संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्राम विकास अधिकारी और दलाल 1.50 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

चित्र
जालोर.  एसीबी की टीम ने सायला में 1.50 लाख रुपए की रिश्वत के साथ ग्राम विकास अधिकारी और दलाल को गिरफ्तार किया है। मुख्य दलाल सरपंच का रिश्तेदार एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने पर फरार हो गया। आरोपी ग्राम विकास अधिकारी ने पीड़ित से भवन निर्माण का विवाद दूर करके एनओसी जारी करने की एवज में 2 लाख 40 हजार रुपए मांग थे, लेकिन 1.50 लाख रुपए देने पर समझौता हुआ। एएसपी महावीर सिंह राणावत ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत दी कि उसके भवन निर्माण का विवाद दूर करके एनओसी जारी करने की एवज में ग्राम विकास अधिकारी पूरा राम उससे रिश्वत मांग रहा है। इस पर सत्यापन करवाया गया, जिसमें 1.50 लाख रुपए देने पर समझौता हुआ। शिकायत सही पाए जाने पर सीआई राजेंद्र सिंह और उनकी टीम के साथ ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि सोमवार को पीड़ित पंचायत समिति परिसर में रिश्वत की रकम देने पहुंचा, तो सरपंच रिश्तेदार विक्रम सिंह ने किसी दूसरे व्यक्ति तग सिंह को भेजा। पीड़ित ने तग सिंह को रुपए देकर इशारा किया तो टीम ने उसे पकड़ लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली। इसके बाद टीम ने वीडीओ को भी गिरफ्तार कर लिया। उधर कार्रवाई क

कल शिवालयों में गुजेगे ओम नमः शिवाय के जयकारे

चित्र
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढे़लाणा, ड़साणिया का खेड़ा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, खरेड़, लसाड़िया, रेड़वास, कुड़ी, बोर्डियास, खजीना के गांवों में कल महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालयों में ओम नमः शिवाय के जयकारे गूंजेगे | आज महाशिवरात्रि की पुर्व संध्या पर शिवालय रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठे | कल भोलेनाथ का अभिषेक व विशेष पूजा अर्चना तथा आख धतुरे से श्रंगार किया गया ||

पहाड़ी के ढलान में मिली अज्ञात युवक की जली हुई लाश,फैली सनसनी

चित्र
    भीलवाड़ा हलचल।  समोड़ी चौराहे के नजदीक पहाड़ी के ढलान में मंगलवार शाम एक युवक की जली हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दरअसल, आज इस पहाड़ी के करीब एक किलोमीटर एरिया में आग लग गई, जिसे बुझाने के दौरान यह शव मिला। अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है। फिल्हाल पुलिस छानबीन कर रही है।  पुलिस सूत्रों के अनुसार, समोड़ी चौराहा से करीब 500-600 मीटर दूर स्थित पहाड़ी के करीब एक किलोमीटर दूरी में आग लग गई। जर्मन झाडिय़ों व बंबुल में लगी आग की सूचना पर आस-पास के लोग व मुख्यालय से दमकल मौके पर पहुंची। आग बुझाने के दौरान मौके पर मौजूद लोगों को एक युवक की जली हुई लाश नजर आई। यह देखकर वे सकते में आ गये। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। डीएसपी व थाना प्रभारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। मृतक 30 से 35 साल का हो सकता है। शव जलने से पहचान करने में परेशानी हो रही है। मौके पर पहचान संबंधित कोई दस्तावेज भी नहीं मिले हैं। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।   

गौमाता की कृपा के लिए गाय की सेवा को अपना धर्म समझे: मूंदड़ा

चित्र
  भीलवाड़ा । पुण्य की पूँजी भी ईश्वर की कृपा हो तो ही बन पाती है । शास्त्रों में गायों की इतनी महिमा होने पर भी सभी लोग़ो का भाव गौं माता के प्रति उतना नहीं बन पाता । तभी तो शहर के मध्य ग़ौ शाला होने पर भी आप हम नित्य नियम से ग़ौ सेवा नहीं कर पाते । जो कर पाते है उन पर तो विशेष कृपा ही होती है गौं माता की। यह बात हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम ग़ौ शाला में  भगत राम जी मूंदड़ा  ने अपनी धर्मपत्नी के निमित्त  गौं दान करवा लापसी वितरण करते हुए कही। उन्होंने कहा की “गॊप्रदाने गुणान सम्यक पुनः परब्रूहि भारत न हि तृप्याम्य अहं वीर शृण्वानॊ ऽमृतम ईदृशम” अर्थात् “गोदान से बढ़कर कुछ भी नहीं है। यदि न्यायपूर्वक प्राप्त हुई गौ का दान किया जाये तो वह समस्त कुल का तत्काल उद्धार कर देती है।(महाभारत अनुशासन पर्व )। इसलिए दिवंगत आत्मा की मुक्ति में कोई संशय नहीं  है। सचिव अभिषेक अग्रवाल ने बताया की श्री रामधाम रामायण मण्डल ट्रस्ट की प्रेरणा से गौशाला में गोदान व सेवा निरन्तर जारी है। 

रामधाम में वार्षिकोत्सव व नवरात्र की तैयारियां परवान पर, समितियों का किया गठन

चित्र
भीलवाड़ा ।  रामधाम में 2 से 10 अप्रेल तक मनाये जाने वाले वार्षिकोत्सव एवं नवरात्र महोत्सव की तैयारियां परवान पर है। हाल ही में आयोजन के लिए विशेष समितियों का गठन कर जिम्मेदारिया सौंपी गई। नवरात्रि पर्व संयोजक शिवप्रकाश लाठी, शांतिलाल पोरवाल, सम्पर्क पत्राचार प्रमुख  गोविंद प्रसाद सोडानी, अशोक बाहेती, सहयोग संग्रह प्रमुख बंशीलाल सोडानी, सुभाष बिड़ला, सत्यनारायण सोमानी, भैरूलाल अजमेरा, भोजन निर्माण प्रमुख गोपाल लाल अग्रवाल, सुभाष बिड़ला, भोजन वितरण प्रमुख जगदीश जोशी बापूनगर, हवन अनुष्ठान प्रमुख पण्डित रामु शर्मा, भैरूलाल शर्मा, सामग्री क्रय प्रमुख राकेश सिंहल (कोषाध्यक्ष), दीपक मानसिंहका, संजीव गुप्ता, रामपाल जोशी, रामजस गगरानी, गिरिराज शर्मा, गौरीशंकर गोपलान, मन्दिर सजावट प्रमुख अभिषेक अग्रवाल, हेमन्त मानसिंहका, प्रतिभा मानसिंहका, सन्त सेवा प्रमुख कन्हैयालाल मूंदड़ा, नन्दकिशोर पारीक, महिला परायनकर्ता सम्पर्क प्रमुख नन्दू देवी लढ़ा, कांता पोरवाल को बनाया गया।   

धनोप की 11 हजार केवी लाइन हटाने की मांग, सहायक अभियंता को दिया ज्ञापन

चित्र
भीलवाड़ा ।  धनोप गांव के आबादी क्षेत्र में बिजली विभाग कि 11000 केवी लाइन गुजर रही है जिससे ग्रामीणों को भय रहता है जिसको देखते हुए सोमवार को भाजपा फुलिया मंडल अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा के नेतृत्व में सहायक अभियंता पुनीत कुमार शर्मा फुलिया कला को ज्ञापन दिया गया कि धनोप पंचायत में 11000 केवी लाइन हटाने के लिए धनोप ग्राम पंचायत ने विद्युत विभाग के कार्यालय में डिमांड जमा करवाएं 18 माह हो गए उसके बावजूद भी विभाग द्वारा आज दिन तक 11000 केवी लाइन नहीं हटाई गई। विभाग के अधिकारी को बताया गया कि धनोप से गुजर रही विद्युत की दोनों लाइन गांव की आबादी से होकर निकल रही है। इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोर देते हुए 7 दिन में लाइन को हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञापन देते समय भाजपा मंडल अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा धनोप, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष दिलखुश जैन, मंडल मंत्री रामनिवास प्रजापत, किसान मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी तेजू लाल गुर्जर, सत्यनारायण शर्मा धनोप आदि मौजूद रहे। सहायक अभियंता पुनीत कुमार शर्मा का कहना है कि पहले तालाब में पानी भरा होने से लाइन को नहीं हटा पाए अब जल्दी ही उक्त लाइन को हट

अंसारी और टेलर सहित सभी पांच आरोपित एक दिन के रिमांड पर,तीन संदिग्ध अधिकारियों के घर एसीबी की सर्च, मिले घर-गृहस्थी के सामान

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। रविवार को उदयपुर में चार लाख रुपये की रिश्वत लेन-देन के मामले में पकड़े गये वाणिज्यकर विभाग वृत्त भीलवाड़ा के एडिशनल कमिश्नर (जीएसटी) मोहम्मद हुसैन अंसारी व दलाल नीलेश अग्रवाल के साथ ही मामले में संलिप्तता पाये जाने पर गिरफ्तार किये गये वाणिज्यकर अधिकारी भीलवाड़ा दिनेश टेलर व दो दलालों को एसीबी ने सोमवार को उदयपुर एसीबी कोर्ट में पेश किया, जहां से इन सभी को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। जहां इनसे पूछताछ की जा रही है। उधर, इसी मामले को लेकर संदिग्ध भीलवाड़ा के दो और प्रतापगढ़ के एक अधिकारी के भीलवाड़ा स्थित आवासों पर एसीबी की ओर से की गई सर्च में बड़ी नकदी व ज्वैलरी नहीं मिली। घर-गृहस्थी के सामान ही उनके घरों में मिले हैं।  एसीबी, जयपुर के एएसपी बजरंग सिंह शेखावत ने हलचल को बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर रविवार को एसीबी जयपुर की विशेष अनुसंधान इकाई ने भीलवाड़ा सर्किल के वाणिज्य कर विभाग वृतत भीलवाड़ा के एडिशनल कमिश्नर (जीएसटी) मोहम्मद हुसैन अंसारी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार दोपहर उदयपुर और भीलवाड़ा में एक साथ कार्रवाई की गई। अंसारी को हिरणमगरी स

हिंदुस्तान जिंक निःशुल्क कराएगा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

चित्र
  चितौड़गढ़, भीलवाड़ा व राजसमंद जिलो में प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क कोंचिंग का शुभारम्भ  हिन्दुस्तान जिंक के तत्वाधान में अनुष्का एकेडमी के सहयोग से चितौड़गढ़, गुलाबपुरा व रेलमगरा में किया जा रहा है।इस कार्यक्रम के तहत आर्थिक रूप से असक्षम मेधावी छात्र छात्राओं को कोचिंग प्रदान करके अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने में सहयोग देने के लिऐ हिन्दुस्तान जिंक की पहल है। युवाओं को निःशुल्क कोचिंग देने के लिए सीएसआर कार्यक्रम के तहत हिंदुस्तान जिंक आगे आया है।  उपरोक्त स्थानों पर कुल 300 विद्यार्थियों का पंजीयन किया जा रहा है, जिसमे प्रत्येक जिले के 100-100 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। इसके लिए हिन्दुस्तान जिंक सीएसआर प्रतिनिधि द्वारा आस पास की सभी ग्राम पंचायतों पर जाकर कार्यक्रम कि जानकारी दी जा रही है, सीमित स्थान होने के कारण प्रवेश का आधार ’’पहले आओ पहले पाओ’’ रखा गया है एवम् इच्छुक विद्यार्थियों का पंजीयन ’’ऑन द स्पॉट‘‘ ही रखा गया है, जिससे की विद्यार्थियों को पंजीयन के लिये असुविधा ना हो। इस कार्यक्रम के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थियों में काफी रूझान देखा गया हैं। क्यो

हर्ष कोली ने बढ़ाया भीलवाडा का मान

चित्र
  भीलवाड़ा । कोली समाज के हर्ष कोली ने कोटा में आयोजित हुई ओपन मेन वूमेन वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अधिकतम किलो भार में स्क्यूट (Squte) 175 बेंच (Banch)..122.5 डी लिफ्ट (Dedlift.) .195 कुल भार Total .492.5 kg तीन चरणों मे उठाकर भीलवाड़ा का नाम हाड़ौती में रोशन किया है ।इससे पूर्व भी हर्ष ने उदयपुर में आयोजित वेट लिफ्टिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है । हर्ष कोली 4 सालों से जिम क्षेत्र में सक्रिय होकर कंचन देवी कोली में अध्यनरन्त है शहर के शास्त्री नगर क्षेत्र में फिटनेश जॉन के नाम से हर्ष का खुद का जिम चलता है जिसमे कई युवाओ को हर्ष वेट लिफ्टिंग एव बॉडी बनाने की पर्शनल ट्रेनिंग देते है । कल कोटा में हर्ष के साथ वासु सोनु के भी प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता में हर्ष को प्रशस्तिपत्र एव 21000/-नकद राशि भेट करके आयोजको ने ट्रॉफी प्रदान की समाज मे हर्ष के निरंन्तर वेट लिफ्टिंग एव बॉडी बिल्डिंग में नाम रोशन करने से मातापिता परिवार एव समाज मे खुशी जाहिर की है ।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सेमीनार आयोजित

चित्र
भीलवाड़ा । कृष्णा हॉस्पिटल के पीछे स्थित ज्ञानोदय संस्था में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर छात्र.छात्राओं के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार की थीम वि‍ज्ञान एवं तकनीकी. एक आशीर्वाद अथवा एक अभिशाप था। मुख्य अतिथि सत्य नारायण मूंदड़ाए पूर्व.प्रधानाचार्य ने वर्तमान के आधुनिक युग में विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को विज्ञान विषय के प्रति जागरूक किया। अमित सेन ने विज्ञान के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं से अवगत कराया। दीपक जीनगर ने छात्र छात्राओं से विज्ञान की सामान्य प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया।  अंत में अरविन्द मूंदडा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद अर्पित किया।  

गांव में तैयार हो रहे थे नकली नोट, पड़ा पुलिस का छापा, तीन लाख अड़तालिस हजार रुपये के जाली नोट बरामद, दो गिरफ्तार

चित्र
   चित्तौडग़ढ़ हलचल। जिला विशेष टीम और निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के तहत मंडला चारण गांव में एक मकान पर दबिश देकर तीन लाख 48 हजार 300 रुपए के जाली नोट बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी  नकली नोट बनाने में प्रिंटर का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि ये आरोपित एक ही दिन में चालिस से पचास हजार रुपये के नकदी नोट तैयार कर लेते हैं।   चित्तौडग़ढ़ एसपी प्रीति जैन ने मामले का खुलासा करते हुये बताया कि नकली नोट के साथ किशन दान निवासी मंडलाचारण और सोनू निवासी लदाना, फतेहनगर, जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया हैं। एसपी ने बताया कि कुछ समय से नकली नोटों के बारे में जानकारी मिल रही थी। जिला विशेष टीम और सदर थाना निंबाहेड़ा ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर गांव मंडलाचारण में किशन दान चारण के मकान पर दबिश दी। मकान में दो लोग बैठे थे। मौके पर तीन लाख 48 हजार 300 रुपए के नकली नोट और इक्विपमेंट्स बरामद किए गए।   500 रुपए और 100 रुपए के  3 लाख 48 हजार 300 नकली नोट बरामद किए गए हैं। सोनू फतेहनगर में रहते समय भी यह काम करता था।  यह लोग एक ही सीरीज के 50-50 या 100-10

अंसारी और टेलर का एसीबी ने वाणिज्यकर विभाग से मांगा सेवा विवरण, स्टॉफकर्मियों में हड़कंप, दूसरे दलाल सकते में

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। चार लाख रुपये की रिश्वत लेते रविवार को उदयपुर में एसीबी, जयपुर की विशेष अनुसंधान इकाई के हत्थे चढ़े वाणिज्यकर विभाग वृत्त भीलवाड़ा के एडिशनल कमिश्नर (जीएसटी) मोहम्मद हुसैन अंसारी व मामले में संलिप्तता पाये जाने पर गिरफ्तार वाणिज्यकर अधिकारी भीलवाड़ा दिनेश टेलर के सेवा विवरण का विभाग से रेकार्ड तलब किया है। इस बीच, एसीबी की इस कार्रवाई से वाणिज्यकर विभाग स्टॉफकर्मियों में हड़कंप मचा है। वहीं दलाल भी सकते में हैं।   बता दें कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी जयपुर की विशेष अनुसंधान इकाई ने भीलवाड़ा सर्किल के वाणिज्य कर विभाग वृतत भीलवाड़ा के एडिशनल कमिश्नर (जीएसटी) मोहम्मद हुसैन अंसारी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार दोपहर उदयपुर और भीलवाड़ा में एक साथ कार्रवाई की गई। अंसारी को हिरणमगरी सेक्टर 11 उदयपुर स्थित उसके घर से एक दलाल नीलेश अग्रवाल से 4 लाख रुपए रिश्वत लेते दबोचा गया है। उदयपुर के ही प्रतापनगर निवासी दिनेश टेलर को भी पकड़ा गया है। टेलर भीलवाड़ा में वाणिज्य कर अधिकारी है। इसके अलावा राजमल उर्फ राजू अग्रवाल एंव लक्ष्मण अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। यह

चित्तौड़गढ़ विधानसभा के विद्यालय होंगे क्रमोन्नत

चित्र
  चित्तौड़गढ़ ।  राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के  माध्यमिक विद्यालय (उच्च माध्यमिक) हाई सेकेंडरी स्कूल में होंगे ।  इनमें राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय घटियावली, विजयपुर, धनेतकला, कन्नौज, राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिलोदा, पाटनिया, पुरोहितों का सावता, सेगवा, चोथपुरा, भाईखेड़ा, बिलिया, बोजूंदा, संग्रामपुरा, पंचदेवला, बामनिया, भेरूसिंह जी का खेड़ा, पालछा, डगला का खेड़ा, दुर्ग, चित्तौड़गढ़, फूसरिया, रोजड़ा विद्यालय क्रमोन्नत हुए हैं।

बोलेरो ने स्कूटी को टक्कर मारी, युवती घायल

चित्र
  सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) ब ड़लियास थाना कस्बे के जित्या सड़क मार्ग पर भैरों घाटी के पास आज दोपहर एक बोलेरो ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी, जिसमें युवती घायल हो गए | घायल का बड़लियास चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार जारी है, सूचना बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची | एएसआई भंवरलाल ने बताया कि बड़लियास के जित्या सड़क मार्ग पर भैरों घाटी के पास एक बोलेरो ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार गजराज कवर पिता शंभू सिंह राजपूत निवासी धामणिया ( काछोला ) घायल हो गई | घायल का बड़लियास चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है ।

भीलवाड़ा में आज 10 संक्रमि‍त

चित्र
  भीलवाड़ा (हलचल) । भीलवाड़ा में सोमवार को मात्र 10 संक्रमित पाये गये। आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद नगर, आसींद व गंगापुर में 2-2 तथा बापूनगर, बनेड़ा, पुर व सांगानेर में 1-1 संक्रमित पाये गए है।

गैस सिलेंडर के दाम से लेकर बैंकिंग नियमों तक, मार्च में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव

चित्र
हर महीने की पहली तारीख को कई तरह के ऐसे बदलाव देखने को मिलते हैं जो आपकी जेब के साथ रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालते हैं। इसके तहत एलपीजी सिलेंडर के दाम से लेकर बैंकिंग सेवाओं तक में बदलाव होते हैं। इस बार भी गैस सिलेंडी की कीमत में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा मार्च 2022 में कुछ और खास बदलाव होने वाले जो सीधे आपको प्रभावित करेंगे। एलपीजी सिलेंडर के दाम गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत तय होती है। चूंकि, गैस के दाम सीधे आम आदमी की रसोई से जुड़े हैं तो लोगों की नजर इस पर सबसे ज्यादा रहती है। हाल के कई महीनों से रसोई गैस की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है ऐसे में एक मार्च 2022 को इसकी कीमत में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि एक मार्च को सिलेंडर की कीमतों में इजाफा होता है या इसके दाम स्थिर रहते हैं। इंडिया पोस्ट बसूलेगा चार्ज आईपीपीबी यानि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपने डिजिटल सेविंग्स अकाउंट के लिए क्लोजर चार्जेज लेना शुरू कर दिया है। अगर आपका इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में बचत खाता है तो आपको इस चार्ज का भुगतान करना होगा। य

बालाजी मंदिर का दानपात्र तोड़ चुराई नकदी

चित्र
  गुलाबपुरा। मंशापूर्ण बालाजी मंदिर भीलवाड़ा रोड के दानपात्र के दिन दहाड़े  ताले तोड़कर चोर नगदी ले उड़े ।

रूसी सेना पर आसमान से मौत बनकर बरस रहा यूक्रेन का फाइटर ड्रोन बेयरेकतार TB-2

चित्र
  रूस-यूक्रेन युद्ध  को छिड़े हुए 28 फरवरी को पांचवां दिन है। इस युद्ध में रूस अपने सैन्य ताकत(military power) आधुनिक हथियारों(military power modern weapons) के बूते यूक्रेन पर भारी पड़ रहा है। लेकिन यूक्रेन के लड़ाकू ड्रोन बेयरकतार बेयरेकतार टीबी-2 (BayraktarTB-2) ने रूस के छक्के छुड़ा दिए हैं। तुर्की निर्मित इस ड्रोन का यूक्रेन जबर्दस्त इस्तेमाल कर रहा है। इस ड्रोन के जरिये यूक्रेन ने रूस की तेल से भरी ट्रेन और आर्मी के काफिले पर जबर्दस्त हमला करके उसे उड़ा दिया। यूक्रेन मीडिया दावा करता है कि इस ड्रोन ने खार्किव शहर के पास रशियन आर्मी के एक पूरे कॉलम को धमाके से नष्ट कर दिया।    रूस के लिए टेंशन बना  लड़ाकू ड्रोन बेयरकतार बेयरेकतार टीबी-2 (BayraktarTB-2) रूस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। रूस हैरान है कि यूक्रेनी सेना इस ड्रोन का सफलतापूर्वक कैसे इस्तेमाल कर रही है? बता दें कि इस ड्रोन का इस्तेमाल पिछले साल अर्मेनिया-अजरबैजान के बीच नागार्नो-काराबाख युद्ध के दौरान भी किया गया था। इस ड्रोन की ताकत से ही पिछले 30 सालों से काराखाब पर कब्जा जमाए बैठी अर्मेनिया की सेना के पैर उखड़ गए थ

ग्राम विकास अधिकारी शर्मा सेवानिवृत्त, अल्प समय के कार्यकाल मे कई करावाये वि‍कास के कार्य

चित्र
  भीलवाड़ा ।  ग्राम पंचायत फलामादा के ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर समारोह रखा गया । इस समारोह मे सरपंच फलामादा महिपाल सिंह चुण्डावत ने बताया कि‍ ग्राम विकास अधिकारी शर्मा आमजन के कार्यो के प्रति अपनी ईमानदारी व जल्द से जल्द निस्तारण करने की निष्ठा रखते थे । इसी का परिणाम रहा कि‍ अल्प समय के कार्यकाल मे शर्मा ने आमजन के काफी काम किये हैं। इसके लिए सभी वार्डपंचों व कर्मचारियों ने उनको इस सेवानिवृत्ति पर माला साफा पहनाकर अभिन्नदन किया। VDO शर्मा ने भी अभिनंदन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि‍ कुछ समय के कार्यकाल की यादें हमेशा याद रहेगी।   समारोह मे उपसरपंच लादूलाल भील, वार्ड पंच जगदीश प्रजापत, प्रतिनिधि नंदराम सुवालका, उगमालाल रेगर , दयालजाट , अध्यापक अशोक शर्मा, बालूराम शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, सावंर लाल शर्मा, ANM कृष्ण कुमारी , रोजगार सहायक राजेंद्र सिंह, पंचायत सहायक रामदेव साहू , गजमल कुम्हार , जगदीश जाट, शिव जाट ,सोनाथ मेघवंशी ,अशोक वैष्णव, भागू भील, रामपाल जाट, सत्यनारायण शर्मा, गोवर्धन जाट, राधेश्याम वैष्णव , हरिशंकर जाट VDO ऊखलिया, आत्माराम वै

लोक अदालत का यह नारा, कोई न जीता कोई ना हारा, जैसे नारों के साथ नाथद्वारा में निकली विधिक जागरुकता रैली

चित्र
   नाथद्वारा हलचल।   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष  एवं  जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द अनन्त भण्डारी के निर्देशानुसार  12 मार्च .2022 (द्वितीय शनिवार) को नाथद्वारा मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इसमें   शमनीय दाण्डिक अपराध, अन्तर्गत धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, धन वसुली के प्रकरण, पारिवारिक विवाद (तलाक को छोड़कर), एम.ए.सी.टी. प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधित विवाद अन्य सिविल मामलें (जिनमें ओ.डी.आर. से निस्तारण संभव हो) आदि से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जायेगा। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों के साथ ही राजस्व न्यायालयों यथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट नाथद्वारा न्यायालय में भी प्रकरण रखवायें जाकर राजीनामे के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।       उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए आमजन को जागरूक करने आज  गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा से एक रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली विद्यालय से प्रारम्भ होकर नाथद्वारा के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: विद्यालय तक निकाली गई। उक्त रैली में

गुरलाँ हाईवे 758 एसओएस सेवा से वंचित

चित्र
  भीलवाड़ा ।  गुरलाँ राष्ट्रीय राजमार्ग 758 पर निर्माण के दौरान जैब्रा लाईन, क्रॉसिंग लाइन, डिवाइडर, क्रेन , एम्बुलेंस, पैट्रोलिंग सुविधा तो जारी है परन्तु साथ ही आपतकालिन सुविधाओं के लिए आवश्यक एसओएस टेलिफोन सेवा लगाना शायद भूल गए परन्तु हाईवे पर टौल वसूली करने वाली कम्पनी को आपातकालीन सेवा अधिनियम के तहत एसओएस टेलिफोन सेवा  जिपिएस सेवा पर आधारित टेलिफोन हाईवे पर आवश्यक सेवा है जो दुर्घटनाओं, रास्ते पर अवरुद्ध, गाड़ी खराब होने, अन्य हाइवे पर परेशानी पर आपातकालीन प्रबंधन के तहत हाईवे के तीन चार किलोमीटर की दूरी पर आवश्यक है परन्तु हाईवे 758 पर आवश्यक सेवा से वंचित है जबकि हाईवे पर यात्रा करने वाले से टौल वसूली होने के बावजूद एसओएस टेलिफोन सुविधा से वचित है हाईवे प्रशासन व टौल वसूली करने वाली कम्पनी यह सुविधा बहाल करावे।

पुरानी पेंशन योजना बहाल करने पर शारीरिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

चित्र
  भीलवाड़ा ।  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में 2004 के बाद नियुक्त समस्त कर्मचारियों हेतु पुरानी पेंशन योजना बहाल की। इस ऐतिहासिक फैसले का राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया। शारीरिक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई अन्य घोषणाओं यथा पैरा-खिलाडियों को उच्च तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए जयपुर तथा जोधपुर में पैरा खेल एकेडमी का निर्माण, जोधपुर में 15 करोड़ रुपए की लागत से राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना, पैरालंपिक पदक विजेताओं को भी ओलंपिक पदक विजेताओं की भांति‍ 25 बीघा कृषि भूमि का आवंटन, राजस्थान के विभिन्न जिलों व ब्लॉक स्तर पर खेल स्टेडियम, खेल अकेडमी खोले जाने की घोषणा पर राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापूराम चौधरी व संरक्षक जगदीश चौधरी ने मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा बजट भाषण में 7 लाख एनपीएस कर्मचारियों, अधिकारीयों पर राजस्थान सिविल सेवा अंशदायी पेंशन नियम 2004 एनपीएस निरस्त कर राजस्थान सिव

सड़क सुरक्षा हम सबकी जि‍म्‍मेदारी : एडीजे सिंह

चित्र
  भीलवाड़ा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) जयपुर वीके सिंह ने कहा कि‍ सड़क सुरक्षा हम सबकी जि‍म्‍मेदारी है। हमे इस जि‍म्‍मेदारी का बखुबी पालन करना है और दूसरों से भी करवाना है। एडीजे सिंह जिले में 14 फऱवरी से चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े के टॉउनहॉल में आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह में विशिष्ट अतिथि जिला कल€क्‍टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू , जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान, नगर विकास न्यास सचिव अजय कुमार आर्य, नगर परिषद आयुक्त दुर्गाकुमारी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे सड़क सुरक्षा गीतों पर आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के कलाकारों, स्थानीय कलाकारों के साथ कविता पाठ, नुक्कड़ नाटक की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई। इसके बाद जिले में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के दौरान निबन्ध, स्लोगन, चित्रकला, ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीओ सदर रामचन्द्र चौधरी, सीओ सीटी हंसराज बैरवा के साथ ही लियो यूथ ग्रुप अध्यक्ष इकबाल सिंह के साथ ही स्वंयसेवी संगठन

यूक्रेन में भारत से तीन गुना सस्ते खर्चे में डॉक्टर बन जाते हैं युवा, इसलिए सबसे मुफीद जगह

चित्र
    रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) में जारी जंग के बीच, पूरे देश को एक ही चिंता सबसे ज्यादा सता रही है वह है युद्ध क्षेत्र से भारतीय छात्रों की सकुशल वापसी की। परिवारजनों से लेकर केंद्र सरकार तक दिनभर इसी जुगत में हैं किसी भी प्रकार से सभी भारतीयों छात्रों को तनावग्रस्त इलाके से बाहर निकाला जाए। यूक्रेन में करीब 18,095 भारतीय छात्र फंसे (Indian Students Stranded In Ukraine) हुए थे। इनमें से कुछ ही भारत लौट पाए हैं, जबकि अभी भी करीब 15 हजार छात्रों को वहां से निकालने के प्रयास जारी हैं। इसके लिए भारत सरकार और एअर इंडिया की ओर से एयरलिफ्ट अभियान चलाया जा रहा है। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों में से अधिकांश मेडिकल स्टूडेंट्स हैं। यानी कि वे छात्र जो डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए यूक्रेन चले गए थे। लेकिन यह जानना भी बेहद महत्वपूर्ण है कि हर साल इतनी बड़ी संख्या में भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन में क्यों जाते हैं? इसका कोई एक कारण नहीं है। आइए जानते हैं कुछ प्रमुख कारण? तो क्या वजह है छात्र यूक्रेन को मेडिकल की पढ़ाई के लिए चुन रहे हैं? 1. फीस  फीस 25 से 30 ल

आरोप- प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती थी महिला, नरेगा में नाम अंकित कर उठाया भुगतान

चित्र
    भीलवाड़ा हलचल।  एक महिला नाराणी डिलेवरी के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती थी, जहां उसने संतान को जन्म दिया। इसके बावजूद प्रसव अवधि में नाराणी का नाम नरेगा कार्य में अंकित कर भुगतान उठा लिया गया। इस तरह के कई और आरोप लगाते हुये नाथडिय़ास ग्राम के कुछ लोगों ने सोमवार को एडीएम और जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। नाथडिय़ास के ग्रामीण सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने एडीएम और जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि नाथडिय़ास में नरेगा योजना में फर्जी व्यक्तियों की हाजिरी लगाकर सरकार से धोखाधड़ी पूर्वक भुगतान प्राप्त किया जा रहा है, जिसकी जांच करवाई जाये। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत खैराबाद के नाथडिय़ास गांव में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत गांव में रहने वाले व्यक्तियों को रोजगार दिया जा रहा है, लेकिन इस कार्य के लिए सरकारी कर्मचारी, सरपंच, सचिव व नरेगा मेट द्वारा उक्त सरकारी कार्य में घोटाले किये जा रहे हैं। यह आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने कहा कि फर्जी व गलत नाम लिखकर सरकार को नुकसान पहुंचाने व गलत

किसान वाटिका पर फायरिंग मामले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग पकड़े, शाम तक हो सकता है खुलासा

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल। शहर के आजाद नगर इलाके में स्थित किसान वाटिका पर की गई फायरिंग मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को दबोच लिया है। संभावना है कि पुलिस शाम तक इनकी गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर देगी।   पुलिस के अनुसार, 30 जनवरी की रात को ड्राई डे के दिन शराब नहीं देने की बात से नाराज कुछ युवकों ने किसान वाटिका के बाहर फायर किए थे। इस मामले में रवि खटीक उर्फ डेविड और उसके साथियों के खिलाफ प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। इस वारदात के बाद से आरोपित फरार थे। इनमें से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शाम तक मामले का खुलासा कर दिया जायेगा। मामले की जांच एएसपी (आईपीएस) ज्येष्ठा मैत्रयी कर रही हैं। 

सोने के भाव में उछाल, चांदी भी हुई महंगी, जानिए लेटेस्ट रेट

चित्र
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।  सोमवार सुबह सोना और चांदी दोनों के रेट जारी किए गए। सोमवार 28 फरवरी को सोना महंगा (Gold Price) हो गया। IBJA की वेबसाइट के अनुसार, सोना (AM Rate) आज के कारोबार में 25 फरवरी की शाम की तुलना में 223 रुपये महंगा हो गया। चांदी भी (Silver Price) (AM Rate) 25 फरवरी की शाम की तुलना में आज 180 रुपये महंगी हो गई। आज सुबह 24 कैरेट सोने का भाव 50890 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी की कीमत आज 65354 रुपये प्रति किलोग्राम रही। MCX पर क्या रहा भाव MCX पर 5 अप्रैल के लिए गोल्‍ड का वायदा कारोबार 12.48 बजे 50,921 रुपये प्रति 10 ग्राम पर किया जा रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में यह 50,221 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ था। 25 फरवरी यानी शुक्रवार को क्या था सोने का भाव शुक्रवार को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 50667 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। चांदी की कीमत 65174 रुपये प्रति किलोग्राम रही। कैरेट में मापी जाती है सोने की शुद्धता गौरतलब है कि सबसे शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है। सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है। यह बताता है कि सोने के साथ कोई अन्य धातु मिश्रित नहीं है। 18 क

परमात्मा शिव का ध्वज फहराया

चित्र
भीलवाड़ा ।  प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विध्यालय  के आर के कॉलोनी सेवाकेन्द्र पर शिव परमात्मा का ध्वज ब्रह्मा कुमारी इंद्रा दीदी, तारा दीदी, निंबार्क  आश्रम के महंत मोहन शरम जी, पंडित अशोक व्यास, पुलिस विभाग के नवरत्न द्वारा चढ़ाया गया | झण्डा चढाने के पश्चात सभी ने दो मिनट मोंन मे रहकर परमात्मा शिव को याद किया | अपने शुभकामना संदेश मे ब्रहमकुमारिज भीलवाडा क्षेत्र की मुख्य संचालिका  इंद्रा दीदी ने कहा की परमात्मा शिब अजन्मा है, अशरीरी है वह स्वयं अपना परिचय देने के लिए एक व्रध तन मे प्रवेश करते है व मन, वाणी व कर्म को नियंत्रण करने की कला सिखलाते है जिससे हमारी काया निरोगी बनती है | शिव का ध्वज हमारे सर्व संबंधी परमात्मा का ध्वज है जिसे हम माता, पिता, दोस्त, बंधु, साजन रूप से याद करते है | निंबार्क आश्रम के महंत मोहनशरण ने कहा कि‍ झण्डा चड़ाने का महत्व बहुत ज्यादा है | अर्जुन के रथ को चलाने से पूर्व श्री कृष्ण ने रथ पर झण्डा चड़ाया था | ध्वज मे विजय, सुख, शांति व आनंद समाया है | आपने कहा कि हमारा मन चंचल है अर्थात अस्थिर है जबकि परमात्मा अचंचल है अर्थात स्थिर है, उसे पाने के लिए

मेवाड़ महासभा का 13 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन देव उठनी ग्यारस को

चित्र
  भीलवाड़ा ।  श्री नामदेव समाज सेवा समिति (मेवाड़ महासभा) की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चन्द्र मेहर बेंगू की अध्यक्षता,संरक्षक मदनलाल लुडंर के मुख्य आतिथ्य एवं क्षैत्रीय विकास अधिकारी शिव प्रकाश भाटिया,मार्बल ऐशोसियशन के अध्यक्ष उदय लाल छापरवाल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई यह जानकारी देते हुए महासभा के सचिव कृष्ण कुमार टेलर ने बताया कि बैठक में निर्विरोध बार ऐशोसियशन के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार भीलवाड़ा आगमन पर महासभा अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चन्द्र टेलर का मेवाड़ी पगड़ी,शाल,पुषाहार,विठ्ठल नामदेव जी का ऊपर्णा,समाज की मासिक पत्रिका मेवाड़ महासभा भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया,महासभा के सचिव तथा स्वयं सहायता के संयोजक संदीप लुडंर ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया,साथ ही समाज की पत्रिका  प्रकाशन के सफलतापूर्वक छठे वर्ष मे प्रवेश पर 22 मई रविवार को माडंल स्थित डीसेन्ट स्कूल में सार्वजनिक सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें महासभा अभियानों को मूर्त रूप देने वालों,भामाशाहों,कोरोना वोरियर्स,पत्रिका के सक्रिय कलमकारों,कवियों,विज्ञापन दाताओं,क्षैत्र

सात लाख की लूट का मामला- ढाई हजार सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, दो बाइक पर सवार चार लोग मिले संदिग्ध, तलाश में जुटी पुलिस की पांच टीमें

चित्र
   भीलवाड़ा हलचल।  शहर में कृषि उपज मंडी के सामने शुक्रवार को बाप बेटी के साथ हुई सात लाख की लूट में मामले में पुलिस अब तक ढाई हजार से ज्यादा सीसी टीवी कैमरे खंगाल चुकी है। अब तक की जांच और सीसी टीवी कैमरों की फुटेज की जांच में दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध लोगों पर इस वारदात को अंजाम देने का पुलिस को शक है। पुलिस अब इन चार लोगों का पता लगाने के प्रयास कर रही है। इसके लिए पुलिस की पांच टीमें संभावित स्थानों पर छानबीन कर रही है। खास बात यह है कि इस वारदात में स्थानीय बदमाश शामिल नहीं है। बाहरी लोगों ने यह लूट की है।   बता दें कि चेन्नई हाल बापू नगर निवासी नंदेश्वरलाल अपनी बेटी भाग्यवती के साथ श्री गेस्ट हादस क्षेत्र स्थित एक बैंक शाखा में नौ लाख रुपये जमा कराने गये थे, लेकिन वहां छोटी ब्रांच का हवाला देकर मात्र दो लाख रुपये ही जमा किये गये। शेष राशि मैन ब्रांच में जमा करवानी थी। इसके लिए पिता-पुत्री बाइक से बैंक से रवाना हुये। भाग्यवती के पास मौजूद पर्स में सात लाख रुपए थे। पिता-पुत्री कृषि उपज मंडी के पास पहुंचे थे कि बाइक से आये दो बदमाश पिता-पुत्री से सात लाख रुपये रखा पर्स लूट कर भाग

दलित अत्याचार एवं महिलाओं पर बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं की निन्दा

चित्र
  भीलवाड़ा ।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर के अनुसूचित जाति विभाग राजस्थान के सभी जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष की मीटिंग अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया के मुख्य अतिथि में एवं विधायक व पूर्व होम सेक्रेट्री जेपी चंदेलिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई।           मीटिंग में देश में बढ़ते दलित अत्याचार एवं महिलाओं पर बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं की निंदा की गई एवं आगामी चुनावों में कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।           मीटिंग में कांग्रेस अनुसूचित जाति के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष रामदयाल बलाई एवं शहर अध्यक्ष मुकेश खोईवाल उपस्थित थे।

शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि

चित्र
  भीलवाड़ा । चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस और गोधरा कांड में बलिदान हुए रामभक्तो की पुण्यतिथि के अवसर पर आज *विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भीलवाड़ा महानगर द्वारा आजाद चौक स्थित चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा की साफ सफाई कर दीप प्रज्वलित किया गया तथा मेवाड़ी पगड़ी भगवा दुपट्टा और माल्यार्पण* कर उन्हें याद किया गया और साथ ही चंद्रशेखर आजाद जी के पद चिन्हों पर चलते हुए भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने का संकल्प लिया । साथ ही गोधरा कांड में शहीद हुए सभी राम भक्तों को भी याद किया और हर परिस्थिति में देश और समाज के साथ खड़े रहने का संकल्प किया। कार्यकर्ताओ द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद अमर रहे अमर रहे जय कारें वीर बजरंगी हर हर महादेव भारत माता की जय आदि नारो से माहौल को गुंजायमान कर दिया। अंत मे सभी बजरंगियों ने पंक्ति बद्ध शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की गई। कार्यक्रम का संचालन महानगर मिलन केंद्र प्रमुख धीरज जी शर्मा ने किया और कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री गणेश प्रजापत महानगर सयोजक अखिलेश व्यास, सह मंत्री सौम्य मेहता, दिनेश साल्वी, विराट सोनी, चेतन माली, निखिल

अधिकाधिक लोगों की समस्याओं का समाधान करना ही मेरा उद्देश्य – मंत्री आंजना

चित्र
  चित्तौड़गढ़   । सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा है कि अधिकाधिक लोगों की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अब शीघ्र ही वे निम्बाहेडा नगर की गलियों में घूम कर आमजन से रूबरू होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किया गया बजट ऐतिहासिक है एवं इसने समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाई है। मंत्री उदयलाल आंजना निम्बाहेडा नगर में  2  करोड़  62  लाख की दो सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे थे। मंत्री उदयलाल आंजना ने 135.72 लाख की लागत से जे के तिराहा से बंजारा बस्ती सड़क चौडाइकरण कार्य एवं 126.57 लाख की लागत से बंजारा बस्ती से पुराना चुंगी नाका तक सड़क चौड़ाईकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा पेश किए गए बजट को सराहा और कहा कि इस बजट में मुख्यमंत्री गहलोत का अनुभव परिलक्षित हो रहा है एवं यह बजट आमजन की कल्पना से भी परे है। कहा कि इस बजट ने समाज के हर वर्ग किसान, महिला, बुज़ुर्ग, कर्मचारी आदि को राहत पहुंचाई है, पुरानी पेंशन लागू होने से कर्मचारी वर्ग में अभूतपूर्व उत्साह है। उन

सिंधी समाज शाहपुरा ने भामाशाह आसनदास को दी श्रद्धांजलि‍

चित्र
  शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी ।  शाहपुरा सिंधी समाज के भामाशाह व ईसरीबाई ईसरीबाई भागवानी धर्मशाला शाहपुरा के निर्माणकर्ता प्रसिद्व उद्योगपति आसनदास भागवानी के अहमदाबाद में आकस्मिक निधन होने पर स्थानीय सिंधी धर्मशाला में श्रृद्वांजलि सभा का आयोजन कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व का स्मरण किया गया। उनके चित्र पर समाज के लोगों ने पुष्पाजंलि अर्पित करके भावभीनी श्रृद्वाजंलि दी। उनका 19 फरवरी को निधन हो गया था। पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में आयोजित श्रृद्वांजलि सभा में सिंधी समाज शाहपुरा के महिला पुरूष ने सामूहिक रूप् से एकत्र होकर अपने लाडले बेटे को श्रृद्वाजंलि अर्पित की। इस मौके पर प्रेस क्लब महासचिव मूलचन्द पेसवानी ने आसनदास भागवानी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। पेसवानी ने बताया कि स्वाभिमानी व हंसमुख व्यक्तित्व के धनी थे आसनदास भागवानी। उन्होंने शाहपुरा के लढ़ा कांड का जिक्र करते हुए कहा कि आसनदास ने उस आंदोलन में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करके शाहपुरा के लिए बहुत कुछ किया। अपनी मिलसारिता के कारण वो यदा कदा शाहपुरा पहुंच कर अपने पुराने मित्रों की मंडली के साथ आनंद का लु

VIDEO महाशिवरात्रि कल, हरणी महादेव मंदिर में होगी चार पहर की पूजा, तीन दिवसीय मेला भरेगा, जिले भर में सजे शिवालय

चित्र
 भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। महाशिवरात्रि का पर्व मंगलवार को शहर सहित जिलेभर में धूमधाम से मनाया जायेगा। हरणी महामंदिर में चार पहर की पूजा होगी। वहीं तीन दिवसीय मेले का आयोजन भी दो साल बाद इस बार किया जा रहा है। पर्व को लेकर शहर सहित जिलेभर के शिवालयों में विशेष सजावट की गई है।  महाशिवरात्रि का पर्व मंगलवार को हैै। पर्व को देखते हुये शहर के प्रमुख हरणी महादेव,  देवरिया बालाजी, ब्राह्मणों की कुई शिव मंदिर,पातोला महादेव, जिले में तिलिस्वां महादेव सहित अन्य शिवालयों में विशेष सजावट की गई है। हरणी महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर चार पहर की चार पूजा की जायेगी। मंदिर के पुजारी भगवती प्रसाद शर्मा ने हलचल को बताया कि पहली पूजा सुबह नौ बजे से चालू होती है जो एक बजे तक चलती है। इसमें नमक-चमक रुद्राभिषेक होता है। महीमनस्त्रोत का पाठ और पंचामृत का रुद्धा अभिषेक होता है।  दूसरी पूजा में रुद्राभिषेक होता है। रुद्रधारा का अभिषेक होता है। तीसरी पूजा में रुद्राभिषेक अष्टोध्याय होता है। इसमें गन्ने का रस और दुग्ध का अभिषेक होता है। चौथी पूजा चालू होती है सुबह साढ़े चार से साढ़े पांच बजे तक होती है।

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने पड़ोसी देशों में जाएंगे मोदी केबिनेट के चार मंत्री, निहत्‍थे यूक्रेनियंस ने रोका रूसी टैंक का रास्‍ता

चित्र
  कीव ।  रूस से जारी तनाव और युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन के अलावा पौलेंड के राष्‍ट्रपति एंड्रेज डूडा से रूस के हमले के संबंध में बात की है। इस बातचीत में तीनों राष्‍ट्र मिलकर रूस का जवाब देने को भी राजी हुए हैं। एक ट्वीट में जेलेंस्‍की ने बताया है कि उनकी इन दोनों राष्‍ट्राध्‍यक्षों से बातचीत रविवार को हुई थी। इसमें सभी रूस के खिलाफ एक साझा कदम उठाने को तैयार हुए हैं। गौरतलब है कि रविवार को समाचार एजेंसी पीटीआइ ने बताया था कि रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में रक्षा मंत्री और मिलिट्री जनरल स्टाफ के प्रमुख को आदेश दिया कि परमाणु रोधी बलों को युद्ध के लिए तैयार रखा जाए। इसकी कई देशों ने कड़ी आलोचना भी की है। रायटर्स के मुताबिक जेलेंस्‍की ने बोरिस जानसन को कहा है कि अगले 24 घंटे यूक्रेन के लिए बेहद खास हैं।    एएनआई के मुताबिक यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसके बाद चार मंत्रियों को यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित वापसी का जिम्‍मा दिया गया है