राह चलती बुजुर्ग महिला को बदमाशों ने पता पूछने के बहाने रोका, फिर चाकू से काटे गहने


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। शहर के नजदीक हलेड़-दांथल मार्ग पर सोमवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने राहगीर महिला पर चाकू से हमला कर सोने के गहने लूट लिये। लूट के बाद बदमाश फरार हो गये। उधर, घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं दूसरी और दिनदहाड़े वारदात से क्षेत्रीय बाशिंदों में दहशत फैल गई। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हलेड़ में बड़ा मंदिर के पास रहने वाली शांति देवी 60 पत्नी कालूराम जाट सोमवार दोपहर  पैदल ही दांथल से हलेड़ की ओर जा रही थी। पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंची शांति को बाइक से आये दो बदमाशों ने रोका। इन बदमाशों ने शांति से किसी का पता पूछा। शांति ने उक्त पत्ते के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की, तभी बाइक से आये बदमाशों ने महिला को घेर लिया और चाकू से उसके गले में पहनी रामनामी व मांदलिया काट लिया। छीना झपटी में शांति की ठोडी पर चोट आई। उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद दोनोंं बदमाश बाइक लेकर फरार हो गये। 
उधर, महिला की चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोग वहां पहुंचे, जिन्होंने शांति को जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी और दिनदहाड़े लूट की वारदात से इलाके में दहशत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत