संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संगम विश्विद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय को मिला आई. आई. आर. एफ. रैंकिंग में प्रथम स्थान

  भीलवाड़ा (हलचल)।  हाल ही में प्रकाशित भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (आई. आई. आर. एफ.), 2022 रैंकिंग सूची के अनुसार संगम विश्विद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विश्विद्यालय कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना ने बताया कि आई. आई. आर. एफ., 2022 की सर्वश्रेष्ठ बी. स्कूल (विश्विद्यालय कार्यक्रम) की रैंकिंग सूची में संगम विश्विद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय को राजस्थान में प्रथम स्थान तथा समूचे उत्तरी क्षेत्र में 10वा स्थान प्राप्त हुआ। संकाय अधिष्ठाता प्रो. विभोर पालीवाल ने बताया कि आई. आई. आर. एफ. भारत के 150 से ज्यादा बी स्कूलों को शैक्षणिक तथा शोध गुणवक्ता के आधार पर रैंकिंग प्रदान करने वाली एक स्वतंत्र इकाई हैं। रैंकिंग प्रकिया पर बात करते हुए प्रो. पालीवाल ने बताया कि आई. आई. आर. एफ. ने रैंकिंग प्रकिया को दो चरणों में विभाजित किया हुआ है, पहले चरण में बी स्कूल के दस्तावेजों यथा शैक्षणिक, शोध, संकाय सदस्यों की संख्या एवं शैक्षणिक योग्यताएं आदि का सत्यापन होता हैं तत्पश्चात द्वितीय चरण में आई. आई. आर. एफ. के प्रतिनिधि संकाय के अधिष्ठाता का साक्षात्कार लेते हैं। इस प

भाजपा ने समर्पण दिवस के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि जिले भर के शक्ति केंद्रों पर मनाई

चित्र
  भीलवाड़ा | भाजपा ने संपूर्ण जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि  *समर्पण दिवस* के रूप में मनायी गई  भाजपा जिला कार्यालय पर सुभाष मंडल  शक्ति केंद्र द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित संगोष्ठि मे भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि जिले भर में समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया पंडित जी को याद करते हुए उन्होंने बताया कि त्याग समर्पण से ही महान बना जा सकता है पंडित दीनदयाल को सभी आत्मसात करें देश को एकात्म मानववाद मंत्र और समाज सेवा जैसे प्रगतिशील विचारधारा की नींव रखी उनका जीवन, पीढ़ियों को प्रेरित करते हुए समाज सेवा के लिए समर्पित रहा उन्होंने कहा कि तन समर्पित मन समर्पित ,जीवन समर्पण के बिना कुछ नहीं है इस अवसर पर पंडित दीनदयाल को याद करते हुए उन्हें त्याग समर्पण की मूर्ति बताया  भाजपा सांसद सुभाष बहेडिया ने पंडित दीनदयाल की विचारधारा को भाजपा की मूल पूंजी बताया उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं एवं हमारे जीवन में उतारे उन्होंने कहा कि पंडित जी के आदर्श एवं मार्गदर्शन पर सकारात्मक रूप से चलने वाला व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में असफल नहीं हो सकता 

जाने 11 फरवरी का राशिफल

चित्र
  मेष   आज साथी को छोड़ किसी अन्य के साथ गहरी भावनात्मक रुचि पैदा होगी। जो भविष्य में रोमांटिक रिश्ते में बदलने की संभावना है। सिंगल का दिल बटरफ्लाई की तरह इधर-उधर मंडराता रहेगा। वृषभ   आज साथी आपकी रोमांटिक फीलिंग्स में बोरिंग टच, वही घिसी पिटी बातें करके मूड ऑफ कर देंगे। सिंगल मनचाहे साथी को पाने का एहसास इतना गहरा न करें कि भविष्य में तकलीफ हो। मिथुन   आज उस व्यक्ति के साथ अंतरंग होने का मन होगा, जो कभी आपके जीवन का अहम हिस्सा था। अपनी रोमांटिक भावनाओं को कंट्रोल में रखें। सिंगल क्रश में सिर्फ सकारात्मक चीज़ें ही देखेंगे। कर्क   आज अपने साथी को लेकर असुरक्षा की भावना महसूस होगी, उन्हें अपने से दूर नहीं जाने देंगे। सिंगल को महसूस होगा उनका दिल पूरी तरह से किसी और का हो चुका है। सिंह  आज अपने पार्टनर की सारी परेशानियां लेंगे और उनको खुशियां देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। सिंगल नए रिश्ते से जुड़ेगे लेकिन पुराने रिश्ते की कसक बरकरार रहेगी। कन्या   आज आपके लिए जो कुछ समय पहले एक अनजान इंसान था, वह आपकी ज़िन्दगी बन सकता है। आपकी थिंकिंग और फीलिंग रिश्ते को खास बनाएगी।   तुला   आज बि

अनियंत्रित होकर तेल टैंकर पलटा, खाद्य तेल लूटने की मची होड़

चित्र
  शाहपुरा मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा-भीलवाड़ा मेगा हाइवे रोड पर बनेड़ा घाटी के आगे शनिवार अलसुबह को एक तेल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलट जाने से उसमें भरा खाद्य तेल काफी तादाद में सड़क पर बह गया। घटना की सूचना मिलने पर काफी तादाद में ग्रामीण वहां जमा हो गए व तेल टैंकर से बह रहे तेल को लूटने के लिए वहां होड़ सी मच गई। हर कोई शख्स अपने घरों से वहां जो हाथ में आया वह बर्तन लेकर पहुंचा और तेल लूटकर जाने लगा। इस दौरान वहां हाईवे पर कई बार जाम की स्थिति भी बन गई बाद में घटना की सूचना मिलने पर बनेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। बनेड़ा पुलिस हाइवे से टैंकर को हटवाने का प्रयास कर रही है।

तेजाजी चौक के तालाब में मिली युवक की लाश

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल)।  तेजाजी के चौक स्थित तालाब में शनिवार सुबह एक युवक की लाश मिली है। जानकारी के अनुसार पुराने भीलवाड़ा का रहने वाला एक युवक कल से लापता था जिसकी लाश आज तालाब में मिली है । शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।  

धार्मिक अनुष्ठान के साथ हुई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

चित्र
  हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसूरी)  शहर के मां लक्ष्मी वाटिका के सामने द्वारकेश्वर कॉलोनी मे द्वारकेश्वर महादेव मंदिर मे नव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की गई विधि विधान के साथ पूजन कर मूर्ति स्थापना की गई! मनोज अग्रवाल ने बताया की आचार्य पंडित गौरव भट्ट के सानिध्य में शनिवार को द्वारकेश्वर महादेव एवं हनुमान प्रतिष्ठा तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया।महंत महाराज आदि संतों की उपस्थिति में विधि विधान व मंत्रोच्चार के भगवान विष्णु,शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा व जल अभिषेक कर सात वैदिक ब्राह्मणों द्वारा हवन पूजा और प्रतिष्ठा के साथ मूर्ति स्थापित की गई !इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान और संत प्रसादी आयोजित की गई। भगवान को प्रसाद का भोग लगाने के उपरांत भंडारा किया गया !धार्मिक कार्यक्रम में पंडित अमित कुमार भट्ट, अंबिका प्रसाद टेलर, सुरेश अग्रवाल, रामस्वरूप छिपा, राजकुमार सोनी, विनोद सोनी,अशोक गोलेछा व क्षेत्र के कई महिला-पुरुषों व गणमान्य लोगों ने भाग लिया व देव दर्शन किए।

आईपीएल के सलामी बल्लेबाज एवं गेंदबाज सालुंखे कल भीलवाड़ा में

चित्र
  भीलवाड़ा ।  राज्‍य स्तरीय तेली साहू क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023 भीलवाड़ा के प्रतिष्ठित मोदी ग्राउंड में आयोजित की जा रही है । इस अवसर पर समाज के विभिन्न टीम राजस्थान के विभिन्न इलाकों से आकर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं । कल भीलवाड़ा के मोदी मैदान में इस लीग का फाइनल मैच होगा .      इस अवसर पर भीलवाड़ा किंग्स के सदस्य एवं राजस्थान रॉयल (आईपीएल) के सलामी बल्लेबाज एवं गेंदबाज दिनेश सालुंखे कल भीलवाड़ा पहुंचेगे।  एलएनजे ग्रुप के  ओएसडी एवं जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया कार्यक्रम के आयोजक निगम पार्षद उदय लाल तेली के आग्रह पर मुंबई से भीलवाड़ा किंग टीम के सदस्य दिनेश सालुंखे कल फाइनल  लीग मैच के दौरान मोदी ग्राउंड  में मौजूद होंगे तथा पारितोषिक वितरण कर हौसला अफजाई करेंगे । इस अवसर पर शहर की सभी गणमान्य जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवियों को संस्थान द्वारा आमंत्रित किया जा चुका है

ट्रेलर से उतरते समय पैर फिसलकर गिरने से खलासी की मौत

चित्र
  मांडल ( सुरेन्द्र सागर )   नेशनल हाइवे 79 अजमेर भीलवाड़ा हाइवे पर जयपुर से जिंदल में माल भरने के लिए एक ट्रेलर आरहा था जोकि कोठरी नदी के किनारे पर स्थित यूनिक होटल पर चाय पीने के लिए ड्राइवर ने ट्रेलर रोका , ट्रेलर में सवार खलासी जमना लाल पुत्र मांगू कुमावत उम्र 35 वर्षीय हरिपुरा निवासी नीचे उतरते हुए पैर फिसलने से नीचे सिर के बल गिर गया , आस पास बैठे लोग और ड्राइवर ने उसे दौड़ कर उठाया लेकिन जमना लाल नीचे गिरते ही अचेत होगया जिसे ड्राइवर मांडल राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वही मांडल पुलिस चौकी संतोकपुरा पर सूचना दी जिस पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और रात होने की वजह से शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया और पुलिस ने मामले को दर्ज कर कार्यवाही शुरू की

आरटीएच बिल के विरोध में निजी चिकित्सा सेवायें ठप्प,मरिजों की बढ़ी परेशानी, ईलाज के लिए भटकते रहे, डॉक्टर्स ने दिया ज्ञापन

     भीलवाड़ा हलचल। प्रदेश सरकार के बिना तैयारी आरटीएच बिल चिकित्सकों पर थौंपने के विरोध में प्रदेशभर के साथ भीलवाड़ा में निजी चिकित्सालय, नर्सिंग होम, क्लिीनिक  व अन्य चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे के लिए ठप्प कर दी गई। आईएमए के बैनर तले निजी चिकित्सकों के इस विरोध के चलते निजी अस्पतालों में मरीज नहीं देखे गये। डॉक्टर्स ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर इस बिल के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। उधर, चिकित्सकों के विरोध के चलते मरिजों को इधर-उधर भटकने के साथ ही खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं जिला चिकित्सालय में मरिजों की भीड़ रही।  आईएमए पदाधिकारियों ने बताया कि स्टेट जोइंट एक्शन कमेटी के निर्देशानानुसार  भीलवाड़ा सहित राजस्थान में 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से 24 घंटे चिकित्सा सेवाएं बंद की घोषणा की गई।  इसके चलते शनिवार को निजी चिकित्सालय के साथ ही क्लिीनिक, नर्सिंग होम व अन्य चिकित्सा सेवाएं बंद रही। इसके चलते मरिजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। मरिज व उनके परिजनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।  निजी चिकित्सा सेवायें ठप्प रहने से मरिजों को सरकारी अस्पतालों की ओ

CM गहलोत कुछ देर बाद करेगे बजट पेश,ये हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं... गहलोत ने राजेश पायलट को किया याद

चित्र
   जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब से कुछ देर बाद बजट पेश करेंगे इस बजट पर पूरे प्रदेश के साथ ही विपक्ष की निगाहें लगी हुई है माना जा रहा है कि इस बार का बजट आम लोगों को राहत देने वाला हो सकता है बजट में कई तरह की छूट और महिलाओं को रियायत मिल सकती है लोगों को गहलोत से कई उम्मीदें हैं।। इसी साल राजस्थान विधानसभा के चुनाव हैं, ऐसे में ये बजट अहम माना जा रहा।     लाइव अपडेट   बजट की प्रतियां पहुंची विधानसभा मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट को सुनाने के पूरे राजस्थान में लाइव प्रसारण की व्यस्था की है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा है। विधानसभा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत और कांग्रेस पर मुसलमान प्रेमी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनका यही प्रेम है, जिसके चलते आज यह पूरे देश से सिमट कर कुछ ही हिस्सों में बचे है।  नेता प्रतिपक्ष बोले कि बजट में आज सिर्फ घोषणा ही होनी है। परंतु इनका कार्यान्वित होना असम्भव है। क्योंकि इनके पास समय नहीं है, यह सिर्फ सबको एकत्र करके घोषणा करना ही जानते हैं। मदरसों के पांचवी क्लास तक के बच्चों की शिक्षा की फीस माफ़

सीएम गहलोत आज 11 बजे पेश करेंगे राजस्थान का बजट, बचत-राहत-बढ़त पर खास फोकस

चित्र
  राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज अगले वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगे। दिन में 11 बजे मुख्यमंत्री विधानसभा में बजट पेश करेंगे। इसी साल राजस्थान विधानसभा के चुनाव हैं, ऐसे में ये बजट अहम माना जा रहा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अगले वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगे। चुनावी साल में आ रहा 'बचत, राहत और बढ़त' विषय वाला यह बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा। गहलोत ने गुरुवार को बजट को अंतिम रूप दिया। गहलोत ने ट्वीट में आला अधिकारियों के साथ एक तस्वीर भी साझा की। उन्होंने लिखा कि बचत, राहत और बढ़त... लाएगा राजस्थान का बजट। प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की बचत राहत बढ़त की सुनिश्चितता के संकल्प के साथ बजट 2023 को अंतिम रूप प्रदान किया।अधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के राज्य बजट को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कांत पाठक मौजूद रहे। शासन सचिव वित्त (बजट) रोहित गुप्ता, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल और निदेशक (बजट) ब्रजेश शर्मा उपस्थित रहे।मुख्य

सिंह, कन्या और मीन राशि वालों का दिन रहेगा खुशियों भरा,जानें अन्य राशिवालों का हाल

चित्र
  मेष  आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आप अपने खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे, जिससे आपकी अपने पार्टनर से भी कहासुनी हो सकती है। आपको आज अपनी माताजी से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। आपकी किसी पुराने मित्र से आज लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आपको गिले-शिकवे नहीं उखाड़ने है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आज आप उनसे वापस मांग सकते हैं। वृष  आज का दिन कुछ मुश्किलों भरा रहने वाला है, लेकिन भाग्य का पूरा साथ मिलने से कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपको  कुछ मौसमी बीमारी अपनी चपेट में ले सकती हैं, जिनसे आपको बचना होगा। परिवार के लोगों का साथ आपको भरपूर मात्रा में मिलता रहेगा। आप अपने किसी काम को लेकर अपने भाइयों से मदद मांग सकते हैं। आपके व्यवसाय में  आप कुछ नए उपकरणों की शुरुआत करेंगे, जिससे आपको अच्छा लाभ  मिलने की पूरी संभावना है। आप अपने घर किसी भजन, कीर्तन व पूजा-पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। मिथुन  आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आप सामाजिक कार्यक्रमों में पूरी

हुसैन को जलरंग में कला मेला 2023 पुरस्कार

चित्र
  भीलवाड़ा -                  आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा के कलाकारांे की कलाकृतियां का राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित 23वें राज्य स्तरीय कला मेले में श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। संस्थान के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ चित्रकार इकबाल हुसैन की जलरंग की एकल चित्र प्रदर्शनी को निर्णायक कमेटी ने सर्वश्रेष्ठ जलरंग कलाकार के रूप में कला मेला पुरूस्कार के साथ-साथ 10,000/- रू. नकद, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर भामस का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू

चित्र
  भीलवाड़ा।  अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जुम्मा काठात,  जिलाध्यक्ष दलपत सिंह शेखावत एवं जिला महामंत्री नरेश कुमार जोशी के नेतृत्व में कर्मचारी स्व. सूरजमल गाडरी तकनीकी सहायक की 33/11 केवी सबस्टेशन बनेड़ा परिसर में मृत्यु होने पर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर अधीक्षण अभियन्ता (भी.वृत्त) को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की गई।    जिला महामंत्री नरेश कुमार जोशी ने बताया कि कर्मचारी स्व.सूरजमल गाडरी तकनीकी सहायक कार्यालय सहायक अभियन्ता बनेड़ा की मृत्यु 7 फरवरी 2023 को 33/11 केवी सब स्टेशन बनेड़ा परिसर मे हुई। इस संबंध में दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु संघ द्वारा प्रावै. सहायक अधीक्षण अभियंता भीलवाड़ा से वार्ता हुई। वार्ता पूर्ण रूप से असफल रहने के कारण अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ (भामस) भीलवाड़ा द्वारा आज से अनिश्चितकालीन धरना अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय के बाहर शुरू कर दिया है।                    धरने में प्रदेश उपाध्यक्ष जुम्मा काठात, जिला अध्यक्ष दलपत सिंह, महामंत्री नरेश कुमार जोशी, सयुक्त महामंत्री संतोष मीणा, जगदीश वैष्णव, भगवती

लो बीपी की समस्या से रहते हैं परेशान, तो आज ही डाइट में शामिल करें ये फूड आइटम्स

चित्र
  बिगड़ती लाइफस्टाइल और खानपान के प्रति लापरवाही की वजह से इन दिनों स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं आम हो चुकी हैं। काम के बढ़ते प्रेशर की वजह से भी आजकल लोग कई तरह की मानसिक और शारीरिक समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। लो ब्लड प्रेशर इन्हीं समस्याओं में से एक है। इन दिनों कई लोग बीपी की समस्या की चपेट में आने लगे हैं। लो ब्लड प्रेशर होने पर व्यक्ति के रक्तचाप स्तर में अचानक से कमी आ जाती है। लो बीपी की समस्या को हाइपोटेंशन के नाम से भी जाना जाता है। शरीर में ब्लड प्रेशर कम होने पर व्यक्ति को कई समस्याएं जैसे घबराहट, थकान और एकाग्रता में कमी आदि होने लगती है। ऐसे में अगर आप भी लो  बीपी की समस्या से परेशान हैं, तो अपनी डाइट में इन फूड आइटम्स को जरूर शामिल करें। अंडे कई पोषक तत्वों से भरपूर अंडा हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। लो ब्लड प्रेशर की समस्या में भी अंडा काफी लाभकारी होता है। अगर आप हाइपोटेंशन का शिकार हैं, तो अंडे का सेवन आपके लिए लाभदायक है। इसमें पाया जाने वाला विटामिन बी-12 रेड ब्लड सेल्स को बढ़ाता है। इसलिए लो बीपी के मरीजों के आहार में विटामिन बी-12 युक्त खाद्य पद

राष्ट्रीय लोक अदालत 11 को

चित्र
  भीलवाड़ा ।  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार 11 फरवरी 2023 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल बनाने हेतु आज अजय शर्मा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश, भीलवाडा ) ने भीलवाडा जिले के सभी न्यायिक अधिकारीयों के साथ आॅनलाईन बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिला एवं सेशन न्यायाधीश, अजय शर्मा ने वीसी बैठक में भाग लेने वाले समस्त न्यायिक अधिकारियों को न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को वरियता के आधार पर निस्तारण करने एवं इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी पीठासीन अधिकारीयों को योजनाबद्व तरीके से प्रकरणों में प्रत्येक तारीख पेशी पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। न्यायिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा राजीनाया योग्य मामलो को चिन्हित करने एवं उनमें प्री-काउसंलिंग के माध्यम से एवं अधिवक्तागण एवं पक्षकारों में राजीनामे के प्रयास के निर्देश दिए । प्राधिकरण के सचिव राजपाल सिंह ने बताया  कि लोक अदालत में दोनों पक्षों को साथ साथ बैठाकर आपसी बातचीत व राजीनामें

सौतेली मां को मारने की कोशिश, गला दबाया, उठाकर पटका, पैरों पर लोहे के पाइप से किये वार

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। एक युवक ने 60 साल की सौतेली मां की जान लेने की कोशिश की है। इस युवक ने न केवल मां का गला दबाया, बल्कि उसे उठाकर नीचे पटक दिया और लोहे के पाइप से वार कर पैर फ्रैक्चर कर दिये। घटना नेगडिय़ा रोड़ आसींद की है। महिला को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आसींद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  आसींद पुलिस ने हलचल को बताया कि नेगडिय़ा रोड़ आसींद निवासी 60 वर्षीय रोशन बानो पत्नी इमामुद्दीन पठान ने रज्जाक मोहम्मद पुत्र इमामुद्दीन पठान के खिलाफ रिपोर्ट दी। रोशन बानो का कहना है कि रज्जाक उसका सौतेला बेटा है, जो उससे रंजिश रखता है। इस कारण 7 फरवरी को लगभग आठ-नौ बजे सुबह रज्जाक ने संपत्ति विवाद को लेकर रोशन बानों से झगड़ा किया। गाली-गलौच कर गुवाड़ी में प्रवेश किया। रोशन बानो को गला दबाकर जान से मारने का रज्जाक ने प्रयास किया। उसने रोशन बानो को उठाकर नीचे पटक दिया। लोहे के पाइप से पैरों पर वार किये, जिससे पैर फ्रै क्चर हो गये। घायल रोशन बानो को पहले आसींद व बाद में जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया, जहां से उसे निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार कि

कुंडी खोलकर घर में घुसे बदमाश, कोठी का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात ले उड़े, दहशत में ग्रामीण

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर, कभी शहर तो कभी गांव और कभी शिक्षा का मंदिर तो कभी भगवान के घर को निशाना बना रहे हैं। ऐसे ही एक गिरोह ने सरसिया गांव में एक मकान में दस्तक देकर नकदी व जेवरात चुरा लिये। चोरी के बाद ग्रामीण सहमे हुये हैं।  जहाजपुर पुलिस ने हलचल को बताया कि सरसिया निवासी बन्टी पुत्र  फूलचन्द मीणा ने थाने में रिपोर्ट दी कि  बीती रात को वह अपने घर पर परिवार सहित मकान के बाहर बने टीनशेड के कमरे के नीचे सो रहा था ।  अल सुबह चार साढ़े बजे बदमाशों ने  मकान में प्रवेश किया। वे, दरवाजे की कुण्डी खोल कर अन्दर घुसे। लोहे की कोठी जिस पर ताला लगा हुआ था को बदमाशों ने  ताले  तोड़ कर कोठी में रखे पत्नी के चांंदी के जेवरात आधा किलो चांदी के कडूलिये व पांच हजार, पांच सौ रूपयों की नकदी  व परिवार के कपड़ो की गांठ  चोरी कर ले गए।  गृहस्वामी की पत्नी आहट सुनकर जागी कमरे के अन्दर से आहट सुनकर गृहस्वामी की पत्नि नींद से जाग गई। उसने बदमाशों को अपने मकान की पीछे की दीवार फांद कर  भागते हुए देखा। पत्नी ने पति को जगाया और घटना की जानकारी दी। तब तक बदमाश

एसयूवी आगे लगाकर रुकवाई कार, तलवार लेकर मारने दौड़े पीछे, कार में की तोडफ़ोड़

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल । दोला जी का खेड़ा और आकड़सादा के रास्ते पर खारी नदी के बीच एसयूवी आगे लगाकर चार लोगों ने एक कार को रुकवाने के बाद उसमें न केवल तोडफ़ोड़ की, बल्कि तलवार लेकर ये लोग कार सवार लोगों को मारने उनके पीछे भी दौड़ गये। इस घटना को लेकर शंभुगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  शंभुगढ़ पुलिस ने हलचल को बताया कि करजालिया निवासी पंकज कुमार 22 पुत्र  नारायणलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी जिसमें सांगणी के गजेंद्र सिंह उर्फ गज्जु, उसके भाई कैलाश गुर्जर, लावड़ा खेड़ा निवासी सांवरलाल गुर्जर व दौला खेड़ा निवासी ईश्वर गुर्जर को आरोपित बनाया है। पंकज ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने दोस्त मोखमपुरा निवासी सांवरलाल व आकड़सादा के हिंदु गुर्जर के साथ गांव दोलाजी का खेड़ा से आकड़सादा जा रहा था। रास्ते में खारी नदी के बीच पहुंचे थे कि सामने से महिन्द्रा एसयूवी कार में गजेंद्र गुर्जर सहित अन्य आरोपित थे, जिन्होंने एसयूवी को कार के आगे लगा दिया। ये चारों तलवार व लाठियों से लैस थे। सभी एसयूवी से उतरे और परिवादी की कार की हैड लाइट पर ल_ मारकर तोड़ दी। परिवादी पंकज को जान से मारने के लिए पीछे दौड़े।

चार दिवसीय चर्म रोग शिविर में 144 रोगी लाभान्वित

  भीलवाड़ा ।  श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति व आयुर्वेद अस्पताल, महात्मा गांधी परिसर के संयुक्त तत्वाधान में लगाये गये शिविर में 144 रोगी लाभान्वित हुये। सभी रोगियों को निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करायी गई व निःशुल्क परामर्श दिया गया। दवाईयाँ अपना घर वृद्धाश्रम में भी दी गई।                        अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि शिविर में डाॅ. अनुराग शर्मा, डाॅ. मोहिनी मीणा व नर्स अंजना शर्मा ने सभी रोगियों को देखकर दवाईयां दी। इस शिविर में सुभाष गर्ग, श्यामसुन्दर पारीक व दयाशंकर शुक्ला ने सेवाऐं दी।

मांडलगढ़ प्रधान जोशी के भाग्य का फैसला 17 को

  भीलवाड़ा।  मांडलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान सतीश जोशी के भाग्य का फैसला 17 फरवरी को होगा। उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। कई दिन से कले€क्‍ट्रेट व जिला परिषद के बीच अटकी फाइल को आज हरी झंडी मिल गई। जिला कलेक्‍€टर आशीष मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 17 फरवरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे का समय तय किया है। बैठक की अध्यक्षता मांडलगढ़ एसडीओ करेंगे। तकरीबन 20 दिन पहले कांग्रेस, भाजपा व निर्दलीय पंचायत समिति सदस्यों ने जिला परिषद सीईओ के समक्ष पेश होकर मांडलगढ़़ प्रधान सतीश जोशी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। तब प्रस्ताव पर 23 में से 21 सदस्यों के हस्ताक्षर थे, पर उपस्थित 19 हुए थे। प्रधान जोशी विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के समर्थक माने जाते हैं।

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

चित्र
  भीलवाड़ा।  वात्सल्य श्रृंग संस्थान का सामूहिक विवाह सम्‍मेलन आरसी व्यास कॉलोनी स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम में हुआ। स्मेलन में मुख्य अतिथि सिखवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजमल शर्मा थे। सम्‍मेलन के दौरान बिंदोली व शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद पंडितों के मंत्रोंच्‍चार के बीच देशभर के 21 जोड़े हमसफर बने। स्मेलन में वर-वधुओं सहित आगन्तुकों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी कराई गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा व वात्सल्य श्रृंग संस्थान के अध्यक्ष मोहनलाल पांडिया ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्‍मेलन में देश के तेलंगाना, हैदराबाद, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से जोड़ों ने विवाह रचाया।  इसी तरह सिखवाल ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्‍मेलन हरणी महादेव रोड स्थित ऋषि श्रृंग संस्थान परिसर में हुआ। प्रभारी शिव नारायण ओझा ने बताया कि बुधवार शाम 7 बजे बासण, 8 बजे महिला संगीत का आयोजन हुआ। गुरुवार सुबह 7:15 बजे चित्रकूट धाम से वर-वधू की बिंदोली एवं शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद पानी ग्रहण संस्कार हुआ।

बीएलओं-सुपरवाइजर की मांगों को लेकर सीएम,शिक्षामंत्री व सीईओ के नाम दिया ज्ञापन

चित्र
  शाहपुरा (किशन वैष्णव)  राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत)के प्रदेश संयुक्त सचिव रामधन बैरवा के नेतृत्व में संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम उपखंड अधिकारी,तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़- शाहपुरा को बीएलओ-सुपरवाइजर की मांगों के समाधान के लिए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बैरवा ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार बीएलओं -सुपरवाइजर द्वारा वर्ष पर निरंतर निर्वाचन कार्य किया जाता है ।विदित है कि बीएलओ-सुपरवाइजर को निर्वाचन कार्य के साथ-साथ पदस्थापित विद्यालयों एवं कार्यालयों में पूर्ण रूप से ड्यूटी देनी पड़ती है इस कार्य में 95 प्रतिशत ड्यूटी शिक्षकों की लगाई जाती है जबकि इनके द्वारा 500 रूपये मासिक अल्प  मानदेय पर मध्यावधि अवकाश,ग्रीष्मकालीन अवकाश व अन्य सार्वजनिक अवकाश के समय भी कार्य कराया जाता है। निर्वाचन विभाग द्वारा अल्प मानदेय पर बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य को सम्पादित कराया जाना न्याय संगत नहीं है।जिससे बीएलओं- सुपरवाइजर को आर्थ