संदेश

2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मां के संघर्ष की कहानी: नरेगा में मजदूरी की, बेटी को विदेश में पढ़ाई करवाकर बनाया डॉक्टर

चित्र
  भीलवाड़ा (नगेंद्र सिंह)।  कौन कहता है कि महिलाएं कमजोर होती हैं, अगर वो कुछ ठान लें तो असंभव को संभव करके दिखा देती हैं। एक ऐसा ही उदाहरण हलेड़ की शांता देवी जाट का है। पति से तलाक होने के बाद वो चाहती तो अन्यत्र शादी करके बिना मेहनत किए जीवन गुजार सकती थी लेकिन उनके मन में कुछ और ही चल रहा था। वो चाहती थी कि पुरुष प्रधान समाज में कुछ ऐसा किया जाए जिससे कि वे दूसरी महिलाओं के लिए एक उदाहरण पेश कर सकें और उन्होंने ऐसा किया भी। तंगहाली के दौर में स्कूल में पोषाहार बनाया, बचे समय में सिलाई की, नरेगा में मजदूरी की और दूध बेचकर अपनी बेटी को उच्च शिक्षा दिलाई ताकि वे अपना जीवन संवार सकें। उनके इस सपने को उनकी बेटी टीना जाट ने पूरा किया भी। मां के प्रोत्साहन पर बेटी ने खूब मेहनत की। अच्छे नंबरों से पढ़ाई की और मां ने भी उनकी शिक्षा में कोई कमी नहीं रखी। बेटी को डॉक्टर बनाने के लिए मां ने उन्हें विदेश (बेलारूस) भेजा। टीना ने भी मां के सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं रखी और 6 साल की एमबीबीएस के बाद पहले ही प्रयास में एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) की परीक्षा में सफलता हासिल की। हलेड़ क

30 दिसंबर को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

चित्र
  मेष राशि-  मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। धैर्यशीलता में भी कमी आएगी। धार्मिक संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है। आय में सुधार होगा। मानसिक शांति रहेगी, लेकिन आत्‍मविश्वास में कमी रहेगी। वृष राशि- किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं। बातचीत में संयत रहें। नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। पिता को स्‍वास्‍थ्‍य विकार हो सकते हैं। खर्चों की अधिकता रहेगी। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। कारोबार में कठिनाइयां आ सकती हैं। यात्रा के योग बन रहे हैं। मिथुन राशि- मन परेशान रहेगा। संयत रहें। व्यर्थ के क्रोध या आवेश से बचें। कारोबार में कठिनाइयां आ सकती हैं। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें।  सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है। शैक्षिक एवं शोधादि कार्यों में सफलता मिलेगी। पिता को स्‍वास्‍थ्‍य विकार हो सकते हैं। आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं। वना उदयगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का समापन, देखिए तस्वीरें 31 दिसंबर तक इन 4 राशि वालों को होगा धन लाभ सफला एकादशी आज, नोट कर लें पूजा- विधि,

पेपर लीक करने के आरोप में एनएसयूआइ का महासचिव गिरफ्तार

  जयपुर। राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (बीडीओ) परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के अग्रिम संगठन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (एनएसयूआइ) के प्रदेश महासचिव प्रकाश गोदारा को गिरफ्तार किया गया है। सिरोही पुलिस ने बुधवार दोपहर में गोदारा को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक का यह मामला तब सामने आया, जब मंगलवार को परीक्षार्थी इन्दुबाला सहित तीन को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर लीक करने वाले गिरोह के सदस्यों ने 27 दिसंबर को पहली पारी में हुई परीक्षा का पेपर आउट कराया था। वाट्सएप के जरिए उन्हें आंसर शीट भेजी गई थी। जांच में सामने आया कि इन्दुबाला के पति लादूराम बिश्नोई ने प्रकाश गोदारा के साथ मिलकर पेपर लीक किया था। आरोपितों ने प्रश्न पत्र की आंसर शीट देने के बदले में कुछ परीक्षार्थिियों से कुल 15 लाख की रकम में सौदा किया था। प्रकाश गुजरात फरार होने के चक्कर में था, लेकिन पुलिस अधीक्षक धर्मेंन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद प्रकरण की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

अज्ञात युवक का शव मिला, पुलिस ने कहा- सड़क हादसे में गई जान

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। जिले के बीगोद थाना सर्किल में नई सुरास गांव के नजदीक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस का कहना है कि संभवतया सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। शव की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।  बीगोद थाना पुलिस के अनुसार, नई सुरास गांव के नजदीक दोवनी रोड़ पर बीती रात एक युवक की लाश पाई गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। पुलिस का कहना है कि युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।   

सिंगोली शासकीय महाविद्यालय में आयोजित हुई व्याख्यानमाला

चित्र
  सिंगोली (हलचल)। महाविद्यालय में बुधवार को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत विभिन्न विषयों पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान "नर ना हो निराश करो मन को" विषय पर प्रोफेसर दिनेश चंद्र सालवी,"अनुवाद कौशल और रोजगार विषय पर प्रोफेसर जावेद हुसैन कुरेशी, एवं "उद्यमिता विकास कौशल तथा वक्तव्य कौशल से प्राप्त  रोजगार" विषय पर डॉक्टर संतोष मालवीय ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सोनिया गोसर ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन रामबाबू शर्मा ने किया और आभार प्रोफेसर शैलेश पहाड़े ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ में डॉ भरत लाल चौहान विजय कुमार टाक राधेश्याम भूरिया सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

थड़ोद में नदी का पानी बना परेशानी का कारण

चित्र
  सिंगोली (दिनेश जोशी)।  तहसील क्षेत्र के ग्राम थड़ोद के पास बने स्टॉप डेम के गेट बंद कर दिए जाने से ब्राह्मणी नदी का पानी गांव के पास नाले में आ गया। नाले में पानी आने और दोनों किनारों पर कीचड़ होने से खेत खलिहान सहित धनगांव की ओर जाने वाला सीधा रास्ता अवरुद्ध हो गया है। हालांकि ग्रामीण उस से निकलते हुए रास्ते का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन कीचड़ के कारण लोगों के गिरने की घटनाएं हुई है। इस बाबत सुशील धाकड़ ने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार पंचायत को भी अवगत करवाया और रास्ते के दोनों किनारों पर पत्थर इत्यादि डलवाने को कहा लेकिन आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण सुशील धाकड़ ने बताया कि मार्ग पर कीचड़ के कारण कई बार खेतों पर आने जाने वाली महिलाओं और दो पहिया वाहन चालकों के गिरने की घटनाएं भी सामने आयी हैं। ग्राम पंचायत की अनदेखी पर ग्रामीणों ने पंचायत के प्रति  नाराजगी व्यक्त की है।

सिंगोली शासकीय महाविद्यालय में आयोजित हुई व्याख्यानमाला

चित्र
  सिंगोली (दिनेश जोशी)।  महाविद्यालय में बुधवार को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत विभिन्न विषयों पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान "नर ना हो निराश करो मन को" विषय पर प्रोफेसर दिनेश चंद्र सालवी,"अनुवाद कौशल और रोजगार विषय पर प्रोफेसर जावेद हुसैन कुरेशी, एवं "उद्यमिता विकास कौशल तथा वक्तव्य कौशल से प्राप्त  रोजगार" विषय पर डॉक्टर संतोष मालवीय ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सोनिया गोसर ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन रामबाबू शर्मा ने किया और आभार प्रोफेसर शैलेश पहाड़े ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ में डॉ भरत लाल चौहान विजय कुमार टाक राधेश्याम भूरिया सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

सवाईपुर क्षेत्र में छाया कोहरा

चित्र
  सवाईपुर (सांवर वैष्णव)।  सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, डसाणिया का खेड़ा, खरेड़, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाडिय़ा, रेड़वास, गुवारड़ी, कुड़ी, बोर्डियास, कालिरडिय़ा, नोहरा, खजीना, होलिरड़ा, कांदा, पिथास, सोलंकियों का खेड़ा क्षेत्र में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। वहीं सर्द हवाओं ने भी ठिठुरन बढ़ाई, पूरा ग्रामीण क्षेत्र कोहरे की आगोश में समाया रहा। नेशनल हाईवे पर वाहन रेंगते हुए चल रहे थे। सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए।

यूरिया लेने के लिए लगी किसानों की लंबी कतार

चित्र
  मंगरोप (मुकेश खटीक)।  सुवाणा पंचायत समिति के आमलीगढ़ ग्राम पंचायत की सहकारी समिति में किसानों को यूरिया खाद की आपूर्ति की गई। देबीलाल जाट ने बताया कि प्रदेश यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहा है। आमलीगढ़ सहकारी समिति द्वारा 400 बैग वितरित किए गए। यूरिया खाद की किल्लत का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। विभाग से यूरिया की अपर्याप्त आपूर्ति के चलते किसानों को मांग के अनुरूप यूरिया नहीं मिल पा रहा है जिससे फसलें खराब होने का अंदेशा बना हुआ है। खाद आने की सूचना मिलने के बाद अलसुबह सहकारी समिति के बाहर यूरिया लेने के लिए किसानों की लम्बी कतार लग गई लेकिन उसमें भी एक किसान को एक बैग खाद का दिया गया। किसानों की मांग के अनुरूप उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है।

संस्कारवान बनाने के लिए अणुव्रत से जोड़ा जाना महत्ती आवश्यकता-कोठारी

चित्र
  शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)।  अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासनश्री ध्यान साधक मुनि सुरेश कुमार हरनावां सहवर्ती मुनि संबोध कुमार मेधांश के सानिध्य में गुरूवार को लाड़ स्वाध्याय भवन में बच्चों की प्रतिभा को तराशने व प्रोत्साहन के लिए संचिना कला संस्थान के तत्वावधान में अणुव्रत बाल संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अणुव्रत विश्व भारती (अणुविभा) के राजस्थान राज्य प्रभारी अभिषेक कोठारी, अणुव्रत समिति भीलवाड़ा की अध्यक्ष आनन्दबाला, मंत्री राजेश चोरड़िया, तेरापंथ सभा भीलवाड़ा के उपाध्यक्ष मदन टोडरवाल के आतिथ्य में आयोजित बाल संगम में स्थानीय बच्चों ने संचिना कला संस्थान के तत्वावधान में अपनी प्रस्तुतियां दी। इसमें कई बच्चों ने आकर्षक चित्र तैयार किये। एक बालक ने आचार्य महाप्रज्ञ का चित्र भी तैयार किया जो आकर्षक रहा। सभी संभागियों को अणुव्रत समिति की ओर से पारितोषिक तथा संचिना की ओर से प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा भेंट किये गये। संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि संचिना बच्चों की प्रतिभा को तराशने व प्रोत्साहन के लिए अनवरत कार्य

निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर एवं काढ़ा वितरण 2 को

   भीलवाड़ा ।  परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से निशुल्क पंचगव्य एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श शिविर एवं काढ़ा वितरण का आयोजन 2 जनवरी रविवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान द्वारा संचालित गौशालाके प्रांगण में किया जाएगा। संस्थान के प्रचार प्रमुख दिलीप व्यास ने बताया कि शिविर में विशेष रुप से चर्म रोग बालों की समस्या ,बुखार, सर्दी,जुखाम खांसी,दमा,एलर्जी, बीपी, शुगर,पाईल्स,पेट की समस्या आदि का निवारण करने के लिए वैद्य सत्यनारायण न्याती, वैद्य रमेशचंद्र ,वैद्य  रेखा द्वारा उपचार तथा परामर्श दिया जाएगा। शिविर में पंजीयन के लिए दिलीप व्यास,अजीत सिंह, सुरेश कुमार से संपर्क किया जा सकता है।

नोगांवा सांवलिया सेठ मन्दिर में साप्ताहिक रामायण पाठ स्थगित

  भीलवाड़ा ।  श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट का 2 जनवरी रविवार को नोगांवा सांवलिया सेठ मन्दिर में होने वाला साप्ताहिक  रामायण पाठ कोरोना की गाईड लाईन आने से स्थगित कर दिया है। प्रभारी शिवप्रकाश लाठी एवं प्रह्लाद भदादा ने बताया की  अब यह पाठ 2 जनवरी को नौगांवा सांवलिया सेठ मन्दिर में नही होकर शहर में ही लक्ष्मीनारायण मन्दिर में दोपहर 2:30 बजे होगा। प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडाणी ने आमजन से कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पाठ में भाग लेने की अपील की है।   

शहर में सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे: नहीं उठ रहा कचरा, मौसमी बीमारियां फैलने की आशंका

चित्र
भीलवाड़ा (हलचल)।  एक ओर जहां भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है वहीं सफाई व्यवस्था भी लचर हो रही है। शहर की कई कॉलोनियों में नियमित रूप से कचरा नहीं उठाया जा रहा है। टीपर आते जरूर हैं लेकिन जो लोग टीपर में कचरा डालते हैं, उन्हीं का कचरा लेकर चले जाते हैं। झाड़ू लगाने के बाद सफाईकर्मी कचरे का ढेर लगाकर चले जाते हैं लेकिन कचरा उठाने के लिए कोई नहीं लौटता। यह हाल शहर में किसी एक स्थान या क्षेत्र के नहीं हैं बल्कि हर मोहल्ले और गली में ये ही हालात हैं। भीलवाड़ा हलचल ने गुरुवार को पड़ताल की तो सामने आया कि शहर के व्यस्ततम इलाकों में भी यह समस्या है। प्रताप टाकीज के पास जहां बाजार है, कईं दुकानें हैं और जहां लोग शहर से ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों से खरीदारी करने आते हैं। वहां भी कचरे के ढेर लगे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां नियमित रूप से सफाई नहीं होती जिससे उनकी दुकानदारी पर भी फर्क पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि इस बारे में कई बार नगर परिषद को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। कोरोना वॉरियर्स कहलाने वाले सफाईकर्मी भूल रहे अपना फर्ज कोरोनाकाल में कोरोना वॉरियर्स के उपना

एमपी से खरीद कर लाई गई पिस्टल से की थी हिस्ट्रीशीटर सिकंदर ने फायरिंग, पिस्टल व दो कारतूस बरामद

चित्र
    भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल।  शहर के कावांखेड़ा कच्ची बस्ती में गत दिनों फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी के घर से कोतवाली पुलिस ने फायरिंग के काम ली पिस्टल और दो कारतूस बरामद किये हैं। इस बीच, रिमांड खत्म होने पर तीनों आरोपितों को पुलिस ने आज न्यायालस में नेयर किया, जहां से दो को जेल, जबकि सिकंदर को पुन: दो दिन रिमांड पर लिया है। पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश भेजी जायेगी।   कोतवाल डीपी दाधीच ने हलचल को बताया कि 24 दिसंबर को अब्दुल हकीम उर्फ  भूरिया के घर के बाहर हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ  लॉटरी ने भूरिया ने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की थी। इससे पहले  सिकंदर व उसके दो अन्य साथियों ने  भूरिया के बेटे शेरखान के साथ मारपीट की। इसके बाद शेरखान व उसके दादा अयूब खां पर इन बदमाशों ने फायरिंग की। अयूब ने नीचे झुककर खुद को गोली लगने से बचाया, जबकि निशाना चूकने से शेरखान बच गया था। गोली, अयूब की परचूनी दुकान के काउंडर में जा लगी थी। इस वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग छूटे थे।   अयूब खां ने फायरिंग को लेकर कोतवाली में दी रिपोर्ट में बताया कि सिकंदर व उसके साथिय

बरसात से भट्टों में भरा पानी: गल गई 20 लाख ईंटें, 80 लाख के नुकसान का अनुमान

चित्र
  हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसूरी)।  हमीरगढ़ क्षेत्र में सोमवार रात हुई बरसात से ईंट भट्टों में पानी भरने से वहां रखी 20 लाख कच्ची ईंटें गल गईं। इससे ईंट-भट्टा संचालकों को 80 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। ईंट भट्टा संचालक दिनेश प्रजापत ने बताया कि सादी रोड पर स्थित ईंट भट्टों में रखी कच्ची ईंटें बरसात के पानी में गल गई। 

पंचायत समिति सुवाणा की साधारण सभा की बैठक 30 को

चित्र
  भीलवाड़ा (प्रकाश चपलोत)।  पंचायत समिति सुवाणा की साधारण सभा की बैठक 30 दिसंबर को प्रातः 11 बजें सुवाणा प्रधान श्रीमती फुल कंवर चुण्डावत की अध्यक्षता में पंचायत समिति के सभा भवन में आयोजित होगी।   विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि साधारण सभा में राजस्व मंत्री रामलाल जाट , सहाडा़ विधायक गायत्री त्रिवेदी शामिल होंगे। बैठक में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी सहित मौजूद रहेंगे।  बैठक में गत बैठक कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, विद्युत विभाग से सम्बन्धित विषयों पर चर्चा, सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबधित विषयों पर चर्चा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी।

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली में रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, सिनेमा हॉल-स्पा-जिम बंद

चित्र
  नई दिल्ली/लंदन।  कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली में GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) को लागू कर दिया गया है। इसका मतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में यलो अलर्ट लागू हो गया है। इसके तहत दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। दिल्ली मेट्रो, रेस्तरां, बार 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तत्काल प्रभाव से बंद होंगे। CM केजरीवाल ने कहा कि पिछले 2-3 दिनों से कोविड के पॉजिटिव मामलों में 0.5% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसलिए यलो अलर्ट लागू करने का निर्णय लिया गया है। कुछ चीजों पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में पिछले दिनों से कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि, अधिकतर मामलों में अस्पताल, ऑक्सीजन, ICU या वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ रही है। ओमिक्रॉन संक्रमित घर पर ठीक हो रहे हैं।

खाद्य तेल हुआ सस्ता, MRP में 10 से 15 प्रतिशत की कमी

चित्र
  नई दिल्ली।  अदाणी विल्मर और रुचि सोया सहित देश की अग्रणी खाद्य तेल कंपनियों ने ग्राहकों को राहत दी है। साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसइए) के मुताबिक कंपनियों ने खाद्य तेल ब्रांडों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में 10-15 प्रतिशत की कमी की है। अदाणी विल्मर ने अपने फाच्र्यून ब्रांडों पर रुचि सोया ने महाकोश, सनरिच, रुचि गोल्ड और न्यूट्रिला ब्रांड पर, इमामी ने हेल्दी एंड टेस्टी ब्रांड पर, बूंगी ने डालडा, गगन, चंबल ब्रांड पर और जेमिनी ने फ्रीडम सनफ्लावर आयल ब्रांड की एमआरपी घटाई है। इसके अलावा कुछ अन्य खाद्य तेल ब्रांडों के भी दाम कम किए गए हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ग्राहकों को राहत प्रदान करने के लिए केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने उद्योग जगत की एक बैठक बुलाई थी और उनसे अनुरोध किया था कि वे आयात शुल्क में कमी की घोषणा के अनुरूप खाद्य तेलों की कीमत में कमी करें। उद्योग संगठन ने कहा कि उसे उम्मीद है कि नया साल अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी के साथ ही घरेलू सरसों की अच्छी फसल खुशखबरी लेकर आएगी। खाद्य तेलों की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने इस साल कई रिफाइंड और

ई-मित्र संचालक से मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। भारत निर्वाण राजीव गांधी सेवा केंद्र, आलमास में प्रवेश कर मारपीट करने व इलेक्ट्रोनिक उपकरण तोडफ़ोड़ देने व मोबाइल आदि लूट ले जाने के मामले में कार्रवाई नहीं  होने को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पुलिस  अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा।  आलमास निवासी सांवरमल शर्मा, मंगलवार को ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां इन लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया है कि सांवरमल शर्मा आलमास वार्ड नंबर 4 का निर्वाचित वार्डपंच है। साथ ही राजीव गांधी केंद्र में ई-मिद्ध ऑपरेटर/ कियोस्क संचालक भी है। वर्तमान सरपंच पति सरपंच का काम संभालते है। लेकिन उसके वार्ड एवं पंचायत में नाली निर्माण व अन्य कई कामों के ग्राम सभा में प्रस्ताव ले लिये जाते हैं, लेकिन पंचायत विकास कार्य नहीं रकवाया जाता है। वार्डवासियों की शिकायत पर उसने कई बार सरपंच, सचिव व सरपंच पति को अवगत करवाया, लेकिन ध्यान नहीं दिया। 8 दिसंबर को प्रशासन गांवों के संग अभियान कैंप में शिविर प्रभारी से शिकायत की। इसे

