गुजरात में कोरोना का हाहाकार, 27 शहरों में 4 फरवरी तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू

 


देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में गुजरात में भी कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ हैं। कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए गुजरात सरकार ने राज्य के कुल 27 शहरों में 4 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाया है। कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से शुरू होकर सुबह 6 बजे तक रहेगा है।

शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री  ने राजधानी गांधीनगर में कोर कमेटी की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया। बयान में कहा गया है कि भले ही गुजरात में दैनिक संक्रमण कम हो रहा था, लेकिन पिछले 24 घंटों में 12,131 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। जबकि इस दौरान 30 मरीजों की मौत हो गई। 

पिछले हफ्ते गुजरात सरकार ने आठ महानगरों के अलावा 19 शहरों में रात का कर्फ्यू बढ़ा दिया था, जहां इसे पहले लगाया गया था। ये महानगर हैं- अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, भावनगर और गांधीनगर।

जानें कहां-कितनी छूट

एक अधिकारी ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह नाइट कर्फ्यू 29 जनवरी को समाप्त होने वाला था, इसलिए इसे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। कर्फ्यू के दौरान शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सैलून, ब्यूटी पार्लर, मार्केटिंग यार्ड आदि को रात 10 बजे तक संचालित करने की अनुमति है। होटल और रेस्तरां से 24X7 होम डिलीवरी की अनुमति है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा