक गलत मैसेज भेजा। ट्रोलर ने दीपिका को पर्सनल इनबॉक्स में गाली लिखकर भेजी। दीपिका ने इस सोशल मीडिया यूजर को इग्नोर करने की बजाय सीधे जवाब देना बेहतर समझा। दीपिका ने मैसेज का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'आपके परिवार और दोस्तों को आप पर काफी गर्व महसूस हो रहा होगा।' दीपिका पादुकोण के इस जवाब का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दीपिका पादुकोण का ये करारा जवाब फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। फैन्स का कहना है कि दीपिका ने एक तीर से दो निशाना मारे हैं, एक ओर उन्होंने खुद कोई गलत बात नहीं कही और दूसरी ओर ट्रोलर को सबक भी सिखा दिया।

ब्वॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधने जा रहीं दीया मिर्जा, दो साल पहले पति से लिया था तलाक

चित्र
मुंबई :  वरुण धवन और नताशा दलाल के बाद फिर से बॉलीवुड में शहनाई गूंजने वाली है। फिल्म रहना है तेरे दिल में फेम अभिनेत्री दीया मिर्जा शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दीया अपने ब्वॉयफ्रेंड वैभव रेखी के साथ शादी करेंगी। पेशे से वैभव एक बिजनेसमैन हैं। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिन बाद ही यानी 15 फरवरी को मुंबई में शादी की रस्में निभाई जाएंगी। परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के बीच सबकुछ बहुत सादगी से होगा। बताया जा रहा है कि पिछले साल दीया मिर्जा और वैभव रेखी करीब आए और अपने रिश्ते को गंभीरता से लिया। 39 वर्षीय दीया मिर्जा की शादी की खबर अचानक सुनकर उनके प्रशंसक भी हैरान हैं। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं। वैभव के बारे में बात करें मुंबई में उनका खुद का बिजनेस है। वह बांद्रा के पाली हिल में रहते हैं। दीया मिर्जा की यह दूसरी शादी होगी। अगस्त 2019 में उन्होंने अपने पति से अलग होने का एलान किया था। दोनों एक दूसरे को 11 साल से जानते थे। दीया और साहिल ने अक्तूबर 2014 में शादी की थी। शादी की रस्में दिल्ली के छतरपुर स्थित फार्महाउस में हुई थीं। 16 सा...

सोनम फिर दिखेंगी इस फिल्म की सोलो लीड में, स्कॉटलैंड में 39 दिन में पूरी की शूटिंग

चित्र
साल 2021 की जबर्दस्त शुरूआत करते हुए अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपनी नई फिल्म ‘ब्लाइंड’ की शूटिंग पूरी कर ली है। ‘अमर उजाला’ ने ही सबसे पहले इस फिल्म के स्कॉटलैंड की ग्लासगो फिल्मसिटी में शुरू होने की खबर दी थी। निर्देशक शोम मखीजा और उनकी टीम ने फिल्म की पूरी शूटिंग 39 दिनों में पूरी कर ली है। फिल्म अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने अपने करियर में हर बार कुछ न कुछ ऐसा करने की कोशिश की है जो उन्हें हिंदी सिनेमा की आम हीरोइनों से अलग ही रखती है। फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त की प्रेमिका का किरदार निभाने के बाद फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में सोनम ने किरदारों से प्रयोगों का नया अध्याय लिखा और ‘जोया फैक्टर’ व ‘एके वर्सेज एके’ में भी वह अपनी तरफ से काफी मेहनत करती दिखीं। लेकिन, किसी फिल्म की सोलो लीड के तौर पर फिल्म ‘नीरजा’ के बाद सोनम कपूर की अगली फिल्म होगी ‘ब्लाइंड’। इसी नाम की एक कोरियन फिल्म के आधिकारिक हिंदी रीमेक के तौर पर बन रही इस फिल्म की कहानी पुलिस अकादमी से निकली एक ऐसी रंगरूट की कहानी बताई जाती है जिसकी देखने की शक्ति चली जाती है लेकिन उसकी बाकी इंद्रियां अतिरिक्त रूप से...

शनाया ने किया जबरदस्त बेली डांस, व्हाइट क्रॉप टॉप में दिखीं बेहद दिलकश

चित्र
बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम को पब्लिक किया हैं. जिसके बाद उनकी खूबसूरत तसवीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. आए दिन एक्ट्रेस अपनी तसवीरों को लेकर खबरों में बनी रहती हैं. अब शनाया का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें वो बेली डांस करती हुई दिख रही हैं. शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो व्हाइट स्कर्ट और व्हाइट क्रॉप टॉप में दिख रही है. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'संजना मुथरेजा के साथ कुछ अलग ट्राई करते हुए. मुझे अपना स्कर्ट चुराने देने के लिए सुहाना खान का धन्यवाद.' शनाया ने जो वीडियो में स्कर्ट पहनी हुई है वो सुहाना का है. इस वजह से उन्होंनो सुहाना को शुक्रिया कहा है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने रखा बेटी का नाम, शेयर की पहली तस्वीर

चित्र
  नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले महीने ही बेटी के पिता बने हैं। कोहली ने इसकी जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की थी। कोहली और अनुष्का ने बेटी रख दिया है जिसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का ने पति विराट और बेटी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए बेटी के नाम का खुलासा किया। पहली बार पिता बनने की खुशी को पिछले महीने भारतीय कप्तान ने अपने चाहने वालों के साथ साझा की थी। अब पत्नी अनुष्का के साथ एक तस्वीर खिंचवाकर बेटी की झलक पहली बार फैंस को दी। अनुष्का ने सोमवार को विराट और बेटी के साथ फोटो शेयर की। विराट और अनुष्का बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हमने अब तक जैसे प्यार के साथ वक्त बिताया है उसको वमिका एक अलग स्तर पर ले कर गई है। एक ही पल में हमने आंसू, हंसी, चिंता और दुआ का अनुभव किया।  विराट और अनुष्का ने बेटी का नाम वमिका रखा है। वमिका देवी दुर्गा के एक रूप का नाम है। यह देवी दुर्गा के नाम का एक विशेषण है। यह नाम काफी प्रभावशाली माना जाता है। बेटी का नाम पिता विराट के नाम के पहले अक्षर से शुरू होता है।   विर...

दिल्ली हिंसा के बाद सामने आया Deep Sidhu, किसान नेताओं को बेनकाब करने की दी धमकी! फेसबुक पर जारी किया वीडियो

चित्र
   गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले (Red Fort) पर धार्मिक झंडा फहराने और हिंसा भड़काने के आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) इस घटना के बाद पहली बार सामने आये हैं. जाबी अभिनेता से सामाजिक कार्यकर्ता बने दीप सिद्धू ने गुरूवार को सुबह 2 बजे फेसबुक लाइव किया. इस लाइव में दीप सिद्धू अपनी सफाई पेश कर रहे हैं. फेसबुक लाइव के साथ ही उन्होंने दो वीडियो भी डाला है, जिसमें वह कह रहे हैं कि उनको जानबूझ कर निशाने पर लिया जा रहा है.दीप सिद्धू अपने फेसबुक लाइव में यह सफाई देते हुए दिख रहे हैं कि उन्होंने लाल किला पर किसी तरह की हिंसा नहीं की और ना ही वहां तिरंगा को उतारा और जब तक मैं वहां था तब तक कोई हिंसा नहीं हुई थी. दीप सिद्धू ने इस फेसबुक लाइव में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर मैं मुंह खोल दूं तो लोग भाग खड़े होंगे.पंजाबी एक्टर ने किसान नेताओं को बेनकाब करने की धमकी देते हुए भी नजर आ रहे हैं.फेसबुक पर लाइव पर पंजाबी एक्टर ने कहा कि मैं गदर नहीं हूँ मैंने लोगों को लाल किले तक नहीं पहुंचाया. यह जनता का निर्णय था जो पंजाब से विरोध करने के लिए सभी तरह से आया था. कोई भी उनका नेतृत्व नहीं कर रहा थ...

अनुष्का के मां बनने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा भी कर रहीं फैमिली प्लानिंग, कहा- मुझे निक से एक दो बच्चे नहीं बल्कि....

  भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक प्यारी सी नन्ही परी के माता पिता बन चुके हैं। 11 जनवरी को अनुष्का ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। अब विरुष्का के पैरेंट्स बनते ही बॉलीवुड के दूसरे कपल्स के पैरेंट्स बनने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस लिस्ट में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल हैं जिन्होंने साल 2018 में अमेरिकी सिंगर और एक्टर निक जोनस संग शादी रचाई थी। बता दें कि प्रियंका और निक ने फैंस को अभी तक ऐसी कोई गुड न्यूज फैंस से शेयर नहीं की है।हालांकि प्रियंका भी अब इसे लेकर मन बना रही हैं। एक इंटरव्यू में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने दिल की इच्छा जाहिर की। उन्होंने बताया कि अब वो भी अपने पति निक जोनास संग बच्चे चाहती हैँ। प्रियंका ने कहा, 'मुझे बच्चे चाहिए, जितने हो सके उतने बच्चे'। एक क्रिकेट टीम जितने? मैं श्योर नहीं हूं'। गौरतलब है कि प्रियंका और निक जोनास ने साल 2018 में 1 और 2 दिसंबर को क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी। दोनों की शादी बड़े धूम धाम से भारत में ही हुई थी। बता दें कि शादी के बाद से ही प्रियंका की कई तस्वी...

25 दिन में पैसे डबल !, क्या हो रही है Hera Pheri 3 की तैयारी

चित्र
  अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी लोगों को काफी पसंद आई है. फिल्म की कॉमेडी आज तक लोगों को हंसाती है. सन 2000 में हेरा फेरी रिलीज हुई थी और साल 2006 में फिर हेरा फेरी, दोनों ही फिल्में सुपरहिट हुई थीं. इस फिल्म के तीसरे भाग का लोगों को बेसर्बी से इंतजार है. फिल्म के तीसरे भाग की घोषणा अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम को लेकर की गई थी, पर ये फिल्म बंद हो गई. उम्मीद है जल्द ही हेरा फेरी 3 की अनाउंसमेंट होगी. वैसे बता दें अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो एक पीले रंग की अटैची के साथ नजर आ रहे है, और इस तस्वीर में उन्होंने कैप्शन दिया है ' जब आपको 25 दिन में पैसे डबल करने की स्कीम पता हो.'लोगों ने अक्षय की इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट भी किया है. एक फैन ने लिखा है, अक्षय पाजी हमें भी बता दो कैसे करते हैं 21 दिन में पैसे डबल, वहीं एक फैन ने लिखा है अक्षय सर हेरा फेरी 3 लेकर कब आ रहे हैं आप, एक फैन ने कमेंट किया है, पैसा ही पैसा होगा अब. बच्चन पांडे की शूटिंग में व्यस्त हैं अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) की शूटिंग में व्यस्त...