सांवलिया सेठ मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव, दुग्धाभिषेक एवं रामायण पाठ दो को

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गोशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में अमावस्या पर 2 जनवरी को पौषबड़ा महोत्सव एवं रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भगवान का दुग्धाभिषेक भी होगा। संस्थान के प्रचार सचिव दिलीप व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के तहत अमावस्या पर गोशाला में सुबह 6.30 बजे मंगला आरती, 8.15 बजे दुग्धाभिषेक, 10.15 बजे राजभोग आरती, दोपहर 12.15 बजे महाआरती, दोपहर 1 बजे से रामायण पाठ व शाम 6.15 बजे दीपोत्सव व संध्या वंदन होगा। इसके अलावा गो माता की पूजा अर्चना, गो परिक्रमा व भजन कार्यक्रम भी होंगे। पाठ श्रीरामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से होगा। संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार बम्ब एवं सचिव सत्यप्रकाश गगड़ के अनुसार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पास व्यवस्था से 7 जगह बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। पास शिव प्रकाश लाठी एवं प्रहलाद भदादा से प्राप्त किए जा सकते हैं।

पारीक सुवाणा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अक्षय सिंह गुर्जर ने भीलवाड़ा जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए छात्र नेता कान्हा पारीक को सुवाणा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है।

शौच के लिए गई मंदबुद्धि महिला से ज्यादती, आरोपित गिरफ्तार

चित्र
    भीलवाड़ा हलचल। शौच के लिए गई मंदबुद्धि महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।  आसींद थाना पुलिस ने हलचल को बताया कि एक 23 वर्षीय मंदबुद्धि महिला अपने बाड़े के पीछे जंगल में 22 दिसंबर की दोपहर 12-1 बजे  शौच के लिए गई थी। इस दौरान शिवलाल जाट 23 नामक युवक वहां पहुंचा और इस महिला के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित मौके से भाग छूटा। इस घटना को लेकर पीडि़ता की मां ने सोमवार को आसींद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के बाद आरोपित शिवलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। उधर, पुलिस का कहना है कि पीडि़ता शादी-शुदा है, लेकिन मंदबुद्धि होने से वह ससुराल नहीं जाती। वह पीहर में ही रह रही है। 

ग्रामीणों का आरोप- पानी बेच रहे कर्मचारी, की जा रही अघोषित बिजली कटौती, कर्मचारियों की सफाई- अवैध नल कनेक्शन काटे तो लगा रहे झूठे आरोप

चित्र
  सहायक अभियंता ने कहा- कराएंगे आरोपों की जांच, सही साबित होने पर करेंगे कार्यवाही हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसूरी)।  कस्बे के ग्रामीणों ने पीएचईडी के कर्मचारियों पर पानी बेचने व पर्याप्त जलापूर्ति नहीं करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने कस्बे में अघोषित बिजली कटौती होने की बात भी कही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि औद्योगिक क्षेत्र होने से क्षेत्र में बिजली की खपत ज्यादा होती है। ऐसे में कर्मचारियों द्वारा अघोषित बिजली कटौती कर दी जाती है जिससे कस्बे के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं ग्रामीणों ने पीएचईडी कर्मचारियों पर कुंओं से फैक्ट्रियों को पानी बेचने व कस्बे में पर्याप्त जलापूर्ति नहीं करने का आरोप भी लगाया है। ग्रामीण सुखदेव जाट, संदीप सोलंकी, लोकेश खटीक, विष्णु सोलंकी आदि ने आरोप लगाया कि गर्मी में पानी का सकंट आता है लेकिन पानी होने के बावजूद भी कस्बे में पर्याप्त जलापूर्ति नहीं की जाती। 7 से 8 दिन में जलापूर्ति की जा रही है जबकि बनास नदी के कुओं में इतना पानी है कि 6 दिन में एक घंटा पानी सप्लाई किया जा सकता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि देर रात को कुओं से पान

श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से होती है मोक्ष की प्राप्ति: भार्गव

चित्र
  केकड़ी (हलचल)।  श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह कथा ही वह माध्यम है जो स्वर्ग के द्वार खोल देती है। यह बात मंगलवार को टोंक जिले के उनियारा खुर्द गांव में तलाईच (माली) परिवार द्वारा करवाई जा रही कथा में कथावाचक महावीर भार्गव ने कही।  माली समाज के जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद तलाईच ने बताया कि उनियारा खुर्द में 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक नियमित रूप से यज्ञ के चबूतरे के पास स्थित तलाईच फार्म हाउस में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। गांव के भक्त कथा का आनंद लेने पहुंचे। सर्दी की वर्दी अभियान के राज्य प्रभारी गणेश उनियारा ने हलचल को बताया कि कथा में धनराज, कानाराम, विनोद तलाईच सहित गांव के जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

कड़ी सुरक्षा में राजू को एमजीएच से जेल में किया शिफ्ट, गवाहों से करवाई जायेगी शिनाख्त परेड

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल।  भीलवाड़ा के दो कांस्टेबलों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में शनिवार सुबह जौधपुर के बनाड़ थाना इलाके में मुठभेड़ के बाद पकड़े गये एक लाख के ईनामी तस्कर राजू फौजी को मंगलवार को यहां जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। आरोपित की जेल में गवाहों से शिनाख्त परेड़ करवाई जायेगी। इसे लेकर आज कड़ी सुरक्षा के बीच राजू को जेल दाखिल कर वा दिया गया।  पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोटड़ी व रायला थाने के दो जवानों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार को मुख्य आरोपित राजू फौजी को जौधपुर जिले के बनाड़ थाना इलाके में दबोच लिया था। इससे पहले राजू ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली राजू के घुटने में लगी थी, जिससे वह घायल हो गया था। राजू को उसी रात को पुलिस कड़ी सुरक्षा में भीलवाड़ा ले आई थी, जिसे यहां जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। राजू को आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। ऐसे में एएसपी चंचल मिश्रा के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा के बीच राजू को जेल दाखिल करवा दिया गया। सूत्रों का कहना है कि राजू फौजी की कांस्टेबल हत्या के माम

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किया घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक

चित्र
  नई दिल्ली।  राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने कक्षा 10वीं और 12वीं का आरएसओएस परिणाम 2021 आज, 28 दिसंबर, 2021 को घोषित किया गया है। दसवीं और 12वीं के स्टूडेंट्स ध्यान दें कि जारी किया गया संशोधित परिणाम अक्टूबर या नवंबर 201 9 के महीने में आयोजित परीक्षा के लिए रिलीज किया गया है। ऐसे में, जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करके मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिपोर्ट कार्ड चेक करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।इसके अलावा अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।  आरएसओएस 10वीं 12वीं परिणाम 2021 की जांच करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाएं।अब यहां होम पेज पर दिखाई दे रहे आरएसओएस परीक्षा परिणाम से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। अब यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि आदि द

कानपुर को मिली मेट्रो की सौगात, पीएम मोदी और योगी ने किया सफर

चित्र
  नई दि‍ल्‍ली ।  प्रधानमंत्री मोदी आज कानपुर दौरे पर हैं। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम ने मेट्रो ट्रेन का सफर कर इसकी सौगात कानपुरवासियों को दी है। इसके साथ ही आईआईटी के दीक्षांत समारोह में पीएम ने छात्रों को डिजिटल डिग्री व पदक प्रदान किए। पीएम के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी हैं। 

तीन जड़ी बूटियों से तैयार हर्बल चाय बढ़ाएगी आपकी इम्यूनिटी, जानिए कैसे करें तैयार

चित्र
  लाइफस्टाइल डेस्क।  कोरोना के बदलते स्वरूप ने लोगों की नींद हराम कर रखी है। कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने कोरोना की दुसरी लहर में तबाही मचाई थी अब उसका नया वैरिएंट ओमिक्रॉन लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। कोरोना के सभी वैरिएंट से बचाव करने के लिए सबसे जरूरी है फ़िज़िकल दूरी बनाकर रखी जाए, साथ ही इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग किया जाए ताकि इस वायरस से बॉडी मुकाबला कर सके। ओमिक्रॉन से मुकाबला करने के लिए आप डाइट में ऐसी चीज़ों का सेवन करें जो आपकी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग करें। इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग करने के लिए आप आयुर्वेदिक नुस्खों को अपना सकते हैं। आयुर्वेद में अश्वगंधा, मुलेठी और गिलोय ऐसी जड़ी बूटियां हैं जो इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाती हैं। इन तीनों जड़ी बूटियों का इस्तेमाल एक साथ चाय बनाकर किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि अश्वगंधा, मुलेठी और गिलोय किस तरह इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग करने में असरदार हैं और इनका हम कैसे इस्तेमाल करेँ। अश्वगंधा के फायदे: एंटीऑक्सीडेंट, लिवर टॉनिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर अश्वगंधा में कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो हमें हेल्दी रखते है

भांजे ने मामा के घर को लूटा: खुद के पैर पर गोली भी चलवाई

चित्र
  अजमेर।  अजमेर जिले के किशनगढ़ के राधाकृष्ण विहार कॉलोनी में एक महीने पहले मार्बल व्यापारी के घर में परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर फायरिंग, मारपीट कर लूटपाट करने का आइडिया भांजे को टीवी सीरियल्स को देखकर आया। भांजे को ऑनलाइन गेम्स पब्जी, फ्री फायर खेलने और सस्पेंस से भरे धारावाहिक देखने का शौक था। सट्टे में चढ़े कर्ज काे चुकाने के लिए भांजे को मामा के घर वारदात करना आसान लगा। भांजे से आरोपी भोमा ने संपर्क कर वारदात की योजना बनाई और साथियों को जोड़कर टीम बनाकर वारदात को अंजाम दिया। खुद के पैर पर ही गाेली मारने काे कहा जिससे उस पर शक ना हाे। लुटेरों ने वारदात के बाद लूटी गई राशि व कैश को पांचों आरोपियों में बराबर बांटना तय किया था। भांजे ने ही लुटेरों को नकदी, जेवरात कमरों की अलमारियों में रखे होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने गिरफ्तार तीन आरोपी बिजयनगर रोड, चौहान कॉलोनी, ब्यावर निवासी यश शर्मा उर्फ बल्ला (28) पुत्र गोपाल शर्मा, भाट निवासी रैगरान मोहल्ला छोटा बास ब्यावर निवासी विजय उर्फ विनीत उर्फ भोमा (22) पुत्र अशोक रूपावत तथा छीपा मोहल्ला खरवा निवासी शैतान उर्फ अफजल (30) पुत्र रामा को न

कोरोना रोधी वैक्सीन कोवोवैक्स और कोर्बेवैक्स के इमरजेंसी यूज को मिली CDSCO की मंजूरी

चित्र
  नई दिल्ली।  ओमिक्रोन के खतरे के बीच सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने कोरोना रोधी वैक्सीन कोवोवैक्स और कोर्बेवैक्स (CORBEVAX) के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा कोविड-19 रोधी दवा ‘मोलनुपिराविर’ (गोली) के आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग को भी अनुमति मिल गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस संबंध में एक ट्वीट करते हुए देशवासियों को बधाई दी है। बता दें कि कोवोवैक्स को विश्व स्वास्थ्य संगठन से आपात इस्तेमाल की अनुमति पहले ही मिल चुकी है। मांडविया ने बताया कि कोर्बेवैक्स वैक्सीन भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित RBD प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है। इसे हैदराबाद स्थित फर्म बायोलाजिकल-ई द्वारा निर्मित किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, यह हैट्रिक है क्योंकि यह अब भारत में विकसित हुआ तीसरा टीका है।

बारिश में ट्रेलर पर बांध रहा था तिरपाल, नीचे गिरने से चालक की मौत

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। जिले के कोठाज गांव में बीती देर रात बारिश के दौरान ट्रेलर पर तिरपाल बांधने के दौरान पैर फिसलने से गिरे चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।  पारोली थाने के दीवान गोपाल लाल ने हलचल को बताया कि धनवाड़ा निवासी भैंरूलाल 31 पुत्र सेवालाल गुर्जर ट्रेलर चालक था। उसे ट्रेलर में सोपस्टोन भरना था। इस बीच, देर रात बारिश आ गई। ट्रेलर गीला न हो, इसके लिए भैंरू ट्रेलर पर तिरपाल बांधने उपर चढ़ा। अचानक पैर फिसलने से भैंरू नीचे गिर पड़ा। उसे गंभीर चोटें आई। भैंरू को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। 

राजस्थान में गिर सकते हैं ओले, कोहरे व सर्द हवाओं ने छुटाई धूजणी

चित्र
  जयपुर।  राजस्थान में पिछले दो दिन से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का आज सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। बादल, कोहरे और ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। गंगानगर, हनुमानगढ़ एरिया को छोड़ दे तो प्रदेश के शेष इलाकों में आज सुबह से आसमान में घने बादल छाए हैं। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के कई जिलों में बीती रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, उदयपुर के कुछ एरिया में पिछले 24 घंटे के दौरान 1 इंच से भी ज्यादा बरसात दर्ज की गई। बारिश के साथ चली हवाओं से एक बार फिर कड़ाके की ठंड शुरू हो गई। रात के साथ-साथ अब दिन भी ठंड हो गए। बीकानेर में कल दिन में अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। मौसम केन्द्र जयपुर और जलसंसाधन विभाग से मिले डेटा के मुताबिक कोटा, अजमेर, बारां, सवाई माधोपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जालौर, सिरोही, डूंगरपुर, पाली समेत कई जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा उदयपुर के मावली में पिछले 24 घंटे के दौरान 50MM बारिश दर्ज हुई। वहीं, चित्तौड़गढ़ में 28MM, बूंदी में 24.5, कोटा के सांगोद में 26

वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत: कटरा-जम्मू-अमृतसर के बीच तीन दिन चलेगी विशेष रेलगाड़ी

चित्र
  जम्मू।  पंजाब में जारी किसान आंदोलन के चलते लगातार नौवें दिन मंगलवार को भी जम्मू से रेल यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। ना ही कोई रेलगाड़ी जम्मू पहुंची और ना ही जम्मू से कोई रवाना हो पाई। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मंगलवार से गुरुवार तक 3 दिन विशेष रेलगाड़ी चलाने का फैसला लिया है। यह रेलगाड़ी श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से अमृतसर के बीच चलेगी। आदेश के तहत रेलगाड़ी कटरा रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजे चलकर उधमपुर, मनवाल, जम्मू, विजयपुर, सांबा, हीरानगर, कठुआ, पठानकोट गुरदासपुर, बटाला होते हुए शाम 6.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से यह रेलगाड़ी दोपहर 12 बजे चलेगी और शाम 6.15 बजे कटरा पहुंचेगी। वहीं, किसान आंदोलन के चलते सोमवार को रद होने वाली रेलगाडिय़ों में वाराणसी से जम्मू के बीच चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस, कटरा से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, कटरा से दिल्ली जाने वाली जम्मू मेल एक्सप्रेस, जम्मू से दिल्ली के सराय रोहिल्ला जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस, कटरा से ऋषिकेश जाने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस, जम्मू से नई दिल्ली के बीच जाने वाली राजधानी एक्

फास्ट बालर स्काट बोलैंड ने डेब्यू टेस्ट मैच में ही इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी कर नया वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया

चित्र
  नई दिल्ली।  एशेज टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच यानी बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को आस्ट्रेलिया के हाथों पारी और 14 रन से हार मिली। आस्ट्रेलिया की इस जीत में टीम के तेज गेंदबाज स्काट बोलैंड ने अहम भूमिका निभाई। स्काट बोलैंड का ये कंगारू टीम के लिए डेब्यू टेस्ट मैच था और अपने प्रदर्शन के वो प्लेयर आफ द मैच भी बने। यही नहीं अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया।  स्काट बोलैंड ने रचा इतिहास बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 185 रन बनाए और इसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 267 रन बनाए और इस टीम को 82 रन की बढ़त मिली। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में पूरी तरह से धराशाई हो गई और महज 68 रन के स्कोर पर आलआउट हो गई और मेजबान टीम को पारी और 14 रन से जीत मिली। इंग्लैंड की टीम को दूसरी पारी में धराशाई करने में सबसे बड़ी भूमिका आस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज स्काट ने निभाई और दूसरी पारी में उन्होंने महज 4 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट लिए। इसमें उन्होंने एक ओवर

राजस्थान में कोरोना की थर्ड वेव का खतरा: सभी कलेक्टर्स को अस्पतालों में दवा और ऑक्सीजन स्टॉक रखने के निर्देश

चित्र
  जयपुर।  राजस्थान में कोरोना के केस रोज बढ़ते जा रहे हैं। नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीज भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में तीसरी लहर आने का खतरा बढ़ गया है। सरकार भी मरीजों की संख्या को लेकर चिंता में है। कहीं फिर से दूसरी लहर की तरह बड़े संकट का सामना न करने पड़े। पॉजिटिव केसों के आंकड़े को देखते हुए मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को अलर्ट जारी किया है। प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ अखिल अरोड़ा की ओर से एक आदेश जारी करते हुए सभी कलेक्टर्स को जिलों के हॉस्पिटल में दवाइयों और ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक रखने और सेंसेटिव एरिया में टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाने के लिए निर्देश दिए है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संग हुई कोविड मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में मौजूद विशेषज्ञों ने सलाह दी थी कि राजस्थान में जिस तेजी से केस आने लगे हैं। यह थर्ड वेव की कॉल बेल बजने के समान है। ऐसे में अगर अभी से सतर्क नहीं हुए तो आने वाले समय में केसों में तेजी से इजाफा देखने को मिल सकता है। इसे चेतावनी को देखते हुए मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने यह आदेश जारी कर कलेक्टर्स को अलर्ट जारी किया है। ये भी करने के नि

आइआइटी स्टेशन से मेट्रो में सवार हुए प्रधानमंत्री, सफर करके बने कानपुर के पहले यात्री

चित्र
  कानपुर।  आइआइटी कानपुर के दीक्षा समारोह में डिग्रीधारी मेधावियों को कंफर्ट की बजाए चैलेंज चुनने का मंत्र देने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आइआइटी मेट्रो स्टेशन पहुंच गए हैं। यहां पर मौजूद मेट्रो एमटी कुमार केशव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री पहले यात्री बनकर मेट्रो ट्रेन में सवार हुए हैं। मेट्रो ट्रेन रवाना हुई है और गीतानगर स्टेशन तक जाकर वापस आइआइटी स्टेशन लौटेगी। उन्होंने यहां पर प्रदर्शनी के माध्यम से कानपुर मेट्रो का अवलोकन किया। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के दीक्षा समोराह में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत कर चुके हैं। आइआइटी निदेशक अभय करींदकर ने स्मृति चिह्न भेंट करके उनका स्वागत किया।प्रधानमंत्री ने कहा कि ये दौर 21वीं सदी पूरी तरह टेक्नोलाजी वाला है, यह अलग अलग क्षेत्रों में अपना दबदबा बना रहा है। बिना टेक्नोलाजी के जीवन अधूरा है, अब जीवन और टेक्नोलाजी के स्पर्धा का युग है। आइअाइटी टैलेंट और टेक्नोलाजी की इक्यूबेशन सेंटर हैं। प्रधानमंत्री ने सभागार में मौजूद डिग्री हासिल करने वाले छात्रों से कहा कि मेरा आप पर भर